Category: News

  • लुक्स में कमाल..फीचर्स में बवाल ये है TVS की नई दमदार Bike – फीचर्स और कीमत जान तुरंत लपक लेंगे आप..


    डेस्क : TVS मोटर कंपनी आज यानी 19 अक्टूबर को भारत में रेडर 125 फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा, ब्रांड ने अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म के साथ “TVS Motoverse” नामक एक नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की भी घोषणा की। नए टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ अपडेट किया जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Design :

    TVS Raider 125 Facelift Design : रेडर 125 फेसलिफ्ट का डिजाइन वैसा ही होगा जैसा इसके आउटगोइंग मॉडल में क्रैडल-टाइप ट्यूबलर फ्रेम के साथ होगा। इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक्स-शेप्ड डीआरएल, एंगुलर एलईडी हेडलाइट्स, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, ग्रैब रेल्स, ऊपर की तरह सस्पेंशन और स्मूद एलईडी टेललाइट सपोर्ट मिलेगा। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे।

    TVS Raider 125 फेसलिफ्ट फीचर्स :

    TVS Raider 125 फेसलिफ्ट फीचर्स : अपडेटेड रेडर 125 मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।

    टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट इंजन :

    टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट इंजन : टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। यह इंजन अधिकतम 11.2hp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Safety :

    TVS Raider 125 Facelift Safety : बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क होगा। सुरक्षा के लिहाज से, रेडर 125 (फेसलिफ्ट) में आगे के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ-साथ बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) होगा। इसके अलावा, बाइक पर निलंबन कर्तव्यों को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Price :

    TVS Raider 125 Facelift Price : अपडेटेड रेडर 125 की कीमत 19 अक्टूबर को होगी। मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक महंगी होने की उम्मीद है, जिसकी भारत में कीमत 85,973 रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से होगा।

    [rule_21]

  • दिवाली के बाद बदला बाजार का रुख, देखा गया बड़ा उछाल


    डेस्क: सोने चांदी की कीमतों धनतेरस-दिवाली बीतते ही गजब उछाल देखा जा रहा है। माना जा रहा है जैसे धातुओं में आग लग गई। एक ओर जहां सोना तप कर और खरा हो गया है वहीं चांदी भी चमकीली हो गई है। आज मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बढ़ कर 50637 रुपये पर रिकॉर्ड हुआ। साथ ही चांदी की कीमतों में आज 1872 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल देखा गया।

    ये रेट IBJ द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं। इन रेट्स कर अलग से आपको जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज देना पड़े। बता दें चूंकि ये औसत रेट्स और उन्हें कई शहरों से मिला कर लिया गया है। इसीलिए हो सकता है कि आपको अपने शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

    वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5617 रुपये सस्ता ही मिल रहा है। वहीं, चंदीव्दो साल पहले के ऑल टाइम हाई रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 18581 रुपये सस्ती है।

    GST लगने पर इतने में पड़ेगा सोना

    GST लगने पर इतने में पड़ेगा सोना
    जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52156 रुपये होगा। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड आपको जीएसटी के साथ 51947 रुपये में मिलेगा। हालांकि बता दें इन GST चार्ज के ऊपर से ज्वेलर आपसे मेकिंग चार्ज की वसूली करेंगे। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 61000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

    [rule_21]

  • अचानक सस्ता हुआ LPG Cylinder – अब महज 900 रुपये में खरीदे गैस, जानें –


    डेस्क : इस छठ पर्व (Chhath Puja) से पहले आप 900 रुपये से भी कम दाम में LPG सिलेंडर अपने घर ला सकते हैं। पटना में घरेलू LPG कंपोजिट सिलेंडर 817.5 रुपये तो भागलपुर में 826 रुपये में ही मिल रहा है। बेगुसराय में यह LPG सिलेंडर 806.5 रुपये में बिक रहा है। Indian Oil की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक गोपालगंज में इस सिलेंडर का रेट 827 रुपये है

    क्या है इसकी खासियत :

    क्या है इसकी खासियत : यह सिलेण्डर देखने में आकर्षक तो है ही, साथ में 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये कम में मिलता है। साथ ही इसमें गैस भी दिखती रहती है। आपको बता दें इस सिलेंडर में केवल 10 Kg ही गैस रहेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके घरेलू सिलेंडर में कितना गैस बचा है, तो आपको ऐसा सिलेंडर लाना पड़ेगा, जिसमें गैस दिखती हो और ऐसा सिलेंडर बाजार में बहुत दिन पहले ही आ चुका है।

    [rule_21]

  • खड़ाहरा काली मंदिर में दर्शन को पहुंचे,पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट,बांका।मगंलवार को काली पूजा के अवसर पर बाराहाट प्रखंड के खड़ाहरा में मां काली के दर्शन को पहुंचे,पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल।इस दौरान विधायक राम नारायण मंडल ने लोगों के सुख समृद्धि के लिए मईया काली से असीम आशिर्वाद मांगा। उन्होंने कहा -माता काली सुख और दुख दोनो में हर श्रद्धालूओ की रक्षा करती हैं

    वही प्रखंड के बड़ी विषहर ग्राम में  भी इस बार नव युवक सेवा समिति के द्वारा माता काली की भव्य और आकर्षक प्रतिमा को स्थापित किया गया है। जिसमे की बच्चो के मनोरंजन के लिए खेल तमाशे वाले को भी बुलाया गया हैं। इसके साथ साथ रात्रि में जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। रात भर श्रोतागण भक्ती जागरण में झूमते हुए नज़र आए

    इस बारे में आयोजन समिति के सुरेश प्रसाद यादव, संजय प्रसाद सिंह, अमरकांत यादव, अमित कुमार अनजाना, सुजीत कुमार संगम, राहुल कुमार गंगा इत्यादि ने बताया कि नव युवक संघ सेवा समिति के बेनर तले मेला सह जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यगण सेवा भाव से लगे हुए हैं।

  • महापर्व छठ पर कई विशेष मांगों को लेकर भाजपा नेता ने नगर आयुक्त से मिलकर सौंपा ज्ञापन

    मनीष कुमार / कटिहार।

    भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी सह उपमहापौर प्रत्याशी अधिवक्ता भास्कर सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ में नगर निगम क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर मूलभुत जरूरतों और समस्याओं तथा डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए  सात सूत्री मांगों से संबंधित एक आवेदन नगर आयुक्त महोदय को अपने सहयोगियों के साथ दिया,तथा इस आवेदन के माध्यम से अधिवक्ता भास्कर सिंह ने मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों पर पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए

    हर घाट पर गोताखोरों की व्यवस्था की जाय,घाटों पर उचित साफ सफाई तथा घाटों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति, छठ घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था,असामाजिक तत्वों से घाटो एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, डेंगू एवं मलेरिया के आतंक को ध्यान में रखते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र में नियमित फागिंग मशीन से दवाइयों का छिड़काव,प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने जिससे कि उचित रोशनी की व्यवस्था हो सके तथा निगम क्षेत्र में अवस्थित बाजारों जहां छठ पूजा सामग्री की बिक्री होती है उससे सटे मोहल्ले के उचित साफ- सफाई की व्यवस्था की जाए

    क्योंकि बाजार से सटे मोहल्ले में जाम के कारण पूरे पर्व के अवसर पर साफ – सफाई की व्यवस्था नहीं हो पाती और बाजारों के बगल में बसे मोहल्ले लोक आस्था के महापर्व छठ जैसे पर्व पर गंदगी की समस्या से जूझने के लिए मजबूर हो जाते हैं इन सारी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता भास्कर सिंह ने नगर आयुक्त को अपना आवेदन दिया नगर आयुक्त महोदय ने भी इन सारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सारे विषयों पर उचित व्यवस्था करने की बात कही एवं विश्वास जताया कि छठ पूजा में किसी भी तरह की कोई और व्यवस्था नहीं रहेगी। इस अवसर पर संजय सिन्हा,युवा नेता राजु पाठक, अविनाश गुप्ता,राहुल किशोर,पीयूष कुमार आदि मौजूद थे।

  • घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में लगी आग

    पूनम कुमारी / डंडखोरा 

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिवगंज में गैस सिलेंडर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस अगलगी में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। समय रहते सिलेंडर को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर आग पर काबू पा लिया गया

    बड़ी बात यह रही कि इस अगलगी में कोई क्षति नहीं हुई। वहीं इस घटना के बारे में राजेंद्र केवट ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर में अचानक आग लग गई जब सिलेंडर पर नजर गया तो आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सूज – बूज के साथ आग पर काबू पा लिया गया।

  • गैस कंटेनर के चपेट में आया ऑटो सवारी की हुई मौत

    बांका/ऋषभ

    मंगलवार की देर शाम भागलपुर दुमका  मुख्य पथ बाराहाट बाजार स्थित भागलपुर की ओर से आ रहे हैं गैस कंटेनर के चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी जानकारी के मुताबिक बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के डफर पुर गांव निवासी मोहम्मद शब्बीर अंसारी  ऑटो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हैं

    एक गैस कंटेनर के चपेट में आने से करीबन 20 फीट ऑटो हटाते हुए कुछ दूर रुका जहां ऑटो पर सवार मोहम्मद शब्बीर पिता अजीम अंसारी बुरी तरह जख्मी हो गए जख्मी के अवस्था में बाराहाट बाजार निवासी राहुल कुमार के द्वारा जख्मी  व्यक्ति को बाराहाट हॉस्पिटल  चिकित्सा को लेकर भागलपुर रेफर कर दिया गया

    लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही बाराहाट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है बता दें कि एक कंटेनर को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए बाराहाट थाना लेकर चले गए

  • हजारों की संख्या में मनिहारी में गंगा स्नान करने पहुंचे लोग

    मनिहारी/मो०जैद

    मनिहारी के गंगा में सूर्य ग्रहण को लेकर गंगा स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में सहरसा मधेपुरा पूर्णियां अररिया से श्रद्धालुओ का आने का सिलसिला दोपहर से शुरु हो गया था

    और श्रद्धालुओ ने गंगा में डुबकी लगाया वहीं सहरसा से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु ने कहा कि सूर्य ग्रहण को लेकर गंगा स्नान करने आए है ।और गंगा जल लेकर जाएंगे

    वही एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि सूर्य ग्रहण के साथ साथ छठ का भी स्नान हो जाएगा और गंगा जल ले जाकर पूजा पाठ प्रारंभ होगा। साथ ही आज से श्रद्धालुओ के सुरक्षित गंगा स्नान के लिए बेरिकेटिंग, अस्थाई वस्त्र परिवर्तन गृह, प्रशासनिक कैंप, ध्वनि विस्तारक यंत्र गोताखोर मोटर चालित मोटर रबर बोर्ड, आदि का इंतजाम किया गया है

  • मनिहारी बाजार के दवा दुकान के आवासीय हिस्से लगा आग

    मनिहारी/ मो० जैद 

    मनिहारी में दीपावली की रात आग ने मचाई भारी तबाही, मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार स्थित रेल्वे  गेट के समीप रवि मेडिकल हॉल के दवा दुकान की ऊपरी माला पर बनी घर में आग लग गया, देखते ही देखते पूरा बिल्डिंग आग की चपेट में आ गया, वही उस भवन में एक कोऑपरेटिव बैंक भी है

    वही आग  से खबर से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और दमकल के पहल से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर स्वाह हो चुका था। वही मकान की मलिक ने बताया कि हम लोग घर के पहले माले पर थे। तभी लोगों ने आके आग लगने की सूचना दी। तभी हमलोग ऊपर की ओर भागे आग बुझाने के लिए मगर आग इतना भयावह रूप ले चुका था

    जिसके कारण आग पूरे कमरे में फैल गया था। बताया कि कमरे में मौजूद जरूरी कागजात जल गया। वही बताया कि अब तक आग लगने के कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। वही मकान मालिक रवि प्रभाकर ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की।

  • सालेहपुर स्कूल की महिला बावर्ची जुबेदा खातून ने अपने ही देवर और देवरानी पर गुंगे पति को गुम करने का लगाया आरोप

    सुधांशु शेखर/फलका,कटिहार

     फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर स्कूल की बावर्ची जुबेदा खातून फलका थाना में एक लिखित आवेदन देकर, अपने ही देवर एवं देवरानी पर, अपने गूंगे पति को गुम कर देने का आरोप लगाते हुए, थानाध्यक्ष फलका से अपने पति के सकुशल वापसी के साथ-साथ दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जुबेदा खातून पति मोहम्मद जुबेर साकिन सालेहपुर थाना फलका जिला कटिहार का निवासी है। जुबेदा खातून सालेहपुर स्कूल में बावर्ची के रूप में काम करती है। और उसी से अपना एवं अपने पति का जीविका चलाती है। जुबेदा अपने आवेदन में लिखी है, कि मेरा पति मुंह से पूर्ण रूपेण गूंगा है और नासमझ तथा मूर्ख है। जुबेदा का कहना है

    कि मेरे पति को कोई भी बहला-फुसलाकर या किसी चीज का लालच देकर या डरा धमका कर कोई भी काम आसानी से करवा लेता है। उसे कागज का कोई ज्ञान नहीं है। मेरे पति के नाम से सालेहपुर और गोविंदपुर मौजा में जमीन है। जिस पर मेरे देवर मोहम्मद परवेज आलम और देवरानी मेहरून्निसा की बुरी नजर है। वह उक्त जमीन को किसी न किसी तरह हड़पने की ताक में लगा है। वह मेरे पति के नाम की जमीन को हड़पने के लिए तरह तरह की साजिशें करते रहता है। उन्होंने आगे लिखा है कि रविवार को किसी काम से मैं फलका गई थी, जब वापस आई तो अपने पति को गायब पाया। उसी वक्त से काफी खोजबीन की परंतु कोई पता नहीं चला। मुझे पूरा यकीन है कि जब मैं फलका गई थी, तो उसी वक्त अकेलेपन का फायदा उठाकर मेरे गैवाने में, देवर और देवरानी ने उक्त जमीन को लिखवाने के नियत से ही मेरे पति को रविवार लगभग 10:00 बजे से गायब कर दिया है

    सनद् रहे कि पूर्व में भी मेरे पति को बहला-फुसलाकर कटिहार ले जाकर 2 डिसमिल 150 वर्ग कड़ी जमीन गांव के राजेंद्र रजक पिता नेगरु राजक के नाम से लिखवा कर सारा रुपया हड़प कर चुका है। पूछे जाने पर बुरी तरह मारपीट किया था। उन्होंने आगे लिखी है कि मेरा देवर और देवरानी जमीन हड़पने के लिए मुझे और मेरे पति को बराबर मारपीट किया करता है तथा जान से मार देने की धमकी भी दिया करता है। आगे उन्होंने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए अपने पति के सकुशल वापसी के साथ-साथ दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा है कि आवेदन मिला है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।