Category: News

  • बाराहाट प्रखंड के चार अभयर्थियो का दारोगा में किया गया चयन

    बाराहाट, बांका/ऋषभ 

     बाराहाट प्रखंड के चार अभयर्थियो का सफल चयन दारोगा में होने से परिवारजनों के साथ साथ कई लोगों ने अपनी तरफ़ से बधाई के साथ असीम शुभकामनाए दी हैं। इन सभी चारों चयनित किए गए अभयर्थियो को भागलपुर प्रमंडल के डीआईजी विवेकानंद सर के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया

    चयनित किए गए अभयर्थियो में मुख्य रूप से बाराहाट प्रखंड के राधानगर गांव के सुमित कुमार, बाराटिकर गांव के काव्या कुमारी,मधुसुदनपुर गांव के आशीष कुमार,भुरना गांव के अनिकेत आनंद शामिल है।वहीं इनलोगों के दरोगा में चयनित होने पर घर के परिवारजनों और गांव वालों में खुशी का माहोल व्याप्त है

    राधानगर गांव के सुमित कुमार के दारोगा में चयन होने पर उनके पिता-सुनील प्रसाद यादव, माता -रिंकू देवी ने कहा – सुनील कुमार बचपन से ही खेल कूद के साथ साथ पढाई में अव्वल रहा हैं। मेरा पुत्र अब दारोगा बनकर देश की सेवा करेगा।हमसभी को अपने पुत्र पर गर्व हैं।

  • राजेश कुमार बने जदयू के प्रारम्भिक सदस्य

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के मुख्यालय महासचिव माननीय श्री मृत्युंजय कुमार सिंह जी के द्वारा जदयू के प्रारम्भिक सदस्य ( 2022-2025 ) बनें ।इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि 2018 से पार्टी में जुड़ा था तथा पार्टी के प्रति समर्पित था और आगे भी रहूंगा।2020 में पहला बार मुझे बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष और 2021 में जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिली।मेरे कार्यकाल में संगठन को महाविद्यालय से बिहारशरीफ महानगर के हर एक वार्ड तक पहुंचाने का एवं छात्र हित में एवं समाज हित में कार्य करने का कार्य किया गया।अंत में राजेश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी , जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ० रणवीर नंदन जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री इंजिनियर सुनिल कुमार जी और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

  • निपुण बिहार मिशन के अंतर्गतअभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

    गया से आशीष कुमार 

    निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत आज पूरे गया के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं प्रथम कक्षा में पढ़ने वाले  बच्चों के अभिभावक के साथ शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सूड़नी में  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी असगर आलम खां के दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में बुनियादी शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों के द्वारा भाषा ज्ञान, संख्यात्मक ज्ञान, पर्यावरणीय जागरूकता से सम्बंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस दौरान मुखिया राजीव रंजन कुमार के विशेष पहल पर आयर्न कुमार, दिलखुश कुमार दो बच्चों का जन्मदिन मनाया गया एवं प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल भेजने वाले बच्चों के 5 अभिभावकों ललित कुमार, रघुनंदन यादव, रंजीत कुमार, विष्णुदेव यादव,गीता देवी, को अंगवस्त्र देकर प्रोत्साहित किया गया एवं इनके बच्चों सुमन कुमारी, दिलखुश कुमार, आर्यन कुमार, वर्षा कुमारी, वंदना कुमारी को कॉपी कलम, बॉक्स देकर मुखिया जी

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों से अपील करते हुए प्रतिदिन स्कूल भेजने साफ सफाई का पालन करने एवं सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए बोले कि स्कूल में बिच- बिच में आकर पढ़ाई, मध्याह्न भोजन, साफ सफाई का जायजा लेते रहिए अगर शिक्षक  समय से नहीं आते हैं तो शिकायत जरूर करें। सरपंच महेश कुमार सुमन, द्वारा शिक्षा के महत्व पर मंच संचालन करते हुए लगातार लोगों से बच्चों को पढ़ाने के लिए अपील किया गया वहीं मुखीया जी के द्वारा सभी अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहे कि बिना शिक्षा को प्राप्त किये हुए अपना अधिकार आप नहीं समझ सकते हैं बच्चे आने वाले भविष्य हैं इनको दो रोटी कम खा कर भी शिक्षित करें। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार एवं रवीं रंजन कुमार द्वारा बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया गया इस मौके पर पूर्व सरपंच इंद्रदेव पासवान, वार्ड सदस्य, सुनीता देवी, विजय यादव, जिला परिषद सदस्य छोटू दास, जनार्धन मांझी स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पंडित सहायक शिक्षक इंगलेश शर्मा ,नीलम सिंह, मालती देवी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

  • भक्ति ही जीवन का मूल आधारस्थंभ है – साध्वी सुश्री अमृता भारती

    हरनौत के उच्च विद्यालय मैदान में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रामचरित मानस एवम् गीता विवेचना के चतुर्थ दिवस पर संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरूदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री अमृता भारती जी ने जनमानस को भक्ति का जीवन में कितना मूल्य है इस पर विस्तार से बताया। साध्वी जी ने अपने प्रवचन में समझाया कि जीवन में हम वास्तविक सुख को प्राप्त करने हेतु विविध वस्तुओं या व्यक्तियों को माध्यम समझते है। लेकिन जैसे-जैसे जीवन का समय बीतता है तो समझ आता है कि वह वास्तविक सुख-शांति कहीं बाहर से हमें प्राप्त नहीं हो सकती, उसकी प्राप्ति तो भीतर से ही हो सकती है। जब एक जीव उस ईश्वर की वास्तविक भक्ति से जुड़ता है तब ही जीवन का आनंद और वास्तविक शांति प्राप्त हो सकती है। रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी भी कहते है-
    भक्ति बिन सब सुख ऐसे।
    लवण बिन बहु व्यंजन जैसे।।
    अर्थात् जैसे नमक के बिना भोजन कितना ही मसालेयुक्त हो स्वादिष्ट नहीं लग सकता वैसे ही जीवन में मिलने वाले सभी सुख भक्ति के बिना निरर्थक है। इसलिए जीवन में शाश्वत भक्ति के आने से ही हमारा जीवन आनंदमय हो सकता है। इसी शास्वत भक्ति को पाने के लिए एक पूर्ण गुरु की जरुरत पड़ती हैं, जो ब्रह्मज्ञान की दीक्षा द्वारा एक जिज्ञासु को प्रकाश स्वरूप परमात्मा का दर्शन करा देते हैं। आज वहीं सनातन ब्रह्मज्ञान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान समाज को सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के नेतृत्व में प्रदान कर रहीं हैं
    सत्संग में साध्वी रंजना भारती जी सुश्री पुष्पा भारती जी एवम् गुरु भाई गोपाल जी ने भजनों का गायन किया। सैकड़ों भक्तजनों ने सत्संग का रसास्वादन कर अपने को कृतार्थ किया।

  • ये है Ola की नई दमदार Electric Scooter – कीमत होगी ₹55,000 से कम..


    डेस्क : Ola Electric a new electric scooter लाने जा रही है। इसे भारतीय बाजार में 22 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक नाम और विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे ओला एस 1 लाइट के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में जानें।

    Ola Electric Scooter Design :

    Ola Electric Scooter Design : इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। नए वेरिएंट में फ्यूचरिस्टिक हेडलैंप, सीट स्टोरेज एरिया वाली बड़ी सीटें और एलईडी टेललाइट्स होने की उम्मीद है। फिलहाल ओला एस1 स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में आता है। S1 Pro कुल 11 पेंट स्कीम में उपलब्ध है।

    Ola S1 Lite बैटरी पैक :

    Ola S1 Lite बैटरी पैक : रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Ola S1 Pro छोटी क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी के साथ आएगा। वर्तमान में, Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रमशः 2.98 kWh और 3.97 kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं। वे क्रमशः 121 किमी और 181 किमी की सीमा प्रदान करते हैं।

    ओला ई-स्कूटर में एक ‘hyperdrive motor भी मिलती है, जो 8.5 kW की शक्ति प्रदान करती है। S1 Pro का वजन S1 . से 4 किलो अधिक है ओला एस1 को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, Ola S1 Pro को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं :

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला के मूवओएस 2 पर चलने वाली 7 इंच की रंगीन टीएफटी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, रिवर्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक, साइड स्टैंड अलर्ट, हाइपर मोड और क्रूज कंट्रोल जैसी विशेषताएं होंगी। साथ ही, S1 और S1 Pro की तरह, आगामी Ola S1 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का उपयोग करेगा। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट 20mm डिस्क और रियर 180mm डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं।

    Ola S1 Lite Price :

    Ola S1 Lite Price : ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है कि आगामी ई-स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये (ex-showroom) से कम होगी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे किफायती वेरिएंट है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि कीमत में गिरावट के बावजूद ओला एस1 लाइट के फीचर्स कम नहीं होंगे।

    [rule_21]

  • विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई।

    रोटरी क्लब तथागत के द्वारा विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर आज पोलियो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। पूरा विश्व पोलियो दिवस मना रहा है। वहीं भारत 2014 में पोलियो मुक्त हो गया, मगर पोलियो दोबारा अपना पाव ना पसारे इसलिए रोटरी इंटरनेशनल भारत सरकार के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन का कार्यक्रम लगातार चलाते रहती है। इसी क्रम में रोटरी क्लब तथागत भी संत जोसेफ स्कूल से सकुनत, बनॉलिया, खंदक पर होते हुए रैली निकाली।

    परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टीटी ने कहा 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक अवश्य पिलाते रहे, क्योंकि यही खुराक  आपके बच्चों स्वस्थ बनाता है।  इस कार्यक्रम में तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, रोटेरियन रूबी सिन्हा, रोटेरियन राजेश कुमार, रोटेरियन इंजीनियर अरविन्द कुमार, इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सपना कुमारी, सह सचिव प्रणव कुमार एवं इंटरैक्ट के 50 सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लिया।

  • अब महज 12 घंटे में पहुंचेंगे Mumbai से Delhi – नितिन गडकरी ने दी बड़ी जानकारी….


    Delhi-Mumbai Expressway : केवल 12 घंटों में दिल्ली से मुंबई पहुंचाने वाली दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इस काम को 2 फेज में पूरा किया जाना है। पहला फेज दिल्ली बड़ोदरा और दूसरा बड़ोदरा से मुंबई। जिसके अब अब खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले फेस दिल्‍ली से बड़ोदरा तक एक्‍सप्रेसवे के प्रगति से जुड़ी जानकारी साझा की है।

    सोशल मीडिया पर न‍ितिन गडकरी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, कि ‘यह वर्ल्‍ड क्‍लास एक्‍सप्रेसवे नए भारत के आर्थिक प्रगति में सहायक बनेगा। दिल्‍ली से मुंबई 8 लेन का एक्‍सप्रेसवे देश की राजधानी दिल्‍ली को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ेगा।’

    यहां से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे :

    यहां से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे : आपको बता दें दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) हरियाणा, गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होकर मेवात, जयपुर कोटा, भोपाल,अहमदाबाद होते हुए मुंबई पहुंचेगी। इस बारे में सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्मित होने के बाद दिल्‍ली से मुंबई जाने में 20 घंटे के बदले केवल 12 घंटे ही लगेंगे। साथ ही अब एक्‍सप्रेस वे के जरिए लोग अपने निजी वाहनों से आसानी से जा सकेंगे।इसका फायदा है की न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि लोगों की ट्रेनों और फ्लाइट पर से निर्भरता भी कम होगी।

    घटेगी दूरी बढ़ेंगे विकल्प :

    घटेगी दूरी बढ़ेंगे विकल्प : इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद लोग ट्रेन के बदले लोगों को सड़क मार्ग का विकल्प चुनने में आसानी होगी। इस समय दिल्ली-मुंबई की सड़क से 1450 किलोमीटर की दूरी है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह दूरी घटकर 1350 रह जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 तक यह एक्‍सप्रेस को पूरा कर देने का लक्ष्य है। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) तक बढ़ाया जाएगा।

    1350 किमी लंबे एक्‍सप्रेस वे शुरू होने के बाद रोजाना 8.76 लीटर और सालाना करीब 320 मिलियन लीटर पेट्रोल भी बचेगा। सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) के अनुसार इस एक्‍सप्रेसवे से माल ढुलाई करने पर खर्च कम आएगा। इस तरह एक्‍सप्रेस वे और आसपास पड़ने वाले शहरों में लाजिस्टिक खर्च 8 से 9 फीसदी की बचत होगी।

    12 लेन का भी बन सकेगा :

    12 लेन का भी बन सकेगा : नेशलन हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने बताया कि ‘एक्‍सप्रेसवे को इस तरह डिजाइन किया जा है कि जरूरत पड़ने पर आसानी से इसे 8 लेन से 12 लेन का किया जा सके। इसके अलावा 1350 किमी का यह एक्‍सप्रेस वे 20 किमी रिजर्व फारेस्‍ट से जाएगा।’ यानी पेड़ों को कम से कम काटना पड़ेगा।

    [rule_21]

  • 4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च

    फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म धूप छाँव का ट्रेलर मुम्बई के इनफिनिटी पीवीआर में एक भव्य कार्यक्रम कर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,सिमृति भतीजा,समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण और निर्माता सचित जैन भी मौजूद थे ।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव ने फ़िल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने इस फ़िल्म को अपनी बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बताया है उन्होंने आगे कहा ये फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी के फिल्मो की याद दिलाएगी।

    अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक ने कहा की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने भी इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बताया है। बड़े पर्दे पर मेरी आने वाली फिल्म का इंतज़ार अब खत्म होने वाली है। फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण हैं। हेमंत शरण ने फ़िल्म के विषय में आगे कहा एक मेहनतकश टीम का नतीजा है धूप छांव,यह भारतीय सिनेमाई दर्शको को ध्यान में रख कर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे पारिवारिक तानेबाने के साथ इमोशनल कॉमेडी को तबज्जो दी गयी है।

    जी म्यूजिक के ऑफिसियल चैनल्स पर इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखा जा सकता है। ट्रेलर देख फ़िल्म पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित दो भाइयों की कहानी लगती है। फ़िल्म मे भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। बॉलीवुड ट्रेड पंडितों ने भी धूप छांव के ट्रेलर को खूब सराहा है। फेमस बॉलीवुड क्रिटिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर को शेयर कर निर्माता व निर्देशक को बधाई दी। फ़िल्म 4 नवम्बर को पूरे देश के सर्वाधिक थियेटरों में एकसाथ रिलीज की जाएगी।

    फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर के तले किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,स्मृति बथिजा,समीक्षा भटनागर,अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव,राहुल बग्गा,शुभांगी लतकर,आशीष दीक्षित,आर्यन बजाज,शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह,एसोसिएट प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सहोरा व संगीतकार अमिताभ रंजन,नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर,जावेद अली,अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी,सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

  • सावधान! पटाखे फोड़ने पर ₹200 जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल, बचने के लिए जान लीजिए..


    डेस्क : दीवाली पर पटाखों की बिक्री से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किए हैं। त्योहारों पर पटाखे फोड़ने वाले को 200 रुपये जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल भी काटनी पड़ सकती है। जबकि पटाखे, बनाए या बेचने की स्थिति में तीन साल सजा के साथ 5 हजार का फाईन भी भरना पड़ सकता है। पर्यावरण मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा कि प्रशासन सख्ती से काम करेगा जिससे हवा खराब न हो।

    पिछले ही साल की तरह से दिल्ली में इस बार भी दीवाली बिना पटाखों वाली रहने वाली है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में 1 जनवरी तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू है।

    हालांकि बीजेपी नेता मनोज तिवारी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे थे। याचिका में पटाखों पर लगे बैन को देश की संस्कृति के खिलाफ बताया गया था। लेकिन कोर्ट ने पटाखों पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने प्रदूषण को लेकर दिल्ली-NCR के लिए विशेष आदेश जारी किए थे। हमारा आदेश बेहद स्पष्ट है। इस पर से रोक नहीं हटने वाली ।

    [rule_21]

  • ‘ओला दुष्काळ’ जाहीर करून शेतकरी बांधवांना दिलासा द्या ; राज ठाकरेंचं मुख्यमंत्र्यांना पत्र

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : गेल्या काही दिवसांपासून राज्यात जोरदार परतीचा पाऊस सुरु असून शेतकऱ्यांचं मोठं नुकसान झालं आहे. हातातोंडाशी आलेलं पीक वाया गेल्याने शेतकरी पुरता हवालदिल झाला आहे. याच पार्श्वभूमीवर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे यांनी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना पत्र लिहीत राज्यात ओला दुष्काळ जाहीर करावा अशी मागणी केली आहे.

    काय आहे पत्रात ?

    ह्या वर्षी मान्सूनचा मुक्काम लांबला आणि त्यात परतीच्या पावसाने तर कहर केला. ह्या परतीच्या पावसाने खरीप पीकांचे अपरिमित नुकसान केलं आहे आणि एकूणच हवामान पाहता रब्बी हंगामाबाबतीतही शेतकरी बांधव चिंतातुर आहे. ऐन पीक काढणीच्या वेळेस हा पाऊस आल्यामुळे शेतकऱ्याच्या डोळ्यादेखत पीक वाया गेलं आहे. ह्यावर सरकारने नुकसानीचे पंचनामे करण्याचे आदेश दिलेले आहेत हे चांगलंच आहे, पण तेवढं पुरेसं नाही. सध्याची परिस्थिती पाहिली तर लक्षात येईल की शेतकऱ्यांचं राज्यभर झालेलं नुकसान इतकं मोठं आहे की राज्य सरकारने ‘ओला दुष्काळ’ जाहीर करावा आणि शेतकरी बांधवाना दिलासा द्यावा अशी मागणी राज ठाकरे यांनी केली.

    पंचनामे नीट होतील हे पहावं

    सरकारने पंचनामाचे आदेश दिलेले आहेत पण पूर्वानुभव असा आहे की सरकार पंचनामाचे आदेश देतं पण प्रशासकीय पातळीवर ते पंचनामे नीट होत नाहीत आणि गरजू शेतकरी नेहमीच उपेक्षित राहतो त्यामुळे सरकारने हे पंचनामे नीट होतील हे पहावं आणि परिस्थितीचा युद्ध पातळीवर आढावा घेऊन ओला दुष्काळ जाहीर करावा तसंच कोरडवाहू आणि बागायती शेतीसाठी शेतकऱ्यांना जी प्रति हेक्‍टरी नुकसान भरपाई दिली जाते ती पुरेशी नाही तिचा देखील पुनर्विचार करावा.

    शेतकऱ्यांची दिवाळी आनंदाने साजरी होऊ द्या

    दिवाळी हा आनंदाचा सण म्हणून खरंतर लॉकडाऊनच्या संकट काळानंतर शेतकरी ही दिवाळी धुमधडाक्यात करण्याच्या मनस्थितीत असणार अशावेळी त्यांना दिलासा देऊन त्यांची ही दिवाळी अतिशय आनंदात साजरी होईल याकडे सरकारने कटाक्षाने लक्ष द्यावे अशी ही नम्र विनंती.

    अशा आशयाचा पत्र राज ठाकरे यांनी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांना लिहिला आहे.