Category: News

  • आखिर चलती Train में इमरजेंसी ब्रेक कब लगते है? जानें – ड्राइवर किन हालात में करता है इसका इस्तेमाल..


    डेस्क : रेल दुर्घटनाओं की खबरे आजकल ज्यादा ही सुनने और देखने को मिल रही हैं. आज इस आर्टिकल में जानेंगे ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में. क्या आप जानते है कि रेलगाड़ी चलाने वाला ड्राइवर यानि लोकोपायलट ट्रेन को अचानक क्यों नहीं रोक पाता है. रेलगाड़ी में आखिर कौन सा ब्रेक होता है. कितने ब्रेक होते हैं. रेलगाड़ी में ब्रेक लगाना कब अनिवार्य होता है. ब्रेक लगाने के बाद रेलगाड़ी कितनी देर में रूकती है. रेलगाड़ी का इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) किसे कहते है.

    जब कभी रेलगाड़ी में पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाता है, तो रेलगाड़ी सही सलामत रुक जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसी emergency ब्रेक को लगाने से रेलगाड़ी derail भी हो जाती है. आपको बतादें कि ट्रेन का ब्रेकिंग सिस्टम एयर प्रेसर के द्वारा काम करती है. जहां ट्रेन के नीचे पूरे कोच में 2 पाइप बिछाई जाती है. जिसे ब्रेक पाइप और फीड पाइप बोलते है.

    इन दोनों पाइपों में लोकमोटिव के अंदर लगे कम्प्रेसर कि सहायता से 5.6Kg का प्रेसर मैन्टेन किया जाता है. जिससे ब्रेक सिलिन्डर में लगा पिस्टन ब्रेक शुज को खींच कर रखता है और ब्रेक रिलीज रहते है. जब रेलगाड़ी में ब्रेक अप्लाइ करनी होती है तो लोकोपायलट कैबिन से एयर का प्रेसर को कम करते है. ब्रेक पिस्टन ब्रेक शुज को अंदर धकेलता है और फिर शुज पहिये से चिपक जाता है, इसके बाद ब्रेक लग जाती है.

    Emergency ब्रेक कब होता है खतरनाक :

    Emergency ब्रेक कब होता है खतरनाक : Emergency ब्रेक लगाते समय एयर का प्रेसर एकाएक कम न करके हिसाब से कम किया जाना चाहिए. जिससे ट्रेन 400-500 mt कि दूरी पर जाकर रुके. लेकिन वहीं, emergency ब्रेक लगते समय ट्रेन को तुरंत रोकने के लिए एयर का प्रेसर अचानक से जीरो कर दिया गया तो ट्रेन Derail हो जाएगी. क्योंकि पीछे का सर लोड अचानक से ही आगे आ जाएगा और कोच एक दूसरे के ऊपर चढ़ जायेगे. Emergency ब्रेक उस वक्त लगााया जता है जब ट्रैक पर अचानक से कोई इंसान या ऐसी चीजे आती है, जहां अचानक से रेलगाड़ी को रोकना है ऐसे मे ट्रेन में emergency ब्रेक का उपयोग किया जाता है.

    [rule_21]

  • भारत छोड़ के भागने की फिराक में थी Jacqueline Fernandez, मगर नहीं हो सकीं कामयाब..


    डेस्क : जैकलिन फर्नांडीस इन दिनों मनी लॉन्ड्री को लेकर काफी चर्चा में है। अभिनेत्री की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जैकलिन फर्नांडीस पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्री का आरोप है। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर के सह आरोपी जैकलिन फर्नांडीस है। जैकलीन की नियमित जमानत पर दायर ईडी के विरोध पत्र में बड़ा खुलासा हुआ है। इस पत्र से पता चला है कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ की थी और मोबाइल से डेटा डिलीट कर दिया था।

    उसने जांच के दौरान ही देश से भागने की भी कोशिश की थी। लेकिन, एलओसी जारी होने के कारण यह सफल नहीं हो पाई। ईडी का कहना है कि जैकलिन फर्नांडीस ने जांच के दौरान कभी भी एडी का सहयोग नहीं किया। इसके अलावा अभिनेत्री पर सबूत के साथ छेड़छाड़ करने के भी आरोप हैं। पूछताछ के दौरान जैकलिन का बर्ताव सही नहीं बताया गया। ऐसे में सबूतों और गवाहों को जैकलिन नुकसान कर सकती है। इन्ही दलीलों के साथ ईडी ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया और जैकलीन को जमानत दिए जाने का विरोध किया है।

    इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी। कोर्ट ने तब तक जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत को बरकरार रखा. जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चल रही जांच में सह-आरोपी हैं। उनकी नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले वह 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थी।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 के बदले मिलेंगे ₹50 में, जानें – क्यों हुआ महंगा ?


    Indian Railway : इस महीने देश में कई त्यौहार मनाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े शहरों से लोग अपने गांव की ओर रुख कर रहे हैं। हर किसी को अपने गांव जाकर अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाना है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ काफी देखी जा रही है।

    दरअसल लोग अपने किसी सगे- संबंधी को छोड़ने के लिए आ जाते हैं, जिससे यात्री के साथ साथ छोड़ने के लिए आने आने वाले से लेटफार्म पर भीड़ चरम पर होती है। अब सरकार इस भीड़ भाड़ को पर नियंत्रण पाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ा दी है। बता दें कि नई कीमत आज यानी 22 तारीख से लागू होगी।

    स्टेशन पर भीड़- भाड़ से छुटकारा अथवा नियंत्रण पाने के लिए शनिवार मुंबई के कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये कर दी गई है। हालांकि बढ़ाए गए इस कीमत को अस्थाई रखा गया है। त्योहार के सीजन निकल जाने के बाद फिर से पहले की तरह प्लेटफार्म टिकट की कीमत घटा दी जाएगी।

    पीआरओ ने दिया ये बयान :

    पीआरओ ने दिया ये बयान : मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शिवाजी सुतार ने शुक्रवार को कहा कि नई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी। ये स्टेशन लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सबसे व्यस्त जंक्शन हैं। और ये 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। बता दें कि मुंबई जैसे बड़े शहरों में यूपी बिहार के लोग भारी तादाद में रहते हैं। ऐसे में यूपी- बिहार में मनाया जाने वाले लोक पर्व छठ होने की वजह से यात्री की संख्या बढ़ गई है। बता दें कि

    [rule_21]

  • अपनी बेटी के लिए जमा करे 416 रुपये, 21 साल में आपकी लाडली के Account में आएंगे 65 लाख..


    डेस्क : अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से सम्पन्न हो. उसे कभी भी पैसों की को दिक्कत न आए तो इस दिवाली अपनी लाडली को कुछ खास उपहार दें. आप सरकार की इस शानदार स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस खास स्कीम में निवेश करने पर आपकी लाडली महज 21 साल में ही लखपति बन जाएगी. इस योजना में आपको बस रोजाना 416 रुपये सेव करने है. ये साधारण सी बचत ही आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी.

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं?

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं? Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर एकदम निश्चिंत हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती हैं. पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कुल कितनी रकम चाहिए. आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन को समझाते हैं.

    बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना :

    बेटियों के लिए सरकार की एक शानदार योजना : ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर निवेश स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में एकअकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब ही मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी की उम्र 18 साल की नहीं हो जाती. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी का हिस्सा निकाल सकती है. जिसका इस्तेमाल वो स्नातक या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है. इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की हो जाएगी.

    [rule_21]

  • ये है Mahindra की सबसे सस्ती और दमदार Electric Car, कीमत जान उछल पड़ेंगे आप..


    Mahindra Car : इस समय भारतीय EV मार्केट में Mahindra अपनी Atom EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Mahindra Atom EV देश की पहली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल (Electric Quadricycle) होगी। पर Mahindra Atom EV के लॉन्च से पहले टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट के जरिए इस मॉडल की कई जानकारी सामने आई हैं। पहले इस EV को नॉन-ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर सर्टिफाई किया गया था। जिसके बाद अब इसे ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है। तो चलिए आपसे इस गाड़ी से जुड़ी डिटेल्स साझा करते हैं।

    Mahindra Atom EV का डिजाइन :

    Mahindra Atom EV का डिजाइन : कंपनी द्वारा Mahindra Atom को आकर्षक ग्रिल डिजाइन, खास हेडलैम्प्स, बड़ी विंडस्क्रीन के साथ अच्छा प्रोफाइल दिया गया है। इस गाड़ी में आपको मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही इसमें बॉक्सी डिजाइन भी देखा जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो Atom EV 2,728mm लंबी, 1,452mm चौड़ी और 1,576mm ऊंची है। वहीं इसका वीलबेस 1,885mm है।

    Mahindra Atom EV के फीचर्स :

    Mahindra Atom EV के फीचर्स : इसके फीचर्स को देखें तो Atom K1 और K3 के साथ एयर कंडीशनिंग की सुविधा नहीं मौजूद होगी। हालांकि, इस मॉडल की नॉन-एसी वेरिएंट की रेंज अधिक होगी। इसके साथ ही बैटरी पैक और एसी, नॉन एसी वेरिएंट में फर्क होने की वजह से Atom EV के सभी चार वेरिएंट का वजन अलग-अलग हो सकता है।

    साथ ही इसके मिनी बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम है, जबकि बड़ी यूनिट का वजन 47 किलोग्राम होने की संभावना है। Mahindra Atom EV में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePO4 या LFP) बैटरी दी जाएगी। इसका बैटरी पैक लॉन्ग लाइफ, सेफ ऑपरेशन, हाई टेम्प्रेचर कैपेसिटी, लो मेंटेनेंस और बेहतर डिस्चार्ज और चार्ज एफिशिएंसी से लैस होगा। महिंद्रा एटम का मोटर 3,950 rpm पर 8 किलोवाट की पावर जनरेट करने में सक्षम है। AIS-039 स्टैंडर्ड के मुताबिक इसके K1 और K2 वेरिएंट 90Wh/km की इलेक्ट्रिकल एनर्जी की खपत करेंगे। वहीं K3 और K4 वेरिएंट के लिए 106Wh/km की इलेक्ट्रिक एनर्जी लगेगी।

    Mahindra Atom EV की रेंज :

    Mahindra Atom EV की रेंज : Atom K1 और K2 के लिए रेंज लगभग 80 किलोमीटर और K3 और K4 के लिए रेंज लगभग 100 किलोमीटर होने की उम्मीद है। साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो ये मॉडल करीब 3 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला अपकमिंग Bajaj Qute इलेक्ट्रिक से होगा।

    [rule_21]

  • जल्द भारत आ रही है Maruti Baleno Cross, लॉन्च से पहले सभी विवरण देखें


    डेस्क : maruti suzuki निकट भविष्य में अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के माध्यम से बलेनो क्रॉस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और वर्तमान में ऑन-रोड परीक्षण चल रहा है। बलेनो क्रॉस को अगले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। आप अब तक सामने आए बाकी विवरणों को भी देख सकते हैं।

    Maruti Suzuki India Limited (MSIL) अपनी आगामी एसयूवी बलेनो क्रॉस को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है और अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी पहली झलक मिलने की संभावना है। हालांकि, परीक्षण की जा रही इस crossover suv की झलक लंबे समय से अपेक्षित है। Maruti Suzuki Baleno Cross को हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी के क्रॉस वर्जन के रूप में पेश करेगी, जिसे प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए पेश किया जाएगा। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में, मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स और हुंडई के साथ-साथ ब्रेज़ा के साथ-साथ आगामी एसयूवी बलेनो क्रॉस के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है, मारुति सुजुकी इसे किन विशेषताओं की पेशकश करने जा रही है, विवरण देखें।

    hybrid engine से होगा लैस: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki Baleno Cross में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर turbocharged petrol engine और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड और हाइब्रिड तकनीक से लैस 102 के साथ देखा जाएगा। bhp बिजली पैदा करता है और… 150 न्यूटन मीटर। टॉर्क पैदा कर सकता है। बलेनो क्रॉस में 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी है। मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस को भारत में अगले साल मार्च तक 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    लुक्स और फीचर्स: Maruti Suzuki Baleno Cross के लुक्स और फीचर्स की बात करें तो यह काफी हद तक कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो से थोड़ी ज्यादा ऊंचाई वाली होगी। बलेनो क्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आकर्षक बंपर, 17 इंच के पहिए और 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, एबीएस के साथ ईबीडी और 6 एयरबैग सहित अन्य बाहरी विशेषताएं हैं। कई अन्य के बीच शामिल मानक और सुरक्षा सुविधाओं के रूप में देखा जाएगा।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – डीएसपी ने दो टूक में कहा त्योहार की ड्यूटी में रहें अलर्ट, नहीं तो मिलेगी ऐसी…

    दीपावली और छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए शनिवार को सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने जिले में पदस्थापित जवानों को ड्यूटी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया ।

    न्यूज नालंदा – डीएसपी ने दो टूक में कहा त्योहार की ड्यूटी में रहें अलर्ट, नहीं तो मिलेगी ऐसी…

    दीपावली के बाद छठ महापर्व के दौरान भी इन लोगों की ड्यूटी छठ घाटों के समीप लगाई गई है। वहां भी पूरी सतर्कता से ड्यूटी करना इनकी जिम्मेवारी है। जवानों से ड्यूटी के दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजी नहीं करने देने और किसी भी तरह की लावारिस वस्तु से छेड़छाड़ नहीं करनी की बात कही। आवश्यकता पड़ने पर थाना स्तर के बढ़िया पदाधिकारी से संपर्क कर सूचना देना है। जिले में 130 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो फिलहाल नालंदा पुलिस लाइन में रह रहे हैं। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल शरण, नगर थाना अध्यक्ष विरेंद्र यादव, सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार व लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – ठगी कर ऐसे बना करोड़पति, जानें कैसे धराया…

    नालंदा पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश मानपुर थाना अंतर्गत पलनी गांव निवासी स्व. ओम प्रकाश महतो का पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है। फ्रॉड के घर से 6.70 लाख नगदी, दो मोबाइल, दो लैपटॉप, प्रिंटर, ग्राहकों के नाम पता का रजिस्टर, ठगी के करोड़ों रुपए से खरीदी 15 प्लॉट का डीड बरामद हुआ। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई। टीम में मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – ठगी कर ऐसे बना करोड़पति, जानें कैसे धराया…

    डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताय कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शातिर घर से ठगी का धंधा कर रहा है। वरीय अधिकारियों को सूचना से अवगत कराने के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई। घर की घेराबंदी कर फ्रॉड के घर की तलाशी ली गई। जहां से अनेका ठगी का सामान मिला। ठगी के रुपए से फ्रॉडों ने करोड़ों की जमीन खरीदी है। 15 प्लॉट का डीड जब्त किया गया। पुलिस ठगी के रुपए से अर्जित संपत्ति को जब्त करेगी। बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर आलीशान मकान है |

  • Jio Offer : एक साल तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 3699 रुपये का फायदा..


    डेस्क : Jio ने Diwali Celebration Offers का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर का फायदा उपभोक्ता को 1 साल के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है. वैसे Jio का ये ऑफर नया नहीं है, बल्कि पहले भी मिल रहा था. हालांकि, पहले के मुकाबले इस प्लान में अब कई बदलाव भी हो चुके हैं. इस प्लान में पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता था, जो अब नहीं मिलता है.

    वहीं एडिशनल बेनिफिट्स में भी कई चेंज हुए हैं. 1 साल की वैलिडिटी वाला ये प्लान डेली डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर के साथ उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को कई खास बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Jio दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर की डिटेल्स

    जियो 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान :

    जियो 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान : Jio दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर का लाभ 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है. इस ऑफर से पहले बात कर लेते हैं इस प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम बेनिफिट्स की. JIO रिचार्ज प्लान में उपभोक्ता को एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इसमें उपभोक्ता को डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं. पूरे प्लान में उपभोक्ता को कुल 912.5GB का डेटा मिलता है.

    इसके अलावा आपको Jio TV, Jio सिनेमा, Jio सिक्योरिटी और Jio क्लाउड का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद उपभोक्ताको 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. अब बात करते हैं Jio सेलिब्रेशन बेनिफिट्स की.

    Jio Diwali Celebration Offer है क्या?

    Jio Diwali Celebration Offer है क्या? इस ऑफर के तहत उपभोक्ता को Zoomin से 299 रुपये की कीमत वाले 2 Mini Magnets मुफ्त मिलेंगे. हालांकि, उपभोक्ता को शिपिंग चार्जेज देने होंगे. इसके अलावा Ferns & Petals से 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट भी मिलेगी. उपभोक्ता को Ixigo पर 750 रुपये का डिस्काउंट 4500 रुपये या इससे ऊपर के फ्लाइट टिकट पर भी मिल रहा है. हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर Ajio से 2990 रुपये या अधिक की शॉपिंग पर मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ता को 1500 रुपये का डिस्काउंट अर्बन लैडर से शॉपिंग पर मिलेगा. यानी उपभोक्ता को कुल 3699 रुपये का ऑफर मिलेगा.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – इस जेल के कैदी करते हैं मोबाइल-गांजा व ताश की गड्‌डी का इस्तेमाल, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप 

    न्यूज नालंदा – इस जेल के कैदी करते हैं मोबाइल-गांजा व ताश की गड्‌डी का इस्तेमाल, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप 

    तीन वीडियो वायरल हुआ है। पहले वीडियो में आधा दर्जन मोबाइल, गांजा व चिलम दिख रहा है। वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि किस मोबाइल के लिए जेलर कितने रुपये लेते हैं। गांजा व चिलम के लिए कितने रुपये लिये जाते हैं। वह हाथ में रखा गांजा भी दिखा रहा है। दूसरे वीडियो में बैरक के अंदर ताश खेल रहे व अपने बिस्तर पर सो रहे बंदियों को दिखाया जा रहा है।

    एसडीओ ने बताया कि वायरल वीडियाे का मामला संज्ञान में आते ही उपकारा में रेड की गई। हालांकि, जेल से किसी तरह का आपतिजनक सामान नहीं मिला। जांच से पता चला कि कुछ बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है। इसी खुन्नस में जेलर को टारगेट कर वीडियो बनाया गया। वायरल वीडियो की जांच से मामला स्पष्ट होगा।