Category: News

  • चावल लदा ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने नवाबगंज चौक पर पकड़ा

    मनिहारी/संवादाता

    मनिहारी के नवाबगंज में एक टैक्टर पर लदा लगभग एक सौ बोरा अरवा चावल को ग्रामीणों ने पकड़कर आपूर्ति पदाधिकारी को सौप दिया। जिसके बाद चावल लदे ट्रेक्टर को मनिहारी थाना लाया गया। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है। कि यह चावल कालाबाजारी का है। जो बंगाल ले जाया जा रहा था और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। ट्रेक्टर पर लगभग 50 क्विंटल चावल है

    वहीं ट्रेक्टर चालक का कहना है कि उसने मनिहारी के एक व्यापारी के गोदाम से चावल लोड किया है और इसे बंगाल लेकर जा रहा था। और इसमें लगभग एक सौ बोरा अरवा चावल है। वहीं मौके पर पहुंची मनिहारी और आपूर्ति पदाधिकारी राज बाला सिंह ने कहा कि सुचना मिली थी की ट्रक पर चावल लादा हुआ पकड़ा गया है लेकिन मैंने यह ट्रेक्टर पर लदा चावल पाया है । ड्राइवर से पूछने पर कहा कि। यह किसी व्यापारी का यह चावल है । व्यापारी का नाम लखन साह है लेकिन जो बोरा में चावल है

    वह सरकारी बोरा नही है । हमलोग सारी बिंदुओं पर जांच कर रहे है ड्राइवर से चावल का चालान भी मांगा गया है जिसके बाद आगे की जानकारी प्राप्त होगी। वह की जाएगी वहीं उक्त अरवा चावल को मनिहारी पुलिस मनिहारी थाना लाकर अमानत के तौर पर रखी हुई है। और मनिहारी आपूर्ति पदाधिकारी आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है। और उक्त ड्राइवर और व्यापारी से उक्त ट्रेक्टर लदी चावल के कागजात का मांग किया गया है।

  • होम्यो एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए डॉक्टर जावेद

     

    पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

    शहर के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद जावेद आलम ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और नया खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि रविवार को ग्लोबल हेल्थ समिट का आयोजन मनाली के होटल मेपल स्टेट में किया गया था। जहां पूर्णिया के होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद जावेद आलम को होमियो एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

    इस ग्लोबल हेल्थ सम्मिट में पूरे भारत के करीब 200 होम्योपैथिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। मनाली की खूबसूरत वादियों में वेलसन होम्योपैथिक द्वारा आयोजित ग्लोबल हेल्थ समिट में करीब 150 डॉक्टर को  एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया

    अवार्ड देने के लिए खुद वेलसन होम्योपैथिक के एमडी डॉक्टर संजय सिंह एवं अनूप सिंह उपस्थित थे। डॉ मोहम्मद जावेद को मिले इस सम्मान के बाद घर परिवार और समाज के लोगों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है

  • रजीगंज में जल नल योजना में घोर अनियमितता, संवेदक की मनमानी से लोग परेशान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार सरकार के सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिष्ठापित हर घर नल का जल निश्चय योजना का ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड के रजीगंज पंचायत भवन में मुखिया नगमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी वार्ड के लोग, वार्ड सदस्य तथा सभी पंप संचालक उपस्थित थे। इससे पूर्व 16 अक्टूबर से सभी 15 वार्ड के 17 पंप हाउस में 6 सदस्य सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के द्वारा सभी वार्डों में लाभुकों से मिलकर अंकेक्षण किया। जिसमें जल नल योजना में काफी घोर अनियमितता का उजागर हुआ। सामाजिक अंकेक्षण टीम के टीम लीडर चमेली देवी के साथ निलेश कुमार, रोजी कुमारी, नीलम देवी, रूमा देवी व रूबी कुमारी के द्वारा काफी बारीकी से अंकेक्षण किया गया। वही इस संबंध में टीम लीडर चमेली देवी ने बताया कि हर घर नल का जल योजना में अब तक लोगों के पास शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है

    वहीं उन्होंने संवेदक पर समय पर पंप दुरुस्त नहीं करवाने तथा आधे अधूरे समान के साथ पंप को चालू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी पंप पर छह रजिस्टर होने चाहिए लेकिन वहां चार ही पाए गए। तथा 14 पंप ही अभी चल रहा है तीन पंप बंद है जो वार्ड नंबर 6,10 व 9 ए में अवस्थित हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान वार्ड नंबर 12 के पंप हाउस के भौतिक सत्यापन में अनियमितता पाई गई। वहां जल जांच किट उपलब्ध नहीं था। क्लोरिनेटर खराब पाया गया। बैक वाश चेम्बर की गहराई 4 फीट का ही था। जल मॉनिटर भी पंप हाउस में नहीं पाया गया। वहीं सूचना बोर्ड में शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर भी प्रदर्शित नहीं किया गया था। वहीं वार्ड नंबर 13 में क्लोरीन का पाइप महीनों से नहीं था फिर भी दूषित पानी को लोगों तक भेजा जा रहा है

    वहीं वार्ड नंबर 3 के पम्प में जल जांच किट उपलब्ध नहीं था। लॉग बुक शिकायत पंजी, मरम्मती एवं निरीक्षण पंजी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित किए बिना ही संधारण किया गया है। वही हाउस कनेक्शन पंजी एवं जल गुणवत्ता परीक्षण पंजी भी नहीं पाया गया। वही ग्राम सभा में पहुंचे उपभोक्ताओं में भी जल नल योजना को लेकर शिकायत करने वालों की लंबी कतार देखी गई। किसी के नल में पानी नहीं आ रहा तो किसी के नल में आयरन युक्त पानी आ रहा। वही वार्ड के पंप संचालक ज्ञासुद्दीन ने बताया कि हमारे पंप में लगभग एक महीने से क्लोरीन पाइप फटा हुआ है इसकी सूचना मैंने कई बार सुपरवाइजर को भी दिया लेकिन अब तक कोई भी उसे मरम्मत करने नहीं पहुंचा। जिसके कारण लोगों की शिकायत मुझे झेलनी पड़ती है। इस संबंध में उपस्थित सुपरवाइजर अविनाश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इंजीनियर को कहा था जाकर सही कर देना है

    लेकिन अब तक क्यों नहीं किया यह मुझे पता नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि क्लोरीन पाइप फटने से कोई दिक्कत नहीं होता है पानी बंद करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। वही ग्रामीणों का भी आरोप है कि संवेदक के द्वारा पंप को सही नहीं रखा जाता है और ना ही मानक के अनुरूप उसमें सामान लगाया जाता है। जिसके कारण हम लोगों को अभी भी दूषित जल का ही प्रयोग करना पड़ता है। वही मौके पर मौजूद सभी पंप संचालकों ने कहा कि हम लोगों को 8 महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण हम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर पंचायत सचिव सुरेश यादव, उपसरपंच मंटू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व दर्जन की संख्या में आम जनता भी उपस्थित थे।

  • बिना लाइसेंस के चल रहे 2 पटाखा दुकान सील

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    एसडीएम एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में अंबेडकर मार्केट के ए ब्लॉक और अग्रवाल मार्केट स्थित अलग-अलग दो पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें दोनों दुकानों में अनियमितता पाई गई और दोनों दुकान को सील किया गया

    इस बाबत में बताया गया कि पूर्णिया जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर एसडीएम राकेश कुमार रमन एवं सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में चल रहे पटाखे की दुकानों का  निरीक्षण किया गया।  जिसमे अंबेडकर मार्किट के ए ब्लॉक एवं अग्रवाल मार्केट स्थित दो अलग-अलग पटाखे की दुकान को सील किया गया

    राकेश ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटाखे की दुकान का लाइसेंस रेनवाल नहीं किया हुआ है एवं दुकानों में काफी संख्या में एक्सपायरी पटाखे मिले और दोनों दुकानों को सील कर दी गई है।

  • अजय हॉस्पिटल सह केएसपीएम नर्सिंग संस्थान का प्रथम वर्षगाँठ मनाया गया

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    समाज निर्माण फाउंडेशन ट्रस्ट “द्वारा संचालित “अजय हॉस्पिटल”सह कैलाश सुशील पारा मेडिकल सह नर्सिंग संस्थान , -गणेशपुर(परोरा)पूर्णिया के प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर संस्थान के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा लगभग 400 बीमार व्यक्ति को मुफ्त में देखा गया।साथ ही हॉस्पिटल में उपलब्ध जांच भी मुफ्त में किया गया।ट्र्स्ट की ओर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने बाले 60 व्यक्तियों तथा  क्षेत्र की जनता की सदैव मुखर आबाज बनकर हित मे सोचने बाले पत्रकार प्रिंट मीडिया ,इलोक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों मीडिया के साथी को अंग वस्त्र और अवार्ड देकर समानित किया गया,साथ ही मंच से संस्थान की छात्र छात्रा भी अपना कला का प्रदर्शन किए ।साथ ही बिहार राज्य स्तर पर गायकी में कई अवार्ड से सम्मानित गजल गायक रविराज उर्फ छोटु के  द्वारा संगीत और मीठी आबाज से महफ़िल को सारा बोर करते रहे। कार्यक्रम  की अध्यक्षता ट्र्स्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री कैलाश प्रसाद सिंह जी किये। वही मंच संचालन संस्थान के डॉ0 के के चौधरी एंव संस्थान के मैनेजर निरजंन दास जी किये

    वही कई मीडिया के साथी को संस्थान के डायरेक्टर रंजीत रमण  के पिता जनार्दन दास जी के भी द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्णिया लोक सभा के युवा ह्रदय सम्राट जन जन के नेता माननीय संतोष कुशबाहा (संसद)पूर्णिया थे। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता के लिये ये संस्थान अच्छा काम कर रही है। और जिस तरह की व्यवस्था और सोच है उम्मीद है गरीब की सेवा ओर छात्र छात्रओं के स्वास्थ्य शिक्षा और भी बेहतर होगी ,हमसे जो सहायता करने लायक होगी वो जरूर करेगे। विशेष अतिथि जिला परिषद सदस्य देशबन्धु कुमार जी थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा ये संस्था सदैव लोगो की सेवा में  ततपर रहती है

    वही संस्थान के डायरेक्टर सह चेयरमैन रंजीत रमण ने संसद महोदय को माल्यार्पण कर स्वागत में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये ,साथ अपने सम्बोधन में कहा कि एक वर्ष में जो संस्थान जो प्रगति की है वो यहाँ की आम लोगों की सहयोग प्यार और आशीर्वाद की बदौलत है।हमारी संस्थान सभी लोगों के लिये मात्र डॉक्टर परामर्श शुल्क 100 रुपया लेती है,साथ ही जो हमारे हॉस्पिटल में जांच उपलब्ध है वो मात्र आम लोगो से 50 % ही ली जाती है। ताकि आम लोग भी खुद को स्वस्थ रखने के लिये योग्य चिकित्सक से परामर्श ले कर दवाई का सेवन करे। साथ ही प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर उन्होंने समाज के जो अनाथ बच्चे है वो पारा मेडिकल कोर्ष कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते है तो हमारी संस्था मुफ्त में उसे स्वास्थ्य शिक्षा देने की काम करेगी। और जब भी पूर्णिया की गरीब, दिव्यांग ,वुजुर्गो को हमारी संस्थान से सहायता करने की जरूरत होगी तो सदैव सेवा के लिए खड़े रहेगी

    मौके पर महिला समाज सेवी को  ट्र्स्ट के सचिव आदरणीय कंचन भारती अवार्ड देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम व्यवस्था में संस्था के डॉ0 गोविंद रॉय जी ,डॉ0 के के चौधरी ,डॉ0 प्रणव कुमार,डॉ0 प्रभात कुमार रंजन, डॉ0 पप्पू कुमार सर्जन,डॉ0 संतोष कुमार,साथ ही संस्था के मैनेजर राकेश कुमार झा ,निरजंन दास,फार्मासिस्ट शशिभूषण कुमार, ट्र्स्ट के जिला संयोजक उमेश चन्द्र शर्मा,समाज सेवी निरजंन कुशवाहा, एस एम झा, पारा मेडिकल स्टाफ मनीष, कौशल,माध्वम, आशुतोष, पुरषोत्तम, शुभम, नर्सिंग स्टाफ ज्योति,अभिलाषा, लुसी नेहा शिखा सभी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन ट्र्स्ट के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार मेहता जी किये।

  • LIC लूट स्कीम! महज ₹10 लाख के प्रीमियम पर 1 करोड़ का गारंटीड रिटर्न, 10 गुना तक मिलेगा रिस्क कवर 


    डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने ग्राहकों के लिए धन वर्षा पॉलिसी 866 लॉन्च की है। यह एलआईसी का प्रीमियम प्लान है। यह योजना एलआईसी ग्राहकों को दो पॉलिसी शर्तों के बीच चयन करने की पेशकश करती है। यह आपको गारंटीड मैच्योरिटी, बोनस, प्रीमियम के दस गुना जोखिम कवर जैसे सभी लाभ देता है। जानिए इस शानदार प्लान के बारे में।

    10 गुना राशि का आश्वासन :

    10 गुना राशि का आश्वासन : वेल्थ रेन स्कीम एक गैर-प्रतिभागी, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी प्रदान करती है। यहां तक ​​कि बीमित व्यक्ति को भी इस पॉलिसी की प्रीमियम राशि का 10 गुना तक लिया जा सकता है। यानी अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं।

    10 गुना तक जोखिम कवर :

    10 गुना तक जोखिम कवर : इस योजना के तहत, आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यह आपको दो विकल्प देता है। यदि पहला विकल्प चुनते हैं, तो मृत्यु लाभ गारंटी अतिरिक्त बोनस के साथ प्रीमियम का 1.25 गुना होगी, जबकि दूसरा विकल्प चुनने पर परिवार को गारंटीकृत अतिरिक्त बोनस के साथ मृत्यु लाभ का 10 गुना मिलेगा।

    यदि आपने 10 लाख रुपये का प्रीमियम खरीदा है और पहला विकल्प चुना है, तो परिवार को गारंटीड बोनस के साथ 12.5 लाख रुपये मिलेंगे और यदि आपने दूसरा विकल्प चुना है, तो मृत्यु के बाद परिवार को 1 रुपये की गारंटी मिलेगी। करोड़ बोनस। गारंटीड बोनस आपके द्वारा चुने गए विकल्प और अवधि दोनों पर आधारित होगा।

    आप पॉलिसी ऑफलाइन खरीद सकते हैं :

    आप पॉलिसी ऑफलाइन खरीद सकते हैं : आप सभी LIC पॉलिसियां ​​​​ऑनलाइन खरीद सकते हैं, लेकिन आपको धनवर्ष योजना को ही खरीदना होगा। यह आपको दो टर्म ऑफर करता है, एक 10 साल का और दूसरा 15 साल का। इसे खरीदने की उम्र सीमा 3 साल से लेकर 60 साल तक है. एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी ग्राहकों को ऋण और समर्पण भी प्रदान करती है।

    [rule_21]

  • जोगबनी से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रैन आज से शुरू

     

    अजय प्रसाद/जोगबनी 

    अररिया: गुरुवार को सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन से जोगबनी से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन को  पूर्णिया जदयू सांसद संतोष कुशमाहा, अररिया भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, कटिहार एडीआरएम, पूर्व नरपतगंज भाजपा विधायक डी. देवी यादव एवं स्टेशन प्रबंधक जोगबनी कमल वास्की ने विधिवत रूप से फूलमाला से सजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    इस मौके पर रेलवे अधिकारियों के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर बताया की पूजा स्पेशल ट्रेन 04 बार जोगबनी से आनंद विहार तथा 04 बार आनंद विहार से जोगबनी अगले 15 नवंबर तक ही परिचालित की जाएगी। वही रेल से जुड़ी आमजनो की समस्या को लेकर दो सांसदों को जदयू के जिला कार्यकारणी सदस्य रितेश वर्मा ने अगवत कराया। अगवत करते हुए सांसद को कहा की जोगबनी नगर की आधी आबादी रेलवे के पश्चिम भाग में बसते है, जिसमे मरीज, बच्चो को विधालय जाने में एवं महिलाओं को जरूरी मंद कार्यों को लेकर कोई सुलभ सड़क मार्ग नही रहने से काफी समस्या उत्पन्न होती है

    उन्होंने ये भी बताया की बच्चो को स्कूल जाने के लिए एवं मरीजों को इलाज कराने हेतु महज पांच मिनट का सफर के लिए लगभग दो किलोमीटर बाली दूरी सड़क तय करनी परती है। वहा मौजूद जदयू कार्यकर्ता रामजी सिंह, संजय राय, पप्पू पटेल, अब्दुल मजीद, कुंदन भगत, नौसद आलम, मोहमद रियाज, मोहमद कोशर आदि ने इन समस्या को देखते हुए सांसद में जनता की आवाज बनकर एक फुट ओवर ब्रिज की मांग कर इन तकलीपो से निजात दिलाने विनतीपूर्वक सांसद को कहा गया है।

  • बिजली चोरी करते चार धराये, मामला दर्ज

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों एवं बिजली चोरी कर जलाने वाले के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाकर मामला दर्ज एवं जुर्माना वसूल की जा रही हैं।  कनीय विद्युत अभियंता जीरोमाइल के रूदेश्वर कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता प्रभात सिंह कनीय सारणी पुरुष सुजीत कुमार शर्मा, मानवबल मो फखरुद्दीन एवं परमेश्वर सिंह शामिल थे।  छापेमारी दल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा गांव में विनोद कुमार यादव के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि अभियुक्त मीटर से पहले बायपास कर बिजली चोरी कर रहा है

      जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 17165 रुपया का जुर्माना लगाया।  वहीं छापेमारी दल ने ब्रजकिशोर यादव के भी घरेलू परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान पाया कि मीटर से पहले बायपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही है। जिस पर एक 30388 रुपया जुर्माना लगाया। उसके बाद छापेमारी टीम ने किस्मत कालसर गांव में रमेश चौहान के घर छापेमारी किया इस दौरान अभियुक्त घरेलू परिसर में बकाया राशि होने के कारण विद्युत पूर्व में ही बाधित कर दिया गया था। जिसके बाद भी अभियुक्त द्वारा एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत उपयोग किया जा रहा था। जिस पर 27589 का जुर्माना लगाया। वही संदलपुर गांव में सोनेलाल ऋषि के द्वारा एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिना मीटर का विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया

    जिस पर 14600 का जुर्माना किया गया है।  वहीं अधिकारियों ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के तहत सभी अभियुक्त के खिलाफ अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है। वही कनीय विद्युत अभियंता रुद्रेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास भी बकाया राशि है। वह अपना राशि यथाशीघ्र भुगतान करें, और किसी भी स्थिति में एलटी लाइन से टोका फंसा कर बिजली चोरी ना करें। अगर चोरी करते पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • बिलरिया हृदय धाम आश्रम में महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की स्थापित की गई प्रतिमा

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत बिलरिया महर्षि मेंही हृदय धाम आश्रम में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की प्रतिमा गुरुवार को स्थापित की गई, जिसको लेकर विशाल प्रभात फेरी निकाला गया। ये प्रभात फेरी हृदय धाम आश्रम से निकलकर, दीवानगंज, सत्यसंग मंदिर पहुंचा, जहां कुछ देर रुकने के बाद  पुनः प्रभातफेरी दीवानगंज चौक होते हुए

    श्रीनगर गुंडा चौक से होकर सत्यसंग मंदिर से होकर  बिलरिया होते हुए पुनः महर्षि मेंही हृदय धाम पहुंचा,  एवं काफी श्रद्धा के बीच श्रद्धालुओं ने सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की प्रतिमा को बिलरिया स्तिथ महर्षि मेंही हृदय धाम आश्रम में  स्थापित किया। इस दौरान जगह जगह लोगो के द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से प्राभात फेरी को रोककर पूजा अर्चना किया गया।

    इस प्रभातफेरी में  जिला परिषद सदस्य विवेका यादव, डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल, पंचायत समिति प्रतिनिधि आशीष यादव, पवन यादव, सरपंच शोभेलाल यादव, मुकेश यादव, डिमिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप साह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी बांका द्वारा दवा भंडार एवं प्रसव कक्ष संबंधित का निरीक्षण किया गया जिसमें बिहार सरकार द्वारा आउटडोर एवं इंडोर की दवा की वास्तविक गिनती रिपोर्ट के माध्यम से जिला को उपर स्थापित किया गया

    मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा कुमारी स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर सोनम भारती भंडार पाल अरुण कुमार एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक संजीव कुमार चौधरी दवा पोर्टल संगणक रूपेश कुमार मौजूद थे