Category: News

  • छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

    छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।

    घटना सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान इलाके का है। जहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से जेवरात खरीद कर पटना के दानापुर पहुंचे व्यवसायी बंधु मोहन और जितेंद्र जायसवाल एक तयशुदा ऑटो से छपरा के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके के लिए निकले।

    इसी बीच मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग पर मटिहान के समीप सुनसान जगह पर दूसरे टेम्पू में सवार अपराधियो ने मोहन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल और जितेंद्र की पत्नी गीता के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और उनके ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया।

    उसके बाद जेवर की लूट कर ले लेकिन 1 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।

  • Indian Railway : आखिर एक ट्रेन टिकट पर कितना सामान ले कर जा सकते है? जानें – नया नियम..


    डेस्क : दिवाली और छठ पूजा नजदीक आने के साथ ही देश में त्योहारी सीजन चल रहा है। लोगों ने ट्रेन का टिकट पहले ही बुक कर लिया है। जब कोई अपने घर जाता है, तो जाहिर तौर पर त्योहारों के दौरान अपने साथ सामान ले जाता है। क्या आप जानते हैं कि एक यात्री ट्रेन में अपने साथ कितना सामान ले जा सकता है? हालांकि यह वर्ग के अनुसार बदलता रहता है। यदि ट्रेन में चेकिंग के दौरान निर्धारित सीमा से अधिक पाया जाता है तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। यानी आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

    बता दें कि Indian Railways ने ट्रेनों में स्लीपर कोच, टियर-2 कोच और फर्स्ट क्लास कोच में सामान ले जाने के नियम तय किए हैं. यानी आप एक तय लिमिट तक ही सामान ले जा सकते हैं। एक वजन आपके टिकट द्वारा निर्धारित किया जाता है और सामान को उसी के अनुसार ट्रेन में ले जाया जा सकता है। इससे ज्यादा रखने पर आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिससे आपको अपनी जेब बहुत ढीली करनी पड़ सकती है।

    भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक स्लीपर कोच में एक यात्री 40 किलो सामान ले जा सकता है। अगर दो लोग हों तो यह 80 किलो तक का सामान ले जा सकता है। यह सीमा प्रति यात्री आधार पर है। साथ ही टियर-2 कोच में एक भी यात्री 50 किलो तक का सामान ले जा सकता है। कक्षा I में, यह सीमा अधिक हो जाती है। प्रथम श्रेणी में यात्रा करने वाले 70 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कोई भी यात्री इससे ज्यादा सामान नहीं ले जा सकता।

    क्या हैं पेनल्टी के नियम :

    क्या हैं पेनल्टी के नियम : अगर कोई यात्री ट्रेन में सफर के दौरान लिमिट से ज्यादा वहन करता है तो उसे 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 600 रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ सकता है और यह पेनल्टी तय की जा सकती है दूरी का आधार .. अगर सामान बहुत अधिक है, तो आपको उसे लगेज कंपार्टमेंट में स्टोर करना होगा और उसके अनुसार भुगतान करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

    [rule_21]

  • नवादा के वारसलीगंज से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बंगला, गाड़ी और दूसरे नामों से होती थी ठगी

    नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, मध्यप्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है।

    स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांव से 11 ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं ठग के पास से नगदी सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है।

    बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार में ठगी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गई. वहां से पांच ठग को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 15 मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया।

    गिरफ्तार ठग की पहचान नई दिल्ली सेक्टर-05 के विजय बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी निवासी रविकांत के पुत्र रजत कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना स्थित अकौनी गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार, नालंदा जिले के कतरडीह निवासी क्रमश अवधेश सिंह के पुत्र संजय कुमार व गेनौरी सिंह के पुत्र संजीव कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई।

    वहीं बाद में गिरफ्तार इन ठगों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव में छापेमारी कर छह ठग को पुनः गिरफ्तार किया गया. इसमें गोसपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार, संजय सिंह के पुत्र मुरारी कुमार व त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार और भाषो सिंह के पुत्र संजीत कुमार शामिल है।

    retds

    इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने त्रिपुरारी कुमार के बंगले से की है.इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नगदी, 13 कीमती मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासबुक, चेकबुक,एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, साइबर क्राइम से जुड़े कागजात आदि मौके से जब्त किया. बताया गया कि गोसपुर गांव निवासी त्रिपुरारी कुमार ठग गिरोह का सरगना है. उसकी देखरेख में ठगी का बड़े पैमाने पर धंधा चलाया जाता है।

    इस मामले पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर अनुसंधान चल रहा है. कई सुराग भी हाथ लगे हैं. गिरफ्तार ठग को बाद के दिनों में रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ की जा सकती है।

  • सबा ऑटो ट्रेडर्स का हुआ उद्घाटन,अब ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को होगा फायदा

    मनीष कुमार / कटिहार।

    बारसोई नगर पंचायत के स्टेशन रोड ब्लॉक चौक में सबा ऑटो ट्रेडर्स का उद्घाटन लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी,जदयू नेता रोशन अग्रवाल, समाजसेवी राजकुमार साह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। वही प्रोपराइटर मुनाजिर हुसैन ने बताया कि अब यहां के लोगों को लंबी दूरी तय कर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के लिए जिला नहीं जाना होगा,

    अब उचित और किफायती कीमतों में साथ आसान किस्तों पर ग्राहकों को फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी, इनवर्टर, माइक्रोवेव सहित कई सामग्री उपलब्ध होगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली और धनतेरस को देखते हुए ग्राहकों को कई तरह की छूट दी जा रही हैं। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी लोग भी शामिल हुए।

  • 10 करोड़ का भैंसा..रोज खाता है 30 KG हरा चारा, रोजाना सेल्फी के लिए लगती है भीड़..


    डेस्क : हरियाणा के पानीपत के किसान नरेंद्र सिंह पद्मश्री से सम्मानित अपनी भैंस गोलू 2 को लेकर मेले में पहुंचे। Golu 2 देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई। मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले के पहले दिन 10crore की buffalo आकर्षण का केंद्र रहा।

    10 करोड़ वाली भैंस रोजाना 30 किलो हरा चारा खाती हैं :

    10 करोड़ वाली भैंस रोजाना 30 किलो हरा चारा खाती हैं : गोलू 2, भैंस का वजन 15 क्विंटल या 1500 किलो है और यह 4 साल 6 महीने पुराना है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि गोलू रोजाना 30 किलो सूखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं और चना और 50 ग्राम खनिज मिश्रण का सेवन करता है। golu 2 की दैनिक कीमत लगभग 1000 रुपये है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह golu 2 नाविकों से अच्छी कमाई कर रहा है।

    नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी भैंस शुद्ध मुर्रा नस्ल की है और इसकी मां प्रतिदिन 26 किलो दूध देती है। नरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि उनकी भैंस का नाम golu 2 इसलिए रखा गया क्योंकि उनके दादा का नाम golu 1 था और वह अपने दादा golu 1 से बेहतर थे, इसलिए उन्होंने इसका नाम अपने दादा के नाम पर रखा। वह आगे कहती हैं कि उन्हें जानवरों से प्यार है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने गोलू वन तैयार की।

    खरीदार ने गोलू 2 के लिए 10 करोड़ रुपये की कीमत बोली है लेकिन इसे बेचने को तैयार नहीं है। किसान मेले में आने वाला हर कोई भैंस के झुंड को देखकर हैरान हो जाता है और हर कोई golu 2 के बारे में जानना चाहता है। Golu 1 के बाद उन्होंने pc 483 का निर्माण किया जो गोलू 2 का जनक है और नरेंद्र सिंह द्वारा हरियाणा सरकार को भैंस की नस्ल में सुधार के लिए उपहार में दिया गया था।

    गोलू जब भी कहीं जाता है तो उसके लिए पानी का टैंकर लाया जाता है ताकि वह गर्म न हो। नरेंद्र सिंह का कहना है कि गोलू को मेले में लाने का मकसद किसानों में जागरूकता फैलाना है. वह अच्छी भैंस और भैंस पैदा करने के लिए अच्छे बीज का उपयोग करना चाहता है। नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था

    [rule_21]

  • बलिया बेलोन पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन को किया गिरफ्तार

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया बेलोन पुलिस ने कांड संख्या 117/21 के अभियुक्त शाहनवाज आलम उर्फ इंतजार उम्र 28 वर्ष, पिता नैयर आलम थाना दालकोला को गिरफ्तार किया जबकि कांड संख्या 118/ 22 के अभियुक्त मोहम्मद इदरीश, पिता जांगलू एवं कुशबूल हक उर्फ सुकरू दोनों ग्राम 

    शिवपुरा थाना बलिया बिलोन जिला कटिहार को गिरफ्तार किया हैं। थाना अध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार पांडे ने बताया कि अलग-अलग मामले में तीनों गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।

  • शराब बेचने और पीने वाले दो किए गए गिरफ्तार

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे भर्री में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद  नासिद है। वहीं कदवा पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया

    कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिली थी क्षेत्र में एक महिला शराब तस्कर देसी शराब बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए 10 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया, जबकि शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • मिट्टी धसने से तीन महिला दबी एक कि मौत दो घायल

    मनिहारी/मो० जैद 

    मनिहारी प्रखंड के कुतुबपूर सीज गाँव स्थित फोर लेन  निर्माण टहलने के गयी तीन महिला अचानक मिट्टी का एक बड़ा धसना गिर जाने से तीनों नीचे दब गई।वही ग्रामीणों के द्वारा सभी मनिहारी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। वही डॉक्टर ने एक महिला मनीषा देवी उर्फ भवानी देवी को मृत्यु घोषित कर दिया। वही इधर मंगली देवी  और गुड़िया कुमारी की को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

    वही  घटना की सूचना मिलते ही एस आइ नवल किशोर सिंह एवं पी एस आई  सोना कुमार  पूरे दल बल के साथ मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर  शव का पंचनामा  कर  पोस्टमार्टम के लिए  कटिहार  सदर अस्पताल भेज दिया ।वही  इस घटना को लेकर स्थानीय  मुखिया  प्रतिनिधि सुभाष मंडल ने पीड़ित परिवार की  लिए सरकारी सहायता की मांग की

  • अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

    सुधांशु शेखर /फलका

    कटिहार।फलका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वर्ग के बच्चों, अभिभावक तथा शिक्षकों की संगोष्ठी आयोजित की गई।विभागीय निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन के तहत आयोजित संगोष्ठी में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के उद्देश्यो व समाज एवं इसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।वहीं विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों के दैनिक अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समुदाय एवं विद्यालय के बीच एक नियमित संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया

    प्रथमिक विद्यालय कनवाडीह में प्रधानाध्यापक सुकृति कुमारी की अध्यक्षता में अभिभावक और शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षक सुनील रामानी  की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न कराई गई।जिसमे कि सभी पोषक क्षेत्रों के नामांकित छात्र छात्राओं के अभिभावक भी शामिल रहे।संगोष्ठी को लेकर स्थल को बैलून,बैनर आदि लगाकर आकर्षक बनाया गया था।

  • प्रेम प्रसंग में शादी का दबाब बनाने पर हुई युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    14 अक्टूबर को कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल बांध के समीप नग्न अवस्था में एक युवती शव बरामद किया गया था। पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से इससे जुड़े सभी तथ्यों का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की युवती का शव मिलने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बारसोई प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया

    जिसके बाद घटना के मुख्य आरोपी बाबुल असगर को गिरफ्तार किया गया। बाबुल असगर के साथ युवती का अवैध संबंध था और जब युवती ने मो०बाबुल असगर पर शादी का दबाव डाला तो बाबुल अजगर ने बेरहमी से उस युवती की हत्या कर दिया। पुलिस ने तफ्तीश के बाद मोहम्मद बाबुल असगर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही , मृतिका का मोबाइल और कपड़े भी बरामद किए गए हैं

    छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव के अलावा कदवा थाना के अरविंद कुमार शर्मा,शैलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, सरोज कुमार, सिपाही सुबोध कुमार,राज कुमार, सुबोध कुमार, छोटू कुमार, महिला सिपाही नीतू कुमारी शामिल थे।