Category: News

  • 50 लाख से ज्यादा निजी वाहन अब तक हो चुके हैं कैंसल


    2018 से 2022 के बीच 53,38,045 वाहनों का पंजीकरण हुआ। हालांकि, इस साल 17 अक्टूबर तक 50,25,447 वाहन पंजीकरण भी रद्द किए गए। 2018 में, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद, राजधानी दिल्ली ने क्रमशः 10 साल और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया।

    परिवहन विभाग इस साल अब तक राजधानी दिल्ली में 50 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुका है. अधिकारियों ने कहा कि वाहनों में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं।

    दरअसल वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नकेल कस रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 2018 से 2022 के बीच 53,38,045 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन इस साल 17 अक्टूबर तक 50,25,447 वाहन भी कैंसिल किए गए. 2018 में, सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक आदेश के बाद, दिल्ली ने क्रमशः 10 वर्ष और 15 वर्ष से अधिक पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया।

    अधिकारियों ने बताया कि पंजीकृत वाहनों में 15 साल से पुराने 46 लाख पेट्रोल वाहन, 10 साल से पुराने 4,15,362 डीजल वाहन और 1,46,681 पेट्रोल और सीएनजी वाहन शामिल हैं। ये डी-रजिस्टर्ड गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर नहीं चल सकतीं.

    सड़क पर इतनी सारी कारें: 31 जनवरी तक, दिल्ली में लगभग 13.4 मिलियन (13,402,875) पंजीकृत वाहन थे, जिनमें से 7.8 मिलियन (7,866,867) से अधिक को परिवहन विभाग द्वारा ‘सक्रिय’ वाहनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। परिवहन विभाग ने बताया कि सक्रिय वाहन ऐसे वाहन हैं जिनका वैध पंजीकरण है और जो अभी तक ‘जीवन के अंत’ की उम्र तक नहीं पहुंचे हैं और शहर की सड़कों पर चलने के लिए उपयुक्त हैं।

    दूसरे राज्यों में लोग पुरानी कारों को बेच रहे हैं: दिल्लीवासियों को परिवहन विभाग ने इस साल की शुरुआत में अपने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने की सलाह दी थी। साथ ही, उन्हें एक विकल्प दिया गया था। वाहन मालिक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त कर सकते हैं और इसे अन्य राज्यों में बेच सकते हैं जहां पुराने वाहन चलाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

    वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र आवश्यक: साथ ही निजी वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण में देरी पर प्रति माह 300 रुपये का जुर्माना भी लगेगा। कमर्शियल वाहनों पर हर महीने 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। नए नियमों में 15 साल से पुराने निजी वाहनों को भी हर 5 साल में नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।

    आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एनसीआर समेत देश में कम से कम 12 मिलियन वाहन स्क्रैपिंग के योग्य हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक करीब 17 लाख मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने हैं और बिना वैध फिटनेस सर्टिफिकेट के संचालित किए जा रहे हैं। अप्रैल के बाद से पुराने ट्रांसपोर्ट और कमर्शियल वाहनों के लिए फिटनेस टेस्ट की लागत भी बढ़ गई है। आठ साल की उम्र के बाद कमर्शियल वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव में घरेलू विवाद में हथियार की छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया। जिससे गोली चलने से युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

    ग्रामीणों ने बताया कि भूषण चचेरी साली के घर सुलह करने आया था। ससुराली परिवार महिला की पिटाई करते थे। उसी दौरान घटना हुई। गोली लगने के बाद परिवार ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पिटाई से जख्मी आरोपी का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। किसी भी पक्ष ने केस का आवेदन नहीं दिया है। घटना में इस्तेमाल एक कट्‌टा, दो कारतूस और तीन खोखा मौके से बरामद हुआ है।

  • न्यूज नालंदा – धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, जानें वारदात…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के शौचालय की पानी भरी टंकी से बुजुर्ग की लाश मिली। बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुजुर्ग की हत्या की। मृतक बलवापर गांव निवासी स्व. रामशरण शर्मा के 70 वर्षीय पुत्र तिरपित मिस्त्री हैं।
    पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

    न्यूज नालंदा – धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, जानें वारदात…

    थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि परिवार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जांच में जुट गई है। पीएम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • बिहार के एक और शहर से जल्द शुरू होने वाली है घरेलू उड़ानें,जाने कब से होगी स्टार्ट


    डेस्क : बिहार के दूसरे शहर से घरेलू उड़ानें शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। नेपाल की सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर हवाई अड्डे को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। बेगूसराय बीएमपी कमांडेंट मनोज कुमार, दरभंगा बीएमपी कमांडेंट रवि रंजन के साथ एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। सोमवार को अधिकारियों ने 1.6 किमी रनवे का शुरू से अंत तक सर्वे किया।

    हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा हवाई क्षेत्र में बने लाउंज में अधिकारियों ने मुलाकात की और हवाईअड्डे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान की संभावना को देखते हुए चार-पांच जगहों का सर्वे किया जाना था। इसमें वीरपुर एयरपोर्ट को भी सर्वे के दायरे में रखा गया था। जानकारी के अनुसार पूर्व में सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा के हवाई अड्डों का अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने वीरपुर हवाई अड्डे की स्थिति को अच्छा बताया।

    बता दें कि वीरपुर हवाई अड्डे का निर्माण कोसी योजना की स्थापना अवधि के दौरान किया गया था। अब इस एयरपोर्ट को अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। तीन साल पहले वीरपुर एयरपोर्ट को डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए चुना गया था। देश के विभिन्न प्रांतों के कुल 24 हवाई अड्डों को घरेलू उड़ान के लिए चुना गया था। इसमें वीरपुर एयरपोर्ट भी शामिल है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में डूबकर दो की मौत, जानें घटना…

    अस्थावां थाना अंतर्गत नोआवां गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ रहे अधेड़ की बुधवार को डूबकर मौत हो गई। मृतक उगावां गांव निवासी स्व. तेतर महतो के 47 वर्षीय पुत्र रामू प्रसाद हैं।
    सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि अधेड़ मछली पकड़ रहे थे। उसी दौरान तालाब में डूबकर उनकी जान चली गई। शाम में तालाब में शव उपलाने पर मौत का पता चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में डूबकर दो की मौत, जानें घटना…

  • गैस लीक हो जाने से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई

    हाजीपुर । गैस लीक हो जाने से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बदबूदार गैस लीक होने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी दौड़ कर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते लिक हुए पाइप का मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई।

    बताया गया कि हाजीपुर आधोगिक क्षेत्र के एक फूड मैनुफेक्चरिंग कंपनी का गैस पाइप काम करने के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों की माने तो क्षतिग्रस्त पाइप से अमोनिया गैस बेहद तेजी से रिसने लगा। गैस की तेज बदबू से फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जनों महिला व पुरुष कर्मी आनन फानन में फैक्ट्री से भागने लगे।

    स्थानीय लोगो द्वारा तत्काल ही औधोगिक थाना और दमकल विभाग को फोन से मामले की सूचना दी गई.सूचना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि संयोग बढ़िया था और फैक्ट्री में एक एक्सपर्ट कर्मी मौजूद थे। जिन्होंने कुछ देर के मसक्कत के पाइप का मरम्मत कर दिया.और एक बड़ा हादसा टल गया।

    इस विषय मे पाइप रिपेयर करने वाले कर्मी दिप सिंह ने बताता की पाइप लाइन में जो गैस था वह तो थोड़ा बहुत निकलेगा ही।अभी स्थिति को कंट्रोल किया गया है।

  • देश की लग्जरी SUVs की छुट्टी करेंगे 3 नए मॉडल, कंपनी का शानदार मॉडल लोगों को आ रहा पसंद


    डेस्क : निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए 3 नई एसयूवी पेश की हैं। तयोहारी सीजन में ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से यह एक बड़ा तोहफा है। इन दिनों बाजार में SUV सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में खुद को मजबूत करना चाहती है। निसान की मैग्नाइन इन दिनों इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने इस सेगमेंट को आगे बढ़ाते हुए X-Trail, Qashqai और Juke मॉडल्स लॉन्च किए हैं। आइए एक-एक करके इन तीनों मॉडलों के बारे में जानते हैं।

    निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी

    निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी : निसान एक्स-ट्रेल एक पूर्ण आकार की एसयूवी है। इसे रेनॉल्ट-निसान-मित्सुबिशी संयुक्त CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। यह एसयूवी 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन में भी आएगी। मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में आने वाली इस एसयूवी के लुक्स और फीचर्स भी दमदार हैं।

    निसान काश्काई एसयूवी

    निसान काश्काई एसयूवी : निसान की मिडसाइज एसयूवी, जिसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इस SUV में Xtronic CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। एसयूवी में 4WD का विकल्प भी होगा। इसमें 140kW की इलेक्ट्रिक मोटर होगी और इसकी बैटरी सेल्फ चार्जिंग फंक्शन से लैस होगी। इसके बाद बाकी एसयूवी में क्रोम ग्रिल सराउंड, बूमरैंग शेप के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.8-इंच हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस कमांड समेत कई फीचर्स होंगे।

    [rule_21]

  • नौकरी दिलाने के नाम पर चेक बाउंस मामले में विधायक बीमा भारती के खिलाफ वारंट

    पटना/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में विधायक बीमा भारती के खिलाफ उनकी उपस्थिति के लिए जमानतीय वारंट जारी किया। न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) श्वेता चौधरी की अदालत ने पूर्व में जारी किए गए सम्मन के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण विधायक बीमा भारती की उपस्थिति के लिए गिरफ्तारी का जमानतीय वारंट जारी किया है और उनकी उपस्थिति के लिए 19 दिसंबर 2022 की अगली तिथि निश्चित की है

    अधिवक्ता लिपिक कुणाल राम ने अदालत में एक शिकायती मुकदमा संख्या 7225 (सी) 2022 दाखिल किया था, जिसमें जांच के बाद प्रथम दृष्टया चेक बाउंस का मामला सत्य पाते हुए अदालत ने विधायक बीमा भारती के खिलाफ सम्मन जारी किया था। वहीं मुकदमे के आरोप के अनुसार, नौकरी दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता ने विधायक बीमा भारती को एक लाख रुपए दिए थे लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपए वापस किए गए। रुपए वापस करने के नाम पर दिया गया एक लाख रुपए का चेक भी बाउंस कर गया था।

  • वार्ड सदस्य संघ द्वारा बैठक कर लिया अहम निर्णय

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया: वार्ड सदस्य संघ पूर्णिया पूर्व के द्वारा प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में वार्ड सदस्य के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मेहता के अध्यक्षता में बैठकआयोजित किया गया। जिसमें भत्ता, सात निश्चय पार्ट , शौचालय राशि भुगतान के बारे में गहन रूप से चर्चा किया गया। इस दौरान बीडियो अमित आनंद, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती से मिलकर संघ की तरफ से बात रखा

    वहीं वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मेहता ने बताया की पदाधिकारी के ओर से आश्वासन मिला है कि जल्द हीं भत्ता का भुगतान किया जायेगा।साथ हीं उन्होंने ऐसे वार्ड जिसका  प्रभार नहीं मिला है उन्हें भी ऑडिट पूरा कर प्रभार दिलाने को सभी पंचायत सेवक को आदेश दिया

    मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ छोटू, सचिव रंजन कुमार, उप मुखिया शिव कुमार, अशोक कुमार, कनिका दास ,मो जहांगीर, मीडिया प्रभारी मुन्ना कुमार चौधरी, राणा दास, विमल मेहता, सुनील सिंह सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।

  • आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    आईसीडीएस विभागीय आदेनुसार बाल विकास परियोजना पूर्णिया ग्रामीण द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रशान (मुंह जुठलाई) कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के 19 तारीख को आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा अन्नप्राशन दिवस का आयोजन आंगबनाड़ी केंद्रों में किया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा बच्चो का मुहं जुठलाई किया जाता है। बुधवार को महराजपुर पंचायत के केन्द्र संख्या 130 पुरानी मंझेली में प्रखंड प्रमुख जियाउल हक उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा सीडीपीओ गुंजन मौली, महिला प्रवेक्षिका कुमारी अन्नू, हीरा कुमारी, कंचन कुमारी कि मौजदूगी में सेविका जाकिया सहायिका बीबी नाजनीन ने

    अन्नप्राशन दिवस मनाया। जहां मौजूद सभी अतिथियो ने बच्चो का मुहं जुठलाई करवाया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने सेविकाओ को कई दिशा-निर्देश दिया और आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है, तभी हम कुपोषण से लड़ सकते है। आपलोग अपने बच्चे को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजे और सरकारी योजनाओ का लाभ ले। वही सीडीपीओ गुंजन मौली के दिशा-निर्देश पर वार्ड सदस्य के अगुवाई में सेविकाओ ने केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया

    सेविकाओ ने मौजूद शिशु के माताओ से कहा कि शिशु को उपरी देने की पुरी जानकारी दिया। वही विक्रमपुर, गौरा, महराजपुर, रामपुर, भोगा करियात, चांदी, डिमिया छात्रजान, कबैया सहित सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्र पर अन्नप्राशन दिवस आनामिका कुमारी, स्वीटी कुमारी, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी ने अपने अपने नेतृत्व में मनाया गया। वही सीडीपीओ गुंजन मौली ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर स्थानीय जनप्रतिनीधी के अगुवाई में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया है।