Category: News

  • न्यूज नालंदा – देर रात आया कॉल, हेलो का जवाब सुन परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के शिवदत्त बिगहा गांव में गुरुवार की रात विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम दे पति व अन्य ससुराली परिवार फरार हो गया। मृतका मनीष कुमार कुमार की 22 वर्षीया पत्नी सविता देवी उर्फ संध्या है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – देर रात आया कॉल, हेलो का जवाब सुन परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़…


    नूरसराय के रसुल्ला गांव निवासी मृतका के पिता सियाराम सिंह ने दामाद समेत तीन को अरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप है। पिता ने बताय कि एक साल पहले बेटी की शादी की थी। दामाद को बाढ़ एनटीपीसी में नौकरी लगी। जिसके बाद वह पांच लाख रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या कर दी गई। रिश्तेदार ने कॉल कर पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

    थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पिता ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दामाद समेत तीन को आरोपित किया है। सभी आरोपित फरार हैं।

  • सामाजिक संस्था ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण की

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    एक ओर जहां सरकार द्वारा जरूरत मंद परिवारों के बीच समय समय पर राहत सामग्री वितरण तो किया जाता है मगर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीणों और गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पा रही है,इसी कड़ी में गरीब परिवारों की बदहाली को देख कर एक टीवी चैनल के पत्रकार तौकीर रजा ने 2020के अक्टूबर महीने में एक सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट चेरी टेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई

    यह सामाजिक संस्था द्वारा लगातार दो सालों से समय समय पर चाहे वह मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवार हो या हिंदू समाज के गरीब परिवार हो ऐसे में यह सामाजिक संस्था राहत सामग्री उपलब्ध कराती हुई आ रही है,जैसा कि हिंदू समुदाय का महा पर्व छठ पूजा बिलकुल नजदीक है,इसी कड़ी में सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट चेरी टेबल ट्रस्ट मधुरा कोढ़ा जिला कटिहार के फाउंडर सह पत्रकार तौकीर रजा ने ऐसे महादलित परिवार जो छठ पूजा करने का इरादा तो किया है

    मगर इन गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण छठ पर्व को करने में थोड़ी दिक्कत आ रही थी,पत्रकार तौकीर रजा ने ऐसे दो सौ महादलित परिवार,  छठ व्रतियों को पूजा सामग्री वितरण किया गया,आगे सभी मित्रों साथियों से निवेदन है कि आप भी हमारे इस नेक काम में सहयोग कर नेकी का भागी बनें।ताकि यह सामाजिक संस्था आगे और तरक्की तक पहुंच सके।

  • मुफस्सिल थाना में दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

     

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना  रानीपतरा में शुक्रवार को दीपावली,काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक कि अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने किया। उन्होंने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली काली पूजा में मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना घटने होने पर तुरंत  मुफस्सिल थाना को सूचना देने की सलाह दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य  विवेका यादव, राजीव सिंह, प्रमुख जियाउल हक, मुखिया अंगद मंडल,बसमिति सदस्य अर्जुन मंडल,वमुखिया मोहम्मद हबीब,डोमन राम, बलबीर साह दिलीप चौहान, सूरज चौहान, प्रदीप साह, बिरेंद्र सिंह,मनोज कुमार मोनू, तारानंदन सिंह, मोहम्मद साजीद, सहित पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे

    बथाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने लोगों से दिपावली, काली पूजा, व लोक आस्था का महापर्व छठ, को शांति वातावरण में मनाने की अपील किया थानाध्यक्ष ने आए हुए सभी आगंतुक से छठ घाटों की जानकारी लिया। उन्होंने कहा की सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी किया जाएगा तथा पानी की स्थिति को देखते हुए बारर्केटिंग की भी व्यवस्था होगी। बैठक में कहा कि काली पूजा में मेला का आयोजन के लिए कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा वही मूर्ति विसर्जन निश्चित समय पर ही करना आवश्यक होगा

    थानाअध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसे तत्वों से शक्ति से निपटा जाएगा सभी पूजा कमेटी को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाए रखे पूजा कमीटी के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर,व फोटो, लाइसेंस  के लिए जरूरी है। साथ ही पूजा पंडालों में डीजे पर अश्लील गाना बजाना सख्त मना है। विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी।

  • न्यूज नालंदा – कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदा याद किए जायेंगे एसडीओ कुमार अनुराग…

    सरमेरा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एसडीओ कुमार अनुराग को विदाई दी गयी। इसके पहले कर्मियों ने ढोल बाजे के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि श्री अनुराग कुशल प्रशासक के तौर पर कर्मियों का हमेशा मार्गदर्शन देते रहे। उनके नेतृत्व में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। अपनी कर्तव्यनिष्ठा के कारण नागरिकों को श्री अनुराग सदा याद रहेंगे। सीओ शिवनंदन सिंह ने कहा उनके सहयोग के कारण ही यहां विकास की गति तेज रही।

    न्यूज नालंदा – कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदा याद किए जायेंगे एसडीओ कुमार अनुराग…

  • आरसेटी में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

    पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

    ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा  प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया और मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में उद्यम की असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया गया और चरणबद्ध तरीके से व्यवसाय को विस्तृत करने का प्रशिक्षुओं से आश्वासन लिया जिससे कि वह खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरे के लिए भी रोजगार सृजन करे।ज्ञात हो की एसबीआई आरसेटी पूर्णिया  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्तियों  को सफल उद्यमी बनाने हेतु10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण  दिया जा रहा था

    जिसका समापन किया गया, प्रशिक्षण के उपरांत तृतीय पक्ष नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी से आये ईडीपी परीक्षक अशोक कुमार ठाकुर एवं डोमेन परीक्षक उदय कुमार सिन्हा के द्वारा प्रायोजित परीक्षा में  कुल 24 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए ।इस मौके पर आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाया गया उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को  परीक्षा मैं अच्छे परिणाम आने की आशा व्यक्त की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रशिक्षुओं को मशरूम के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा, समय के साथ इस क्षेत्र में नए-नए तकनीकों का उपयोग करने कहा और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया जिससे कि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक मुनाफा हो सके

    निदेशक द्वारा आरसेटी में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षणार्थियों से अपने समाज के  बेरोजगार युवक/युवतियों को भी आरसेटी भेजने का आग्रह किया गया, जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिले l इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द एवं संतोष कुमार महतो कार्यालय सहायक पप्पू कुमार, दीपक कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।

  • दीपावली, कालीपूजा व महापर्व छठ को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

    अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

    पूर्णिया। दीपावली, काली पूजा एवं महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को अमौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के सफल नेतृत्व में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पंचायत जनप्रतिनिधि, दलिय नेता, पूजा समिति सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी शहुदूल हक भी उपस्थित थे । बैठक में दीपावली, काली पुजा व महापर्व छठ शांतिपूर्ण मनाने तथा प्रतिमा विसर्जन व छठ घाटों की समीक्षा की गई । बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने दीपावली, कालीपूजा व लोक आस्था का महापर्व छठ की  महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शांतिपूर्ण व सोहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील क्षेत्र के लोगों क उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई भी व्यक्ति सरकारी एवं सार्वजनिक जगह पर पटाखा नहीं छोड़ेंगे। खाशकर छठ घाटों पर पटाखा जलाना एवं डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा

    क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे एवं शांति व्यवस्था बना रहे इसके लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है। इस अवसर पर अमौर अंचल अधिकारी शहुदूल हक ने कहा कि दीपावली व काली पूजा आपसी भाईचारे का पर्व है और छठ लोक आस्था का महापर्व है। पर्व के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । उन्होंने प्रतिमा विसर्जन व छठ पूजन के दौरान बच्चों पर विशेष निगरानी रखने तथा आपसी जनसहयोग से घाटों की साफ सफाई व बेरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध पूजा समिति व पंचायत जनप्रतिनिधियों से किया। वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने कहा कि दीपावली, कालीपूजा, व महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहोल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। शरारती व उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कोई भी अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

    उन्होंने कहा कि काली पूजा में लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और पूजा स्थलों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तथा दफादार व चौकीदार तैनात रहेंगे और वरीय पदाधिकारी क्षेत्र का मोनिटरिंग करेंगे। थानाध्यक्ष श्री आजाद ने दीपावली, कालीपूजा व महापर्व छठ शांतिपूर्ण व सदभावपूर्ण माहोल में सम्पन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील बैठक में उपस्थित सदस्यों से की। बैठक में एसआई सुमन कुमारी ने भी पर्व पर महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बैठक  में प्रमुख प्रतिनिधि मो अफसार, प्रखंड राजद अध्यक्ष नियाज अहमद, जिला पाार्षद शहाबुज्जमा उर्फ लड्डू, अफरोज आलम, मुखिया मो.साबिर, मो.अजहर, मो अहमद आलम उर्फ बंकू, फैयाज आलम, सज्जाद आलम, अन्य लोगों में श्याम लाल राय, राकेश रंजन, मुकेश कुमार शर्मा, समीम, जफरूल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

  • 7 परिवारों के करीब एक दर्जन घर जलकर राख लाखों की क्षति

    डगरुआ/वाजिद आलम

    पूर्णिया:डगरुआ थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत के जाबर वार्ड 13 में बीती रात अचानक आग लगने से सात 7 परिवारों के 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए जिससे लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम ने अंचलाधिकारी को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ने दमकल कर्मी को अग्नि स्थल पर भेजा

    ग्रामीण एवं दमकल कर्मी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए जबकि आग पर काबू पाने के लिए कई घर को तोड़कर गिरा दिया गया।अग्नि पीड़ित दिनेश यादव,  बिनोद यादव, शिव लाल यादव, पंकज यादव, उपेन्द्र यादव, नगीना यादव कुल सात परिवार के एक दर्जन घर जल गया। पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है

    लेकिन घर में रखा सारा सामान बर्तन, अनाज, चौकी, विस्तर कपड़ा कागजात एवं नगद जलकर राख हो गए पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी के द्वारा अगलगी की जांच कर ली गई है । पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि एवं सामग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा।

  • 50 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कैंसल – देखिए इस लिस्ट में कहीं आपका वाहन तो नहीं..


    डेस्क : त्योहारों के सीजन में देश में वाहन जम कर बिक रहे हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद देश में वाहनों की बिक्री एक बार फिर से लॉकडाउन से पहले के स्तर पर पहुंच चुकी है। मगर इसी बीच वाहन मालिकों के लिए एक झटका देने वाली खबर भीबसामने आयी है। दरअसल लाखों वाहनों का रजिस्ट्रेशन अब रद्द कर दिया गया है। जी हां ऐसे करीब 50 लाख से अधिक वाहन हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन अब रद्द कर दिया गया है।

    दिल्ली सरकार ने उठाया सख्त कदम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि लाखों वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने का सख्त कदम दिल्ली सरकार ने उठाया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी के 50 लाख से अधिक वाहनों को डिरजिस्टर भी कर दिया, जिनमें पेट्रोल-डीजल वाहन शामिल हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने उन डीजल वाहनों को डीरजिस्टर किया है, जो 10 साल पुराने हैं। वहीं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के साथ ऐसा किया गया है। इनके लिए एक नोटिफिकेशन जारी की गयी है।

    क्यों किया गया हैं डीरजिस्टर :

    क्यों किया गया हैं डीरजिस्टर : आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में अभी तक 50 लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रद्द कर दिया है। जैसा कि हमने बताया इनमें 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन को भी शामिल हैं। पर बड़ा सवाल यह है कि इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आखिर क्यों रद्द किया गया। इसका जवाब है कि प्रदूषण मानकों (पॉल्यूशन स्टैंडर्ड) को पूरा न करना। प्रदूषण मानकों को पूरा न करने के कारण ही ये सख्त कार्रवाई की गयी है।

    [rule_21]

  • अंचलाधिकारी कोढ़ा ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा ने निरीक्षण किए। जबकि मौके पर राजस्व कर्मचारी प्रदीप लाल दास मौजूद थे।अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के रूपसपुर, चंदवा, फुदना, बहरहाल, रूपसपुर समेत विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिये। छठ घाटों के जायजा के दौरान उन्होंने विभिन्न छठ घाटों का मुआयना करते हुए यह जानने का प्रयास किए कि किन घाटों पर कितना पानी है। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ घाटों में पानी अधिक है वैसे गहरे पानी वाले घाटों को चिन्हित कर विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है

    इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों से भी लोगों से इस बारे में जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान वर्तियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोर एवं नाविक की व्यवस्था उपलब्ध रहेंगे साथ ही छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि छठ व्रती गहरे पानी में ना जाए। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न छठ घाटों का साफ-सफाई कराया जा रहा है

    तथा बिजली की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है इसलिए पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार का परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि पूजा के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर नाव एवं गोताखोर मौजूद रहेंगे तथा छठ घाटों पर ब्रैकेटिंग भी किया जाना है।

  • स्वास्थ्य उप केन्द्र थुमहा से डॉक्टर रहते है गायब मरीज प्राइवेट क्लिनिक जाने को विवश

     

    सुपौल/लक्ष्मण कुमार

    कटैया-निर्मली: सरकार के लाख कोशिश के बावजूद नहीं सुधर रही है स्वास्थ्य व्यवस्था। मामला पिपरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र थुमहा की है जहां मरीजों को इलाज के लिए पर्ची कटाने एवं इलाज के लिए दिन भर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। मामला शुक्रवार दोपहर की है जब थुमहा प्राथमिक स्वास्थ उप केन्द्र का पड़ताल किया गया तो मरीज को इलाज कराने के लिए पर्ची काटने वाले कांनटर से अनुपस्थित थे। उधर दवाई वितरण कानटर पर भी एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे

    इसी बीच एक बिमार बच्चे का इलाज करवाने थुमहा वार्ड नंबर 9 निवासी कृष्ण कुमार शर्मा अपने आठ साल के बच्ची साक्षी कुमारी जो बुखार से पीड़ित थी जिसका इलाज करवाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया डाक्टर साहब नहीं है आप अपने बच्चे का इलाज किसी निजी क्लिनिक में करवा लिजिए। उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही के कारण दिन भर इंतजार कर बगैर इलाज कराएं मरीज घर जाने या प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने को विवश हैं।