दीपावली को लेकर शहर के हर चौक पर पटाखों की दुकानें सज गयी हैं। नियमों को ताक पर रख दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। हद तो यह कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक नहीं दर्जनों दुकानें सजी हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार की शाम में एसडीओ अभिषेक पलासिया, डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहर की कई पटाखा दुकानों में छापेमारी की।
Category: News
-
किसान गया खेत इधर घर मे लगी आग लोन का पैसा भी जला
पूर्णिया/प्रितेश कुमार
श्रीनगर- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या- 02 में शनिच्चर मुखिया के धर में अचानक लगी आग। गृह स्वामी ने बताया कि वह सपरिवार धान काटने खेत गया हुआ था तभी अचानक से घर में लगे आग को देखते ही ग्रामीणों ने हल्का किया। हल्ला का आवाज़ सुनते ही शनिच्चर भी दौर कर आया और अपने घर को जलता हुआ पाया
ग्रामीणों ने आग भुताने की पूरी कोशिश किया लेकिन आग इतना भयानक लगा था कि घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मकई के खेती करने के लिए उन्होंने ग्रुप से लगभग 60 हज़ार रुपये लोन लिया था जो कि घर में रखा था वो भी जल कर राख हो गया।हलाकि जान माल का किसी भी तरह का नुक़सान नहीं हुआ है
घटना के बारे में सूचना मिलते ही गढ़ियाँ बलुआ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार पासवान घटना स्थल पर पहुँच कर जायज़ा लिया और यथा संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मुखिया जी ने बताया कि पिड़ीत परिवार के घर में रखे अनाज, राशन, कपड़ा रूपये आदि का नुक़सान हुआ है।
-
छपरा में प्रवचन के दौरान ही मानस मंदिर के सचिव को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर ही हो गई मौत
छपरा में चल रहे हनुमान जयंती समारोह के सचिव प्रोफेसर धनंजय सिंह का आज काम प्रवचन देते वक्त मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गया।
उनके मौत के बाद प्रवचन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। प्रोफेसर रणंजय सिंह मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे और इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कार्य कर रहे थे ।
आज शाम मारुती मानस मंदिर के प्रवचन मंच से प्रवचन देते वक्त उन को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
-
2017 बाढ़ में ध्वस्त हुई सड़क आज तक नहीं बना, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
अमौर प्रखंड के धुरपैली पंचायत अंतर्गत सोनमणि से बजरडीह मुसलमान टोला जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क में धुरपैली पंचायत के जोरमरा धार के पास मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। वर्ष 2017 में अमौर में आई भीषण बाढ़ से यह सड़क ध्वस्त हो गई थी
वही मुखिया प्रतिनिधि मो इकबाल खान ने बताया कि यह सड़क ध्वस्त होने से बागढ़र, मुसलमान टोला, बजरडीह सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ध्वस्त सड़क होकर छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होना बरसात में मुश्किल है। इस इलाके के लोगों को हर वर्ष बरसात के दिनों में इतनी तकलीफ उठानी ही पड़ती है। लोग हमेशा यही सोचते हैं कि अब अगले वर्ष तक सड़कएवं आवागमन की समस्याओं का समाधान हो जाएगा
लेकिन ऐसा अभी होता नहीं दिख रहा है। जानकर लोगों का कहना है कि जब तक इस इलाके के लोग नेताओं एवं स्थानीय प्रशासन की चापलूसी करते रहेंगे, तबतक आवाम बरसात में आवागमन के लिए अच्छी सड़कों के लिए तरसते रहेंगे। फिर भी स्थानीय लोगों ने बाढ़ उत्पन्न सड़क कटाव की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवागमन सुलभ करने के लिए सड़क कटिंग पर आरसीसी पुल देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।
-
PM मोदी 75 हजार युवाओं को सौंपा अपॉइंटमेंट लेटर, 38 मंत्रालयों में होंगी भर्तियां..
डेस्क : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रोजगार मेला की शुरुआत करने जा रहे हैं। रोजगार मेला के तहत दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया जाना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भी शामिल होने वाले हैं। ये शनिवार देश की बड़ी आबादी के लिए सुनहरा होने वाला है।
75 हजार युवाओं को नौकरी :
75 हजार युवाओं को नौकरी : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 1000000 युवाओं के लिए रोजगार मेला की शुरुआत कर रहे हैं प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक इस समारोह के दौरान 75000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे इस मौके पर सभी नवनियुक्त कर्मियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करते नजर आएंगे
इस तरीके मिलेंगी नौकरियां :
इस तरीके मिलेंगी नौकरियां : देश भर से चुने गए नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में तैनात किया जाएगा। नए भर्ती किए गए कर्मचारी समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी जैसे विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे। जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं।
गृह प्रवेश में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी :
गृह प्रवेश में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत बने घरों में गृह प्रवेश के लिए तैयार लाभार्थियों के लिए भी पीएम धनतेरस पर उपहार लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया था कि पीएम करीब 4.51 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर मौजूद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
[rule_21]
-
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
मीरगंज थाना परिसर में शनिवार को मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें आधे दर्जन काली पूजा पंडालों के कार्यकर्ता पहुंचकर शांतिव्यवस्था के साथ काली पूजा मनाने की बात रखी । इस मौके पर पहुंचे धमदाहा अंचल पदाधिकारी रवि प्रसाद ने सभी पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य से आग्रह पूर्वक कहा काली पूजा के सम्पन्न होते ही आस्था का महापर्व छठ में शांतिव्यवस्था हेतु छठ घाटों की विशेष निगरानी करनी है
जिससे किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो । सार्वजनिक काली मंदिर खगहा से गौतम चौधरी, अनिल चौधरी, छोटू चौधरी,ब्रजेश चौधरी एवं सार्वजनिक काली मंदिर डुमरिया से विष्णुदेव यादव, मनीष कुमार उर्फ बंटी यादव, राजेश शर्मा ने शांतिव्यवस्था के साथ पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन की बात कही । वहीं सार्वजनिक काली मंदिर मिल्की के अध्यक्ष सुरेश भगत व सार्वजनिक काली मंदिर कजरा के अध्यक्ष सदानन्द शर्मा ने शान्ति व्यवस्था के साथ मेला व विषर्जन की बात रखी । बताते चले कि पूजा पंडालों में भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी व्यवस्था जोड़ो पर है
जिसको ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने अधिक से अधिक वोलियंटर्स की तैनाती की बात कही है । आस्था का महापर्व छठ को लेकर लिबरी कोशी घाट व दमैली कोशी घाट में विशेष सावधानी व बिजली लाइट की व्यवस्था के साथ दर्जनों गौताखोरों की तैनाती के पूनम मुखिया ने जिम्मवारी ली है । इस मौके पर मुखिया नवल किशोर यादव,पूर्व सरपंच शम्भू ठाकुर, बिनोद चौधरी, मुन्ना राही, मोहम्मद जब्बार, बमशंकर यादव, गंगा साह, मृत्युंजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
-
टीपीएसएस का हुआ पुर्नगठन, नितेश चुने गए निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष
रुपौली/सिटिहलचल न्यूज़
टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के प्रखंड अध्यक्ष रियाज उद्दीन जी के आदेशानुसार दिनांक 20-10-22 को संघ कार्यालय रुपौली में महत्वपूर्ण बैठक टीपीएसएस के पुर्नगठन हेतु आयोजित हुई! जिसमें प्रखंड कमेटी को सर्वसम्मति भंग कर नई कमेटी का गठन लोकतांत्रिक तरीके से शांति पूर्ण संपन्न हुआ ! वही क्रांतिकारी कोषाध्यक्ष नितेश कुमार जी को निर्विरोध अध्यक्ष, रियाज उद्दीन को कोषाध्यक्ष, दीपक यादव को सचिव, कार्यालय सचिव बमभोला कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष एकता कुमारी व अन्य चुने गए ! नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष महोदय आदरणीय नितेश कुमार ने बैठक में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस कार्य हेतु हमें चुना गया है उसे पूर्ण करना , भ्रष्टाचार, शिक्षा में सुधार, शिक्षक हित हमारी पहली प्राथमिकता है
आदरणीय रियाज उद्दीन जी को सफल कार्यकाल हेतु सराहना की ! शिक्षकों के मांग पर कल्याण कोष का गठन शिक्षक हित को देखते हुए कर दिया गया है ! बहुत जल्द खाता नंबर सार्वजनिक किया जाएगा और पूरी पारदर्शिता बरती गई है ! शिक्षक के पास यदि समस्या आती है तो संघ के पास अवश्य रक्खे सामाधान किया जाएगा ! नव नियुक्त शिक्षकों के लिए हम उनके योगदान समय से ही एक एक कार्य के लिए समर्पित रहे हैं आगे भी जारी रहेगा ! नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर पूर्ण हो चुका है अब नियोजन इकाई के हस्ताक्षर करने हेतु आज बीपीआरओ प्रीतम कुमार को लिखित आवेदन सौंपा गया है
वही कोषाध्यक्ष रियाज उद्दीन ने संबोधित करते हुए बताया कि संगठन का काम शिक्षक हित के साथ साथ उनकी समस्यायों का समाधान करना है जो शिक्षक समस्या रंखेग उनका सामाधान अवश्य किया जाएगा ! आज टीपीएसएस ने जो कार्य किए हैं काफी सराहनीय है ! अगली बैठक में कमेटी का विस्तार किया जाएगा ! इस बैठक में मुख्य रूप से यस पौदार , जीवन कुमार, संजीव उपाध्याय, अभिषेक कुमार , दीपक गुप्ता, पंकज यादव, संजय यादव , वेदव्यास, संजीव कुमार साह, गौतम रत्न , शुशील कुमार, जितेन्द्र पौदार, अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार, विवेक कुमार बिट्टू , प्रकाश ऱजन, चंद्र प्रकाश आदि के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे!!
-
बिहार के सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, छठ के पहले खाते में जाएगी 3500 रु की राशि
बिहार के सूखा प्रभावित किसानों को धनतेरस के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है। इस साल सूखे की मार झेल रहे किसानों की सहायता के लिए प्रति परिवार 3500 रुपए की राशि छठ से पहले किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।
इसकी घोषणा आज धनतेरस के अवसर पर सीएम ने की। पहले चरण में 500 करोड़ों का जिलों को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से राशि सभी जिलों को भेजा। इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम से एक एक कर बात की।
सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को कहा छठ पर्व से पहले हर हाल में किसानों तक यह राशि पहुंचा दी जाए। इसमें और जितने रुपए की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने 500 करोड़ की स्वीकृति दी है। सीएम ने यह रुपए जिलों को भेज दिए।
मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को सूखा राहत के वितरण की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि आज से ही इसकी शुरुआत कर दें।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी, चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के अलावे कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने जाते-जाते निर्देश दिया सूखा राहत वितरण का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है।
-
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला – कर्माचारियों की रोकी जा सकती है पेंशन और ग्रेच्युटी..
डेस्क : केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्र को कर्मचारियों को DA में 4 प्रतिशत ब़ढोत्तरी के साथ दिवाली बोनस का उपहार दिया था। अब सरकार ने ग्रेच्युटी और पेंशन के नियमों में बदलाव किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के नये नियम में चेतावनी भी दी है। लागू होने वाले नए नियमों के मुताबिक अगर कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन और ग्रेच्यूटी दोनों ही बंद हो सकती है।
काम में नहीं होनी चाहिए कही भी लापरवाही :
काम में नहीं होनी चाहिए कही भी लापरवाही : अगर कोई कर्मचारी काम में लापरवाही बरतता है तो रिटायरमेंट के समय सरकार उसका ग्रेच्यूटी पर रोक सकती है। ये नये नियम सभी केंद्रिय कर्मचारियों पर लागू होंगे। यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह इसे राज्य के कर्मचारियों के लिए लागू करना चाहती है या नहीं, अगर राज्य सरकारें चाहें तो इसे लागू कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने हाल ही में सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) अभिनियम 2021 के तौर पर नए नियम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि पेंशन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुआ है, कुछ नए कानून भी जोड़े गए हैं। नए नियमों के तहत अगर केंद्र सरकार के कर्मचारी नौकरी के दौरान किसी गम्भीर आरोप के दोषी पाए जाते हैं या फिर लापरवाही बरतते हैं तो उनकी ग्रेच्यूटी रोकी जा सकती है
[rule_21]
-
धनतेरस के मौके पर बिहार के बाजारों में धन वर्षा, जमकर हो रही खरीदारी
धनतेरस के मौके पर बिहार के बाजारों की रौनक देखते ही बनी। बात चाहे स्वर्ण आभूषण दुकान की हो, बर्तन के दुकान की हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों की, खरीदार जमकर इनकी खरीदारी करते नजर आए।
धनतेरस को लेकर माँ लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाओं की भी खूब बिक्री हुई, वही लावा, फरही और चीनी मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। सजावट के सामानों और मिट्टी से बने दीयो की भी खूब बिक्री हुई।
2 साल के कोरोना काल के बाद मनाए जा रहे दीपावली को लेकर बाजारों में खासी चहल-पहल देखी गई। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है। खासकर धातु से बने सामानों की खरीदारी और मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा विशेष महत्व रखती है।
आज के दिन धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यता यह भी है कि आज के दिन धातु की खरीदारी करने और लक्ष्मी और गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने से दरिद्रता का नाश होता है और घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।