Category: News

  • डीआरडीए डायरेक्टर ने अमौर प्रखंण्ड में चल रहे योजनाओं का निरक्षण किया

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    अमौर -जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार डायरेक्टर डीआरडीए के नीरज नारायण पांडे एवं सुनील कुमार सिंह वरीय लेखा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आमौर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मे  तीन योजनाओं निरक्षण किया जिसमें दो पौधारोपण निजी भुमि मे  एक स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण किया गया।जिसमें लगाए गए पौधा मे अच्छा और हराभरा और गुणवत्ता पूर्ण होने पर उन्होंने काफी मनरेगा कर्मियो प्रशन्नता व्यक्त किए ।उसके बाद डीआरडीए डायरेक्टर नीरज नारायण पाण्डेय के द्वारा भवानीपुर में दो योजनाओं गेरुआ पोखर, एक निजी पौधारोपण का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़, पौधे, जल को बचाने को सभी लोग संकल्प लें

    इससे पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन सुरक्षित हो सकेगा। वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार राय ने कहा कि किसान अपनी निजी भूमि पर पौधरोपण करा सकते हैं। इसके लिए मनरेगा योजना द्वारा किसानों को मुफ्त पौधा दिया जाएगा। किसान अपनी इच्छा अनुसार पौधे लगा सकते हैं। पौधों की रक्षा के लिए विभाग गैबियन दी जाती है। पौधों की सिचाई के लिए एक यूनिट पर एक चापाकल भी लगाया जाएगा

    निजी जमीन पर पौधे लगाने वालों को फायदा यह होगा कि पौधों की सुरक्षा के लिए एक व्यक्ति रखा जाएगा और उस व्यक्ति को विभाग द्वारा माह का 1680 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर 5 साल तक दिए जाएंगे। निरक्षण के दौरान वन पोषक को उनके द्वारा पूछा गया कि कार्य के बदले वेतन मिलता है कि नहीं, वन पोषक ने बताया कि वेतन मिलता है। निरक्षण के दौरान उनके साथ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशान्त कुमार राय,सौविक बागची,रंजन कुमार, लौकेश कुमार,मृत्युंजय कुमार दास एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

  • IND vs NED: सुनील गावस्कर ने रोहित को दी चेतावनी, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में जगह देने की दी सलाह


    Sunil Gavaskar: 27 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम का सामना 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सावधान कर दिया है, साथ ही टीम इंडिया में एक बड़े बदलाव की बात भी कही है.

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह-

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह- खबरों की मानें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मांसपेशियों के खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर पांड्या को परेशानी है तो उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम देना चाहिए. ताकि बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सके. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव से जूझते हुए नजर आए थे.

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका-

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका- एक शो के दौरान बातचीत करते हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा, “हार्दिक पांड्या को जरा सी भी तकलीफ है तो उन्हें आराम देना चाहिए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला कई ज्यादा बड़ा है. लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि यह टी20 फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है तो नंबर पांच पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर भारतीय टीम जल्दी विकेट गंवा देगी तो आप की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती हैं. इस वजह से मैं हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम में दीपक हुड्डा को देखना चाहूंगा.”

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका-

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका- पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और दो छक्कों की मदद से उन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

    [rule_21]

  • Indian Railway : देश में यहां साइकिल से भी धीमी रफ्तार में चलती है ट्रेन, वजह जान चौक जाएंगे आप..


    डेस्क : भारत सुंदरता के मामले में सबसे आगे माना जाता है। प्राकृतिक सौंदर्य ही भारत की पहचान है। सुंदरता को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक भारत के कई हिस्सों में पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भारत को देखना है तो ट्रेन की यात्रा करनी चाहिए। कई स्पेशल ट्रेन है जिसमें राजा महाराजाओं वाली सुविधाएं मौजूद है।

    लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी धीमी गति ही लोगों को लुभाने का काम करती है। जी हां देश में एक ऐसी ट्रेन भी है, जो 10 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलती है। इस ट्रेन से यात्रा कर चुके लोगों का कहना है इसकी स्पीड एक साइकिल की गति से भी धीमी है। यह ट्रेन 5 घंटे में 46 किमी की दूरी तय करती है। यह यात्रा पहाड़ से होते हुए समाप्त होती है।

    इस 46 किलोमीटर के यात्रा के दौरान कई विशेष जगह यात्रियों को देखने को मिलती है। इन स्थानों में प्राकृतिक की झलक होती है जो लोगों का मन विभोर कर देती है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के विस्तार के रूप में संयुक्त राष्ट्र निकाय यूनेस्को द्वारा ट्रेन को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है।

    यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार नीलगिरि माउंटेन रेलवे का निर्माण सबसे पहले 1854 में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन पहाड़ी स्थान की कठिनाई के कारण, 1891 में काम शुरू हुआ और 1908 में पूरा हुआ। यूनेस्को ने यह भी कहा कि यह रेलवे 326 की ऊंचाई तक पहुंचता है। मीटर से 2,203 मीटर, जो उस समय की नवीनतम तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है।

    बतादें कि इस मार्ग पर मुख्य स्टेशन कुन्नूर, वेलिंगटन, अरवंकाडु, केटी और लवडेल हैं। ट्रेन में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी दोनों के बैठने की व्यवस्था है। प्रथम श्रेणी की सीटों में कुशन होते हैं और द्वितीय श्रेणी की तुलना में कम संख्या में होते हैं। तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए 2016 में ट्रेन में चौथी ट्रेन जोड़ी गई। यदि आप भी इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। रेलवे किस वेबसाइट से ही आप इस यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • सीनियर सिटीजन को इस FD पर मिल रहा 8.4% ब्याज, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक दिवाली के मौके पर नई सावधि जमा योजना शुरू कर रहा है। यह योजना आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों दोनों से बढ़ती रुचि को आकर्षित कर रही है। इस सावधि जमा योजना की ब्याज दर मुद्रास्फीति की दर से अधिक है।

    सितंबर में जहां महंगाई दर 7.41% थी, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इन FD में 8.4% ब्याज मिल रहा है. बता दें कि यह फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर सिर्फ अक्टूबर महीने के लिए है। ऐसे में ग्राहक के पास अगले पांच दिन बचे हैं। इस दिवाली स्पेशल FD पर बुजुर्गों के लिए 8.4% तक की ब्याज़ दरें दी जा रही हैं जबकि आम जनता के लिए ब्याज़ दर 7.9% तय की गई है.

    यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity SFB) की इस एफडी योजना को शगुन 501 कहा जाता है। यह जमा योजना 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जा रही है। एफडी योजना की अवधि 501 दिन है। सरकारी गारंटी योजना के तहत शगुन 501 योजना DICGC के पास 5 लाख रुपये का बीमा जमा है। यानी बैंक बंद होने पर भी ग्राहक के 5 लाख रुपये कहीं नहीं जाएंगे। योजना में जमा 5 लाख रुपये किसी भी परिस्थिति में उपलब्ध होंगे। इस योजना में यूनिटी एसएफबी आम जनता को 7.9 फीसदी और बुजुर्गों को 8.4% ब्याज दे रही है।

    किस अवधि के लिए कितना ब्याज :

    किस अवधि के लिए कितना ब्याज : इस योजना की खास बात यह है कि यूनिटी एसएफबी ने दिवाली से ठीक पहले 22 अक्टूबर को अपनी ब्याज दर में संशोधन किया था। नई दरें 21 अक्टूबर, 2022 से लागू हो गई हैं। 2 साल से 5 साल की योजनाओं के लिए ब्याज दरें 7.65 प्रतिशत हैं, जबकि एक साल की एफडी योजनाओं के लिए ब्याज दर 500 दिन और 502 दिन से 18 महीने तक है। 7.35% निर्धारित किया गया है। यदि योजना 501 दिनों के लिए चलाई जाती है जैसा कि कहा जाता है – शगुन 501, ग्राहक को 7.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

    18 महीने से 2 साल तक की जमा राशि पर 7.40 फीसदी और 5 साल से 10 साल की जमा राशि पर 7 फीसदी ब्याज तय है. 181 दिनों से 364 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 6.75 प्रतिशत तय की गई है। यूनिटी एसएफबी एफडी 7 दिनों से 180 दिनों तक के दिनों के लिए 4.5 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – छठ घाटों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा , कहा …..

     

    न्यूज नालंदा – छठ घाटों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा , कहा …..

    एसडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी। नियंत्रण कक्ष, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने का आदेश दिया गया। जलस्तर के अनुरूप बैरिकेडिंग को व्यवस्थित करने को कहा गया। बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया। सड़क मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने को कहा।

  • Bank Holiday : नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां – देखें पूरी लिस्ट..


    डेस्क : साल का दसवां महीना यानी अक्टूबर माह खत्म होने वाला है, साथ ही नवंबर माह की शुरुआत होने वाली है. नवंबर माह शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप नवंबर माह में बैंक से जुड़ा कोई काम करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको नवंबर माह में बैंक में पड़ने वाली छुट्टी (Bank Holiday in November) के बारे जरूर आपको पता कर लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर 2022 (Bank Holidays In November 2022) की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार नवंबर माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) RBI लोगों की सुविधा के लिए हर महीने बैंक हॉलिडे (Bank Holiday List) की लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट को आप केंद्रीय बैंक RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है, तो आप इसे 1 दिन पहले ही निपटा लें. साथ ही आप नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए भी अपने काम को कर सकते हैं.

    3 कैटेगरी में बांटी गई छुट्टियां :

    3 कैटेगरी में बांटी गई छुट्टियां : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को 3 कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In November 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts भी शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आपको बता दें कि कई बार लोगों को महीने में किस-किस दिन बैंक बंद है, इस बात की कोई जानकारी नहीं रहती है. इस जानकारी के अभाव में वह बैंक पहुंच जाते हैं और उनके जरूरी काम फिर अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो यह जान लें कि नवंबर महीने कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू-धूकर जलने लगी कार, ऐसे बची जान ….

    दीपनगर थाना अंतर्गत परिवहन कार्यालय के समीप बुधवार की देर शाम अचानक खड़ी कार धू-धूकर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़ चालक को निकाल उसकी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया चालक सड़क किनारे कार लगाया था। उसी दौरान एकाएक कार जलने लगी। लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मौके से चालक फरार हो गया।

    न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू-धूकर जलने लगी कार, ऐसे बची जान ….

  • न्यूज नालंदा – लापता किशोर की मिली लाश, जुआ विवाद में गोली मार…

    वेना थाना अंतर्गत पैठना गांव के तालाब से बुधवार को लापता किशोर की लाश मिली। किशोर के चेहरे में गहरा जख्मों का निशान था। जिससे गोली मारकर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। मृतक रामप्रवेश बिंद का 16 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार दीवाली की रात से लापता हो गया था। किशोर के दोस्तों पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहा है। हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। चर्चा है कि जुआ खेलने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल लाया गया।

    न्यूज नालंदा – लापता किशोर की मिली लाश, जुआ विवाद में गोली मार…

    थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्मोंं का निशान है। जिससे हत्या होना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजन युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

  • न्यूज नालंदा – दिवानगी ऐसी कि पति को सोता छोड़ ,जीजा संग फरार हुई महिला ….

    थरथरी थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पति को सोता छोड़कर जीजा के साथ भाग निकली। पति ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उसने दो लाख रुपये के जेवर भी ले जाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गयी है।

    न्यूज नालंदा – दिवानगी ऐसी कि पति को सोता छोड़ ,जीजा संग फरार हुई महिला ….

  • Bank Privatization : SBI को छोड़ सभी बैंक होंगे प्राइवेट! जानिए – निजीकरण पर सबसे बड़ा अपडेट


    डेस्क : देश में निजीकरण को लेकर सरकार बहुत तेजी कार्य रही है. सरकार जल्दी ही 2 सरकारी बैंकों का निजीकरण भी करने जा रही है, जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी ही हो चुकी है. इसके अलावा कई सरकारी कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्हें निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. इस बीच देश के 2 प्रमुख अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सरकार को भारतीय स्‍टेट बैंक SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों को प्राइवेट हाथों में अब सौंप देना चाहिए.

    सभी बैंको का होगा अब निजीकरण :

    सभी बैंको का होगा अब निजीकरण : देश में सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध के बीच देश के 2 बड़े अर्थशास्त्री ने कहा है कि भारतीय स्‍टेट बैंक SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों का निजीकरण होना चाहिए. नीति आयोग के पूर्व उपाध्‍यक्ष और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरविंद पनगढिया (Professor Arvind Panagariya) और NCER की डायरेक्‍टर जनरल और प्रधानमंत्री को आर्थिक विषयों पर सलाह देने वाली परिषद की सदस्‍य पूनम गुप्‍ता (Poonam Gupta) ने सरकार को यह बड़ी सलाह भी दी है.

    इंडिया पॉलिसी फोरम में पेश अरविंद पनगढिया और गुप्‍ता ने एक पॉलिसी पेपर में कहा है, ‘सरकारी बैंकों का निजीकरण सब के हित में है. अधिकतर बैंकों के प्राइवेट सेक्टर में जाने से भारतीय रिजर्व बैंक RBI पर भी दबाव बढ़ेगा कि वह पूरी प्रक्रिया, नियमों और कानूनों को सुव्यवस्थित करे, ताकि इसका अच्छा नतीजा भी निकल सके.’

    SBI नहीं है लिस्ट में :

    SBI नहीं है लिस्ट में : ncaer.org की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस पॉलिसी पेपर में यह कहा गया है कि सैद्धांतिक रूप से भारतीय स्‍टेट बैंक SBI सहित सभी सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाना चाहिए. लेकिन भारत के आर्थिक और राजनीतिक ढांचे में कोई सरकार यह नहीं चाहेगी कि उसके पास कोई सरकारी बैंक न हो. इसे देखते हुए फिलहाल लक्ष्य SBI को छोड़कर बाकी सभी बैंकों का निजीकरण करना होना चाहिए. अगर कुछ साल बाद माहौल अनुकूल दिखे तब SBI का निजीकरण भी किया जाना चाहिए. यानी दोनों ही अर्थशास्त्री बैंकों के प्राइवेट होने पर अपना पूर्ण समर्थन भी दे रहे हैं.

    सरकार की क्या है स्किम?

    सरकार की क्या है स्किम? गौरतलब यह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते हुए वित्त वर्ष 2022 में IDBI बैंक के साथ 2 सरकारी बैंकों का निजीकरण की घोषणा की थी. इसके अलावा, नीति आयोग (NITI Aayog) ने प्राइवेटाइजेशन के लिए दो PSU बैंक को भी शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है. लगातार हो रहे विरोध के बावजूद सरकार निजीकरण को लेकर अपना पक्ष पहले से ही साफ कर चुकी है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा भी था कि चालू वित्त वर्ष में एक बीमा कंपनी को भी बेचा जाएगा.

    [rule_21]