Category: News

  • 44 वी पुण्यतिथि के मौके पर नीतीश कुमार कल्याण विगहा पहुंचे

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाव लश्कर के साथ अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्मृति वाटिका में अपने अपने पिता स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह वेद की 44 वी पुण्यतिथि के मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्यानबीघा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। माल्यार्पण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में रूबरू हुए। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्याण बीघा गांव का भ्रमण किया। अतिथि के मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्रिब,सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह,हिलसा विधायक प्रेम मुखिया,अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

  • पटना हाईकोर्ट ने पटना के फ्रेजर रोड स्थित तंदूर हट को अवैध रूप से खाली कराने व तोड़े जाने पर सख्त रुख अपनाया

    जस्टिस असाउद्दीन अमानुल्लाह की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी व बिहार स्टेट फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक को तलब किया है।

    वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि कानून के विरुद्ध जाकर अवैध ढंग से इस कार्य को अंजाम दिया गया है।

    पटना के जिलाधिकारी व बिहार स्टेट फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन द्वारा किसी कानून का पालन नहीं किया गया।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि कॉर्पोरेशन को सिविल कोर्ट के समक्ष रेस्टोरेंट को खाली करवाने के लिए जाना चाहिए था। इंडस्ट्री सेक्रेटरी के इसारे पर प्रबंध निदेशक द्वारा पटना के जिलाधिकारी को रेस्टोरेंट को खाली करवाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया।

    वरीय अधिवक्ता का कहना था कि न सिर्फ रेस्टोरेंट को खाली करवाया गया, बल्कि रेस्टोरेंट को भी तोड़ दिया गया। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद व उनके सहायक अधिवक्ता संजय कुमार कोर्ट के समक्ष सरकार का पक्ष रखा।

    इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 1 दिसंबर,2022 को की जाएगी।

  • फायरिंग में नालंदा के कैडेट दिल्ली में फिर लहराएंगे परचम- कर्नल राजीव बंसल

    बिहारशरीफ । 38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प-13 के छठे दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग की प्रैक्टिस कराई गई। सभी कैडेट्स को पांच राउंड फायर की प्रैक्टिस कराई जा रही है। आज जिडीएम कॉलेज, किसान कॉलेज, एसपीएम कॉलेज, रास बिहारी इंटर स्कूल , ए एन एस कॉलेज बाढ़ आदि के केडेटों में प्रैक्टिस की। इसके अलावा जूनियर डिवीजन के केडेटों के लिए रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें गांधी उच्च विद्यालय नवादा की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि दूसरे स्थान पर उच्च विद्यालय अस्थावां की टीम रही। वही सीनियर डिवीजन कैडेट्स के लिए बॉलीबाल का फाइनल मैच जिडीएम हरणौत व किसान कॉलेज सोहसराय के बीच खेला गया। जिसमें जीडीएम कॉलेज की टीम ने बाजी मार ली।

    38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एवं इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि पैरेट के साथ-साथ फायरिंग पर भी हमारा फोकस है हम अपने करेटो को फायरिंग के क्षेत्र में काफी अच्छे से प्रशिक्षित कर रहे हैं पिछले वर्ष भी हमारे कैरेट दिल्ली में जाकर बिहार और नालंदा का नाम ऊंचा किए थे दिल्ली में 38 बटालियन का पताका लहरा था आने वाले वर्ष में हम लोग फिर उस इतिहास को दोहरा दोहराएंगे और दिल्ली में फिर पताका लहराएंगे। फायरिंग में अव्वल आने वाले करेटो को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को इनाम भी दिया जाएगा।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार , हवलदार संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार , नायब सूबेदार करनैल सिंह, अंडर ऑफिसर साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

  • अब Ola – Uber का सफर होगा और महंगा – ड्राइवर को हर राइड पर देना होगा 5% सुविधा शुल्‍क..


    न्यूज डेस्क: देश में ओला उबर जैसे इंटरनेट आधारित वाहनों का चलन जोरों पर है। आज के समय में हर कोई अपने गंतव्य तक जाने के लिए एप्स के माध्यम से इन गाड़ियों को आसानी से बुक कर सकते हैं। इसी बीच कर्नाटक सरकार का एक फैसला कैब एग्रीगेटर्स से जुड़े ड्राइवर्स के लिए चिंता का सबब बन गया है।

    बीते 25 तारीख को, सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों को ऐप-आधारित ऑटो एग्रीगेटर्स को हर सवारी के लिए पांच प्रतिशत सुविधा शुल्क और जीएसटी लगाने का आदेश दिया। इस पर ऑटो चालकों का कहना है कि इससे ऑटो रिक्शा चालकों और राहगीरों को नुकसान हो सकता है। इस पर ओला उबर ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन (OUDOA) ने सरकार पर मामले को कोर्ट के सामने ठीक से न रखने का आरोप लगाया है।

    ओला उबर ऑटो ड्राइवर का मानना है कि वर्तमान में निर्धारित किराया ज्यादा नहीं है। लेकिन यह अनुमान करना कठिन है कि कंपनियां सवारियों से सुविधा शुल्क किस तरह से वसूल करेगी। ऐसे में हम नहीं जान पा रहे है कि आदेश का पालन कैसे किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने ऑटो रिक्शा का किराया तय कर दिया। इस हिसाब से न्यूनतम शुल्क 30 रूपये लिए जाएंगे। इसके बाद प्रति किलोमीटर के आधार पर 15 रूपये किराए देने होंगे।

    सरकार पर लगाए गए आरोप

    सरकार पर लगाए गए आरोप

    मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में, UDOA के प्रमुख तनवीर पाशा ने कर्नाटक सरकार पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष मामले को ठीक से पेश नहीं करने का आरोप लगाया। तनवीर ने कहा कि सरकार को कर्नाटक ऑन-डिमांड ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी एग्रीगेटर्स रूल्स में संशोधन करना चाहिए था, क्योंकि ऑटोरिक्शा के लिए कोई प्रावधान नहीं है। पाशा ने कहा कि अगर परिवहन विभाग ने हाई कोर्ट को सही जानकारी दी होती तो कोर्ट सरकार को नियम में संशोधन करने का निर्देश देता। परिवहन विभाग ने बेंगलुरु शहरी जिले के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को भी बोर्ड पर नहीं लिया।

    [rule_21]

  • मेडिकल शिविर का आयोजन करवाया गया।

    रहुई प्रखंड के उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद के द्वारा पहल करते हुए मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर के शाम के 4:00 बजे तक मेडिकल शिविर का आयोजन करवाया गया। इन मेडिकल शिविर में उतरनामा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अपनी बीमारियों का मुफ्त में जांच करवाया और मुफ्त में दवा भी ली। इस दौरान उत्तरनामा पंचायत के मुखिया सरयुग प्रसाद ने कहा कि हमारे पंचायत के ग्रामीणों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है क्योंकि अगर हमारा पंचायत स्वास्थ्य है तभी लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल शिविर में आंख से जुड़े रोगों को छोड़कर बाकी सभी तरह के रोगों का जांच किया जा रहा है। महिलाओं से जुड़े रोगों के लिए इस मेडिकल शिविर में महिला डॉक्टर को भी बुलाया गया है।मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में ऐसे कई निस्सहाय लोग हैं जिनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है। ऐसे लोगों के पास पैसे के अभाव के कारण उनका सही तरीके से इलाज भी नहीं हो पाता है और वह इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उतरनामा पंचायत में हमारे पहल पर मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया है। इस मेडिकल शिविर में लोगों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप के साथ- साथ दवा भी मुफ्त में दी जा रही है। वहीं मुखिया के इस पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी भी देखी जा रही है ग्रामीणों ने इस मुखिया के इस पल को खूब सराहा।

  • पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर नाराजगी जाहिर की

    पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड स्थित अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए एकमात्र स्कूल की दयनीय अवस्था पर नाराजगी जाहिर की। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इन बच्चे की सही ढंग से पढ़ाई के लिए क्यों नहीं सोचते है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक और समाज कल्याण विभाग के निदेशक को अगली सुनवाई में स्थिति स्पष्ट करने के लिए तलब किया था। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास पंकज ने कोर्ट को बताया कि बिहार में अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड एकमात्र स्कूल है।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि पहले यहाँ पर कक्षा एक से ले कर कक्षा दस तक की पढ़ाई होती थी।लेकिन जबसे इस स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथों में गया,इस स्कूल की स्थिति बदतर होती गई।

    उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि कक्षा सात और आठ में छात्राओं का एडमिशन बन्द कर दिया गया।साथ ही कक्षा नौ और दस में छात्राओं का एडमिशन पचास फीसदी ही रह गया।यहाँ पर सौ बिस्तर वाला हॉस्टल छात्राओं के लिए था,जिसे बंद कर दिया गया।

    इस स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी नहीं है।इस कारण छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।कोर्ट ने जानना चाहा कि इतनी बड़ी तादाद में छात्राएं स्कूल जाना क्यों बंद कर दे रही है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि जब इस स्कूल के लिए केंद्र सरकार पूरा फंड देती है,तो सारा पैसा स्कूल को क्यों नहीं दिया जाता हैं।इस मामलें पर आगे की सुनवाई की जाएगी।

  • क्या आप जानते है ये 2 रुपए के सिक्के से मिलेंगे पूरे 5 लाख रुपए, जानिए – कैसे?


    न्यूज डेस्क: इस बदलते जमाने के साथ कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें प्राचीन चीजों का काफी शौक है। यह लोग प्राचीन वस्तुओं को कलेक्ट करने के लिए लाखों रुपए देने को तैयार है। ऐसे में यदि आपके पास 2 रूपये का यह सिक्का पड़ा है तो आप रातों-रात लखपति बन सकते हैं।

    एक सिक्के का 5 लाख मिल रहा है और इस सिक्के को बेचने के लिए आपको किसी दुकान पर भी नहीं जाना होगा। बल्कि आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बेच सकते हैं। खरीदार हाथ खोले हुए खड़े मिलेंगे। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    आज के समय में सोशल मीडिया काफी सशक्त है। ऐसे में कई ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप पुराने सिक्कों को बेचकर लाखों कमा सकते हैं। इन सिक्कों को लेने वालों की कमी नहीं है। लोग शौक के पीछे लाखों खर्च करने को तैयार हैं। इसके लिए सिर्फ आपको वेबसाइट पर सिक्कों को पोस्ट कीमत के साथ करना होगा। जिसके बाद ग्राहक खुद ब खुद आपके पास आ जाएगी। बता दें कि एक सिक्के की कीमत 5 लाख तक जा सकती है। ऐसे में यदि आपके पास 10- 15 से सिक्के हैं तो आप समझिए कि धनवान हो गए।

    बता दें कि आपके घर में यदि 1994, 1995 और 1997 वाला 2 रूपये का सिक्का है तो आप जल्दी से बेच सकते हैं। इन सिक्कों की मार्केट में काफी मांग है। इसे खरीदने वाले लोग लाखों रुपए तक दे जाते हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि इन सिक्कों को कैसे और कहां बेचें। बता दें कि 2 रूपये के सिक्कों के अलावा मार्केट में 1 रूपये वाले सिक्कों का भी काफी मांग है यदि आपके पास 1918 के बने सिक्के हैं जो कि अंग्रेज शासनकाल की है तो आपको इस एक सिक्के के लिए 9 लाख रुपए मिल सकते हैं।

    इस तरह बेचें पुराने सिक्के

    • इन सिक्कों को बेचने के लिए क्विकर ऐड प्लेटफार्म बेस्ट है।

    • क्विकर वेबसाइट पर जाकर आपको Quikr विक्रेता के तौर पर अपने आपको साइन अप करना होगा।

    • उसके बाद सिक्के का फोटो स्पष्ट रूप से अपलोड कर देना है।

    • अब यहां अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी सहित मांगे गए सभी विवरण भर देना होगा। इसके बाद आपसे ग्राहक जोड़ने लगेंगे।

    [rule_21]

  • रबी की फसल वावर में कितनी मात्रा में खाद देना चाहिए? तुरी का प्रबंधन कैसे करें? पता लगाना

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में वर्तमान में अरहर की फसल पर फली छेदक कीट से कई क्षेत्र प्रभावित हैं। तो वर्तमान में मक्के की फसल और अन्य रबी फसलों का क्या हिसाब दिया जाए? यह जानकारी वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, परभणी में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना की विशेषज्ञ समिति ने दी है। आइए जानते हैं…

    फसल प्रबंधन

    1) कपास : तैयार कपास की फसल में निराई-गुड़ाई कर देनी चाहिए। यदि कपास के पौधे पर 40 से 50 प्रतिशत डोडियां टूट जाती हैं तो तुड़ाई कर लेनी चाहिए। पन्द्रह दिन के अंतराल पर चुनाव होना चाहिए। कपास को पूरी तरह से खुले हुए डोडे़ से ही तोड़ना चाहिए। पहली और दूसरी तुड़ाई की अच्छी और खराब कपास को अलग-अलग रखना चाहिए।


    2) तूर: थुरी पर फली छेदक कीट के प्रबंधन के लिए 5% निम्बोली अर्क या क्विनोल्फॉस 25% 20 मिली या इममेक्टिन बेंजोएट 5% 4.5 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। देर से बोई गई अरहर की फसल में झुलसा प्रबंधन के लिए एनएए 3 मिली प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। समय से बोई गई रबी मूंगफली की फसल में आवश्यकतानुसार पानी देना चाहिए।

    3) रबी मूंगफली : रबी मूंगफली की फसल की बुआई के 3 से 6 सप्ताह बाद दो निराई व एक निराई-गुड़ाई कर देनी चाहिए।


    4) मक्का: समय से बोई गई मक्के की फसल में आवश्यकतानुसार पानी देना चाहिए। रबी मक्का की फसल की बुआई जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। बुवाई 60X30 सेंटीमीटर की दूरी पर करनी चाहिए। बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 15 किग्रा बीज का प्रयोग करना चाहिए। बोने से पूर्व बीजोपचार अवश्य कर लेना चाहिए। मक्का की बुआई के समय 75 किग्रा नत्रजन, 75 किग्रा फास्फोरस तथा 75 किग्रा0 पलाश प्रति हेक्टेयर तथा 75 किग्रा नत्रजन बुवाई के एक माह बाद देना चाहिए, इसके लिए 289 किग्रा 10:26:26 + यूरिया 100 किग्रा अथवा 500 किग्रा 15:15:15 अथवा 375 किग्रा 20 :20:00:13 अथवा यूरिया 163 किग्रा + 469 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट + 126 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर एवं 163 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर बुवाई के एक माह बाद। मक्के की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप दिखाई देने पर इममेक्टिन बेंजोडायजेपाइन 5 प्रतिशत 4 ग्राम या स्पिनैटोरम 11.7 एससी 4 मिली प्रति 10 लीटर पानी में उपरोक्त कीटनाशकों का बारी-बारी से छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय इस प्रकार छिड़काव करें कि कीटनाशक थैले में गिर जाए।

    5) रबी ज्वारी: फसल में पहली बिजाई बुवाई के 15 से 20 दिन बाद करनी चाहिए। संरक्षित पानी बुवाई के 25 से 30 दिन बाद देना चाहिए। रबी की ज्वार की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप दिखाई देने पर इममेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत 4 ग्राम या स्पिनैटोरम 11.7 एससी 4 मिली प्रति 10 लीटर पानी में उपरोक्त कीटनाशकों का बारी-बारी से छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय इस प्रकार छिड़काव करें कि कीटनाशक थैले में गिर जाए। यदि रबी की ज्वार की फसल की बुवाई के 30 दिन बाद नत्रजन की आधी दर 87 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर देना चाहिए। समय पर बुवाई करें


    6) रब्बी सूर्यफुल: फसल को आवश्यकतानुसार पानी दें। यदि रबी सूरजमुखी की फसल की बुवाई के 20 दिन बीत चुके हों तो पहली बुवाई कर देनी चाहिए।

    7) गेहूँ : समय से बोई गई गेहूं की फसल में आवश्यकतानुसार पानी देना चाहिए। सिंचित गेहूँ की पछेती बिजाई 15 दिसम्बर तक की जा सकती है। 154 किग्रा 10:26:26 + यूरिया 54 किग्रा या 87 किग्रा डायमोनियम फास्फेट + यूरिया 53 किग्रा + 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश या 87 किग्रा यूरिया + सिंगल सुपर फास्फेट 250 किग्रा + 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर गेहूं की बुआई के समय देना चाहिए . शेष आधा भाग बुवाई के 25 से 30 दिन बाद 87 किग्रा यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए।


  • महज ₹400 से कम में 200 Mbps की तेजतर्रार स्पीड, गजब के हैं ये ब्रॉडबैंड प्लान..


    न्यूज डेस्क : आज के समय में इंटरनेट किसी भी काम करने का एक बेहतर जरिया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों तक को इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यदि आप भी अपने घर पर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड कम कीमत पर अधिक लाभ में लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कई कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेहतर और किफायती साबित होगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    Airtel Entertainment pack

    Airtel Entertainment pack

    एयरटेल 200mbps इंटरटेनमेंट पैक पेश किया है। कंपनी के प्लान में ग्राहकों को 3.3 TB मिलता है। एयरटेल अपने इस ब्रॉडबैंड पैक के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मुहैया कराता है। इस में विंक म्यूजिक अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

    Exitel broadband Plan

    Exitel broadband Plan

    एक साइकिल अपने 200mbps वाले प्लान को अलग अलग बर्ताव के साथ अलग-अलग कीमत पर पेश करती है। इसकी कीमत की बात करें तो 592, 522, 470 और 424 रूपये में क्रमशः 3, 6, 9 और 12 महीनों के लिए खरीद सकते हैं। यह प्लान ग्राहकों को लिमिटेड टाटा प्रदान करता है इसके अलावा इस पर इसपर एफयूपी डाटा नहीं है।

    ACT Fibernet

    ACT Fibernet

    BSNL Bharat Fiber

    BSNL Bharat Fiber

    ग्राहकों के लिए बीएसएनएल के 200 Mbps में दो प्लान है। इनमें फाइबर प्रीमियर प्लस और फाइबर प्रीमियर प्लस ओटीटी शामिल है। इसकी कीमत की बात करें तो क्रमसः 1299 और 1499 रूपये है। इंप्लांट्स में ग्राहकों को कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है।

    [rule_21]

  • गूंज के सहयोग से लोहड़ी विद्यालय में बच्चों को बीच बांटी गई खेल सामग्री।

    गूंज के सहयोग से लोहड़ी विद्यालय में बच्चों को बीच बांटी गई खेल सामग्री।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बीच कई तरह के खेल सामग्री अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा उपस्थित बच्चों के बीच बांटी गई खेल सामग्री।

    यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने और शारीरिक मानसिक विकास के लिए दि गई है मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से बच्चों को विद्यालय में पठन पाठन के साथ खेलना भी जरूरी है इससे एक दुसरे बच्चों को विद्यालय में भाईचारे दोस्ती में बढ़ावा देने हेतु कार्य किया गया है। खेल खेल में पढ़ाई के साथ मानसिक विकास शारीरिक विकास अपनापन महसूस कर सकते हैं बाहर बच्चों जो विधालय नहीं आते हैं बह भी खेल सामग्री से बच्चों को खेलते हुए देख कर विद्यालय में उपस्थित होने के लिए तैयार हो जाएंगे।

    गूंज संस्था का बहुत ही सराहनीय कार्य मानव कल्याण हेतु जन सेवा में समर्पित लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है जो सराहनीय पहल है। महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा जनचेतना कार्य के साथ समाज हित में कार्य कर रही है इसके कार्य कि जितनी कि जाय वो कम है। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के प्रधानाध्यापिका कुमारी चंचला सिन्हा के देखरेख में में सम्पन्न हुई।हुमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के राजीव कुमार रंजीत कुमार प्रति कुमारी सुधांशु कुमार अजय पांडेय अनिता देवी बिक्की कुमार अजय पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चे शामिल थे।