Category: News

  • Indian Railway : अब बिना रूपये के बुक करें ट्रेन टिकट, जानें – क्या है तरीका..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे हर दिन यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के क्रम में नई नई सुविधाओं की शुरुआत करती है। जिसके बाद अब नई जानकारी सामने आई है की अब इंडियन रेलवे द्वारा यात्रा के किराए को भी किस्तों (EMI)में चुकाने की सर्विस शुरू की जा रही है।

    जिसका मतलब है की आप पहले यात्रा करें फिर उस यात्रा का किराया आप किस्तों में चुका सकते हैं। इसे दिवाली का तोहफा मानते हुए रेलवे ने यात्रियों ईएमआई सर्विस प्रदान की है। इसका फायदा ये भी है कि इस समय हर व्यक्ति की दिवाली और छठ (Diwali and Chhath)पर अपने घर जा सके। बता दें इस सुविधा को सुचारू करने के लिए IRCTC ने फिनटेक (CASHe) के साथ पार्टनरशिप साइन की है। इंडियन रेलवे से रेडिरेक्ट होकर CASHe के ट्रैवल नाउ पे लेटर पर इएमआई का विकल्प चुनकर आप भी आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

    इतना ही नहीं एक टिकट का पूरा भुगतान करने के लिए आपको 3 या 6 किस्तों की सुविधा का विकल्प मिलेगा। इस सुविधा की शुरू करने के पीछे रेलवे का उद्देश्य है कि ‘कई बार यात्री को बहुत जरूरी काम से कहीं जाना होता है। लेकिन टिकट के पैसों के अभाव में वह यात्रा नहीं कर पाता। पर इस सुविधा के बाद यात्री टिकट के पैसों की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी। अब IRCTC रेल कनेक्ट ऐप पर यात्री बिना टेंशन के यात्रा कर सकते हैं।’

    सीधा फायदा यात्रियों को :

    सीधा फायदा यात्रियों को : इस रिपोर्ट के बाद ऐसा अनुमान लगाया गया कि आईआरसीटीसी ट्रैवल ऐप से हर दिन करीब 16 लाख टिकट बुक होते हैं। ईएमआई सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को ट्रेवल पे नाउ से जुड़ना होगा। जिसके बाद ही कोई भी यात्री इसका लाभ उठा सकता है।

    टिकट का भुगतान करते समय यात्रियों को ट्रेवल पे नाउ के ऑप्शन को चुनना होगा। जिसके बाद बिना किराया दिए ही यात्री को टिकता मिल जायेगा। पर उसी समय आप उसे कितनी किस्तों में जमा करेंगे, इसकी जानाकारी रेलवे को देनी पड़ेगी। साथ ही सावधान रहकर टाइम से टिकट का पैसा भी देना होगा।

    [rule_21]

  • दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर कार्यशाला तथा रंगोली प्रतियोगिता

    बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट में दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर कार्यशाला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने लव कुश प्रसंग “हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की” मैं राम की भूमिका आरव दयाल, सीता की भूमिका श्रेया मिश्रा, लक्ष्मण की भूमिका अनिकेत, हनुमान की भूमिका रणवीर सिंह, ऋषि मुनि की भूमिका अंकुश राज एवं लव-कुश की भूमिका आर्यन पटेल एवं धनुष कुमार ने निभा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    इस गीत पर छोटे बच्चों का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध करने वाला था। कुछ बच्चों ने छठ पूजा का गीत गाकर सभा को और शुभ व पावन बना दिया। विद्यालय के चेयरमैन सर ने कैसे दिवाली मनाए, पटाखों का उपयोग ना करें, अपने आसपास गरीब लोगों की दिवाली मनाने में मदद करें, एक सुखमय वातावरण बनाए जैसी बातें बताई। इस कार्यक्रम में बच्चों ने डांस व गीत गाकर इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया।

    इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रांगण में वर्ग पंचम से लेकर वर्ग दशम तक रंगोली की प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में चेयरमैन सर, प्राचार्य महोदया ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई रंगोली जिसका मूल विषय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर चेयरमैन सर एवं प्राचार्य महोदया ने बताया कि वर्ग दशम के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से समाज में बेटियों की अस्तित्व को बनाए रखने का संदेश दिया है और इसलिए वर्ग दशम के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की।

    विद्यालय के इंचार्ज रंजय सिंह एवं अन्य शिक्षक विजय प्रसाद, गांगुली सर, पवन कुमार, किशोर कुमार पांडे एवं राजकुमार सिंह ने बच्चों को दीपावली एवं छठ के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई कला की सराहना करते हुए कहा कि सभी एक से बढ़कर एक हैं। सभी बच्चे विजेता हैं किंतु क्योंकि यह स्पर्धा है तो विजेता किसी एक को ही चुनना होगा।

  • डेंगू जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया आयोजन ।

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, सिलाव के बाद अब अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालन्दा में भी नगर पंचायत नालन्दा के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया तथा इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत सिलाव एवम नालन्दा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत नालन्दा सिलाव के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने कहा कि बिना जन सहयोग के कल्याणकारी योजना या अभियान संम्भव नही है नालन्दा में भी डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ने लगे है डेंगू तब होता है,जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है।डेंगू ज्यादातर साफ पानी के जमा रहने से पनपता है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि भैया अजीत जी जैसे ब्रांड एम्बेसडर हमसब के साथ है जो समाज के प्रति सेवा भाव से रात दिन लगे रहते है निश्चित रूप से इनकी मेहनत और आपसब का सहयोग एवम जागरूकता ही डेंगू से निजात दिलाएगा। यह रैली विद्यापीठ विद्यालय परिसर से नालन्दा मोड़,कपटिया मोड़,नालन्दा खण्डर होते हुए बड़गांव तालाब तक किया गया जहाँ सृजन के कलाकारों के द्वारा गीत , संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

    वही एन. सी. सी. के जवानों के साथ सृजन के कलाकारों एवम कार्यकताओं के द्वारा बड़गांव तालाब के चारो ओर दीपावली एवम छठ के मद्देनजर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवम डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक करते हुवे कहा कि हम सब मध्यम परिवार के लोग है अर्थात कमाने खानेवाले लोग है परन्तु हमारे कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा बिमारी के कारण डॉक्टर के पास चला जाता है इस लिए हमे आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना चाहियें साथ ही भैया अजीत ने कहा कि जिस प्रकार राजगीर एवम सिलाव के लोगो ने डेंगू से डट कर मुकाबला किया है ठीक उसी प्रकार हमे भी डेंगू से मुकाबला कर डेंगू को हराना है

    डेंगू बहुत बड़ी बीमारी नही है परन्तु हम सावधानी नही बरतेंगे तो जान भी जा सकती है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर के पास जानी चाहिए स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था रहती है ।उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए साथ ही नगर पंचायत नालन्दा, नालन्दा विद्यापीठ , संत जेवियर्स स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय,न्यू टैलेन्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि शिक्षक, उपस्थित छात्र छात्राओं एवम आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस रैली में सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रा,एन.सी. सी. कैडेस , प्रेस मीडिया एवम सृजन के कलाकार के साथ साथ नालन्दा के बुद्धिजीवी समाजसेवी सम्मानित जनता भी भाग लिया।

  • रंगोली दिये आतिशबाजी एवं मिठाई के साथ मनी दिवाली

    नालंदा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तरफ दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। प्रकाश के इस पर्व के अवसर पर परिसर में साज सज्जा की गई एवं लोगों के बीच मिठाईयाँ बांटी गयी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की कॉलेज में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया।

    पूरे परिसर को पिछले सात दिनों में इनलोगों ने सफाई की। हमारे जीवन में दिवाली का महत्व यह है कि यह हमें जीवन की एक नई दिशा की ओर ले जाती है। चूंकि यह प्रकाश का त्यौहार है इसलिए रंगोली के साथ दिये से भी सजावट की गयी। डॉ लाल ने कहा की दीया ज्ञान, विश्वास, सद्भाव, संतुष्टि, सफलता, भलाई और सच्चाई का प्रतीक है।

    प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की इसमें अँधेरे को दूर कर प्रकाश किया जाता है एवं हमें इसी तरह अपने अन्दर के बुराईयों के अन्धकार को धो कर अपने अन्दर अनुशासन सत्य और सदाचार रुप प्रकाश करते रहना चाहिए।

    उन्होंने कहा की एनएसएस के इस पहल से निश्चित रूप से कॉलेज समुदाय में एक सकरात्मक ऊर्जा आयेगी। इस अवसर पर शामिल बीएड विभाग की संगीता कुमारी एवं उर्दू विभाग के डॉ शाहिदुर् रहमान ने भी कॉलेज परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी। दीपोत्सव को आयोजित करने में शामिल सुभाषनी, सौम्या, शिशुपाल, कृजीत, पीयूष, सोनी, राजरंजन, ज्योति, अंकित आदि छात्रों ने कहा की कॉलेज में इस तरह का यह पहला आयोजन है और सभी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस आयोजन के लिए एनएसएस को धन्यवाद दिया।

  • घर की छत पर लगाएं ये मशीन, बिजली बिल हो जाएगा जीरो – Anand Mahindra ने भी की तारीफ..


    डेस्क : महंगाई की चपेट में अब सब कुछ ही आ गया है। लगातार बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। महंगाई बढ़ रही है तो इसका असर बिजली पर भी पड़ेगा, असल में हर कुछ पर पड़ रहा है। बढ़ती हुई बिजली के दाम से आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ गया है।

    पर आज आपको ऐसी मशीन के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर में लगा लें तो आपके बिजली का बिल फ्री हो जाएगा यानी इस मशीन को घर में इंस्टॉल करने के बाद आपको बाहर से बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये मशीन खुद बिजली का उत्पादन कर सकती है। इतना ही नहीं इस मशीन के कायल khuf महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी हो गए हैं। उन्होंने इससे जुड़ी एक वीडियो भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है।

    क्या है ट्यूलिप टारबाइन?

    क्या है ट्यूलिप टारबाइन? Tulip Wind Turbine एक खास तरह की मशीन है जो किसी खाली मैदान या फिर ऊंची जगहों पर लगाई जाती है। जब इसके पंखे हवा से टकराते हैं तो घूमने लगते हैं। पंखे जब घूमने लगते हैं तो इससे बिजली का उत्पाद होता है। इतना ही नहीं ये कम पैसे में बिजली का निर्माण करती है।

    आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद :

    आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद : ये मशीन खुद आनंद महिंद्रा को भी पसंद आ गया है, उन्होंने भी इसकी तारीफ की है। इस मशीन के वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा “मैं अक्सर सोचता था कि पारंपरिक टरबाइनों के लिए भूमि का भारी आवंटन कितना स्टेबल होगा? ऊर्जा पैदा करने वाले हर तरीके का स्वागत किया जाना चाहिए। भारत के लिए ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श चीज है। इसे कम लागत, कम जगह और शहरी-ग्रामीण दोनों सेटिंग्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।”

    मालूम हो पहले समय में टरबाइन बिजली उत्पादन के लिए उपयोग किए जाते थे। इतना ही नहीं आज भी कई जगहों पर इनका इस्तेमाल होता है। बताते चलें आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने के करीब 8 घंटों के अंदर इस पर 18 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसे साढे़ छह हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

    [rule_21]

  • चौसा में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

    चौसा मधेपुरा से मोहम्मद अनसार आलम की रिर्पोट 

    चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी पुस्तकालय चौसा परिसर में बीते दिन शनिवार को देर शाम पत्रकारों ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया।जिसका उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार सुबोध सौरभ ने की। कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्‍थापना और उद्देश्‍यों पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि एनजेए एकलौता ऐसा संगठन है तो नि:स्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ के पीड़ित पत्रकारों के हितार्थ कार्य कर रही है।

    पत्रकारों के हित के लिए हमारा संगठन बिहार,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, पंजाब,असम,राजस्थान समेत कई राज्य में लगातार काम कर रहा है। पत्रकारों के हित के लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ लगातार अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। हमारा संगठन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।यदि कोई अधिकारी पत्रकारों से दुर्व्यवहार करता है तो हमारा संगठन आंदोलन करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में मीडिया की प्रमुख भूमिका है।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है तथा लोकतंत्र में निरंतर निखार लाने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गलत तथा भ्रामक खबरों की कंट्रोलिंग जरूरी है। अधिवक्ता सह लेखक विनोद आजाद ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए तथा इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त परिणाम हमेशा सकारात्मक होते है। 

     मौके पर मौजूद पत्रकार आरिफ आलम,कुमार साजन,मनीष अकेला,संजय कुमार,बिपिन बिहारी, अनसार आलम,शिक्षक जवाहर चौधरी ने पत्रकार हितों के लिए संगठन की मजबूती पर चर्चा की और अपना सुझाव दिया।

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Scooter – महज 25 पैसे में होगा 1km का सफर..


    डेस्क : देश की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने आज अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च किया। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल ने 22 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट के जरिए स्कूटर को लॉन्च किया था। यह स्कूटर कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

    इसके बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलेगा। स्कूटर एक पार्टी मोड के साथ आता है, जिसके माध्यम से आप इसे कभी भी, कहीं भी फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और संगीत का आनंद ले सकते हैं। यह एक कॉलिंग मोड भी प्रदान करता है। इसमें 3 राइटिंग मोड भी हैं।

    मोटर, बैटरी, गति और सीमा :

    मोटर, बैटरी, गति और सीमा : इस स्कूटर में आपको 2.5 kW बैटरी पैक के साथ 4.5 kW हब मोटर मिलती है, जो 4.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 100 किमी की रेंज ऑफर करेगा।

    कीमत और बुकिंग राशि :

    कीमत और बुकिंग राशि : रजिस्ट्रेशन आज यानी 22 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। हालांकि, दिवाली ऑफर (24 अक्टूबर तक) के तहत बुकिंग करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

    25 पैसे प्रति किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट :

    25 पैसे प्रति किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट : कंपनी का दावा है कि हाइपर चार्जर स्कूटर को 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को 1 किमी तक चलाने में 25 पैसे खर्च होंगे।

    रिवर्स मोड और टॉप स्पीड :

    रिवर्स मोड और टॉप स्पीड : इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें एक रिवर्स मोड दिखाई देता है। साथ ही इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल सकता है, जिसमें आप काफी सारा सामान ले जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला एस1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ओला एस1 एयर में आपको 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।

    विदेश में भी होगी शुरुआत :

    [rule_21]

  • Post Office की धांसू स्कीम! हर महीने होगा 4000 तक का लाभ, जानें – कैसे ?


    Post Office : यदि आप भी कहीं निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। एक ऐसी स्कीम जिससे आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी। ये स्कीम आपको पोस्ट ऑफिस के तरफ से मिलेगी। इसमें बस एक बार के निवेश करने पर आपको जीवनभर हर महीने एक निश्चित धनराशि का लाभ उठा सकते हैं।

    मालूम हो पोस्ट ऑफिस (Post office)की हर एक स्कीम जोखिम रहित होती है। साथ ही खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम की कोई समय-सीमा नहीं है। महज 10 साल की उम्र से सेविंग स्कीम का खाता खुलवाया जा सकता है।

    बता दें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के ढेर सारे फायदे हैं। यदि आपने इस स्कीम में निवेश किया तो आपको इसके आधार पर बैंक से लोन भी मिल सकता है। इसके अलावा स्कीम से जुड़ते ही आपको बच्चों की फीस देने की टेंशन भी नहीं रहेगी।

    ऐसा इसलिए क्योंकि जो मंथली ब्याज मिलेगा उससे आप आराम से बच्चों की फीस भर पाएंगे। और तो और आपका मूल धन हमेशा जिंदा रहता है। यदि आप इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एमुश्त जमा होने वाला निवेश बढ़ाना पड़ेगा। जितना ज्यादा आपका निवेश होगा, मंथली ब्याज उतना ही ज्यादा आपके खाते में क्रेडिट होता रहेगा।

    कुछ ऐसे होगा फायदा :

    कुछ ऐसे होगा फायदा : यदि आपका बच्चा 10 साल का है तो आप उसके नाम से खाता खुलवाया है तो अनुमान के अनुसार आप यदि वन टाइम 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये होगा। पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे। इस तरह छोटे बच्चे के लिए आपको प्रतिमाह 1100 रुपए मिलेंगे। साथ ही यदि जितना आप निवेश बढ़ा देंगे, उतनी ही प्रतिमाह मिलने वाली रकम में में इजाफा हो जाएगा। 4 लाख का वन टाइम निवेश करने पर आपको 2500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा।

    [rule_21]

  • धनतेरस में देर रात बाजार में रही भीड़

    बांका/ऋषभ 

    धनतेरस के खरीदारी को लेकर देर शाम तक बाराहाट बाजार में रहा लोगों की भीड़ भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बाराहाट पुलिस के द्वारा करीब 1 घंटे आवागमन बाधित रहने के कारण गाड़ी का लगा जाम जानकारी शनिवार को धनतेरस को लेकर सुबह से ही बाराहाट बाजार सभी दुकान सज कर तैयार था

    खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ को लेकर बाराहाट बाजार एक घंटा तक जाम रहने के कारण स्थानीय पुलिस के मदद से , जाम पर काबू पाया गया

  • वो मुझसे सिर्फ प्यार करना चाहती थी… Sukesh Chandrashekhar ने जेल से बताया अपने दिल का दर्द


    डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जमानत अर्जी पर अंतिम दलील के लिए कोर्ट में पेश हुईं थी, जबकि अभिनेत्री ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए पूरा जोर डाला, ED ने जमानत याचिका के जवाब में चौंकाने वाले राज खोले हैं।

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने कहा कि अभिनेत्री भारत छोड़ना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि उसका नाम लुकआउट सर्कुलर में शामिल था। अदालत को आगे बताया गया कि जैकलीन ने जांच के दौरान ही अपने मोबाइल फोन से डेटा को हटाकर और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करके अपनी परेशानी खड़ी कर दी।

    इस बीच, जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने सभी को खारिज करते हुए कहा कि वह हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करते है। उन्होंने कहा की “उसने अपनी पूरी क्षमता से सारी जानकारी ईडी को ही सौंप दी है। सितंबर में वापस, जैकलिन के मामले में अपनी कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने दूसरी बार पेश हुई थी। पिंकी ईरानी के साथ भी उससे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई, जिसने कथित तौर पर उसी महीने अभिनेता को चंद्रशेखर से मिलवाया था।

    सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में बताया है कि 200 करोड़ रुपये के घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने लेटर में बताया की जितने भी गिफ्ट्स जैकलीन को भेजे थे वो सब रिलेशनशिप में होने के नाते ही भेजे थे। उसने बताया की वह जैकलीन के परिवार को बहुत अच्छे से जानता था। फिलहाल जैकलीन की जमानत 10 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।

    [rule_21]