Category: News

  • कमाल की E-Bike : एक चार्ज में 400KM तक जाएगी, महज ₹10000 में करें बुक..


    डेस्क : Ultraviolet ऑटोमोटिव जो एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी हैं। उसने अपनी बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावियोलेट F77 की बुकिंग शुरू कर दी हैं। इसकी बुकिंग 23 अक्टूबर से ही चालू हो गई हैं। 23 अक्टूबर से इसकी बुकिंग 10 हजार रुपये की टोकन राशि को देकर की जा सकती हैं। यह जो इलेक्ट्रिक अल्ट्रावियोलेट F77 बाइक हैं। इसी वर्ष 24 नवंबर को बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

    यदि हम इस बाइक की कीमत की अगर बात करें, तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को डिस्क्लोज नही किया हैं। इस बाइक में काफी हल्का वजन फ्रेम भी देखने को मिलता है, इसी वजह से यह जो बाइक हैं। इसकी बेहतरिन रेंज भी देखने को मिलती हैं। इस कंपनी ने यह दावा किया हैं कि इस E-बाइक का मोटर माउंट की यदि हम पहले से तुलना करें, तो 30 फीसदी तक हल्का हो गया हैं, तो आइये चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में सभी जानकारी।

    इस मोटरबाइक कंपनी की तरफ से कहा गया हैं कि यह जो E बाइक हैं। इसका पहला जो एक्सपीरियंस जोन हैं उसे बैंगलोर में बनाया जायेगा। उसके बाद इसका स्टेप बाय स्तर पर भी विस्तार किया जायेगा। यह जो E बाइक हैं इसको एक बार चार्ज कर लिया जाए, तो यह बाइक 307 Km की रेंज देती हैं।

    शानदार परफॉर्मेंस और राइडिंग कम्फर्ट इस इलेक्ट्रिक बाइक का अपडेटेड बैटरी पैक भी हैं। एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के साथ ही आएगा। बाइक में शानदार परफॉर्मेंस । इसलिए बाइक के ट्रांसमिशन को अब रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो कि अच्छा राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

    [rule_21]

  • पूर्णियाँ में आग का तांडव बच्ची सहित 17 घर 6 दुकानें 18 मवेशी जले

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    पूर्णियाँ में दीपावली की खुशियां कई लोगों के लिए मातम में बदल गया। जिले के विभिन्न जगहों पर आग लगने से 17 घर समेत 6 दुकानें और 18 मवेशी जलकर खाक हो गया वहीं एक बच्ची की भी जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।जिले के के.नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर वार्ड 13 के उफरैल गाँव मे बच्चों द्वारा की जा रही आतिशबाजी में 10 घर सहित 10 मवेशी की मौत हो गई। वहीं घर मे सोयी मो.हीरा की पुत्री मुस्तरा खातून की भी जलकर मौत हो गई। वहीं बच्ची को बचाने के दौरान दादी बौकी खातून झुलस गई। बताया जाता है कि सोमवार रात्रि हवा बहुत तेज थी, जिसमें गाँव वालों को संभलने का मौका नहीं मिला। आग की लपटे 5 मिनट के अंदर पास के घरों में गिरकर 10 घर को चपेट में ले लिया। वही सबो के घरों में बधा 10 मवेशी भी इसके चपेट में आ गया। ग्रामीणों और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया

    वहीं दूसरी तरफ भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार मछली मार्केट में आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गया। जिसमें किराना, कपड़ा, सैलून आदि की दुकानें थी। आग लगने की सूचना थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया। वहीं भवानीपुर के ही सिंघियान गाँव मे बिजली के शार्ट शर्किट से एक घर जलकर राख हो गया। गृहस्वामी की पहँचान चंपा देवी पति स्व सोहन सिंह के रूप में हुई है। पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ. दीपक कुमार सुमन ने घटना को लेकर मुआवजे की माँग की है

    दूसरी तरफ डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगाछी वार्ड 4 में आग लगने से 3 परिवार के 5 घर जलकर राख हो गए। वहीं आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने आसपास के कई कच्चे घर को तोड़कर गिरा दिया। इस घटना में गृहस्वामी वाहिद आलम का 8 बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई। घटना की सूचना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने फॉयर बिग्रेड को दिया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के सबंध में अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति का आकलन कर लिया गया है, पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाएगी।

  • कचरा का रख रखाव तथा सड़क तोड़ने को लेकर बीडीओ ने किया जाँच

    रिंकू मिर्धा/कसबा 

    पूर्णियाँ: कसबा के सब्दलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन,कचरा रख-रखाव तथा सात निश्चय के तहत बनी सड़क तोड़ने की मामलों को लेकर बीडीओ अरुण कुमार सरदार व सीओ फहीमुद्दीन अंसारी तथा राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार ने जांच की।सीओ व बीडीओ ने पहले कचरा रख रखाव की जमीन को मुआयना की

    बाद में खाता 442 की जमीन को अवैध रूप से बिक्री कर रहे राजू चौहान को मामला दर्ज करने की बात कह जमकर फटकार लगाई तथा बेची गई खाता 442 की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।साथ ही सात निश्चय योजना के तहत वार्ड संख्या 15 के महादलित टोल में बनाई गई सड़क तोड़ने की जुर्म पर राजू चौहान को जमकर फटकार लगाई। सीओ व बीडीओ ने कहा कि जितना जल्दी हो सके सड़क की मरम्मती करें, नहीं तो कानून कार्रवाई की जाएगी

    मौजूद महादलित समुदाय के ग्रामीणों ने कहा कि साहेब सड़क टूट गई अब आवागमन कैसे करेंगे। हमलोगों का आवागमन मुख्य साधन यही सड़क है।अब राजू चौहान इसको भी तोड़ दिया।इसपर बीडीओ व सीओ ने राजू चौहान को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द सड़क बननी चाहिए नहीं बनी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।

  • दंगल गर्ल! मां देती थी ट्रेनिंग..समाज मारते थे ताना..अब दोनों बेटी बन गई कमांडो..


    डेस्क : बिहार अपने मेहनत और कर्म के लिए जाना जाता है। इसी राज्य के सिवान जिले से एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जो आपको प्रेरणा देगी। जिले की एक महिला जिनका नाम सोनमती देवी है। यह अपनी दो बेटियों को दंगल सिनेमा की तरह मेहनत करके आज बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में दरोगा बना दी है।

    बेटियों को ट्रेनिंग देने में सोनमती ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा ट्रेनिंग खुद देती रही। समाज से ताना तक सुनना पड़ा। इसके चलते रात में बेटियों को दौड़ने की प्रैक्टिस करवाती थी। यह कहानी आपको दंगल फिल्म याद दिला देगी। बता दें सिवान वाली कहानी “रील नहीं बल्कि रियल है।”

    सोनमती देवी और उनकी दोनों बेटियों की वास्तविक कहानी काफी प्रेरणादायक है। इस अपार कामयाबी के पीछे एक बड़ी संघर्ष छिपी हुई है। जब मां ने अपनी बेटियों को ट्रेनिंग देना शुरू किया तो समाज उन्हें ताना देने लगे। इस थाने से बचने के लिए सोनमती देवी ने अपनी बेटियों को रात के 1:00 बजे से 3:00 बजे तक दौड़ाना शुरू कर दिया। बेटियां मेहनत करने में कभी पीछे नहीं हटी और इस मेहनत के परिणाम स्वरूप दोनों Bihar special armed Police में कमांडो पद पर तैनात है।

    सिवान के महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवां की निवासी सोनमती देवी पिछले कई सालों से बेटियों के साथ मेहनत करती आ रही है। इनकी कमांडो बेटी का नाम पूजा कुमारी और पुनीता कुमारी है। पूजा और पुनीता की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी जिससे उन्हें दो बार सिलेक्शन होते होते रहना पड़ गया। उनसे जॉइनिंग के लिए 8 लाख रुपए तक घूस भी मांगी गई थी।

    अब दोनों बेटियों ने बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में कमांडो बन कर माता पिता के लिए एक घर बनवा रही है। पूजा और पुनीता के पिता पेशे से राजमिस्त्री है। मां सोनमती देवी बताती है कि पूजा और पुनीता के पिता जीवन भर लोगों का मकान बनाए लेकिन इतने पैसे नहीं जुट पाए कि कभी अपना भी घर बनवाए। अब घर बनाने का सपना उनकी बेटियां पूरा कर रही है। कमांडो पूजा और पुनीता अपने माता-पिता के लिए अपने पैसों से एक शानदार मकान बना रही है। दोनों बेटियां पूरे राज्य के लिए एक मिशाल सिद्ध हुई है।

    [rule_21]

  • Jio का धाकड़ प्लान! अब यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Free मिलेगा 25GB Data..


    डेस्क : देश में कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां हैं, इसमें रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बेहतर प्लान देने के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतर प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है। इन प्लांस 1GB डेटा से लेकर 3GB डेली डेटा तक शामिल है। कंपनी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य सुविधाएं भी दे रही है, आज हम आपको Reliance Jio के ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Jio का 296 रुपये का प्लान :

    Jio का 296 रुपये का प्लान : Jio के 296 प्लान की बात करें तो आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको कौन-कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ 25 जीबी डेटा मिलता है। एक महीने के लिए जियो के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

    Jio फ्रीडम प्लान के तहत आने वाले इस प्लान की खास बात यह है कि आपको हर दिन डेटा खत्म होने की समस्या नहीं होती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार डेटा का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा।

    Jio 296 रिचार्ज के अन्य लाभ इस प्लान के अन्य लाभों की बात करें तो आपको Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इन सभी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी भी 30 दिनों के लिए उपलब्ध है।

    [rule_21]

  • एक बार जान लीजिए नई Hyundai Verna के फीचर्स – भूल जाएंगे Honda City, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : कार लवर्स के लिए काम की खबर है। जल्द ही नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट को मार्केट में उतारा जा सकता है। पिछले दिनों Hyundai Verna को चेन्नई और दिल्ली की सड़कों पर देखा गया था। यह झलक लोगों को टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली। अवतार के लिए यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। ये कार हुंडा सिटी को टक्कर दे सकती है। इस गाड़ी के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    बता दें कि डाइमेंशन के मामले में नया पुराने मॉडल से लंबा होगा। इसमें ज्यादा रियर स्पेस मिल सकता है। नई वरना के केबिन को पूरी तरह से नया डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बोस म्यूजिक सिस्टम भी मिल सकता है।

    हुंडई में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी ऑफर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो होंडा सिटी हाइब्रिड के बाद ADAS पाने वाली यह भारत में सेडान सेगमेंट की दूसरी कार होगी। इसमें ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर होंगे।

    [rule_21]

  • आ रही Mahindra की छोटी Electric Car, जानिए – कितनी मिलेगी रेंज?


    डेस्क : Mahindra जल्द ही अपनी एक मिनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra Atom (महिंद्रा एटम) को भारतीय बाजार में लाने जा रही है. कंपनी ने इसे करीब 2 साल पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसके 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी . लेकिन कोविड महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका.

    लॉन्चिंग के बाद यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल (electric quadricycle) कार होगी और रिपोर्ट की मानें तो इसे हाल ही में अप्रूवल सर्टिफिकेट भी मिला है. जहां पुराने सर्टिफिकेट में इस कार नॉन-ट्रांसपोर्ट की कैटेगरी में रखा गया था, अब इसे ट्रांसपोर्ट की कैटेगरी में जगह दी गई है.

    Mahindra Atom के कुल 4 वेरिएंट K1, K2, K3 और K4 में लाई जाने की उम्मीद है. इसके K1 और K2 वेरिएंट में 7.4 kWh, 144 Ah बैटरी पैक भी दिया जाएगा. जबकि Atom K3 और K4 में 11.1 kWh, 216 Ah बैटरी पैक मिलने की पूरी संभावना है. जहां K1 और K2 के लिए फुल चार्ज रेंज लगभग 80 Km होगी, वहीं K3 और K4 के लिए यह रेंज 100 Km रहने की उम्मीद है.

    4 सीटर हैं कार :

    4 सीटर हैं कार : अगर फीचर्स की बात करें तो K1 और K3 एयर कंडीशनिंग की सुविधा के साथ नहीं आएंगे. हालांकि, Non Ac वेरिएंट फुल चार्ज करने पर ज्यादा मील की दूरी तय कर पाने में सक्षम होगा. अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें यूनीक ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स के साथ काफी बड़ी विंडस्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. इसकी फ्रंट विंडो भी काफी ज्यादा बड़ी होने वाली है. यह छोटी कार ओवरऑल यह कार काफी कॉन्पैक्ट नजर आती है. ये एक 4 सीटर कार है और इसका इस्तेमाल कमर्शियल यूज के लिए किया जा सकेगा.

    [rule_21]

  • ये हैं देश की बेस्ट 7 सीटर Car – 1 लीटर में चलेगी 30KM तक, कीमत भी ज्यादा नहीं..


    डेस्क : कार खरीदना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन कार खरीदने से पहले आप उसके माइलेज के बारे में सोचने लगते हैं। ग्राहकों को डर है कि कहीं वे खराब माइलेज वाले वाहन न ला दें, जिससे हम पेट्रोल का खर्चा वहन नहीं कर सकते। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो माइलेज के मामले में भी बेहतरीन हैं और जिनमें आप पूरे परिवार के साथ सफर कर सकते हैं। इस लिस्ट की सभी गाड़ियाँ 7 सीटर हैं. यानी सबसे ज्यादा माइलेज वाली 7 सीटर गाड़ी

    मारुति अर्टिगा :

    मारुति अर्टिगा : मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103PS और 137Nm बनाने) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के गियरबॉक्स विकल्प प्रदान करता है। कार में CNG किट का विकल्प भी मिलता है, जिसमें इंजन 88PS की पावर और 121.5Nm का टार्क पैदा करता है। कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज – 20.5kmpl मैनुअल ट्रांसमिशन, 20.3kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 26.1km/kg CNG

    किआ कैरेंस :

    किआ कैरेंस : किआ कैरेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/114Nm, 6-स्पीड मैनुअल), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS/242Nm, 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड है। DCT)) और 1.5-लीटर डीजल (115PS/250Nm, 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक)। एमपीवी को तीन ड्राइव मोड मिलेंगे: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट।माइलेज – पेट्रोल मैनुअल (21.3 किमी/लीटर), टर्बो पेट्रोल मैनुअल (16.2 किमी/लीटर), डीजल मैनुअल (21.3 किमी/लीटर)

    मारुति सुजुकी XL6 :

    मारुति सुजुकी XL6 : मारुति XL6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ है। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार की कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज – मैनुअल में 20.97kmpl, ऑटोमैटिक में 20.27kmpl

    Renault Triber :

    Renault Triber : ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है. कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक जाती है। ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 72PS की पावर और 96Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी से गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज – मैनुअल में 20.0 किमी/लीटर, ऑटोमैटिक में 18.2 किमी/लीटर

    [rule_21]

  • आज ही घर में लगा दीजिए ये ₹649 वाला छोटी डिवाइस, बिजली बिल हो जाएगा आधा!


    डेस्क : अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर महीने कितना बिजली बिल आता है। और यह महीना और भी आएगा क्योंकि यही दीपावली है। अब इतने बिजली बिल कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं। जेब पर बोझ के साथ-साथ कई बार बजट गड़बड़ा जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपकी इस समस्या का समाधान। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं Amazon पर मिलने वाला एक बिजली बचाने वाला उपकरण, जिसे अगर आप अपने घर में लगा लें तो आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं।

    Blackett Electrotech Energy Saving Socket Device :

    Blackett Electrotech Energy Saving Socket Device : यह एक छोटा डिवाइस है। हालांकि इसकी कीमत 900 रुपये है, लेकिन इसे सेल में 251 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। तब डिवाइस की कीमत 649 रुपये होगी। इस सॉकेट को लगाने से बिजली की खपत कम होती है। इसमें एक अंतर्निर्मित बैटरी है जिसे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

    कम बिजली की खपत कैसे करें :

    कम बिजली की खपत कैसे करें : अगर आप रोजाना लैंप, लाइटिंग, फिशपॉड फिक्सर बंद करना भूल जाते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह डिवाइस 230V 24×7 एनर्जी सेविंग सॉकेट टाइप डिजिटल प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक टाइमर के साथ आता है जो आपको इन उपकरणों को चालू और बंद करने के लिए शेड्यूल सेट करने की अनुमति देता है। यह आपको बिजली बर्बाद करने से बचाता है।

    यह पावर Saving Socket Timer in-built :

    यह पावर Saving Socket Timer in-built : रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरियों को बदलने की जरूरत नहीं है। बिजली गुल होने की स्थिति में यह 1-2 महीने तक काम करता रहेगा। सॉकेट टाइमर में अधिकतम लोड 10A/240V है और विनिर्माण चूक के खिलाफ 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। 16 अलग-अलग ऑन/ऑफ सेटिंग्स और मैन्युअल ओवर-राइड क्षमताएं हैं।

    आप जिस सेल का इंतजार कर रहे हैं वह यहां है, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और बहुत कुछ खरीदें और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए क्लीयरेंस सेल के दौरान 70% तक की छूट का लाभ उठाएं, इस अवसर को न चूकें 93% हेयर केयर जूस उपयोगकर्ताओं के पास कम है सिर्फ 2 महीनों में बालों का झड़ना: डॉ. कृति सोनी, कापीवास में अनुसंधान एवं विकास प्रमुख

    [rule_21]

  • अब हेलमेट के अंदर मोबाइल फंसा के कॉल रिसीव करना पड़ेगा महंगा, कटेगा मोटा चालान..


    डेस्क : यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में कई यातायात नियम बनाए गए हैं। इसके बावजूद आपने लोगों को हेलमेट के अंदर फंसे फोन से बात करते देखा होगा। हालांकि, ऐसा करना ट्रैफिक उल्लंघन है। अगर आप भी करते हैं ये गलती, तो हो जाएं सावधान, अगर ट्रैफिक पुलिस आपको ऐसा करते हुए पकड़ लेती है तो उनका मोटा चालान कट जाता है. जानिए इस संबंध में क्या हैं नियम।

    तो चालान काटिए :

    तो चालान काटिए : बाइक चलाते समय ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार चलाते समय इलेक्ट्रॉनिक संचार जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन आदि का उपयोग यातायात नियमों का उल्लंघन है। पकड़े जाने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना

    फोन पर बात करते हुए कई दुर्घटनाएं :

    फोन पर बात करते हुए कई दुर्घटनाएं : कई बार ऐसा हुआ है जब कोई ड्राइवर कॉल पर बात करते हुए सड़क से विचलित हो जाता है और किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए इसे यातायात नियमों के दायरे में रखा गया है।

    हर ड्राइवर के पास कार का बीमा होना चाहिए :

    हर ड्राइवर के पास कार का बीमा होना चाहिए : अगर ट्रैफिक पुलिस आपको बिना बीमा के गाड़ी चलाते हुए पकड़ती है, तो कम से कम 5,000 रुपये का चालान किया जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो भी आपको 3 महीने तक की जेल हो सकती है।

    [rule_21]