Category: News

  • बाराहाट में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई

    बांका /ऋषभ

    बाराहाट,बांका।गुरुवार को बाराहाट में रोगी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सह , प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी डॉ रश्मि सीमा  ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल में बराबर साफ -सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। इसके साथ साथ बराबर सही तरीके से अस्पताल में होने वाले आय – वयय का बयौरा नही देने को लेकर भी सदस्यगण नाराज थे।इस विषय इसके साथ साथ रोगी कल्याण समिति समिति के पदेन सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी सीमा से कहा -अस्पताल में 24 घंटे कर्मचारियो की ड्यूटी ठीक ढंग से कराए

    अस्पताल में आने वाले रोगियों से बेहतर तालमेल बनाए जाने की जरूरत हैं। इसके अलावे अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर शायमला को कड़ी हिदायत देते हुए कहा अस्पताल में किसी भी प्रकार का कुव्यवस्था  नहि होने दे। अस्पताल में रोगियों से अच्छा संबंध  का हर संभव प्रयास करें। असपताल जनता की सेवा के लिए हैं। बैठक में मुख्य रूप से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा बाराहाट प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, पूर्व प्रमुख राजेश यादव सचिव डॉ संगीता मेहता  अस्पताल मैनेजर अवध किशोर शया मला,बीसीएम सोनम भारती, अस्पताल फार्मासिस्ट अरूण कुमार , प्रखंड मूल्यांकन एवं सहायक संजीव कुमार चौधरी सदस्य मोहम्मद  जमीरउद्दीन उर्फ जुम्मन ,सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

  • संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत , बेटे ने जताई हत्या की आशंका

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्पन मोड़ पेट्रोल पंप के नजदीक गुरुवार संध्या में एक गोदाम में कार्य कर रहे मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी । मृतक शत्रुघन मंडल लगभग 50वर्ष दुर्गापुर गांव निवासी धथुरी मंडल का पुत्र के रूप में पहचान हुए हैं । घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं । मृतक के सर के पीछे गहरे दाग बने हुए हैं और उसके सिर से काफी खून निकल रहा था । जिस वजह से मृतक के पुत्र अनोज कुमार ने गोदाम संचालक के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है । वही मृतक पत्नी इस घटना से बेसुध हो गई

    वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गोदाम के मुंशी गोपाल कुमार ने बताया कि उसे देर संध्या गोदाम में काम करनेवाले मजदूर के ठेकेदार ने सूचना दी कि एक मजदूर बोरा गिरने से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है । मुंशी ने बताया कि गोदाम भवानीपुर निवासी बाबुलाल डागा का है और मृतक इस गोदाम में लेबर का काम करता था । मुंशी गोपाल कुमार ने बताया कि जब वह गोदाम पर आया तो मजदूर की मौत हो गयी थी । मजदूर की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों एवं दुर्गापुर गांव के सैकड़ो लोग गोदाम पर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया 

    जिसे भवानीपुर प्रशासन के द्वारा किसी तरह शांत कराया गया । मृतक मजदूर के परिजनों ने साफ साफ उसके हत्या करने का आरोप लगाते हुए उचित न्याय की मांग पर अड़े हुए थे । समाचार प्रेषण तक मजदूर का शव गोदाम पर रखकर उसके परिजन बने हुए थे । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मजदूर की मौत हुई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा । एवं उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

  • भारत के इस हिस्से में करते हैं चाचा-भतीजी की शादी, जानिए अजीबोगरीब रिवाज


    भारत पूरी दुनिया में अपनी परंपराओं और अलग संस्कृति के लिए जाना जाता है। भारत के हर राज्य की अपनी अलग प्रथा है। छोटे समुदायों के भी अपने रीति-रिवाज होते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे ही कुछ अजीबो-गरीब रिवाजों के बारे में बताने जा रहा हूं।

    मां बनने के बाद ही होती है शादी: आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन राजस्थान और गुजरात के उदयपुर, सिरोही और पाली जिलों में रहने वाली गरासिया जनजाति में शादी को एक अनोखा रिवाज माना जाता है। यहां के लोगों का मानना ​​है कि शादी से पहले बच्चे पैदा करना शुभ होता है। यह निश्चित रूप से अजीब है, लेकिन यह परंपरा पिछले 1,000 वर्षों से चली आ रही है। हैरानी की बात यह है कि यहां शादी से पहले लड़के-लड़कियां साथ रहते हैं। रिश्ते को तभी पहचाना जाता है जब लड़की इस समय मां बन जाती है लेकिन किसी कारण से बच्चे नहीं होते हैं।

    सभी भाइयों की एक पत्नी है: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में इस परंपरा का पालन किया जाता है। इस प्रथा के तहत एक ही लड़की एक ही घर के भाइयों से शादी करती है। इस प्रथा को यहाँ घोटुल प्रणाली कहा जाता है। इस प्रथा के पीछे मान्यता यह है कि महाभारत के दौरान पांडवों ने द्रौपदी और मां कुंती के साथ किन्नौर जिले की गुफाओं में कुछ क्षण वनवास में बिताए थे। तब से यहां महाभारत के पांडवों और द्रौपदी की परंपरा चली आ रही है।

    चाचा ने अपनी भतीजी से की शादी: आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है कि दक्षिण भारतीय समाज में शादी को लेकर यह एक बहुत ही अजीब रिवाज है यहां के लोगों का मानना ​​है कि चचेरे भाइयों से शादी करना बेहतर है। कभी-कभी चाचा-भतीजी को यहां शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि चचेरे भाइयों की शादी के पीछे एक अच्छा कारण होता है। बहन को अपनी मां के घर में अधिकार नहीं मांगना चाहिए, इसलिए चाचा अपनी भतीजी से शादी करके उसे घर ले आते हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: 22 घाट में चार खतरनाक, इमादपुर में दलदल…

    लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। शहरी क्षेत्र में 22 घाट हैं। इनमें से चार खतरनाक हैं। पंचाने नदी का एक दिन में दो फीट जलस्तर बढ़ने से सोहसराय, बियावानी और कोसुक घाट पर पानी ज्यादा है। इसलिए व्रतियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। बैरिकेटिंग का काम अभी अधूरा है। इमादपुर घाट में दलदल है। जिसमें व्रतियों के पैर फंसने की संभावना है। निगम घाट के गाद निकालने में जुटा है। अन्य घाट अर्ध्य के लायक है, फिर भी सफाई की दरकार है। किसी भी घाट पर चेंजिंग रूम नहीं बनाया गया है।
    सोहसराय में जलस्तर अधिक
    सोहसराय सूर्य मंदिर के पंचाने नदी घाट जलस्तर अधिक है। दोनों किनारे अर्घ्य देने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं। तीन सीढ़ियां उतरते ही पानी पांच फीट से अधिक है। यहां बैरिकेटिंग कराई जा रही है। बियावानी सूर्य घाट पर जल संग्रह किया जा रहा है। इमादपुर सबसे पुराने घाटों में है। यहां सतह पर कीचड़ है। जिससे व्रतियों को परेशानी होगी।

    न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: 22 घाट में चार खतरनाक, इमादपुर में दलदल…

  • LIC ने शुरू की नई पेंशन योजना, यहां जानिए पॉलिसी की पांच खास बातें


    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की जिसे एलआईसी की नई पेंशन प्लस के नाम से जाना जाता है। आइए जानें क्या हैं इस योजना की पांच खास बातें।यह एक नोम पार्टिसिपेटिंग यूनिट-लिंक्ड, व्यक्तिगत पेंशन योजना है जो व्यवस्थित और अनुशासित बचत द्वारा कॉर्पस बनाने में मदद करती है, जिसे टर्म पूरा होने पर एक वार्षिकी योजना खरीदकर नियमित आय में परिवर्तित किया जा सकता है।

    योजना को या तो एकल प्रीमियम के रूप में या नियमित प्रीमियम भुगतान की आवृत्ति के रूप में खरीदा जा सकता है। नियमित प्रीमियम पॉलिसी के तहत प्रीमियम पॉलिसी की अवधि के दौरान देय होगा। पॉलिसीधारकों को प्रीमियम की न्यूनतम और अधिकतम सीमा, पॉलिसी अवधि और निहित आयु और पॉलिसी अवधि के अधीन देय प्रीमियम की राशि का चयन करने का विकल्प मिलेगा।

    पॉलिसीधारकों के पास कुछ शर्तों के अधीन मूल पॉलिसी के समान नियमों और शर्तों के साथ उस पॉलिसी के भीतर संचय अवधि या आस्थगन अवधि को बढ़ाने का विकल्प भी होगा।पॉलिसीधारकों के पास उपलब्ध चार प्रकार के फंडों में से किसी एक में प्रीमियम निवेश करने का विकल्प होता है। पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान किया गया प्रत्येक प्रीमियम प्रीमियम आवंटन शुल्क के अधीन होगा। शेष राशि, आवंटन दर के रूप में जानी जाती है, प्रीमियम के उस हिस्से का गठन करती है जिसका उपयोग पॉलिसी में पॉलिसीधारक द्वारा चुने गए फंड की इकाइयों को खरीदने के लिए किया जाता है। एक पॉलिसी वर्ष में पैसे बदलने के लिए चार निःशुल्क स्विच उपलब्ध हैं।

    गारंटीकृत संस्करण एक लागू पॉलिसी के तहत वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में देय होगा। गारंटी वृद्धि नियमित प्रीमियम पर 5% से 15.5% और कुछ पॉलिसी वर्षों के पूरा होने पर देय एकल प्रीमियम पर 5% तक होती है। गारंटीड एडीशन राशि का उपयोग चयनित फंड प्रकार के अनुसार यूनिट खरीदने के लिए किया जाएगा।

    [rule_21]

  • अब छठ पर्व में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    पहले दीपावली और अब आस्था के महापर्व छठ में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन नही मिलने की उम्मीद से जिले के नियोजित शिक्षकों में काफी नाराजगी व्याप्त है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार पत्र जारी कर नियमित कर्मियों को 20अक्टूबर तक अग्रिम वेतन देने का आदेश निर्गत करती है

    तो वहीं दूसरी ओर जिले के नियोजित शिक्षकों का वेतन सितंबर माह से व ग्रेड पे एरियर विगत 3 वर्षो से बकाया है। दीपावली पर्व के बाद अब आस्था का महापर्व छठ में भी नियोजित शिक्षकों को वेतन से वंचित रखना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने सरकार व विभाग पर आरोप लगाते हुए

    कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा जो की निंदनीय है। श्री कुमार ने सरकार व विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छठ पर्व से पूर्व जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन व बकाया ग्रेड पे एरियर नही दिया गया तो संघ आंदोलन करेगी।

  • मिल्क फार्म का विधायक व एसडीओ ने किया निरक्षण

     

    कटिहार/सिटिहलचल न्यूज़

    समेली प्रखंड क्षेत्र में एमबीएन मिल्क फॉर्म, प्राइवेट लिमिटेड का विधायक विजय सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण किया। वही एनआईटी और बी स्कूल के पूर्व छात्रों के द्वारा एम बी एन कंपनी के फाउंडर एंड सीओ मनीष कुमार वर्मा, बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र फाउंडर सीएमओ ब्रजेश कुमार सहयोगी अमित पंडित

    जितेंद्र कुमार ने विधायक एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किय। वही विधायक विजय सिंह और सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि ग्राहकों को शुद्ध दूध और किसानों को उचित मूल्य और दूध का सही मिले, ऐसा प्रयास हो

    मौके पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार अंचलाधिकारी गुलाम साहिब राजस्व कर्मचारी अशोक झा सुनील शर्मा प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल हरि बोल मंडल पंचायत समिति प्रतिनिधि पंकज कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे।

  • गंगा नहाने जा रही छठव्रती महिला जानकी ट्रेन से गिरी

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-गुरुवार को बनमनखी रेलवे स्टेशन पर एक छठव्रती महिला ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गयी.हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता व समाजसेवी राजकुमार पासवान के सहयोग से उक्त महिला को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.जिससे महिला की जान बच गया.घटना के संबंध में समाजसेवी राजकुमार पासवान ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को बनमनखी जंक्शन पर गंगा स्नान के लिए जाने वाली छठव्रती महिलाओं की काफी भीड़ थी.तभी यात्रियों से खचाखच जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे हीं स्टेशन पर रुकी ट्रेन पर चढ़ने के लिए अफरा तफरी मच गया

    इसी क्रम में एक छठ वर्ती महिला ट्रेन से नीचे गिर कर मूर्छित हो गयी.जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से वे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसका उपचार किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि महिला खतरे से बाहर है.चिकित्सक ने उन्हें आराम करने का निर्देश दिया है.इधर पत्रकार को जानकारी देते हुए श्री पासवान ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर हर वर्ष हजारों की संख्या में गंगा स्नान करने जाती है फिर भी विभाग व केंद्र सरकार सजग नही रहती है

    जिसके कारण इस तरह की हादसा आम बात हो गया है.उन्होंने केंद्र सरकार से पर्व के अवसर पर आवागमन हेतु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग किया है.इस बाबत पूछे जाने पर रेल थाना अध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी संख्या 15284 जानकी एक्सप्रेस चढ़ाने के दौरान एक महिला गिर गयी थी.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया वह ठीक है.उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर इस दिनों छठ व्रती महिलाओं की काफी भीड़ है.

  • Home Loan: फेस्टिव सीजन में लोन लेकर खरीद रहे हैं घर, इन बातों का रखें खास खयाल


    डेस्क: ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसका सपना खुद का घर लेना ना हो। अब चाहे वो व्यक्ति घर खरीदे या बनवाए, अपना घर तो अपना ही होता है। घर खरीदना या घर बनवाने के लिए अच्छी खासी सेविंग्स की जरूरत होती है। और आम आदमी के लिए एक बार में इतनी इतनी बड़ी राशि देकर घर खरीदना सरल नहीं है।

    जिसके होम लोन (Home Loan) आमतौर पर किसी व्यक्ति के लिए लंबी अवधि में शामिल सबसे बड़े मूल्य वाले लोन में शामिल होता है। वहीं फेस्टिव सीजन में भी लोग घर खरीदने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं और लोन भी उठा रहे हैं। ऐसे में अगर होम लोन ले रहे हैं तो कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए

    ब्याज दर और ईएमआई

    ब्याज दर और ईएमआई : कभी भी आप होम लोन ले रहें हो तो उसकी ब्याज दर और ईएमआई का पता जरूर करें। इसके साथ ही साथ ही देखें कि क्या आप वो ब्याज दर और EMI चुकाने में समर्थ हैं या नहीं। बता दें ब्याज दर फिक्स्ड या फ्लोटिंग होती हैं। इसके साथ कई बैंकों की ब्याज दरों का मूल्यांकन भी करें। ऐसा इसलिए ब्याज दर में एक छोटा-सा अंतर भी EMI को काफी हद तक प्रभावित करता है।

    लोन की अवधि

    लोन की अवधि : लोन (Home Loan) के लिए अधिकतम उपलब्ध अवधि लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे हर महीने दी जाने वाली EMI की राशि घट जाती है। साथ ही कम समय के लिए यदि आप लोन लेते हैं तो EMI की राशि बढ़ जाएगी। तभी लोन की अवधि भी सोच-समझकर चुननी चाहिए।

    डॉक्यूमेंट्स

    डॉक्यूमेंट्स : होम लोन(Home Loan) लेने के लिए बैंक में कई दस्तावेज भी जमा करने होते हैं। इन दस्तावेजों में आय दस्तावेजों, केवाईसी दस्तावेजों और घर से जुड़े दस्तावेज शामिल होते हैं। ऐसे में अपने दस्तावेजों को भी पूरी तरह से तैयार रखने चाहिए, ताकी लोन जल्दी मिल जाए।

    [rule_21]

  • कायस्थ समाज ने धूमधाम से की चित्रगुप्त पूजा

     

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    स्थानीय पटेल नगर स्थित कायस्थ समाज के द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आशय की जानकारी कायस्थ समाज के अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बताया की हमारा समाज एक है जिसकी वजह से हर वर्ष इसी स्थान पर सब के सहयोग से भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना किया जाता है

    भगवान चित्रगुप्त महराज का आशीर्वाद है की हमारा समाज में हर कोई खुशहाल और सभ्य समाज बना हुआ है। इस मौके पर विरेश सिन्हा, संजीव दास, रितेश वर्मा, सुधीर सिन्हा, दिनेश लाल कर्ण, जितेन्द्र सिन्हा, अरुण श्रीवास्तव, गुंजन सिन्हा, मुकुल सिन्हा, सुजीत सिन्हा, अभिसेख कर्ण, नगर परिषद जोगबनी उपमुख्य पार्षद प्रत्यासी मिस्टी सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रत्यासी लबली कर्ण, इत्यादि भक्तगण उपस्थित थे।