Category: News

  • वियावानी,कोसुक एवं बड़गांव में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण

    बिहार शरीफ प्रखंड के वियावानी,कोसुक एवं सिलाव प्रखंड के बड़गांव में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। छठ महापर्व बिहार वासियों के साथ साथ देशवासियों वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व रहा है तथा देश से लेकर विदेश तक रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं तथा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं। इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं। छठ माता लोगों को समृद्धि, धन, बच्चे, सभी कुछ का आशीर्वाद देती है। वह हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है। लोगों का बहुत दृढ़ विश्वास है, इसीलिए हर साल वे इस अवसर को बहुत ईमानदारी से मनाते हैं। वह हमारे जीवन को आनंद और खुशी से भर देती है जो हम सभी को पसंद है।

    जब लोग इस पूजा को करने के बाद दूसरों को खुश देखते हैं, तो वे अगले वर्ष से इस अवसर को मनाने की इच्छा रखते हैं और यह एक और मुख्य वजह है कि यह त्यौहार इन दिनों इतना ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ भर्ती माताओं बहनों के सुख सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को छठ घाट की साफ सफाई बैरिकेडिंग, अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूप एवं लाइटनिंग की व्यवस्था कराने का जगह जगह पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव निर्देश दिया है।

    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता सिटी मैनेजर परमानंद प्रसाद बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी मनोज मुखिया मंटू कुशवाहा रंजीत कुमार मिंटू चौधरी पंकज कुमार मुकेश सिंह पप्पू मुखिया धनंजय मुखिया रामजन्म रविदास मुखिया प्रमोद यादव अवधेश प्रसाद जयप्रकाश वर्मा राजेंद्र प्रसाद रवि कुमार संजय कुमार शिवनंदन प्रसाद कमलेश प्रसाद मुन्ना कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

  • Indian Railway : अगर Confirm ट्रेन टिकट खो जाए तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए – नियम..


    Indian Railway : अगर आप भी त्योहार में ट्रेन से ही सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अगर सफर के दौरान या पहले अचानक आपका ट्रेन टिकट कहीं पर खो गया है, तब क्या आप बिना टिकट के यात्रा कर पाएंगे या नही ? आइए जानते हैं इस विकट परिस्थिति में आपको क्या कुछ करना चाहिए?

    डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प :

    डुप्लीकेट ट्रेन टिकट है इसका विकल्प : अगर आपका ट्रेन का टिकट कहीं पर खो गया है तो घबराएं नहीं. क्योंकि रेलवे को भी पता है कि ये एक सामान्य सी ही भूल है जो किसी से भी हो सकती है. इसलिए इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को ऐसी स्थिति में एक नई सुविधा देता है. अगर आपका ट्रेन टिकट कही खो जाता है तो आप उसकी जगह डुप्लीकेट ट्रेन टिकट जारी करवाकर यात्रा कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको थोड़े अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे.

    टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज :

    टिकट के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज : इंडियन रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in के मुताबिक अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने से पहले कन्फर्म/RAC टिकट के गुम होने की सूचना दी जाती है, तो उसकी जगह पर एक डुप्लीकेट टिकट भी जारी कर दिया जाता है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है.

    सेकेंड और स्लीपर क्लास के लिए डुप्लीकेट टिकट आपको 50 रुपये देकर ही मिल जाएगा. बाकी दूसरे क्लास के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. अगर आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म टिकट के गुम होने की सूचना प्राप्त है, तो किराए के 50 फीसदी की वसूली पर डुप्लीकेट टिकट जारी किया जाता है.

    इन बातों का जरूर ध्यान रखें :

    इन बातों का जरूर ध्यान रखें : डुप्लीकेट टिकट से जुड़ी कुछ बातें जरूर ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि ये कहीं न कहीं आपके काम जरूर आ सकती हैं.

    [rule_21]

  • पीक नुकसानीबाबत माहिती भरताना काय घ्यावी काळजी ?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : बुलडाणा

    पंतप्रधान पीकविमा योजनेअंतर्गत सहभागी झालेल्या शेतकऱ्यांना विमा संरक्षित पिकांचे क्षेत्र स्थानिक नैसर्गिक आपत्ती व काढणीपश्चात नुकसान या जोखिमेच्या बाबीअंतर्गत नुकसान झाल्यास घटना घडल्यापासून ७२ तासांच्या आत नुकसानीबाबत पूर्वसूचना विमा कंपनीस देणे अनिवार्य आहे.

    त्यानुषंगाने नुकसानीबाबत तक्रार दाखल करताना प्रत्येक शेतकऱ्याने काही बाबी विचारात घ्याव्यात, असे आवाहन जिल्हा अधीक्षक कृषी अधिकारी संतोष डाबरे यांनी केले आहे.याबाबत डाबरे यांनी म्हटले आहे, की सोयाबीन, मका व ज्वारी या पिकांचे नुकसान झाल्यास शेतकऱ्यांनी नुकसानीबाबत तक्रार दाखल करताना काढणीपश्चात नुकसान या जोखिमेच्या बाबीअंतर्गत तक्रार दाखल करावी व पिकांची स्थिती नमूद करणे अनिवार्य आहे.

    माहिती भरताना काय काळजी घ्यावी

    १)Standing Crop Harvested व Cut & Spread Bundled For Drying असे पर्याय दिलेले असून, त्यापैकी Cut & Spread / Bundled For Drying हा पर्याय निवडावा.

    २)नुकसानीची टक्केवारी शंभर टक्के नमूद करावी.

    ३)कापूस व तूर या पिकांचे नुकसान झाल्यास स्थानिक नैसर्गिक आपत्ती (Localized Calimity) या जोखिमेच्या बाबीअंतर्गत तक्रार दाखल करावी.

    ४)पिकाची स्थिती (Status Of Crop At The Time Of Incidence) Standing Crop हा पर्याय निवडावा.

    ५)नुकसानीची टक्केवारी ही प्रत्यक्ष नुकसानीच्या प्रमाणात नमूद करावी.

    ६)प्रत्येक गटातील प्रत्येक पिकांसाठी स्वतंत्रपणे तक्रार दाखल करावी.

    ७)तक्रार दाखल झाल्यानंतर प्रत्येक तक्रारीसाठी स्वतंत्र तक्रार क्रमांक शेतकऱ्यांच्या मोबाईलवर येईल.

    ८)सदरील तक्रार क्रमांक जतन करून ठेवावा, असे आवाहन करण्यात आले आहे.

     

  • 700KM तक रेंज देती है ये Electric SUV, देखकर आप कहेंगे- ‘इतनी ब्यूटीफुल कर गई चुल..


    डेस्क : जहां एक और बढ़ती मंहगाई के बीच पेट्रोल डीजल की कीमत में भी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद इन दिनों लोगों का रुख इलेक्ट्रिक वाहन यानी EV के तरफ मुड़ रहा है। तो यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है।

    इस रिपोर्ट में आपके एक ऐसी EV की जानकारी हम देने वाले हैं जिसका रेंज सुन कर आप झूम उठेंगे। असल में, मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई कार EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। यह गाड़ी फुल चार्ज होकर 700 किमी. से ज्यादा की रेंज देगी। खास बात ये की इस इलेक्ट्रिक SUV का लुक बेहद ही शानदार है।

    कंपनी द्वारा Mercedes-Benz EQE SUV में 90.6 किलोवाट-घंटे की बैटरी दी गई है। जोकि 550KM की WLTP रेंज देने में सक्षम है। खास तौर पर यदि भारत की बात करें तो यह रेंज 700 KM (ARAI सर्टिफाइड) से ज्यादा की भी हो सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में 170kW डीसी फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी भी है। जिससे गाड़ी 32 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो सकती है।

    बेहद क्लासी है इंटीरियर : यदि इसके इंटीरियर की बात करें तो Mercedes-Benz EQE SUV में शानदार हाइपर स्क्रीन भी मिलेगा। मालूम हो स्क्रीन का साइज किसी टीवी जितना है। मर्सिडीज की यह कार लगभग 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी दिया गया है, जिसके चलते आप एक पैडल से ड्राइव कर पाएंगे।

    इसके फीचर्स : इस मॉडल में नाप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील, डायनामिक सिलेक्ट मोड के साथ साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस भी आपको मिलेगा। कंपनी की धांसू कार में एएमजी-अनुकूलित एयर सस्पेंशन, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड के लिए कम राइड हाइट सेटिंग और रियर-एक्सल स्टीयरिंग मिलता है। इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,863mm, चौड़ाई 1940mm और ऊंचाई 1,686mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 3,030mm का है।

    [rule_21]

  • Jackfruit Plants Went To Mauritius From India

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो फणस (Jackfruit Cultivation) म्हंटल की आपल्या नजरेसमोर आपसूकच कोकण आल्याशिवाय राहत नाही. मात्र कोकणातला फणस आता सातासमुद्रापार पोहचलाय. पहिल्यांदाच भारतातून फणसाची झाडं परदेशात पाठवण्यात आली आहेत. विशेष म्हणजे महाराष्ट्रातल्या लांजा या गावामधून ३०० फणसाची झाडं मॉरिशसला पाठवण्यात आली आहेत. ही किमया घडवून आणली आहे फणसकिंग म्हणून प्रसिद्ध असलेल्या हरिश्चंद्र देसाई व त्यांचे सुपुत्र जॅकफ्रुट अँथ्रॅपनार मिथिलेश देसाई ह्यांनी… त्यांच्या फार्मर प्रोड्युसर कंपनी च्या माध्यमातून देशातून पहिल्यांदाच परदेशात म्हणजेच मॉरिशस देशात फणसाची झाडे पाठवली आहेत.

    यापूर्वी इतके वर्ष परदेशातून फणसाची झाड केरळ, कर्नाटक, महाराष्ट्र इथे आली पण परदेशात पहिल्यांदाच गेली आहेत. उदेश ह्या मॉरिशस मधील शेतकरी ह्यांनी ही ३०० झाड नेली असून ते देखील त्यांच्या देशातील पहिले शेतकरी आहेत जे फणसाची (Jackfruit Cultivation) बागायत शेती करणार आहेत. अर्थातच ही बाब केवळ महाराष्ट्रासाठी नव्हे तर संपूर्ण देशासाठी अभिमानस्पद आहे.

    निर्यातीसाठी अनोख्या तंत्रज्ञानाचा वापर

    देसाई पितापुत्रांपुढे सर्वात मोठा प्रश्न होता की ही ३०० झाडं परदेशात पाठवायची कशी ? तसे पाहायला गेले तर तर रोप लागवडीसाठी देताना मातीसहित दिली जातात मात्र ही फणसाची ३०० झाड मातीशिवाय सहीसलामत केवळ ३ बॉक्स बॉक्स मधून पाठवण्यात आली आहेत. माती काढून, मुळं धुवून व मॉइश्चर साठी टेक्निक वापरून ही ९ वेगवेगळ्या व्हरायटीची ३०० झाड ३ बॉक्स मधून पाठवण्यात आली आहेत. ३०० झाडांच्या बॉक्सचे वजन फक्त २० किलो इतकं झालं. म्हणजे आज पर्यंत देसाई हे फणसाची झाड देशभर पाठवत होते पण सोबत आता भविष्यात अनेक देश- विदेशामध्ये पाठवण्याचा त्यांचा (Jackfruit Cultivation) मानस आहे. शिवाय अशा वैशिष्ट्यपूर्ण पद्धतीने जर इतरही झाडं परदेशात जाऊ लागली तर शेती निर्यात क्षेत्रात एक मोठी क्रांती घडू शकेल असा विश्वास मिथिलेश यांनी ‘हॅलो कृषी ‘ सोबत बोलताना व्यक्त केला.

    नोकरीपेक्षा शेतीत रमणे उत्तम …

    मिथिलेश यांचे वडील फणसकिंग म्हणून प्रसिद्ध आहेत. २०१४ सालापासून इतर काजू आणि आंबा पिकासोबत त्यांनी फणस लागवडीला सुरुवात केली. स्वतः कृषी पदविका प्राप्त केलेले मिथिलेश. यांनी नोकरीचा मार्ग झुगारून शेती क्षेत्रात काम करण्याचे ठरवले. कठीण प्रसंग नाही आले असे नाही पण मोठ्या हिमतीने त्यांनी आज फणस लागवड क्षेत्रात आपलं नाव कमावले आहे. सध्या त्यांच्याकडे २७ एकर शेती असून १५ एकर क्षेत्रावर फणस लागवड केली जाते. ८६ प्रकारच्या फणसाची विविध जाती त्यांच्याकडे आहेत. त्याची स्वतःची शासनमान्य नर्सरी असून यंदाच्या वर्षी संपूर्ण देशभरात फणसाची २०,००० झाडं विकली आहेत. पुढे फूड प्रोसेसिंग युनिट सुरु करण्याचा त्यांचा मानस आहे. या कामात त्यांना कुटुंबातील सर्वांची मदत मिळते असे ते सांगतात.

    फणस शेती फायद्याची (Jackfruit Cultivation)

    फणस म्हणजे झिरो मेंटेनन्स असणारे झाड आहे. ते मोठ्या प्रमाणात कार्बन डायॉक्साईड शोषून घेते आणि मुळांद्वारे जमिनीत सोडते. त्यामुळे पर्यावरणाचे संतुलन राखण्यात ही झाडं अव्वल आहेत. शिवाय फणस फक्त कोकणातच उगवतो असे नाही त्याच्या अनेक जाती आहेत. तुमच्या हवामान आणि जमिनीनुसार तुम्ही त्याच्या विशिष्ट जातीची शेती करू शकता. फणस शेती मधून शेती क्रांती घडू शकते जेणे करुन येत्या काळात फणस पीक (Jackfruit Cultivation) असे आहे की जगाची भूक १०% टक्याने भागवेल अशी क्षमता ह्या फणस लागवडी मध्ये आहे. असे मिथिलेश सांगतात. फणसाची शेती शेतकऱ्यांना चांगला पर्याय आहे असे ते म्हणतात.

    संपर्क : मिथिलेश देसाई -८२७५४५५१७६,

  • सिर्फ 96 रुपये रोजाना देकर अपने घर ले लाएं Royal Enfield 350, जानें – कैसे मिलेगा फायदा..


    Royal Enfield बुलेट 350 हमेशा से ही लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखती आई है. मस्कलायन बाइक के तौर पर फेमस बुलेट को लेकर हर उम्र के लोगों में क्रेज रहता है. हालांकि मोटरबाइक की कीमत के चलते कई बार लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं लेकिन अब कंपनी एक ऐसी फाइनेंस स्कीम लेकर आयी है जिसके बाद हर बाइक लवर इसे खरीदने की अपनी इच्छा को पूरी कर सकेगा. अब आप मात्र 96 रुपये प्रतिदिन की EMI के साथ अपने घर ला सकते हैं. इस पर फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध है. इस बाइक को खरीदते समय आपको डाउन पेमेंट के रूप में कुछ पैसे भी देने होंगे.

    कितनी है इसकी कीमत :

    कितनी है इसकी कीमत : क्रूजर बाइक सेगमेंट की जब भी बात आती है तो लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नाम जरूर आता हैं. इस बुलेट की कीमत 1,63,338 रुपये से होती है. अगर ऑन रोड प्राइस की बात करें तो इसे खरीदने में कुल 1,87,842 रुपये लगते हैं.

    यह है फाइनेंस प्लान :

    यह है फाइनेंस प्लान : 1,87,842 रुपये की इस बाइक को मात्र 93 रुपये प्रतिदिन EMI के साथ खरीद सकते हैं. Royal Enfield बुलेट 350 को के लिए आपको 51 हजार रुपये का डाउन पेमेंट भी करना होगा. डाउन पेमेंट करने के बाद आप लोन के लिए बैंक में अप्लाई भी कर सकते हैं. इस बाइक को खरीदने पर बैंक आपको कुल 1,87,842 रुपये तक का लोन देगा. महीने में आपको 2887 रुपये EMI देने होंगे. अगर इसे प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो यह 96.23 रुपये होता है. बैंक को 9.7 फीसदी बैंक को वार्षिक दर के रूप में ब्याज देना होगा.

    [rule_21]

  • बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 135 वीं जयंती पर विशेष

    राकेश बिहारी शर्मा – अखंड बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, “बिहार केसरी” डॉ. श्रीकृष्ण सिंह आघुनिक बिहार के निर्माता एवं स्वतंत्रता-संग्राम के अग्रगण्य सेनानियों में से रहे हैं। इनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं जन-सेवा के लिये समर्पित था। स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद बिहार के नवनिर्माण के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए बिहारवासी सदा उनके ऋणी रहेंगे। उनके उदार एवं निष्कलंक चरित्र में बुद्ध की करूणा, गाँधी की नैतिकता एवं सदाचार परिवेष्ठित थी।

    श्रीकृष्ण सिंह का प्रारंभिक पारिवारिक जीवन एवं शिक्षा-दीक्षा

    बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 1887 को इनके अपने ननिहाल, वर्तमान नवादा जिले के नरहट थाना अंतर्गत खंनवाँ ग्राम में हुआ था। उनका पैतृक गांव वर्तमान शेखपुरा जिला माउर “मौर” गांव उस समय के मुंगेर जिला जोकि बारबीघा के नजदीक है, वर्तमान में यह गांव शेखपुरा जिला में पड़ता है।
    उनके पिता श्री हरिहर सिंह एक धार्मिक प्रवृत्ति के किसान थे। उनकी मां भी धार्मिक विचारधारा वाली महिला थी, और धार्मिकता के कारण ही हरिहर सिंह अपने 5 पुत्रों का नाम भगवान के नाम पर रखा 1. श्री देवकीनंदन सिंह उर्फ मुख्तार बाबू, प्रकांड ज्योतिषाचार्य (पुस्तक लिखे: ज्योतिष रत्नाकर), 2. श्री रामकृष्ण सिंह, 3. श्री राधा कृष्ण सिंह, 4. डॉ. श्री कृष्ण सिंह (भूत पूर्व मुख्यमंत्री), 5. श्री गोपी सिंह थे। जब श्रीकृष्ण बाबू पांच वर्ष के हुए तो मां प्लेग रोग से मर गईं। डॉ. श्रीकृष्ण सिंह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे वह अपने स्कूल के होनहार छात्रों में गिने जाते थे।
    इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव माउर “मौर” की पाठशाला में प्राइमरी तक ली और आगे की शिक्षा छात्रवृति पाकर जिला स्कूल मुंगेर से पूरी की। वर्ष 1906 में पटना कालेज, पटना विश्विद्यालय के छात्र बने। वर्ष 1913 में एम.ए. की डिग्री हासिल करके वर्ष 1914 में कलकत्ता विश्विद्यालय से बी.एल. की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी कर लेने के उपरांत वर्ष 1915 में मुंगेर से वकालत की शुरुआत करते हुए समय के साथ वकालत के क्षेत्र में अपना अहम स्थान प्राप्त किया। इसी दौरान ये झारखंड-गिरिडीह के सेनादोनी गांव के प्रतिष्ठित किसान स्वर्गीय ब्रह्म नारायण देव की सुपुत्री राम रूचि देवी के साथ परिणय सूत्र में बंधे और उन्हें दो पुत्र, शिवशंकर सिंह और बन्दिशंकर सिंह का जन्म हुआ। पैतृक घर माउर में आज भी धरोहर के रूप में उनके उपयोग किए हुए सामान संरक्षित हैं।

    श्रीकृष्ण सिंह का राजनीतिक जीवन

    विद्यार्थी जीवन से ही श्री कृष्ण सिंह के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना एवं समाज सेवा कूट–कूट कर भरी थी। महात्मा गाँधी से इनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात वर्ष 1911 में हुई और गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित होकर उनके अनुयायी बन गये थे। अपने छात्र जीवन एवं राजनीतिक जीवन के प्रारंभिक दौर में श्री बाबू महर्षि अरविंद और तिलक के विचारों से प्रभावित रहे। वे भारतीय राजनीति के समकालीन नेताओं को अरविंद और तिलक की आंखों से देखना चाहते थे। यही कारण था कि स्कूली जीवन में ही एक हाथ में कृपाण और दूसरे हाथ में गीता लेकर गंगा नदी में प्रवेश कर कसम खाने वाले श्री कृष्ण सिंह ने 1912 में पहली बार पटना में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस के महाधिवेशन में नरमदलीय कांग्रेस के प्रति अपनी उपेक्षा प्रदर्शित करने के कारण कोई योगदान नहीं दिया। वे उस समय पटना कालेज के छात्र थे। 1907 के सूरत कांग्रेस में झगड़े के बाद तिलक अपने गरम दलीय सहकर्मियों को लेकर कांग्रेस छोड़ निकल गये, तब श्री बाबू ने कांग्रेस से किनारा कर लिया था। इसी तरह जब जार्ज पंचम का पटना आगमन हुआ और वो शहर का नजारा देखने के लिए नाव पर सवार हो गंगा भ्रमण को निकले थे। तो सारा किनारा लोगों से खचाखच भर गया था। मिंटो होस्टल के छात्र भी भीड़ में जा मिले, किंतु श्री कृष्ण सिंह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। पढ़ाई पूरी करने के बाद 1914 में बी० एन० कॉलेज पटना में अध्यापक बने थे। वर्ष 1927 में वह विधान परिषद के सदस्य बने और 1929 में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने। 1930 में सिन्हा ने गढ़पुरा में नमक सत्याग्रह में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार किए जाने पर उन्हें अपने हाथों और सीने में गंभीर जख्मी की चोटों का सामना करना पड़ा, उन्हें छह महीने तक कैद कर दिया गया और फिर उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और सिविल अवज्ञा आंदोलन के दौरान दो साल तक कैद कर दिया गया। उन्हें गांधी-इरविन संधि के बाद रिहा कर दिया गया और फिर उन्होंने अपने राष्ट्रवादी काम के साथ शुरू किया और किसान सभा के साथ काम किया। 1941 के व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए गांधीजी ने उन्हें बिहार का प्रथम सत्याग्रही नियुक्त किया था। 1930 ई० में शुरू हुए नमक आंदोलन में ये बिहार का नेतृत्व किये। स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद बिहार के नवनिर्माण के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए बिहारवासी सदा उनके ऋणी रहेंगे। उनके उदार एवं निष्कलंक चरित्र में बुद्ध की करूणा, गाँधी की नैतिकता एवं सदाचार परिवेष्ठित थी। 1934 ई० में केंद्रीय असेम्बली सदस्य बने। और आजादी के बाद 1961 ई० तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। ये देश की आजादी के लिए 1920 ई० से 1945 ई० तक कुल दस बार जेल गए थे। स्वतंत्रता सेनानी के रूप में श्री बाबू ने 7 वर्ष 10 दिन तक जेल की यातना सही और कई ढंग से प्रताड़ित होते रहे लेकिन संकल्प के प्रति निष्ठा कभी कमजोर नहीं हुई।
    श्री कृष्ण सिंह जी को लोग प्यार से “बिहार केसरी” के नाम से याद करते हैं। श्री कृष्ण सिंह उर्फ़ श्री बाबू देश के आजादी के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए अपनी सारी शक्ति और बुद्धि लगाई थी। देश को वर्षों गुलामी के बाद आजादी मिली थी। ऐसे में श्री बाबू ने बिहार की आधारभूत संरचना को स्थापित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा था। अपने मुख्य मंत्रीत्व काल में कल्याण विभाग की स्थापना की दलित छात्रों की शिक्षा, उनके तकनीकी प्रशिक्षण की निःशुल्क सुविधा व विशेष छात्रवृति की व्यवस्था की थी। ये भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान राजनेता बने रहे।

    बिहार के विकास में श्री बाबू का अभूतपूर्व योगदान

    अंतरिम सरकार और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में ये कुल मिलाकर 16 वर्ष 10 माह कार्यरत रहे। श्री बाबू के जीवन का अंतिम चुनाव वर्ष 1957 में संपन्न हुआ। इस चुनाव में भी उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस को विजय मिली। इस बार बिहार विधानसभा के नेतृत्व के लिए कांग्रेस दल में संघर्ष हुआ और मतपत्रों की गिनती दिल्ली में हुई। श्री बाबू विजयी हुए और पुनः मुख्यमंत्री बने थे। श्री बाबू के मन में बिहार के विकास की जो योजना थी, उनके अनुसार उन्होंने बिहार में जापानी खेती का प्रचलन बढ़ाया और हरित क्रांति लाने के लिए कृषकों को काफी उत्साहित किया। श्रीबाबू के कार्यकाल में बिहार में जहां जमींदारी प्रथा समाप्त हुई, वहीं उनके कार्यकाल में बिहार में एशिया का सबसे बड़ा इंजीनइरिंग उद्योग, हैवी इंजीनीयरिंग कॉरपोरेशन, भारत का सबसे बड़ा बोकारो इस्पात प्लांट, देश का पहला खाद कारखाना सिंदरी में, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी थर्मल पॉवर प्लांट, पतरातू थर्मल पॉवर प्लांट, मैथन हाइडेल पावर स्टेशन एवं कई अन्य नदी घाटी परियोजनाएं स्थापित किया गया। वह एक नेता थे जिनकी दृष्टि कृषि और उद्योग दोनों के संदर्भ में बिहार को पूरी तरह से विकसित राज्य के रूप में देखना था। वास्तव में, बिहार देश के पहले पांच साल की योजना में उनके तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाला शीर्ष राज्य बन गया। उनके कार्यकाल में ही प्रखंडों का गठन हुआ और सभी प्रखंडों में कृषि उत्पाद के सामानों की प्रदर्शनी लगती थी और उन्नत प्रभेद के अन्न, फल-फूल,गन्ना एवं सब्जी उत्पादक कृषकों को उपहार प्रदान किया जाता था। इस आयोजनों में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया जाता था। वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए प्रशिक्षित कृषि वैज्ञानिकों का दल सक्रिय ढंग से काम करता था। उन्होंने सबौर में कृषि कॉलेज, रांची में कृषि एवं पशुपालन महाविद्यालय, मुज्जफरपुर ढोली में कृषि महाविद्यालय, पूसा में ईख अनुसंधान संस्थान तथा दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए हाथीदह में गंगा नदी में पुल एवं बरौनी और डालमिया उद्योग समूह की स्थापना जैसे बुनियादी काम श्री बाबू के शासनकाल में ही हुए थे। श्री बाबू की सरकार ने बिहार के आर्थिक विकास और औद्योगिक क्रांति लाने में सक्रिय भूमिका निभाई। बरौनी तेल शोधक कारखाना, रांची में हिंदुस्तान लिमिटेड का कार्यालय दिल्ली से स्थानांतरित कर लाया गया तथा बोकारो में बड़ा लौह कारखाना बनकर तैयार हो गया था। बिहार में 29 चीनी मिलें बनाई गई जोकि बिहार देश का दूसरा चीनी उत्पादक प्रदेश था। उनके शासन काल में शिक्षा सामुदायिक विकास, कृषि, पशुपालन सहयोग संस्थाएं, उद्योग, तकनीकी शिक्षा, सिंचाई, बिजली, परिवहन स्थानीय स्वशासन, कारा, भूमि सुधार, स्वास्थ्य, जलापूर्ति तथा परिवहन और संचार के क्षेत्र में भी काफी काम हुए और उनके शासनकाल में चहुमुखी प्रगति हुई। बिहार के शोक के रूप में जानी जा रही कोसी नदी की बाढ़ से बचाव के लिए जनसहयोग या श्रमदान से 152 मील लंबा बांध करीब-करीब बनाये गये थे। श्री बाबू ने सामाजिक विषमता दूर करने का जोरदार प्रयास किया। 27 सितंबर 1953 को अपने नेतृत्व में बैधनाथ मंदिर देवघर का मुख्य प्रवेश द्वार से 800 अनुसूचित जाति व कमजोर वर्गों के साथ प्रवेश किया। और ये सभी लोगों ने शिव की पूजा की। यह अनुसूचित जाति व कमजोर वर्गों के मन की मजबूती के लिए श्री बाबू के द्वारा उठाए गए क्रांतिकारी कदम थे।

    श्रीकृष्ण सिंह का सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास में योगदान

    श्रीकृष्ण सिंह ने राज्य के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में एक बड़ा योगदान दिया। उन्होंने बिहार के छात्रों के लिए कलकत्ता में राजेंद्र छात्र निवास, पटना में अनुग्रह नारायण सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, बिहार संगीत नृत्य नाट्य परिषद, पटना में संस्कृत कॉलेज, पटना में रविंद्र भवन, राजगीर वेणुवन विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा इत्यादि जैसे अनेक निर्माण करवाए थे।
    नव बिहार के निर्माता के रूप में बिहार केसरी डा. श्रीकृष्ण सिंह का उदात्त व्यक्तिगत, उनकी अप्रतिम कर्मठता एवं उनका अनुकरणीय त्याग़ बलिदान हमारे लिए एक अमूल्य धारोहर के समान है जो हमे सदा-सर्वदा राष्ट्रप्रेम एवं जन-सेवा के लिए अनुप्रेरित करता रहेगा। आज का विकासोन्मुख बिहार श्रीकृष्ण सिंह जैसे महान शिल्पी की ही देन है, जिन्होंने अपने कर्मठ एवं कुशल कार्यों द्वारा राज्य की बहुमुखी विकास योजनाओं की आधारशिला रखी थी। बिहार भारत का पहला राज्य था, जहाँ सबसे पहले उनके नेतृत्व में ज़मींदारी प्रथा का उन्मूलन उनके शासनकाल में हुआ था। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्हा के साथ वे भी आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं।

    जनजन के नेता बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्ण सिंह का स्वर्गारोहण

    बिहार निर्माता एवं बिहार के प्रथम लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह मानवीय मूल्यों एवं भारतीय दर्शन के प्रेरक तत्वों को अपने व्यक्तित्व में समाहित कर उत्तम कोटि का प्रशासन तथा बिना भेद-भाव, द्वेष एवं वैर के सर्वजनवरेण्य नेतृत्व प्रदान करने के लिए हमेशा जाने जायेंगे। राजनीति को कभी भी उन्होंने सत्ता-सुख का उपकरण नहीं माना वरन् मानव सेवा का एक सशक्त माध्यम एवं सुनहले अवसर के रूप में लिया। सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का वातावरण बनाना उनकी प्राथमिकताओं में था। वे मात्र शुभेच्छुओं और समर्थको के प्रति ही नहीं बल्कि अपने प्रबल प्रतिद्वंदियों के प्रति भी अतिशय स्नेहिल और उदार थे।
    डॉ. श्री कृष्ण सिंह संघर्षशील, जुझारू और दूरदर्शी कांग्रेसी राजनेता थे। वह सामाजिक न्याय व साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रणेता थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के सन्तुलित विकास पर ध्यान देते हुए बिहार और देश को बहुत कुछ दिया। श्रीबाबू अब हमारे बीच नही हैं, किन्तु उनकी विचारधाराएं एवं उनके उत्कृष्ट आर्दश सदैव बिहारियों का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। बिहार के नव निर्माण के लिए वे हृदय में सदा पूजनीय रहेंगे तथा बिहार सदैव उनका ऋणी रहेगा। श्रीकृष्ण सिंह का निधन 74 वर्ष की आयु में 31 जनवरी 1961 को हुआ था। श्रीबाबू 2 जनवरी, 1946 से अपनी मृत्यु तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। डॉ. श्री कृष्ण सिंह मे श्रेष्ठ मानवोचित गुण भरे थे। वे सतत सारस्वत साधक के अलावा स्वच्छ राजनीतिज्ञ, अनासक्त कर्मयोगी, सर्वगुण-सम्पन्न त्यागी तथा मानवता के महान हितैषी थे। हम सब उनके पदचिह्नों पर चल पाये तो मानव कल्याण का राज्य मार्ग निश्चित रूप से प्रशस्त होगा और यही इस उदारचेता एवं प्रज्ञा पुरूष के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

     

  • नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को प्रशिक्षण का आयोजन

    हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को उनके कार्यो व जिम्मेदारी की जानकारी देने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में उन्नमुखी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सबसे पहले सभी सीएचओ को उनके कार्यों व विभाग के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया गया। इसके बाद एनसीडी स्क्रिनिग व विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की भी जानकारी दी गई।

    सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर बनाया गया है। और उसके संचालन की जवाबदेही आपलोगों को सौंपी गई है। प्रयास रहे कि मरीजों को सदर अस्पताल तक आने की जरूरत कम पड़े। इसके अलावे सरकार द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। इसे भी मरीजों तक पहुंचाने में आपलोगों को प्रयास करना है। साथ ही गैर संचारी रोग का भी स्क्रिनिग पर जोर देना है ताकि ज्याद से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर स्वस्थ्यसुबिफ उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय, पंकज तिवारी, क्षितिज मोहन लाल, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे।

  • CM नीतीश फिर मारेंगे पलटी – Prashant Kishor ने बताया BJP से हो रही है बात..


    Prashant Kishor : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर PK इन दिनों बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं। इस दौरान वो लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। PK ने बुधवार एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने यह दावा किया है कि नीतीश कुमार BJP के संपर्क में हैं और वो फिर से BJP से हाथ मिलाएं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी

    बिहार में जन सुराज यात्रा के जरिए राजनीतिक जमीन खोज रहे प्रशांत किशोर PK ने दावा किया है कि नीतीश कुमार लगातार BJP के संपर्क में हैं। अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार ने JDU से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से BJP के साथ संचार की एक लाइन खुली रखी है।

    उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही JDU ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो। उन्होंने कहा, “लोगों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह BJPमें वापस जा सकते हैं और इसके साथ काम कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • राजगीर के कबीर मठ में बहुजन सेना की बैठक संपन्न।

    नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर में कबीर मठ में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नालन्दा, नवादा व गया जिला के सैंकडो़ लोगों ने भाग लिया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) का हक अधिकार सुरक्षित नहीं है। राज्य व केंद्र सरकार जब चाहता है तब न्यायालय का सहारा लेकर हमारे हक अधिकार को समाप्त कर देता है। जिसका ताजा उदाहरण है पटना उच्च न्यायालय द्वारा नगर निकाय के चुनावों में अतिपिछडो़ की आरक्षण समाप्त करना। और न्यायालय ऐसे अवसरों की तलाश में खडी़ रहती है, क्योंकि न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम के कारण वही लोग न्यायकर्ता के रूप में बैठे हैं, जो सदियों से हमारे दुश्मन रहे हैं और जो कभी नहीं चाहते हैं कि बहुजन लोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करे और आगे बढ़े।
    इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने राजगीर के कबीर मठ ऐतिहासिक भूमि ज्ञान की धरती पर बहुजन सेना के बैनर तले बैठक की गई इस बैठक से आवाहन करते हुए कहा कि न्यायपालिका में कंजियम सिस्टम प्रणाली को समाप्त किया जाए ताकि अन्य समाज के लोग जज बन सके पूरे बिहार में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए सभी गरीब वोटरों को पर महीना 10000 रुपैया सरकार देने का काम करें इन्हीं पांच सूत्री मांगों को लेकर अगले महीना 15 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना दिया जाएगा
    इस अवसर पर बहुजन सेना , प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, ऋषिराज कुमार, व वलराम दास जिला सचिव महेंद्र प्रसाद इन लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम रहेगा तब तक हम बहुजनों को उचित न्याय नहीं मिलने वाला है, इसलिए जितना जल्द हो सके इस कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाना चाहिए।
    आज के इस बहुजन महापंचायत में इन्दल चौधरी, मनोज मांझी, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, होरिल दास, अमर कुमार, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।