Category: News

  • तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव-2022 का आयोजन नवम्बर माह में संभावित है। अंतिम रूप से तिथि का निर्धारण पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।

    District Magistrate held a meeting regarding the organization of the three day Rajgir Festival 1इस महोत्सव के आयोजन को लेकर आज आरआईसीसी के मिनी ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

    इस वर्ष मुख्य महोत्सव का आयोजन आरआईसीसी राजगीर के बगल में स्टेट गेस्ट हाउस के लिए निर्धारित स्थल पर कराने का निर्णय लिया गया।

    इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से कलाकारों का निर्धारण किया जाएगा।

    महोत्सव के अवसर पर ग्रामश्री मेला, कृषि मेला,व्यंजन मेला, महिला महोत्सव आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

    साथ ही सद्भावना मार्च,खेल प्रतियोगिता, ताँगा सज्जा  प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

    इस अवसर पर लेजर शो, नुक्कड़ नाटक आदि जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

    महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।इसके लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा रहा है।

    आयोजन से पूर्व की जाने वाली सभी तैयारियों को ससमय पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

    बैठक में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • Post Office Scheme : शादीशुदा जोड़े की बल्ले बल्ले! हर माह मिलेंगे ₹4950 की गारंटी, जानें – कैसे ?


    डेस्क : आजकल बाजार का माहौल अस्थिर होता जा रहा है। ऐसे में आपको निवेश करने से पहले कई बार सोचना होगा। अगर आप भी बिना जोखिम के लाभ और बचत चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा है, लेकिन जोखिम भी बहुत है। ऐसे में आपको निवेश का ऐसा विकल्प चुनना चाहिए जिसमें आपका पैसा सुरक्षित हो और आपको गारंटीड रिटर्न मिले।

    Post Office से मिलेगा अच्छा रिटर्न :

    Post Office से मिलेगा अच्छा रिटर्न : डाकघर मासिक आय योजना (पोस्ट ऑफिस एमआईएस) एक ऐसी सुपरहिट छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता है। एमआईएस खाते की परिपक्वता अवधि भी केवल 5 वर्ष है। यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी। डाकघर (POMIS) योजना में एकल और संयुक्त दोनों खाते खोले जा सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है। आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है। आइए जानते हैं इसके फायदे।

    MIS में कई लाभ उपलब्ध हैं

    MIS में कई लाभ उपलब्ध हैं

    जानिए मौजूदा ब्याज दर :

    जानिए मौजूदा ब्याज दर : इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मासिक आय योजना पर सालाना 6.6% ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान हर महीने किया जाता है। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी भारतीय नागरिक डाकघर मासिक आय योजना में निवेश कर सकता है।

    प्रीमैच्‍योर रोकने का विशेष नियम :

    प्रीमैच्‍योर रोकने का विशेष नियम : डाकघर एमआईएस योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है, समय से पहले बंद हो सकता है। हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं। इस योजना के नियमों के अनुसार, ‘अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है, तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा। अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • बुद्ध रविदास अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले सविधान चर्चा की गई।

    बुद्ध रविदास अम्बेडकर विचार मंच अमेठ प्रखंड मोहनियाॅ जिला कैमूर बिहार के तत्वावधान में अम्बेडकर चौक अमेठ में संविधान चर्चा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट सुनील कुमार सिन्हा एवं संचालन अरविंद कुमार ने किया। संविधान चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने आराम की जिंदगी जीने को त्याग कर संघर्ष का रास्ता अपनाया।

    वे अपनी व्यक्तिगत भलाई नहीं चाहते थे बल्कि अपने समाज का उत्थान चाहते थे। समाज के सभी वर्गों की महिलाओं, पिछड़े, दलित और वंचितों के उत्थान के लिए लिए उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया। भारत में संविधान के कारण ही पिछडों, महिलाओं, दलितों एवं वंचितों की जिंदगी में कुछ सुधार हुआ है। संविधान चर्चा गाँव, शहर, चौक चौराहे पर करने की जरूरत है। हमारे संविधान की बिशेषताआओ की जानकारी लगभग 80 प्रतिशत लोगों को नहीं है।

    संविधान चर्चा होने से संविधान की जानकारी घर घर जन जन तक पहुंच जाएगी जिससे समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास एवं पाखंड से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता-माननीय संजू देवी, उपेंद्र तिवारी, संजय राम, महेंद्र राम, भीम राम, विजय राम, महेंद्र सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, वंशनारायण राम विनोद राम, अक्षय राम, बादल राम, सुरेंद्र राम आदि ग्रामीणों ने भाग लिया

  • गर्व! जब पुलिस ऑफिसर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर तो खुशी से दिया ₹1100 का इनाम..Video Viral


    डेस्क : जब आप किसी क्षेत्र में इन्वेस्ट करें और फिर मनचाहा रिटर्न मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ होता है शिक्षा के क्षेत्र में। शिक्षक हमेशा चाहते हैं कि उनके पढ़ाए हुए बच्चे बड़े-बड़े पदों पर जाएं ताकि उनकी कीर्ति चारों ओर फैले। इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

    सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स पुलिस का वर्दी पहन कर एक कक्षा में शिक्षिका के पैर छू रहा है। पुलिस ऑफिसर बनने के बाद वह शख्स अपने शिक्षक से मिलने अपने विद्यालय आता है जहां पर शिक्षक खुश होकर नए बच्चों से भी ऑफिसर को मिलवातें हैं। ऑफिसर से मिलकर सभी बच्चे बेहद खुश और प्रेरित होतें हैं। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से ऑफिसर को इंट्रोड्यूस कराती है और हाथ में कुछ पैसे रखी रहती है।

    शिक्षिका ने बच्चों से इंट्रोड्यूस कराते हुए कहा ‘इसने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया है, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया है। आगे चलकर तुम लोगों को भी ऐसे ही कुछ बनना है ताकि तुम्हें भी समाज में भरपूर इज्जत मिल सके। अगर ऑफिसर बन कर तुम लोग भी वापस लौटते हो इसी तरह का मान सम्मान तुम लोग को भी मिलेगा’। इसके बाद शिक्षिका खुश होकर ऑफिसर को ₹1100 का इनाम भी देती है। फिर ऑफिसर शिक्षिका के पैर छूकर आशीर्वाद लेता है।

    शिक्षिका बेहद खुश और भावुक हो जाती है और बच्चे भी तालियों के गरगराहट से पूरी कक्षा को को खुशी में माहौल में ढाल देतें है। यह वीडियो सुनील बोरा सर के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लगभग 1,58,000 लोगों ने लाइक और ग्यारह सौ से ज्यादा लोगों ने इसे अपने टाइमलाइन पर शेयर किया है। लोग इस वीडियो को देखकर बहुत भावुक हो जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा ‘ गुरु का स्थान हमेशा ही सर्वोच्च है’।

    [rule_21]

  • रायपुरा पुल समीप बना छठ घाट जाने वाली सड़क बनने के साथ टूटने लगा

    भवानीपुर / आनंद राज यादव

    पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड सोनमा पंचायत अंतर्गत रायपुरा पुल के पास से मेन रोड से छठ घाट तक जाने वाली सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूटने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया एवं समिति द्वारा बनाया गया सड़क टूटने का कारण भ्रष्टाचार है

    ज्यादा बालू, कम सीमेंट के प्रयोग की वजह से सड़क जगह जगह से टूट रहा है। वही सड़क बनने के साथ टूटने लगा है मगर अभी तक योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है

    ग्रामीण का आरोप है कि पंचायत मुखिया कविता देवी एवं समिति राजेश पासवान अपने मनमानी तरह से काम कर रहे हैं । ग्रामीणों ने जांच कराने की उठाई मांग ।

  • 5G India : Jio-Airtel को Vi ने पछाड़ा! जानें – कब लॉन्च होगा Vodafone Idea 5G..


    डेस्क : Reliance Jio 5G और Airtel दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने देश में 5G सेवाएं शुरू की हैं, लेकिन कुछ ही शहरों में। अक्टूबर की शुरुआत में, प्रधान मंत्री ने भारत में 5G सेवाओं को भव्य तरीके से लॉन्च किया। इस संबंध में जियो और एयरटेल यूजर्स खुश हैं, लेकिन सभी वी यूजर्स के मन में यह सवाल है कि उन्हें 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने का मौका कब मिलेगा। कृपया विस्तार से बताएं कि V को यह सेवा क्यों नहीं मिल रही है और यह कब तक उपलब्ध हो सकती है।

    Vodafone Idea 5G देश में कब लॉन्च होगा :

    Vodafone Idea 5G देश में कब लॉन्च होगा : अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Vodafone Idea 5G सर्विस कब और कैसे लॉन्च करने जा रहा है, तो यहां जानिए डिटेल्स। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इस प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स के लिए 5G सर्विस कब रिलीज करेगी, इसकी कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि कंपनी के 5G प्लान्स आने वाले समय में जब भी होंगे, इसकी कीमत भी सामने आएगी.

    इतनी देरी क्यों हो रही है :

    इतनी देरी क्यों हो रही है : हर कोई जानना चाहता है कि जब Jio और Airtel ने 5G सेवाएं शुरू की हैं और यहां तक ​​कि BSNL ने भी कहा है कि वे अगले साल देश में 5G लाएंगे, तो Vodafone Idea इतना पीछे कैसे है और चुपचाप क्यों बैठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को फंडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और यही वजह है कि वह भारत में इस सर्विस को जारी नहीं कर पा रही है।

    जियो ने देश के चार शहरों में 5जी सेवाएं और आठ शहरों में एयरटेल की सेवाएं शुरू की हैं। आने वाले समय में यह सेवा धीरे-धीरे देश के बाकी शहरों, कस्बों और गांवों में शुरू की जाएगी।

    [rule_21]

  • ये कार खरीदने पर कभी नहीं होगा एक्सीडेंट! यहां समझें पूरी बात..


    डेस्क : जरा सोचिए कि अगर आपके पास एक इतनी सेफ कार हो जाए, जिसका कभी भी एक्सीडेंट ही न हो? क्यों? पड़ गए न सोच में? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है? लेकिन, हम आपको बता दें कि लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने एक ऐसा ही दावा किया है। इस कंपनी का कहना है कि वह बहुत जल्द एक ऐसी तकनीक को विकसित कर लेगी, जिसके बाद कभी एक्सीडेंट ही नहीं होगा।

    कंपनी साल 2050 तक “Vision Zero” लक्ष्य पर काम कर रही है। इस तकनीक के कारण किसी भी मर्सिडीज की कार कभी दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी। यह कंपनी अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रही है, जिससे एक्सीडेंट फ्री भविष्य हो सके। हालांकि, अभी तक कारों में अधिकतम लेवल-2 ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी के विकसित होने के बाद दुर्घटना की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाएं।

    क्या है Vision Zero?

    क्या है Vision Zero? आपको बता दें कि ‘Vision Zero’ मर्सिडीज-बेंज का एक ऐसा फ्यूचर प्लान है, जिससे वर्ष 2050 तक मर्सिडीज कारों का रोड एक्सीडेंट लेवल 0 हो जाएगा। अगर कंपनी की माने तो इसके लिए जीरो 1969 से रोड एक्सीडेंट्स का अध्ययन कर रही है। इसके अलावा कंपनी इसका बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड कर रही है। कंपनी ड्राइवर एसिस्ट टेक्नोलोजी और ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को भी डेवलप कर रही है.

    कंपनी कर की सेफ्टी फीचर्स को कर रही अपग्रेड :

    कंपनी कर की सेफ्टी फीचर्स को कर रही अपग्रेड : वैसे तो मर्सिडीज-बेंज अपने बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और लग्जरीनेस के लिए ही जानी जाती है। हालांकि, कंपनी अपनी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रडार-बेस्ड अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत ट्रैक्शन कंट्रोल (एंटी-स्लिप रेगुलेशन), जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी देती है। लेकिन, हाल में हुए कुछ बड़े सड़क दुर्घटनाओं ने कंपनी की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसीलिए, कंपनी अब बहुत तेजी से अपने सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड करने का भी प्रयास कर रही है, जिससे इस तकनीक की मदद से वैश्विक स्तर पर बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाया जा सके

    [rule_21]

  • तीन परिवारों के पांच घर जलकर हुआ राख लाखों की क्षति

    डगरुआ। वाजिद आलम

    डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगाछी पंचायत के बेलगाछी गांव के वार्ड 04 में बीती रात अचानक आग लगने से तीन 3 परिवारों के 5 घर से अधिक घर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा हो गया

    घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम ने डगरुआ थाना प्रभारी को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही रामचंद्र मंडल ने दमकल कर्मी को अग्नि स्थल पर भेजा ग्रामीण एवं दमकल कर्मी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक 5 घर जलकर राख हो गए, जबकि आग पर काबू पाने के लिए कई घर को तोड़कर गिरा दिया गया

    अग्नि पीड़ित वाहिद आलम पिता शेख सिद्दीक, नसीम पिता वाहिद, साबुद्दीन पिता वाहिद, कुल तीन परिवार के 5 घर जल गया। पीड़ितों ने बताया कि आग लगने का कारण दिवाली के पटाखे की वजह से लगी है। लेकिन घर में रखा सारा सामान बर्तन, अनाज, चौकी, विस्तर कपड़ा कागजात, माल मवेसी एवं नगद कुछ रुपया जलकर राख हो गए पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है

    अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी के द्वारा अगलगी की जांच कर ली गई है । पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि एवं सामग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा।

  • नूरसरायः पपरनौसा में दीपावली की रात 2 महिला समेत 3 को मारी गोली, मारपीट में 2 जख्मी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नूरसराय (नालंदा दर्पण)। बीती सोमवार की रात नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद को लेकर महिला समेत तीन लोगों को गोली मार दी गई।

    वहीं फायरिंग के बाद हुई मारपीट की घटना में दो और लोग जख्मी हो गए। सोमवार की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद में यह घटना हुई है।

    फायरिंग में जिन तीन लोगों को गोली लगी है, उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि गोली लगने से तीनों सिर्फ घायल हुए हैं, किसी की मौत नहीं हुई है।

    खबरों के मुताबिक पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टा के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष से बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी और लाक्षो देवी पर गोली चला दी गई। जिससे दूसरे पक्ष की ओर से भी एक महिला नीलू देवी को गोली लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद हुई मारपीट में दो लोग अंकित कुमार और सचिन कुमार जख्मी हुए हैं।

    गंभीर हालत में एक शख्स पटना रेफरः गोली लगने के बाद घायल कमलेश मांझी और इसी पक्ष की एक महिला को लोग लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। यहां कमलेश मांझी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जबकि महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य महिला का पावापुरी विम्स में इलाज चल रहा है।

    परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाला गांव का ही मुन्ना सिंह का पुत्र है जो पांच की संख्या में आए थे। वहीं मारपीट की इस घटना में घायल कमलेश मांझी ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा बैठाने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।

  • 23 साल के युवक को दिल दे बैठी 48 वर्षीय महिला, कपल को देख लोग बता रहे मां-बेटा..


    डेस्क : कहते हैं कि प्रेम में उम्र जाति धर्म कुछ भी नहीं देखा जाता. आपने प्यार की कई कहानियां भी सुनी होंगी. फिल्मों में भी कई रोमांटिक स्टोरीज देखने को मिलती ही हैं. लेकिन आज हम आपको रियल लाइफ के ऐसे कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उम्र को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, एक महिला को अपने बेटे से 2 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया. और इन दोनों कपल्स को देखकर हर कोई हैरान है.

    23 साल छोटे लड़के से हुआ महिला को प्यार :

    23 साल छोटे लड़के से हुआ महिला को प्यार : वेल्स ऑलनाइन में छपी एक खबर के अनुसार, ये मामला अमेरिका का है. इस कपल्स की खास बात यह है कि महिला की उम्र उसके बॉयफ्रेंड से 23 वर्ष ज्यादा है.कपल्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपने रिश्ते का खुलासा किया. जो भी इस वीडियो को एक बार देखता है वो उन दोनों को मां-बेटा समझ लेता है. यह महिला पेशे से टीचर है. उसका नाम रशेल है और उनकी उम्र 48 वर्ष है. वहीं लड़के का नाम एलेक्स है और उनकी उम्र केवल 25 वर्ष है.

    Tiktok पर शेयर किया वीडियो :

    Tiktok पर शेयर किया वीडियो : सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Tiktok पर महिला ने वीडियो पोस्ट किया इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उम्रदराज महिला को डेट कैसे करें. एलेक्स और रशेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. जो भी इसे देखता वो उन दोनों को मां-बेटा ही समझता. इस वीडियो में कपल ने अपनी रोमांटिक रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए साफ किया कि वो मां-बेटे नहीं हैं.

    2020 में हुई पहली मुलाकात :

    2020 में हुई पहली मुलाकात : रशेल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे बेन की उम्र 23 साल है वहीं छोटा बेटा जॉर्ज 19 साल का है. उन्होंने अपनी रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने एलेक्स को पहली बार डेटिंग ऐप पर देखा था. दिसंबर 2020 में उनके रिश्‍ते की शुरुआत हुई। उनका अपने पति से तलाक हो चुका था. शुरुआत में एलेक्स की उम्र जानकर वो दंग रह गई थीं. लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे बात शुरू हुई और देखते ही देखते एक दूसरे को दिल दे बैठे.

    [rule_21]