Category: News

  • दैनिक मजदूरी पर बहाल इंजीनियर निकला 1.21 करोड़ का मालिक

     

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    निगरानी विभाग लगातार पूर्णिया में भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने में लगी हुई है। पूर्णिया एसपी पर कार्यवाई के बाद पूर्णिया नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के यहाँ निगरानी विभाग ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की जो देर रात्रि तक चलती रही। 14 सदस्यी टीम इंजीनियर के पूर्णिया, सहरसा, और पटना आवास पर छापेमारी कर रही है।  जहाँ से नगदी समेत जेवरात, जमीन के कागजात और दर्जनों बैंक एकाउंट, बैंक लॉकर का पता चला है। खबर लिखे जाने तक अलग अलग बैंक एकाउंट के साथ साथ पोस्ट ऑफिस से करीब 50 लाख बरामद हुए है। फिलहाल अभी छापेमारी चल ही रही है। तीनो जगह मिलाकर कुल रकम की जानकारी अभी तक निगरानी विभाग ने नहीं दी है।

    शुक्रवार को निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुबह नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के शिवजी कॉलोनी स्थिती आवास पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 2 लाख नगद सहित यूनियन बैंक में 2 लॉकर मिला जिसमे जेवरात बरामद किए गए, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि शिव शंकर सिंह ऊपर 20 अक्टूबर को निगरानी कोर्ट में कांड संख्या 54/2022 दर्ज किया गया है, 

    जिसमें 1.21 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का उल्लेख है। उन्होंने बताया कि शिव शंकर सिंह ने पत्नी व बेटे के नाम पर पटना व पूर्णिया में 7 प्रॉपर्टी मिली है। पूर्णिया के उफरैल बायपास में 3000 स्क्वायर फिट का गोदाम, पटना के बोरिंग कैनाल रोड की राणा रेजिडेंसी अपार्टमेंट के 2 बीएचके का फ्लैट संख्या – 102, सहरसा में 3 मंजिला भवन मिला है, जिसमें स्कूल चल रहा है।

  • BSNL मचाया बवाल – महज ₹900 से कम में 365 दिनों तक मिलेगा Unlimited कॉलिंग और 2GB डाटा….


    डेस्क : आज के समय में इंटरनेट आवश्यक चीजों में से एक है। इंटरनेट ऑफिस से लेकर पढ़ाई तक में सहायक साबित होता है। ऐसे में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ पर्याप्त डाटा होना जरूरी है। ऐसे में यदि आप भी कम पैसे में साल भर के लिए रोजाना 2GB डाटा का इस्तमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए दिल्ली 2GB डाटा दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से यह एक आकर्षक प्लान है।

    यह एक डेटा वाउचर है, जिसका मतलब है कि इसे मौजूदा प्लान के साथ खरीदकर इस्तेमाल किया जा सकता है, इस रिचार्ज प्लान के माध्यम से आप बहुत आसानी से अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं। अब अगर आपको अलग से डेटा चाहिए तो आप इन प्लान्स को खरीद सकते हैं। डेटा पैक पूरे साल की वैधता के साथ आता है! बीएसएनएल का 1515 रूपये वाले ये वाउचर पूरे 365 दिनों की वैधता के साथ आता है।

    सिर्फ एक रिचार्ज से एक साल के डेटा प्लान की परेशानी खत्म होने वाली है। यह प्लान प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि यह कुल 730GB डेटा प्रदान करता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड 40Kbps तक कम हो जाती है। एक बेहतरीन प्लान है। इसके तहत आपको 2GB डाटा रोजाना मिल जाती है जिससे आप सभी काम आसानी से कर सकेंगे। इस कीमत पर यह प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

    [rule_21]

  • Ration Card : अब राशन लेने के लिए 2 बार लगाना होगा अंगूठा, जानिए – क्यों?


    डेस्क : राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। राशन कार्ड पर मिलने वाली सरकारी राशन का लाभ यदि आप ले रहे हैं तो इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। इस नए बदलाव के तहत लाभार्थियों को राशन लेते समय दोबारा अंगूठा लगाना होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह बदलाव किया गया है। अब राशन लेने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए तमाम नियमों का पालन करना होगा।

    आपको बता दें कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो खाद्यान्न दिया जाता है। ऐसे में अब लाभार्थी को केंद्र और राज्य सरकार के नाम दो बार अपना अंगूठा लगाना होगा। वर्तमान में एक बार लाभार्थी को अपना अंगूठा लगाने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र पर राशन मिलता है। लेकिन अक्टूबर से यह व्यवस्था बदल गई है। लेकिन इससे लोगों को राशन लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अब दो बार अंगूठा लगाने की प्रक्रिया के चलते लोगों को राशन लेने के लिए अधिक समय देना होगा।

    बता दें कि सरकार के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार कर अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न भार में सुधार की प्रक्रिया को और आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत, सरकार देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 2 रूपये पांच किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये चावल दी जाती है।

    [rule_21]

  • बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर मिलेगी ₹5000 की आर्थिक सहायता? जानिए – कैसे मिलेगा फायदा..


    डेस्क : मोदी सरकार (Modi Govt) देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इन दिनों Whatsapp और सोशल मीडिया पर भी एक मैसेज वायरल है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है

    कि एक ऑनलाइन फार्म भरने के बाद सभी को “प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग” के द्वारा 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. तो क्या सच में 5 हजार रुपये मिलेंगे? आइये जानें…आपको बता दें कि भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस मैसेज की पड़ताल की है.

    क्या हैं ये वायरल मैसेज :

    क्या हैं ये वायरल मैसेज : इस वायरल मैसेज में येदावा किया जा रहा है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद “प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग” द्वारा सभी को ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

    जानिए क्या है पूरा सच :

    जानिए क्या है पूरा सच : PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. PIB ने अपने ट्विटर से इसको लेकर आगाह किया है कि इस वेबसाइट पर किया गया यह दावा फ़र्ज़ी है. ऐसे किसी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी को साझा न करें अन्यथा आपके बैंक एकाउंट खाली हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • देशभर में Bihar बेरोजगारी के मामले में छठे नंबर पर, CMIE ने जारी की रिपोर्ट..


    डेस्क : बेरोजगारी दर में बिहार इस साल 6 नंबर पर पाया गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनोमी (CMIE) ने अपने सितम्बर महीने की जो रिपोर्ट जारी कर दी है, उसमें बिहार 6ठे स्थान पर है। CMIE के जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यहां की बेरोजगारी दर 23.8 फीसदी रिकॉर्ड की गयी है

    CMIE के आंकड़ों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में है, तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर की अगर बात करें तो यह 23.2 फीसदी है। वहीं 22.9 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा तीसरे नंबर पर काबिज है। देश में इस मामले में चौथे स्थान पर त्रिपुरा बना हुआ है। जहां यह दर 17 फीसदी बताया गया है। वहीं 5 वे स्थान पर झारखंड है, जहां बेरोजगारी दर 12.2 फीसदी बताया गया है।

    CMIE बेरोजगारी पर आंकड़े जारी करने वाला सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान माना जाता है। बेरोजगारी दर के आंकलन के लिए ये संस्था सरकारी स्रोतों से ही जानकारी जुटाती है। इसके ताजे आंकड़ों ने देश में एक बार फिर बेरोजगारी को लेकर बहस छिड़ गयी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनोमी के आंकड़ों के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां भी तय कर दी जाती है। संस्था सरकारी स्रोतों से जानकारी लेने के अलावा अपने स्तर से हर माह नियमित सर्वे भी कराती है और वैज्ञानिक तरीके से उनका परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जारी करती है।

    [rule_21]

  • आखिर हाइड्रोजन कार कैसे करती है काम? यूं ही नहीं बनी Nitin Gadkari की फेवरेट..


    डेस्क : देश में वर्तमान में कई प्रकार की कारें उपलब्ध हैं, जैसे डीजल-पेट्रोल, सीएनजी, ईवी आदि। लेकिन इन दिनों हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भी सुर्खियों में हैं। वर्तमान में, नितिन गडकरी को हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन टोयोटा मिराई की सवारी करते हुए देखा जा सकता है।

    कुछ महीने पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री वाहन लेकर संसद पहुंचे थे. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि हाइड्रोजन कारों को कैसे चलाया जा सकता है और देश में इसका भविष्य क्या है। इन्हीं सवालों के जवाब मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा हूं।

    हाइड्रोजन कारें कैसे काम करती हैं :

    हाइड्रोजन कारें कैसे काम करती हैं : हाइड्रोजन कार चलाने के लिए आपको बिजली की आवश्यकता होती है। बिजली पैदा करने के लिए कार को ईंधन सेल की जरूरत होती है, जो बिजली पैदा करने में मदद करता है। सीधे शब्दों में कहें, ये ईंधन सेल वातावरण में ऑक्सीजन और उनके ईंधन टैंक में हाइड्रोजन के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया से बिजली उत्पन्न करते हैं। इन दोनों गैसों की रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण पानी H2O और बिजली उत्पन्न होती है, जिससे कार हिलने लगती है।

    देश में हाइड्रोजन वाहनों का भविष्य :

    देश में हाइड्रोजन वाहनों का भविष्य : वर्तमान में हाइड्रोजन कारों को देश का भविष्य बताया जा रहा है। इसका प्रचार खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हाइड्रोजन कारें देश का भविष्य हैं।” आपको बता दें, नितिन गडकरी जिस पानी से चलने वाली कार की सवारी कर रहे हैं उसे टोयोटा मिराई कहा जाता है और ‘मिराई’ शब्द जापानी है, जिसका अर्थ भविष्य है। भारत सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और आने वाले सालों में पानी से चलने वाले वाहनों की लॉन्चिंग शुरू हो सकती है.

    [rule_21]

  • Post Office Scheme : प्रतिमाह मिलेंगे 4000 रुपए, बस 10 साल की उम्र में खोले खाता..


    Post Office : अगर आप भी कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post office)की ये स्कीम आपकी सारी समस्या को खत्म कर देगी. सिर्फ एक बार के निवेश में आप पूरी जिंदगी प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि का लाभ उठा सकते हैं.

    आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post office)की कोई भी स्कीम पूरी तरह से जोखिम रहित होती है. पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम (saving scheme)की खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई समय-सीमा नहीं है. सिर्फ 10 साल की उम्र से ही सेविंग स्कीम का एकाउंट खुलवाया जा सकता है. यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो ज्यादा जानकारी कार्यालय से जुटा सकते हैं.

    दरअसल, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) के कई अन्य लाभ भी हैं. जैसे इस स्कीम में यदि आपने निवेश किया है तो बैंक आपको इसके आधार पर लोन भी प्रदान कर सकता है. साथ ही स्कीम से जु़ड़ने के बाद से आपके बच्चों की फीस देने की टेंशन खत्म हो जाएगी. क्योंकि आपको जो मंथली ब्याज मिलेगा उससे आप आराम से बच्चों की फीस भरते रहेंगे. साथ ही आपका मूल धन भी हमेशा जिंदा रहता है. यदि आप आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एमुश्त जमा होने वाला निवेश बढ़ाना पड़ेगा. जितना ज्यादा आपका निवेश होगा, मंथली ब्याज उतना ही ज्यादा आपके खाते में क्रेडिट होता जाएगा.

    ये है पीछे का गणित :

    ये है पीछे का गणित : अगर आपके बच्चे की उम्र दस साल है. साथ ही आपने उसके नाम से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में खाता खुला हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक अगर आप एकमुश्त 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा. 5 साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे. इस तरह छोटे बच्चे के लिए आपको हर माह 1100 रुपए मिलेंगे. साथ ही यदि जितना आप निवेश बढ़ा देंगे, उतनी ही प्रतिमाह मिलने वाली रकम में में इजाफा भी हो जाएगा. 4 लाख का एकमुश्त निवेश करने पर आपको 2500 रुपए प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की हुई शुरुआत……

    बिहारशरीफ के एनएच 20 पर चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर विश्वसनीय कंपनी ग्रीव्स द्वारा टोटो और ई रिक्शा का निर्माण कराया गया है । जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है । संचालक द्वारा इस शोरूम के माध्यम से लोगों को  ई-रिक्शा और स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा ।

    न्यूज नालंदा – चकरसलपुर के समीप आर पी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा और स्कूटी शो रूम की हुई शुरुआत……

    इस मौके पर शोरूम के संचालक बाल्मीकि प्रसाद और जितेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां 47  हजार से स्कूटी और 1 लाख 80 हजार से ई-रिक्शा की मिलेगा | धनतेरस के मौके पर विशेष छूट दी जा रही है |

  • न्यूज नालंदा – शाह की इंट्री से नीतीश के गढ़ में भाजपा के सेंध की तैयारी…

    बिहार की सत्ता में साझेदारी के दौरान कानून-व्यवस्था को ऑल इज वेल बताने वाले भाजपा नेताओं का अब सुर बदला है। सत्ता से बेदखल होने के बाद पार्टी बौखलाई है। पार्टी के नेता अब सूबे में कानून-व्यवस्था की दुहाई देने में जुटे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को बिहारशरीफ पहुंचे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के नालंदा आगमन की जानकारी दी।
    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज वे अपने पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर रहें हैं। दिसंबर महीना में बड़े स्तर पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना है। बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

    न्यूज नालंदा – शाह की इंट्री से नीतीश के गढ़ में भाजपा के सेंध की तैयारी…

  • 1 नवंबर से बदल जाएगा LPG Cylinder से जुड़ा नियम – आपके जेब पर पड़ेगा सीधा असर..


    डेस्क : फिलहाल लोग त्यौहार में काफी व्यस्त चल रहे हैं। यह व्यस्तता धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा के लिए है। इस महीने लोगों के जेब से काफी खर्च होंगे। वहीं हर बार की तरह इस बार भी महीने के पहले दिन से कई बड़े बदलाव होंगे। जिससे आपके जेब पर असर देखने को मिलेगा।

    1 नवंबर से बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टा और व्हाट्सएप भी अपनी सर्विस में बदलाव कर सकती है। बताया तो यह भी जा रहा है कुछ मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टाग्राम बंद भी हो सकती है। इसके अलावा गैस सिलेंडर में भी कुछ सस्ता होने के आसार है। इस तरह कई बदलाव हो सकते हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक के चार्ज में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, सर्दी के चलते रेलवे 1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव करता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर की बुकिंग में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नवंबर से घरेलू सिलेंडर (एलपीजी कीमत) की कीमतों में कुछ कमी आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन अकाउंट के लिए 150 की जगह 155 रुपये चुकाने होंगे। साथ ही बैंक जनधन खाताधारकों को बिना गारंटी के कर्ज देने की घोषणा भी कर सकता है।

    ट्रेन संबंधी बदलाव :

    ट्रेन संबंधी बदलाव : भारतीय रेलवे ने सर्दी के चलते कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव 1 नवंबर से किया जाएगा। हालांकि अभी ये संभावनाएं हैं। बताया जा रहा है कि एक नवंबर से 10 हजार यात्री ट्रेनों और 5 हजार मालगाड़ियों के समय में बदलाव की संभावना है। वहीं, देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय में बदलाव की संभावना है।

    इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। सैंडविच, आईओएस 9, और काईओएस 2.5.0 हालांकि, यह सभी अटकलों पर आधारित जानकारी है।

    [rule_21]