Category: News

  • छोटकी औंगारी धाम के नाम से प्रसिद्ध है वुद्धदेवनगर भगवान भास्कर का मंदिर – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वुद्धदेवनगर स्थित भगवान सूर्य का बना प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में प्रत्येक रविवार को भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

    The temple of Lord Bhaskar is famous by the name of Chotki Aungari Dham 1यहां मन्नतें मांगने वालों की मनन्तें पूरी होती है। जिसके कारण यह स्थल सूर्य सरोवर छोटकी औंगारी धाम के नाम से क्षेत्र मे प्रसिद्ध है। यही वजह है कि शादी विवाह के लग्न में दूर दराज से आकर इस मंदिर में शादी समारोह सम्पन्न करवाते हैं।

    यहाँ छठ पर्व के अवसर पर दूर दराज से लोग पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सूर्य सरोवर के पास छठव्रतियों द्वारा भगवान भास्कर का अर्घ प्रदान किया जाता है।

    इस साल नगरपरिषद की ओर से घाटों की साफ सफाई कर सरोवर मे व्रैकेटिंग करवाया गया है और रोशनी के साथ पेयजल का उतम प्रबंध किया गया है।The temple of Lord Bhaskar is famous by the name of Chotki Aungari Dham 11

    शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाया गया है। चेंजिंग रुम के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन नहीं हो सका।

    इसी प्रकार आत्मा गांव में भगवान भोले नाथ की मंदिर के पास तालाब में आस पास के गांव के काफी संख्या में छठव्रतियों द्वारा भगवान भास्कर का अर्घ प्रदान किया जाता है।

    ग्रामीण सुनील साव, सतीश कुमार, अवधेश राम, राजेश कुमार, जयपाल और सर्वेश कुमार आदि ने बताया कि गांव के सहयोग से घाटों के पास साफ सफाई किया गया है। ताकि छठव्रतियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

    यहाँ शिवरात्रि के समय पर मेला लगता है। फिर भी सरकारी तौर पर यहां पर किसी प्रकार के विकास के कार्य नहीं हो सके हैं। जवकि ग्रामीणों द्वारा इस स्थल का सौंदर्यीकरण करवाने की मांग किया जाता रहा है। लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है।The temple of Lord Bhaskar is famous by the name of Chotki Aungari Dham 111 The temple of Lord Bhaskar is famous by the name of Chotki Aungari Dham 1111

  • 5 सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिले।

    रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर के वासियों के उजाड़ने की साजिश को विफल करने हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद राज कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णन एवं प्रखंड के अंचल मंत्री कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में 7 सदस्य शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिवनंदन नगर के दलित निवासी जो 50 वर्षों से वहां रह रहे हैं उनको अतिक्रमण के नाम पर मुक्त करने का नोटिस को वापस लिया जाए।

    जब तक इन दलितों, भूमिहीनों को अलग मकान बनाकर नहीं दिया जाता तब तक इनको वहां से नहीं हटाया जाय। शिवनंदन नगर सोंनसा पंचायत के लगभग 50 वर्षों से बसा हुआ है इन तमाम गरीबों के पास एक डिसमिल भी जमीन नहीं है। वहीं दूसरी तरफ l सामंती गरीब विरोधी ताकते हैं वे लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर सैकड़ों मकान(दो मंजिला) बनाए हुए हैं। उनको हटने के लिए कोई नहीं कहता है। प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि वैसे तमाम लोग जो इस तरह के जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं उनको भी अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि सैकड़ों लोग भूमिहीन है खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं सरकारी कानून के मुताबिक उनको जमीन खरीद कर 3 डिसमिल दी जाए।

    साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि जिस का मुकाबला करते हुए ये लोग कहीं अलंग, तालाब, नाला के निकट अपने जीवन का निर्वहन कर रहे हैं एक दिन भी ऐसे लोग वहां निवास नहीं कर सकते हैं और वैसे जगह से भी जब आप हटा रहे हैं तो उनको जीने का कोई हक नहीं है वह मर ही जाना चाहेंगे आप हटाइए और लोग अपनी जान देकर इन तमाम बातों पर अंचलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कहा कि हम जब तक इन गरीबों को अलग भूमि का बंदोबस्ती नहीं कर देंगे तब तक उन्हें हम नहीं हटाएगें।

    प्रतिनिधिमण्डल को रहुई अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया, उसके बाद शिवनंदन नगर जाकर एक आमसभा भी किए जिसकी अध्यक्षता रामपदारथ पासवान ने किया मीटिंग में बिकी कुमार साकेत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे उन्होंने संकल्प लिया की इस ऐतिहासिक जमीन से जो हमारे साथियों ने बलिदान देकर इसको बनाया है हम मर मिट सकते हैं जान दे सकते हैं लेकिन हमको इस जगह से हटने को चाहेगा तो हम उस को कुचल कर रख देंगे आम सभा को जिला मंत्री राजकिशोर प्रसाद अंचल मंत्री सकलदेव प्रसाद यादव एवं राज्य कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णाम ने संबोधित किया।

  • Bharti Singh की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें – NCB ने कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट..


    Bharti Singh Drugs Case : अपनी बेहतरीन कॉमेडी के दम पर दिल जीतने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ मुंबई NCB ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती सिंह की तरफ से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आयी है, हालांकि इस कपल के फैन्स जरूर परेशान हो गए हैं।

    200 पेज की हैं चार्जशीट :

    200 पेज की हैं चार्जशीट : एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के खिलाफ कोर्ट में मुंबई NCB ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा भी मौजूद है। आपको याद दिला दें कि साल 2020 में इस कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन अब इस केस की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।

    क्या हैं पूरा मामला :

    क्या हैं पूरा मामला : आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को NCB ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर-ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 gm गांजा जब्त किया गया था। वहीं ये भी सामने आया था कि पूछताछ में इस कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था।

    [rule_21]

  • शेती प्रश्नांच्या संघर्षासाठी सज्ज व्हा..! स्वाभिमानीच्या एल्गार मोर्चात सहभागी होण्याचे तुपकरांचे अवाहन





    शेती प्रश्नांच्या संघर्षासाठी सज्ज व्हा..! स्वाभिमानीच्या एल्गार मोर्चात सहभागी होण्याचे तुपकरांचे अवाहन | Hello Krushi










































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकऱ्यांच्या प्रश्नांवरून स्वाभिमानी शेतकरी संघटना चांगलीच आक्रमक झाली आहे. स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेच्या वतीनं येत्या सहा नोव्हेंबरला बुलढाण्यात एल्गार मोर्चाचं आयोजन केलं आहे. या मोर्चामध्ये सहभागी होण्याचे आवाहन स्वाभिमानीचे नेते रविकांत तुपकर यांनी केले आहे. शेतकऱ्याच्या घरातल्या प्रत्येकाच्या डोळ्यात आज अश्रू आणि रोषही आहे. शेतकरी आत्महत्येच्या उंबरठ्यावर आहे. पण कुणीही खचून जाऊ नये, आपण रडून-हरुन मरण्यापेक्षा लढून मरू… संघर्षासाठी सज्ज व्हा..! असे आवाहन तुपकरांनी केलं आहे.

    याबाबत बोलताना तुएकर म्हणाले की, सहा नोव्हेंबरला जगदंबा माता मंदिर चिखली रोड बुलढाणा ते बुलढाणा जिल्हाधिकारी कार्यालयापर्यंत हा मोर्चा काडण्यात येणार आहे. या मोर्चात हातात रुम्हणं घ्यायचं… अन् दुपारी मोर्चात यायचं…असं आवाहन रविकांत तुपकर यांनी केलं आहे. संपूर्ण बुलढाणा जिल्ह्याचे बहुतांश अर्थकारण हे सोयाबीन-कापूस उत्पादक शेतकऱ्यांवर अवलंबून आहे. सध्य परिस्थितीत सोयाबीन-कापूस उत्पादक शेतकरी प्रचंड अडचणीत सापडला आहे. अशा परिस्थितीत शेतकऱ्यांना आधार देण्याची व त्यांच्या हक्कासाठी पेटून उठण्याची नितांत गरज असल्याचे तुपकरांनी सांगितले. त्यासाठी शेतकऱ्यांच्या न्याय मागण्या घेवून बुलढाण्यात मोर्चा काढणार असल्याचे ते म्हणाले.

    परतीच्या पावसाचा शेतकऱ्यांच्या पिकांना खूप मोठा फटका बसला आहे. शेतकऱ्यांच्या शेतात पाणी अन् डोळ्यातही पाणी आहे. अतिशय विदारक आणि मनाला चटका लावणारे दृष्य सर्वत्र दिसून येत आहे. आकधीही भरुन न निघणारे प्रचंड नुकसान झाले आहे. शासनाने शेतकऱ्यांना तत्काळ मदत करणे आवश्यक असल्याचेही तुपकर यावेळी म्हणाले. शेतकऱ्यांच्या संयमाचा बांध कधीही फुटू शकतो. शेतकरी आणि युवकच काय महिलांच्याही भावना देखील तीव्र आहेत. घरातल्या प्रत्येकाच्या डोळ्यात आज अश्रू आणि रोषही आहे. शेतकरी आत्महत्येच्या उंबरठ्यावर आहे. पण कुणीही खचून जाऊ नये, आपण रडून-हरुन मरण्यापेक्षा लढून मरू… संघर्षासाठी सज्ज व्हा..! असे आवाहन तुपकरांनी केलं आहे.

     

     

    error: Content is protected !!





  • अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर की हत्या

    खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।

    उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है। इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

  • ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी की अगुवाई में हुई अहम बैठक

    जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्षा पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में अस्थाई एवं वित्त अकेक्षण समिति की बैठक की गई।इस बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजीत कुमार तथा उप मख्य कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे ने शिरकत की। वही इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई एवं कई एजेंडे को भी पारित किया गया।

    कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि षष्टम एवं 15 वी वित्त कि जो भी राशि उपलब्ध है उसे भी 2022 के दिसंबर माह तक खर्च कर दिया जाएगा या फिर यूं कहें कि जो भी योजना संबंधित कार्य लंबित है उसे दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य उमा देवी के अलावे जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद कौशलेंद्र प्रसाद प्रीति देवी स्थाई समिति के सदस्य अजय कुमार विपिन कुमार अर्चना कुमारी नविता सिन्हा उपस्थित हुए।

  • बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    महापर्व छठ के पहले दिन नहाय-खाय की शाम ऐतिहासिक सूर्य नगरी के बड़गांव में “बड़गांव छठ महोत्सव” में कविता और लोक संगीत का अर्घ्य दिया गया। सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों के शब्द जब लोक आस्था से जुड़े तो महोत्सव का रंग और गाढ़ा हो गया। शुक्रवार की शाम की शुरुआत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से हुई जिसमें देश भर के ख्यातिलब्ध कवि व बिहार के युवा कवियों ने अपनी कविताओं से अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद फोक स्टार ऑफ इंडिया प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र संगीत व उनकी टीम के लोकसंगीत ने छठ की शाम को सुरों से सजा दिया।

    महोत्सव का रंग ऐसा सजा कि देर रात तक दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं।
    कवियों और कलाकारों को श्री काली साह ऑनलाइन सिलाव का खाजा, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से नालंदा अंतररष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही व सूर्यसेवकों द्वारा किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय के किया जबकि कवि सम्मेलन कम मंच का संचालन प्रशांत बजरंगी ने किया।

    कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मंच की रूपरेखा और आगे के कार्यक्रम व उद्देश्य की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।

    बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।

    बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।  बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    संस्कृति कार्यक्रम में सत्येंद्र संगीत का चला जादू
    सुगवा के पात पर उग हो सुरुज देव…… मरबऊ से सुगबा धनुष से…. के पारम्पारिक लोक गीत के साथ मधुर संगीत ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। नालंदा की दीपिका कुमारी द्वारा माँ छठ की समर्पित गीत से प्रारंभ हुआ संस्कृति कार्यक्रम में जब सत्येंद्र संगीत की मंच पर प्रस्तुति हुई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। युवा गायक सागर सम्राट ने भी शानदार भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाया।

    अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविताओं पर खूब बजी तालियाँ-

    पटियाला से आये प्रसिद्ध ओज कवि दिनेश देवघरिया ने जब पंक्तियाँ पढ़ी
    सिंह नहीं डरा करते हैं, कभी खून की होली से
    हम बम भोले करने वाले, क्या डरना बम गोली से ।

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रशांत बजरंगी के पढ़ा-
    रावण का जो दंभ हरे मैं उस दर्पण का दासी हूँ
    रग में जिसके राम बहें मैं उस भारत का वासी हूँ

    नालंदा के युवा कवि संजीव मुकेश ने पढ़ा-
    अलंगों, आरिओं, पगडंडियों सा
    गांव का लड़का
    शहर के चौक, ऊँचे मंज़िलों सा
    गांव का लड़का
    जो नासा, इसरो, गूगल सहित मेटा को भी भाये
    वो दिल से है अभी भी मंडियों सा
    गांव का लड़का

    पटना से आए कुमार रजत ने पढ़ा,
    ये छठ ज़रूरी है..
    धर्म के लिए नहीं, समाज के लिए।
    हम आप के लिए जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं।
    ये छठ ज़रूरी है…
    उन बेटों के लिए जिनके घर आने का ये बहाना है।
    उस माँ के लिए जिन्हें अपनी संतान को देखे महीनों हो जाते हैं।
    उस परिवार के लिए जो टुकड़ों में बंट गया है।

    पटना से आए चंदन द्विवेदी ने पढ़ा,
    ठेकुआ, सुथनी और मखाना अच्छा लगता है
    भोर की सिहरन, घाट सजाना अच्छा लगता है
    गमछा हाथे दउरा माथे सारा तीरथ छठी घाट
    हर छठ में हठकर घर आना अच्छा लगता है

    दरभंगा के का कवयित्री अल्पना आनंद ने शानदार पंक्तियाँ पड़ी
    झूठ आडंबर भरे संसार में सत्य की जयकार मेरे राम हैं।
    जो रचयिता से मनुजता को मिला श्रेष्ठतम उपहार मेरे राम हैं।

  • कधीकाळी अफूसाठी कुप्रसिद्ध होते हे गाव, आता भाजीपाला लागवडीने समृद्ध झाले आहे

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आज आपण अरुणाचल प्रदेशातील एका गावाविषयी सांगणार आहोत, जे एकेकाळी संपूर्ण राज्यात अफूच्या शेतीसाठी कुप्रसिद्ध होते. सरकारने बंदी घातल्यानंतरही येथील शेतकरी बेकायदेशीरपणे अफूची शेती करत होते. अशा स्थितीत येथे दररोज पोलिसांचे छापे पडत असत. मात्र आता या गावातील लोकांनी अफू सोडून असे पीक घेण्यास सुरुवात केली असून, याची संपूर्ण राज्यात चर्चा होत आहे. त्याचबरोबर आजूबाजूचे शेतकरी शेती शिकण्यासाठी या गावाला भेट देत आहेत. विशेष म्हणजे या शेतीतून येथील लोक लाखोंची कमाई करतात. यासोबतच लोकांची प्रतिष्ठाही वाढली आहे.

    अरुणाचल प्रदेशातील लोहित जिल्ह्यात असलेल्या मेडो गावाबद्दल. हे गाव इटानगरपासून 350 किमी अंतरावर आहे. हे गाव एकेकाळी अफूच्या शेतीसाठी कुप्रसिद्ध होते. मात्र येथील लोकांनी आता भोपळ्यासारखी पिके घेण्यास सुरुवात केली आहे. यासोबतच आले, मोहरी, चहा या पिकांचीही येथील शेतकरी लागवड करत आहेत. पण या सगळ्यात खास गोष्ट म्हणजे परदेशातून लोक इथे येऊन भाजी खरेदी करत आहेत. यामुळेच आता मेडो गाव फळबाग आणि भाजीपाला लागवडीसाठी संपूर्ण राज्यात प्रसिद्ध झाले आहे.

    या गावात आता अफूऐवजी भोपळ्याची लागवड होत असल्याचे कृषी विकास अधिकारी सांगतात. या गावात वाक्रो नावाचे क्षेत्र असल्याचे गटविकास अधिकाऱ्यांनी सांगितले. वाक्रोमध्ये 500 हून अधिक शेतकऱ्यांनी 1000 हेक्टरपेक्षा जास्त जमिनीवर भोपळ्याची लागवड केली आहे. त्याचबरोबर सुरुवातीला भोपळा तीन रुपये किलोने विकला जात असल्याचे शेतकरी सांगतात. मात्र आता विक्रेते स्वत: गावात येऊन सात रुपये किलोने खरेदी करत आहेत.

    अरुणाचल प्रदेशमध्ये सरकार दीर्घकाळापासून बेकायदेशीर अफू लागवडीला आळा घालण्यासाठी प्रयत्न करत होते. परंतु 2021 मध्ये येथील शेतकऱ्यांनी सरकारने सुरू केलेल्या ‘आत्मनिर्भर शेती योजने’चा लाभ घेत अफूऐवजी भोपळ्याची लागवड करण्यास सुरुवात केली. वृत्तानुसार, अफूच्या अवैध लागवडीविरोधात लढण्यासाठी अनेक सामाजिक संस्थांनी सरकारला मदत केली. जिल्ह्यातील अनेक शेतकरी अजूनही छुप्या पद्धतीने अफूची बेकायदेशीर शेती करत असले तरी बहुतांश लोकांनी वेगळा मार्ग निवडला आहे.

     

     

     

     

     

  • पैसा वसूल ऑफर! FREE में लगवाएं Jio का ब्रॉडबैंड – राउटर और सेट-टॉप-बॉक्स भी Free..


    डेस्क : रिलायंस जिओ टेलीकॉम की दुनिया में एक अलग पहचान बना लिया है। वहीं कंपनी का ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस भी काफी प्रचलित है। जिओ फाइबर देश का सबसे बड़ा फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बना है। कंपनी अपने ग्राहकों को नए कनेक्शन के लिए कई सारे ऑफर मुहैया करा रही है। इसके तहत जीरो कॉस्ट पर न्यू कनेक्शन बुक किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई सारे ऑफर मौजूद है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    बता दें कि 499 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले JioFiber पोस्टपेड प्लान्स जीरो बुकिंग कॉस्ट के साथ आते हैं। ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीने के लिए पोस्टपेड प्लान चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए भुगतान नहीं करना होगा और राउटर के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।

    JioFiber पोस्टपेड प्लान्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जो ग्राहक जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान के साथ ओटीटी लाभ के लिए अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये प्रति माह का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से मुफ्त में जियो सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) प्राप्त करने के पात्र हैं। आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 एमबीपीएस स्पीड से लेकर 1 जीबीपीएस तक के प्लान पा सकते हैं।

    28 अक्टूबर तक ये ऑफर :

    28 अक्टूबर तक ये ऑफर : आप JioFiber के इस ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं। ये एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके तहत जो ग्राहक 599 रुपये प्रति माह या 899 रुपये प्रति माह 6 महीने के प्लान पर जाते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के कंपनी की ओर से 15 दिनों की अतिरिक्त सेवा के साथ 100% मूल्य वापस मिलेगा। प्लान का 100% मूल्य उपभोक्ताओं को Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के रूप में दिया जा रहा है।

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से गिरा Gold- आचानक 5700 रुपये सस्ता हो गया सोना, जानें – नया रेट…


    दीपावली के बाद और छठ पर्व से पहले अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी और एक अच्छी खबर है। छठ पर्व से पहले एकबार फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।

    शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति 10 gm की दर और चांदी 221 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ती हुई। इस तरह शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 57419 रुपये प्रति किग्रा के सस्त पर बंद हुई। शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर बंद हुआ।

    जबकि पिछले कारोबारी गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50779 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी। जबकि चांदी (Silver Rate) 211 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

    14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 277 सस्ता होकर 50502 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 276 रुपया सस्ता होकर 50300 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 254 रुपया सस्ता होकर 46260 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 207 रुपया सस्ता होकर 37877 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 162 रुपये सस्ता होकर 29544 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

    [rule_21]