Category: News

  • बैंक के आगे से मोटरसाइकिल हुई चोरी

     

    सुपौल/लक्ष्मण कुमार

    कटैया-निर्मली: पिपरा सिंहेश्वर रोड एन एच 106 बैंक ऑफ इंडिया की बाइक चोरी हो गई। जानकारी अनुसार बैंक ऑफ इंडिया पिपरा शाखा की हीरों सुपर स्पेलेंडर बी आर 43 डी 3331 शुक्रवार दोपहर अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बैंक कर्मी मिथिलेश कुमार बाइक से कहीं जाने के लिए बाइक के पास गया तो बाइक वहां नहीं था

    जिसके बाद काफी खोजबीन किया कहीं कोई पता नहीं चला तो इसकी जानकारी पिपरा थाना को दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष बाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया कि बाइक चौरी होने की जानकारी मिली है पुलिस जांच परताल में जुट गई है । बाइक चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बैंक में मौजूद ग्राहकों ने कहा बैंक कर्मियों की लापरवाही से चोरी की घटना हुई है इतनी बड़ी बैंक शाखा परिसर के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाना बैंक कर्मी की लापरवाही है।

  • पंचायत समिति की बैठक में उठा महिला डॉक्टर के गायब होने का मामला

    बांका/ऋषभ 

    बाराहाट प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित बैठक में दिनभर छाया रहा मनरेगा राशन किरासन का मामला जानकारी के मुताबिक बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के बभंगामा पंचायत के युवा मुखिया दिगंबर मंडल के द्वारा 1 वर्ष पहले पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया था जहां अभी तक पीओ के द्वारा राशि का भुगतान नहीं करने पर पी ओ के विरुद्ध जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई थी उसके बावजूद भी अभी तक राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर मुख्य के द्वारा सदन में मनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया गया कि मनरेगा पदाधिकारी अपने मनमाने तरीके से योजना जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा पारित योजना मनरेगा अधिकारी को दी जाती है तो उनके द्वारा कार्य नहीं किया जाता है

    वही मनीष कुमार के द्वारा बाराहाट हॉस्पिटल में करीबन 5 महिला डॉक्टर प्रतिनियुक्त रहने के कारण एक भी महिला डॉक्टर रात्रि सेवा में उपलब्ध नहीं रहने पर इसको लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का शिकायत किया गया वहीं सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह उर्फ मान सिंह के द्वारा बताया गया कि पंचायत में शिक्षिका के प्रति स्कूल चलाते हैं जहां इसकी शिकायत अगले बैठक में की गई थी जिसके विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है बैठक में मुख्य रूप से आधा दर्जन अधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण सभी अधिकारी का 1 दिन का वेतन कटौती की मांग सदन में रखा गया जहां सर्वसम्मति से सदन में पारित करते हुए अनुपस्थित अधिकारी का वेतन काटने का अनुशंसा किया

    गया बैठक में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार अंचलाधिकारी राजेश कुमार सीडीपीओ पुतुल कुमारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रश्मि सीमा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह प्रमुख आशुतोष कुमार बभंगामा पंचायत सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल खलारा पंचायत के मुखिया मनीष कुमार पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान सहित दर्जनों संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित

  • दिनदहाड़े शिक्षिका के गले का चैन छीन बदमाश हुआ फरार

    अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

    पूजा को लेकर फारबिसगंज में पुलिस बल की भरपूर व्यवस्था है। हर चौक चौराहा सहित शहर में गश्ती पुलिस एवं टाईगर मोबाइल के जवान घूमते नजर आ रहे है। बाबजूद शहर में लगातार चोरी छिनतई की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। रात के अंधेरे जहां मोबाईल झपट कर भाग जाना हो या बन्द दुकानों में चोरी घटना, दिन के उजाले में रूपया छिनतई एवं एटीएम बदल रूपया उड़ा लेना आदि। बेख़ौफ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि उसके सामने पुलिस भी बौनी नजर आ रही है

    अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि दिनदहाड़े झपट्टामार नशाखोर गिरोह अब बाजार में घूमने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उसके गले से सोने के जेवरात छीनकर फरार हो गए। ताजा मामला शुक्रवार का है जहाँ थाना से महज कुछ ही दूरी बगीचा चौक के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो बदमाशों ने द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय स्कूल जाने वाली गली में शिक्षिका रश्मि कुमारी से उंसके गले से चेन और लॉकेट छीनकर फरार हो गया। शिक्षिका रश्मि कुमारी द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की ही शिक्षिका है, जो पावर हाउस के समीप रहती है

    बदमाशों द्वारा छीने गये चेन और लॉकेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है। इधर घटना की सूचना मिलने के साथ ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पीएसआई दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।बता दें की इससे पहले भी दशहरा के मौके पर अस्पताल रोड स्थित पूजा पंडाल के समीप एक महिला के गले से सोने के चैन छिनने की घटना घटित हुई थी। जिसका सुराग लगा पाने में अब तक पुलिस नाकाम है।

  • जहानाबाद के सुदूर गांव में सत्संग का आयोजन, किनारी पंचायत के गणेश बिगहा गांव पहुंचे राष्ट्रीय उपदेशक

    जहानाबाद जिले में जय गुरुदेव संस्था के लिए हजारों लोग काम कर रहे हैं। जगह-जगह पर परिचर्चा और प्रवचन का आयोजन भी होते रहा है। शुक्रवार को किनारी पंचायत के गणेश बिगहा गांव में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।

    जय गुरुदेव की राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र जी मथुरा से गणेश बिगहा गांव पहुंचे थे। इन्होंने सत्संग में जन्म और मरण के रहस्यों का चर्चा करते हुए उपदेश दिया। साथ ही लोगों से गलत कार्यों से बचने की नसीहत दी। आचार्य ने खासकर नशा मुक्ति को लेकर युवाओं से अपील की और कहा कि नशा से समाज का नाश होता है।

    गणेश बिगहा गांव में कार्यक्रम का प्रबंधन जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। इस मौके पर गांव के साथ ही आस-पास के गांव से सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सत्संग सुनने पहुंचे।

    सत्संग सुनने आए लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था।

  • पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता विवेचना का कार्यक्रम

    दिव्य ज्योति जाग्रति स्थान द्वारा पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता विवेचना का कार्यक्रम हाई स्कूल हरनौत मैदान मे संपन्न हुआ । कथा के अंतिम दिन संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री अमृता भारती जी ने पूर्ण गुरु की कसौटी को बड़े ही सारगर्भित तरीके से भक्त श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किए । उन्होंने बताया कि हमारे हर शास्त्र ग्रथ में पूर्ण गुरु की पहचान मात्र और मात्र ईश्वर के दर्शन से बताई गई है, जो गुरु मानव तन रूपी घट के भीतर परमात्मा के प्रकाश स्वरूप का दर्शन करा दे उसे ही पूर्ण गुरु मानो । इतिहास बताता है कि स्वामी विवेकानंद पूर्ण गुरु की इसी कसौटी को लेकर अनेक तथाकथित संत के पास जाते थे और उनसे यह प्रश्न करते थे क्या आपने ईश्वर दर्शन किया है , क्या आप मुझे भी करा सकते हैं, मगर उनकी यह जिज्ञासा स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी ने पूरी की । यही वह ज्ञान था जो सामान्य से नरेंद्रनाथ को स्वामी विवेकानंद के रूप में तब्दील कर गया, जो आज कई दशकों बाद भी एक आदर्श युवा के रूप में समाज में प्रतिष्ठित है ।
    श्रीमद्भागवत गीता में भी भगवान कृष्ण अर्जुन को युद्ध के मैदान में इसी सनातन ज्ञान को प्रदान कर परमात्मा के योग स्वरूप, प्रकाश स्वरूप का घट के भीतर दर्शन कराते हैं, अर्जुन परमात्मा के स्वरूप का साक्षात्कार कर ही मोह रूपी विकार से मुक्त हो पाया था । उन्होंने आगे बताया कि आज संपूर्ण समाज मूलतः पांच विकारों काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार से ग्रसित है और समाज की संपूर्ण समस्या की तह में यही पांच विकार देखने को मिलते हैं अगर आज हम भी समाज की इन समस्याओं से समाधान चाहते हैं तो ईश्वर के ज्ञान रूपी प्रकाश से ही अंतर्मन के अज्ञानता रूपी अंधकार को नष्ट कर सकता है। इसी कड़ी में आज सर्व श्री आशुतोष महाराज जी ब्रह्म ज्ञान के दीक्षा प्रदान कर ईश्वरीय चेतना का साक्षात्कार करा समाज को श्रेष्ठ समाज बनाने के निमित्त संकल्पित हैं । स्वामी रघुनन्दनानंद जी ने आगे समझाया कि गुरु की पहचान वेश-भूषा , बाहरी लिबास , पहनावे , त्रिपुंड से नहीं होती , जिस तरीके से रावण भी संत के भेष में मां सीता का हरण कर गया था आज भी रावण रूपी कपटी संत सीता रूपी भोले भाले समाज को ठगने को तैयार बैठे हैं । एक पुरानी कहावत है “गुरु करो जान के पानी पियो छान के” । इसी ब्रह्म ज्ञान की जिज्ञासा को ले कई भक्त श्रद्धालुओं कथा समाप्ति के बाद संत समाज से मुलाकात की । सैकङौ भक्त श्रद्धालुओं ने कथा के अंतिम दिवस सु मधुर भजनों के सत्संग विचारों का आनंद लिया।

  • जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    आज दिनांक 21अक्टूबर 2022 को टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज बी एन सी फुटबॉल क्लब एवं अटैक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें बी एन सी क्लब 2_1 गोल से जीत हासिल की इस मैच के रेफरी नजमी मलिक छोटी लाल जी एवं दीपक कुमार पाठक थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

  • धनतेरस पर Gold खरीदारों की चमकी किस्मत! 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हुआ सस्ता..


    डेस्क : दिवाली और धनतेरस का त्योहार आने वाला है। दिवाली में अब जहां सिर्फ 4 दिन बचे हैं तो धनतेरस में 3 दिन। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर सोने और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है।

    इसी कड़ी में बुधवार को सोने के दाम के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गयी। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे ही दिन बुधवार को सोना करीब 50300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 55700 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6000 और चांदी 24000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

    बुधवार को सोने (Gold Price) 404 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 50236 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोने (Gold Rate) 68 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।

    वहीं चांदी (Silver Price) 404 रुपये सस्ता होकर 55606 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 367 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 56010 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

    [rule_21]

  • रोटरी क्लब तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रन के साथ दीपावली मिलन समारोह

    आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन के साथ मिठाइयां, मोमबत्ती, चॉकलेट बांटकर, आतिशबाजी कर- कर के दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी ने बताया की ये वो बच्चे हैं जो पहले स्कूल नही जाते थे, उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जगाया और प्रतिदिन इन्हें पढ़ाया लिखाया जाता है। इन सभी बच्चे को कॉपी -किताब, स्कूल बैग, यूनिफार्म सभी चीजे रोटरी क्लब तथागत की ओर से ही दी जाती है। बड़े होकर सभी अपने अपने विद्यालय में जाकर रोटरी क्लब तथागत का नाम रोशन कर रहे हैं। जब भी किसी प्रकार का त्यौहार होता है हम सभी रोटरी तथागत के सदस्य इन्हीं बच्चों के साथ त्यौहार मनाते हैं इनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी खुशियां है हमारा त्योहार है।
    इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, रोटेरियन डॉ श्याम नारायण, रोटेरियन डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, विभास प्रियदर्शी, संजीव दास, अनिल सैनी, अमित कुमार, राजेश कुमार, इंजीनियर अरविंद, रोटेरियन रूबी सिन्हा, मधु कंचन, किरण कुमारी, माउंट लिट्रा स्कूल के अमन कुमार, एवं सचिव परमेश्वर महतो, रोटेरियन विश्व प्रकाश,  इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुमारी सपना, उपसचिव प्रणव कुमार ने रोटरी तथागत स्कूल के कुल 650 बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई।

  • जिलाधिकारी ने परबलपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने परबलपुर प्रखंड सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
    जिला परिषद सदस्य ने सामुदायिक हॉस्पिटल बनाने ,मुख्य सड़क के बगल से प्रखंड परिसर के समीप से एक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया.
    माननीय मुखिया के द्वारा राशन की समस्या बतायी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
    अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में हो रही देर पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.
    उपस्थित जन-प्रतिनिधियों तथा आमलोगों से प्राप्त शिकायत पत्रों के मद्दे नजर उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर समस्या सुलझाने का आदेश दिया.
    जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

  • मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के रोकथाम पर डी एम् ने किया बैठक

    मवेशियों के बीच लंपी त्वचा रोग का मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर में आज पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में बैठक की।
    लंपी त्वचा रोग एक विषाणुजनित रोग है, जो गो एवं भैंस जाति के पशुओं में होता है। इस रोग के विषाणु मच्छर, टिक्स, बाइटिंग फ्लाई इत्यादि द्वारा फैलते हैं।
    इस बीमारी के लक्षण 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार होना, छोटे-छोटे गोलाकार गांठ पूरे शरीर की चमड़ी पर होना, मुंह- श्वासनली एवं गले में घाव, लिंफ नोड का बढ़ा होना, पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी आदि है।
    इस बीमारी का उपचार पशु चिकित्सक की सलाह के अनुरूप ही किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सक की सलाह पर 5 से 7 दिन तक चिकित्सा किया जाना चाहिए। त्वचा पर एंटीसेप्टिक दवाओं, जिसमें मक्खी/मच्छर भगाने की क्षमता हो, का उपयोग तथा मल्टीविटामिन औषधि का उपयोग किया जाना चाहिए।
    यह यह संक्रामक रोग है जिसका संक्रमण सिर्फ एक मवेशी से दूसरे मवेशी के बीच ही हो सकता है।
    इस बीमारी के प्रसार के रोकथाम के लिए उपयुक्त जानकारी एवं सुरक्षा से संबंधित उपायों का अनुपालन ही सबसे सुरक्षित एवं कारगर तरीका है।
    संक्रमित एवं रोगग्रस्त पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए। पशु स्थल को नियमित रूप से विसंक्रमित करना चाहिए। प्रभावित पशुओं की देखभाल करने वाले को ग्लव्स एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए। पशुओं की मृत्यु की स्थिति में पशु शव को गहरे गड्ढे में स्वच्छता उपायों के साथ दफन करना चाहिए। प्रभावित संक्रमण क्षेत्रों में रोग की पुष्टि होने पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जीवित पशुओं के व्यापार, पशु मेला इत्यादि में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। प्रभावित क्षेत्रों गौशालाओं एवं आसपास के क्षेत्रों को मच्छर/टिक्स/ फ्लाई इत्यादि से मुक्त करने हेतु कीटनाशक का उपयोग किया जाना चाहिए। रोग ग्रसित पशुओं को रखने की जगह एवं उपयोग में लाए गए वाहन को डिसइनफेक्ट करने हेतु फिनोल, सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं क्वॉटरनरी अमोनियम कंपाउंड का निर्धारित अनुपात में उपयोग किया जाना चाहिए। लंपी त्वचा रोग से ग्रसित पशुओं का उपयोग प्रजनन कार्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
    प्रायःलक्षण के अनुसार चिकित्सा से पशु 2 से 3 सप्ताह में ठीक हो जाता है, परंतु दूध उत्पादन में कमी की समस्या कई सप्ताह तक बनी रह सकती है। इस रोग से पशुओं में मृत्यु दर काफी कम है।
    पशुपालन विभाग द्वारा बीमारी के प्रसार के रोकथाम को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी किया गया है।
    इससे संबंधित पोस्टर मुद्रित कराया गया है। इस पोस्टर का प्रदर्शन प्रत्येक पंचायत एवं गांव स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश द्वारा भी बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी पशुपालकों के बीच सुनिश्चित कराने को कहा गया। अन्य माध्यमों से भी पशुपालकों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।
    सभी टीवीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की जानकारी गांव/ पंचायतवार संकलित रखने को कहा गया।
    विभाग द्वारा निर्गत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। 3 दिनों के अंदर सभी टीवीओ को एसओपी का अनुपालन करा कर स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एसओपी के अनुपालन का स्थल जांच भी किया जाएगा। स्थल जांच के क्रम में अगर अनुपालन नहीं पाया जाएगा तो संबंधित टीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (टीवीओ) उपस्थित थे।