Category: News

  • मेला देखने आये युवक की गोली मार हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में बुधवार की रात काली मेला देखने के बहाने युवक को लाकर साथियों ने ही गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी, एक गोली युवक के सर तथा दुसरी गोली गले में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान भागलपुर जिला के नवगछिया चापर निवासी बंटी यादव 30 वर्ष के रूप में की गयी है। जानकारी में बताया जा रहा है कि बंटी अपने साथियों के साथ बाइक से कटरिया में काली पूजा के मौके पर लगे मेला में घूमने आया था। इसी दौरान कटरिया गांव के पोस्ट आफिस के समीप उसके साथियों ने उसे पीछे से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। गोली बंटी के सिर और गर्दन के आर पार निकल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी

    घटना की बावत मृतक के चचेरे भाई मिथलेश यादव ने बताया कि घटना की रात दो बजे सूचना मिली कि कटरिया गांव के मेले में बंटी के साथ दुर्घटना हो गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घर के लोग चापर से कटरिया गांव पहुंचे। जहां बंटी खुन से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके सिर और गर्दन पर गोली लगी थी। शव के बगल में उसका बाइक गिरा पड़ा था। मिथलेश ने बताया कि मृतक बंटी दुध बेचने का कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि चापर का ही नीरज सहनी अपने साथी के साथ बुधवार की रात 11 बजे बंटी को घर से बुलाकर मेला देखने कटरिया ले गया था। जहां उसकी हत्या कर दी गयी। ऐसी चर्चा है कि बंटी भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। सात माह जेल में रहने के बाद करीब तीन महीने पहले वह जेल से बाहर निकाला था। इस घटना के पुर्व भी बंटी पर चापर गांव में जानलेवा हमला होने की बात सामने आयी है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया

    दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    बंटी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुये पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में बंटी को घर से बुलाने वाले नीरज सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। कड़ाई से पूछताछ में नीरज ने बताया कि मृतक बंटी यादव के द्वारा पुर्व में उसके मां के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। इसी प्रतिशोध में वह बंटी के जेल से छुटने के बाद महिनों से हत्या का प्लान बना रहा था। बुधवार की रात नीरज अपने साथी चंदन कुमार मंडल के सहयोग से बंटी को मेला देखने के बहाने कटरिया ले जाकर गोली मार मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने चंदन मंडल को भी कटरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है। चंदन कटरिया का रहने वाला है। जबकि नीरज का कटरिया में ननिहाल है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को आरोपी के द्वारा बताये गये स्थान से बरामद कर लिया गया है।

  • नावकोठी : ग्राम प्रधान नावकोठी ने क्षेत्र की जनता से की अपील


    नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी प्रधान ने की ग्रामीणों से अपील की। नावकोठी पंचायत के ग्रामप्रधान राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिड्डू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ ही शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

    इस महापर्व को शांतिपूर्ण,समाजिक एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नावकोठी पंचायत के मुख्य दो स्थानों बुढ़ी गंडक स्थित माता काली मंदिर घाट एवं शंकर चौक स्थित तालाब के घाटों की साफ सफाई, चुना बिलिचिंग का छिड़काव,घाट जाने वाले मुख्य रास्तों की साफ सफाई,प्रयाप्त मात्रा में रौशनी,वाहन पार्किंग, नियंत्रण कक्ष,नौका, प्रशिक्षित तैराक एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

    अपितु भीड़ अत्यधिक होने के कारण कभी कभी अफ़रा-तफ़री मच जाती है।जिससे आम श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।किसी प्रकार के अफवाहों से बचें एवं किसी भी तरह की जानकारी व परेशानी लिए हमारे मोबाइल नंबर 9199444241 पर अविलंब संपर्क करें हम आपकी समस्या एवं सुझाव का त्वरित निराकरण हेतु प्रयास करेंगे।

    [rule_21]

  • कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक परिचर्चा आयोजित

    बिहारशरीफ स्थानीय मंगला स्थान स्थित किडजी स्कुल के सभागार में कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक विकास पर परिचर्चा आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन
    विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, डा दीनानाथ वर्मा, डा चंदेश्वर प्रसाद, डा अंजय कुमार। डा संध्या सिन्हा, सेवा निवृत्त शिक्षक प्रकाश प्रसाद डा वैजनाथ प्रसाद , कैप्टन के के सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा के विना कोई भी समाज आगे नही बढ सकता है। परिचर्चा को संवोधित करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए त्याग की जरूरत होती है ।

    इस दौरान उन्होने कहा कि समाज के लोगों का शैक्षणिक विकास के लिए कुशवाहा छात्रावास को पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण जरूरी है ताकि समाज के गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा पा सके। इस मौके पर डा दीनानाथ वर्मा ने कहा कि कुशवाहा सेवा समिति एक परिवार है और यह एक पारिवारिक परिचर्चा है जिसमे समिति के माध्यम से समाज का विकास हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा अंजय कुमार ने समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है । नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन ने कहा की आपसी सहयोग के विना समाज का विकास नही हो सकता है इसलिए समाज के विकास के लिए सहयोग जरूरी है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवराज अर्ष, ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए एक दुसरे को सहयोग करें । डा संध्या सिन्हा ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न करते हुए उन्हे उच्च शिक्षा दे उन्होने कहा कि कुशवाहा छात्रावास में रहने बाले छात्रों को समय समय पर मार्गदर्शन की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करने बालों में नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन, डा विपिन कुमार वर्मा, विवेक चंदन , चमेली वर्मा , ग्रुप संचालक राजीव कुमार , प्रवीण कुमार, आर एस मेहता, मनोज कुमार सिंह अमर वर्मा, मनोज कुमार मंच संचालन डा विपिन कुमार वर्मा, संजीव कुमार सामील थे इस मौके पर समाज के लगभग 3 सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

  • Kanda Bajar Bhav: सोलापुरात पांढऱ्या कांद्याला मिळाला 5000 रुपयांचा कमाल भाव





    Kanda Bajar Bhav: सोलापुरात पांढऱ्या कांद्याला मिळाला 5000 रुपयांचा कमाल भाव | Hello Krushi









































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो कांद्याच्या (Kanda Bajar Bhav) दरात काहीशी सुधारणा झाल्याचे चित्र सध्याच्या बाजार समित्यांमधील भाव बघताना दिसत आहे. नेहमीच्या लाल आणि उन्हाळी कांद्याचे दर हे कमाल दोन हजार ते तीन हजार रुपयांपर्यंत आहेत. तर आज सायंकाळी 5:00 वाजेपर्यंत प्राप्त झालेला आहे राज्यातील विविध कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील कांदा बाजार भावानुसार आज पांढऱ्या कांद्याला कमाल 5000 रुपयांचा भाव मिळाला आहे.

    तर सोलापूर कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्येच लाल कांद्याला (Kanda Bajar Bhav) सर्वाधिक ३५०० रुपयांचा कमाल दर आज मिळाला आहे सोलापूर कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये लाल कांद्याची 5512 क्विंटल इतके आवक झाली याकरिता किमान भाव शंभर कमाल भाव तीन हजार पाचशे आणि सर्वसाधारण व हजार रुपये इतका मिळाला आहे.

    तर आज सर्वाधिक (Kanda Bajar Bhav) आवक ही अहमदनगर कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली असून हिरवक 26,242 क्विंटल इतकी झाली असून याकरिता किमान भाव सोळाशे कमाल भाव 200900 आणि सर्वसाधारण भाव 2300 इतका मिळाला आहे.

    आजचे कांदा बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    27/10/2022
    कोल्हापूर क्विंटल 1713 700 2800 1600
    औरंगाबाद क्विंटल 948 300 2500 1400
    मुंबई – कांदा बटाटा मार्केट क्विंटल 4815 1700 2700 2200
    खेड-चाकण क्विंटल 300 1000 2500 1300
    सातारा क्विंटल 108 1800 2400 2100
    सोलापूर लाल क्विंटल 5512 100 3500 1600
    पंढरपूर लाल क्विंटल 207 200 2400 1200
    नागपूर लाल क्विंटल 700 1500 2500 2250
    भुसावळ लाल क्विंटल 8 1600 1600 1600
    पुणे -पिंपरी लोकल क्विंटल 19 1400 2000 1700
    पुणे-मोशी लोकल क्विंटल 217 500 2000 1250
    कल्याण नं. १ क्विंटल 3 1400 2000 1800
    सोलापूर पांढरा क्विंटल 1002 100 5000 1800
    नागपूर पांढरा क्विंटल 700 1500 2500 2250
    अहमदनगर उन्हाळी क्विंटल 26242 1600 2900 2300
    राहूरी -वांबोरी उन्हाळी क्विंटल 4396 100 2700 1800
    कोपरगाव उन्हाळी क्विंटल 1220 625 2306 1911
    श्रीरामपूर उन्हाळी क्विंटल 300 300 2431 1400
    वैजापूर उन्हाळी क्विंटल 783 500 2600 1950

    error: Content is protected !!





  • प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।

    एकगंरसराय के विश्व प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार वासियों के साथ साथ देशवासियों वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व रहा है तथा देश से लेकर विदेश तक रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं तथा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं। इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं। छठ माता लोगों को समृद्धि, धन, बच्चे, सभी कुछ का आशीर्वाद देती है। वह हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है।लोगों का बहुत दृढ़ विश्वास है, इसीलिए हर साल वे इस अवसर को बहुत ईमानदारी से मनाते हैं। वह हमारे जीवन को आनंद और खुशी से भर देती है जो हम सभी को पसंद है।जब लोग इस पूजा को करने के बाद दूसरों को खुश देखते हैं, तो वे अगले वर्ष से इस अवसर को मनाने की इच्छा रखते हैं और यह एक और मुख्य वजह है कि यह त्यौहार इन दिनों इतना ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ भर्ती माताओं बहनों के सुख सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के आवाजसन लाइटनिंग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूम की तैयारियों का जायजा लिया।प्रशासनिक सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ट्रस्ट के अध्यक्ष भूषण दयाल पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ई राजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

  • कार से कुचलकर 8 वर्षीय बच्ची की मौत

     

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। स्टेट हाईवे पर मंगलवार की दोपहर सड़क पार कर रही बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी। मृतक बच्ची बल्थी महेशपुर निवासी धर्मेंद्र पासवान की 8 वर्षीय पुत्री छाया कुमारी बतायी गयी है

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी।

  • Soybean Bajar Bhav: दिवाळीनंतर काय आहे सोयाबीन बाजारातील स्थिती? जाणून घ्या आजचे बाजारभाव





    Soybean Bajar Bhav: दिवाळीनंतर काय आहे सोयाबीन बाजारातील स्थिती? जाणून घ्या आजचे बाजारभाव | Hello Krushi







































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आज सायंकाळी चार वाजेपर्यंत प्राप्त झालेल्या राज्यातील विविध कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील सोयाबीन बाजारभावानुसार (Soybean Bajar Bhav) आज सोयाबीनला कमाल 5,250 रुपयांचा भाव मिळाला आहे.

    हा भाव हिंगोली कृषी उत्पन्न बाजार (Soybean Bajar Bhav) समिती इथे मिळाला असून आज हिंगोली कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये १३०० क्विंटल सोयाबीनची आवक झाली. याकरिता किमान भाव ४८२५, कमाल भाव 5250 आणि सर्वसाधारण भाव 50 37 रुपये इतका मिळाला आहे.

    तर अकोला कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये सर्वाधिक (Soybean Bajar Bhav) आवक झाली आहे. ही अवक 1619 क्विंटल इतकी झाली असून याकरिता किमान भाव 3650 कमाल भाव 565 आणि सर्वसाधारण भाग 4485 इतका मिळाला आहे.

    आजचे सोयाबीन बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    27/10/2022
    औरंगाबाद क्विंटल 195 3500 4825 4162
    राहूरी -वांबोरी क्विंटल 104 4476 5151 4825
    सिल्लोड क्विंटल 72 4100 4700 4400
    परळी-वैजनाथ क्विंटल 1500 4200 5167 5050
    सेलु क्विंटल 1013 3250 5002 4800
    तुळजापूर क्विंटल 515 5051 5051 5051
    मोर्शी क्विंटल 1125 4500 4905 4702
    सोलापूर लोकल क्विंटल 999 3300 5200 4800
    हिंगोली लोकल क्विंटल 1300 4825 5250 5037
    अंबड (वडी गोद्री) लोकल क्विंटल 171 3001 4981 4100
    जालना पिवळा क्विंटल 16430 3000 5100 4650
    अकोला पिवळा क्विंटल 1619 3650 5105 4485
    यवतमाळ पिवळा क्विंटल 628 4550 5100 4825
    बीड पिवळा क्विंटल 767 3501 5200 4685
    पैठण पिवळा क्विंटल 20 3000 4571 4456
    वर्धा पिवळा क्विंटल 620 4450 4901 4650
    परतूर पिवळा क्विंटल 836 4251 5154 5100
    गंगाखेड पिवळा क्विंटल 22 5000 5200 5100
    देउळगाव राजा पिवळा क्विंटल 253 3500 4811 4500
    आंबेजोबाई पिवळा क्विंटल 450 4331 5170 4900
    चाकूर पिवळा क्विंटल 84 4600 5200 4986
    औराद शहाजानी पिवळा क्विंटल 212 4501 5141 4821
    हिमायतनगर पिवळा क्विंटल 50 4300 4500 4450
    मुरुम पिवळा क्विंटल 151 4850 5050 4950
    कळंब (यवतमाळ) पिवळा क्विंटल 95 4475 4850 4600
    घणसावंगी पिवळा क्विंटल 210 4200 4900 4700

    error: Content is protected !!





  • Gives Big Update To Ration Card Holders

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : भारतातील लोकांना आर्थिक मदत करण्यासाठी केंद्र आणि राज्य सरकार मोफत (UIDAI) रेशन आणि स्वस्त रेशन योजना चालवतात, जेणेकरून लोकांना कोणत्याही प्रकारच्या त्रासाला सामोरे जावे लागणार नाही. या क्रमाने रेशनच्या या योजनेसोबतच UIDAI ने देशातील करोडो लोकांना मोठी भेट देण्याची घोषणा केली आहे.

    वास्तविक (UIDAI) संस्थेने सांगितले की, आम्ही अशी वैशिष्ट्ये तयार केली आहेत, ज्याच्या मदतीने देशाच्या कोणत्याही कोपऱ्यात राहून रेशन सुविधेचा लाभ मिळू शकतो. याची माहिती स्वतः UIDAI ने आपल्या ट्विटर अकाउंटवरून दिली आहे. UIDAI च्या योजनेमुळे, जे लोक त्यांच्या घरापासून दूर भाड्याने राहतात त्यांना सर्वाधिक फायदा होणार आहे. ज्यांना शासनाकडून रेशनची सुविधा मिळत नाही. मात्र आता ते लोक त्यांचे आधार कार्ड दाखवून सरकारी रेशन दुकानातून रेशन घेऊ शकतात.

    UIDAI चे ट्विट

    (UIDAI) ने त्यांच्या अधिकृत ट्विटरवर लिहिले आहे की “एक राष्ट्र, एक रेशन कार्ड” मोहिमेअंतर्गत, आधारच्या मदतीने देशात कुठेही रेशन घेतले जाऊ शकते.यासाठी तुम्हाला फक्त तुमच्या जवळच्या कोणत्याही आधार केंद्राला भेट द्यावी लागेल आणि तुमचे आधार अपडेट करावे लागेल.

    रेशनसाठी हे काम करावे लागेल

    देशात कुठेही रेशन मिळवण्यासाठी तुम्हाला तुमच्या जवळच्या आधार केंद्रावर जाऊन तुमचे आधार अपडेट करावे लागेल. तुम्हाला तुमचे जवळचे आधार केंद्र सापडत नसेल, तर तुम्ही UIDAI च्या अधिकृत वेबसाइटवर जाऊन आधार केंद्र शोधू शकता. याशिवाय 1947 या टोल फ्री क्रमांकावर संपर्क करून आधारशी संबंधित सर्व माहिती मिळवू शकता.

     

     

     

  • 41 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफतार, कार और बाइक जप्त

     

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। पुलिस ने गुप्त सूचना पर नवाबगंज स्कूल टोला नहर पुल के पास से 41 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ब्रेजा कार और पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवाबगंज में गांजा तस्करी के लिए कुछ लोग जुटे हुए हैं

    जहां पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी में 41 किलो गांजा के साथ जोगबनी दक्षिण माहेश्वरी निवासी विद्यानंद सिंह, नवाबगंज बासा टोला निवासी प्रियषेश कुमार, पपलू सिंह, शेखर कुमार सिंह तथा पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना अंतर्गत सिमरा निवासी बबलू कुमार राम को हिरासत में लिया गया है

    जबकि गांजा तस्करी में प्रत्युक्त ब्रेजा कार तथा पल्सर बाइक को भी जप्त किया गया है। पुलिस इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया।

  • New Traffic Rule : अब बाइक चालक का कटेगा सीधा ₹23000 का चालान, जान लीजिए नया नियम –


    डेस्क : ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर वाहन चालकों की नैतिक जिम्मेबारी है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन हो सके इसलिए नए-नए नियम बनाए जाते हैं। जिसे तोड़ने पर वाहन चालकों के चालान काटा जाता है। इसके चलते आपके जेब पर भारी असर पर सकता है। ऐसे में नए नियमों के तहत एक साथ आपको 23000 रुपये तक का चालान भरना पड़ा सकता है।

    नए नियम के तहत यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं है तो आपको 5000 रुपये फाइन लग सकता है। इनके अलावा RC न रहने पर 5000 रुपये, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी को 2000 रुपये का चालान कट सकता है।वहीं एयर पॉल्यूशन स्टैंडर्ड को तोड़ने के जुर्म में 10000 रुपये का फाइन देना पड़ सकता। बाइक या स्कूटी चालकों का हेलमेटपहना सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ऐसे में हेलमेट के न होने पर 1000 रुपये का चालान कट सकता है।

    अब इन सभी फाइन के राशि को जोड़ दे तो 20 हजार से भी ज्यादा हो जाएगा। एक मामला साल 2019 के दिसंबर महीना में सामने आया था। उस समय एक दिनेश मदान नाम के व्यक्ति का चालान 23 हजार रुपये कटा था। दिनेश मदान कहते हैं कि मेरी स्कूटी की कीमत उस वक़्त 15000 रुपये थी और जुर्माना 23000 हजार लग गया। थोड़ी सी लापरवाही के चलते भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान :

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान : नए ट्रैफिक नियम के तहत यदि आपके पास पूरे दस्तावेज टाइट है। तब भी 2000 रुपये तक चालान कट जाएगा। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई वाहन चालक चैकिंग दौरान ट्रैफिक पुलिस के दुर्व्यवहार करता है तो उसे नियम 179 MVA के तहत आपका 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है। पुलिस कर्मियों के पास इतना अधिकार होता है कि अपने साथ दुर्व्यवहार होने पर चालान काट दे। दूसरी तहफ यह भी है कि यदि कोई पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आपके पास भी अधिकार है कि आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    [rule_21]