Category: News

  • युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर रूपक पटेल को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    पूर्णिया युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन उर्फ रंजन कुशवाहा के नेतृत्व में भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी रूपक पटेल को भवानीपुर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बनाए । स्थानीय जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं। रंजन कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि रूपक पटेल पार्टी के पुराने एवं कर्मठ एवं क्रांतिकारी युवा है

    इनकी कार्यशैली से युवाओं एवं समाज मे अच्छी पकड़ बनी है। मुझे विश्वास है कि यह अपनी कार्यक्षमता से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वही रूपक पटेल पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मैं अपना पद का गरीमा को कायम रखने का काम करेंगे

    वही प्रखंड अध्यक्ष जदयू भवानीपुर कार्यकारी मुकेश कुमार दिनकर ने नव मनोनीत युवा अध्यक्ष रूपक पटेल को बधाई दी,उन्होंने ये भी कहा कि इनके नेतृत्व में प्रखंड के युवाओं में एक नई ऊर्जा आएगी। बधाई देने वाले में जदयू के जिला महासचिव ललन कुमार , रूपेश कुमार,पूर्व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, राजकिशोर मेहता,सिकेन्र्द आलम,एवं अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

  • मीरागंज घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया: आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जोगबनी के परमान नदी मीरगंज घाट का अररिया डीएम इनायत खान, एसपी अशोक सिंह, समाजसेवक पप्पू पटेल, सफीक अंसारी, अजय साहनी, मोहमद यूनिस, मोहमद साहिद, वरिष्ठ नागरिक मृतंज्य पांडे एवम जनप्रतिनिधि के साथ निरीक्षण किया

    इस मौके अररिया डीएम इनायत खान ने छठ पूजा का सभी को शुभकामना देते हुए कहा की ये आस्था का महापर्व है में प्रशासन के साथ साथ आप सभी की सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की इस पर्व में किसी प्रकार किसी को कोई दिक्कत न हो इसकी सारी तैयारी हो चुकी है

    इस मौके पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला, सीओ राजकिशोर शर्मा, जोगबनी कार्यपालक पदाधिकारी शुशील कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • खरना का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट 5 पुलिस सहित 34 घायल

     

    औरंगाबाद/सिटिहलचल न्यूज़

    नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अहले सुबह आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट होने से 5 पुलिसकर्मी समेत 34 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो दर्जन को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। 14 की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जाती है

    बताया जाता है कि अनिल गोस्वामी के घर छठ का प्रसाद बन रहा था। गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। घरवालों के द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ला के नागरिक पहुंचे। वही घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई

    पहुँचे पुलिसकर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश किए परंतु आग पर काबू नहीं हो पाया। अंततः सिलेंडर गर्म होकर विस्फोट कर गया। विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग घायल हो गए। घर मे फैली आग पर अग्निशमन टीम के द्वारा काबू पा लिया गया है।

  • महानंदा बेसिन परियोजना से बायसी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा: अब्दुस सुबहान

     

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: पूर्व मंत्री सह बायसी पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान द्वारा लगातार महानंदा बेसिन परियोजना को स्थगित करने के लिए बैठके की जा रही हैं, इस कड़ी में शनिवार बायसी प्रखंड क्षेत्र के गांघर पंचायत के तेलंगा गांव में वर्तमान मुखिया गुलाम गौस की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि महानंदा बांध बनने से नदी कटान कार्य पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ेगा

    उल्टे इस कार्य से कई गांव सहित पूरे बायसी नदी में विलुप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी बात को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने के लिए पहले लोगों से रूबरू होकर इस बात का विस्तार पूर्वक चर्चा किया जा रहा है। महानंदा बांध बन जाने से लोगों को नुकसान ही नुकसान है।वही उन्होंने कहा कि बांध के लिए 2100 करोड़ की आंवटित राशि से यदि बोल्डर पिचिंग होता है

    तो बायसी के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। इस मौके पर गांधार पंचायत मुखिया गुलाम गौस ने कहा कि बायसी का अस्तित्व बचाने के लिए  हम सभी को आगे आना होगा।  इस मौके पर स्थानीय कई जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर पूर्व मंत्री की इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

  • न्यूज नालंदा – छठ की श्रद्धा: युवाओं ने लोहगानी घाट को किया चकाचक….

    शहर के लोहगानी मोहल्ला के पास छठ घाट चकाचक हो गया है। अपनी श्रद्धा के कारण ग्रामीणों घाट का कायाकल्प किया है। रास्ते को सजाया गया है। तोरण द्वार बनाया गया है। युवा आसपास के इलाकों की साफ-सफाई करने में जुटे हैं। महिला के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है।

    न्यूज नालंदा – छठ की श्रद्धा: युवाओं ने लोहगानी घाट को किया चकाचक….

  • Sourav Ganguly ने कप्तान रोहित शर्मा पर जताया भरोसा, वर्ल्ड कप जीतने के लिए दिया गुरुमंत्र


    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. लगातार दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप बी में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बड़ी भविष्यवाणी की है. साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ भी की है.

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली –

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली – इस साल टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस साल अपने नाम करने में कामयाब होगी. टीम इंडिया ने 15 साल पहले साल 2007 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी हासिल की थी. इसके बाद से भारतीय टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है.

    इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टारस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतने है. उन्होंने आईपीएल में भी खिताब अपने नाम किया है. इसलिए हम उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत ले.”

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार-

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस साल भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पिछले साल भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई थी. हालांकि इस बार भारतीय टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार लय में नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. विपक्षी टीमों के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लेगी.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 किलो सोना लूट का आरोपित, जानें बदमाश …

    राजस्थान के उदयपुर जिला के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गोल्ड लोन कंपनी से 22 अगस्त को 24 किलोग्राम सोना और 11 लाख नगदी की लूटपाट हुई थी। इसके तार नगरनौसा से जुड़ गये हैं। राजस्थान पुलिस ने नगरनौसा थाना के सहयोग से खीरु बिगहा गांव के फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके घर से 6 लाख रुपये नगद व एक बाइक बरामद की गई।

    न्यूज नालंदा – राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 किलो सोना लूट का आरोपित, जानें बदमाश …

  • Chhath Puja: खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, परसो अर्घ्य के साथ समाप्त होगा लोक आस्था का पर्व

    लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के खरना के मौके पर विभिन्न घाटों के साथ ही घरों पर छठ व्रतियों ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान भास्कर का प्रसाद तैयार किया।

    इस मौके पर छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ गंगाजल में अरवा चावल और गुड़ से बने खीर और रोटी तैयार कर छठी मैया और भगवान भास्कर को भोग लगाया। बाद में छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस तरह से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया।

    छठ पूजा के तीसरे दिन यानी कल छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करेंगे, वही महापर्व के चौथे और अंतिम दिन छठ व्रती उदयगामी सूर्य को अर्ध प्रदान करेंगे।

    सभी मनोकामनाओं की पूर्ति को लेकर किए जाने वाले छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही है। इस मौके पर छठ व्रतियों का कहना था कि सच्चे हृदय से मांगी गई सभी मनो कामनाएं छठी मैया और भगवान भास्कर पूरी करते हैं।

    The post Chhath Puja: खरना के साथ ही शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, परसो अर्घ्य के साथ समाप्त होगा लोक आस्था का पर्व appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • न्यूज नालंदा – छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, जानें घटना…

    लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी मोहल्ला में भीड़ ने छेड़खानी का अारोप लगाकर एक युवक की धुनाई कर दी। दर्जनों लोग युवक पर लात-घूंसा बरसा रहे थे। युवक पिटाई से बचने के लिए हाथ जोड़ खुद को निर्दोश बता रहा था। कुछ तमाशबीन घटना का वीडियो बना रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस किसी युवक को भीड़ के कब्जे से रिहा करा, उसे अस्पताल लाई।
    लोगों ने बताया कि युवक अक्सर मोहल्ला में आकर छेड़खानी करता था। रंगेहाथ पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    न्यूज नालंदा – छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, जानें घटना…

  • ये है भारत की सबसे सस्ती Electric Bike, मिलेगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत ₹50,000 से शुरू..


    डेस्क : EVTRIC Motors ने भारत में EVTRIC Rise नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। नई ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। नई इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाईट में उपलब्ध है। EVTRIC Rise में डे-टाइम रनिंग लाइट और रियर ब्लिंकर के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं।

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी :

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2000 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है, जो 70V/40 Ah बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है। इसकी बैटरी को 4 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके अलावा बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। EVTRIC नई बाइक के साथ 10 amp माइक्रो चार्जर भी दे रहा है। EVTRIC Motors मौजूदा समय में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इसके लाइनअप में Evtric Axis, Evtric Ride और Evtric Mighty स्कूटर शामिल हैं।

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत :

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत : इसकी कीमत 1,59,990 रूपए है। इसे 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है। इस बाइक को भारत में 22 राज्यों में125 टच-प्वाइंट के जरिए खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक Bajaj Chetak जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी, जिसकी इन दिनों भारतीय बाजार में काफी डिमांड है।

    [rule_21]