Category: News

  • नगर निकाय चुनाव कराने का आ गया हाइकोर्ट का फैसला, पढ़े क्या कहा

     

    पटना/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार में निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बिहार की जनता की आज टकटकी नजर थी। आज पटना हाईकोर्ट ने साफ कह दिया कि जब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं माना जायेगा, तब तक चुनाव संभव नहीं है। अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सरकार करती है तो कभी भी चुनाव करा सकती है। यानी अब गेंद पूरी तरह से बिहार सरकार के पाले में है, आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो ट्रिपल टेस्ट के आदेश दिए है, जब इसे सरकार पूरा कर ले, उसके बाद चुनाव करा सकती है

    मालूम हो कि हाईकोर्ट में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने की बात कही थी और पुनर्विचार याचिका दायर की थी। जिसके बाद बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त पर बिहार में नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी है। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल की बेंच ने सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन के आधार पर निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी है

    वही हाईकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपना पक्ष रखा है। आयोग ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों का पालन कर बिहार में दिसंबर से पहले चुनाव कराने को तैयार है, क्योंकि उनकी तैयारी पहले से ही पूरी है। जबकि कोर्ट में राज्य सरकार ने ये भरोसा दिलाया है कि अति पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें तय कर उन्हें बताएंगे। अब जबतक बिहार सरकार यह नहीं बताती तब तक चुनाव संभव नहीं है। जितना जल्दी सरकार सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को पूरा कर आरक्षण रोस्टर जारी करेगी, उतना जल्दी चुनाव हो सकता है। मगर यह सारी प्रक्रिया पूरा करने में सरकार को कम से कम 2  माह का समय लगेगा। इसलिए संभवतः निकाय चुनाव अगले साल जनवरी तक हो।

  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत किया गया टीकाकरण

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

     कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत बाबनगंज पंचायत के वार्ड नंबर 4 अल्पसंख्यक टोला विशनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 225 पर मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंह ने की।शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार, एमएनई आशीष कुमार, की सराहनीय भूमिका रही

    वही शिविर में एएनएम संगीता कुमारी के द्वारा 7 गर्भवती महिलाओं व 6 बच्चों का टीकाकरण की जिसमें कि सेविका सीतारा खातुन भी उपस्थित थीं। साथ ही साथ  गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। एएनएम ने बताई की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए इसके लिए सरकार जहां प्रतिबद्ध है। वही यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है

    शिविर में पहुंचे सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच भी किया गया। जांच के दौरान जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ली जाती है, ताकि एक माह पूर्व से ही सतर्कता के साथ प्रसव कराया जा सके और जच्चा व बच्चा को सुरक्षित किया जा सके।  जांचोंउपरांत आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की औषधि का   का भी वितरण किया गया।

  • 📰बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्री,बिहार में शिक्षा की भयावह स्थिति: प्रशांत किशोर

    बेतिया । प्रशांत किशोर ने की प्रेस वार्ता,नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज परिसर में की पीसी। नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला, कहा-बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्री, बिहार में शिक्षा की भयावह स्थिति ।

    PrashantKishore

    नीतीश कुमार के 17 साल के कार्यकाल का यह काला अध्याय है,पीएम आवास योजना में भी कमीशनखोरी हावी,लाभार्थियों के खातों की जांच कराने की मांग,बीडीओ स्तर से की जा रही है अनियमितता।

  • बछवाड़ा : मालवाहक ट्रेन से चोरी की गई दाल के साथ एक व्यक्ति को RPF पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ पुलिस ने मालवाहक ट्रेन से चोरी किए गए दाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 8 आजाद नगर गांव निवासी ज्ञान चंद्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर दलीराझाव से असम राज्य के सिलचर भांगा जा रहे मालवाहक ट्रेन से 13 बोरा मूंग का दाल चोरी किया गया था । उन्होंने बताया कि रेलवे कंट्रोल सोनपुर द्वारा गुप्त सूचना मिली की बछवाड़ा बरौनी के बीच गुमटी संख्या 20 व 21 के बीच मालवाहक ट्रेन से जा रहे संपत्ति की चोरी की जा रही है।

    गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पुलिस दलबल के साथ आनन-फानन में रेलवे गुमटी संख्या 20 व 21 के बीच पुलिया संख्या दस के समीप पहुंची जहां मालवाहक ट्रेन से उतारा गया 30 केजी का 13 बोरी मूंग का दाल रेलवे किनारे गड्ढा में रखा हुआ था । पुलिस की भनक लगते ही चोर वहां से भाग निकला । पुलिस द्वारा काफी इंतजार व मशक्कत के बाद पुनः उतारे गए दाल की बोरी उठाने आए चोर को आरपीएफ पुलिस ने दाल की बोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

    उन्हें बताया कि उतारे गए दाल छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर दलीराझाव से असम राज्य के सिलचर भांगा जा रहा था । तभी बछवारा जंक्शन व बरौनी जंक्शन के बीच रेलवे गुमटी संख्या 20 व 30 के बीच 10 नंबर पुलिया के समीप उक्त चोरों द्वारा दाल की बोरी को उतारा गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

    [rule_21]

  • कोढा के खेरिया नहर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा में बुधवार की देर शाम खेरिया नहर के पास एक पिकअफ भैन जो की कटिहार दिशा से तेज रफ्तार में गेराबारी दिशा की और आ रही थी इसी बीच खेरिया नहर के पास गाडियां पटल गई गाड़ी देखते ही देखते गढ्ढे में जा पलटी गाड़ी पलटी होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो

    गयी दबी जुबान से ग्रामीण चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाने की चर्चा कर रहें थे। सुत्रो की मानें तो इस घटना में चालक व खलासी कि सुरक्षित बाल बाल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

  • प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढा  प्रखंड क्षेत्र  के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया गया। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया एवं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक आहार पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई पूरक आहार ससमय मिलने से बच्चों में उम्र के हिसाब से शारीरिक व मानसिक वृद्धि होती रहती हैं। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 50,51  ,54,55 व 52 ,38 पर सेविका डेजी कुमारी, शिरोमणि कुमारी,पुनम कुमारी , रीना कुमारी इन्दु कुमारी,ने अन्नप्राशन की। रस्म अदा की आयोजित कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी

    अन्नप्राशन दिवस प्रत्येक माह के उन्नीस तारीख को मनाया जाता है कार्यक्रम के दौरान दिनांक 19/10/2022 दिन बुधवार को   महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी के द्वारा औचक निरीक्षण कर अपने मजदुगी में बच्चों का अन्नप्राशन करवायी तथा बच्चों के माताओं को अन्नप्राशन की महत्ता को बताती हुई आवश्यक जानकारी दी। पोषक क्षेत्र की लाभुक   बच्चों  को छह माह पूर्ण हुये माह के शिशु को खीर खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी है। इस दौरान अन्य धात्री माताओं को भी पूरक आहार के विषय में एवं सा़फ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। धात्री माताओं को उबली हुई सब्जी, के साथ मसला हुआ दलिया एवं अन्य पूरक भी खिलाने के विषय में बताया गया

      सेविका पुनम कुमारी  ने बताई की कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी होता है। छह माह से 23 माह तक के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है। छह से आठ माह के बच्चों को दिन भर में दो से तीन बार एवं नौ से 11 माह के बच्चों को तीन से चार बार पूरक आहार के साथ 12 माह से दो साल तक के बच्चों को घर में पकने वाला भोजन भी देना चाहिए। इस दौरान शरीर एवं दिमाग का विकास तेजी से होना शुरू होता है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की भी जरूरत होती है। महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी ने बतायी कि इसके लिए नियमित रूप से धात्री माताओं को इसके विषय में जानकारी दी जाती है।

  • पावसामुळे पिकांचे नुकसान, तूर आणि भाजीपाला पिकांची कशी काळजी घ्यावी ?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : राज्यभरात परतीचा पाऊस मोठ्या प्रमाणात झाला आहे. त्यामुळे काढणीस आलेल्या पिकांचे तसेच भाजीपाला पिकाचे देखील मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ, परभणी येथील ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजनेतील तज्ञ समितीने पुढील प्रमाणे कृषि हवामान आधारीत कृषि सल्ल्याची शिफारश केली आहे.

    १)तूर

    –पाऊस झालेल्या ठिकाणी तुर पिकात साचलेल्या पाण्याचा निचरा करावा.

    –तुर पिकात फायटोप्थोरा ब्लाईट प्रादूर्भाव दिसून आल्यास याच्या व्यवस्थापनासाठी वापसा येताच लवकरात लवकर ट्रायकोडर्मा 100 ग्रॅम प्रति 10 लिटर पाण्यात मिसळून खोडाभोवती आळवणी व खोडावर पावसाची उघाड बघून फवारणी करावी.

    –तूर पिकावरील पाने गुंडाळणारी अळीच्या व्यवस्थापनासाठी 5% निंबोळी अर्काची किंवा क्विनॉलफॉस 25% 16 मिली प्रति 10 लिटर पाण्यात मिसळून पावसाची उघाड बघून फवारणी करावी.

    २)भाजीपाला पिके

    –पाऊस झालेल्या ठिकाणी भाजीपाला पिकात साचलेल्या पाण्याचा निचरा करावा.

    –टोमॅटो पिकावरील करपा याच्या व्यवस्थापनासाठी ॲझोऑक्सीस्ट्रोबीन 18.2% + डायफेनकोनॅझोल 11.4% एससी 10 मिली प्रति 10 लिटर पाण्यात मिसळून पावसाची उघाड बघून फवारणी करावी.

    –काकडीवर्गीय भाजीपाला पिकात डाउनी मिल्ड्यू चा प्रादूर्भाव दिसून येत असल्यास याच्या व्यवस्थापनासाठी अझोऑक्सीस्ट्रोबिन 23% एससी 2.5 ग्रॅम प्रति 10 लिटर पाण्यात मिसळून पावसाची उघाड बघून फवारणी करावी.

    — भाजीपाला (मिरची, वांगे व भेंडी) पिकात रसशोषण करणाऱ्या किडींच्या व्यस्थापनासाठी लिकॅनीसिलीयम लिकॅनी (जैविक बुरशीजन्य किटकनाशक) 40 मिली किंवा पायरीप्रॉक्सीफेन 5% + फेनप्रोपाथ्रीन 15% 10 मीली किंवा डायमेथोएट 30% 13 मीली प्रती 10 लिटर पाण्यात मिसळून पावसाची उघाड बघून फवारणी करावी.

    –काढणीस तयार असलेल्या भाजीपाला पिकांची काढणी करून घ्यावी. जमिनीत वापसा येताच भाजीपाला पिकात अंतरमशागतीची कामे करून तण नियंत्रण करावे.

  • कोढा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पोषाहार किया गया वितरण

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड क्षेत्र  मे बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित हो रही  पोषण योजना के तहत टीएचआर का वितरण  लाभुकों के बिच किया गया।  आंगनबाड़ी केन्द्रो के द्वारा कुपोषित, अतिकुपोषित,धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को  पोषाहार योजना के तहत दाल ,चावल ,सोयाबीन वितरण किया गया

    जिसमे की  गेराबारी फलका रोड  सेविका पुनम देवी, केन्द्र कोड 38 ,के अलावे मखदुमपुर ,विषहरिया की सेविका रीना कुमारी,डेजी कुमारी, सिरोमणी कुमारी, चुन्नी कुमारी,प्रियिंका कुमारी सुनीता कुमारी , प्रेमलता कुमारी,रोशिता, शांति हांसदा ने भी अपने अपने केंद्रों पर  8 गर्भवती,8 धात्री 27 सामान्य कुपोषित,2 अतिकुपोषित लाभुकों के बिच टीएचआर का वितरण किया। सरकार कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है जिससे कि कोई भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं कुपोषण का शिकार नहीं हो ।

  • Why Is Nano Urea so Beneficial For Farmers?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी १७ ऑक्टोबर ला केंद्रीय रसायन आणि खते मंत्रालयांतर्गत 600 PM-किसान समृद्धी केंद्रांचे (PM-KSKs) उद्घाटन केले आणि भारत युरिया बॅग या ब्रँड नावाखाली ‘शेतकऱ्यांसाठी एक राष्ट्र-एक खत’ या प्रमुख योजनेचा शुभारंभ केला. यावेळी त्यांनी नॅनो युरियाचाही (Nano Urea) उल्लेख केला. ते म्हणाले होते की देश आता द्रव नॅनो युरियाकडे वेगाने वाटचाल करत आहे. नॅनो युरियापेक्षा कमी खर्चात जास्त उत्पादन मिळते. जिथे पूर्वी एक पोती युरिया लागायची तिथे आता नॅनो युरियाची छोटी बाटली काम करते. हे विज्ञान आणि तंत्रज्ञानाचे आश्चर्य आहे. चला तर मग आज जाणून घेऊया नॅनो युरिया बद्दल जे पिकांसाठी खूप महत्वाचे आहे.

    पिकांमधील नायट्रोजनची कमतरता भरून काढण्यासाठी शेतकरी युरियाचा (Nano Urea) वापर करतात. मात्र आतापर्यंत युरिया पांढऱ्या ग्रेन्युल्सच्या स्वरूपात उपलब्ध होता. त्याच वेळी, नॅनो युरिया हे द्रव स्वरूपात पारंपरिक युरियाला पर्याय आहे. हे झाडांना नायट्रोजन पुनर्संचयित करून पिकांच्या वाढीस मदत करते. हे भूगर्भातील पाण्याची गुणवत्ता सुधारते तसेच पिकाची पौष्टिक गुणवत्ता आणि उत्पादकता वाढवते. विशेष बाब म्हणजे नॅनो युरियाचा वापर फवारणीद्वारे पाण्यात मिसळून केला जातो. फवारणीसाठी 2-4 मिली नॅनो युरिया एक लिटर पाण्यात मिसळावे. पीक तज्ज्ञांच्या मते, नॅनो युरियाची फवारणी फक्त दोन वेळाच करता येते. त्याचे वैशिष्ट्य म्हणजे फवारणी करताच सर्व नायट्रोजन थेट पानांमध्ये जाते. त्यामुळे पारंपरिक युरियापेक्षा ते अधिक प्रभावी आहे.

    6 कोटी नॅनो युरियाच्या बाटल्या तयार केल्या जाणार (Nano Urea)

    किंमतीबद्दल बोलायचे झाले तर 500 मिली नॅनो युरियाची बाटली 243 रुपयांना मिळत आहे. त्याच वेळी, 45 किलो पारंपरिक युरियाची गोणी अनुदानानंतर 253 रुपयांना मिळते. एका अहवालानुसार 1 ऑगस्ट 2021 पासून नॅनो युरियाच्या 327 कोटी बाटल्या विकल्या गेल्या आहेत. त्याच वेळी, 2022-2023 साठी 6 कोटी नॅनो युरियाच्या बाटल्या स्टॉकमध्ये तयार केल्या जातील. नॅनो लिक्विड यूरिया लाँच करणारा भारत हा पहिला देश आहे. हे भारतीय शेतकरी खत सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने मे 2021 मध्ये लॉन्च केले होते. यापूर्वी, नॅनो लिक्विड युरियाची देशभरातील 94 पिकांवर 11,000 कृषी क्षेत्र चाचणी (FFTs) चाचणी करण्यात आली होती. यानंतर हा शेतकऱ्यांना देण्यात आला.

    सामान्य खताचा वापर 50 टक्क्यांपर्यंत कमी करू शकतो

    त्याच वेळी, मे महिन्यात पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी महात्मा मंदिर गांधीनगर येथे सहकारातून समृद्धी या विषयावर विविध सहकारी संस्थांच्या नेत्यांच्या चर्चासत्राला संबोधित करताना नवीन नॅनो युरिया (Nano Urea) लिक्विड प्लांटचे उद्घाटन केले. यावेळी ते म्हणाले होते की, हा प्लांट कार्यान्वित झाल्यानंतर भारताचे परदेशावरील खतावरचे अवलंबित्व कमी होईल. त्याच वेळी, या प्लांटमध्ये तयार केलेला नॅनो युरिया शेतकऱ्यांना खूप उपयुक्त आहे, ज्यामुळे सामान्य खताचा वापर 50 टक्के कमी होऊ शकतो.

  • जिले के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है बाल हृदय योजना

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल बाल हृदय योजना का लाभ राज्य के सभी बच्चों को मिल रहा है। इस योजना के तहत राज्य के सभी वैसे बच्चे जिनका जन्म के समय से ही दिल में छेद होने की बीमारी मौजूद हो। ऐसे नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए उक्त योजना जीवनदायिनी साबित हो रही है। बता दें कि पूर्णिया जिले के सैकड़ों बच्चों को सर्जरी कर उसको नया जीवन मिल चुका है। इस योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का इलाज की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही इलाज के दौरान आने जाने में होने वाली खर्च को भी राज्य सरकार वहन कर रही है। खासकर यह योजना वैसे माता/पिता के लिए वरदान साबित हो रहा है। जो आर्थिक रूप से तंगी के कारण हृदय में छेद के साथ जन्मे अपने बच्चों का समुचित इलाज करवाने में सक्षम नही हैं। इस योजना के कारण ही आज हृदय रोगी बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आयी है

    मरीजों का परामर्श एवं इलाज़ के लिए सरकार संकल्पित: नोडल अधिकारी

    एसीएमओ सह आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद  साबिर ने बताया कि इस योजना के तहत हृदय में छेद जैसेरू जन्मजात बीमारियां, कटा होठ एवं तालु, न्यूरल ट्यूब, क्लब फुट सहित अन्य गंभीर बीमारियों के लिए प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी को भी शामिल किया जाता हैं। इसके बाद जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) पूर्णिया द्वारा उक्त बच्चें को परामर्श एवं उचित इलाज के लिए पटना स्थित एम्स, आईजीआईएमएस एवं आईजीआईसी में बच्चों की संपूर्ण जांच करने के बाद बीमारियों की गंभीरता को देखते हुए गुजरात के अहमदाबार रेफर किया जाता है। स्क्रीनिंग के अलावा यात्रा से लेकर इलाज़ तक का ख़र्च सरकार द्वारा वहन किया जाता हैं। ज़िले से लगभग 50 से अधिक बच्चों को निःशुल्क इलाज़ कराकर योजना से संबंधित लाभ दिया जा चुका है

    आगामी 25 अक्टूबर को दिल में छेद वाले मरीज को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा अहमदाबाद : डॉ आरपी सिंह 

    आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि धमदाहा प्रखंड अंतर्गत वंशीपुर के कक्कर बाधा गांव निवासी गुड्डू कुमार एवं सुलेखा देवी के मात्र 10 माह का पुत्र अभिमन्यु कुमार जन्मजात हृदय में छेद का मरीज हैं। आरबीएसके दल के चिकित्सक डॉ रियाजुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त बच्चे का स्क्रीनिंग कर डीईआईसी पूर्णिया रेफर किया गया। वहीं नोडल अधिकारी एवं आरबीएसके द्वारा आईजीआईसी पटना एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। बाल हृदय योजना के अंतर्गत अहमदाबाद के संत श्री साईं हृदय संस्थान द्वारा पटना में बच्चे की जांच की गई। जांचोपरांत दिल में छेद होने के कारण ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। आगामी 25 अक्टूबर को इनके घर से एंबुलेंस द्वारा पटना स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट भेजा जाएगा। वहीं से अहमदाबाद स्थित संत श्री साईं हृदय संस्थान भेज कर बच्चे के हृदय का ऑपरेशन होगा। सफ़ल ऑपरेशन के बाद अहमदाबाद से पूर्णिया के धमदाहा स्थित घर लाया जाएगा।