Category: News

  • देसी कट्टा गोली के साथ बदमाश गिरफतार

     

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। पुलिस ने एनएच 31 नवगछिया बस पड़ाव से सोमवार की सुबह देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश खंतर मंडल भागलपुर जिला अन्तर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है

    कि गिरफ्तार बदमाश नवगछिया बस पड़ाव के समीप एक दुकान के निकट बैंच पर बैठा था। इसी बीच थाना पुलिस पहुंची और बैंच पर बैठे व्यक्ति को पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गयी। जहां तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा के साथ एक गोली बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पुछताछ कर रही है। मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

  • अगलगी में दर्जन भर घर जलकर राख, लाखों का नुक़सान

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। एनएच 31 कबीर मठ के समीप गाइड बांध पर सोमवार की रात आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में एक गाय की जलकर मौत हो गयी। जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से झुलस गया। इसके साथ ही बासा में रखें पशुओं का सुखा चारा भी जल कर खाख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के इन्दिरा ग्राम के दर्जनों किसान गाईड बांध पर वासा बनाकर मवेशी पालते हैं

    किसान दीपावली की रात बासा पर दीप, डीबिया जलाकर घर चले आये। इसी बीच तेज हवा के कारण जलते दिये से बासा पर आग लग गया। आग की तेज लपटें देखकर बासा के समीप बाघमारा गांव के लोगों ने इन्दिरा ग्राम के किसान को जानकारी दिया। इन्दिरा ग्राम के किसान नाव से गाइड बांध पहुंच कर आग पर काबू पाने में जूट गए। धंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 5 किसानों का दर्जन भर बासा जलकर खाक हो गया

    तथा बासा पर बंधे एक गाय की जलकर मौत हो गयी। वहीं एक बछड़ा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। अगलगी में विनोद मंडल, पंकज मंडल, चंदेश्वरी महतो,  सुरेश मंडल, तेतर मंडल का बासा जलकर राख हो गया । इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

  • वाहन से बीस किलो गांजा बरामद, एक गिरफतार

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। पुलिस ने मंगलवार की सुबह नवाबगंज बासा टोला से एक चारपहिया वाहन में रखा करीब बीस किलो गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। हालांकि गांजा बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सुत्रों के मुताबिक पुलिस गांजा तस्करी की गुप्त सूचना पर बासा टोला पहुंची

    जहां पुलिस द्वारा एक चार पहिया वाहन से एक पॉकेट करीब बीस किलो गांजा बरामद करने की बात कही जा रही है। बरामद गांजा की कीमत ढाई से तीन लाख आंकी जा रही है। पुलिस चार पहिया वाहन जप्त कर जांच पड़ताल में जुटी थी। मामले में पुलिस ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया

    बताते चलें कि नवाबगंज से पुर्व में भी भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। मामले में एक दर्जन से अधिक तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है। इसके साथ ही तस्करी के लिये उपयोग में लाया गया लग्जरी वाहन की भी बरामदगी हो चुकी है। बाबजूद नवाबगंज में गांजा तस्करी के व्यवसाय पर लगाम नहीं लगा सका है।

  • दीपावली के साथ माता काली की आराधना में डुबा जनमानस

    बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 

    पुर्णियां : सुख और समृद्धि का पर्व लक्ष्मी पूजा एवं रोशनी का पर्व दीवाली शांतिपूर्ण ढंग से सोमवार को संपन्न हो गया। दिवाली को लेकर पटाखों की दुकानों में पटाखों की जमकर खरीदारी हुई। दीप जलाने के बाद से शाम में बच्चे और बड़ों ने भी जमकर आतिशबाजी की

    इसके बाद धन की देवी लक्ष्मी और प्रथम पूज्य गणेश की पूजा घर -घर हुई। इधर, विभिन्न पूजा स्थलों पर स्थापित मां काली के दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूजा के दौरान महिलाओं ने मां को खोईंछा भरकर रस्मों को निभाया। किलपाड़ा , रौटा, मालोपाड़ा, आसियानी

    कानिमालदह, समेत दर्जनों गांव में मां काली की पूजा धूमधाम से की गई। पंडित यमुना झा ने बताया कि मां काली की दर्शन व पूजन करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। किलपाड़ा काली मंदिर में बकरे की बलि दी गई।

  • माँ काली का पट खुला भक्तों ने की पूजा अर्चना

     

    पूर्णियां /सिटी हलचल न्यूज़ 

    अमौर (पूर्णियाँ) प्रखंड मुख्यालय काली मंदिरों से लेकर विभिन्न गांव के काली मंदिरों में काली मूर्ति स्थापित करते ही सभी काली मंदिर के फाटक खोल दीए है। सभी मंदिरों में काली मंदिरों में मूर्ति स्थापित से लेकर दीप प्रज्वलित पर्व मनाया गया । क्षेत्र के सभी घरों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित पर्व मनाया गया। सभी घरों को रंगोंली बना कर दीपों से प्रज्वलित कर दीपावली पर्व मनाया गया

    क्षेत्र के सभी काली मंदिरो बलि प्रदान किया जाता है।आज सूर्य ग्रहण होने के कारण आज बलि प्रदान नहीं किया जाएगा। इस लिए आज के पूजा शून्य होने के कारण बलि प्रदान कल होगा और कल ही माँ काली मूर्ति को शाय काल मे विश्वजन किया जाएगा।क्षेत्र में काली पूजा के अवहर पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता हैऔर इस अवसर पर मेला का भी आयोजन होता है

    खासकर विष्णुपुर काली मंदिर में ,नितेन्दर काली मंदिर मे, पिपरा काली मंदिर में, खारी महिनगाँव काली मंदिर मे लेकर सभी काली मंदिरो बलि प्रदान के साथ भव्य मेला का आयोजन हुआ है।सभी मंदिरो मे भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करते देखा गया।

  • नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने किया निरीक्षण

    मनीष कुमार / कटिहार

    कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की ओर से छठ पूजा को लेकर साफ- सफाई एवं कई व्यवस्था की तैयारियों का भी जायजा लिया। मौके पर मौजूद कई पदाधिकारियों से भी तैयारी को लेकर विशेष चर्चा किया। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा कि महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है मगर एक बात यह भी विशेष ध्यान देने की है

    कि छठ घाटों पर विशेष तौर पर साफ सफाई की जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि महापर्व छठ को लेकर लोगों में काफी आस्था हैं। बीते दो वर्ष कोरोना महामारी के वजह से लोग अपने घरों में ही छठ पूजा कर रहे थें। मगर इस बार दो वर्षों के बाद एक बार फिर लोग सामूहिक तौर पर छठ घाट पर पहुंचकर पूजा करेंगे

    इसलिए हम जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से अपील करेंगे कि साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करें। मौके पर कुमार गौरव, रामानंद यादव, मनी पासवान,चंदन यादव, राम सागर यादव, भोला साह, दिलीप सिंह, रोशन यादव, राजा सिंह, कुणाल मालाकार,प्रेम कुमार,रविंद्र यादव, अखिलेश यादव,बबलू यादव, मनीष यादव,अभय यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

  • अगर आपके पास है 786 नंबर का नोट? आपको मिलेंगे 3 लाख रुपये, जानें – कैसे होगी तगड़ी कमाई..


    डेस्क : अगर आप जॉब के साथ आसानी से घर बैठे पैसे कमाने के शौकिन है वो भी बिना मेहनत किए तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाए हैं जिससे आप बिना मेहनत किए कुछ मिनटों में लखपति बन सकते हैं. अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई भी 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये के नोट हैं तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन नोटों के कलेक्शन से लाखो की कमाई कर सकते हैं.

    आज के दौर में कई लोगों ऐसे है जिन्हें पुराने और यूनिक कॉइंस के कलेक्शन का बहुत शौक होता है. पुराने सिक्कों को इकट्ठा करना आजकल काफी ट्रेंड में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शौक आपको रातोरात लखपति बना सकता है, वो भी बिना कोई मेहनत के. तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास नोट के बारे में, जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. अगर आपके पास 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे पर बेच सकते हैं. यह वेबसाइट पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए बना है.

    धर्म और किस्मत में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है और. दूसरी ओर अनोखी चीजों को इक्कट्ठा करने वाले भी बहुत सारे लोग हैं. इस्लाम धर्म में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम समुदाय इसे बहुत पवित्र मानती है. 786 नबंर को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग सोच है. 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम धर्म ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं.

    इस नोट को बेचने के लिए आप पहले www.ebay.com पर क्लिक करें.

    इस नोट को बेचने के लिए आप पहले www.ebay.com पर क्लिक करें.

    [rule_21]

  • अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख,लाखों का हुआ नुकसान

     

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धपरसिया गांव में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस अगलगी की घटना में जहां 2 घर जलकर राख हो गए वही लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के जमीन से जुड़े कागजात, वाहनों से जुड़े कागजात सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर राख हो गए

    हालांकि आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। अचानक लगी आग के बाद स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वही इस अगलगी में पीड़ित सुबोल साह की पत्नी और उनकी बेटी भी झुलस गई। जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में चल रहा हैं

    वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया बीवी शगुन निशा एवं समिति सीमा रानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंच कर इस घटना के प्रति अपनी दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का मांग किया है।

  • जहानाबाद में BBA के एक छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, अरवल का रहने वाला था निहाल

    जहानाबाद । घटना नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मोहल्ले की है। घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह छात्र के दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे। कमरे में फांसी के फंदे से लटका शव देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    मृतक छात्र की पहचान अरवल जिले के सरौती गांव निवासी 22 वर्षीय निहाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निहाल नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला में रहकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की सुबह निहाल के कुछ दोस्त उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे थे। जैसे ही वे कमरे के भीतर पहुंचे वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। निहाल का शव पंखे के हुक से लटका हुआ था।

    निहाल के दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किस कारण से निहाल ने इतना बड़ा कदम उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि उसके दोस्तों का कहना था कि निहाल पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था और इसी हताशा में आकर उसने अपनी जान दे दी।

    फिलहाल पुलिस मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

  • छठ घाटों पर की तैयारियों एवं विधि व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक

    आज दिनांक 25.10 2022 को 4:00 अपराह्न में अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के कार्यालय प्रकोष्ठ में छठ पर्व 2022 के अवसर पर छठ घाटों पर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों एवं विधि व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।