Category: News

  • मोटरसाइकिल के धक्के से 2 गंभीर

     

    पूर्णिया/प्रितेश कुमार

    श्रीनगर- प्रखंड क्षेत्र के पूर्णिया श्रीनगर मुख्य मार्ग पर शाम के 7:30 के क़रीब जगैली पंचायत के समीप बाँस आरहत के पास ओड़िया निवासी मो. इसहाक के पुत्र साइकिल सवार मो. मजहर(उम्र -26)को तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने धक्का मारा । घटना में मोटरसाइकिल चालक खुट्टी धुनैली पंचायत के विशाल कुमार (उम्र -30) बताया जा रहा है

    दोनों घायलों को मुखिया पति आज़ाद आलम, वार्ड सदस्य असलम खान ने श्रीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां में मज़हर को ज़्यादा चौट आया है प्राथमिक उपचार के बाद सर में चोट को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए पूर्णिया भेजा गया वहीं दूसरे घायल विशाल कुमार का उपचार श्रीनगर स्वास्थ्य में ही करवा गया

    दोनों घायल ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है ।घटना के बारे में सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शाहनवाज़ आलम एवं उप प्रमुख प्रवेज आलम घायलों से मुलाक़ात किया व डॉक्टरों से इलाज बेहतर इलाज के लिए कहा ।

  • आगलगी मे 7 परिवारो के घर जलकर राख

    अमौर/शंभु रॉय

    पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के अधाग पंचायत के वार्ड संख्या 5 में  अचानक लगी आग से 7 घर जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक मो.अफजल,याकुब,जमीरूद्दीन,मुन्तसिर,तनवीर,दबीर आदि के घरों सहित किराना दूकान को आग अपने चपेट में ले लिया

    इस अगलगी कांड में लाखो रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाट सर्किट से हुई आगलगी। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में घर, घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी, अनाज, फर्नीचर,एवं कपड़े,किराना सामग्रिया आदि सब जलकर राख हो गए।  अगलगी की घटना की जानकारी वार्ड अध्यक्ष नूमान एवं समाजसेवी मो.मुजफ्फर ने अमौर सीओ सहदूल हक को दी।वही सीओ ने कहा कि आगलगी की सूचना मिली है

    खबर लिखने तक आग लगने की का कारण का अबतक पता नही चल पाया। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा स्थिति भयानक हो सकती थी।वही वार्ड अध्यक्ष नूमान एवं समाजसेवी मुजफ्फर ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सहदूल हक को फोन पर दिया और जाच कर पीडित परिवारो को राहत देने का आग्रह किया है।

  • पटना हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में फाँसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया

    पटना हाईकोर्ट ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में फाँसी की सजा पाए सजायफ़्ता को राहत देते हुए उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। साथ ही इसी मामले एक अन्य अभियुक्त को रिहा कर दिया।

    जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह एवं जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने अरविंद कुमार एवं अभिषेक कुमार की अपील याचिका पर सुनवाई करते स्वीकृति दे दी ।

    19.09.2018 को इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पीड़िता की माँ ने आईपीसी की धारा 376, 376b, 120(B), 504, 506, 354(D) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 ऐवं 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी ।

    शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि फुलवारीशरीफ़ स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा पाँच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन शोषण किया।साथ ही उसका वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया करते थे ।

    इस कांड में स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने भी उसका साथ दिया । जब लड़की की माँ को शक हुआ तो उसने स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई । इस पर संज्ञान लेते हुए निचली अदालत ने स्कूल के प्रिंसिपल को फाँसी की सजा सुनाई और शिक्षक को उम्रक़ैद की सजा सुनाई।

    इस निचली अदालत के आदेश को अपीलकर्ताओं ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । अपीलकर्ताओं का पक्ष वरीय अधिवक्ता बख्शी एस आरपी सिन्हा ने रखा।

    मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह पाया कि अभियोजन पक्ष पीड़ित बच्ची की उम्र 12 वर्ष के कम साबित करने में विफल रहे और संदेह का लाभ देते हुए अभियुक्त अरविंद कुमार की फाँसी की सजा को उम्रकैद की सजा में तबदील कर दिया। अभियुक्त अभिषेक कुमार को उम्रक़ैद की सजा से बरी कर दिया ।

  • बजट कम है? बस थोड़ा सा करें इंतजार, भारत में लॉन्च होने वाली है सबसे छोटी कार


    मारुति अपनी बेहद लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट को भी निकट भविष्य में नए अंदाज में लॉन्च करेगी। Hyundai Neos Grand i10 मॉडल भी लॉन्च करेगी। भारत में SUV सेगमेंट में मांग लगातार बढ़ रही है. भारत में छोटी कारों का काफी क्रेज है, सबसे बड़ा कारण उनकी कम कीमत है। कंपनियां इन कारों के जरिए पहली बार खरीदारी करने वाले (पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक) को टारगेट करती हैं। इसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों के ग्राहक शामिल हैं।

    इन ग्राहकों के लिए मारुति, सिट्रोएन और एमजी जैसे कार निर्माता ब्रांड छोटी हैचबैक कारें लॉन्च करेंगे। मारुति अपनी बेहद लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट को भी निकट भविष्य में नए अंदाज में लॉन्च करेगी। Hyundai Neos Grand i10 मॉडल भी लॉन्च करेगी। अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का विश्व प्रीमियर दिसंबर के लिए निर्धारित है, इसके बाद भारत में जनवरी 2023 की शुरुआत होगी। यह निश्चित रूप से भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित आगामी छोटी कारों में से एक है। हैचबैक का नया मॉडल Hartect प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करण पर आधारित होगा।

    यह एक बेहतर और कोणीय डिजाइन के साथ-साथ नई सुविधाओं का एक समूह प्रदान करेगा। नई 2023 मारुति स्विफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सुजुकी कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक के साथ नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो नई स्विफ्ट में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना आता है।

    Hyundai Neos Grand i10: कंपनी Hyundai Neos Grand i10 का फेसलिफ्ट साल 2023 में किसी समय लॉन्च करेगी। देश में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई Nios Grand i10 में अंदर और बाहर मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। एक नया इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री हो सकता है। फ्रंट को थोड़ा अपडेटेड ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप के साथ संशोधित किया जाएगा।

    [rule_21]

  • कमिश्नर ने दिए पूर्व सिविल सर्जन एस.के.वर्मा के ऊपर FIR के आदेश

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    वित्तिय आरोप सहित घोटालों में फसे पूर्णिया के पूर्व सिविल सर्जन एस. के.वर्मा के ऊपर प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है। इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त ने पत्रांक 3950 दिनांक 19/10/22 जारी कर पूर्णिया डीएम को आदेश दिया है।बता दे कि तत्कालीन सिविल सर्जन – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्णियाँ श्री एस० के० वर्मा के विरूद्ध त्रिसदस्यीय जाँच समिति के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है

    पत्र में कहा गया है कि श्री वर्मा के विरूद्ध प्राप्त जाँच प्रतिवेदन एवं उनके साथ संलग्न साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने अपने सगे-संबंधियों के नाम पर निविदा का कार्य आवंटित कर अपने पद का दुरूपयोग किया है तथा सरकारी राशि का दुर्विनियोग सरकारी धन का दुरूपयोग भी किया है। उन्होने वित्तीय नियमों का उल्लंघन कर षड्यंत्रपूर्वक सरकारी राशि को अपने सगे-संबंधियों को निविदा के माध्यम से गलत तरीके से भुगतान भी किया है। जिसके कारण उनके विरूद्ध सरकारी राशि के गबन एवं दुर्विनियोग का भी मामला बनता है। जाँच में इनके विरूद्ध प्रमाणिक साक्ष्य भी पाये गये हैं। श्री वर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में वर्णित प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई अपेक्षित हो जाती है। इस मामले में समीक्षोपरांत यह भी पाया गया है

    कि सुनियोजित तरीके से षड्यंत्रपूर्वक सरकारी राशि के गबन एवं दुरूपयोग के मामले में उपर्युक्त वर्णित अधिनियमों के सुसंगत धाराओं के तहत श्री वर्मा एवं उनके साथ शामिल अन्य षड्यंत्रकारियों के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाय। उपरोक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में श्री वर्मा एवं उनके साथ षड्यंत्र में शामिल उनके अन्य सगे-संबंधियों एवं अन्य के विरुद्ध सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी. पूर्णियों के माध्यम से प्राप्त जॉच रिपोर्ट एवं अन्य प्रमाणिक साक्ष्यों को संलग्न कर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। वही जिलाधकारी को पत्र मिलने के बाद थाने में पूर्व सिविल सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है।

  • हार्ट अटैक से वायुसेना जवान की मृत्यु बनमनखी में शोक की लहर

    बनमनखी/डिम्पल सिंह

    पूर्णिया:-रामनगर फरसाहि मिलिक पंचायत अंतर्गत जीवछपुर कुवाड़ी गाँव निवासी दिलीप मंडल के चोंतीस वर्षीय बड़े पुत्र राकेश रोशन की ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गया.जिसकी खबर मिलते हीं परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.बताया गया कि राकेश रोशन वायुसेना में सीपीएल पद पर लखनऊ में कार्यरत थे.पिछले दिनों सोमवार की रात अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया

    इधर मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को हवाई जहाज के द्वारा चुनापुर हवाई अड्डा पर वायु सेना के अधिकारियों  द्वारा उनके पैतृक गाँव कुवाड़ी लाया गया. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने हेतु पुरे गाँव के लोग उमर पड़े. उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके छोटे भाई रोशन कुमार जो बिहार अग्निसमन सेवा में कार्यरत है के द्वारा दिया गया.अंत में वायु सेना के द्वारा उनके सम्मान में सलामी दी गयी

    इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान,नवीन पासवान, पवन कुमार रजक,मनीष श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, ललन कुमार निराला, प्रदीप कुमार यादव,शंभुशरण यादव, फहीम अहमद,किशोर गुप्ता,मुखिया संजय कुमार पासवान,पूर्व सरपंच दीपनारायण पासवान, पूर्व मुखिया मनोज पासवान,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोती लाल राम,पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मंडल, नवीन कुमार मंडल आदि लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुआ.

  • छठ की दुकानदारी के लिए निकला था सामान लाने रेलवे ट्रैक पर मिला शव

    बनमनखी/डिम्पल सिंह

    पूर्णिया:-सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर बुधवार को जीआरपी पुलिल द्वारा एक क्षतविक्षत युवक का शव बरामद किया गया.बताया गया कि उक्त शव को जीआरपी पुलिल ने बनमनखी रेलवे जंक्शन से पश्चिम आउटर सिग्नल के पास मिला.जिसकी इसकी सूचना बनमनखी जीआरपी  पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी थी. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सबसे पहले जीआरपी थाना ले जाया गया.इधर नाबालिक युवक का सिर व हाथ कटा होने के कारण लोगों में हादसा या आत्महत्या को लेकर संशय बना हुआ है.क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नाबालिक युवक की शिनाख्त नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर 17 राजहाट निवासी भानू स्वर्णकार के 17 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार के रूप में की गई है.स्थानीय लोगों द्वारा अशंका व्यक्त किया जा रहा है कि नाबालिक युवक की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई होगी.उसके बाये हाथ मे एक मठिया बाली व काले रंग का ब्रासलेट भी बंधा हुआ था

    पुलिस द्वारा जब लोगो से शव का शिनाख्त कराया गया तो उसका पहचान नगर परिषद  बनमनखी क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 नाबालिक युवक आशिक कुमार पिता – भानू स्वर्णकार के छोटे पुत्र  के रूप में हुई.कुछ लोगों ने नाबालिग युवक द्वारा आत्महत्या का कयास लगाया जा रहा है.इधर मृतक नाबालिक युवक की मां ने बताई की मेरा बेटा रेलवे परिसर में मनिहारा का दुकान चलता था.आगामी छट पर्व को लेकर वे नारियल व प्रसाद का दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था.मंगल की शाम वे घर से यह बोलकर निकला था कि वे नारियल व प्रसाद सामग्री की खरीद दारी करने बिहारीगंज जा रहा है.दूसरे दिन उसका क्षतविक्षत शव मिला. नाबालिक युवक की मा ने कहा मेरे बेटे के साथ किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.परिजनों का रो रो कर बुराहाल है

    आत्महत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस

    बनमनखी जंक्शन के जीआरपी थाना प्रभारी वदन पासवान ने बताया कि नाबालिक युवक की किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है इसका पता नही चल पाया है.स्थलीय निरीक्षण एवं परिजनों को सूचित करने के पश्चात युवक के शव का पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया.इधर जीआरपी थाने में यूडी कांड अंकित कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.युवक की मौत आत्महत्या या हादसा में हुआ पुलिल दोनों  बिंदुओं पर जांच कर रही है.

  • निबंधन कार्यालय का हुआ शुभारंभ, बनमनखी, बी.कोठी, जानकीनगर के लोगों को मिलेगा फायदा

    बनमनखी/डिम्पल सिंह

    पूर्णिया:-बुधवार को अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी का शुभारंभ विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि,पूर्णिया प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,बनमनखी के सब रजिस्टार सत्या राय,धमदाहा के सब रजिस्टार हरी शंकर सुमन,पूर्णिया के सब रजिस्टार नीतीश कुमार,डीसीएलआर मो इमरान,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ  अर्जुन कुमार विश्वास आदि मौजूद थे.उपस्थित लोगों को संबोधित करते विधायक श्री ऋषि ने कहा कि बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय खुल जाने से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी.इससे पहले लोगों को जमीन रजिस्ट्री कराने हेतु धमदाहा व पूर्णिया जाना पड़ता था

    जिसके कारण लोगों को समय के साथ साथ अधिक रुपये भी खर्च हो जाता था.लेकिन आज से उक्त समस्या का अंत हो गया है.उन्होंने कहा कि बनमनखी में रजिस्ट्री कार्यालय खुल जाने मात्र से इस क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गया है.अवर निबंधन कार्यालय के माध्यम से न केवल विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी बल्कि क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षित गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.उन्होंने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के आम अवाम की मांग पर उन्होंने सबसे पहले इस मुद्दे को विधानसभा में जोड़दार तरीके से उठाया था.जिसके परिणामस्वरूप केबिनेट डिसिजन के आधार पर बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय की मंजूरी दी गयी.उन्होंने कहा कि बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में तीन अंचल,दो नगर पंचायत व एक नगर परिषद क्षेत्र को शामिल किया गया है.जिसमें बनमनखी,बड़हरा कोठी,कृत्यानंद नगर,जानकीनगर,चंपानगर का नाम शामिल है.विधायक श्री ऋषि ने मौजूद स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में विचोलिया संस्कृति व दलाली प्रथा हावी न हो इसलिए पहले से इसपर प्रतिबंध लगाने एवं कार्यवाही हेतु तैयारी कर लें.ताकि इस क्षेत्र की भोली भाली जनता को किसी तरह का आर्थिक व मानशिक परेशनियों का सामना नही करना पड़े

    शटल सेवा का रूट निर्धारित कर वयापक स्तर पर करें प्रचार प्रसार:एआईजी.

    अवर निबंधन कार्यालय के शुभारंभ के पश्चात पूर्णिया प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिदेशक सुशील कुमार सुमन ने सब रजिस्टार सत्या राय को निर्देश देते हुए कहा कि  विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाय.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गयी शटल सुविधा से लोगों को लाभान्वित किया जाय. शटल सेवा का सुचारू संचालन अनिवार्य है ताकि क्रेता एवं विक्रेता को निबंधन कार्यालय आने में सहूलियत हो सके. शटल सेवा का रूट निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय

    बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी में प्रतिदिन 50 केबाला होगा निबंधित.

    अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी के सब रजिस्टार सत्या राय ने बताया कि बनमनखी में प्रतिदिन 50 लोगों के जमीन का निबंधन होगा.जिसमें 25 निबंधन मैनुवल व 25 निबंधन मोडल डीड के आधार पर होगी.उन्होंने बताया कि मेरा पहला प्राथमिकता पूरी पारदर्शिता के साथ बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय का संचालन करना तथा जमीन की खरीद-विक्री के लिए कार्यालय आने वाले हर व्यक्ति को हर तरह की सुविधा के साथ साथ आसानी से जमीन का निबंधन करवाना होगा.इसके साथ हीं अवर निबंधन कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्ति के साथ हीं अतिक्रमण कारियों पर पर नकेल कसना मुख्य एजंडा में शामिल है

    पहले दिन तीन लोगों ने कराया जमीन का निबंधन.

    अवर निबंधन कार्यालय के शुभारंभ के बाद बनमनखी में तीन व्यक्ति द्वारा जमीन का रजिस्ट्री करवाया गया.पहला रजिस्ट्री टीकापट्टी निवासी बंदना देवी पति विकास कुमार ने बनमनखी नगर परिषद वार्ड नम्बर 3 निवासी डिंकी कुमारी पति मनोज कुमार के नाम से केवला निष्पादित किया गया.अवर निबंधन कार्यालय कर्मी अभिषेक कुमार ने बताया की पहला दिन अवर निबंधन कार्यालय से ई चलान-17 के अलावा 8 एग्रीमेंट चलान काटे गए.जिसमें तीन लाख 51 हजार 274 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है.इस अवसर पर अजय सिंह,वीरनारायण गुप्ता,लाल बिहारी यादव,मंटू दास,बीरेंद्र प्रसाद यादव,मनोज गुप्ता,कंचन सिंह,अमितेश सिंह,मुखिया वसंत उरांव,प्रमोद सिंह,सुबोध साह,मुखिया मनोज ऋषि,अखिलेश सिंह,पवन राय,संजीव कुमार भारती के अलावा अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.

  • लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णिया में बेखोफ अपराधियों ने एकबार फिर सर उठाना शुरू कर दिया है। आज देर शाम के. नगर थाना क्षेत्र के कजरा मोड़ स्थित बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूट पाट के दौरान गोली मार दी। इस बाबत में बताया जा रहा है

    कि सीएसपी संचालक सतवेली कस्बा थाना अंतर्गत कदवाली गांव निवासी चुन्नी लाल शाह का पुत्र संतोष कुमार, जो बरेली में सीएसपी चलाता है और सीएसपी के काम से भूरी आया था। जिसके बाद वह अपने घर लौट रहा था

    इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए कजरा मोड़ के पास रुका और सामने से सर में गोली मार दिया गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया स्थानीय लोगों की मदद से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

  • बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया

    The post बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.