Category: News

  • दिव्यांग बच्चों को मिला सहायता उपकरण

    बांका/ऋषभ 

    बुधवार को आयोजित शिविर में बिहार शिक्षा परियोजना एवं समग्र शिक्षा के तत्वधान मे तीन से 18 वर्ष वाले दिव्यांगों के बीच सहायता उपकरण का वितरण किया गया। शिविर मे 22 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल 53 को व्हीलचेयर 59 को एमआर कीट एवं 11 दिव्यांगों को वैशाखी उपलब्ध कराई गई। जिससे अब वह सहायता उपकरण के जरिए कहीं आने-जाने व कोई कार्य करने में खुद सक्षम हो सके जिससे दूसरों पर उनकी निर्भरता कम होने से उनके हौसले बढ़ सके

    इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान बांका के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि यह सुविधा जिले के सभी प्रखंड के तीन से 18 आयु वर्ग वाले सभी जरूरतमंद दिव्यांगों को दी जा रही है। मौके पर कानपुर से आए डॉ रंजन कुमार डॉ रंजीत कुमार एवं बाराहाट प्रखंड साधन सेवी तनय सिंह मौजूद थे।

  • E-Peek Pahani : E-Peek Pahani Canceled Temporarily





    E-Peek Pahani : E-Peek Pahani Canceled Temporarily









































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : राज्यातील शेतकऱ्यांसाठी राज्याचे महसूलमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी एक महत्त्वाचा निर्णय घेतलाय राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी राज्यातील अतिवृष्टी बाधित झालेल्या शेतकऱ्यांच्या पंचनामासाठी असलेली ई- पीक (E-Peek Pahani) पाहणीची अट रद्द करण्याचा निर्णय घेतला आहे त्यामुळे शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे. पंचनामे करताना येणारी ही अडचण दूर होत असल्यामुळे शेतकऱ्यांना याचा फायदा होणार आहे. दरम्यान ही अट तात्पुरती रद्द करण्याचा निर्णय घेण्यात आला आहे यामुळे स्थानिक पातळीवर तलाठी कृषी सहाय्यक यांना प्रत्यक्ष जाऊन पंचनामे करावे लागतील मात्र कोणताही शेतकरी मदतीपासून वंचित राहणार नाही हीच सरकारची भूमिका असल्याचं राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी स्पष्ट केले.

    राज्य सरकार शेतकऱ्यांसाठी विविध योजना राबवत असते. तसेच शेतकऱ्यांना मदत होण्यासाठी ई-पीक (E-Peek Pahani) पाहणी ॲपद्वारे पीक पेरा नोंदवावा लागतो. ॲपद्वारे पीक नोंदणी झाल्यास शेतकऱ्यांना मदत होते. ही नोंदणी शेतकऱ्यांनी स्वत:हून करायची आहे. ही नोंदणी थेट लाभाच्या योजनेसाठी आवश्यक आहे. अतिवृष्टी किंवा दुष्काळ यामुळे झालेल्या नुकसानीची भरपाई यासह अन्य योजनांचा लाभ घेण्यासाठी शेतकऱ्यांनी ई-पीक पाहणी नोंद करणे गरेजेचे आहे.

    यापूर्वी केंद्र सरकारने पीक विमा (E-Peek Pahani) कंपनी सुरु करुन योजनेची पारदर्शक आणि प्रभावी अंमलबजावणी केली होती. याचा लाभही शेतकऱ्यांना मिळाला होता. मात्र नंतर यामध्ये खासगी कंपन्याचा शिरकाव कसा झाला याची चौकशी आपण करणार आहे. शिवाय शेतकऱ्यांची आणि सरकारची होणारी लूट आणि फसवणूक थांबवण्यासाठी कृषी मंत्र्यांच्या उपस्थितीत लवकरच बैठक घेऊन पीक विमा योजनेत अमूलाग्र बदल करणार असल्याचे विखे पाटील यांनी सांगितले आहे.

    error: Content is protected !!





  • ऑटो बाइक की टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। स्टेट हाईवे पर डुमरिया चौक के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों जख्मी लोगों को पीएससी कुरसेला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया

    मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर दर्जन भर महिला पुरुष सरसी से गंगा स्नान के लिए कुरसेला आ रहे थे। इसी बीच डुमरिया चौक के समीप एक तेज रफ्तार बाइक से ऑटो की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार नवाबगंज निवासी रोशन कुमार एवं ऑटो सवार महिला रूणा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना में दोनों को गंभीर चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी।

  • नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर मुखिया के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

     

    अररिया/ हयात दानिश

    जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के कुम्हिया गांव भंगिया टोला में के नाला निर्माण में सिमरिया पंचायत के मुखिया  द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। नाली निर्माण महज खानापूर्ति तक ही सीमित है।, जिसको लेकर लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने सिमरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अख्तर के मनमानी कार्य पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने कहा कि जल निकासी का समुचित व्यवस्था ना होने दो अलग अलग व्यक्ति  के आंगन में ही पानी घुस जाता है

    जिससे उनलोगों को प्रतिदिन बदबूदार पानी के दुर्गंध को बर्दाश्त करना पड़ता है। हद अफसोस तो यह है कि नाला निर्माण कार्य से पूर्व शिलापट्ट नहीं लगाए जाने से लोगों के जेहन में तरह तरह के सवाल उत्पन्न हो रहा है।तो वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कई नाला के जल निकासी को लेकर हमलोगों ने मुखिया से शिकायत किया। अपितु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही सिमरिया पंचायत के उप मुखिया ने कहा नाला का अधूरा कार्य कर राशि का भी उठाव कर लिया गया है

    अब तक यहां पर शीलापट्ट भी नहीं लगाया गया, अधूरा कार्य कर राशि का गबन किया गया है, स्थानीय लोगों ने कहा है कि मुखिया द्वारा भारी अनियमितता की गई है, जानकारी के लिए बता दूं एक साल बाद ही सिमरिया पंचायत में घोटाले का बड़ा खेल हो गया है लेकिन प्रशासन पूरी तरह बेखबर है

  • मैजिक वैन से 3197 बोतल नशीली कफ सीरप बरामद 3 गिरफ्तार

     

    अररिया/मो.दानिश

    महलगांव ओपी पुलिस ने गुप्त  सुचना के आधार पर उदामोड़ के पास से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशीली कोडीनयुक्त कफ सीरप बरामद किया है। महलगांव ओपी प्रभारी मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप डिलिवरी देने जा रहा है

    ओपी प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा उदामोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दरअसल पुलिस को गाड़ी संख्या मालूम था।इसी आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वैन  से  20 कार्टून यानी 3197 बोतल नशीली कफ सीरप बरामद किया है

    इस दौरान पुलिस ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अख्तर, जावेद व इमरान शामिल है। जो मूल रूप से महलगांव पारा टोला निवासी बताया जा है।

  • मेला देखने जा रहे ग्रामीणों की नाव पलटी 8 डूबे 5 की मौत

     

    नौगछिया/सिटिहलचल न्यूज़

    बिहार के नौगछिया में गंगा नदी में एक भीषण नाव हादसा हुआ है। नाव पर सवार होकर ग्रामीण काली पूजा मेला देखने जा रहे 5 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। वहीं 4 लोग तैरकर किसी तरह किनारे पहुँचे।बताया जा रहा है कि इस्माईलपुर प्रखंड के मेवालाल दास टोला से लोग बुधवार को काली मेला देखने नाव से गोपालपुर प्रखंड के अभिया जा रहे थे

    नाव में महिला बच्चे समेत 8 लोग सवार थे। नाव जैसे ही अभिया पुल के समीप पहुँची नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। घटना देर शाम अंधेरा होने की वजह से किसी की नजर नहीं पड़ी। वहीं किसी तरह बचकर बाहर निकली 3 महिला ने घटना की खबर ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से डूबे 5 लोगो की तलाश शुरू हुई जिसमें 4 शव बरामद हुए

    वहीं एक शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। मृतक में शुभम कुमार 10 वर्ष, रंभा देवी 40 वर्ष, स्वीटी कुमारी 8 वर्ष, विकास कुमार 17 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी सह वरीय समाहर्ता विकास कुमार कर्ण एसडीआरएफ के साथ पहुँचे मगर अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका।

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]

  • मेला देखने गए छात्र की चाकू मारकर निर्मम हत्या

    पूर्णिया/सोनू कुमार झा

    जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत में काली पूजा देखने गए एक छात्र की अपराधियो ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक  वार्ड नंबर 5 के निवासी वीरेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे मृतक पास में ही काली पूजा देखने गया था, जहाँ किसी अज्ञात लोगों से उसकी झड़प हो गई। जिसके बाद झगड़ा करने वाले लोगों ने  छात्र के पेट मे चाकू घोप दिया। वहीं छात्र जख्मी हालत में घर के पास ही बाँस बाड़ी में के पास भागने के क्रम में गिर गया

    वहीं जख्मी छात्र को देख गांव वालों ने परिजन को खबर दी। परिजनों ने  आनन-फानन में छात्र मोनू को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पूर्णियाँ रेफर कर दिया। वहीं पूर्णियाँ पहुँचते ही छात्र ने दम तोड़ दिया। जानकारी धमदाहा थाना पुलिस को दी धमदाहा थाना पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए

    घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के दौरान घटना स्थल से एक तेज धार दार चाकू बरामद हुई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं इस घटना को किसने अंजाम दिया है इस बारे में सभी लोग अनभिज्ञ है। मृतक 10वी का छात्र था।

  • मेला देखने गए छात्र की चा*कू मारकर निर्मम ह*त्या

    पूर्णिया/सोनू कुमार झा

    जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत में काली पूजा देखने गए एक छात्र की अपराधियो ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक  वार्ड नंबर 5 के निवासी वीरेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे मृतक पास में ही काली पूजा देखने गया था, जहाँ किसी अज्ञात लोगों से उसकी झड़प हो गई। जिसके बाद झगड़ा करने वाले लोगों ने  छात्र के पेट मे चाकू घोप दिया। वहीं छात्र जख्मी हालत में घर के पास ही बाँस बाड़ी में के पास भागने के क्रम में गिर गया

    वहीं जख्मी छात्र को देख गांव वालों ने परिजन को खबर दी। परिजनों ने  आनन-फानन में छात्र मोनू को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पूर्णियाँ रेफर कर दिया। वहीं पूर्णियाँ पहुँचते ही छात्र ने दम तोड़ दिया। जानकारी धमदाहा थाना पुलिस को दी धमदाहा थाना पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए

    घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के दौरान घटना स्थल से एक तेज धार दार चाकू बरामद हुई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं इस घटना को किसने अंजाम दिया है इस बारे में सभी लोग अनभिज्ञ है। मृतक 10वी का छात्र था।

  • प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत प्रसार प्रशिक्षण केंद्र खुसकीबाग में बुधवार को रबी महाभियान 2022 प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उपप्रमुख ललन सिन्हा, उप निदेशक शस्य पूर्णिया प्रमंडल, उप परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णिया, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ निथिल कुमार व डॉ इस पी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व कर रहे थे। इस अवसर पर आत्मा के अधिकारी व वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

    कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कृषि समन्वयकों सहित प्रखंड से आये किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कृषि के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसानों से आग्रह है कि वीभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले और इसमें किसी भी प्रकार का दिक्कत होने पर आप7 मुझसे बात कर सकते है। वहीँ उप परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णिया ने किसानों को फसल प्रत्यक्षण, कृषि यांत्रिकरण योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रबी वर्ष 2022 में चलाए जा रहे

    जीरो टिलेज प्रत्यक्षण का वैज्ञानिक खेती, साथ ही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं बीज ग्राम योजना अंतर्गत कृषकों को बीज उत्पादन हेतु आधार बीज अनुदानित दर पर आपूर्ति की जाएगी। जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम अंतर्गत पक्का वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई एवं अनुदानित दर पर वर्मी कंपोस्ट वितरण कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाया जा रहा है साथ ही सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्लिंट सिंचाई हेतु आवेदन एवं उसका कार्य निबंध अनुदेश दिया जा रहा है। कार्यशाला में सभी कृषि समन्वयक व सभी कृषि सलाहकार व दर्जनों किसान मौजूद थे।