Category: News

  • Ration Card धारकों की लगी लॉटरी! सरकार ने शुरू की नई योजना, जानकर आप भी कहेंगे – मजा आ गया..


    Ration Card : अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और इसके जरिए सरकार की राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, सरकार द्वारा शुरू की जा रही नई योजना के बारे में सुनकर आप कहेंगे कि इस बार राशन कार्ड धारकों के लिए लॉटरी शुरू हो गई है। योजना के तहत अब राशन वितरण की दुकानों पर रियायती दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे। यह योजना सरकार द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई है।

    5 किलो गैस सिलेंडर दिया जाएगा :

    5 किलो गैस सिलेंडर दिया जाएगा : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। गैस सिलेंडर देने की योजना दिवाली से पहले शुरू होने जा रही है। योजना को लागू करने के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और तेल कंपनियों के बीच बैठक भी हो चुकी है। राशन दुकानदार लगातार सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच पिछली दरों पर कमीशन अपर्याप्त है।

    जन सुविधा केंद्र खोलने की मंजूरी :

    जन सुविधा केंद्र खोलने की मंजूरी : लेकिन सरकार ने सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए कमीशन बढ़ाने की जगह यह व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत अंतिम दिन राशन की दुकानों पर जन सुविधा केंद्र खोलने की भी स्वीकृति दी गई। सार्वजनिक सुविधा केंद्र पर आय और निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाए जा सकते हैं। नई योजना के तहत राशन की दुकानों पर 5 किलो एलपीजी सिलेंडर बेचे जाएंगे।

    राशन की दुकानों पर सिलेंडर के दाम :

    राशन की दुकानों पर सिलेंडर के दाम : तेल कंपनियां सिलेंडर की बिक्री पर दुकानदारों को कमीशन देंगी. उज्जवल गैस कनेक्शन धारकों को 5 किलो एलपीजी सिलेंडर रुपये की रियायती दर पर दिया जाएगा। ये कीमतें बाद में बढ़ या घट सकती हैं। दूसरों को इस सिलेंडर के लिए 526 रुपये देने होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और छोटे व्यवसायियों को गैस सिलेंडर के लिए एजेंसियों या शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

    राशन दुकान के मालिक एक बार में अधिकतम 20 भरे हुए सिलेंडर रख सकते हैं। साथ ही दुकान पर आग से बचाव के उपाय करने चाहिए। प्रमुख सचिव के आदेश के बाद आपूर्ति विभाग और तेल कंपनियों के अधिकारियों ने राशन डीलरों की बैठक में शासन द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी दी.

    [rule_21]

  • अभिभावक के साथ गुरुगोष्ठी एवं शिक्षा समिति का बैठक का आयोजन

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डूमरी हाटगाछी में अभिभावको के साथ गुरुगोष्ठी एवं शिक्षा समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष मो० गफुर के द्वारा किया गया।  अभिभावको गोष्ठी के दौरान प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विश्वास ने उपस्थित अभिभावकों को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत नवाचारी शिक्षा सत्र के अंतर्गत गणित विधि आधारित शिक्षण के महत्व के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई

    जिसमें टीएलएम किट जो विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।उसमें उस यंत्रों के द्वारा बच्चों को पठन-पाठन का भी जानकारी दी गई दी जाएगी,इसमें आप अभिभावकों को बच्चों को भेजना अनिवार्य है। प्रतिदिन समय के अनुसार बच्चों को भेजा जाए जिसमें बच्चों के पढ़ाई के साथ खेल के माध्यम से शारिरिक एवं मानसिक ज्ञान की भी जानकारी दी जाएगी

    जिससे बच्चें की मानसिक एवं शारीरिक विकास होगी । साथ ही अभिभावकों को प्रधानाध्यापक ने अनुरोध किया कि समय के अनुसार बच्चे को भेजा जाए ताकि पठन-पाठन कराने में शिक्षकों की आसानी हो सके। बैठक में शिक्षक अब्दुल समद, मोहम्मद मिनहाज , अध्यक्ष मोहम्मद गफूर, सचिव शगुफ्ता परवीन एवं सभी अभिभावक मौजूद थे।

  • मनिहारी में खुला निबंधन कार्यालय। महानिरीक्षक पूर्णियां सुशील कुमार सुमन किया उद्घाटन

    मनिहारी/ मो० जैद

    मनिहारी के स्थित कचहरी में निबंधन कार्यालय का रजिस्ट्री महानिरीक्षक पूर्णियां सुशील कुमार सुमन ने फीता काट कर किया उद्घाटन और उद्घाटन के पश्चात रजिस्ट्री महानिरीक्षक के साथ सब रजिस्ट्रार, जिला सब रजिस्ट्रार आलोक रंजन,मनिहारी निबंधन पदाधिकारी वंदना कुमारी, बरोसोई सब रजिस्ट्रार सैलेश कुमार, मनिहारी एसडीओ कुमार सिद्धार्थ आदि ने मनिहारी में निबंधन कार्यालय के लिए कक्ष से लेकर रजिस्ट्रार कोर्ट कार्यालय कंप्यूटर कार्यालय आदि का निरीक्षण किया एवं संतुष्ट नजर आए

    वहीं आज जमीन रजिस्ट्री के आज पहले दिन मनिहारी रजिस्ट्रार बंदना कुमारी ने मनिहारी मे पहला रजिस्ट्री कराने वाले रबिलाश पांडेय का लगभग दो बीघा जमीन का निबंधन किया। और इस तरह से मनिहारी के निबंधन कार्यालय का कार्य विधिवत तरीके से कार्य का शुभारंभ हुआ। वही इस अवसर पर रजिस्ट्री महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने कहा कि कटिहार जिले में पहले से दो निबंधन कार्यालय है। और उसके बावजूद यहां के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए मनिहारी मे निबंधन कार्यालय खोला गया है

    ताकि लोगों को जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला नहीं जाना हो। वही इस अवसर पर कटिहार जिला रजिस्ट्री भेंडर एसोसिएसन के अध्यक्ष ध्रुव झा , राकेश रॉय, मो. कलीमुद्दीन ,अकील ख़ान, मो.सफीउद्दीन, शेख गुड्डू, आदि मौजूद रहे।

  • चचरी के बने पुल पर स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण है चलने को विवश ,बड़ी हादसे की आशंका

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत का आदिवासी टोला हिजरामिलिक वार्ड संख्या 1 में एकमात्र आवागमन का रास्ता जो की चचरी का पुल है। वह भी काफी जर्जर अवस्था में है । यहां के ग्रामीणों को दिनचर्या से जुड़े रोजी रोटी के लिए मजदूरों  व अन्य आवश्यक कार्यों में आवागमन का मात्र यही मुख्य मार्ग है जिससे की आवागमन करने पर हमेशा खास कर रात्री बेला में तो आना जाना दुश्वार हो जाता है

    जिससे कि बड़ी घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों को अपने गांव तक आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का रोजमर्रा की दिनों सामना करना पड़ रहा है । वहीं बच्चों के द्वारा पठन-पाठन के लिए मुंशीमिलिक नया प्राथमिक विद्यालय जाने में बच्चे जान हथेली पर रख कर विद्यालय में पठन पाठन को जा रहे हैं

    कोसी नदी पर आवागमन के लिए पक्का पुल बनाने को लेकर कई बार स्थानीय प्रतिनिधि सहित सांसद से भी गुहार लगाई जा चुकी है इसके बावजूद आज तक इस पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।जिसको लेकर यहां के  ग्रामीणों आक्रोश व्याप्त है।  स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कराने को लेकर गुहार लगाई।

  • कोढा के विभिन्न विद्यालयों में चहक कार्यक्रम के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वर्ग के बच्चों, अभिभावक तथा शिक्षकों की संगोष्ठी आयोजित की गई।विभागीय निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन के तहत आयोजित संगोष्ठी में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के उद्देश्यो व समाज एवं इसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई

    वहीं विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों के दैनिक अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समुदाय एवं विद्यालय के बीच एक नियमित संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया।नया प्रथमिक विद्यालय मधुरा मिलिक  में प्रधानाध्यापक प्रभात झा , अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी वरिष्ठ शिक्षिका रीता कुमारी , आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के अतिरिक्त मध्य विद्यालय विशनपुर प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव

    व उत्क्रमित उच्च विद्यालय  में प्रधानाध्यापक मोहम्मद आबैदुल्ला पिरामल फाउंडेशन से मनिष कुमार सिंह ,रूम्मान अली की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न कराई गई।जिसमे कि सभी पोषक क्षेत्रों के नामांकित छात्र छात्राओं के अभिभावक भी शामिल रहे।संगोष्ठी को लेकर स्थल को बैलून,बैनर आदि लगाकर आकर्षक बनाया गया था।

  • कोढा में पशुरक्षा टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर्मियों ने सौंपा आवेदन

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा के भ्रमणशील पशु रक्षा टीकाकरण कर्मी के द्वारा आगामी पशु रक्षा टीकाकरण कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है। जिसको लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय  प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कोढा में कार्य के बहिष्कार को लेकर सभी कर्मियों ने मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कर्मियों के द्वारा मांग की गई है कि हम लोग विगत कई वर्षों से पशु रक्षा टीकाकरण कार्य को करते हुए आ रहे हैं इसके अलावा भी अन्य कार्य हमसे लिए जा रहे हैं

    लेकिन पशुपालन विभाग के द्वारा हमलोगो को बार-बार आश्वासन देकर केवल कार्य करा लिए जाते है ।हम लोगों का मांग है कि विभाग में रिक्त पड़े पद पर स्थाई रूप से हमारा समायोजन करते हुए कार्य अनुभव के आधार और उम्र सीमा के आधार पर पैनल सूची बनाकर स्थाई किया जाए। हम लोगों का उम्र सीमा भी दिनोंदिन घटते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है अगर हम लोगों की उम्र सीमा के अंदर नियुक्ति नहीं की जाती है

    तो हमें उम्र के आधार पर सेवा से हटा भी दिया जा सकता है ।सभी कर्मियों ने संबंधित विभाग व सरकार से मांग की है कि हमारी स्थाई नियुक्ति जल्द से जल्द कराने की दिशा में उचित पहल किया जाए। वही इस मांग पत्र के बहिष्कार में अमर कुमार ,मोनू कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार यादव, सद्दाम हुसैन, सुनील मुर्मू, हरेंद्र कुमार ,अजीत पोद्दार व अन्य कर्मी शामिल थे।

  • विक्रमपुर महारुद्र यज्ञ में अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

    बांका/ऋषभ 

    बाराहाट, बांका।बाराहाट प्रखंड के विक्रमपुर मैदान में आयोजित हो रहे श्री -श्री 108 महारुद्र यज्ञ में अंतिम दिन आसपास के स्थानों से आए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुगण मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए नज़र आए। यज्ञ स्थल पर महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन बिहार -झारखंड प्रदेश के चर्चित लोक गायक सह कथावाचक गोपाल भाई ओझा ने उपस्थित श्रोताओं को सुंदर कथाओं का वर्णन कर भक्ती भजन सुनाकर सराबोर कर दिया

    भजनो को सुनकर श्रद्धालुगण भी नाचने -झूमने को विवस हो गए।इस दौरान महायज्ञ के अवसर पर श्रोताओं के मनोरंजन के लिए खास तरीके के तारामाची, ड्रेगन डांस, झूला सहित इत्यादि झूले को लगाया गया।आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भाव से लगे रहें।

  • चाईनीज लाईटस के दौर में भी मिट्टी के दिये का बाजारों में क्रेज बरकरार

    बाराहाट,बांका /ऋषभ 

     दिपावली का पावन त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे -वैसे चाईनीज लाइट्स के दौर में भी मिट्टी के दिये का क्रेज बरकरार है। कुंभकार अपने -अपने घरों में चाक पर मिट्टी के सुंदर व आकर्षक दिये बनाने में जुट गए हैं ।इस बारे में बाराहाट प्रखंड के कुंभकार हीरा कुमार ने

    बताया कि दुर्गा पूजा के समाप्ति के बाद से ही दिपावली त्योहार को लेकर लोग अपने -अपने घरों की साफ -सफाई करने में लग जाते है।हाट -बाजारों में तय मूल्यों पर ही ढिबरी और दिये की बिक्री होगी। इस पारंपरिक कार्यों में मेरे साथ मेरी धर्म पत्नि भी सहयोग कर रही हैं। जो की अत्यंत ही काबिले तारीफ़ है। जानकारी हो की 24 अक्टूबर को देश भर में दिपावली का पावन त्योहार मनाया जाएगा।

  • 7वे आसमान से धड़ाम हुआ दाल का रेट – प्रति किलो ₹8 की आई कमी, जानें – नया रेट ..


    डेस्क : दिवाली जैसे जैसे पास आ रहा है वैसे वैसे सरकार भी भी जनता को ढेरों सौगात दे रही है। सबसे पहले डीए फिर बोनस के बाद अब जनता की थाली सस्ती करने की तैयारी चल रही है। महंगाई से परेशान जनता को त्योहारों के समय राहत मिले, इस क्रम में सरकार ने सस्‍ती कीमत पर दाल और प्‍याज मुहैया कराने का ऐलान किया है।

    इस बारे में उपभोक्‍ता मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि ‘ने दिवाली पर खाने-पीने की चीजों के दाम कंट्रोल में रखने की सभी कोशिशें जा रही हैं। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्‍यों को बेहद कम कीमत पर दाल मुहैया कराने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने दालों की कीमत में 8 रुपये कटौती की है और इस भाव से राज्‍यों को दाल मुहैया करा रही है, ताकि उपभोक्‍ताओं तक सस्‍ता अनाज पहुंचाया जा सके और त्‍योहारों पर बाजार में दाल की किल्‍लत न होने पाए।’

    साथ ही ये भी बताया गया है कि प्याज की कीमत को भी नियंत्रित रखने के लिए भी कदम उठा रही है। साथ ही उपभोक्‍ता मंत्रालय के अनुसार, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि त्‍योहारों पर बाजार में प्‍याज की किल्‍लत न होने पाए। इसके लिए बफर स्‍टॉक से प्‍याज मुहैया कराए जाएंगे।

    सरकार के पास 43 टन का स्‍टॉक :

    सरकार के पास 43 टन का स्‍टॉक : इस समय सरकारी स्टॉक की बात करें तो करीब 43 टन दाल का स्‍टॉक है। त्‍योहारों से पहले ही सरकार ने राज्‍यों को सस्‍ती दरों पर दाल उपलब्‍ध करा दी थी। केंद्र सरकार अब तक राज्यों को 88,000 टन दाल उपलब्ध करा चुकी है।

    सरकार का मानना है कि दिवाली पर दाम नहीं बढ़ेंगे इसकी पूरी तैयारी की है। इससे पहले सरकार ने किसानों को दालों की उचित कीमत दिलाने के लिए उसका न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य भी बढ़ाया था। इसके तहत मसूर दाल की एमएसपी 500 रुपये प्रति क्विटंल बढ़ा दी। इसके बाद मसूर की एमएसपी 5,500 रुपये बढ़कर 6 हजार रुपये हो गई।

    दाल आयात करती है सरकार :

    दाल आयात करती है सरकार : आपको बता दें भारत अपनी दाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य देशों से दालों का आयात करता है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्‍ता मंत्रालय के बताया है, ‘वित्‍तवर्ष 2022 से 2026 तक देश में हर साल 2.5 लाख टन उड़क और 1 लाख टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा। यह खेप म्‍यांमार से आएगी। इसके अलावा दक्षिण पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से भी अगले पांच साल में 50 हजार टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा और मोजाम्बिक से सरकार 2026 तक प्राइवेट ट्रेड के जरिये 2 लाख टन अरहर दाल का आयात करेगी।’

    [rule_21]

  • बाराहाट प्रखंड के अभ्यर्थी ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर हिंदी विभाग स्नातकोत्तर में आया पहला स्थान

    बाराहाट /ऋषभ 

    तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के परीक्षा में परिणाम आज जारी हुआ जिसमें की बाराहाट प्रखंड के सुरेश प्रसाद का पुत्र ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया सुजीत कुमार संगम ने हिंदी विभाग में सर्वप्रथम पहला स्थान लाकर अपने क्षेत्र का एवं मां और पिताजी का नाम रोशन किया जिसमें की काफी संख्या में लोगों ने सुजीत कुमार संगम को बधाई दी इसके लिए

    विभाग के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सेवानिवृत्त डॉक्टर बहादुर मिश्रा डॉक्टर मंजीत सिंह किनवार डॉक्टर आलोक प्रेमी सहित सभी विभाग के व्याख्याता ने शुभकामनाएं दी इससे उनके परिजन और मित्रों में उल्लास का माहौल बना हुआ है उनके पिता बिहार प्रदेश इंडियन कांग्रेस ब्रिगेड अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं