Category: News

  • बेगूसराय : बरौनी में 8387 करोड़ की लागत से यूरिया कारखाना में शुरू हुआ उत्पादन..


    डेस्क : बिहार वासियों के लिए गौरव का छण है। अब आपके राज्य में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है। बता दें कि बरौनी प्लांट से यूरिया प्रोडक्शन किया जा रहा है। इस प्लांट से देश के कई राज्यों में यूरिया की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसमें बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य शामिल है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने दी।

    यूरिया क्षेत्र में घरेलू स्तर पर उत्पादित यूरिया की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एफसीआईएल और एचएफसीएल की बंद इकाइयों का पुनरुद्धार वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का एजेंडा रहा है। केंद्र सरकार ने बरौनी इकाई को पुनर्जीवित करने के लिए हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स और रसायन लिमिटेड को निवेश को मंजूरी दी है। संयंत्र की यूरिया उत्पादन क्षमता 12.7 एलएमटीपीए होगी।

    बरौनी खाद कारखाना शुरू :

    बरौनी खाद कारखाना शुरू : बता दें कि एचयूआरएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसे 15 जून, 2016 से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), एनटीपीसी लिमिटेड (एनटीपीसी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और एफसीआईएल/एचएफसीएल के सहयोग से गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी इकाइयों के रूप में गठित किया गया है। प्रत्याशित। पुनर्जीवित करने के लिए अधिकृत। इस काम के लिए मोदी सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    स्वदेशी यूरिया के प्रोडक्शन को बढ़ावा :

    स्वदेशी यूरिया के प्रोडक्शन को बढ़ावा : सभी तीन एचयूआरएल संयंत्रों के चालू होने से देश में स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़कर 38.1 एलएमटीपीए हो जाएगा और यूरिया उत्पादन में भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी। यह भारत की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माण इकाइयों में से एक है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।

    यह परियोजना न केवल किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता में सुधार करेगी बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा सड़कों, रेलवे, सहायक उद्योगों आदि जैसे बुनियादी ढांचे के विकास सहित क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी।

    [rule_21]

  • पटना हाइकोर्ट में 24अक्टूबर, 2022 से 31अक्टूबर, 2022 तक अवकाश रहेगा

    दिवाली,दावात पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर पटना हाइकोर्ट में 24अक्टूबर,2022 से 31अक्टूबर,2022 अवकाश रहेगा। 1 नवंबर,2022 को हाईकोर्ट खुलेगा और उसके बाद सामान्य अदालती कामकाज प्रारम्भ हो जाएगा।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt
  • शादीशुदा जोड़े को हर माह मिलेंगे ₹10,000 की पेंशन- जल्‍द उठाएं योजना का फायदा..


    डेस्क : आज के समय में हर कोई भविष्य की चिंता में लगे हुए हैं। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्कीमों में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप भी बुढापे को शानदार बनाने के लिए बेहतर स्कीम की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है। सरकार इस दिशा में कई योजना चला रही है। इसी कड़ी में अटल पेंशन योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो सकता है। इसके तहत एक परिवार में दोनों पति-पत्नी को मिलाकर 10000 रूपये मासिक पेंशन दिया जाता है

    ऐसे लोग कर सकते हैं निवेश :

    ऐसे लोग कर सकते हैं निवेश : अटल पेंशन योजना की शुरुआत पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा 2015 में की गई थी। उस समय यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इसे 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के किसी भी भारतीय नागरिक के लिए खोल दिया गया। योजना में 60 साल बाद पेंशन शुरू होती है। लेकिन 1 अक्टूबर 2022 से इसे एक बार फिर से बदल दिया गया है।

    जान लीजिए नया नियम :

    जान लीजिए नया नियम : प्लान में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस नए बदलाव के तहत वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि कोई भी व्यक्ति जो आयकर अधिनियम के तहत आयकर दाता है, वह अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। यदि कोई करदाता 1 अक्टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के लिए खाता खोलता है, तो ध्यान में आने पर उसका खाता तुरंत बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उस समय तक जमा किए गए पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

    महज 210 रूपये के निवेश में 5000 पेंशन :

    महज 210 रूपये के निवेश में 5000 पेंशन : कोई भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत जितनी जल्दी निवेश करना शुरू कर देगा उसे उतना ही ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। यदि कोई निवेशक 18 की उम्र में इस योजना के तहत जुड़ता है तो उसे60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए सिर्फ 210 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। वहीं पति – पत्नी दोनों मिलकर 10000 रूपये पेंशन मिलेंगे।

    [rule_21]

  • दिल्ली में फोड़े पटाखे तो सीधा होगी 6 महीने की जेल- जान लें ये बात


    डेस्क : दिल्ली में इस साल पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल या 200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

    इस साल दिवाली के दौरान फटने वाले पटाखों से दिल्ली वालों को काफी नुकसान होने वाला है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना हो सकता है। वहीं राजधानी में विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है. मुंबई में बिना लाइसेंस वाले पटाखों की बिक्री के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    दो साल के लिए बैन दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. दीपावली का त्योहार भी इसी अवधि में पड़ता है। “यह पिछले दो वर्षों से किया गया है। दिल्ली अक्टूबर से शुरू करेगी जन जागरूकता अभियान- ‘दीया जलाओ पटाखा नहीं’ रॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार शुक्रवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 मोमबत्तियां जलाएगी। दिल्ली में पटाखे खरीदने और विस्फोट करने पर भारतीय दंड संहिता के तहत 200 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल भी होगी।

    कड़ी निगरानी करेगी टीमें: राय ने कहा कि प्रतिबंध को लागू करने के लिए दिल्ली में 408 टीमों का गठन किया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त के तहत 210 टीमों का गठन किया है, जबकि राजस्व विभाग ने 165 टीमों का गठन किया है और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमों का गठन किया है.

    मुंबई होगी सख्त: मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह भी कहा कि जिन पटाखों के पास मुंबई में बिना अनुमति पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    [rule_21]

  • कभी नहीं करें फोन में 5G का इस्तेमाल! 4G ही है बेहतर, जानें – क्यों ?


    डेस्क : भारत में 5G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया गया है। कई बड़े शहरों में चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत की जा रही है। अपने हाई स्पीड को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन क्या आपको पता है कि 5G नेटवर्क से आपको क्या नुकसान हो सकता है। 5G नेटवर्क हाई स्पीड जैसे कई फायदे होने के साथ-साथ नुकसान भी है। बतादें कि शुरुआती दौर में ग्राहकों को कई सारे समस्याओं से गुजरना होगा। तो आइए जानते हैं नुकसान के बारे में।

    5G नेटवर्क इस्तेमाल से डाटा का खपत काफी तेज गति से हो रहा है 1GB डाटा 5G नेटवर्क के लिए ना के बराबर है इसके अलावा 5G सिम वाले मोबाइल कुछ ही देर के इस्तेमाल में आग की तरह गर्म महसूस की जा सकती है वही 4G नेटवर्क की बात करें तो डाटा यूज़ के दौरान मोबाइल गर्म होती है लेकिन हल्की फुल्की जिससे लोगों को फर्क नहीं पड़ता है वही 5G नेटवर्क से मोबाइल की तापमान को अधिक गर्व महसूस किया जा सकता।

    5G से बैट्री पर पड़ रहा असर :

    5G से बैट्री पर पड़ रहा असर : अगर आप लंबे समय तक फोन में 5जी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना तय है। क्योंकि हमारे 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि करीब 10 मिनट के इस्तेमाल में फोन की 10 फीसदी से ज्यादा बैटरी खत्म हो गई, इस दौरान हमने सिर्फ स्पीड टेस्ट किया और कुछ ऐप्स को ओपन किया।

    डाटा रिसर्च 5G के लिए काम :

    डाटा रिसर्च 5G के लिए काम : Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर नेटवर्क के यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मुहैया करा रहे हैं। हालाँकि, यह लंबे समय तक नहीं होगा क्योंकि ऑपरेटर जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए समर्पित 5G योजनाओं की घोषणा करेंगे। वहीं, 5G इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ मेन प्लान में ही किया जा सकता है। अगर आपके मेन प्लान का डेटा खत्म हो गया है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा क्योंकि इसमें 5G डेटा वाउचर काम नहीं करता है।

    [rule_21]

  • Honda ला रही नई धांसू Bike! पेट्रोल ही नहीं इस फ्यूल से भी चलेगी, खर्चा होगा बेहद कम..


    डेस्क : टोयोटा ने हाल ही में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली देश की पहली कार पेश की, जिसने काफी चर्चा बटोरी। अब यह बाइक भारत में भी इसी तकनीक पर आने वाली है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने घोषणा की है कि वह अगले दो वर्षों में नई फ्लेक्स ईंधन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। TVS के फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ Apache RTR 200 Phi E100 के बाद होंडा फ्लेक्स-फ्यूल इंजन द्वारा संचालित मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली भारत की दूसरी कंपनी बन जाएगी।

    बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल इंजन कारों को गैसोलीन और एथेनॉल से चलने में सक्षम बनाते हैं। दूसरे शब्दों में, बाइक पूरी तरह से पेट्रोल और पूरी तरह से इथेनॉल पर चल सकती है। जापानी कंपनी होंडा पहले से ही ब्राजील जैसे अन्य देशों में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल बेच रही है। कंपनी भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली एक या अधिक कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है।

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने दिल्ली में जैव ईंधन पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। फ्लेक्सी-फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि ब्रांड की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल के रूप में किस मॉडल का उपयोग किया जाएगा।

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार की एक अभ्यर्थी के NEET परीक्षा की ओएमआर आंसर शीट पेश करने का आदेश दिया

    देश भर के मेडिकल संस्थानों मे दाखिले हेतु , इस वर्ष आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट ) मे बिहार की एक अभ्यर्थी के ओ एम आर एनसर शीट मे प्रथम द्राष्ट्या गड़बड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, पटना हाई कोर्ट ने उक्त छात्रा की ओएमआर एनसर शीट पेश करने का आदेश दिया है।

    न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा की एकलपीठ ने श्रेया प्रसाद की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए परीक्षा लेने वाली एजेंसि एन टी ए को निर्देश दिया कि 16 नवम्बर को मांगी गयी ओएमआर उत्तर फलक को कोर्ट मे पेश करे।

    केंद्र सरकार की तरफ से पटना हाई कोर्ट में एडीशनल सोलिसिटर जेनरल को भी इस मामले की नोटिस लेने को कहा गया ताकि उनके जरिये परीक्षा लेने वाली एजेंसि को जल्दी सूचना दी जा सके।

    याचिकाकर्ता के वकील अभिनव श्रीवास्तव ने कोर्ट को दर्शाया कि श्रेया की ओएमआर एनसर शीट, जो नीट की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई उसमे क्रम संख्या एक से लेकर 101 तक के उत्तर दिखाई ही नही दे रहे, जिसके परिणाम मे उनके मुवक्किल् को पहले 100 प्रश्नो मे शून्य अंक मिले हैं . जबकि आगे के प्रश्नो को श्रेया ने सफलता पूर्वक हल किया है. एक साथ 100 से भी अधिक प्रश्नो के उत्तर ओ एम आर शीट मे नहीं दिखना, परीक्षा व्यवस्था मे गंभीर गड़बड़ी की और इंगित करता है और साथ ही याचिका कर्ता की दक्षता और पात्रता को चोट पहुंचाता है।

    अभिनव ने देश के अन्य हाई कोर्ट से पारित आदेशों के हवाले से, न्यायमूर्ति शर्मा की एकलपीठ को दर्शाया कि बिल्कुल इसी प्रकार गड़बड़ियों को अन्य हाई कोर्ट मे उजागर किया जा चुका है।

    हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता की ओर से दी गयी दलील को स्वीकार करते हुए श्रेया की ओएमआर शीट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

    मामले पर अगली सुनवाई 16 नवम्बर ,2022 को होगी।

  • ये हैं देश के हाई परफॉरमेंस Electric Scooter – फुल चार्ज में चलेगी 165km की रेंज, जानिए – कीमत


    डेस्क : अब हम भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक विशाल रेंज देख रहे हैं। फिलहाल बाजार में हर बजट और जरूरत के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से उपलब्ध हैं। यानी वे अपनी जरूरत का मॉडल चुन सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो अभी कुछ बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। यहां हम आपको तीन बेहतरीन हाई परफॉर्मेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही ये स्टाइल और बेहतरीन क्वालिटी के साथ-साथ बेहतरीन रेंज भी ऑफर करते हैं। चलो पता करते हैं।

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए वेदा ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वेदा 1 लॉन्च किया है। इस स्कूटर का डिजाइन और फीचर्स काफी प्रभावशाली हैं। Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके Vida V1 Plus के फीचर्स की बात करें तो स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है।

    एक बार फुल चार्ज होने पर यह 143 किमी की दूरी तय कर सकता है। 0-40 किमी से त्वरण 3.4 सेकंड लेता है। इसके अलावा, Vida V1 Pro की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 165 किमी की दूरी तय कर सकता है। 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.2 सेकेंड का समय लगता है। इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है, जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। स्कूटर को ओटीए अपडेट मिल सकता है, ऐसे में भविष्य में और फीचर आ सकते हैं। स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज काफी अच्छी है जहां आप अपनी जरूरी चीजें नहीं रख सकते।

    ईथर 450X Gen :

    ईथर 450X Gen : उच्च गुणवत्ता और प्रीमियम डिजाइन से लैस एथर 450X जेन 3 एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और अभी तक इसमें कोई खामी नहीं पाई गई है। इसका डिज़ाइन युवाओं को लक्षित करता है, यह चिकना है और बेहतर दिखता है। एथर 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। फीचर्स की बात करें तो यह भी एलईडी बैकलाइट के साथ 7 इंच के एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।

    स्क्रीन सभी आवश्यक जानकारी जैसे रीयल टाइम स्पीड, चार्जिंग, रेंज, कनेक्टिविटी स्टेटस इत्यादि प्रदर्शित करने में सक्षम है। एक पूर्ण चार्ज पर, यह 146 किमी की दूरी तय करती है। स्कूटर 74Ah की क्षमता के साथ 3.7 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक करता है। इसमें Warp, Sport, Ride, Smart Eco, Eco Mode जैसे राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। इस बैटरी का चार्जिंग टाइम (0-80% होम चार्जिंग) 4 घंटे 30 मिनट है, जबकि 0-100% होम चार्जिंग टाइम 5 घंटे 40 मिनट है।

    टीवीएस आईक्यूब :

    टीवीएस आईक्यूब : TVS IQB S इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक विकल्प बन सकता है। आप स्कूटर को iCube, iCube S और iCube ST सहित तीन वेरिएंट में पा सकते हैं। इसका डिजाइन सरल होने के साथ अपील करता है। इसकी टॉप स्पीड 83kmph है और स्कूटर फुल चार्ज करने पर 145km तक की रेंज दे सकता है। शामिल बैटरी IP67 प्रमाणित है और AIS 156 प्रमाणन प्राप्त करती है,

    [rule_21]

  • दो दशक से बंद बरौनी खाद कारखाने में उत्पादन होगा शुरू, यूरिया का ट्रायल उत्पादन संपन्न

    किसानों के लिए एक सुखद खबर बेगूसराय से निकल कर सामने आ रही है। वर्ष 1999 से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना से अब खाद का उत्पादन लगभग शुरू होने की कगार पर आ चुका है ।

    इसके लिए उत्पादन के लिए ट्रायल भी किया गया एवं यूरिया का उत्पादन भी किया गया। विभागीय केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी भी दी ।

    हालांकि अभी तक सिर्फ इसका ट्रायल किया गया है और आधे क्षमता से इसका उत्पादन शुरू किया गया है । उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर माह में अन्यथा वर्ष 2023 के शुरुआती महीने में प्रधानमंत्री के द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।

    लेकिन खबर मिलने के साथ ही किसानों एवं स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी खुशी देखी जा रही है ।

  • बस 1 लाख देकर घर ले जाइए Maruti Alto CNG – देती है 35Km ki माइलेज, जानें – फीचर्स और लुक..


    डेस्क : मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचती है (number 1 car company maruti suzuki) और ऑल्टो इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है (Maruti Alto 800 Best Selling Car). पिछले महीने मारुति ऑल्टो की करीब 25,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    मारुति ऑल्टो सबसे सस्ती सीएनजी कार है और इसके ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक एस-सीएनजी वेरिएंट की बंपर बिक्री है। आज हम आपको ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं, इसलिए अगर आप इस दिवाली ऑल्टो खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फायदा होना चाहिए।

    लुक-फीचर्स सहित सभी विवरण :

    लुक-फीचर्स सहित सभी विवरण : वर्तमान में आपको बता दें कि मारुति ऑल्टो 800 को 4 ट्रिम स्तरों के कुल 5 वेरिएंट में पेश किया गया है, जैसे कि STD (O), LXI (O), VXi and VXi+, जिसकी कीमत 3.39 रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये तक है। 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)। यह 5-सीटर हैचबैक 796 सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जो 47.33 बीएचपी तक का उत्पादन कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। अब हम आपको ऑल्टो ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी लोन के टॉप सेलिंग मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    मारुति सुजुकी की किफायती हैचबैक मारुति Alto VXi Plus की भारत में ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 4,88,556 रुपये है। कारदेखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (On Road Plus Processing Fee and First Month EMI) के साथ फाइनेंस करते हैं, तो आपको 3,88,556 रुपये का कार लोन लेना होगा। अगर ब्याज दर 9 फीसदी है, तो आपको अगले 5 साल तक ईएमआई या मासिक किस्तों में 8066 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को फाइनेंस करने पर, आप 5 वर्षों में ब्याज में लगभग 1 लाख रुपये अर्जित करेंगे।

    माइलेज के मामले में अच्छा :

    माइलेज के मामले में अच्छा : मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती CNG Car, Alto LXI वैकल्पिक एस-सीएनजी (Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG), की एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 5 रुपये है। 54,943. कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इसे 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (सड़क प्लस प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने की किस्त) के साथ वित्तपोषित करते हैं,

    तो आपको 4,54,943 रुपये का कार ऋण लेना होगा और फिर 9 प्रतिशत के साथ ऋण लेना होगा। ब्याज दर। इस हिसाब से आपको 5 साल तक हर महीने ईएमआई के तौर पर 9444 रुपये या मासिक किस्तें चुकानी होंगी। Maruti Alto LXI Alternative S-CNG Finance प्राप्त करने पर 5 वर्षों में लगभग 1.12 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा।

    [rule_21]