Category: News

  • छठ घाटों का निरीक्षण कर मंत्री ने सुज्जित करने के दिए निर्देश

     

    पूर्णियाँ/रौशन राही

    मीरगंज: आस्था का महापर्व छठ को लेकर मंत्री लेशी सिंह, आशीष कुमार बब्बू झा, एसडीओ राजीव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय चन्द्रा, अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ने धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया । इस मौके पर मीरगंज नगर पंचायत अधीन  लिबरी कोशी छठ घाट का औचक निरीक्षण कर साफ साफ सफाई कराया गया एवं स्थानीय समाजसेवी पूनम मुखिया द्वारा छठ घाटों पर दर्जनों तैराक एवं बिजली लाईट की समुचित व्यवस्था करने की बात कही

    स्थानीय कोचिंग के संचालक गौरव गुप्ता द्वारा लिबरी कोशी छठ घाट के दोनों तरफ विश्रामालय एवं शुद्ध जल व कॉफी की समुचित व्यवस्था की गई । समाजसेवी पूनम मुखिया ने बताया कि पर्व करने वाली श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात वस्त्र बदलने में परेशानी होती थी

    इस बात को ध्यान में रखते हुए दर्जनों वस्त्र चेंजिंग रूम बनाई गई है ।  साथ ही पर्व का विशेष आनंद के लिए रात्रि भक्ति जागरण की व्यवस्था रखी गई है । कोचिंग संस्थान के संचालक गौरव गुप्ता ने बताया कि मीरगंज मुख्य बाजार से छठ घाट तक बिजली लाइट की व्यवस्था की गई है जिससे छठ घाट तक आने जाने में परेशानी नहीं होगी ।

  • निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पांच सौ से ज्यादा मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के अरबन्ना गाँव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० सुधाशु कुमार के द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह पीसीसी डेलिगेट संयोगिता सिंह ने किया उद्घाटन के दौरान उन्होंने इस कार्य के लिए डा० श्री सुधांशु को साधुवाद देते हुए कहा कि सुदूर देहात में इस तरह का आयोजन होना काफी गर्व की बात है | उन्होंने कहा की यह ना सिर्फ अरबन्ना गाँव के लिए बल्कि समूचे धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा | वहीँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ी भंसार स्टेट के इंजिनियर जावेद आलम ने कहा कि सुदूर देहात के लोगों के लिए श्री अर्जुन प्रसाद आँख अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा

    उन्होंने इस कार्य के लिए डा० सुधांशु सहित उनके समूची टीम को साधुवाद दिया|  शनिवार को आयोजित हुए निःशुल्क चिकित्सा में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडो सहित बनमनखी अनुमंडल से भी काफी मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे | इस दौरान देश के सबसे बड़े आँख अस्पताल अरविन्द नेत्र अस्पताल तमिलनाडु के चर्चित चिकित्सक डा० सुधांशु कुमार के द्वारा जहाँ सैकड़ों मरीजो के आँख का इलाज किया गया | वहीँ डा० अमरेश कुमार के द्वारा सैकड़ों लोगों के सामान्य बिमारी का इलाज किया गया | जबकि जिले के चर्चित दन्त एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डा० कमलकांत के द्वारा सैकड़ों लोगों के मुंह एवं दांत से सम्बंधित बिमारियों का इलाज किया गया

    वही चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डा० सतीश कुमार के द्वारा सैकड़ों बच्चों का इलाज किया गया | आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अरबन्ना चकला पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सुमन, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, आदि का सराहनीय सहयोग बना रहा | इस दौरान बी कोठी प्रखंड यादव महासभा अध्यक्ष दिलखुश यादव, समाजसेवी ललटू यादव,छोटू यादव, मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ़ बिशो सिंह, चमन सिंह, आरजू नैयर सलीम, जाकिर अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

  • छठ पूजा जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था

    छठ पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से 30.10.2012 से 31 अगस्त 2022 तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है

    बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसे जो बिहार शरीफ से होते हुए पटना जाती है वैसे सभी वाहन नकट  पूरा बायपास से सोहसराय हाल्ट – मोड पचासा  होते हुए पटना जाएगी|

    बरबीघा एवं अवस्था की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन आर्दश हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगी, शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें,

    रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसे, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे | शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे | इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    बक्कीतियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक ,मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर जाएंगे इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की होटल एलीट के पास ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूर पर सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा इसे हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश  दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे|

    अंबेडकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक  वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा उसके आगे वाहन नहीं जायेगा

    राजगीर मोड के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ,ट्रक, मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य  व्यवसायिक चारपहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहार से मोड के पास ही रहेगा इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे,

    कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा | नवादा की ओर से आने वाले सभी सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है वे सभी सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं बायपास होते हुए पटना जायेंगें| उसी प्रकार पटना से बिहार शरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे होते हुए कारगिल बस स्टैंड जाएंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुए पटना लौटेंगे | शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आएगी|

    भीड़ को ध्यान से रखते हुए किसी प्रकार के वहां यथा – बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएगी

  • डगरूआ प्रखंड के महथौर पंचायत वार्ड नंबर 13 में छठ घाट का किया रिबन काटकर उद्घाटन

    डगरुआ  वाजिद आलम

    महथौर पंचायत में शनिवार को छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद विधिवत तरीके से रिबन काटकर किया उद्घाटन। कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अख्तर आलम ने बताया कि मनरेगा से छठ घाट बनाया गया है जिसका लागत 998811 बनाया गया है

    महथौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रकीब आलम ने बताया कि हमारे पंचायत में कई वर्षों से छठ घाट का मांग चल रहा था, जो आज इस कार्य को पूरा किया हैं।मौके पर प्रखंड के कई पदाधिकारी मौजूद रहे विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, अंचल अधिकारी रमन कुमार सिंह

    कार्यक्रम पदाधिकारी अख्तर आलम, महथौर पंचायत के मुखिया श्रीमती कौशर,डगरुआ पंचायत के मुखिया शाहनवाज उर्फ पप्पू, स्वच्छता पर्यवेक्षक गुलाम रब्बानी, मनोज कुमार मंडल, लक्ष्मी विश्वास, शाहनवाज आलम, जफर आलम, पंचायत के गणमान्य लोग एवं जनता शामिल रहे।

  • ज़िलें के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था: सिविल सर्जन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णिया : चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो जाएगा। लेकिन पर्व-त्योहार सुरक्षित मनाने को लेकर कोविड-19 एवं डेंगू के ख़तरों से बचाव के लिए ख़ुद जागरूक होने की जरूरत है

    छठ घाटों पर जाने से पूर्व सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करने की आवश्यकता: जिलाधिकारी

    जिलाधिकारी सुहर्स भगत ने बताया कि ज़िलें के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारीए पुलिस पदाधिकारी (महिला व पुरुष) पुलिस के जवान (महिला एवं पुरूष) तैनात किया गया है। विभिन्न तरह के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करने की आवश्यकता होती हैं। क्योंकि जब तक हमलोग ख़ुद को सुरक्षित नहीं रखेंगे तब तक ख़ुशनुमा माहौल में पर्व नहीं मना सकते है। इसके लिए छठ घाटों पर जाने से पूर्व बच्चे एवं बुजुर्गों का ख़्याल सबसे पहले करने की आवश्यकता है। क्योंकि सर्द मौसम में 10 साल से कम उम्र के बच्चे सर्दी, खांसी एवं बुखार सहित अन्य रोग से ग्रसित हो सकते है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम के अलावा गोताखोरों की व्यवस्था की गई हैं

    ज़िलें के छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था: सिविल सर्जन

    प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि जिलाधिकारी सुहर्स भगत के निर्देशानुसार छठ महापर्व को लेकर ज़िले के सभी शहरी छठ घाटों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 चिकित्सीय टीम के साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी तट पर अवस्थित काली मंदिर घाट, दमका चौक (नहर के समीप), पंचमुखी मंदिर चौक (पक्की तालाब), बेलौरी बाईपास (सौरा नदी तट) पॉलिटेक्निक चौक के पीछे, ततमा टोली पोखर, चूनापुर बक्सा घाट, सुदीन चौक के समीप छठ पोखर एवं कला भवन स्थित छठ घाट पर पूजा करने के लिए बनाए गए घाटों पर चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है

    छठ व्रत को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेहत का ख़्याल रखने के लिए हर तरह की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज़िलें के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग रहेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वही शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख छठ घाटों पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गोताखोरों की मदद ली जायेगी। प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ विशेष रूप से मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।

  • सामने आया Mahindra Bolero का नया दमदार लुक – जानिए – क्या होगी इसकी कीमत?


    डेस्क : महिंद्रा बोलेरो लोगों के पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। अब महिंद्रा अपनी बोलेरो का नया अवतार मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि इस गाड़ी की लुक बेहद शानदार होने वाली है। इस नए वर्जन में महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero 2022) को बहुत जल्दी मार्केट में उतार दिया जाएगा। लोगों को बोलेरो खरीदने के समय एक और विकल्प मिलेगा। यह बोलेरो लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है।

    अब मार्केट में बोलेरो नियो का फेसलिफ्टेड वर्जन नजर आएगा। इस वर्जन का नाम महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस रखा जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो न्यू के नए अवतार को देखने के बाद आप काफी प्रभावित होंगे। इस नए बोलेरो के फ्रंट हैंड लैंप और फ्रंट ग्रील नए डिजाइन में दिखने वाले हैं। महिंद्रा बोलेरो का ये वेरिएंट क्लैमशेल हुड के साथ भी आने की संभावना है।

    Mahindra Bolero Neo 2022 पुराने बोलेरो नियो से अलग दिखेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी साइज पुराने वाले से बड़ी होगी। ऐसे में इस नए वर्जन में जगह भी काफी मिलेगा। यह 7 या 9 सीट के साथ आ सकता है। इसका इंटीरियर भी काफी धमाकेदार होने वाला है। Bolero के इस अंदाज में आने से लोगों को एक नया विकल्प मिलने जा रहा है। लोग अब बोलेरो को स्कॉर्पियो की तरह देखेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे। यह गाड़ी ब्लैक कलर में और भी शानदार दबंग लुक में दिखती है।

    [rule_21]

  • किसानों ने लगाया बिस्कोमान पर खाद कालाबाजारी का आरोप

    भवानीपुर:-बमबम यादव की रिपोर्ट

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमान में डीएपी मिक्चर नही मिलने से किसानों में खाशे परेशान हैं। शुक्रवार को 2 दर्जनों से अधिक किसानों ने बताया कि न तो बाजार में और न ही भवानीपुर बिस्कोमान भवन में खाद नही मिल रही हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बना हुआ है, दर्जनों किसानों ने बिस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोगुनी दाम में रात में खाद की कालाबाजारी करते है

    वही जदयू के छात्र नेता बिट्टू यादव ने कहा कि बिस्कोमान भवन में बोलबाला को  मैनेजर के द्वारा खाद दिया जाता हैं। वही किसानों को डीएपी एवं मिक्चर नही मिलने से मक्का एवं आलू व गेहूं की फसल की बुआई करने में काफी देरी हो रही, जिससे किसानों में मायूसी देखने को मिल रहे है। किसानों ने बताया कि यहां पर कई किलोमीटर की दूरी तय कर दिनभर विस्कोमान भवन में लाइन में भूखे-प्यासे खड़े रहते है और शाम परते ही विस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक ने ये कहकर लोटा देते हैं कि आज खाद की स्टॉक समाप्त हो गई है । कल खाद आपलोंगो को मिलेंगे

    जब कि बिस्कोमान के मैनेजर के द्वारा खाद की कालाबाजारी करने के लिए कई बिचौलियों को बिस्कोमान भवन में रखते है, और खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जाती हैं। दर्जनों किसानों ने एक ही शुर में कहा कि अगर खाद की कालाबाजारी नही बंद हुआ तो आंदोलन करने पर हम सभी किसान बाध्य हो जाएंगे । वही इस बाबत बिस्कोमान के मैनेजर आशुतोष पाठक ने बताया कि जिला से जितना भी खाद दी जाती हैं। उतना खाद किसानों को  वितरण करवाया जाता हैं।

  • Cotton: कापूस उत्पादक शेतकरी दुहेरी संकटात; आधी पावसाचा फटका, आता उतरलेला बाजारभाव





    Cotton: कापूस उत्पादक शेतकरी दुहेरी संकटात; आधी पावसाचा फटका, आता उतरलेला बाजारभाव | Hello Krushi







































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : महाराष्ट्रातील शेतकऱ्यांना कधी अवकाळी पावसाचा फटका बसतो तर कधी बाजारात रास्त भाव मिळत नसल्यामुळे. त्याचबरोबर शेतकऱ्यांना कापसाला (Cotton) कमी भाव मिळत आहे. गतवर्षी कापसाला विक्रमी दर मिळाल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. त्यामुळे यंदा बहुतांश शेतकऱ्यांनी कापूस लागवडीवर भर दिला आहे. मात्र आता कापसाला सुरवातीलाच 6000 ते 7000 रुपये प्रतिक्विंटल भाव मिळत आहे.त्यामुळे पुढे काय होणार.त्याच बरोबर पावसामुळे पिकांचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे.त्यामुळे शेतकर्‍यांचे नुकसान होत आहे. दुहेरी नुकसान.

    आधीच कपाशीचे (Cotton) तयार पीक अवकाळी पावसामुळे उद्ध्वस्त झाले असून, आता भावही कमी मिळत असल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे. त्यामुळे नुकसान कसे भरून काढणार? जालना जिल्ह्यातील शेतकऱ्याने सांगितले की, पहिल्याच पावसात त्यांच्या 15 एकर कापूस पिकाचे नुकसान झाले असून उर्वरित उत्पादनाला कमी भाव मिळत आहे. आणि आजतागायत माझ्या नुकसान झालेल्या पिकांचा पंचनामा झालेला नाही.अशा परिस्थितीत आपण शेतकरी आर्थिक संकटात सापडलो आहोत.

    पावसात अधिक नुकसान झाले 

    भरीत कापूस पिकाचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाल्याचे शेतकऱ्यांचे म्हणणे आहे.त्याचबरोबर बाजारपेठेतील कापसाचे भावही खाली आले आहेत. यावेळी कापूस उत्पादक शेतकऱ्यांचे दुहेरी नुकसान होत आहे.कापसाला (Cotton) सुरुवातीला एवढा कमी भाव मिळत असेल तर पुढे काय होणार, असे शेतकरी सांगतात.त्याचबरोबर काही शेतकरी आतापासूनच कापूस साठवून ठेवण्याचा विचार करत आहेत.कापासोबतच सोयाबीनचे भावही प्रचंड घसरत आहेत.

    कोणत्या बाजारात कापसाचा दर किती आहे? (Cotton)

    28/10/2022
    सावनेर क्विंटल 70 7800 7800 7800
    वडवणी क्विंटल 20 6800 6800 6800
    वरोरा-माढेली मध्यम स्टेपल क्विंटल 18 7521 7551 7540
    पुलगाव मध्यम स्टेपल क्विंटल 360 8111 8111 8111
    27/10/2022
    सावनेर क्विंटल 50 7700 7700 7700
    घणसावंगी क्विंटल 100 7000 7900 7500
    वरोरा-माढेली मध्यम स्टेपल क्विंटल 24 0 7551 0
    पुलगाव मध्यम स्टेपल क्विंटल 195 8001 8001 8001
    25/10/2022
    वरोरा-माढेली मध्यम स्टेपल क्विंटल 13 7331 7551 7420

    error: Content is protected !!





  • बिना शादी के बच्चा होगी तो मुझे कोई एतराज नहीं – अपनी नातिन को लेकर बोली Jaya Bachchan…


    Jaya Bachchan : वेटर्न एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अकसर अपने गरम मिजाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को अकसर पैपाराजी को उनकी तस्वीरें लेने पर लताड़ लगाते हुए भी देखा जाता रहा है. अब जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है. फिल्म ‘शोले’ फेम एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने नातिन नव्या के किड्स और फैमिली पोडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में ये बातें कही हैं. जया बच्चन ने नातिन नव्या को लेकर कहा है कि उन्हें नव्या नवेली नंदा के ‘बिना शादी के बच्चा’ होने से कोई भी समस्या नहीं है.

    बिना विवाह बच्चा हो मुझे कोई एतराज नही :

    बिना विवाह बच्चा हो मुझे कोई एतराज नही : नातिन नव्या नवेली के पोडकास्ट में नातिन नव्या से बात करते हुए जया ने कहा, ‘हम अपने समय में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके, फिजिकल अट्रैक्शन बेहद जरूरी है, प्यार, ताजी हवा और एडजस्टमेंट से जिंदगी लंबी नहीं चल सकती है, मुझे कोई एतराज नहीं है अगर नव्या ‘बिना शादी के बच्चा’ हो’.

    एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन ने पोडकास्ट में आगे कहा, ‘लोगों को मेरे आने से आपत्ति होगी, लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता भी बेहद जरूरी है, हम अपने समय में जो नहीं कर पाए, वो आज की पीढ़ी हक से करती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए? क्योंकि यह भी लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए जिम्मेदार ही होता है, अगर कोई फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है तो यह रिश्ता बड़े लंबे समय तक चलने वाला नहीं है’.

    [rule_21]

  • Soybean Bajar Bhav Today 29-10-22





    Soybean Bajar Bhav Today 29-10-22








































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आज सायंकाळी चार वाजेपर्यंत प्राप्त झालेल्या राज्यातील विविध कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील सोयाबीन बाजारभावानुसार आज सोयाबीनला (Soybean Bajar Bhav) कमाल भाव ५२६० रुपये इतका मिळाला आहे.

    हा भाव उदगीर कृषी उत्पन्न बाजार समिती इथे मिळाला असून आज उदगीर कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये (Soybean Bajar Bhav) 4600 क्विंटल सोयाबीनची आवक झाली. याकरिता किमान भाव 5200, कमाल भाव 5260 आणि सर्वसाधारण भाव 5230 रुपये मिळाला.

    तर सर्वाधिक आवक ही कारण ज्या कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली असून ही अवक आठ हजार क्विंटल इतकी झाली आहे. याकरिता किमान भाव 4350 कमाल भाव 5100 आणि सर्वसाधारण भाग 4675 इतका मिळाला आहे.

    आजचे सोयाबीन बाजारभाव (Soybean Bajar Bhav) 

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    29/10/2022
    उदगीर क्विंटल 4600 5200 5260 5230
    कारंजा क्विंटल 8000 4350 5100 4675
    श्रीरामपूर क्विंटल 92 4600 4900 4750
    सेलु क्विंटल 282 4200 4900 4500
    तुळजापूर क्विंटल 460 5100 5100 5100
    राहता क्विंटल 67 4300 5180 4750
    धुळे हायब्रीड क्विंटल 26 4855 5220 4855
    सोलापूर लोकल क्विंटल 627 4000 5115 4775
    नागपूर लोकल क्विंटल 798 4200 5076 4857
    हिंगोली लोकल क्विंटल 1560 4280 5205 4742
    परांडा नं. १ क्विंटल 12 4950 4950 4950
    वडूज पांढरा क्विंटल 200 5000 5200 5100
    अकोला पिवळा क्विंटल 4138 3700 5215 4900
    चोपडा पिवळा क्विंटल 25 4900 5151 5151
    बीड पिवळा क्विंटल 696 3400 5051 4703
    वाशीम पिवळा क्विंटल 6000 4650 5250 5000
    वाशीम – अनसींग पिवळा क्विंटल 2700 4650 5150 4950
    पैठण पिवळा क्विंटल 33 3950 4700 4500
    भोकरदन पिवळा क्विंटल 80 4500 5000 4800
    भोकर पिवळा क्विंटल 1086 3000 5104 4052
    मुर्तीजापूर पिवळा क्विंटल 7200 4305 5125 4725
    शेवगाव पिवळा क्विंटल 14 4350 4700 4700
    परतूर पिवळा क्विंटल 492 4376 5030 4900
    गंगाखेड पिवळा क्विंटल 23 5000 5200 5100
    देउळगाव राजा पिवळा क्विंटल 260 3500 5000 4600
    तळोदा पिवळा क्विंटल 4 4500 5100 5000
    किनवट पिवळा क्विंटल 120 4800 5000 4950
    मुखेड पिवळा क्विंटल 100 5000 5175 5100
    आष्टी-जालना पिवळा क्विंटल 110 4311 5001 4700
    पांढरकवडा पिवळा क्विंटल 65 4700 4825 4775
    28/10/2022
    लासलगाव क्विंटल 2982 3500 5651 5251
    लासलगाव – विंचूर क्विंटल 4935 3000 5252 5000
    शहादा क्विंटल 1876 3701 5251 4726
    बार्शी क्विंटल 8725 4200 5100 4700
    बार्शी -वैराग क्विंटल 45 4500 5000 4800
    औरंगाबाद क्विंटल 370 3050 5025 4037
    माजलगाव क्विंटल 6620 3900 5051 4600
    राहूरी -वांबोरी क्विंटल 145 4300 5300 4800
    सिल्लोड क्विंटल 232 4100 4700 4500
    उदगीर क्विंटल 3800 5200 5330 5265
    श्रीरामपूर क्विंटल 85 4600 4800 4700
    लासूर स्टेशन क्विंटल 757 4500 5000 4825
    परळी-वैजनाथ क्विंटल 2000 4401 5200 4850
    तुळजापूर क्विंटल 385 5150 5150 5150
    मोर्शी क्विंटल 496 4400 4960 4680
    वडवणी क्विंटल 85 4651 4910 4701
    धुळे हायब्रीड क्विंटल 3 3900 3900 3900
    सोलापूर लोकल क्विंटल 835 3800 5250 4845
    चांदवड लोकल क्विंटल 701 3700 5556 4900
    हिंगोली लोकल क्विंटल 1100 4599 5370 4984
    कोपरगाव लोकल क्विंटल 1020 4000 5216 5050
    परांडा नं. १ क्विंटल 7 4850 5000 4850
    लासलगाव – निफाड पांढरा क्विंटल 848 2501 5231 5051
    धर्माबाद पिवळा क्विंटल 8600 4510 5200 4700
    जालना पिवळा क्विंटल 20010 2800 5211 4700
    अकोला पिवळा क्विंटल 3127 3720 5701 4800
    यवतमाळ पिवळा क्विंटल 1133 4400 5200 4800
    आर्वी पिवळा क्विंटल 1201 4000 5095 4500
    चिखली पिवळा क्विंटल 1030 4250 5200 4725
    हिंगणघाट पिवळा क्विंटल 13540 4200 5130 4630
    बीड पिवळा क्विंटल 563 3500 5150 4731
    वाशीम पिवळा क्विंटल 6000 4600 5301 5000
    वाशीम – अनसींग पिवळा क्विंटल 1500 4550 5200 4950
    पैठण पिवळा क्विंटल 35 3300 4900 4650
    कळमनूरी पिवळा क्विंटल 50 5000 5000 5000
    भोकर पिवळा क्विंटल 1939 3049 5171 4110
    हिंगोली- खानेगाव नाका पिवळा क्विंटल 924 4000 5000 4500
    जिंतूर पिवळा क्विंटल 318 4400 5201 5015
    मुर्तीजापूर पिवळा क्विंटल 7400 4250 5135 4755
    अजनगाव सुर्जी पिवळा क्विंटल 3225 4000 5151 4650
    खामगाव पिवळा क्विंटल 15460 4000 5050 4525
    मलकापूर पिवळा क्विंटल 2750 4200 5130 4600
    वणी पिवळा क्विंटल 1490 4205 5170 4700
    शेवगाव पिवळा क्विंटल 15 4500 4675 4500
    गेवराई पिवळा क्विंटल 493 4201 4876 4540
    परतूर पिवळा क्विंटल 829 3900 5100 5050
    गंगाखेड पिवळा क्विंटल 15 5000 5200 5100
    देउळगाव राजा पिवळा क्विंटल 235 3500 5000 4500
    तळोदा पिवळा क्विंटल 180 3802 5200 5040
    धरणगाव पिवळा क्विंटल 71 4675 5150 4895
    आंबेजोबाई पिवळा क्विंटल 450 4500 5150 4900
    मंठा पिवळा क्विंटल 217 4400 5150 4800
    चाकूर पिवळा क्विंटल 199 4750 5220 5049
    औराद शहाजानी पिवळा क्विंटल 344 4450 5180 4815
    मुखेड पिवळा क्विंटल 82 4800 5305 5200
    कळंब (उस्मानाबाद) पिवळा क्विंटल 927 3801 5400 4850
    मुरुम पिवळा क्विंटल 654 4300 5173 4736
    उमरगा पिवळा क्विंटल 161 4300 4950 4911
    सेनगाव पिवळा क्विंटल 360 4200 5000 4550
    मंगरुळपीर पिवळा क्विंटल 4218 4500 5300 4700
    मंगळूरपीर – शेलूबाजार पिवळा क्विंटल 2735 4400 5150 4750
    पांढरकवडा पिवळा क्विंटल 100 4800 5000 4900
    भद्रावती पिवळा क्विंटल 83 4100 4750 4425
    पुलगाव पिवळा क्विंटल 175 4500 5105 4850
    सिंदी पिवळा क्विंटल 755 4435 5180 4725
    सिंदी(सेलू) पिवळा क्विंटल 3798 4450 5050 4850
    कोर्पना पिवळा क्विंटल 60 4300 4500 4400
    कळंब (यवतमाळ) पिवळा क्विंटल 90 4485 4900 4650
    सोनपेठ पिवळा क्विंटल 408 4351 5223 4870
    देवणी पिवळा क्विंटल 86 4800 5526 5163

    error: Content is protected !!