गया के खिजसराय एवं डोभी में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से ‘जीविका दीदी का पुस्तकालय’ का शुभआरंभ किया गया, जिसमें भाग ले स्थानीय बच्चों किताबों को ले अपनी जाहिर की। बच्चों ने कहा जीविका दीदी का पुस्तकालय को लेकर हम बेहद उतसाहित है। यहाँ बच्चों के लिए अनेक तरह की किताबें है। अब आसपास के बच्चे इससे लाभ उठा सकते हैं।
डोभी में सागर संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित पुस्तकालय का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को किताबों के महत्व के विषय मे बताया। इस मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास राजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक डोभी एवं प्रखंड के अन्य लोगो भी उपस्थित थे।
खिजासराय के चिरैली बाजार स्थित सत्यम जीविका संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित दीदी का पुस्तकालय का शुभारंभ स्कूली बच्चों एवं जीविका दीदियों सहित प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, युवा पेशेवर पीयूष रंजन एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रबंधक संचार दिनेश कुमार द्वारा बच्चों को पुस्तकालय एवं पुस्तकों के महत्व के विषय मे बताया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बच्चों को पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी दी। युवा पेशेवर पीयूष रंजन एवं सौरभ ने बच्चों को टेबलेट चलाने की एवं अन्य जानकारियां दी। इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अरुण, कृष्णकांत एवं अन्य परियोजना कर्मियों सहित स्थानीय दीदियों एवं बच्चों ने भाग लिया।
हॅलो कृषी ऑनलाईन :राज्यात परतीच्या पावसाने थैमान घातले आहे. ऐन दीपावली तोंडावर असताना शेतकऱ्यांचे पीक वाया गेल्यामुळे सण साजरा करायला पैसे नाहीत अशी अवस्था आहे. सरकार मदत करेल अशी आशा आहे मात्र अद्यापही पंचनामे देखील झाले नाहीत. अशात बीडचे पालकमंत्री अतुल सावे हे माजलगावचा दौऱ्यावर आले होते. त्यादरम्यान शेतकरी संघर्ष समितीनं त्यांचा ताफा अडवल्याची घटना घडली. अचानक ताफा अडवल्यानं शेतकरी आणि पोलिसांमध्ये थोडा काळ तणाव निर्माण झाल्याचे पाहायला मिळाले.
शेतकरी संघर्ष समितीने अडवला ताफा
परतीच्या पावसानं बीड जिल्ह्यातील पिकांचं मोठं नुकसान झालं आहे. पंचनामे तर सोडा मात्र पीक विम्याची अग्रीम रक्कम देखील मिळाली नसल्यानं शेतकरी हतबल झाले आहेत. पालकमंत्री अतुल सावे हे माजलगावचा दौऱ्यावर आले होते. त्यादरम्यान शेतकरी संघर्ष समितीने त्यांचा ताफा अडवल्याचा प्रकार घडला. अचानक ताफा अडवल्यानं शेतकरी आणि पोलिसांत थोडा काळ तणाव निर्माण झाला होता. ओल्या दुष्काळाची जिल्ह्यावर गडद छाया असतानाच पालकमंत्री अतुल सावे मात्र बीडचं पालकत्व स्वीकारल्यानंतर केवळ दुसऱ्यांदा बीड जिल्ह्यात आले आहेत. यावेळी शेतकरी चांगलेच आक्रमक झाल्याचे पाहायला मिळाले.
कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से चौथी तथा रंगोली में पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस प्रथम, अग्नि हाउस द्वितीय, वायु हाउस तृतीय तथा पृथ्वी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में चित्रकारी की भावना एवं कला के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने बच्चों की इस कलाकारी की सराहना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु पटाखे न जलाने की अपील की। खासकर खतरनाक पटाखों से परहेज करने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को दीपों के पर्व की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है और ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।
राजगीर:- बगैर टीवीसी के बैठक के एवं कोई नोटिस एवं पूर्व सूचना के दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी राजगीर कुंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकरगत परिसर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने की ।
मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सूबे विकास की ओर अग्रसर है राज्य में सुशासन का माहौल कायम है राजगीर जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में देशी- विदेशी पर्यटकों का काफी संख्या में आना-जाना शुरू हो गया है। ऐसी परिस्थिति में वेंडरों को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोगों में कुछ आस जगी ही थी की राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने दर्जनों दुकानदारों को दुकान तोड़कर व सामान को नष्टकर रोजगार से बेदखल कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरे भारत में गरीब ,मजदूरों के हित में बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री है जिसके आलोक में पूरे बिहार में टीवीसी का गठन कर सभी बेंडरो को निबंधन प्रमाण पत्र देकर, पुनवासित करने का काम राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है ।
सभी नगर निकायों में पथ विक्रेता कानून को अक्षरश: पालन किया जा रहा है ।
लेकिन वहीं दूसरी ओर राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने तानाशाही रवैया अपनाकर कुण्ड क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों को बिना किसी नोटिस व सूचना के टीवीसी में लिए गए निर्णय को बिना अनुपालन किए हुए, दलबल के साथ दर्जनों दुकानदारों को बुलडोजर लगाकर दुकानों को बुरी तरह से नष्ट कर ट्रैक्टर पर समान लोडकर चले गए। जिससे दुकानदारों को लाखों – लाख रुपया की संपत्ति का नुकसान हुआ है । डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को पालन करने व दर्जनों दुकानदारों को हुई क्षति के क्षतिपूर्ति के लिए मंच की ओर से व्यवहार न्यायालय बिहार शरीफ नालंदा, मानवाधिकार आयोग पटना बिहार एवं लोकायुक्त पटना बिहार के यहां कार्यपालक पदाधिकारी व घटना में शामिल अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि सभी दुकानदार संघर्ष के लिए तैयार रहें बड़े आंदोलन की तैयारी करें, भ्रष्ट अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दें। राजगीर शाखा के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आगमन होने जा रहा है हजारों- हजारों की संख्या में सभी दुकानदार मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आवेदन सौंपगे ।
इस अवसर राजू कुमार, नागेंद्र यादव , शंकर कुमार ,अजय यादव ,राघो देवी ,नंदकिशोर प्रसाद ,मदन बनारसी, मनोज कुमार, मंजू देवी ,भूषण कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
दिवाली के मौके पर मेट्रो ट्रेन के समय में देश की राजधानी दिल्ली में परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन यानी DMRC ने घोषणा की कि 24 अक्टूबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सभी मेट्रो रूट पर दिवाली त्योहार के दिन रात 10 बजे तक ही चलेगी। दिल्ली मेट्रो का समय आम दिन में रात 11 बजे तक रहता है।
डीएमआरसी ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को दिवाली त्यौहार के मौके पर अंतिम दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी ट्रेन रात 10 बजे तक ही मिलेंगी। हालांकि दिवाली के बाद मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाकी दिनों की तरह चलेगी। अपने बयान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह दिवाली के दिन सभी लाइनों पर नियमित समय से चलेंगी।
गौरतलब है कि दिवाली पर इस बार लंबा वीकेंड पड़ रहा है, इसलिए बाजारों और सड़कों पर इस मौके पर भारी भीड़ नजर आने वाली हैं। आमतौर पर अगर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दिवाली के दिन आप भी मेट्रो की सवारी करने वाले हैं तो याद रखिए कि 24 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइन्स पर मेट्रो ट्रेन स्टेशन से रोजाना के तय समय पर चलेगी। वहीं दिल्ली के सभी मेट्रो लाइन्स पर रात की ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे रवाना हो जाएगी। इसलिए मेट्रो पकड़ने अगर आप दस बजे के बाद जाएंगे तो आपको निराशा होगी।
हालांकि मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव केवल रात की आखिरी ट्रेन में ही किया गया है, बाकी के सभी सुबह से लेकर पूरे दिन सभी रूट की मेट्रो टेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेंगी।
बुंदेलखंड में महिलाओं को साक्षर एवं सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें महिलाएं एवं किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी सुश्री गीता कौर ने दिया उन्होंने बताया शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे
हम उन्नत खेती एवं परिवार की भलाई कर सकते हैं और अभी की जरूरत सभी के हाथों में मोबाइल हैं परंतु इसके माध्यम से होने वाले अकाउंट साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचाया जा सकता कि अपने अकाउंट का नंबर , ओटीपी, एटीएम नंबर, किसी को ना बताएं क्योंकि बैंक ये सभी जानकारी नहीं लेता। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं में स्वरोजगार के अवसरों को प्राप्त करने की विषय में जानकारी दी।
जिले के, न्यूरिया, मसगांव, करगांव, कुमाउपुर, सिजनौड़ा, और गहरौली गांव में किसान संगोष्ठीयो का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कृषकों, पशुपालकों को कृषि,पशुपालन, उद्यान विभाग और आजीविका सम्बन्धी की योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा पहुंचना था।
साथ ही पशुओं में फैली लंपी चर्म रोग के विषय में जानकारी दी गई और इसके बचाव के साथ लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।
बाएफ संस्था द्वारा संचालित बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम सिजनौदा ब्लॉक मौदहा, हमीरपुर (यू.पी.) में किसान संगोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा)*, डॉ. विवेक कुमार (पशु चिकित्साधिकारी करहिया), हेमंत पंचाल ( पशु धन प्रसार अधिकारी बिगहना), ग्राम प्रधान प्रहलाद निषाद, श्री संजीव पटेल (उत्तर प्रदेश पुलिस), विनीत यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस), सुरेश कुमार (लेखपाल) एस .के. सिंह (जिला प्रभारी, बायफ ) गीता कौर (फील्ड कोर्डिनेटर,बायफ) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत मणिभाई देसाई जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप जलाकर की गई इसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई सर्वप्रथम सुश्री गीता कौर द्वारा बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि पशु प डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा) ने किसानों को पशु पालन व लम्पी स्किन बीमारी से बचाव की जानकारी दी, इसी के साथ सेक्स सार्टेड सीमेंस से नस्ल सुधार के साथ होने वाले लाभ बताए। मौदहा से लेखपाल सुरेश कुमार ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सुश्री विनीता यादव द्वारा महिलाओं जागरूक किया घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, चाइल्ड लाइन, संबंधी हेल्पलाईन से अपनी शिकायत करने और उसकी गोपनीयता पर पूर्ण विश्वास दिलाया साथ ही साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।
प्रहलाद निषाद (ग्राम प्रधान) द्वारा ग्राम में चल रहे कार्यक्रम के बारे महिलाओं और किसानों को योजना के साथ जोड़कर लाभ दिलाने का अश्वासन दिया ।
अंत में सरिता (शिक्षिका) व हरिओम (पुरुष प्रेरक) के द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे सहयोगी ऋतुराज त्रिपाठी , गोविंद पांचाल , शिवेंद्र प्रताप , अशोक कुमार , एवं कार्यक्रम संचालन श्यमनारायन द्वारा किया गया। वही ग्राम गहरौली, ब्लॉक मुस्कुरा, हमीरपुर में पशुपालन विभाग के सहयोग से बायफ संस्था द्वारा संचालित, बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था के जिला प्रभारी एस के सिंह ने गाय की प्रजाति में फैल रही लंपी स्किन रोग के विषय में जानकारी दी और बचाव के तरीके व सावधानियां बताई।
इसी क्रम में अपनी विदेशी गाय और भैंस में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से सेक्स सोर्टेड सीमेन से गर्भधान कराने की सलाह दी गई जिसमें 90% से अधिक मादा बच्चे पैदा होते हैं जिससे अन्ना प्रथा में रोक लगाई जा सके।
साथ ही अपना जिला हमीरपुर जैविक जिला घोषित है तो प्रत्येक किसान को जागरूक किया गया कि अपनी खेती में ज्यादा खाद यूरिया डी.ए.पी. का इस्तेमाल करते हुए वर्मी कंपोस्ट खाद व कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें जिससे मृदा को बंजर होने से बचाया जा सके और कृषि उत्पादन बढाया जा सके।
वही तकनीकी और डिजीटल शिक्षा के साथ अक्षर और अंको का ज्ञान, को बढ़ाने और उसके सही प्रयोग की जानकारी लेने का माध्यम साक्षरता केन्द्र पर आने के लिए महिलाओं को सीखने आने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य अतिथि बाबूराम ग्राम प्रधान, गहरौली ने महिलाओं व किसान भाइयों को समझाया की खेती में ज्यादा खाद ना डालें अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ लगा दी जा सके और गायों को अन्ना ना छोड़े बांध कर पशुओं को खिलाने की आदत डालें।
वही महिला साक्षरता केंद्र कुम्हऊपुर में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि घनश्याम उद्यान निरीक्षक जिला उद्यान विभाग हमीरपुर ग्राम कुम्हऊपुर के पुर्व प्रधान कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान उमाशंकर एवं पंचायत सहायक नेहा वर्मा उपस्थित रहे एवं बाएफ़ के तरफ से जिला प्रभारी एस. के. सिंह जी व बाएफ़ फील्ड कोआर्डीनेटर गीता कौर बाएफ़ केंद्र प्रभारी ललपुरा संतोष कुमार व शिक्षिका पद पर तैनात प्रियंका देवी, मेल मोटिवेटर एस.कुमार एवं अशोक कुमार उपस्थित रहे |
इस मौके पर एस. के सिंह जी के द्वारा लम्पी स्किन रोग के बारे में विस्तार पूर्वक किसानो को जागरूक किया गया एवं गीता कौर के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी |कुलदीप कुमार सिंह (पूर्व प्रधान) के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |
अंत में मुख्य अतिथि घनश्याम(उद्यान निरीक्षक) जिला उद्यान विभाग हमीरपुर के द्वारा जो भी योजनायें चल रही है उसके बारे में बताया गया एवं सभी किसानों से कहा गया कि उद्यान विभाग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा करके विभाग द्वारा चलायी जा रही विभन्न योजनाओं का लाभ लें | अध्यक्षता कर रहे एस. कुमार जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
ग्राम न्यूरिया में किसान गोष्ठी की गई जिस में उपस्थित किसान भाई और महिला साक्षरता केंद्र की महिलाएं एवं उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी व पशुपालन विभाग के डॉक्टर साहब द्वारा मिलने वाले योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी दी गई ग्राम पंचायत प्रधान न्यूरिया कन्हैया दीक्षित के द्वारा बाया महिला साक्षरता केंद्र न्यूरिया में आयोजित किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिलाओं को साक्षरता के बारे में वह ग्राम विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीवंश राज पटेल जी के द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में कृत्रिम गर्भाधान साथ-साथ लंपी वायरस बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई बायफ डीपीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिला साक्षरता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आवश्यक तैयारी तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।सभी घाटों पर साफ सफाई का शेष काम त्वरित गति से पूरा करने को कहा गया। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है। शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर निकाय के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
महत्वपूर्ण घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा उपयुक्त पार्किंग एवं ट्रैफिक प्लान का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।राजगीर अनुमंडल में 50 तथा हिलसा अनुमंडल में 107 महत्वपूर्ण घाट चिन्हित है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में 24 घाटों को नगर निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। जहां साफ-सफाई की कार्रवाई की जा रही है। इन सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी आदि की व्यवस्था समय से की जाएगी।
सभी बड़े घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
घाटों पर अनिवार्य रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया ताकि किसी भी तरह की आम सूचना का त्वरित प्रसारण किया जा सके।
बड़गांव, औंगारी धाम आदि जैसे जगहों पर उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था तथा स्पष्ट ट्रैफिक प्लान के अनुसार चीजों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रुप से सभी महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर भी विधि व्यवस्था हेतु सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारीयो को सतत चौकस रहने को कहा गया।
दिवाली के अवसर पर फायर ब्रिगेड को एकदम तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। फायर ब्रिगेड के चालकों का नंबर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध रखने को कहा गया। सभी अस्पतालों को भी एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला आपदा शाखा प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी जुड़े थे।
किशनगंज की जिला खनन पदाधिकारी पर गिरी गाज ।भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटा कर मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है। दरअसल गलगलिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 20/5/2022 को चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा ट्रक संख्या rj 14gf/7730 को जब्त किया था ।लेकिन उक्त ट्रक को 1 लाख 38 हजार रुपए लेकर उनके द्वारा छोड़ दिया गया था और सरकारी खजाने को चुना लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने गलगलिया थाना पुलिस को ट्रक छोड़ने का आदेश दिया था
जिसकी शिकायत स्थानीय ठाकुरगंज निवासी अभय कुमार द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री से की गई थी और कारवाई की मांग की गई थी ।जिसके बाद आरोपों की जब जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया और डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा खनन एवम भूतत्व विभाग से कारवाई की अनुसंशा की गई थी
गौरतलब हो की जिला खनन पदाधिकारी अपने पदस्थापना के बाद से ही चर्चाओं में थी और लगातार उनकी शिकायत अधिकारियो को मिल रहीं थी ।सूत्रों की माने तो इंट्री माफिया से साठगांठ करके उन्होंने सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा चुकी है। वही गुरुवार को बिहार खनन एवम भूतत्व विभाग के द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री की अनुसंशा पर कारवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटाते हुए मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।
पंतप्रधान पीक विमा योजनेतील (Pradhan Mantri Pikvima Yojana 2022) मध्य हंगामातील प्रतिकूल परिस्थितीमुळे झालेल्या नुकसानीसाठी जिल्ह्यात सहा तालुक्यांतील आठ मंडळात 73 हजार 814 सोयाबीन उत्पादक शेतकऱ्यांना 40 कोटी 71 लाख 12 हजार रुपये एवढी अग्रीम विमा भरपाई मंजूर करण्यात आली असून लाभार्थी शेतकऱ्यांच्या बँक खात्यावर विमा रक्कम जमा करण्यास कंपनीकडून सुरुवात झाली आहे.
खरीप हंगाम 2022 ऑगस्ट महिन्यात परभणी जिल्ह्यातील आठ महसूल मंडळात 26 दिवस पावसाचा खंड पडला होता. त्यामुळे जिल्हाधिकारी आंचल गोयल यांनी 6 सप्टेंबरला शासकीय अधिकारी व विमा कंपनीचे प्रतिनिधींना (Pradhan Mantri Pikvima Yojana 2022) सोयाबीनच्या नुकसानीसंदर्भात संयुक्त पंचनामे करण्याचे आदेश दिले. त्यानुसार या मंडळातील मागील 7 वर्षातील सरासरी उत्पादकतेच्या तुलनेत यंदा सरासरी उत्पादनात 50 टक्क्यापेक्षा अधिक घट झाली असल्याचे आढळून आले. यामध्ये सर्वाधिक परभणी तालुक्यातील तीन मंडळांचा समावेश आहे.
पीक विमा योजनेतील प्रतिकूल परिस्थिती मुळे झालेले नुकसान या जोखीम बाबीअंतर्गंत या आठ मंडळातील शेतकऱ्यांना संभाव्य विमा भरपाईपैकी 25 टक्के अग्रीम रक्कम महिन्याभरात देण्याचे आदेश जिल्हाधिकारी श्रीमती गोयल यांनी आयसीआयसीआय लोम्बार्डं जनरल विमा कंपनीला 9 सप्टेंबर रोजी दिले होते. त्यानुसार या आठ मंडळातील सोयाबीनसाठी विमा संरक्षण घेतलेल्या सर्व 73 हजार 814 शेतकऱ्यांना 40 कोटी 71 लाख 12 हजार रुपये एवढी अग्रीम विमाभरपाई महसूल मंडळनिहाय मंजूर करण्यात आली. यासाठी प्रधान (Pradhan Mantri Pikvima Yojana 2022) सचिव एकनाथ डवले, कृषि आयुक्त धिरज कुमार, संचालक विस्तार विकास पाटील व मुख्य सांख्यिकी विनय आवटे यांचे मार्गदर्शन लाभले.
गंगाखेड तालुक्यातील माखणी मंडळातील 13,626 शेतकऱ्यांना 6697 प्रति हेक्टरीप्रमाणे 5.26 कोटी, जिंतूर तालुक्यातील दुधगाव मंडळातील 9,184 शेतकऱ्यांना 6,421 प्रमाणे 5.16 कोटी, मानवत तालुक्यातील रामपुरी मंडळातील 6,063 शेतकऱ्यांना 6248 प्रति हेक्टरीप्रमाणे 3.99 कोटी, परभणी तालुक्यातील जांब मंडळातील 10,953 शेतकऱ्यांना 6392 प्रतिहेक्टरी प्रमाणे 6.40 कोटी, परभणी तालुक्यातील सिंगणापूर मंडळातील 8,063 शेतकऱ्यांना प्रतिहेक्टरी 6,363 प्रमाणे 4.80 कोटी, झरी मंडळातील 10,537 शेतकऱ्यांना 6,193 प्रतिहेक्टरी याप्रमाणे 6.01 कोटी, पुर्णा तालुक्यातील चुडावा मंडळातील 8,778 शेतकऱ्यांना 7,018 प्रतिहेक्टरीप्रमाणे 4.31 कोटी रुपये सोनपेठ मंडळातील 6,005 शेतकऱ्यांना 6,763.85 प्रतिहेक्टरी प्रमाणे 4.16 कोटी रुपयांची विमा भरपाई देण्यात येत असून 73 हजार 814 शेतकऱ्यांच्या खात्यावर 40.71 कोटी रुपये जमा होत असल्याचे जिल्हा अधीक्षक कृषि अधिकारी यांनी प्रसिद्धीपत्रकाद्वारे कळविले आहे.
डेस्क : दिवाली और छठ पूजा के समय हर जगह और सभी रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ उमड़ रही है। जो भी लोग अपने अनेकों कारणों से घर से दूर हैं वो घर जाने की कोशिशों में हैं। ऐसे में कई यात्री हैं जो अपने घर के लिए दिवाली का पूरा सामान ट्रेन से ले जाने का ही प्लान कर रहे हैं।
अब ऐसे में यात्रियों के लिए थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है। यात्रा को लेकर रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। वैसे तो आग पकड़ने वाली ज्वलनशील पदार्थ को ट्रेन से ले जाने की पाबंदी है पर दिवाली को देखते हुए इस बारे सूचना खास तौर से जारी की गई है। दिवाली के मौके पर यात्री पटाखे खरीदकर ट्रेन में बैठ जाते है। ऐसे यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई का मन बना लिया है।
जाना पड़ेगा जेल :
जाना पड़ेगा जेल : रेलवे गाइडलाइन के अनुसार, अब कोई भी यात्री दिवाली पर पटाखे या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं कर सकेगा। रेलवे ने नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। ऐसा कई बार देखा गया है कि किसी एक यात्री की वजह से कई बार अनहोनी हो जाती है। और खामियाजा अन्य कई यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है।
गाइडलाइन के मुताबिक रेलवे एक्ट 1989 के सेक्शन 67 के मुताबिक “ट्रेन में खतरनाक और अप्रिय सामान लेकर चलना मना है एक्ट 1989 के सेक्शन 164 और 165 के अनुसार दंडनीय है। रेलवे ने नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज कराने का भी प्रावधान किया है। ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जा सके।”
पटाखे बेचने भी ले जाते हैं लोग :
पटाखे बेचने भी ले जाते हैं लोग : दिवाली में लोग अपनी खुशी के लिए पटाखे फोड़ते हैं और जश्न मनाते हैं। ऐसे में कई यात्री घर जाने के लिए अपने साथ पटाखे और कई ज्वलनशील पदार्थ लेकर भी यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं कुछ पटाखा व्यापारी तो नियमों को ताक पर रख छोटे कस्बों से बड़े शहरों में बिक्री के लिए पटाखे ट्रेन से ही ले जाते हैं। अब ट्रेन में पटाखों के होने से बड़ा हादसा होने की संभावना होती है।
तो इस बार ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया गया है। जिसके बाद IRCTC ने नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किये हैं। ऐसी किसी तरह की सूचना देने के लिए भी टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। तो अगर आपको स्टेशन या ट्रेन में कोई भी पटाखे या ज्वलनशील पदार्थ मिले तो आप दिए गए नंबरों (011-23303982, 011-23303983 और 011-23303748) पर कॅाल करके जानकारी जरूर दें।