Category: News

  • गाड़ी के टायर पर क्यों बने होते रबड़ के कांटे, आज जान लीजिए इनका नाम और काम


    डेस्क : मोटरसाइकिल और गाड़ियों के टायरों को यदी ‍ आपने कभी ध्यान से देखा होगा तो पाया होगा कि इनके उपर रबर से बने कई कांटे (Hair) जैसे रेशे मौजूद होते हैं कई दफा हम लोग इसे मैन्‍युफैक्‍चरिंग डिफेक्‍ट यानी की मशीन बनते वक्त आई गई मामूली खराबी मानकर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन चौंका देने वाली बात तो यह है कि यह कोई बनावट में हुई खराबी नहीं है अगर कोई भी टायर खरीद रहा हो और उन टायरों में ये कांटे मौजूद हैं तो इसका अर्थ है कि वो अच्‍छी Quality का है।

    इसी कारण से अगली बार यदि आप ऐसा टायर खरीदते हैं तो इसका मतलब यह समझें की ये काफी फायदेमंद रहेगा । यह टायर योजना के तहत बनाया गया है। टायरों में रबर के कांटों (Rubber Hair) को बनाने का एक काफी खास मकसद है , फिलहाल जानते हैं की इन्‍हें कहते क्या हैं और इनका प्रयोग क्‍या है? वाहनों के टायरों पर बने इन रबर के कांटों को वेंट स्‍पिउज (Vent Spews) कहा जाता है। जिसका मतलब है किसी भी वस्तु का बाहर की ओर निकले रहना। दरअसल इन्हे सड़क पर चलने वाले वाहनों के टायरों की काम करने की क्षमता को बेहतरीन करने के लिए बनाया जाता है। सरल भाषा में समझें तो गाड़ी के चलने से टायर पर एक प्रकार का दबाव बनता है, इसी दबाव के प्रभाव को कम करने के लिए करा जाता है।

    इन्हे बनाने वाली कंपनियां जब इन टायरों का निर्माण कर रही होती है तब रबर से बने इन पैने हिस्‍सों को टायर में लगाया जाता है. क्योंकि टायर के बनने के दौरान इनके अंदर बुलबुले बनने का डर रहता है और ऐसा होने पर टायर काफी कमजोर हो सकता है, यही कारण है कि इन्‍हें टायरों में लगाकर इसका खतरा कम करते हैं। अब अगली बार यदि आप भी टायर खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें की unme ye रबर के कांटे अवशय हों।

    [rule_21]

  • अमौर में 15 घाटों पर छठ की तैयारी पूरी बीडीओ ने किया निरक्षण

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    आमौर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तौर पर नदिया एवं तालाबों में 15 घाटों को छठ व्रतियों के लिए निर्धारित किया गया है। इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमौर प्रखंड में अधिकतर नदियों में ही छठ व्रतियों द्वारा छठ की पूजा अर्चना की जाती है। जिसमें प्रशासनिक ओर  से सभी घाटों में प्रशासनिक तौर पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिसमें नाविक के साथ स्थनीय गोताखोर भी व्यवस्था रहेंगी

    उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि बेरीकटिंग के अंदर ही छठ वर्तियो द्वारा अपना छठ पूजा अर्चना करें। जिससे बहती नदी में नीचे तल में न जाए। गहड़े पानी मे जाने से जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । खासकर छोटी बच्चे बच्चियां और अपने बाल बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। नदी में बच्चों को स्नान कराने के लिए साथ में लेकर जाने का निर्देश दिया गया है। ताकि कोई दुर्घटना एवं कोई अनहोनी की घटना नहीं हो सके

    साथ ही उन्होंने बताया कि परमान नदी मे पलसा पुल के पास छठ घाट, बैलगच्छी घाट के पास , कौचका घाट, तरोना घाट, पोठिया घाट, मच्छट्ठा ताल के छठ घाटो से लेकर सभी छठ घाटो मे प्रशासन की पेनी नजर रहेगी। शरारती तत्वों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। इसमें किसी प्रकार की शरारत किए जाने उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए उन्होंने प्रखड वाशियों से शांति पूर्वक छठ पर्व मनाने की अपील की।

  • सॉर्ट सर्किट से लगी आग महादलित समाज के चार परिवार का घर जलकर हुआ राख,लाखों रुपये क्षति का अनुमान

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बनमनखी:-शुक्रवार को सॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से महादलित समाज के चार परिवार का घर जलकर राख हो गया.मामला बनमनखी नगर परिषद वार्ड नंबर 26 की है.जहां दोपहर में अचानक शॉट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गया और जब तक इस बात की खबर आसपास के लोगों व अग्निशमन दस्ता को दिया गया तब तक धोकरधारा निवासी जनार्दन ऋषिदेव पिता लक्ष्मण ऋषिदेव,प्रमिला देवी पति रामजी ऋषिदेव,मानती देवी पति चिचाई ऋषिदेव, जहनि देवी पति दयाशंकर ऋषिदेव सहित चार अलग अलग परिवार के घर में आग फैल गया

    बताया गया कि मौके पर पहुचे आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया.लेकिन चार महादलित परिवार  के घर को नही बचाया जा सका.पीड़ित परिवार के अनुसार इस घटना में घर सहित घर के अंदर रखे राशन,कपड़ा,फर्नीचर व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है.सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची अग्निशमन दस्ता द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.बताया जा रहा है कि यदि समय पर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास नही किया

    जाता और समय से अग्निशमन दस्ता टीम नही पंहुचता तो घनी बस्ती वाला धोकरधारा गांव पूरी तरह राख हो जाता.इधर घटना के बाद अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी व स्थानीय दर्जनों समाजसेवी मौके पर पहुचे.इस बाबत अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी अग्निपीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मदद किया जाएगा.

  • आपदा का 4 लाख क्या मिला बहु सास ससुर में हो गया तकरार

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    पुलिस अधीक्षक के अधीन चल रहे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में इस शुक्रवार को भी कई मामले आये। बायसी थाना के मलहरिया बस्ती की एक महिला को पति की मृत्यु के बाद मिले आपदा का 4 लाख मिलने के बाद बबाल हो गया। पत्नी का आरोप था कि शादी के 1 महीना भी नहीं बीता था कि उसके पति की नदी में डूब कर मृत्यु हो गई। पति के गुजर जाने के बाद आपदा प्रबंधन का 4 लाख हड़पने के लिए उसके ससुराल वाले उसपर जुल्म ढाह रहे है। जिस वजह से वह अपने मायके में रह रही है। वही केंद्र में उपस्थिति सास ससुर ने आरोप का खंडन किया और कहा कि मुझे पैसे का कोई लोभ नही है। बस वे लोग चाहते है कि पैसा उसके पोता के नाम फिक्स कर दिया जाय ताकि उसका भविष्य सुधर सकें

    क्योंकि यह तो कही शादी कर लेगी मगर मेरे पोते का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। साथ ही सास ससुर का यह भी कहना था कि उसका बहु उसके पोते से मिलने भी नही देती है। वही अब उनका वंशज है।वही बादनी का कहना था कि मैं बेटे के नाम से दो लाख रुपैया का खाता खुलवा दूंगी पर पति के ना रहने पर मार खाने के लिए ससुराल नहीं जाऊंगी। वही केंद्र ने दादा दादी को पोते से मिलने में रुकावट न पैदा करने की सलाह दी

    कस्बा थाना के खोरबारी के शान मोहम्मद आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ ससुराल वाले जुर्म अत्याचार कर रहे हैं जबकि उलटा मेरी बेटी की शादी शेर मोहम्मद के घर में उसके बेटे के साथ हुई है  मोहम्मद आलम कहा यह गलत कहता है मेरी बेटी के साथ भी अत्याचार किया जा रहा है दोनों पक्षों को काफी समझाया गया उस गांव के सरपंच पति भी केंद्र में उपस्थित होकर बताएं उन लोगों ने भी दोनों को मिला दिया है। उसी आधार पर केंद्र में भी समझौता पत्र बन गया दोनों समधी गले गले मिले और केंद्र से खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए। आज इस केंद्र में 28 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें से 10 मामले निष्पादित किया गया।मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री रविंदर का प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

  • मखाना खेत मे डूबने से युवक की मौत

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णियाँ: कस्बा थाना क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर वार्ड नंबर 4 में मखाना का खेत में 25 वर्षीय युवक के पैर फिसलने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक का बहन विनीता देवी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार ऋषि 5 वर्षों से हमारे घर बरसोनी में रह रहा था। कल से उसका भाई घर नहीं लौटा तो वे लोग ढूंढने लगे

    आज शुक्रवार को 12:00 बजे पता चला कि हमारा भाई का मृतक शरीर पानी में बस रहा है। वहीं सूचना मिलते डगरुआ थाना के एसआई अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला। उसके बाद पता चला कि कस्बा थाना क्षेत्र का घटना है

    उसके बाद अशोक कुमार कस्बा थाना के थाना अध्यक्ष अमित कुमार को दूरभाष के द्वारा सूचना दिए सूचना मिलते ही कस्बा थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और रात के मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया।

  • किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके Loan का क्या होता है? किसे देने होते हैं बाकी पैसे..


    डेस्क : इस बढ़ते महंगाई के बीच लोगों के खर्च इतने बढ़ गए हैं कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाला स्थिति है। ऐसे में कई बड़े काम को करने या कुछ खरीदने के लिए लोन लेने की आवश्यकता पर जाती है। हालांकि आज के समय में आसानी से लोन मिल भी जाते हैं। ऐसे क्या कभी आपके मन मे ऐसा सवाल आया कि यदि लोन लेने वाले कि किसी कारणवश मौत हो जाती है तो ऋण या क्रेडिट कार्ड ल पैसा कोन चुकाएगा। बतादें कि कई लोग सोचते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो परिवार वालों को तंग किया जाएगा। लेकिन असलियत कुछ ओर है। तो आइए जानते सभी लोन में इससे जुड़े क्या प्रावधान है।

    पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड :

    पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड : पर्सनल लोन लेने वाले किसी भी व्यक्ति की बिना ऋण चुकाए मौत हो जाने की स्थिति में बैंक उसके परिजन से पैसा नहीं मांग सकता है। दरअसल पर्सनल लोन को सिक्योर्ड लोन नहीं माना जाता है। इसलिए, ये ऋण असुरक्षित ऋण की श्रेणी में आते हैं। साथ ही बैंक कानूनी वारिस से पैसे चुकाने के लिए दवाब भी नहीं बना सकता है। अब बात करते हैं क्रेडिट कार्ड कि तो क्रेडिट कार्ड भी अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में है। ऐसे में किसी क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता की बिना बिल चुकाए मृत्यु होने की स्थिति में बैंक मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी या परिजनों को बिल चुकाने के लिए नहीं कह सकता है।

    होम लोन में जाने क्या है प्रावधन :

    होम लोन में जाने क्या है प्रावधन : बता दें कि होम लोन सिक्योर्ड लोन होता है। इस लोन में लोन धारकों के अलावा एक को-एप्लिकेंट का नाम जोड़ा जाता। यदि लोन लेने वाले व्यक्ति की बिना लोन चुकाए मौत हो जाती है, को एप्लिकेंट से बकाया पैसा लिया जाता है। वहीं लोन लेते समय इंश्योरेंस का भी प्रावधान हैं, ताकि कोई अनहोनी होने पर बैंक अपना पैसा इंश्योरेंस ले सकें। इतना ही नहीं ग्राहक की मौत की स्थिति में बैंक संपत्ति बेचकर कर्ज की अदायगी भी कर लेता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सरफेसी एक्ट के तहत बैंक कर्ज के एवज में ग्राहक की संपत्ति की नीलामी कर उसकी बकाया रकम वसूल कर लेता है।

    [rule_21]

  • प्रवासी व्यक्ति अगर टीका लगाने से वंचित रह गए हैं, तो ऐसे लोग टीकाकरण जरूर करवाएं

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : छठ महापर्व में अपने गांव-घर से दूर-दराज रहने वाले लोग अगर किसी कारणवश कोरोना का टीका लगवाने से वंचित रह गए हैं। तो ऐसे व्यक्ति कोरोना का टीकाकरण जरूर करवाएं। बता दें कि छठ महापर्व के अवसर पर ज़िलें से बाहर या अन्य प्रदेशों से घर आने वाले जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए कोरोना जांच व टीके लगाना बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से 12 से 14, 15 से 17 एवं 18 से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ दिलाकर महत्वपूर्ण योगदान करने की आवश्यकता है

    टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

    प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर अपने घर आने वाले जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण से वंचित होने की स्थिति में अपना टीकाकरण आवश्यक रूप से करा लें। वहीं जिले के वैसे वंचित लाभार्थी जिन्होंने अपना सतर्कता डोज नहीं लिया है। वे सभी लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण  स्थल जाकर टीकाकरण करा लें। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण के लिए जन-जागरूकता के साथ-साथ प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करा रहा है

    12 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए विभाग कर रहा तत्पर: डीआईओ

    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले के 2 लाख 24 हज़ार 978 किशोरों को जिनकी उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच हैं। उन्हें टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 130062 को प्रथम तो 94916 युवाओं को टीके की दूसरी डोज़ दी गई हैं। वहीं 15 से 17 वर्ष के 406570 युवाओं को टीका लगाया गया है। जिसमें 218058 को पहला तो 188512 को दूसरा डोज़ दिया गया है। इसी तरह 18 आयुवर्ग से अधिक उम्र के 4074715 लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ मिल चुका है। जिसमें 2070589 को पहला तो 2004126 को टीके की दूसरी डोज़ दी गई हैं। वहीं बूस्टर डोज़ की बात करें तो 18 से अधिक उम्र के 419006 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है

    अभियंता प्रमोद अपनी मां एवं पत्नी के साथ आकर लिया बूस्टर डोज़: लाभार्थी

    पूर्णिया ज़िलें के निवासी एवं अररिया ज़िलें के नरपतगंज स्थित सिंचाई प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार भारती अपनी मां चंद्रकांता देवी एवं लालगंज स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की शिक्षिका पत्नी अर्चना कुमारी के साथ आकर कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए टीके की बूस्टर डोज़ लेकर अपने आपको सुरक्षित कर लिया है। क्योंकि कोविड-19 संक्रमण के कारण इनकी छोटी बहन की मौत सितंबर- 2020 में कोरोना से हो गई थी। जिस कारण नियत समय पर कोरोना के टीके लगवा लिए है। ठीक उसी तरह आपलोग भी अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र जाकर टीके की डोज़ लगवा लें ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने में हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।

  • फुटबाल टूर्नामेंट में 2-1 से सिसवा टीम विजेता ट्राॅफी किया कब्जा

    मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा : मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच जानकीनगर और सिसवा पूर्णिया टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें सिसवा टीम के खिलाड़ियो ने 2 गोल किया और जानकीनगर टीम मात्र एक गोल कर पाए। सिसवा टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर विजेता ट्राॅफी अपने नाम किया। मैदान में दोनो टीमो के खिलाड़ियो ने जमकर पसीना बहाया

    टूर्नामेंट में निर्णायक अजय टुडू, विवेक बेसरा, संतोष टुडू, नन्दकिशोर, श्रवण बास्की रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में उपविजेता जानकीनगर टीम को मेला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, और विजेता सिसवा टीम को मुखिया डाॅ आलोक कुमार ने ट्राॅफी प्रदान किया। वही विजेता टीम को पूर्व उपमुखिया शैलेन्द्र हेम्ब्रम के द्वारा पंद्रह हजार का चेक प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को सरपंच पंकज यादव के द्वारा दस हजार का चेक प्रदान किया गया

    टूर्नामेंट में आयोजन समिति अध्यक्ष पूर्व पंसस प्रमोद यादव ने बताया कि 85 वर्षो से लगातार फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। मौके पर सरपंच पंकज कुमार,उपमुखिया आलोक यादव, नन्दकिशोर मुर्मू, चन्द्रभूषण मेहता, लालचंद मरांडी, सुशांत भारती, प्रभात नाथ विमल, सुनिल ठाकुर, जेठा हांसदा, हरि कुमार हेम्ब्रम, टोनू यादव, संतोष यादव सहित दर्जनो खेलप्रेमी मौजूद थे।

  • ऑटो से 132 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफतार

     

    कुरसेला/ मणिकांत रमन 

    कुरसेला। थाना क्षेत्र के देवीपुर रेल ढाला के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने ऑटो से विभिन्न ब्रांड का 132 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर किशन साह जिले के कदवा थाना अंतर्गत सनौली का रहने वाला बताया गया है

    बताया गया कि ऑटो से शराब लेकर तस्कर डिलीवरी के लिए कुरसेला आ रहा था, जिसकी पुलिस को भनक लग गयी। सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवीपुर के समीप संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही ऑटो चालक ऑटो लेकर एनएच 31 से देवीपुर गांव की ओर भाग निकला

    जिसे पुलिस ने खदेड़ कर रेलवे ढाला के समीप पकड़ लिया। बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू और स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड का 90 लीटर शराब शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तस्कर को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। वही ऑटो को जप्त कर लिया गया है।

  • डॉक्टर की लापरवाही से प्रसुता की मौत, निजी हॉस्पिटल पर मामला दर्ज

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। कुरसेला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे स्थित गणपति हॉस्पिटल में गुरुवार को दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां प्रसूता का ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौत हो गयी। प्रसूता की मौत के बाद हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक और कर्मी मौके से फरार हो गये। इधर प्रसूता की मौत की खबर मिलते ही निकट परिजनों की अस्पताल में भीड़ जुट गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच अस्पताल में भीड़ जुटने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया गया कि ग्वालटोली निवासी रामनाथ यादव की 22 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी को डिलीवरी के लिए गणपति हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर 3 बजे भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक से 21 हजार रुपए में ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने की बात तय की गयी थी। जिसमें परिजनों ने चिकित्सक को 5 हजार बतौर एडवांस दे दिया। जिसके बाद धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक ने शाम 5 बजे प्रसूता का ऑपरेशन किया

    ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण प्रसूता की मौत हो गयी। जबकि चिकित्सक द्वारा कहा गया कि प्रसुता को 8 बजे होश आयेगा। इसके बाद सभी कर्मी हॉस्पिटल से फरार हो गये। 8 बजे परिजनों द्वारा देखने के बाद पता चला की प्रसूता की मौत हो चुकी है। प्रसुता की मौत पर चिख पुकार मच गया। वही नवजात के स्वस्थ रहने की जानकारी मिली है। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण प्रसूता की मौत को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है। नर्सिंग होम के संचालक को थाना में संचालित नर्सिंग के कागजातों के साथ हाजिर होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पुर्व में भी इस हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण कई मौतें हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर इस हॉस्पिटल का जिला प्रशासन द्वारा जांच भी की गयी थी। वावजूद निजी अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बेरोकटोक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हॉस्पिटल में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर रोगी को असमय मौत के मुहँ में धकेला जा रहा है

    गणपति निजी हॉस्पिटल पर प्राथमिकी दर्ज

    गणपति हॉस्पिटल में प्रसुता की मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ गौरव कुमार समेत कार्यरत चिकित्साकर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है। मृतक प्रसूता के परिजन के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फर्द बयान में परिजन ने गणपति हॉस्पिटल के संचालक और चिकित्सक पर प्रसूता के डिलिवरी में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा गया कि बिना मानक के गणपति हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने प्रसुता का ऑपरेशन किया। जिसके कारण प्रसुता की मौत हो गयी। हॉस्पिटल के एक कमरे में ऑपरेशन किया जाता है। जहां न ऑक्सीजन है और न ही ब्ल्ड की व्यवस्था है। ऐसे में चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर लोगों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस बावत कटिहार सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसी घटना अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रसूता की जान चली गयी है। उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।