Category: News

  • दीपदान उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    बिहारशरीफ के राहुई प्रखंड के गांव पचासा,मोड़ा,अमरपुर में महात्मा गौतम बुद्ध एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप जलाकर एवं लोगों के बीच मिठाई बांटकर दीपदान उत्सव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झूठ/असत्य/ अन्याय के जितने विरोधी हैं उससे लाखों गुना सत्य/ न्याय की विरोधी इस देश में है जो इस महान देश के लिए अभिशाप बन चुके हैं हमारा मार्ग सत्य/ न्याय का है किसी की झूठी भावनाओं का बोझ उठाकर देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकता। ये उपयुक्त युक्ति दीपदान उत्सव में रामदेव चौधरी ने कही।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि दीपदान उत्सव सर्वप्रथम 17 साल गृह त्याग के बाद सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बनने के बाद कपिलवस्तु लौटे थे उनके पिता राजा शुद्धोधन ने अपने प्रजा से कहे की हमारे पुत्र सिद्धार्थ के लौटने से पूरे नगरवासी खुशी में मेवा मिष्ठान बनाकर अपने अपने घरों में दीप जलाकर दीपदान उत्सव मनाए।दीपदान उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    उनके पिता जान गए थे की हमारा पुत्र सिद्धार्थ नहीं रह गया वह दुनिया के लिए सिद्धार्थ से महात्मा बुध्द बन गया है जो दुनिया को प्रकाशित करेगा।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक बौद्ध बन गए थे और उन्होंने पूरे जम्मू दीप में 84000 धम्म बनाए थे जब उनको पता चला कि भगवान गौतम बुद्ध को 17 साल बाद लौटे गृह कपिलवस्तु के नगर वासी ने दीपदान उत्सव मनाए थे तब उन्होंने कार्तिक अमावस्या के दिन सम्राट अशोक ने 260 ईसा पूर्व दीपदान उत्सव पूरे जम्मू द्वीप में मनाने के आदेश दिए उस समय भारत पाटलिपुत्र से लेकर बर्मा श्रीलंका आफिगिस्तान भूटान नेपाल देश तक फैला था और जम्मू दीप से जाना जाता था तथा पूरे जम्मू द्वीप में दीपदान उत्सव बनाए गए स्कूल कॉलेज बनाए गए जानवर के लिए अस्पताल बनाएं दीपदान करना अर्थात प्रकाश को दान करना ज्ञान को दान करना दीपावली का मूल नाम दीपदान उत्सव है बाद में पुष्यमित्र शुंग ने मौर्य वंश के अंतिम शासक राजा बृहदत्त मौर्य की हत्या कर वैदिक धर्म की स्थापना की जिसने दीपदान उत्सव को बदलकर दीपावली के नाम से नवाजा जो आज तक चल रहा है। दीपावली मूल निवासियों का पर्व नहीं है

    दीपदान उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    मूल निवासियों का दीपदान उत्सव है जो भगवान बुध्द के अपने गृह कपिलवस्तु के लौटने के क्रम में वहां के नगरवासी अपने घरों को दीपों से सजा कर दीपदान उत्सव मनाए थे।इस अवसर पर अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास ने कहा कि आओ आज से हम लोग मूल निवासी संकल्प लें की दीपावली के जगह पर दीपदान उत्सव मनाए।इस मौके पर जिला के महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला उपाध्यक्ष लालती देवी उपाध्यक्ष नंदलाल दास सचिव संटू पासवान सुशील कुमार शिव शंकर दास शशिकांत जी शर्मिला देवी उषा देवी श्रीदेवी विजय दास जन रविदास आदि लोग उपस्थित थे।

  • बस में दीया से लगी आग ड्राइवर सलासी जिंदा जले

     

    राँची/सिटिहलचल न्यूज़

    दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लग गई। इस घटना में गाड़ी के अंदर सोए ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना बीती रात मूनलाइट नामक बस में घटी है। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है दीपावली में दोनो बस के केबिन में बने भगवान के मूर्ति के आगे पूजा पाठ करके दीया जलाकर छोड़ दिया और अंदर सीट पर सोने चले गए। वही दीया  के आग ने केबिन को पूरी तरह आग के चपेट में ले लिया। अंदर सोने की वजह से दोनो को देर से आग का एहसास हुआ। वहीं धुंए से दोनों का दम घुटने लगा। वही आग तेजी से फैलने के कारण दोनो बस के अंदर ही जिंदा जल गए

    फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। दोनो के शव को पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया गया है।

  • बस में दीया से लगी आग ड्राइवर खलासी जिंदा जले

     

    राँची/सिटिहलचल न्यूज़

    दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लग गई। इस घटना में गाड़ी के अंदर सोए ड्राइवर व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना बीती रात मूनलाइट नामक बस में घटी है। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है दीपावली में दोनो बस के केबिन में बने भगवान के मूर्ति के आगे पूजा पाठ करके दीया जलाकर छोड़ दिया और अंदर सीट पर सोने चले गए। वही दीया  के आग ने केबिन को पूरी तरह आग के चपेट में ले लिया। अंदर सोने की वजह से दोनो को देर से आग का एहसास हुआ। वहीं धुंए से दोनों का दम घुटने लगा। वही आग तेजी से फैलने के कारण दोनो बस के अंदर ही जिंदा जल गए

    फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। दोनो के शव को पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया गया है।

  • सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर भगवान महावीर की कलाकृति उकेर दिया अहिंसा परमो धर्मः का संदेश – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    पावापुरी (नालंदा दर्पण)। भगवान महावीर की निर्वाणस्थली भूमि नालंदा जिले के पावापुरी में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सैजन्य से जिला प्रशासन नालंदा द्वारा आयोजित महावीर के 2548 वें निर्वाण अवसर पर रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव 2022 में विख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया।

    सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने महोत्सव पंडाल में बने मुख्य सांस्कृतिक मंच के सामने रखें बालू पर भगवान महावीर का विशाल आकृति उकेर अपनी बेहतरीन कला से अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया हैं। यह मुख्य यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

    सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बालू पर उकेरी गयी कलाकृति विश्व के धरोहर में प्रसिद्ध नालंदा के पावापुरी में स्थित भगवान महावीर पर आधारित हैं। इस कलाकृति  को कई प्रदेशों से आये हुए जैन श्रद्धालु व आम नागरिक  भी अपने कैमरे व सेलफोन में अपनी सेल्फी में कैद  कर रहे हैं।

    गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र सार्क देश नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला, अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव ओड़िसा, विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला, बिहार के राजगीर महोत्सव, बौध महोत्सव गया, थावे महोत्सव, मंदार महोत्सव बांका, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित देश विदेश में अनेक सरकारी आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन कर कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

  • फुल टैंक में दिल्ली से अहमदाबाद – ये है 1000KM की रेंज देने वाली हाइड्रोजन कार..


    डेस्क : फ्रेंच कार निर्माता कम्पनी होपियम (Hopium) ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट कार माकिना विजन (Machina Vision Concept) को पेरिस मोटर शो में पेश किया है। यह कार बेहद खास है और कई मायनों में एक फ्यूचर कार ही है जो इलेक्ट्रिक कारों EV को ही पीछे छोड़ सकती है।

    तो चलिए आपको बताते हैं इस फ्यूचर कार के बारे में। इस कार में 2 हाइड्रोजन फ्यूल टैंक लगाए गए हैं। कार का रिएक्टर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के रिएक्शन से बिजली को उत्पन्न करता है जिससे कार को चलने के लिए ऊर्जा भी मिलती है। सरल भाषा में कहें तो यह कार हाइड्रोजन को ऊर्जा में बदलकर कार को चलाने के लिए शक्ति देता है।

    कितनी है इसकी रेंज?

    कितनी है इसकी रेंज? चूंकि इस कार में एक हाइड्रोजन टैंक लगाया गया है, खत्म होने पर इसे रिफिल करने की भी जरूरत होती है। हालांकि, इसकी रेंज इतनी है कि इसे एक बार रिफिल करने के बाद आप इसे दोबारा से रिफिल करना भूल जाएंगे। कार को एक बार रिफिल करने पर 620 मील यानी तकरीबन 1000 Km तक चलाया जा सकता है।

    कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर भी बेहद पाॅवरफुल व तगड़ा है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 493 Bhp की पॉवर प्रदान करता है जो एक फार्मूला-1 रेस कार के बराबर है। अपने दमदार मोटर की वजह से यह कार केवल 5 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार को छू सकती है।

    [rule_21]

  • अपराधी की घड़ी ने सीएसपी संचालक लूटकांड का किया खुलासा 6 गिरफ्तार

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पुलिस ने के.नगर थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक के साथ मारपीट व गोली मारने का उदभेदन कर लिया है। इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड का उदभेदन लूट के दौरान गिरी अपराधी के घड़ी से हुई है।एसडीपीओ एस. के.सरोज में बताया कि संतोष कुमार सी०एस०पी० संचालक अपने भाई लक्ष्मी साह के साथ मोटरसाइकिल से पूर्णियाँ एस०बी०आई० मुख्य शाखा में पैसे लेने आए थे एवं बैंक से सी०एस०पी० संचालन हेतु 03 लाख 35 हजार रूपए कैश निकालकर अपने घर धुर्वेली थाना कसबा जाने के लिए समय 04:45 बजे निकले घर जाने के क्रम में श्रीनगर जाने वाले रास्ते में कजरा मोड़ एवं धर्मकाटा के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आगे से गाड़ी को रोकवाया और गाड़ी का चाभी निकालकर पैसे की मांग करने लगे एवं जबरदस्ती बैग छिनने का प्रयास करने लगा, बैग नहीं देने पर बादी के उपर गोली चला दिया

    जी गोली वादी के सर में पहने हुए हेलमेट में लगकर माथे को घिसते हुए निकल गया। गोली चलाने वाले तीनों व्यक्ति पीछे मुड़कर भाग गया लेकिन भागने के समय अपराधकर्मी के द्वारा छिना झपटी के क्रम में अपराधकर्मियों के हाथ में पहने स्मार्ट वॉच गिर गया, जिसे सीएसपी संचालक द्वारा के. नगर थाना को सुपर्द कर दिया।वहीं पुलिस ने देखा कि अपराधकर्मियों के गिरे स्मार्ट वॉच में कई नोटिफिकेशन/ मैसेज है, जिसके  आधार पर  मो0 तौसिफ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पश्चात् इनके घर से स्मार्ट वॉच का डिब्बा, रसीद, गारंट कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल 220 बजाज पल्सर मबरामद किया गया है। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मो० शमसुल को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मो0 तौसिफ के द्वारा घटना में प्रयुक्त आर्म्स एवं दो जिन्दा कारतूस को मो० शमसुल के घर से बरामद किया गया। अभियुक्त मो० शमसुल के घर से आर्म्स के अलावे नगद 30,000 / रूपए घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं अन्य कांडों में प्रयुक्त उजला रंग के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया

    इसी प्रकार स्वीकारोक्ति बयान में आए घटना में शामिल अपराधकर्मी मो० मोजाहिद एवं मो० जहाँगीर को गिरफ्तार किया गया, मो० मोजाहिद के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं अपराधकर्मी मो० जहाँगीर के पास से एक मोबाईल को बरामद किया गया है।इस कांड की घटना को कारित करने में मुख्य लाईनर की भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार एवं राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अलग-अलग मोबाईल को बरामद किया गया, जो अपराधकर्मी एक दूसरे से सम्पर्क में रहकर घटना को अंजाम दिया गया था। इन दोनों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सी०एस०पी० संचालन इनके गाँव में होता है, यहीं से ये लाईनर का काम किए किया। जब सीएसपी संचालक पैसा निकालने जा रहा था तो जनता चौक के समीप जमा सभी अपराधियो को सीएसपी संचालक को पहचनवाया तब सभी ने इस घटना को अंजाम दिया

    गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :

    1. मो0 तौसिफ आलम पिता मतीक सा० लालगंज वार्ड नं0 07 थाना मरंगा जिला पूर्णियाँ 

    2. मो0 मोजाहिद पिता मतीउर्रहमान सा० भोकराहा वार्ड नं0 04 थाना के नगर जिला पूर्णियाँ

    3. मो0 शुद्गंदर पिता मो 0 पीरगंज वार्ड न0 10 थाना मरगा जिला पूर्णिया 

    4 मो0 शमौन जलील साओउड्डा थाना वार्ड नं0 17 थाना डलिया जिला जिला

    सुपौल वर्तमान लाईन बाजार शिव मंदिर के बगल में मो० सलीम के किराएदार थाना के हाट

    सहायक जिला पूर्णिया।

    5. मनोज कुमार महलदार पिता विशनदेवी महलदार सा० सघवेली वार्ड नं0 07 थाना कसबा जिला पूर्णिया

     6. राजीव विश्वास पिता लल्लू विश्वास सा० सघुवैली बनली वार्ड नं0 06 थाना कसबा जिला पूर्णिया

  • Challan Rule : क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान? जानें – सरकार का नियम


    डेस्क : आप चाहे मोटरबाइक चलाएं या कार चलाएं, वाहन चलाना एक जिम्मेदारी का काम है. सड़क पर मोटरवाहन चलते वक्त सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके साथ ही, सरकार द्वारा तय किए गए यातायात नियमों का भी पालन करना चाहिए. नियमों का पालन करने से सुरक्षित यातायात का माहौल भी बनेगा, जो सभी के लिए जरूर है. लेकिन, बहुत से यातायात के नियम ऐसे हैं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को न पता हो या फिर कम पता हो. चलिए, उदाहरण के तौर पर आपसे एक सवाल पूछते हैं.

    क्या आप लोग इस नियम के बारे में जानते हैं?

    क्या आप लोग इस नियम के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि चप्पल पहनकर कार चलाना सही है या गलत? क्या चप्पल पहनकर कार चलाने पर आपका चालान कट सकता है? यह ऐसा सवाल है, जिसका सही जवाब शायद ज्यादातर लोग न ही जानते हों. यानी, हो सकता है कि चप्पल में कार चलाने से जुड़े नियम के बारे में कम ही लोगों को जानकारी हो. अगर आपको भी नहीं पता तो आज जान लीजिए. चप्पल पहनकर कार चलाने पर कोई चालान होता है. जी हां, चप्पल पहनकर कार चलाने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है.

    लोगों के बीच फैली गयी है गलत जानकारी :

    लोगों के बीच फैली गयी है गलत जानकारी : हालांकि, आपने कई जगहों पर यह पढ़ा होगा कि चप्पल पहनकर कार चलाने पर 1000 रुपये या 2000 रुपये का जुर्माना लगता है, जो बिल्कुल ही गलत बात है. दरअसल, 25 सितंबर 2019 को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की तरफ से ट्वीट किया गया है, जिसमें साफ लिखा था कि ‘नए मोटर व्हीकल एक्ट (जो अभी लागू है) के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं कटता है.’

    [rule_21]

  • घर की बिजली चली गई..फिर भी बंद नही होगा AC -Heater, ये धांसू इन्वर्टर करेगा पावर सप्लाई..


    डेस्क : अगर आप अपने घर के लिए दिवाली के मौके पर एक इन्वर्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि Flipkart से आपके फायदे कीमत में बेहद ही पावरफुल इन्वर्टर खरीद सकते हैं और इससे अपने घर की दिवाली लाइट्स को पावर सप्लाई भी कर सकते हैं. आज हम आपके लिए इन्वर्टर का एक ऐसा दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा.

    कौन सा है ये Inverter :

    कौन सा है ये Inverter : जिस Inverter के बारे में हम लोग बात कर रहे हैं उसका नाम LUMINOUS ZELIO+ 1100/12V (E-comm) Pure Sine Wave Inverter है और ग्राहक इसे बेहद ही किफायती कीमत में खरीद भी सकते हैं. यह इन्वर्टर Flipkart पर सिर्फ ₹6899 की कीमत पर उपलब्ध है ऐसे में आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

    इस मॉडल की असल कीमत वैसे तो 10000 रुपये है लेकिन दिवाली के मौके पर इस पर 31 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक से सिर्फ 6899 रुपये की किफायती कीमत पर परचेज कर सकते हैं. अगर आप भी अपने घर पर दिवाली की लाइटिंग को लगातार पावर सप्लाई करने के लिए एक Inverter की तलाश में है तो यह आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है.

    क्या है इसकी खासियत :

    क्या है इसकी खासियत : अगर इसकी खासियत की बात करें तो इस inverter के अंदर ग्राहकों को बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें एक बड़ा LED डिस्प्ले शामिल है जिसमें आपको सारी जानकारियां मिलती रहती हैं इसके साथ ही इसमें एक दमदार प्रोसेसर भी लगा हुआ है जो बहुत काम आता है. Inverter के अंदर आपको ही ईको UPS मोड भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं आपको इसमें सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं साथ ही बाईपास का स्विच भी मिल जाता है.

    [rule_21]

  • आ गया Jio का बवाल प्लान – महज 75 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : अगर आप कोई सस्ता सा रीचार्ज प्लान तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको Jio (Reliance Jio) के एक ऐसे रीचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपकी बांछें पूरी तरह से खिल उठेंगी. दरअसल, टेलीकॉम सेक्टर की टॉप कंपनी रिलायंस JIO के पोर्टफोलियो में कई अफॉर्डेबल प्लान्स भी आते हैं. आइये जानते हैं इनमें से एक सस्ते प्लान्स के बारे में-

    Jio का 75 रुपये वाला प्लान :

    Jio का 75 रुपये वाला प्लान : रिलायंस Jio के फीचर फोन – JioPhone का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा की जरूरत बेहद कम और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग से मतलब ज्यादा होता है. 75 रुपये का यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. यूजर्स को कुल 2.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, 200MB एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट भी मिलेगा. इस तरह Jio उपभोक्ता पूरे 23 दिनों में केवल 2.5GB+200MB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

    Jio प्लान के दूसरे फायदे :

    Jio प्लान के दूसरे फायदे : यही नहीं, Jio के इस प्लान में कुल 50 SMS भी दिये गए हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद उपभोक्ता को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही, Jio फोन के इस प्लान को सब्सक्राइब करनेवाले यूजर्स को Jio के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. Jiophone के 75 रुपये वाले रीचार्ज के साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, Jio सिक्योरिटी और Jioक्लाउड का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा.

    [rule_21]

  • Jio 5G सर्विस मिलेगी फ्री – आप भी कर सकते हैं यूज..


    डेस्क : हाल में Jio ने अपने 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह दिवाली में अपनी ट्रू 5G सर्विस लाने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं आज रिलायंस Jio इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश मुकेश अंबानी (Akash Mukesh Ambani) ने राजस्थान के टेम्पल टाउन नाम से मशहूर Nathdwara शहर में अपने Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service को लॉन्च कर दिया है।

    कंपनी की टू 5G पावर्ड wifi सर्विस फिलहाल शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और व्यापारिक स्थल सहित कई जगहों पर मुफ्त में ही उपलब्ध है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि कंपनी के इस सर्विस का उपयोग Jio के अलावा दूसरे मोबाइल यूजर्स भी चाहे वे Airtel के हों, Vodafon के हों या फिर BSNL के कर कोई कर सकता है।

    Jio 5G के साथ Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service हुई शुरू :

    Jio 5G के साथ Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service हुई शुरू : आपको बात कि दें कि इससे पहले Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी Jio True 5G सर्विस को बीटा ट्रायल के तौर पर पेश कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी तक नहीं की है। लेकिन, कंपनी के 5G सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।

    Airtel, BSNL और वोडाफोन यूजर्स को भी मिलेगा जियो 5G :

    Airtel, BSNL और वोडाफोन यूजर्स को भी मिलेगा जियो 5G : कंपनी ने साफ कर दिया है कि दूसरे नेटवर्क भी जियो 5G पावर्ड वाई फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन, कुछ लिमिटेड समय के लिए। वहीं, कंपनी ने बताया कि अगर वह जियो 5G पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें Jio का ग्राहक बनना होगा।

    [rule_21]