Category: News

  • Jio Offer : 1 साल तक चलेगा प्लान, साथ में पाएं ₹3699 के ढेरों बेनेफिट्स..


    डेस्क : Jio अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कई सारे लाभ मिलेंगे। यह खास ऑफर एक विशेष प्लान पर है। बता दें कि ग्राहक यदि 1 साल कि रिचार्ज प्लान खरीदते हैं तो उनको इस ऑफर का लाभ मिलेगा। इस ऑफर के तहत रिचार्ज प्लान की कीमत से अधिक लाभ मिलने वाले हैं। यदि आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    2999 रु वाला प्लान :

    2999 रु वाला प्लान : अब हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं। ये जिओ के 2999 रूपये वाले प्लान पर दिया जा रहा है। यह एक सालाना रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में पहले से बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव दिवाली ऑफर के लिए किया गया है। इसमें कई बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं।

    ये रहा दिवाली ऑफर के लाभ :

    ये रहा दिवाली ऑफर के लाभ : Jio के इस दिवाली ऑफर के तहत आपको Zoomin की ओर से 299 रुपये के 2 मिनी मैग्नेट फ्री में मिलेंगे। लेकिन इसके लिए आपको शिपिंग चार्ज देना होगा। वहीं फर्न्स एंड पेटल्स की ओर से आप 799 रुपये की खरीदारी पर 150 रुपये का डिस्काउंट ले सकेंगे।

    ये रहें सारे फायदे :

    ये रहें सारे फायदे : बता दें कि इजिगो पर उपभोक्ताओं को 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह डिस्काउंट सिर्फ 4500 रुपये या इससे ज्यादा के फ्लाइट टिकट पर ही मिलेगा। jio की ओर से आपको 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। लेकिन इसके लिए भी 2990 रुपये या इससे ज्यादा की खरीदारी करनी होगी। अर्बन लैडर से खरीदारी करने पर यूजर्स को 1500 रुपये की छूट मिलेगी। ये सभी बेनिफिट्स कुल 3699 रुपये के हो जाते हैं।

    [rule_21]

  • किस्मत! Dream11 ने बनाया करोड़पति, 49 रु से जीते 1 करोड़ रु..


    डेस्क : सभी क्रिकेटर काफी अमीर होते हैं। उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में होती है। मगर अब क्रिकेटर्स कई लोगों को भी करोड़पति बना रहे हैँ। जी हां कोई भी अब 50-60 रु में करोड़पति बन सकता है। ये मौका देता है एक APP, जिसका नाम है Dream11,.हाल ही में एक व्यक्ति ने इस पर 1 करोड़ रु जीता है और वो भी सिर्फ 49 रुपये में

    कौन से मैच में जीते 1 करोड़ रु :

    कौन से मैच में जीते 1 करोड़ रु : कहते हैं जब किस्मत साथ ही देती है तो इंसान को एक झटके में ही मालामाल बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रामेश्वर सिंह के साथ। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कुछ वार्म-अप मैच भी हुए। इनमें एक मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी हुआ। रामेश्वर ने उसी वार्म अप मैच में Dream 11 पर अपनी टीम बनाई।

    मिलेंगे 70 लाख रु उस T20 वार्म अप मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत गयी थी। वहीं रामेश्वर ने घर बैठे-बैठे ही 1 करोड़ रु भी जीते। उनकी कामयाबी की खबर पूरे इलाके में फैल गयी हैं। रामेश्वर इस वक़्त एक गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत हैं। पर अब उनकी किस्मत रातोंरात बदल चुकी हैं। T-20 वार्मअप मैच के लिए उन्होंने जो टीम बनाई थी, जो पहले नंबर पर रही। इससे उन्होंने 1 करोड़ रु जीते, जिसमें से 30 प्रतिशत मनोरंजन टैक्स काट कर बाकी 70 लाख रु रामेश्वर को दिए जाएंगे

    [rule_21]

  • Jio 5G Wi-Fi हुआ लॉन्च – अब Free मिलेगी इंटरनेट सर्विस! 4G स्मार्टफोन पर भी करेगी काम..


    डेस्क : Reliance Jio इन्फोकॉम लिमिटेड ने आज JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया है. शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे जगहें भी जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां पर यह सर्विस दी जाएगी. JioTrue5G पावर्ड वाई फाई की शुरूआत आज राजस्थान के पवित्र शहर नाथद्वारा से की गयी है.

    Jio यूजर्स को यह नयी वाई-फाई सर्विस, Jio वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी. दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5G पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. पर अगर वे जियो 5G पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें Jio का ग्राहक बनना होगा. दिलचस्प यह है कि Jio ट्रू 5G वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नही कि ग्राहक के पास 5G हैंडसेट हो. वह 4G हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है.

    JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में Jio की ट्रू 5G सर्विस भी शुरू हो गई हैं. हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5G सर्विस लॉन्च की गई थी. जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5G सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5G हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं.

    देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए Jio के आकाश अंबानी ने कहा कि “ भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में Jio ट्रू 5G की सर्विस के साथ 5G पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है. हम मानते हैं कि 5G सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5G सर्विस जल्द चालू हो. श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5G सिटी बन गए हैं.“

    [rule_21]

  • महज ‘जीरो’ डॉउन पेमेंट पर अपने घर ले जाएं Honda Activa, खरीदने से पहले जानिए माइलेज..


    डेस्क : देश में होंडा एक्टिवा ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। लोगों में होंडा एक्टिवा काफी पसंद किया जाता है। वहीं कंपनी भी समय-समय पर अपनी स्कूटर को नई लुक में पेश करती रहती है। फिलहाल मार्केट में एक्टिवा की काफी डिमांड है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस दिवाली पर अपने ग्राहकों को एक आकर्षक ऑफर दी है। इस ऑफर के तहत आप होंडा की चमचमाती हुई एक्टिवा जीरो पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा कई और ऑफर मिल रहे हैं।

    होंडा एक्टिवा दिवाली ऑफर 2022 :

    होंडा एक्टिवा दिवाली ऑफर 2022 : कंपनी 5000 रूपये तक का एक भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए मान्य होगा। गाड़ी खरीदने के समय 5000 रूपये की छूट के साथ-साथ आप इसे जीरो पेमेंट पर ला सकेंगे। यानी कि आपको एक्टिवा खरीदते समय डाउन पेमेंट के नाम पर एक रूपये भी नहीं देना है।

    इन बैंको में मिल रही 5 फीसद की डिस्काउंट :

    इन बैंको में मिल रही 5 फीसद की डिस्काउंट : यदि कोई व्यक्ति कार्ड से पेमेंट करके इस स्कूटर को अपने घर ले जाना चाहते हैं तो इस पर कई कंपनियां कैशबैक ऑफर कर रही हैं, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और वन कार्ड ग्राहक शामिल हैं।

    होंडा एक्टिवा रेंज में दो मॉडल शामिल हैं :

    होंडा एक्टिवा रेंज में दो मॉडल शामिल हैं : एक्टिवा 6G (110cc) और एक्टिवा 125 (125cc)। 6G वेरिएंट 73,086 रुपये से उपलब्ध है। जबकि एक्टिवा 125 77,062 रुपये से आता है। होंडा एक्टिवा पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखे हुए है, इस फेस्टिव सीजन में लोग इस स्टूकर को खूब खरीद रहे हैं।

    [rule_21]

  • आज ही अपने घर ले आएं ये सूर्य नूतन सोलर स्टोव – बिना किसी खर्च के बनेगा खाना, जानें –


    डेस्क : वर्तमान समय में लोग बढ़ती गैस की कीमतों से परेशान है। इस त्योहार के सीजन में यह परेशानी और भी बढ़ गई है। त्योहार के समय गैस का इस्तेमाल अधिक होने की वजह से खपत भी अधिक हो रही है। ऐसे में सरकार ने आपके लिए एक बेहतर विकल्प पेश किया है। हम बता कर रहे हैं सोलर स्टोव की। इस सोलर स्टोव को सरकारी गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पेश किया है। इस स्टोव का नाम सूर्य नूतन है। इस स्टोव से आप बिना खर्च के खाना बना सकते हैं।

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में सूर्य नूतन सोलर स्टोव का शुभारंभ किया गया। इस खास तरह के स्टोव को इंडियनऑयल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, फरीदाबाद ने बनाया है। जबकि इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट कराया है। इस गैस की कीमत की बात करें तो इसकी बेस मॉडल की कीमत 12000 रूपये रखा गया है। इसकी टॉप मॉडल लेने पर आपको 23 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि कुछ दिनों बाद सरकार की ओर से इस पर सब्सिडी दिए जाने की बात चल रही है।

    किचेन में फिक्स्ड होगी सोलर स्टोव :

    किचेन में फिक्स्ड होगी सोलर स्टोव : यह एक अत्याधुनिक स्टोव है। इस स्टोव से आप बिना खर्च के खाना बना सकते हैं। सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस स्टोव को किचन में फिक्स्ड किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। यह स्टोव स्प्लिट एसी की तरह है। यानी एक यूनिट को धूप में रखा जा सकता है, साथ ही दूसरी यूनिट को किचन में भी लगाया जा सकता है। यह एक रिचार्जेबल स्टोव है। मतलब आप धूप होने पर भी चूल्हे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही धूप न होने पर भी रात में खाना बनाया जा सकता है।

    [rule_21]

  • धनतेरस के दिन धाएं–धाएं, जहानाबाद के काको में दो को लगी गोली

    जहानाबाद । पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी किस्म के लोग घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र का है।

    जहां काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल हो गए। घायलों के नाम सूरज और लव कुश है। एक को हाथ में जबकि दूसरे को पेट में गोली लगी है। घायल अवस्था में परिजन सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    घायल के परिजनों ने बताया कि बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली चला दी। वही काको थाना अध्यक्ष अक्ष्यवर सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची है। हालांकि थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को गोली लगने की बात बताई है।

    वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कैजुअल्टी के साथ दो लोग सदर अस्पताल आए थे। एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी है जबकि दूसरे को बाहों में गोली लगी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल शख्स सूरज कुमार ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह पटाखा दुकान से पटाखा खरीद कर आ रहा था तभी किसी ने गोली मार दी।

    घटना के पीछे वजह क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन धनतेरस के दिन गोलीबारी की हुई घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है।

  • जहानाबाद के अरवल मोड़ पर दिखा रफ्तार का कहर, पर्व से पहले परेशानी में पड़े पांच लोग

    जहानाबाद। गया–पटना एनएच 83 के अरवल मोड़ के समीप शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया, जिसके मैं दो महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

    आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

    बताया जाता है कि वैगन आर एक कार आ रहा था लोग रविवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया इस घटना से थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

    इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंच कर कार एवं इसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि ड्राइवर नया होने के कारण यह घटना घटी है। ड्राइवर को सही ढंग से वाहन चलाना नहीं आता था और वह सड़क पर वाहन चला रहा था इसी के कारण यह घटना घटी है ।

    सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

  • जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन डाटा इंट्री का लिया जायजा

    बांका/ऋषभ

    आपदा प्रबंधन डाटा एंट्री का जायजा लेने पहुंचे बाराहाट कार्यालय जिलाधिकारी रविवार के देर शाम जिला पदाधिकारी एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश बाराहाट प्रखंड मुख्यालय में आपदा प्रबंधन को लेकर चल रहा है फॉर्म एंट्री को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर से जिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ की गई

    जिसमें बाराहाट प्रखंड में आपदा प्रबंधन सुखाड़ को लेकर लोगों को मिलने वाली है मुआवजा राशि 3500 जो युद्ध स्तर पर प्रखंड में करीबन 35 डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा लगातार एंट्री की जा रही है जिसमें परिवार 28000 फॉर्म में मात्र 2000 फॉर्म एंट्री किया गया इसमें जिला अधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को कड़ी निर्देश देते हुए

    सभी फार्म का एंट्री करने का कड़ी निर्देश दिया गया था कि 28 को हर हालत में सभी लाभुकों को राशि की भुगतान की जाए मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश अंचला अधिकारी राजेश कुमार प्रखंड विकास सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे

  • शराबबंदी को लेकर जहानाबाद उत्पाद विभाग लगातार कर रही कार्रवाई, एक बार फिर 53 लोग गिरफ्तार

    जहानाबाद। बिहार में पूर्ण शरराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का कारोबारी और इसका सेवन करने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में हर दिन सैकड़ों लोग पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    खासकर दीपावली के त्योहार को लेकर इन दिनों पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम काफी सख्त हो गई है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर तीन महिला समेत 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात जहानाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में विशेष अभियान चलाकर शराब बेचने वाली तीन महिला समेत कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार लोगों में कुछ शराब के कारोबार में लिप्त हैं तो वहीं कुछ लोग शराब का सेवन करने के आरोप में पकड़े गए हैं। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों और शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

  • विद्यालय प्रधान की मनमानी चरम पर ग्रामीणों ने की शिकायत

      

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के खारी महिनगाव पंचायत अंतर्गत माध्यमिक उच्च विद्यालय खाड़ी के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी करने का आरोप अभिभावक एवं ग्रामीणों द्वारा लगाते हुए एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी को दिया गया है। दिए गए आवेदन में दर्जनों अभिभावको से लेकर ग्रामीण  एवं मुखिया सावीर आलम के द्वारा दिए गए आवेदन मे जिक्र किया है

    कि प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार निराला द्वारा मनमानी ढंग से विद्यालय आते हैं और विद्यालय से जाते हैं उनका मनमानी चरम सीमा पर है। अगर कोई भी अभिभावक किसी काम कराने जाते हैं तो आलटाल करते रहता  हैं । हम अभिभावक द्वारा मजदूरी करते हैं कितना उनके पास एक काम के लिए दौड़ते रहे। फिर भी वह काम नहीं करते हैं और इतना ही नहीं उनके द्वारा पैसा भी मांगा जाता है कोई भी काम कराने जाओ तो बिना पैसा से नहीं करते हैं

    हम अभिभावक द्वारा विधालय विधिव्यवस्था से लेकर अन्य किसी भी पूछे जाने पर सीधे केस करने कि धमकी दी जाती है। उनके द्वारा विधालय मे काफी घालमेल कर पढाई लेकर विधालय के विधि व्यवस्था को चौपट कर रखा है। शिक्षा समिति गठन भी मनमानी ढंग से करना चाहते हैं जो जांच का विषय है। इसलिए ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अविलंब जांच कर प्रधानाध्यापक के उचित कार्रवाई कर बदलने की करने की मांग की है।