Category: News

  • छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्यों के द्वारा बिहार शरीफ के ककड़िया गांव में छठ कर रहे ग्राम वासियों के घर जा जा के छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।
    रोटरी तथागत के सदस्यों ने पूजा सामग्री और फल को एक थैले में कर घर घर तक पहुचाया । इस अवसर पे क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी तथागत हमेशा लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगो के सहुलियत के लिए कई कार्य करती आ रही हैं अपने सहयोगी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम कर रही हैं।

    छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।  छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    घाटों की पवित्रता को बनाये रखने के लिए बिहार शरीफ के स्थानीय छठ घाट अखाड़ा पर अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से निःशुल्क जूता चप्पल रखने का शिविर का आयेजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं । आज ककड़िया गांव और दूसरे जगहों पे प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं । क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव में किये जा रहे सामाजिक विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा रोटरी सदस्य रो0 डॉ0 अरुण कुमार के प्रयासों की सराहना की । ककड़िया गांव में रो0 डॉ0 अरुण ने सामाजिक कार्यो को बहुत ही बढ़ावा दिया जिससे की आज या ककड़िया गांव स्वस्छ और सुंदर दिखता हैं ।

    लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर सभी सदस्यों ने लोगो को शुभकामनाएं दी तथा लोगो से छठ कर रहे लोगो की सहयोग की विनिति की ।इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 सुनील कुमार, अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 अरुण कुमार के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने भी घर घर जा के प्रसाद का वितरण किया।

  • अब कर्मचारियों की बढ़ेगी बेसिक सैलरी – 8000 रुपए का इजाफा होने के संकेत…


    डेस्क : डीए हाइक (DA Hike)के बाद जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को एक और खुशी मिलने वाली है. बताया यह जा रहा है कि अब सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees)की बेसिक सैलरी में इजाफा करने पर भी विचार कर रही है. विभागीय सूत्रों का यह दावा है कि नवंबर माह में सरकार इसकी घोषणा भी कर देगी.

    एक जानकारी के मुताबिक सैलरी में इजाफा होने के बाद कर्मचारियों की बेसिक न्यूनतम सैलरी (basic minimum salary)18000 रुपए के बजाय 26000 रुपए हो जाएगी. यानि सैलरी में सीधे 8000 रुपए प्रतिमाह की लम्बी छलांग लग जाएगी. हालाकि सरकार ने अभी इसकी अधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है.

    आपको बता दें कि इसी महीने यानि अक्टूबर के फर्स्ट वीक में ही केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सरकार ने 1 जुलाई 2022 से देने की घोषणा की थी. इसके बाद कई अन्य राज्यों ने भी अपने राज्य कर्मचारियों के भत्ते में इतना ही इजाफा कर दिया हैं. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब जो खबर मिल रही है.

    उसे सुनकर कर्मचारी बेहद खुश हो जाएंगे, क्योंकि सूत्रों का दावा है कि नवंबर में ही केन्द्र सरकार कबकर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बंपर इजाफा करने वाली है. फिलहाल कर्मचारियों को 2.57 फीसदी के आधार पर वेतन मिल रहा है. जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने पर चर्चा चल रही है.

    26000 रुपए हो जाएगी अब न्यूनतम सैलरी :

    26000 रुपए हो जाएगी अब न्यूनतम सैलरी : आंकडों के मुताबिक यदि यह दावा सही साबित होता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में पूरे 8000 रुपए का इजाफा हो जाएगा. यानि 18000 के स्थान पर केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 रुपए हो जाएगी. बताया यह जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी व उनके संगठन कर रहे हैं. जिसे पूरा करने का अब समय आ गया है. जानकारी के मुताबिक नवंबर में ही कर्मचारियों को बेसिक सैलरी में इजाफा होने की भी खबर मिल जाएगी.

    [rule_21]

  • चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है।

    चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प पूरा होगा।

    छठ पर्व के मद्देनजर शहर व आसपास के विभिन्न इलाकों के छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई के साथ घाट रोशनी से जगमगा उठे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन चौकस है। प्रमुख घाटों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। छठ के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती थानावार की गई है, जो घाट पर सुरक्षा के अलावा वहां जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक व विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे। घाटों पर भ्रमणशील पुलिस अधिकारी वायरलेस सेट के साथ रहेंगे, जो समय-समय पर पर खैरियत रिपोर्ट पेश करते रहेंगे। शहर के प्रत्येक प्रमुख प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस अधिकारी एव जवान तैनात रहेंगे।

    छठ का त्योहार मुख्य रूप से भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा और उपासना का त्योहार है। इसमें व्रत रखने वाला व्यक्ति 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखता है और अपनी संतान की लंबी आयु और अरोग्यता के लिए छठी माता से आशीर्वाद प्राप्त करता है।

  • जल पुरूष ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया

    जल के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार विजेता वह जल पुरूष के नाम से सुविख्यात श्री राजेन्द्र सिंह जी ने नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वे दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। कल वे जल संचयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की।

    जल पुरूष ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया

    आज वे नालंदा के सूर्य महोत्सव जो राष्ट्र कवि श्री रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित है,उसका उदधाटन करेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ गिरीश पंकज जी, वरीय पत्रकार श्री पुरूषोत्तम नवीन जी एवं न्यास अध्यक्ष नीरज कुमार जी न्यास सचिव परीक्षित नारायण सुरेश जी ने भी डॉ पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण करने के दौरान छठ पर्व व खरना के प्रसाद की महत्ता पर भी चर्चा की।

  • Jio और Airtel को टक्कर दे रहा BSNL, 90 दिनों तक Free मिलेगा Data और अनलिमिटेड कॉलिंग…


    डेस्क : BSNL ग्राहकों को 2 शानदार रिचार्ज प्लांस ऑफर रहा है। ये दोनों अलग अलग कीमत में उपलब्ध हैं। ये दोनों प्लांस इतने तगड़े है की ये देश के लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। BSNL द्वारा दिए जा रहे ये प्लांस प्रीपेड हैं और 30 दिनों और 90 क्रमशः दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

    खबर ये भी है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस साल के अंत में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगा। साथ ही 5G की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। आज इस रिपोर्ट में आपको दोनों प्लांस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। साथ ही ये भी बताएंगे की कैसे ये प्लान Jio और Airtel Plans को टक्कर दे रहा हैं।

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स
    269 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इसमें बीएसएनएल ट्यून्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का सुविधा भी दी जाएगी।

    769 रूपए का प्लान

    769 रूपए का प्लान
    BSNL का 769 रुपये रिचार्ज प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का लाभ मिलता है।

    [rule_21]

  • महापर्व छठ के मौके पर आरसीपी सिंह के गाँव में ‘विधायक जी’ हैं अश्लील नाच के आयोजक ! – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। महापर्व छठ बिहार का सबसे पावन त्योहार माना जाता है और इसकी एक अलग प्राकृतिक परंपरा रही है। लोकिन अब इस मौके पर भी अपनी संस्कृति और संस्कार को कुचलने से बाज नहीं आ रहे।

    On the occasion of Mahaparv Chhath Vidhayak ji is the organizer of obscene dance in RCP Singhs village 1ताजा मामला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आई है। अस्थावां थाना के मुस्तफापुर गाँव में छठ पर्व के मौके पर बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया जा रहा है।

    पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसी गाँव के रहने वाले हैं। बार-बालाओं के डांस प्रोग्राम भी गाँव में उनकी ही ‘गरिमामय उपस्थिति’ में उनके ही करीबी करींदों द्वारा करवाया गया है और पूरा पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई करने के बजाय उसका लुत्फ उठा रहा है।

    ग्रामीण सूत्रों के अनुसार पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के अत्यंत करीबी संतोष कुमार उर्फ विधायक जी और अनिरुद्ध प्रसाद ऊर्फ सन्टु एवं राकेश कुमार उर्फ चिंटू के द्वारा गाँव में बार बाला डांस प्रोग्राम का अयोजन किया गया है और दूसरे जिला से बार बालाओं को बुलाया गया है।

    इस अश्लील कार्यक्रम को देख रहे लोग कहते हैं कि पूर्व मंत्री जी के साथ रहने वाले संतोष विधायक कम नही है। उनके सामने अस्थावाँ में पुलिस-प्रशासन की कोई बिसात नहीं है।

    सूत्र यह भी बताते है कि इस अश्लील डांस प्रोग्राम की सूचना चौकीदार द्वारा अस्थावाँ थाना पुलिस को दी गई है। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी थानेदार कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

    जबकि इस कार्यक्रम में तेज आवाज मे भोजपुरी अश्लील गाने पर बार बालाएं नाच रही है और सड़क पर अस्थावाँ थाना की गश्ती वाहन खड़ी है।

    जाहिर है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में बार बालाओ का डांस प्रोग्राम चल रहा है और पुलिस वाले भी कुछ दुरी पर वाहन लगाकर भोजपुरी गाने का मजा लेने में ही भलाई समझ रही है।

  • अब Patna से गंगा के रास्ते जा सकेंगे Varanasi, चलेगी डबल डेकर क्रूज जानें – कितना होगा किराया..


    डेस्क: अब बनारस (Varanasi) जाना होगा और भी लग्जरी भरा। अब जल्द ही पटना से वाराणसी जाने के लिए दो डबल डेकर क्रूज की सुविधा शुरू होने वाली है। इस यात्रा के दौरान पर्यटक गंगा नदी के रास्ते यात्रा का लुत्फ उठायेंगे। ये दोनों क्रूज पटना के गांधी घाट से खुलेंगे। पर्यटन निगम की दाे कंपनियाें से वार्ता:पटना से गंगा के रास्ते भी अब जा सकेंगे वाराणसी, 2 डबल डेकर जहाज चलाने की तैयारी में लग गई है।

    इसकी तैयारी पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। राजधानी पटना की फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज को वाराणसी(Varanasi) तक चलाने के लिए अगले महीने सरकार को प्रस्ताव सौंपने वाली है। साथ ही विभाग द्वारा एक डबल डेकर क्रूज चलाने की तैयारी भी हुई है, जिसके बारे में कंपनी से बातचीत चल रही है।

    दोनों क्रूज गांधी घाट से ही खुलेंगे। यहां से दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। पटना से वाराणसी का किराया कितना हाेगा, यह अभी तय नहीं है। हालांकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग इसका मजा के सकेंगे।

    सप्ताह में एक दिन खुलेगा

    सप्ताह में एक दिन खुलेगा
    आपको बता दें फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी ने छह माह पहले ही 125 सीटर क्रूज को इसके लिए तैयार कर लिया है। इस टूर के किए हफ्ते में एक दिन दिन यूपी के लिए चलाया क्रूज जाएगा। हालांकि डिमांड के हिसाब से इसे दो दिन भी किया जा सकता है।

    125 सीटर का होगा जहाज

    125 सीटर का होगा जहाज
    राजधानी पटना से गंगा नदी के रास्ते वाराणसी(Varanasi) जाने के लिए सरकार द्वारा जल्द गंगा नदी का रूट तय किए जाएंगे। इसी क्रम में125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी है। लाइसेंस के लिए जल्द ही प्रस्ताव सरकार को सौंपा जाएगा।

    [rule_21]

  • महापर्व छठ पूजा की देशभर में धूम; कौन है छठी मैया,क्या महत्व है छठ पूजा का, पढ़ें पूरी कहानी

    लोगों में एक आम जिज्ञासा यह रही है कि सूर्य की उपासना के इस महापर्व में सूर्य के साथ जिन छठी मैया की अथाह शक्तियों के गीत गाए जाते हैं, वे कौन हैं। ज्यादातर लोग इन्हें शास्त्र की नहीं, लोक कल्पना की उपज मानते हैं। लेकिन हमारे पुराणों में यत्र-तत्र इन देवी के संकेत जरूर खोजे जा सकते हैं।

    एक पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य और षष्ठी या छठी का संबंध भाई और बहन का है। षष्ठी एक मातृका शक्ति हैं जिनकी पहली पूजा स्वयं सूर्य ने की थी। ‘मार्कण्डेय पुराण’ के अनुसार प्रकृति ने अपनी शक्तियों को कई-कई अंशों में विभाजित कर रखा है। प्रकृति के छठे अंश को ‘देवसेना’ कहा गया है। प्रकृति का छठा अंश होने के कारण इनका एक नाम षष्ठी भी है। देवसेना या षष्ठी श्रेष्ठ मातृका और समस्त लोकों के बालकों की रक्षिका हैं।

    इनका एक नाम कात्यायनी भी है जिनकी पूजा नवरात्रि की षष्ठी तिथि को होती है। पुराणों में निःसंतान राजा प्रियंवद द्वारा देवी षष्ठी का व्रत करने की कथा है। छठी षष्ठी का अपभ्रंश हो सकता है। आज भी छठव्रती छठी मैया से अपनी संतानों के लंबे जीवन, आरोग्य और सुख-समृद्धि का वरदान मांगते हैं। शिशु के जन्म के छह दिनों बाद इन्हीं षष्ठी या छठी देवी की पूजा का आयोजन होता है जिसे छठी या छठिहार कहते हैं।

    छठी मैया की इस परिकल्पना की एक आध्यात्मिक पृष्ठभूमि भी हो सकती है। अध्यात्म के अनुसार सूर्य की सात किरणों का मानव जीवन पर अलग – अलग प्रभाव पड़ता है। सूर्य की छठी किरण को आरोग्य और भक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाला माना गया है। संभव है कि सूर्य की इस छठी किरण का प्रवेश अध्यात्म से लोकजीवन में छठी मैया के रूप में हुआ हो।

  • Jio चुपके से लांच किया धांसू प्लान – Netflix के साथ Free मिलेगा 200GB Data, Airtel की बढ़ी टेंशन!


    डेस्क : देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio ने अपने सस्ते डेटा प्लान ऑफर करके,देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की सुविधा को पहुँचाया है। भारत में आज अनगिनत लोग JIO के प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें कम दाम में बेहतर सुविधा और ऑफर्स भी मिल रहें हैं। अगर आप भी रिलायंस Jio के प्लान्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं और प्लान्स की जानकारी चाहते हैं,

    तो आपको बता दें कि कंपनी के पास कई शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स भी बेहद कम कीमत पर मौजूद हैं। आप अपनी उपयोग के हिसाब से कोई भी प्लान ख़रीद सकते हैं, लेकिन हम आपको jio के सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसमें आपको सिर्फ डेटा नहीं मिलेगा,बल्कि आपको कई शानदार OTT ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेंगे।

    Jio का 399 रुपये वाला Post-paid प्लान :

    Jio का 399 रुपये वाला Post-paid प्लान : 28 दिन की वैलिडिटी वाला रिलायंस Jio का यह पोस्टपेड प्लान आपको सिर्फ 399 रुपये की कीमत पर ही मिल जाता है। इस प्लान में कंपनी आपको 75GB का डेटा प्लान ऑफर कर रही है। इसके साथ ही अगर आपका प्लान ख़त्म हो जाता है,तो उपभोक्ता 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देकर डेटा का इस्तेमाल भी कर सकता है। इतना ही नहीं, इस पोस्टपेड प्लान में आपको पूरे 200GB डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल्स तथा डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

    इस 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें मिलने वाले फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन। जी हां, इस प्लान में आपको Netflix और Amazon Prime Video का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, जिसकी मेंबरशिप पूरे 1 साल की होती है। इसके अलावा यूजर को Jio Tv, Jioसिक्योरिटी और Jioक्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिल जाता है।

    [rule_21]

  • 1 नवंबर से LPG Cylinder के दाम में होगा बड़ा बदलाव – आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर..


    LPG Cylinder : इस त्यौहार के महीने में लोग काफी व्यस्त रहे हैं। अब यह महीना खत्म होने जा रहा है। अगले महीने में फिर से लोग अपने कामकाज में जुट जाएंगे। वहीं हर महीने की तरह इस महीने भी 1 तारीख को कई सारे बदलाव होंगे। इसमें कई वित्तीय बदलाव हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकता है। आपको इन बदलावों के बारे से अवगत करवाएंगे, जिससे आप पहले से सचिन रह सके।

    LPG cylinder की कीमत में उछाल :

    LPG cylinder की कीमत में उछाल : बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी होते हैं। इस नए दाम के जारी होने के बाद सिलेंडर की कीमत में उतार-चढ़ाव देखे जाते हैं। वहीं नवंबर के महीने में एलपीजी सिलेंडर के 14 और 19 के किलोग्राम वाले दोनों गैसों की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

    हेल्थ व जनरल इंश्योरेंस क्लेम में ये अनिवार्य :

    हेल्थ व जनरल इंश्योरेंस क्लेम में ये अनिवार्य : भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) बीमाकर्ताओं के लिए 1 नवंबर से केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) विवरण प्रदान करना अनिवार्य कर सकता है। अब तक, गैर-जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी विवरण प्रदान करना स्वैच्छिक है। 1 नवंबर से अनिवार्य किया जा सकता है। केवाईसी से संबंधित नियमों को नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए अनिवार्य बनाया जा सकता है। इसके तहत अगर आप बीमा दावा करते समय केवाईसी दस्तावेज पेश नहीं करते हैं तो आपका दावा खारिज किया जा सकता है।

    भारतीय रेलवे में बदलाव :

    भारतीय रेलवे में बदलाव : 1 नवंबर से भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी के अनुसार कई हजार ट्रेनों का टाइम टेबल बदल जाएगा, इसलिए अगर आप 1 नवंबर या उसके बाद की यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन का समय जरूर देख लें। पहले ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होने वाले थे, लेकिन अब ये 1 नवंबर से लागू होंगे, जिसके तहत देश में चलने वाली राजधानियों के समय में भी बदलाव किया जाएगा।

    [rule_21]