Category: News

  • एसएसबी द्वारा सोना को चाँदी बताना चर्चा में,जाँच के आदेश

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया:अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जोगबनी के भारत नेपाल बॉर्डर पर बीते 17 अक्टूबर को एसएसबी के जवानों द्वारा चार किलो चांदी पकड़े जाने की पुष्टि को इन दिनों चार किलो सोना पकड़े जाने के बाद उसे छुपा लेने की चर्चा जोड़ो पर है। जिसकी जांच करवाने का एक रिपोर्ट फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र सिंह अलवेला ने उच्च अधिकारी को भेजा है

    प्राप्त जानकारी अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान ने एक फॉर व्हीलर से एक महिला सहित तीन तस्कर को चांदी के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन चर्चाये चार किलो सोना बरमादगी का होने लगी। हालाकि की इसका न तो कोई सरकारी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो एसएसबी के द्वारा बड़ी तेजी से बरामद सोना एवम गिरफ्तार व्यक्ति को अपने कैंप ले जाना किसी भी मीडिया को काफी देरी तक इस घटना से दूरी बनाए रखना एवम जोगबनी थाना पुलिस को इस सूचना से नजर अंदाज करना ये संदेह के दायरे में लाता है। इस मामले में कितनी सच्चाई है

    इसकी जांच होनी बाकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जोगबनी कस्टम एसी  तथा एसएसबी के आलाधिकारी भारत नेपाल सीमा पहुंच मामले की तहकीकात के लिए सीसीटीवी कैमरा व फुटेज की जानकारी लिया है। इस मामले में फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने बताया की हमने एक रिपोर्ट इस मामले की जांच करने के लिए उच्च अधिकारी को भेज दिया है।

  • बछवारा : लक्ष्मणटोल गांव में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह आयोजित


    बछवारा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के लक्ष्मणपुर गांव में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच चमथा द्वारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । बोनस वितरण समारोह में चमथा द्वारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के पोषक क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे ।

    बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के प्रबंधक प्रापण ओमप्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के निवर्तमान दुग्ध संग्रह पदाधिकारी गौरी दास पथ प्रभारी विरेन्द्र राय मौजूद थे । बोनस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव प्रसाद राय ने किया वही संचालन पर्यवेक्षक जीवछ यादव ने किया । बोनस वितरण कार्यक्रम में मौजूद बरौनी डेयरी के प्रबंधक प्रापन ओमप्रकाश सिंह ने मौजूद किसानों को बरौनी डेयरी द्वारा संचालित दुग्ध समिति से होने वाले विभिन्न लाभ हो से अवगत करायासाथी समिति से जुड़े किसानों को दे दी द्वारा दिए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया ।

    वही कार्यक्रम में मौजूद बरौनी डेहरी के निवर्तमान दुग्ध संग्रह पदाधिकारी ने मौजूद किसानों को पशुपालन के वैज्ञानिक तौर तरीके व पशुपालन से होने वाले लाभ के बारे में भी गूढ़ रहस्य बताएं । साथ ही उन्होंने कम खर्च में अधिक मुनाफा होने का भी गूढ़ रहस्य किसानों को बताया । चमथा दियारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव रविशंकर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015-16 से लेकर 2020-21 तक में दूध देने वाले 91 किसानों के बीच 175557 रुपए का वितरण किया गया है ।

    जिसमें 134227 रुपए नगद व 41330 रुपए का सामग्री का वितरण किया गया है । उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 तक में दूध देने वाले किसान में प्रथम स्थान बैजनाथ सिंह, द्वितीय स्थान सतीश सिंह और तृतीय स्थान शिवनाथ सिंह ने प्राप्त किया है । मौके पर दुग्ध समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह पर्यवेक्षक मनीष कुमार पंकज कुमार दुग्ध उत्पादक किसान अमरेश कुमार ,बैजनाथ राय ,सुबोध सिंह, विष्णु देव सिंह, रामप्रवेश राय ,सागर राय ,प्रवीण कुमार ,रामचंद्र राय, धीरज कुमार ,राम ईश्वर राय ,रामप्रवेश पासवान ,राजन पासवान, हरबंस पासवान समेत दर्जनों किसान मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • छठ में रिश्तेदार के यहाँ जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, 1 घायल

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वही पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया गया है

    मृतक और घायल भागलपुर जिले के ढोलबज्जा के रहने वाले है। मृतक की पहँचान गुढी टोला निवासी पीएन शर्मा का पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक भी ढोलबज्जा के अमरेश शर्मा के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है

    बताया जाता है कि दोनो दोस्त अपने मौसी को छठ में लाने बनमनखी जा रहे थे। तभी धमदाहा में घटना हो गई। घायल युवक का इलाज पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बता दे कि धमदाहा का ढोकवा मोड़ दुर्घटना संभावित क्षेत्र में आता है जहाँ अक्सर घटना घटती रहती है।

  • डीएम ने जांच पूर्ण होने तक परवलपुर के दो राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को शोकॉज – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा 20 अक्टूबर को अंचल कार्यालय परवलपुर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में में दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं अन्य विषयों से संबंधित कुछ दस्तावेजों की रैंडम जांच की गई थी।

    जमाबंदी वाद के एक मामले में ख़तियानी रकवा 16 के बदले 26 होने के कारण रद्द करने की अनुशंसा की गई थी। जबकि आवेदक से कोई संपर्क नहीं किया गया था, न ही भूमि का भौतिक सत्यापन एवं आवेदक से कागजात की मांग की गई थी। जमाबंदी से संबंधित अन्य वाद में बिना पंजी-ll देखे ही अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई।

    एक अन्य जमाबंदी वाद में दो अलग-अलग विक्रेताओं के कारण अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई जो, नियम के विरुद्ध है।

    जमाबंदी से संबंधित एक अन्य मामले में पिता के नाम से जमाबंदी कायम होते हुए भी आवेदक की जमाबंदी कायम नहीं की गई, जो सुसंगत प्रावधानों के प्रतिकूल है। एक अन्य जमाबंदी वाद में बिना आवेदिका को नोटिस किये ही अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई, जो नियम विरुद्ध है।

    परिमार्जन से संबंधित एक वाद में बिना खतियान देखे, बिना आवेदक को नोटिस किए एवं बगैर भूमि का भौतिक सत्यापन किए ही अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई।

    एक अन्य परिमार्जन वाद में पंजी-ll क्षतिग्रस्त होने के कारण अस्वीकृत किए जाने की अनुशंसा की गई। जबकि प्रावधान के तहत भौतिक सत्यापन कर आवेदक को नोटिस करते हुए कार्रवाई की जानी थी।

    एक परिमार्जन वाद में धारा 144 की गलत व्याख्या कर अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई, जो नियम के विपरीत पाया गया। इसी प्रकार कुछ अन्य मामलों में भी लापरवाही एवं प्रथम दृष्टया अनियमितता पाया गया।

    निरीक्षण के क्रम में दस्तावेजों के रेंडम जांच में स्पष्ट तथ्य के आधार पर पाया गया कि परवलपुर अंचल में राजस्व संबंधी कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है और आवेदकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अंचल निरीक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आम जनों द्वारा भी अंचल के कार्यकलाप के विरुद्ध गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।

    इन तथ्यों के आधार पर जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी परवलपुर, राजस्व कर्मचारी (प्रभारी अंचल निरीक्षक) सूर्यकांत चतुर्वेदी तथा राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा से 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है, कि क्यों नहीं उपरोक्त लापरवाही के आलोक में उन पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

    साथ ही निरीक्षण में प्रथम दृष्टया पाई गई अनियमितता की जांच पूर्ण होने तक राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा एवं सूर्यकांत चतुर्वेदी (प्रभारी अंचल निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, बिहारशरीफ में निर्धारित किया गया है।

  • सड़क दुर्घटना बाइक सवार की मौत

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। एनएच 31 पर सिमरगाछ पुलिस चेक पोस्ट के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएससी कुरसेला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया

    मृतक पागल सिंह 45 वर्ष कटोरिया गांव का रहने वाला था। वही जख्मी युवक प्रमोद रविदास 25 वर्ष भी कटरिया का ही रहने वाला बताया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी थी। इधर मृतक के घर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

  • इसलामपुर सीओ ने छठ पूजा को लेकर घाटों का किया निरीक्षण – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा)। छठ पूजा को लेकर सीओ अनुज कुमार ने प्रमुख घाटों का औचक निरीक्षण किया।

    Islampur CO inspected the Ghats for Chhath Puja 1सीओ अनुज कुमार ने बताया कि 9 प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया है। इसमें वुढानगर सूर्य मंदिर के पास सरोवर, कोविल, संडा, वेश्वक, रसुलीविगहा, आत्मा, कोचरा, पनहर, चोरामा घाट है।

    उन्होंने वताया कि छठ पूजा को लेकर घाटो की साफ सफाई, और वैरेकेटिंग, करवाने के साथ चेंजिंग रुम का व्यवस्था करवाया गया है। अत्याधिक जलाशय वाली खतरनाक चौरमा घाट पर वैरेकेटिंग करवाने के साथ वहा पर पूजा के दौरान 2 तैराकु व्यक्ति का व्यवस्था किया गया है और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों से सुरक्षा हेतु देखभाल करने के लिए अपील किया गया है।

    उन्होंने बताया कि इसके अलावे क्षेत्र मे अन्य  घाटों के साथ नदी आदि जगहों पर लोग अर्घ प्रदान करते है। वहां पर भी पैनी नजर रखा जायेगा। ताकि लोगों को छठ पूजा के दौरान कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।

    Islampur CO inspected the Ghats for Chhath Puja 2

  • चार दिवसीय छठ पर्व को ले झमटिया गंगा धाम पर गंगा स्नान व गंगाजल लेने को उमङी श्रद्धालुओं की भीड़


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया धाम गंगा तट पर छठ पर्व को ले स्नान करने व गंगा जल लेने श्रधालुओ की भीड़ उमर पड़ी । छठ पर्व को लेकर नारेपुर झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करने व गंगा जल लेने को लेकर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा ।

    गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों के भीड़ से बछवाड़ा बाजार समेत झमटिया ढाला एनएच-28 पर दिन भर जबर्दस्त भीड़ लगा रहा । झमटिया घाट से लेकर बछवाड़ा जंक्शन तक श्रधालुओ कि भीड़ के कारण दिन भर मेला सा नजारा बना रहा । बताते चलें कि गंगा स्नान को ले बुधवार की शाम से ही लोगों का नारेपुर झमटिया गंगा तट आना प्रारंभ हो गया था । गंगा स्नान के आए श्रद्धालुओं से स्थानीय यात्री पराव , धर्मशाला , मंदिर परिसर , स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लोगों का तांता लगा हुआ था ।

    झमटिया धाम गंगा घाट मिथिलांंचल इलाके के प्रसिद्ध घाट माना जाता है । वहीं झमटिया धाम गंगा घाट पर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी ट्रेन पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई । जिसको लेकर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटीया धाम गंगा घाट तक मेला सा नजारा बना रहा । दुर दराज से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन, बस, निजी वाहनों से झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंंच रहे थे ।

    लोग गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर अपने-अपने घरो के लिए प्रस्थान कर रहे थे । श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण एनएच 28 पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी । सभी वाहन सड़क पर रेंगते हुए चल रहे थे ।गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था । बछवारा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया घाट तक जगह-जगह चौकीदार महिला व पुलिस पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस प्रशासन व स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को एनएच 28 पर गाड़ी को रोककर सड़क पार कराया जा रहा था ।

    [rule_21]

  • सड़क दुर्घटना में छठ पूजा का सामान लाने जा रहे 2 की मौत

    खगड़िया/सिटिहलचल न्यूज़

    जिले में अगल अलग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से 2 लोगो की मौत हो गई।  मड़ैया ओपी क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित बैसा सीमा के पास बाइक की ठोकर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत हो गई I मृतक प्रभात कुमार छठ को लेकर मड़ैया बाजार से समान खरीदकर लौट रहा था

    इसी बीच बैसा गांव की सीमा के पास तेज गति से पीछे से आ रही एक बाइक चालक ने ठोकर मार दीI  मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर प्राइवेट क्लिनिक में प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के लिए बेगुसराय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई 

    वही दूसरी ओर परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी अंतर्गत बैसा-मड़ैया सड़क में बुधवार को अगुवानी गंगा घाट स्नान करने जा रहे बाइक सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका जिले के बेलदौर बाजार के वार्ड 12 निवासी बबलू साह की 45 वर्षीया पत्नी नीलम देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दंपती बाइक से छठ व्रत को लेकर गंगा स्नान के लिए जा रही थी। तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसमें सर में चोट लगने की वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  • शताब्दी समारोह को ले यादव महासभा की एक दिवसीय बैठक

    भवानीपुर /बमबम यादव

     भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन यादव के नीज आवास पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की एक दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री सुभाष सिंह यादव द्वारा की गई। पूर्णिया जिला मुख्यालय से इस बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री रामचरित्र यादव, प्रमंडलीय प्रभारी (युवा) सह युवा जिलाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जिलास्तरीय पदाधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार यादव और सक्रीय सदस्य श्री बैधनाथ प्रसाद यादव ने शिरकत किया तथा स्थानीय पदाधिकारी सदस्यों को आगामी 27 नवम्बर को शताब्दी समारोह को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में सैकड़ो यादव महासभा के  सदस्य ने बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लिया 

    यादव महासभा के जिला युवा अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की स्थापना 1924 ईस्वी में हुई थी।इसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बदन सिंह व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर उदय प्रसाद सिंह यादव इत्यादि हैं, इस सभा का मुख्य उद्देश्य यादव समुदाय को संगठित कर के एवं  सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक आर्थिक उन्नति करने के लिए व्याप्त हैं । कुर्तियों व अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास भारतीय संविधान के अनुसार जीवन पद्धति को अपनाते हुए। वैज्ञानिक सोच विकसित करना जाति विहीन समाज की रचना में सहयोग समता स्वतंत्रता एवं बंधुता को  स्थापित करते हुए, न्यायोचित अधिकारों के लिए संघर्ष करना है। वही प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री रामचरित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 27 नवम्बर को पूर्णिया के रणभूमि मैदान में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में यादव महासभा संघ के सदस्यों सब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। वही धमदाहा अनुमंडल यादव महासभा अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्तरीय छात्रावास का निर्माण होनी चाहिए

    तभी जा कर हमारे समाज के बच्चें शिक्षित होंगे। वही रणधीर कुमार राणा ने कहा कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड के यादवों संघ के लोगों से अपील किये की भारी संख्या में शताब्दी समारोह में भाग ले।  एवं इस बैठक में यादव महासभा को विस्तार किया गया,दर्जनों युवाओं ने यादव महासभा का सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर बी कोठी के राहुल यादव, अध्यक्ष दिलखुश यादव,भवानीपुर उपाध्यक्ष छैला यादव,महासचिव बिट्टू यादव,नगर पंचायत पश्चिम के अध्यक्ष राजकुमार यादव,संजीव यादव,कीरो यादव,बिट्टू यादव,अमर यादव,भवानीपुर यादव महासभा प्रखंड युवा अध्यक्ष बमबम यादव,प्रिंस यादव,अमित यादव, एवं सैकड़ो यादव महासभा के सदस्यों उपस्थित थे।

  • बीडीओ और थानाध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरक्षण

     

    पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार

    श्रीनगर- महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ धाटों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशेर मल्लिक व थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार निरीक्षण करते हुए जगैली पंचायत के वार्ड संख्या- 10 के छठ घाट पर पहुँच। छट पोखर के साफ़ सफ़ाई एवं घाटों के सफ़ाई को लेकर मुखिया पति आज़ाद आलमएक हज़ार रुपये दिया

    थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आस्था का यह पर्व छठ पूजा हम बिहार वासियों का महापर्व है। यह पर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। चार दिन चलने वाले इस पर्व में सेवा और भक्तिभाव का विराट स्वरूप देखने को मिलेगा। 29 को खरना व 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा

    पर्व के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत संपन्न होगा।इस मौक़े पर वार्ड सदस्य बिपीन शर्मा, पंकज गोस्वामी, अरूण गोस्वामी, ललित कुमार, पथिक गोस्वामी, अमरजीत कुमार आदि मौजूद रहे ।