Category: News

  • जनता दरबार मे छाया रहा जमीनी विवाद का मामला

    बांका/ऋषभ 

    बाराहाट थाना में जनता दरबार का आयोजन जनता दरबार में छाया रहा जमीनी विवाद का मामला समय पर निष्पादन नहीं होने पर फरियादियों ने जताई आपत्ति शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त रूप से किया गया था जनता दरबार में करीबन दर्जनों जमीनी विवाद को लेकर फरियादी जूते इसके पूर्व भी सैकड़ों की संख्या में बाराहाट क्षेत्र के कई जमीनी विवाद का मामला चल रहा है

    यहां तक कि खड़ा रहा गांव के मोहब्बत जीरो एवं कैलाश झा के बीच करीबन 5 वर्षों से जमीनी विवाद का मामला चलते आ रहा है जबकि थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा कई बार दोनों पक्षों को अपने-अपने पक्ष रखने का भी मौका दिया लेकिन अभी तक मामला निष्पादन नहीं होने पर फरियादियों ने

    आपत्ति जताई ऐसे भी कई जमीनी विवाद का अधिकतर मामला देखा जा रहा है अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा फरियादियों को एवं द्वितीय पक्ष को मिलाकर अपने साथ रखो करते हैं हालांकि 2 मामलों का निष्पादन किया गया

  • जब Malaika Arora ने चलती ट्रेन की थी ऐसी हरकत, की बहने लग गया था खून


    डेस्क : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस Malaika Arora आज अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री में बहुत लंबा सफर तय किया है। आज Malaika Arora फिल्मों में खास नजर नहीं आतीं और अपनी पर्सनल लाइफ व फिटनेस को लेकर सु्र्खियों में रहती हैं, एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस फुल डेडिकेशन के साथ हर परफॉर्मेंस में जान डाल देती थीं।

    Malaika Arora ने साल 1998 की फिल्म ‘दिल से’ गाने पर बहुत ही जोरदार डांस किया था जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थीं। मलाइका अरोड़ा ने इस सॉन्ग में अपनी पूरी जान झोंक दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ट्रेन खूब जोर से चल रही थी और वह कई बार लड़खड़ा कर गिरी थीं। वह हवा के दबाव की वजह से राइट लेफ्ट छूलती रहती थीं।

    काम की बात की जाए तो Malaika Arora आज 50 की उम्र की हैं और वह सुपर फिट हैं। वह जिम, योग और अन्य तरीकों से इस उम्र के पड़ाव में भी जबरदस्त फिट हैं। मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वह उनके साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर रोजाना साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, जिससे वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

    [rule_21]

  • ग्रामीणों ने चंडी के रामघाट बाजार में लॉकेट छिनते एक छिछोरा को रंगे हाथ दबोचा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    चंडी (नालंदा दर्पण)। अभी-अभी नालंदा जिले के चंडी थानान्तर्गत रामघाट बाजार से एक बड़ी खबर आ रही है। ग्रामीणों ने वहाँ बीच बाजार छिछोरे को रंगे हाथ दबोचा है। जोकि अपना घर चंडी बता रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकड़ा गया युवक एक बालिका से सोने की लॉकेट छिनकर भागने की कोशिश कर रहा था कि लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक अपना घर चंडी बता रहा है। फिलहाल इस घटना की जानकारी चंडी थाना पुलिस को दे दी गई है। समाचार प्रेषण तक पुलिस अभी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी है।

  • हिलसा जेल में कैदियों की मौज-मस्ती के वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ की खानापूर्ति पर उठे सवाल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। हिलसा जेल का वीडियो वायरल होने से पुलिस-प्रशासन सकते में है। वीडियो में बैरक के अंदर का हाल दिखाया गया है। इसमें कई बंदी ताश खेलते व गांजा बनाते दिख रहे हैं। चिलम के साथ आधा दर्जन मोबाइल भी दिख रहे हैं।

    बंदियों ने आरोप लगाया कि जेलर रुपये लेकर बैरक में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। खाने व पीने के पानी के लिए भी रुपये लिये जाते हैं।After the video of the prisoners having fun in Hilsa Jail went viral questions were raised on the skepticism of the SDO 1

    वीडियो के वायरल होते ही एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में जेल के अंदर छापेमारी की गयी। हैरत की बात है कि दो घंटे की छापेमारी में पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

    एसडीओ का कहना है कि वीडियो पुराना है। उनका हास्यापद बयान है कि जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए वीडियो बनाया गया है। शायद वह भूल गये कि जेल में मोबाइल प्रतिबंधित है।

    तीन वीडियो में दिख रहा जेल के अंदर का हाल: जेल के अंदर का तीन वीडियो वायरल हुआ है। पहले वीडियो में आधा दर्जन मोबाइल, गांजा व चिलम दिख रहे हैं।After the video of the prisoners having fun in Hilsa Jail went viral questions were raised on the skepticism of the SDO 1 1

    वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि किस मोबाइल के लिए जेलर कितने रुपये लेते हैं। गांजा व चिलम के लिए कितने रुपये लिये जाते हैं। वह हाथ में रखा गांजा भी दिखा रहा है।

    दूसरे वीडियो में बैरक के अंदर ताश खेल रहे व अपने बिस्तर पर सो रहे बंदियों को दिखाया जा रहा है। तीसरे वीडियो में एक बंदी कच्ची रोटियां, टंकी भी भरा गंदा पानी व खाने-पीने का सामान दिख रहा है।

    बंदी यह भी कह रहा है कि अच्छे खाने के लिए प्रति माह दो हजार रुपये लिये जाते हैं। रुपये नहीं देने पर घर से खाना मंगाकर खाते हैं।

    शनिवार की देर शाम हुई छापेमारी: वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ के नेतृत्व में शनिवार की शाम जेल में छापेमारी की गयी। दो घंटे की सघन तलाशी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।After the video of the prisoners having fun in Hilsa Jail went viral questions were raised on the skepticism of the SDO 3

    छापेमारी के बाद एसडीओ ने कहा कि वीडियो के संज्ञान में आते ही छापेमारी की गयी। कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

    पूछताछ में पता चला कि अपराधी प्रवृत्ति वाले कुछ बंदियों का हाल में ही दूसरे जेल में भेजा गया है। इसके विरोध में जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। सुनियोजित तरीके से किसी बंदी ने इसे बनाया है। वीडियो करीब महीनेभर पुराना है।

    छापेमारी में जेल अधीक्षक संदीप कुमार, सीओ सोनू कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, कुणाल सिंह, नीरज कुमार, शकुंतला कुमारी, धर्मेश गुप्ता, रवि कुमार सिंह आदि शामिल थे।

    After the video of the prisoners having fun in Hilsa Jail went viral questions were raised on the skepticism of the SDO 2

    कौन देगा इन सवालों के जवाब: करीब-करीब हर महीने पुलिस-प्रशासन जेलों में छापेमारी की खानापूर्ति करता है। छापेमारी में कुछ भी हासिल नहीं होता है। जबकि, यह बच्चा-बच्चा जानता है कि जेलों में मोबाइल इस्तेमाल किया जाता है। वायरल वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है।

    इसका जबाव प्रशासन के पास नहीं है। जेल के अंदर ताश, गांजा व मोबाइल कैसे पहुंचा। इसका जिम्मेवार कौन है। बंदी तो साफ-साफ जेलर पर आरोप लगा रहे हैं। क्या प्रशासन उनके आरोपों की जांच करेगा।After the video of the prisoners having fun in Hilsa Jail went viral questions were raised on the skepticism of the SDO 4

    एक-दो नहीं जेल में आधा दर्जन से अधिक मोबाइल दिख रहे हैं। जिससे वीडियो बनाया गया वह स्मार्ट फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचा।

    बंदियों का आरोप है कि रुपये देने पर जेल के अंदर हर सुविधा मिलती है। नहीं देने पर कच्ची रोटियां व गंदा पानी मिलता है। इसका जबाव कौन देगा।

    एसडीओ शायद यह भूल गये कि जेल में मोबाइल इस्तेमाल करना मना है। इसके बाद भी वह कह रहें है कि जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए वीडियो बनाया गया है। प्रश्न यह है कि जेल में मोबाइल आखिर पहुंचा कैसे। (इनपुट- लाइव हिन्दुस्तान)

  • फ्लाईओवर पर 2 ट्रकों की टक्कर ड्राइवर घायल

     

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    किशनगंज में जैन भवन के निकट फ्लाई ओवर पर दो ट्रैको की टक्कर हो गई जिसमे एक ड्राइवर घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।इस हादसे की वजह से काफी देर तक फ्लाई ओवर पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया । जिससे भीषण जाम लग गया

    जाम की वजह से यात्रियों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है । फ्लाई ओवर पर हुई दुर्घटना के कारण काल्टेक्स चौक पर भी जाम की स्थिति बन गई । दुर्घटना ग्रस्त ट्रक के मालिक ने बताया की ओवर टेक करने की वजह से दुर्घटना हुई है और ड्राइवर घायल है

    वही जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जाम को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यातायात को बहाल किया जा सके ।

  • किशनगंज में युवक के गले से 1.50 के चेन की छिनतई

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    शहर के बाल मंदिर स्कूल के समीप सुबह स्नैचरों ने कुणाल कोठारी नामक युवक के गले से चेन छीनकर फरार हो गया। बताया जा रहा है युवक के गले में दो भरी की सोने की चैंन थी। युवक जब शहर के बाल मंदिर स्कूल के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान झपटमारो ने युवक के गले से सोने की चेन छीनकर बंगाल की ओर फरार हो गया। झपटमारो के पास पलसर बाइक थी जिसमें दो झपट मार सवार थे

    युवक के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दी गई। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद सदर पुलिस पहुंची पूरी घटना का जायजा लिया। युवक के पिता कमल कोठारी जदयू  व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष है। मालूम हो कुछ महीने पहले चिंता की घटना बढ़ गई थी। जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह सख्त हो कर सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी थी। जिससे चिंता ही का मामला कम होता चला गया

    पुनः इधर से बराबर कहीं ना कहीं छिनतई घटना घट ही जाती है। एक दिन पूर्व भी शहर के मारवाड़ी कॉलेज के पास जीविका दीदी से 50,000 रुपए

    की छिनतई हुई थी। पीड़ित कुणाल कोठारी ने बताया आखिर कब तक ऐसा ही चलता रहेगा आज मेरे साथ हुआ है कल किसी और के साथ होगा प्रशासन को इस पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए शहर में चल रहे इनलीगल वाहनों की जांच करनी चाहिए।

  • शराब के नशे में बक्सर के जेलर सहित कक्षपाल गिरफ्तार

     

    पटना/सिटिहलचल न्यूज़

    उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा से सटे बक्सर जिले से एक सहायक पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच में भी दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी यूपी की सीमा से लगे वीर कुंवर सिंह सेतु पर नगर पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा शराब की तस्करी और नशेडिय़ों की जांच की जा रही थी। तभी यूपी की ओर से आते हुए एक वाहन को जैसे ही पुलिस कर्मियों ने रोका कि उन्हें शराब की तेज गंध मिली

    अंदर किसी अधिकारी के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा नजर आया।ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जैसे ही ब्रेथ एनालाइजर आगे बढ़ाया कि अंदर से आवाज आई कि हम ओपेन जेल के सब जेलर हैं। मामला तत्काल एंटी लीकर टास्क फोर्स के अधिकारी तक पहुंचने पर वे खुद वहां गए और जांच के लिए अड़ गए। पता चला कि अंदर बैठे अधिकारी ओपेन जेल के सब जेलर रामविनोद सिंह के साथ रुपम कुमार नामक कक्षपाल भी मौजूद है

    यह जानने के बावजूद पुलिस जांच के लिए अड़ गई और तब जांच में पता चला कि गाड़ी के अंदर बैठे दोनों व्यक्तियों ने शराब पी रखी है।इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रात में चले अभियान के दौरान कुल 22 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें बक्सर ओपेन जेल के सब जेलर तथा एक उनके एक कक्षपाल भी शामिल थे। सभी को न्यायिक हिरासत में आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया।

  • Ola ने सबसे सस्ता Electric Scooter किया लॉन्च, रेंज 100KM से ज्यादा, ₹999 में होगा बुक..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने दिवाली से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 Air नाम दिया गया है. यह कंपनी के Ola S1 स्कूटर का ही एक किफायती वर्जन है.

    इस स्कूटर में आपको 100किमी से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है. इस स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में हो सकेगी. खास बात यह है कि दिवाली के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का छूट भी दे रही है. आइए जानते हैं इसस्कूटर की ज्यादा डिटेल्स

    कीमत और इसकी बुकिंग :

    कीमत और इसकी बुकिंग : नए 2022 OLA S1 एयर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (X-शोरूम) रुपये रखी गई है. यह कंपनी के OLA S1 से 20,000 रुपये और S1 Pro से 50,000 रुपये तक सस्ता है. हालांकि यह कीमत खास दिवाली के लिए है और 24 अक्टूबर तक ही वैलिड है. इसके बाद कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये हो जाएगी. इसे कुल 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है. ये इस स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल तक शुरू होगी.

    [rule_21]

  • अपराधी को देखकर घर से बाहर निकली महिला की गोली मारकर हत्या

    अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

    जिले में शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने महादलित विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के लाहटोरा संथाली टोला वार्ड संख्या तीन की है। मृतक महिला सकुनिया देवी (65 वर्ष) है। वह अपने मंझले बेटे के घर के बरामदे पर सोई हुई थी और बदमाशों की आवाज को सुनकर बाहर निकली। घर के बाहर निकलते ही बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है

    तीन की संख्या में आये बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है। स्थानीय ग्रामीण व परिजन स्कवायड डॉग मंगाने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी के बाद नगर थानेदार शिव शरण साह, दारोगा संजीव कुमार सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है

    बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवाया गया।

  • कैदी वाहन से 19 मोबाइल गांजा बरामद 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

     

    पटना/सिटिहलचल न्यूज़

    पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद कैदी वाहन से मोबाइल और मादक पदार्थ लेकर जेल लौटे 5 पुलिसकर्मियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नवीन पुलिस केन्द्र के सहायक अवर निरीक्षक राम किशोर, डीपीसी हंसराज तिवारी, सिपाही राजीव कुमार, हवलदार छविनाथ सिंह और सिपाही विकाश कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कैदी वैन के भीतर से 19 मोबाइल, दो किलोग्राम गांजा, स्मैक, गुटका, सिगरेट के पैकेट व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं

    बताया जाता है कि शुक्रवार को बेउर जेल के कैदी राघोपुर निवासी मुन्ना सिंह व राणा रणविजय सिंह, सुल्तानगंज के छोटू और मनेर के विक्की पांडेय को पुलिस सुरक्षा में पटना सिटी कोर्ट भेजा गया था। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि कैदी वहां से मोबाइल और नशे का सामान लेकर आए हैं। पुलिस की सूचना पर जेलर रामानुज ने कैदी वाहन के पहुंचते ही उसमें सवार बंदियों की तलाशी शुरू कर दी। उनके पास से झोले मिले, जिसमें मोबाइल रखे थे।इसके अलावा चार्जर, खैनी, दो किलो गांजा, स्मैक, नशीली दवाइयां आदि बरामद हुईं। मिठाई के डिब्बे में काजू बर्फी के नीचे सिगरेट सजा कर रखी गई थी

    तलाशी चल ही रही थी कि एएसपी और बेउर थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार भी दलबल के साथ गए। बंदियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें साथ गए पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार की जांच में पता चला कि उक्त पुलिसकर्मियों ने मोटी रकम लेकर मोबाइल और मादक पदार्थों के साथ कैदियों को पुलिस वैन में बैठने की अनुमति दी थी। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।