Category: News

  • जेसीबी से बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

    कुसेरल/ मणिकांत रमन 

    कुरसेला। स्टेट हाइवे पर निरीक्षण भवन के समीप रविवार की देर शाम जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी बाइक सवार युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया

    गंभीर हालत में दोनों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर किया दिया गया। बताया गया कि जेसीबी निरीक्षण भवन की ओर से स्टेट हाइवे पर चढ रही थी, इसी बीच स्टेट हाइवे से बाइक सवार दो लोग गुजर रहे थे। अचानक जेसीबी के स्टेट हाइवे पर चढने के दौरान बाइक की टक्कर हो गई

    जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों युवकों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जख्मी लोगों में रामू कुमार 25 वर्ष एवं सुमन कुमार 24 वर्ष दोनों साकिन दीरा चॉदपुर मोरसंडा का रहने वाला बताया गया है। दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • 📰गोपालगंज- बैकुंठपुर के दियरा में बाघ दिखने से दहशत

    गोपालगंज । ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना. बैकुंठपुर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. बाघ के पंजे के निशान की हो रही जांच. गंडक नदी के किनारे फैजुल्लाहपुर गांव में बाघ दिखने की सूचना।

    अधिकारिक तौर पर बाघ दिखने की पुष्टि नहीं।

  • Vi यूजर्स की बल्ले बल्ले! बिल्कुल Free मिलेगा 75GB Data – जानिए कैसे मिलेगा लाभ..


    डेस्क : Vodafone Idea (Vi) का यह ऑफर लंबी अवधि की वैलिडिटी वाले प्लान्स पर ही मान्य होगा। यह प्लान 75GB तक अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेगा। एक प्लान में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध हैं. Vodafone Idea (Vi) टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 2022 के दिवाली ऑफर्स की घोषणा की है।

    इस दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स को कंपनी के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें, यह ऑफर आज 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लाइव होने जा रहा है। कंपनी ने इस दिवाली ऑफर के लिए कोई नया प्रीपेड प्लान पेश नहीं किया है, लेकिन पुराने प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा एक्सेस की पेशकश की जा रही है। इससे जुड़ी सारी जानकारी हमें बताएं।

    Vodafone Idea कंपनी ने 2022 के दिवाली ऑफर का पोस्टर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है। यह पोस्टर कहता है कि ऑफर 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लाइव हो रहा है। जब आप पोस्टर पर क्लिक करते हैं, तो आप देख सकते हैं कि कौन से प्लान अतिरिक्त डेटा दे रहे हैं। योजनाओं की सूची में 1449 रुपये, 2899 रुपये और रुपये शामिल हैं

    किन योजनाओं के तहत लाभ बताएं :

    किन योजनाओं के तहत लाभ बताएं : 1,449 रुपये का प्लान: वोडाफोन आइडिया 1,449 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा देता है। इससे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक की है। ऑफर के तहत यह प्लान यूजर्स को 50GB अतिरिक्त डेटा या बोनस डेटा देगा।

    2899 रुपये का प्लान :

    2899 रुपये का प्लान : 2899 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या 1 साल तक की है। ऑफर के तहत यह प्लान यूजर्स को 75GB अतिरिक्त डेटा या बोनस डेटा देगा।

    3099 रुपये का प्लान :

    3099 रुपये का प्लान : वोडाफोन का 3099 रुपये का आइडिया प्लान भी 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। दिवाली ऑफर के तहत प्लान के यूजर्स को अतिरिक्त 75GB डेटा मिल रहा है। बता दें, इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

    [rule_21]

  • समाजसेवी सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने शोक सभा का किया आयोजन

     

    मनीष कुमार / कटिहार 

    अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर निवासी कुशल समाजसेवी एवं मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के ससुर सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा गामी टोला स्थित सद्भावना भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोक सभा में कांग्रेस नेताओं ने समाजसेवी सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया

    वहीं उनके निधन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कटिहार दौरे पर पहुंचते ही अमदाबाद पहुंच कर परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा कि सुखदेव प्रसाद सिंह एक अच्छे समाजसेवी थें। उन्होंने हमेशा लोगों की मदद को ही पहली प्राथमिकता दिया। उनके निधन से निश्चित तौर पर समाज की एक बड़ी क्षति हुई है

    समाजसेवी सुखदेव प्रसाद सिंह अपने पीछे अपने चार पुत्री गिरजा सिंह, अल्पना सिंह,सुभाषिनी सिंह, भारती सिंह को छोड़ गए।शोकसभा में कांग्रेस के संजय सिंह,शाहनवाज खान, सऊद आलम, फिरोज कुरेशी, संजय कुमार सिंह, अल्तमश दीवान, रिंकू मिश्रा, राज आनंद सिंह, चांद खान, संजय सिंह, भुवन अग्रवाल, मनी पासवान, मोइन आलम, सुबीर सरकार सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

  • मनिहारी में गंगा स्नान को लेकर पदाधिकारीयो ने किया घाट का निरीक्षण

    मनिहारी/ मो०जैद 

    लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर शनिवार को मनिहारी के पदाधिकारीयों ने लिया गंगा घाट एवं  कुटी घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान घाट की साफ-सफाई, रोशनी एवं छठव्रतियों महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की सुविधा,शौचालय आदि सभी सुविधाओं को लेकर एसडीएम ने अधिकारी को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि सूर्योपासना का महापर्व स्वच्छता का प्रतीक है। इसके मद्देनजर घाट की सफाई और रौशनी की समुचित व्यवस्था अतिआवश्यक है

    साथ ही महिला एवं पुरुष  पुलिस बल कि भी तैनाती हो इसके बारे में भी कहा। ‍वही घाट के किनारे छठव्रती महिलाओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका विशेष ध्यान रहे।  वही लोग ज्यादा गहराई में ना जाए  इसके लिए भी जगह को चिन्हित किया जाए। वाहनों की आवाजाही घाट पर ना हो, निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कर्मियों को  घाटों पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई  का निर्देश दिया वही मनिहारी स्थिति कुटी घाट पर भी छठव्रतियों के लिए स्नान करने का प्रबंध करने का निर्देश दिया

    वही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने मनिहारी गंगा घाट से कुटी जाने वाले रास्तो को दुरुस्त करने को लेकर निर्देशित किया। वही इस मौके पर मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, अंचलअधिकारी राजेश रंजन,  मनिहारी थानाध्यक्ष राम विलास सिंह, अवर थाना अध्यक्ष  नवल किशोर सिंह, प्रमोद झा, मोनू  आदि लोग मौजूद रहे।

  • सी.एस.पी.संचालक के साथ सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष ने किया बैठक

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णिया/रविवार को डगरुआ प्रखंड कार्यालय में सी.एस.पी.संचालक के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता डगरुआ थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया।वही डगरुआ प्रखण्ड के सभी बैंक के सी.एस.पी. संचालक बैठक में मौजूद रहे। सी.एस.पी संचालक को दिशा निर्देश देते हुए कहा की पूरे प्रखंड मे 5 बैंक है, जिसका सी.एस.पी लगभग 55 है

    उसके बाद सी.एस.पी.संचालक को कहा की बैंक से जब भी बड़ी रकम लेकर जाते हैं तो इसकी सूचना थाना को जरूर दे। थाना से निशुल्क पुलिस सिपाही मिलेंगे बैंक से रुपया सुरक्षित सी.एस.पी ऑफिस तक पहुंच जाएगा

    हाल ही में बड़ौदा बैंक के संचालक के ऊपर गोली मारा, उसके बाद डगरुआ स्टेट बैंक के आगे सी.एस.पी संचालक के हाथों से पैसा लेकर फरार हो गए ।आप सभी प्रखंड के एचपी संचालक से अनुरोध है कि पुलिस सिपाही लेकर ही जाए ताकि इस तरह की घटना ना हो।

  • भागलपुर: शहर के कटहलबाड़ी में कक्षा 6 की छात्रा निशा कुमारी ने की आत्महत्या

    बंद कमरे में पंखे से फंदा लगाकर की खुदकुशी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…

    The post भागलपुर: शहर के कटहलबाड़ी में कक्षा 6 की छात्रा निशा कुमारी ने की आत्महत्या appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • Ration Card : दिवाली पर Free राशन – अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त…


    डेस्क : ठीक दिवाली से पहले देशभर में फ्री राशन का वितरण शुरू हो गया है। यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो अपनी राशन दुकान पर जाकर जानकारी जरूर लें। इस समय पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के लाभार्थियों को फ्री राशन मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया गया निर्देशों के मुताबिक आप दिवाली से पहले फ्री राशन ले सकते हैं। इस समय लाभार्थियों को अगस्त महीने का राशन बांटा जा रहा है।

    31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन :

    31 अक्टूबर तक मिलेगा राशन : 20 अक्टूबर से ही उत्तर प्रदेश में फ्री राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह राशन सभी लाभार्थी को 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के 5Kg प्रति यूनिट चावल दिए जाने की सुविधा है। साथ ही इस बार चीनी का भी वितरण किया जा रहा है।

    मिल रही चीनी :

    मिल रही चीनी : उत्तर प्रदेश के अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर माह की 3 किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी भी बंट रही है। दिवाली से पहले आप राशन दुकान से सस्ते में चीनी ले सकते हैं। चीनी के साथ फ्री राशन का लाभ भी ले सकते हैं।

    महाराष्ट्र में मिला ये गिफ्ट :

    महाराष्ट्र में मिला ये गिफ्ट : वही दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के मौके पर राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया है। 100 रुपये के पैकेट में आपको 1 किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल का वितरण किया जाएगा।

    [rule_21]

  • नालंदा पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।

    एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।मामला मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का है।पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी स्वर्गीय ओम प्रकाश महतो का पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है।सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिबली नोमानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई।इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में मानपुर थाना अध्यक्ष ने साइबर ठग के घर की घेराबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल की।

    इसके उपरांत मौका ए वारदात से मोबाइल सेट,दो लैपटॉप, एक प्रिंटर एवं ग्राहकों के नाम,पता एवं मोबाइल नंबर अंकित कुल 27 पेज वाला दस्तावेज सहित 6 लाख 70 हजार रुपए नगद एवं जमीन खरीदने के कुल 15 निबंधित डीड एवं अन्य सामान बरामद किए गए। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। मनोज कुमार उर्फ बैदा घर पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।

    डीएसपी ने कहा कि साइबर ठग के पास से जप्त हुए डीड के संदर्भ में पीएमएलए के तहत कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावे अपराधिक इतिहास भी सायबर ठग का खंगाला जा रहा है।जप्त किए गए डीड के दाम करोड़ो रुपये में है।जिसकी जांच जारी है।छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी।

  • Bihar में बढ़ रहा AQI – पटना, बेगूसराय समेत कई शहरों की हवा खतरनाक..


    डेस्क : अक्टूबर का महीना आ चुका है अब ठंड भी दस्तक देने वाला है। पर ठंड आने से पहले ही बिहार की वायु गुणवत्ता की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। दिवाली और छठ महापर्व से पहले राजधानी पटना समेत बिहार के कई बड़े शहरों में एयर क्वालिटी घट रही है। हालत इतनी बुरी है कि कई शहरों की वायु गुणवत्ता आज की सुबह के हिसाब से डेंजर जोन में रखी गई है। राजधानी पटना में AQI 298 दर्ज किया गया। धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ रहा है। दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता का स्तर और भी गिर सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

    मालूम हो यदि हवा एक्यूआई 50 के नीचे हो तो सबसे अच्छी होती है। 50 से 100 के बीच AQI संतोषजनक होती है और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है। 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक के बीच को बेहद खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है। जितना ज्यादा AQI होगा, उतना ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी।

    बस इतना ही नहीं राज्य के कई इलाकों में AQI की स्थिति इतनी खराब है कि यंत्र वो खतरनाक जोन की श्रेणी में है या फिर खराब स्थिति में। बड़े शहरों में लगे AQI मॉनिटरिंग की रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की सुबह का एयर क्वालिटी सूचकांक निम्नवत है।

    [rule_21]