Category: News

  • बाथरूम का खिड़की तोड़ 5 बच्चें बाल सुधार गृह से फरार

     

    किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

    किशनगंज खगड़ा जुलजूली स्थित बाल सुधार गृह से 5 बच्चो के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।दरअसल गिनती में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया । फरार हुए बच्चे दरभंगा,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,मधेपुरा के रहने वाले बताए जाते है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया की सभी बच्चे बाथरूम का खिड़की तोड़ कर फरार हो गए

    उन्होंने  बताया की खिड़की कमजोर थी जिसकी जानकारी पूर्व में उनके द्वारा दी गई थी ।उन्होंने बताया की खिड़की के जरिए सभी बाहर निकले और दीवार फांद कर फरार हो गए ।वही खोजबीन की गई तो बंगाल के कांनकी के पास से एक किशोर को बरामद किया गया ।जबकि चार किशोर अभी भी फरार है ।फरार होने की सूचना मिलते ही बच्चों की तलाशी तेज कर दी गई है

    वही डीडीसी मनन राम सहित अन्य अधिकारी भी जांच के लिए सुरक्षित स्थान पहुंचे और अधिकारियो के द्वारा मामले की जानकारी ली गई है।डीडीसी मनन राम ने बताया की डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है और जल्द ही बच्चो को बरामद कर लिया जाएगा। बता दे की फरार सभी किशोर अलग अलग जिले के रहने वाले है।

  • अमौर में भू लगान वसूली हुई काम कर्मचारियों को लगी फटकार

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    अमौर प्रखंड मुख्यालय अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के साथ अंचलाधिकारी शहदुल हक के द्वारा सप्ताहिक बैठक में भू लगान वसूली कम होने पर उन्होंने काफी खैद व्यक्त किए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को बताया कि सरकार का जो निर्धारित लक्ष्य है उसमें हम भू राजस्व लगान वसूली अमौर प्रखंड क्षेत्र में काफी कम हुईं हैं

    जिससे लगान वसूली में धीमी आप लोगों के द्वारा किया गया है। इसमें कौथाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कर्मचारियो द्वारा लक्ष्य निर्धारित के अनुसार भू राजस्व लगान वसूली किया जाना है। आपके द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में भू स्वामियों को जिसका  लगान अपडेट नहीं हुआ है

    उसको अभिलंब अपडेट कर लगान रसीद काटा जाए। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि जिसका रसीद अपडेट हो गया है उसको अभिलंब भु लगान रसीद काटा जाए। ताकि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति राजस्व की लगान वसूली हो सके।बैठक में सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: केले के पात पर भगवान सूर्य को भोग लगा , व्रतियों ने किया खरना …

    छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने देर शाम केले के पात पर भगवान भास्कर को लोहंडा के प्रसाद का भोग लगाया। इसके उपरांत व्रतियों प्रसाद ग्रहण किया।

    न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: केले के पात पर भगवान सूर्य को भोग लगा , व्रतियों ने किया खरना …

  • एसडीओ एवं सीओ ने किया छठ घाटो का निरीक्षण

     

     बायसी/सिटी हलचल न्यूज़ 

     प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई जगह अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी एवं अंचल पदाधिकारी मोहम्मद इस्माइल आस्था का सबसे महान पर्व छठ को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है .जिसमें मुख्य रुप से वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे . अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी कहा कि छठ घाटों पर यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है

    तो आप तुरंत हमसे संपर्क करें .उन्होंने जनप्रतिनिधि से भी छठ घाटों के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. और कहा कि सभी बायसी प्रखंड के सभी  छठ घाटों में बिजली की भी व्यवस्था होनी चाहिए. अंचल पदाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने भी कहा कि सभी छठ घाटों में बेरी केटिंग लगाया जाएगा और महानंदा एवं परमान नदी में एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी

    अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ पर्व मनाने की अपील की. इस मौके पर हरिनतोड़ पंचायत के मुखिया असगर अली ,शाहनवाज आलम, श्याम प्रसाद साह, मनोज कुमार वार्ड संघ अध्यक्ष मोहम्मद बाबुल सिद्धकी समेत कई लोग मौजूद थे .

  • न्यूज नालंदा – जदयू कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, चश्मदीद ने किया कारणों का खुलासा…

    तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के दनियावां खंधा में शुक्रवार की रात बदमाशों कॉल कर जदयू कार्यकर्ता के बेटे को बुलाया। फिर गोली मार व चाकू से गोदकर उसकी हतया कर दी। गोली की आवाज से हत्या का खुलासा हुआ। मृतक जदयू कार्यकर्ता संजय प्रसाद का 24 वर्षीय विद्युतकर्मी पुत्र सोनम भारती उर्फ बिट्‌टू पटना के गायघाट में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। कॉल आने पर युवक अपने दोस्त नवीन के साथ गया था। घटना का चश्मदीद होने के कारण पुलिस युवक को हिरासत में ले ली। पुछताछ में चश्मदीद ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में घटना हुई।

    न्यूज नालंदा – जदयू कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, चश्मदीद ने किया कारणों का खुलासा…

    घटना की सूचना के बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचकर जांच में जुट गए। चश्मदीद नवीन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। युवक ने खुलासा किया कि प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। अगली सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां सासंद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे। सांसद ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक ने खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • अब भारत से नेपाल जाना नहीं होगा आसान! बदल गए ये जरूरी नियम, जान लीजिए वरना पछताएंगे..


    डेस्क : नेपाल सरकार ने भारतीय नागरिकों के नेपाल में प्रवेश के लिए नया नियम लागू किया है। अब नेपाल में प्रवेश के लिए नेपाल सरकार ने बॉर्डर पर भारतीय को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। अब बगैर पहचान दिखाए भारत के निवासी नेपाल की सीमा में नहीं जा सकते हैं।

    नेपाल सरकार द्वारा दलील दी जा रही है कि भारत के अलावा तीसरे देश के नागरिक भी खुली सीमा का फायदा उठाकर आसानी से नेपाल में प्रवेश करने में सफल हो जा रहे हैं जो नेपाल की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहा है। नेपाल सरकार ने काठमांडू जाने वाले भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर सख्ती बरतने का फैसला लिया है। भारतीय नागरिक अब तक बिना किसी पहचान पत्र के सड़क मार्ग से नेपाल की राजधानी काठमांडू की यात्रा करते आ रहे थे और अब उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

    हाल ही में अफगानी नागरिक भारतीय सीमा के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर गया था। हालांकि, भारतीय पहचान पत्र के रूप में उसके पास से भी आधार कार्ड मिला था, लेकिन जब उसकी जांच हुई तब पता चला यह आधार कार्ड फर्जी है। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों में अफगान नागरिक के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पता चला कि अफगान नागरिकों के पास से मिला आधार कार्ड पंजाब से हासिल किया गया था। इस घटना की जांच के बाद शनिवार को नेपाल सरकार के गृह मंत्री ने आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश के लिए नया नियम जारी किया।

    हालिया दिनों में बैंगलुरू में दोनों देश के अधिकारियों की भारत- नेपाल सुरक्षा संबंधी हुई संयुक्त बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। किसी तीसरे देश के नागरिक द्वारा नेपाल-भारत की खुली सीमा का फायदा उठाने की घटना पर बैठक में रोक लगाने के लिए संयुक्त रूप से कारगर कदम उठाने पर चर्चा हुई थी। अब लागू किए गए इस नए कदम से सीमा से सटे लोगों और व्यापारियों को काफ़ी परेशानी हो सकती है।

    [rule_21]

  • दामोदरपुर बल्धा के मुखिया पति का नर्तकी के अश्लील डांस पर रुपए लुटाते वीडियो वायरल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के महानंदपुर गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित एक नाच कार्यक्रम में नर्तकी के नाच के दौरान बतौर दर्शक अपने समर्थकों के साथ एक वायरल वीडियो में दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया के पति नजर आ रहें हैं।

    Video of the head husband of Damodarpur Baldha spending money on the dancers obscene dance goes viral 2मुखिया पति नाच रही नर्तकी के पास ही बैठे हुए हैं। उनके हाथ में रूपये भी है और वे नर्तकी को कुछ अश्लील इशारे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

    वायरल‌ वीडियो में नगरनौसा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया पति रविशंकर कुमार लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महानंदपुर गांव में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने समर्थको के साथ हाथ मे रुपया लेकर डांसर्स के साथ गंदी हरकतें करते दिख रहे हैं।

    वायरल वीडियो में मुखिया पति डांसर्स पर पैसे लुटा रहे हैं।और उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं।

    वीडियो में ‘ए मुखिया जी मन होखे तो बोली’ के गानों पर डांसरों पर पैसा लुटाने के दौरान  अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं।

    Video of the head husband of Damodarpur Baldha spending money on the dancers obscene dance goes viral 1 1ग्रामीणों की मानें तो वायरल वीडियो में मुखिया पति अपने गांव महानंदपुर मे दो दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

    मुखिया पति ने पैसा लुटाने के चक्कर में अपनी मर्यादा भूल‌ गये और  डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

    इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मुखिया पति की ऐसी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल‌ मीडिया पर वायरल कर दिया।

  • छठ व्रतियों के लिए मंदार स्थित पापहरनी सरोवर सजधज कर हुआ तैयार

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट,बांका ।पूर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व यानी चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है,इसको लेकर छठ व्रति अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य आज शाम को देंगे। जब की मंदार स्थित पापहरनी सरोवर के चारों तरफ साफ -सफाई के साथ साथ डिजीटल रौशनी का इंतजाम किया गया है

    इस वर्ष मंदार आने -जाने वाले छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े,इसके लिए बौसी बीडीओ,बौसी सीओ,बाराहाट बीडीओ,बाराहाट सीओ,बाराहाट राजस्व अधिकारी के साथ साथ बौसी थाना प्रभारी,बाराहाट थाना प्रभारी लगे हुए हैं,छठ महापर्व में श्रद्धालुओ को ध्यान में रखते हुए

    पापहरणी सरोवर में एनडीआरएफ गोताखोर की टीम की मुस्तैदी की गई हैं।कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कई स्थानों पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है।मंदार में विषेश निगरानी हेतु प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।ताकि हर गतिविधि पर प्रशासन की नज़र रहें।

  • Mahindra Scorpio के बाद अब नए BOLERO की बारी, जानें – किस दिन होगा लॉन्च..


    डेस्क : Mahindra & Mahindra 27 जून को भारतीय बाजार में अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च करेगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो N 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। Top Model की कीमत 19.49 लाख रुपये तक है। Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Mahindra Scorpio Classic को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी अब इस कार का नया अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

    वैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में बहुत कुछ जाना जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक को में बाजार में उतार सकती है. अब Mahindra Scorpio S3 के नाम से जाना जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप स्पेसिफिकेशंस S11 ट्रिम के फीचर्स से भरे होंगे। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक वेरिएंट पर 7 या 9 सीट विकल्प पेश करेगी। 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

    140 बीएचपी का पावर अच्छा है। हां, कोई भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकता है। Mahindra XUV700 के फर्स्ट लुक में Mahindra Cars New Twin Peaks का लोगो और Scorpio Classic Scorpio-N जेसन के साथ नया ग्रिल डिज़ाइन देखा गया है। बता दें कि स्कॉर्पियो-एन के तहत स्कॉर्पियो क्लासिक की अच्छी कीमत 100 रुपये प्रति एकड़ है।

    [rule_21]

  • एसडीएम ने छठ घाट और बाजारों के साफ सफाई का किया निरक्षण

    बांका /ऋषभ 

    बांका : शनिवार को लोक आस्था छठ महापर्व को देखते हुए बाराहाट के कई छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे बांका एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी जानकारी के मुताबिक बाराहाट बाजार स्थित दुर्गा पोखर छठ घाट का निरीक्षण किया गया जहां ठीक ढंग से साफ सफाई एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण एसडीएम के द्वारा मौजूद अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सतीश कुमार को कड़े निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर विधि व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कहीं गई

    स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की जहां भाजपा के जिला महामंत्री हीरालाल मंडल से बातचीत के दौरान बताया गया कि बाराहाट दुर्गा पोखर छठ घाट में करीबन दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं जहां काफी की संख्या में भीड़ एसडीएम बांका के द्वारा तालाब की गहराई की भी जांच-पड़ताल कराने की बात बताई गई

    मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को महिला पुलिस बल एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा को भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर शिविर लगाने का हिदायत दिया गया हालांकि बांका एसडीएम सैमसंग डॉक्टर प्रीति कुमारी के समक्ष सभी अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आज 24 घंटे के अंदर विधि व्यवस्था  दुरुस्त कर ली जाएगी