Category: News

  • Mahindra Thar का खेल खत्म! ये है 5 डोर वाली नई 7- सीटर Force Gurkha, लुक देख आप भी हो जाएंगे फैन..


    डेस्क : महिंद्रा थार ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन एक कहावत है कि रिकॉर्ड तोड़े जाते हैं, इसी तरह महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देने के लिए फोर्स मोटर्स बाजार में 3-डोर गुरखा देती है। अब 5 डोर फोर्स गुरखा (Force Gurkha) भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। यह कंपनी का नया फेलोशिप मॉडल है, बहुत जल्द इस शानदार गाड़ी की लॉन्चिंग हो सकती है। तो आइए जानते हैं आईएस के बारे में विस्तार से।

    नई 5-डोर फोर्स गोरखा का इंटीरियर ट्रैक्स क्रूजर जैसा है। एक वीडियो में नई फोर्स गोरखा को दिखाया गया है, जो इसके बारे में और जानकारी देती है। 5-डोर Force Gurkha का डिज़ाइन G-Class से प्रेरित है, जो काफी लोगों को आकर्षित करता है। इसकी ऊंचाई के कारण इसकी अच्छी सड़क उपस्थिति है। ऑफ-रोडिंग के लिए, इसे कुछ मायनों में थार से बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें आगे और पीछे MLD (मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल) मिलता है।

    नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि 5-डोर फोर्स गुरखा 3-डोर वर्जन के समान लेआउट में आता है। बदलावों की बात करें तो इसमें रियर विंडो के लिए पावर बटन मिलते हैं, जो पिछले दरवाजों पर हैं। फ्रंट डोर विंडो कंट्रोल अभी भी सेंटर कंसोल पर है। 5-डोर फोर्स गोरखा को 6-सीटर लेआउट में भी पेश किया जा सकता है, जिसमें दूसरी और तीसरी दोनों पंक्तियों में कैप्टन सीटें होंगी। इसके अलावा यह 7 सीटर लेआउट में दूसरी पंक्ति में बेंच और तीसरी पंक्ति में कप्तान सीट के साथ भी आएगी।

    इसके अलावा 9 सीटर ऑप्शन के लिए तीसरी रो में जंप सीट भी दी जा सकती है। फिलहाल तीन दरवाजों वाले गोरखा की कीमत 14.75 लाख रुपये है। लोअर-स्पेक 5-डोर गोरखा की कीमतें 3-डोर गोरखा के आसपास या उससे भी कम हो सकती हैं। टॉप-स्पेक 5-डोर गोरखा की कीमत 15.5 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यह आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी।

    [rule_21]

  • मेरी जिंदगी खत्म हो गई…Katrina Kaif ने क्यों कही ये बड़ी बात?


    डेस्क : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही अपनी अगली ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साथ ही वो अपने पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर भी सुर्खियों में बनी ही रहती है, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो किउनको ऐसा बोलना पड़ा।

    बॉलीवुड की क्यूट और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही गुरम्मत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैट अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Siddharth Chaturvedi) के साथ नजर आने वाली हैं।

    इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। तीनों स्टार्स की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अगले महीने की 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज के समय में कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी और टॉप अदाकारा में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली, लेकिन कैटरीना को इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए काफी कुछ करना भी पड़ा।

    अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष पर भी बात की थी। उन्होंने बताया कि हिंदी न बोल पाने के कारण और एक्टिंग को लेकर उनको इंडस्ट्री में क्या कुछ न झेलना पड़ा था। साथ ही उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब वो बेहद निराश तक हो चुकी थीं। साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया इन्हीं पेरशानियों की वजह से उनके हाथ से फिल्में जाने लगी थीं।

    अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘साया ‘में उन्हें एक शॉट के बाद ही निकाल दिया गया था’। कैटरीना कैफ ने आगे बताया कि ‘वो समय उनके साथ ऐसा था कि वो काफी टूट गईं थीं। उन्हें लगने लगा था कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी। उस समय उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था’।

    [rule_21]

  • क्‍या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्‍कीम? देखें क्या है फायदे, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन –


    डेस्क : देश में केंद्र सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की थी. इस स्कीम में सभी पशुपालन करने वाले किसानों को ध्यान रखकर लायी गई थी. इस कार्ड का मकसद पशुपालन करने वाले किसानों के व्यापार में विस्तार में मदद करना है.

    देखें क्या है ये स्कीम :

    देखें क्या है ये स्कीम : किसान भाई इस कार्ड का इस्तेमाल पशुपालन व मछलीपालन के काम में सामने आने वाली विभिन्न जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी या मछली पालन आदि के कार्य में लगे हैं. सरकार इस योजना के तहत पशुपालकों को 3 लाख रुपये तक का लोन भी देती है. 1.6 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती

    [rule_21]

  • इससे दमदार Bike नहीं मिलेगा – सिंगल चार्ज में चलेगी 307KM, महज ₹10,000 में करें बुकिंग..


    डेस्क : Ultraviolette की तरफ से F77 इलेक्ट्रिक बाइक EV अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बाइक का औपचारिक लॉन्च अगले महीने यानी कि नवंबर में होना है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसकी रेंज के बारे में खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है।

    Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक EV की रेंज 307 KM होगी, जिसकी पुष्टि स्वयं कंपनी ने ही की है। यानि कि सिंगल चार्ज में आप इस बाइक को 307 Km तक चला सकेंगे, जो कि यह एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए बहुत बड़ी बात है। Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग भी आज से ही शुरू हो चुकी हैं, आप इस बाइक को अब बुक करवा सकते हैं कि जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

    Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग :

    Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग : Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग भारत में 23 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, जिसमें अब कुछ ही घंटे बाकी रह गये हैं। इस बाइक को सिर्फ 10 हजार रुपये देकर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवाया जा सकता है।

    बेंगलुरू स्थित कंपनी Ultraviolette अपनी F77 इलेक्ट्रिक बाइक EV को 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें अब 1 महीने का समय रह गया है। कंपनी का यह कहना है कि बाइक को अभी कई फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे बेंगलुरू और फिर देश के दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस पर पिछले 5 साल से काम कर रही थी और अब यह बाइक लॉन्च के बेहद करीब है। इस बाइक के लिए दुनिया के कई देशों ने भी रुचि दिखाई है।

    [rule_21]

  • Petrol खरीदें या CNG Car? कौन गाड़ी है सबसे बेहतर – आज दूर हो जाएगा सारा कन्फ्यूजन..


    न्यूज़ डेस्क : देश में कार लवर्स की कमी नहीं है। मार्केट में कार के कई मॉडल्स है। सभी कंपनी के नए नए मॉडल्स मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं। लोग अपने पसंद के हिसाब से इसे खरीदते हैं। कार एक ऐसी चीज है जो लोगों के तमाम बड़े बड़े सपनों में से एक होती है।

    आज के समय में कार के मामले में कई ऑप्शंस मौजूद है। कई सारे ऑप्शन होने की वजह से लोग कंफ्यूज भी ज्यादा हो रहे हैं। मार्केट में पेट्रोल डीजल कार के अलावा सीएनजी कार की बिक्री भी काफी तेज है। आज हम आपको सीएनजी और पेट्रोल कार की तुलना कर बताएंगे कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

    पेट्रोल कार के फायदे :

    पेट्रोल कार के फायदे : पेट्रोल कार कीमत के मामले में किफायती है। सेम मॉडल पेट्रोल कार सीएनजी कार से सस्ता मिल जाता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पेट्रोल कार की कीमत सीएनजी कार से कम हैm इसके अलावा पेट्रोल कार के इंजन थोड़ी अधिक होती है। वाहिंबकार में सीएनजी किट लगाने के बाद इंजन के पावर मध्यम हो जाती है। इसके अलावा सीएनजी भरवाने में भी समस्या होती है। वहीं पेट्रोल पंप देश में जगह-जगह है। तो पेट्रोल गाड़ी में डलवाने में समस्या नहीं होती।

    सीएनजी कार के फायदे :

    सीएनजी कार के फायदे : सीएनजी कार शानदार माइलेज देने के लिए जाना जाता है। एक सीएनजी कार पेट्रोल कार के मुकाबले अधिक माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत से भी आप बच सकते हैं। सीएनजी की कीमत पेट्रोल डीजल से काफी कम है। पेट्रोल की कीमत से बचने के लिए रास्ता ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर कार साबित हो सकता है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से की गयी लक्ष्मी गणेश की अराधना ….

    दीपावाली के मौके पर बिहारशरीफ स्थित न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से लक्ष्मी गणेश की अराधना की गयी | इस मौके पर विधिवत पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के सुखमय जीवन की कामना की गयी | इस मौके पर प्रणय कुमार राज , ईं सूरज कुमार , अमित कुमार ,आशीष कुमार , बॉबी कुमार , रोहित कुमार , सौरभ कुमार छोटू , डायमंड कुमार के अलावे जिले के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया |

    न्यूज नालंदा कार्यालय में धूम धाम से की गयी लक्ष्मी गणेश की अराधना ….

  • अज्ञात कारणों से लगी आग आधा दर्जन दुकानें जलकर हुई राख, दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

     

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर थाना क्षेत्र के मेन बाजार मछली पट्टी में तकरीबन 9 बजे रात में भीषण आग लग गई। जैसे ही आग लगी सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर और लोगों ने इसकी सूचना भवानीपुर थाना को दी । सूचना मिलते ही भवानीपुर  प्रशासन दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

    लेकिन तब तक आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी थी। जिसमें किराना दुकान और कपड़ा की दुकानें व सेलून एवं आदि की दुकानें शामिल हैं। वही भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंघियान  गांव वार्ड संख्या 14 में शॉर्ट सर्किट से एक घर मे आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गृहणी चंपा देवी पति स्वर्गीय सोहन सिंह निवासी कहते हैं कि मेरे घर में आग लगने से खाने पीने की सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित चंपा देवी ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

     वही भवानीपुर में आधा दर्जन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो जाने से भवानीपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन ने पीड़ित दुकानदारों को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग की है ताकि फिर से वह अपनी दुकानें संचालित कर सकें। वही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है ।

  • पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी

    वैशाली । पक्के मकान में लगी आग,आग लगने से मची अफरा तफरी ।घर बन्द कर पूजा करने गए थे घरवाले,शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना।

    मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार की घटना।

  • ये है 100KM की रेंज वाला Made-in-India Electric Scooter, कीमत महज ₹35,000 से शुरू..


    डेस्क : Baaz Bike एक भारतीय स्टार्टअप है, जिसने अपना पहला मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह एक स्वैपेबल बैटरी सिस्टम के साथ आता है, जो इसे बहुत महंगा बनाता है। कंपनी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में एक स्वचालित बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क और ऊर्जा पॉड भी पेश किया है। कृपया इन सभी उत्पादों और सेवाओं के बारे में विस्तार से बताएं।

    Baaz Bikes ने देश में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 35,000 रुपये (ex-showroom) की कीमत पर लॉन्च किया है। कीमत कम है क्योंकि इसमें बैटरी की लागत शामिल नहीं है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को हटाने से ई-स्कूटर की कीमत में काफी कमी आई है, जिससे यह गिग डिलीवरी राइडर्स के लिए किफायती हो गया है। बाज इलेक्ट्रिक स्कूटरों को छोटे डीलरशिप को बेचेगा जहां गिग डिलीवरी राइडर्स उन्हें किराए पर ले सकते हैं।

    खरीदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाज डीलरशिप से किराए पर भी ले सकते हैं। बाज का कहना है कि कंपनी स्वैपिंग नेटवर्क के पे-एज़-यू-मूव मॉडल पर काम करेगी, जिससे गिग डिलीवरी राइडर्स के लिए दैनिक लागत कम हो जाएगी।

    Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसे रोजाना 100 किमी से ज्यादा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी लंबाई 1,624 मिमी, चौड़ाई 680 मिमी और ऊंचाई 1,052 मिमी है। खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 25 किमी प्रति घंटा है। ई-स्कूटर में डुअल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। पार्किंग में स्कूटर का पता लगाने के लिए हमारा स्कूटर बटन ढूंढें।

    दूसरी ओर, एनर्जी पॉड्स या फाल्कन बैटरी, पॉड्स होती हैं जिनमें एल्युमिनियम केसिंग में लगे लिथियम-आयन सेल होते हैं। इसका कुल वजन 8.2 किलोग्राम है। इसका ऊर्जा घनत्व 1028 Wh है। यह IP68 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह वाटरप्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है।

    ऊर्जा नेटवर्क पर चलते हुए, इसमें शामिल मशीनों को पूरी तरह से स्वचालित संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है। मशीन पूरे भारत में सभी चरम मौसम की स्थिति में काम कर सकती है। इसमें 9 बैटरी रिचार्जिंग बॉक्स हैं। आसान बैटरी स्वैपिंग के लिए ब्लाइंड मेट कनेक्टर शामिल है। बारिश और धूल का सामना करने के लिए इसे ऑल वेदर आईपी 65 रेटिंग दी गई है। पूरी तरह से स्वचालित मशीन, आरएफआईडी कार्ड समर्थन। इसमें 4G LTE IoT रियल-टाइम डेटा मॉनिटरिंग है।

    [rule_21]

  • Mukesh Ambani की चमकी किस्मत! 3.2 मिलियन नए ग्राहक किए अपने नाम, Airtel -Vi की बढ़ी मुश्किल..


    डेस्क : Reliance Jio ने अगस्त में अपनी सेवाओं में 3.2 मिलियन से अधिक वायरलेस उपयोगकर्ता जोड़े। इसके साथ ही कंपनी ने अपने यूजरबेस को बढ़ाकर करीब 420 मिलियन कर दिया है। कंपनी ने फिक्स्ड लाइन सेवाओं में भी पहला स्थान हासिल किया। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    नवीनतम आंकड़े दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Trai) द्वारा साझा किए गए, जहां नियामक ने कहा कि रिलायंस जियो ने अगस्त महीने में 32.8 लाख (32.8 लाख) वायरलेस उपयोगकर्ता जोड़े और इससे कंपनी का कुल मोबाइल उपयोगकर्ता आधार 419.24 मिलियन (41.92) हो गया। लाख) .करोड़) बढ़कर रु.

    वहीं, डेटा से पता चलता है कि भारती एयरटेल ने इसी अवधि के दौरान 03.2 mil (32 लाख) उपयोगकर्ता जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां अगस्त में टेलीकॉम दिग्गज ने देश में अपने 1.95 मिलियन (1.95 मिलियन) वायरलेस ग्राहकों को खो दिया।

    ट्राई के अनुसार, अगस्त में 1148.03 मिलियन से वायरलेस उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या बढ़कर 1149.11 मिलियन (लगभग 1149 मिलियन) हो गई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संदर्भ में, शहरों में वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या 626.74 मिलियन से बढ़कर 627.09 मिलियन (लगभग 627 मिलियन) हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 521.29 मिलियन से बढ़कर 522.02 मिलियन (522 मिलियन) हो गई।

    ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने के दौरान कुल 101.346 करोड़ सक्रिय वायरलेस ग्राहक थे, जिनमें से रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा 38.463 करोड़ सक्रिय वायरलेस ग्राहक थे। इसके बाद एयरटेल के साथ 35.766 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के साथ 21.429 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता थे। वहीं, बीएसएनएल के 56.23 मिलियन सक्रिय वायरलेस ग्राहक थे।

    जैसा कि हमने बताया कि फिक्स्ड लाइन सेवाओं में भी रिलायंस जियो पहले स्थान पर है। अगस्त में, Jio के वायरलाइन ग्राहक लगभग 73.52 लाख तक पहुंच गए, जबकि बीएसएनएल के ग्राहक 71.32 लाख थे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल पिछले 22 सालों से वायरलाइन सेवाएं दे रही है। जियो ने तीन साल पहले इस सर्विस को लॉन्च किया था। अगस्त में, देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर लगभग 25.9 मिलियन हो गई। जुलाई में यह आंकड़ा करीब 25.6 करोड़ था।

    [rule_21]