error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
बांका/ऋषभ
छठ पर्व को लेकर बाराहाट बाजार में, जबरदस्त भीड़ देखी गई लोगों में इस पर्व को लेकर काफी उत्सुकता और खुशी का माहौल बाजार में देखा गया खरीदारी को लेकर देर शाम तक बाराहाट बाजार में रहा लोगों की भीड़ भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बाराहाट पुलिस के द्वारा करीब 2 से 3 घंटे आवागमन बाधित रहने
के कारण गाड़ी का लगा महा जाम जानकारी शुक्रवार शाम को छठ पर्व को लेकर सुबह से ही बाराहाट बाजार मै सभी दुकान सज कर तैयार था खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ को लेकर बाराहाट बाजार मैं दो-तीन घंटे तक जाम रहने के कारण स्थानीय बाराहाट पुलिस के मदद से जाम पर काबू पाया गया
बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में एक जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।
गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।
हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।
उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है।
इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
बेगूसराय। हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार। बेगूसराय जिले के श्रीनगर छर्रा पट्टी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर। खगरिया रेलवे स्टेशन से एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।
एक पिस्टल, एक मैगजीन, 7.65 एमएम के 100 कारतूस , दो मोबाइल बरामद।
The post बेगूसराय: हथियार तस्कर कन्हैया कुमार एवं बिट्टू कुमार गिरफ्तार appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.
डेस्क : भारत में अफसरों की कार कही जाने वाली एंबेसडर को बनने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (Hindustan Motors Ltd) एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एंट्री करने के लिए तैयार है। इस बार यह इलेक्ट्रिक वाहन EV सेगमेंट में आ रही है। हिंदुस्तान मोटर्स HML और उसके यूरोपीय पार्टनर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रोजेक्ट के लिए सभी जरूरी कागजी कार्यवाही को पूरा कर लिया है। कहा यह जा रहा है कि अगले साल तक इनके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च कर दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में होगा इसका निर्माण : एक जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड HML और यूरोपीय पार्टनर एक ज्वाइंट वेंचर के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने वाली है। इसके लिए दोनों ही कंपनियां संयुक्त निवेश शुरू में लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश भी करने वाली है। इन्हे पश्चिम बंगाल में हिंदुस्तान मोटर्स HML के उत्तरपारा प्लांट में तैयार किया जाएगा और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक 4 पहिया वाहन की ओर रुख करेगी।
8 साल बाद फिर से शुरू होगा हिंदुस्तान मोटर्स का प्लांट : जैसा कि हमने बताया नए स्कूटरों का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के बंगाल प्लांट में होना हैं। इस प्लांट को वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया था और इसकी 314 एकड़ जमीन को बेचने की अनुमति भी दे दी गई थी। अब बाकी बची हुई 98 एकड़ भूमि वाले प्लांट को मेंटेन किया जाएगा, ताकि EV इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण शुरू किया जा सके। सामान्य तौर पर किसी भी वाहन का निर्माण शुरू करने के लिए कागजी काम पूरे होने के बाद कम से कम 6 महीने का समय लगता है। ऐसे में उम्मीद है कि हिंदुस्तान मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाना अगले साल 2023 मार्च से अप्रैल के बीच शुरू कर दिया जाएगा।
[rule_21]
डेस्क : भारत में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक कार आ रही हैं. अब 25 नवंबर को भी एक अनोखी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च होने जा रही है, जो अपने फीचर्स की बदौलत अब तहलका मचा देगी. ये कार 500 Km की रेंज के साथ आएगी, वहीं इसकी 80 फीसदी बैटरी सिर्फ 30 मिनट में ही चार्ज हो जाएगी.
देश में जब से इलेक्ट्रिक कार EV को लेकर एक नया मोमेंटम बना है, तब से अब तक कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं. वहीं कई नई स्टार्टअप कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर चुकी हैं. अब बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनामिक्स (Pravaig Dynamics) ने एक लाजवाब इलेक्ट्रिक SUV पेश करने जा रही है.
500किमी की रेंज, 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज
प्रवेग डायनामिक्स की इस इलेक्ट्रिक कार EV की सबसे बड़ी खासियत उसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड और रेंज को बताया जा रहा है. यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने वालों की रेंज एंजाइटी और चार्जिंग एंजाइटी दोनों को ही खत्म करती है.
कंपनी का यह दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 Km से ज्यादा की रेंज देगी. वहीं इसकी 80 फीसदी बैटरी महज 30 मिनट में ही चार्ज की जा सकेगी. जबकि इसकी टॉप-स्पीड 200 Kmph तक हो सकती हैं। इसकी सेफ्टी 5 क्रैश सेफ्टी के अनुरूप हैं।
[rule_21]
डेस्क : टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। Tata Nexon EV सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। Nexon और Tiger ने पिछले महीने EV सेगमेंट में टॉप किया था। हालाँकि, यदि आप Tata Nexon खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी बैटरी और मोटर की कीमत आपके दिमाग को उड़ा सकती है। जी हां, Nexon EV के एक मालिक ने बैटरी और मोटर की कीमत का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक नेक्सॉन की बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपये है। जबकि Nexon EV Max की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये है। सबसे पहले आपको बता दें कि पिछली टाटा नेक्सॉन ईवी बैटरी की कीमतें कहां से आई थीं।
कर्नाटक के रहने वाले नेक्सॉन ईवी के मालिक ने दो साल में 68,000 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार चलाई। जिसके बाद वाहन की रेंज काफी कम हो गई थी। बैटरी 15% से कम होने पर कार रुक जाएगी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी को समस्या के बारे में बताया। उन्हें परेशानी हुई। यह देख उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। कंपनी नेक्सनी ईवी की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी दे रही है। इससे पहले अगर कोई दिक्कत आती है तो कंपनी उन्हें फ्री में ठीक कर देगी।
इस वारंटी के चलते कंपनी ने Tata Nexon EV की पुरानी बैटरी को नई बैटरी से बदल दिया। कंपनी ने मालिक को बैटरी बिल का भुगतान किया, जिसकी कीमत 4,47,489 रुपये थी। यह ‘ट्रैक्शन मोटर असेंबली’ की एमआरपी है। ये बैटरियां अप्रैल 2022 की पैकिंग की हैं। यह बैटरी भारत में बनी है। दूसरे शब्दों में, अगर वारंटी के बाद Nexon EV में बैटरी की समस्या आती है, तो आपको इसकी मरम्मत के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।
68,000 किलोमीटर पर फाल्ट हुए हैं : इस साल जुलाई में टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था। कार मालिक ने तब कहा था कि दो साल में नेक्सन ईवी ने 68,000 किमी की दूरी तय की। उसके बाद, कार की सीमा कम कर दी गई थी। जब बैटरी 15% से कम होती, तो कार स्टार्ट नहीं होती। कार मालिक की वारंटी के तहत बैटरी बदलें। कंपनी ने तब 7 लाख रुपये के बिल का भुगतान किया था। लेकिन वारंटी के कारण उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ा। Nexon EV के मैक्स मॉडल को तब लॉन्च नहीं किया गया था।
टाटा Nexon EV Max के specification और फीचर्स : Tata Nexon EV Max में हाई वोल्टेज जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह दो ट्रिम विकल्प, Nexon EV Max XZ+ और Nexon EV Max XZ+ Lux प्रदान करता है। इसे 3 कलर ऑप्शन इंटेंसिटी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट में पेश किया गया है। यह मानक के रूप में एक ड्यूल टोन बॉडी कलर के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये है। जबकि हाई-एंड मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये है।
नेक्सन ईवी मैक्स 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो 33 प्रतिशत अधिक बैटरी क्षमता प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर का विकल्प है। इसका 7.2 kW का AC फास्ट चार्जर घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है। यह चार्जिंग समय को 6.5 घंटे तक कम करने में मदद करता है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है।
[rule_21]
डेस्क : मैं अक्सर ओला और उबर का इस्तेमाल करता हूं। कई लोगों को कैब बुक करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार कैब बुक करने के बाद ड्राइवर नहीं आता है या कई बार अपने आने में देरी करता है, लेकिन अब कंपनी के ड्राइवर को यह करना पड़ता है। उबर ने तब से यात्रियों पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हुआ, तो आइए जानते हैं।
पूरी बात क्या है : ये पूरा मामला मुंबई का है. इधर, महिला को चेन्नई के लिए फ्लाइट लेनी थी, इसलिए महिला यात्री ने समय के अनुसार कैब बुक कर ली थी। हालांकि, ड्राइवर ने कैब बुक कर यात्रा शुरू नहीं की। वे फोन पर बात करते रहे और फोन पर बात करने के बाद ही यात्रा शुरू की। इससे महिला को काफी देर हो गई। साथ ही महिला को कैब में बिठाने के बाद चालक ने सीएनजी भर दी। यही वजह रही कि महिला को एयरपोर्ट पहुंचने में देर हो गई।
एयरपोर्ट पर देर से पहुंचने के कारण महिला की फ्लाइट छूट गई। साथ ही उबर ने महिला से ज्यादा किराया लिया। महिला यात्री ने जब कैब बुक की तो किराया 563 रुपए दिखा। जहां सवारी पूरी होने पर किराया 703 रुपए दिखने लगा। हालांकि, महिला ने भुगतान किया। शिकायत के बाद उबर ने बाद में 139 का रिफंड किया। महिला पेशे से वकील थी, इसलिए उसने अपनी शिकायत के साथ मुंबई कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
मुंबई कंज्यूमर कोर्ट ने जब अपना फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान रह गया. कोर्ट ने उबर को महिला को आर्थिक नुकसान के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। जबकि महिला को मानसिक तनाव के लिए 10 हजार रुपये देने को कहा गया। रुपये में हर्जाना देने को कहा। यह पहली बार नहीं है जब किसी कैब कंपनी को देरी से बकाया का भुगतान करना पड़ा है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
आप जिस सेल का इंतजार कर रहे हैं वह यहां है, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और बहुत कुछ खरीदें और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए क्लीयरेंस सेल के दौरान 70% तक की छूट का लाभ उठाएं, इस अवसर को न चूकें
[rule_21]
Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। ट्रेन से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को निचली बर्थ के लिए प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। कई बार टिकट बुकिंग के दौरान सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ को प्राथमिकता देने की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें लोअर बर्थ नहीं मिलती। इससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी होती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, रेलवे ने आपको बताया है कि लोअर बर्थ कैसे प्राप्त करें।
सीनियर सिटीजन को मिलेगी लोअर बर्थ : दरअसल, कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक यात्री ने भारतीय रेलवे से यह सवाल किया है और पूछा है कि ऐसा क्यों है. यात्रियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा, “सीट आवंटन चलाने का क्या तर्क है, मैंने तीन वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट बुक किया, जिनकी बर्थ प्राथमिकता कम थी, फिर 102 बर्थ उपलब्ध थे, इसके बावजूद उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और। .. साइड लोअर बर्थ दी। आपको इसकी मरम्मत करनी चाहिए।
क्या थी IRCTC की प्रतिक्रिया : यात्री के सवाल पर IRCTC ने ट्विटर पर सफाई दी है। IRCTC ने उत्तर दिया कि- महोदय, निचली बर्थ/वरिष्ठ नागरिक कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए नामित निचली बर्थ है, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए, जब वे अकेली हों या दो यात्री (टिकट पर यात्रा कर रहे हों) होंगे .. मानदंडों के तहत)। आईआरसीटीसी ने आगे कहा कि अगर दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं या एक वरिष्ठ नागरिक है और दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं है, तो सिस्टम इस पर विचार नहीं करेगा।
रियायती टिकट भी रोके गए : भारतीय रेलवे ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर अनावश्यक यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए 2020 में वरिष्ठ नागरिकों सहित कई श्रेणियों के लोगों के लिए रियायती टिकट बंद कर दिए थे। रेलवे ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत वापस ले ली गई है क्योंकि उस श्रेणी में COVID-19 वायरस के कारण फैलने और मृत्यु का जोखिम सबसे अधिक है।
[rule_21]