Category: News

  • आखिर Railway प्लेटफॉर्म टिकट से कितना कमाते है? जानकर माथा पीट लेंगे आप..


    Indian Railway : भारत में परिवहन का सबसे बड़ा और आसान साधन भारतीय रेल है। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। ऐसा ही इस साल दीपावली पर्व पर भी है। Indian Railways ने Diwali के मौके पर स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए platform टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अधिकांश मंडलों में 10 रुपये में उपलब्ध प्लेटफॉर्म 30 रुपये मिल रहे हैं। दूसरी ओर पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत सीधे 50 रुपये कर दी है। यह 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

    आम तौर पर railway station पर किसी को लेने या लेने जाने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है। त्योहारों के दौरान अगर ज्यादा लोग आते-जाते रहते हैं तो संख्या काफी ज्यादा हो जाती है। रेलवे ने कहा कि दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ कम रखने के लिए यह फैसला किया गया है। इससे पहले, coronavirus महामारी के दौरान भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई थी। बाद में इसे फिर से घटाकर रुपये कर दिया गया। जानिए प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे को कितनी कमाई होती है।

    platform ticket से रेलवे को कितनी कमाई होती है? नवंबर 2019 में बीजेपी के पीयूष गोयल रेल मंत्री थे. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि रेलवे ने 2019-1 में प्लेटफॉर्म टिकट से 139.20 करोड़ रुपये कमाए। इसने विज्ञापनों और दुकानों से भी कुल 230.47 करोड़ रुपये कमाए। 2019-20 में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपये कमाए।

    हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के दौरान ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। प्लेटफॉर्म टिकट भी अधिक बिकते हैं जब अधिक भीड़ होती है। रेलवे की कोशिश दोनों तरफ है। एक ओर व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़ कम रखने का लक्ष्य है। दूसरी ओर, राजस्व घाटे की भरपाई के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में तीन से पांच गुना वृद्धि की जा रही है।

    किन स्टेशनों ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि की है? रेलवे ने मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत में platform ticket की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। दिल्ली में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें भी 10 रुपये से बढ़ाकर रुपये कर दी गई हैं।

    MGR Chennai Central, Chennai Egmore, Tambaram में platform ticket की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। दक्षिण रेलवे के कटपाडी, चेंगलपट्टू, अरकोणम, तिरुवल्लूर और अवादी स्टेशनों को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।

    [rule_21]

  • Pulsar और Apache में से कौन-सी Bike है बेस्ट? खरीदने से पहले जान लीजिए ये जरूरी बातें..


    डेस्क : लोगों में 200 cc की बाइक काफी प्रचलित है। इसी कड़ी में 200 सीसी की बाइक में पल्सर और अपाचे सबसे आगे है। लोग इन बाइको को काफी पसंद करते हैं। बीते साल पल्सर ने अपनी एक न्यू जनरेशन बाइक N250 और F250 पेश किया। इसके बाद अपाचे ने भी अपनी TVS Apache RTR 200 4V बाइक लॉन्च की। ये मॉडल 200cc में सबसे पॉपुलर है। तो आइए इन दोनों कंपनी के बाइक से जुड़े कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    इंजन और पावर :

    इंजन और पावर : पल्सर 250 बिल्कुल नए 249 सीसी, टू-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन को मजबूत मिड-रेंज और टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। इसलिए, राइडर को ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है। दूसरी ओर, अपाचे 200 4वी में 197.75 सीसी फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। यह स्पोर्ट्स मोड में 20.82 PS की मैक्सिमम पावर और अर्बन और रेन मोड में 17.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। आउटपुट 17.32 पीएस और 16.51 एनएम तक सीमित है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    फीचर्स और कीमत :

    फीचर्स और कीमत : फीचर्स की बात करें तो Apache Pulsar से आगे है. यह ग्लाइड-थ्रू तकनीक, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। दूसरी ओर, पल्सर को एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जर मिलता है। बजाज अभी भी एक एनालॉग टैकोमीटर की पेशकश कर रहा है, जिसे अभी भी कुछ लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। Apache के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.39 लाख रुपये है, जबकि डुअल-चैनल ABS की कीमत 1.44 लाख रुपये है। पल्सर 250 की कीमत सिंगल-चैनल ABS के लिए 1.45 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS के लिए 1.50 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    [rule_21]

  • दीपावली को लेकर लोगों ने किया खरीददारी।

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया बाजार में भी दीपावली को लेकर बाजार में काफी रौनक देखी गई। लोगों ने बाजार पहुंचकर दीपावली को लेकर जमकर खरीददारी भी किया। दुकानदारों ने बताया कि बीते दो वर्ष बाजारों का रौनक कोरोना की वजह से खत्म हो गया था,

    मगर इस बार एक बार फिर लोगों में दीपावली को लेकर काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है और बाजारों में भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं। जिससे दुकानदारों को भी अच्छा मुनाफा हुआ है।

  • दीपावली व छठ पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    दीपावली और छठ पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु  फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से होकर एम जी रोड,विनोदपुर,दुर्गा स्थान,न्यू मार्केट,बाटा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए  नगर थाना में आकर समाप्त हुई। 

    नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  दीपावली और छठ त्योहार को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। 

    अगर कोई किसी भी प्रकार का कोई अफवाह फैलाते हैं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

  • Honda का लूट Offer! अब बिना पैसे दिए घर ले जाएं Honda Shine, EMI पर कोई ब्याज भी नहीं..


    डेस्क : अगर आप एक सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली मोटरबाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस दिवाली पर आपके लिए बढ़िया मौका है. टू-व्हीलर कंपनी Honda अपने दोपहिया वाहनों पर दिवाली ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफर के तहत आप कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda Shine को बिना कोई पैसा दिए घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी मिल रही है. आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत 77,378 रुपये से शुरू होकर 83,914 रुपये तक जाती है. आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स:

    क्या है Honda का ऑफर :

    क्या है Honda का ऑफर : Honda टू-व्हीलर्स की वेबसाइट के मुताबिक, Honda Shine खरीदने पर ग्राहकों को Zero Down Payment का ऑफर दिया जा रहा है. यानी आप बिना कोई डाउनपेमेंट दिए ही बाइक ले सकते हैं. आपको 5000 रुपये तक के कैशबैक और No Cost EMI का ऑफर भी मिल ही रहा है. आपको बता दें कि यह बाइक Hero Splendor के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है.

    Honda Shine 125 में 124सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10.7PS और 11Nm आउटपुट भी देता है. इसमें होंडा का ACG (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) साइलेंट स्टार्टर विकल्प के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इस बाइक में कॉम्बी ब्रेक स्टेम, 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन, क्रोम फिनिश मफलर और कार्बारेटर कवर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

    बाकी मॉडल पर भी हैं ऑफर :

    बाकी मॉडल पर भी हैं ऑफर : Honda Shine के अलावा कंपनी अपने बाकी मॉडल्स पर भी इसी तरह का ऑफर दे रही है. कंपनी 50,000 रुपये तक ट्रांजैक्शन करने पर अधिकतम 5000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर दे रही है. वहीं IDFC First Bank के ग्राहकों को Credit Card से EMI पेमेंट करने पर इस ऑफर का लाभ भी मिल रहा है.Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) का ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक ही रहने वाला है

    [rule_21]

  • अब पशुपालक से सीधे ग्राहक तक कच्चा दूध पहुँचेगा, छात्रों ने शुरू की स्टार्टअप

    कटिहार/सिटिहलचल न्यूज़

    समेली प्रखंड क्षेत्र में एमबीएन मिल्क फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन पूर्व विधायक नीरज कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एनआईटी और बी स्कूल के पूर्व छात्रों के द्वारा दूध देने के कुछ घंटों के भीतर कच्चे दूध को सीधे पशुपालक से आपके घर तक पहुंचाने की पहल कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ इंजीनियर मनीष वर्मा ने की है। उनका कहना है

    कि इस कंपनी के द्वारा ग्राहकों को शुद्ध दूध और किसानों को उचित मूल्य और दूध का सही मूल देना है दूध का मारका अर्बन मिलकर है साथ ही फाउंडर एंड सीएमओ ब्रजेश कुमार का कहना है कि हम केमिकल फ्री पाश्चराइजेशन हारमोंस फ्री घर तक दुध पहुंचाना है और यह स्टार्टअप बिहार मैं पहली बार तकनीकी संचालित रहने वाला है।चीफ टेक्निकल ऑफीसर राहुल कुमार द्वारा हैंडल किया जाएगा। कंपनी के सहयोगी अमित पंडित जितेंद्र कुमार ने

    बताया कि यहां पर लोगों को शुद्ध दूध मिलेगा मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन झा जदयू जिला युवा अध्यक्ष रोशन कुमार मंडल उपप्रमुख कंचन देवी मुखिया होनी यादव पंचायत समिति नीतू देवी पूर्व सरपंच दिलीप कुमार मंडल मुकेश झा किसान संघ अध्यक्ष विनोद मंडल भगवान मंडल आदि मौके पर उपस्थित थे।

  • 1 नवंबर से आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या-क्या होंगे अहम बदलाव..


    डेस्क : इन दिनों सभी दिवाली और धनतेरस (Diwali and Dhanteras) की खरीदारी में मशगूल हैं. लेकिन महज 10 दिन बाद 1 नवंबर (1st November)भी आने वाला है. जिसके आते ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में कई अहम बदलाव भी देखने को मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक Instagram और व्हाट्सएप (insta and whatsapp) जैसी कंपनियां अपनी सेवाओं में आमूल-चूल परिवर्तन करने वाली है.

    बताया यह जा रहा है कि कुछ मोबाइल पर whatsapp की सेवा बंद होने की भी खबर है. यही नहीं गैस सिलेंडर (gas cylinder)के कुछ सस्ता होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. इसके अलावा कई बैंक भी इस बार अपने ब्याज दरों में बढोतरी कर सकते हैं. जिसका असर सीधा आपकी ही जेब पर पड़ने वाला है. वहीं ट्रेनों के समय सारणी (train time table)में बदलाव देखने को मिलेगा.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक के चार्ज में कुछ इजाफा होने की भी संभावना है. वहीं, सर्दियों के चलते 1 नवंबर से ट्रेनों के समय सारणी में भी रेलवे बदलाव करता है. इसके अलावा गैस सिलेंडर बुकिंग (gas cylinder booking)में भी कुछ बदलाव किये जाएंगे. बताया यह जा रहा है कि नवंबर से घरेलू सिलेंडर (LPG price)के दामों में कुछ कटौती होने की भी संभावना है. बताया यह जा रहा है कि 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 की जगह 155 रुपये चुकाने होंगे. वहीं जनधन एकाउंट को बैंक बिना गारंटी वाला लोन देने का ऐलान भी कर सकता है.

    [rule_21]

  • खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के दो कार्यकर्ताओं के द्वारा विष्णुपद मंदिर और मंगला गौरी मंदिर के बाहर बैठे गरीब एवं असहाय लोगों को खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाइयां बांटी

     

    गया से आशीष कुमार

    खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के दो कार्यकर्ताओं के द्वारा विष्णुपद मंदिर और मंगला गौरी मंदिर के बाहर बैठे गरीब एवं असहाय लोगों को खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाइयां बांटी गई खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के संस्थापक रौनक सिंह सेठ ने बताया कि दीपावली खुशियों से भरा दीप और मिठाइयों का पर्व है जिस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य हर वर्ष मंदिर के बाहर बैठे गरीबों के बीच खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं। जिसमें संस्था के ट्रेजरर विश्वनाथ मेहरवार, प्रदेश सचिव शुभम श्रीवास्तव , संजय रविदास, शैलेश श्रीवास्तव, सिंघ्रम कुमार, बिट्टू कुमार, अशोक साहू एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

  • महज ₹1499 में करें हवाई सफर – ये एयरलाइंस कंपनी दे रही है आपको मौका! जानें –


    डेस्क : रेलवे ही नहीं अब एयर कंपनी भी यात्रियों को दिवाली ऑफर देने के मामले में पीछे नहीं है. आपको बता दें कि Air Vistara ने दिवाली पर यात्रियों को टिकट में भारी छूट ऑफर की है. आपको बता दें कि दिवाली पर घर जाने के लिए आपको शुरुआती टिकट महज 1499 रुपए में ही मिल जाएगा.

    ये टिकट वन-वे इकोनॉमी क्लास का है. यदि आप भी दिवाली पर घर जाना चाहते हैं और आपको ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है तो आप हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन ये ऑफर सिर्फ आज के लिए ही मान्य है. जानकारी के मुताबिक डिस्काउंट पर टिकट पाने के लिए आपको आज 9 बजे तक हर हालत में बुकिंग करना होगा. अन्यथा आप छूट का लाभ नहीं मिलेगा.

    वहीं Air Vistara ने प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट 2999 रुपये रखी है. इसके बिजनेस क्लास टिकट की अगर बात करें तो आपको कुल 8999 रुपये में मिल जाएगी. Air कंपनी ने स्वयं ट्विटर पर इसकी जानकारी जनता के साथ शेयर कर छूट और ऑफर की भी जानकारी दी है. वहीं कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत कुल 14149 रुपये से की है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकट बुक करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गयी है. जिनकी यात्रा 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक की जानी हैं .

    यह है बुकिंग का तरीका :

    यह है बुकिंग का तरीका : Air Vistara की टिकट बुक करने के लिए आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट airvistara.com पर जाना होगा, या Vistara के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस जाकर संपर्क करना होगा. ज्यादा जानकारी आप Vistara की वेबसाइट या एप से प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि आज यानि 19 अक्टूबर को जो घरेलू उड़ानों की टिकट बुक होंगी. उनकी यात्रा आप 25 अक्टूबर की तारीख तक कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • भारत में भी बसता है एक पकिस्तान, जानिए – बिहार के इस गाँव की कहानी..


    डेस्क : 1947 में भारत आजाद हुआ। इसी साल एक और देश बना। इस देश का नाम पाकिस्तान है। पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है। दोनों के बीच आजादी के बाद से ही आपसी मनमुटाव जारी है। इसी बीच आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि एक पाकिस्तान बिहार में भी है। यह पाकिस्तान प्रदेश के पूर्णिया जिले में बसा है।

    हालांकि इस पाकिस्तान में आदिवासी समुदाय के लोग अधिक रहते हैं। फिर भी इस गांव के लोगों को पाकिस्तान नाम का खामियाजा समय-समय पर भुगतना पड़ता है। यहां के लोग पाकिस्तानी के नाम से जाने जाते हैं। इस कारण से इस गांव के बेटे- बेटियों की शादी तक होने में मुश्किलें आती है।

    गांव वाले परेशान होकर गांव का नाम ही बदल दिया लेकिन फिर भी परेशानी कम नहीं हुई। इस गांव के नाम के पीछे एक काफी पुरानी कहानी छुपी हुई है। इस कहानी से ही यह नाम निकल कर आया है। तो आइए बिहार वाले पाकिस्तान से जुड़े रोचक कहानी को जानते हैं।

    पाकिस्तान नाम का यह गांव बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया सिंघिया पंचायत के में स्थित है। यह एक 500 आबादी वाला कस्बा है। इस कस्बे में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। देश के बंटवारे के समय इस गांव का नाम पाकिस्तान रख दिया गया था।

    [rule_21]