Category: News

  • बड़ी बिषहर में कालिपूजा के अवसर पर लगेगा भव्य मेला

    बाराहाट /ऋषभ 

    बराहाट प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बिषहर गाँव में काली पूजा के अवसर पर द्विदिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में झूला, नाव, तारामाची, मीनाबाजार, श्रृंगार प्रसाधन आदि आ रहा है। मेले में 24 अक्टूबर को प्रतिमा की स्थापना मध्य रात्रि में किया

    जाएगा तथा 25 था 26 को मेले के साथ साथ रात्रि में नाटक का मंचन किया जाएगा। नाट्य कला परिषद के निर्देशक सुजीत संगम नें बताया की पहली रात्रि सामाजिक नाटक ‘सिंदूर का प्रतिशोध’ तथा दूसरी रात्रि देशभक्ति नाटक ‘आतंकवाद का खात्मा’ का मंचन किया जाएगा।

  • बालू से लदे ट्रैक्टर को खनन पदाधिकारी ने अभियान चलाकर किया जप्त


    बाराहाट / ऋषभ 

    सोमवार की संध्या मक्खनपुर गांव के पास बालू से लदे ओवर लोड ट्रैक्टर को जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बाराहाट पुलिस के सहयोग से किया जब्त जिला खनन पदाधिकारी अवधेश कुमार के द्वारा बाराहाट थाना को लिखित आवेदन देते हुए लिखा है कि अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जांच पड़ताल के दौरान रोकने की कोशिश की जा रही

    थी इसी बीच चालक भागने में सफल रहा स्थानीय चालक की मदद से ट्रैक्टर को बाराहाट थाना लाया गया जहां ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात बताई गई थानाध्यक्ष सतीश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

  • After Amul, Gokul Increased Milk Rates

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : ऐन दिवाळी सण तोंडावर आला असताना आता दुधाच्या दरामध्ये (Milk Rate) वाढ करण्यात आली आहे. आधी अमूल दुधाच्या दरात वाढ करण्यात आली होती. मात्र आता गोकुळने देखील म्हशीच्या दूध विक्री दरात वाढ केली आहे. याबाबतची माहिती एका प्रसिद्ध इंग्रजी वृत्तपत्र समूहाकडून देण्यात आली आहे. गोकुळ ने केलेली ही दुध दरवाढ शुक्रवार पासून लागू करण्यात येणार आहे.

    किती रुपयांची वाढ ?

    वृत्तानुसार, गोकुळकडून म्हशीच्या दूध विक्री दरात ३ रुपयांची वाढ करण्यात आली आहे. ही दूध दरवाढ मुंबई आणि पुणे शहराकरता लागू असेल. त्यामुळे मुंबई आणि पुण्यात एक लिटर दुधाची किंमत (Milk Rate) ६६ रुपयांवरून ६९ रुपये झाली आहे. तर, अर्धा लिटर दुधाची किंमत ३३ रुपयांवरून ३५ रुपये झाली आहे. यापूर्वी दीड वर्षांत गोकुळने सहा वेळा दूध दरात वाढ केली आहे.

    याबाबत बोलताना गोकुळचे अध्यक्ष विश्वास पाटील म्हणाले की, “रशिया-युक्रेन संघर्ष आणि अनेक दूध उत्पादक देशात दुष्काळ पडला आहे. त्यामुळे दुधाचे उत्पादन घटले असून, दूध पावडरची मागणी वाढली आहे. मात्र, सध्या दूध संकलन कमी असल्याने पावडरची मागणी पुरवू शकत नाही. दूध संकलन वाढवण्यासाठी खरेदी दरात (Milk Rate) वाढ करण्यात आली आहे. त्याचा परिणाम म्हणून दूध विक्री दरात वाढ करण्यात आली आहे,” असेही पाटील यांनी स्पष्ट केलं.

    दोन दिवसांपूर्वी अमूलने केली होती दरवाढ (Milk Rate)

    अमूल दूधने फुल क्रीमसह म्हशीच्या दुधात लिटरमागे २ रुपयांची वाढ केली आहे. या दरवाढीमुळे फुल क्रीम दुधाची किंमत लिटरमागे ६१ रुपयांवरून ६३ रुपये होणार आहे. गायीचे दूध आता ५३ रुपये प्रतिलिटरपासून ५५ रुपये प्रतिलिटर होणार आहे. यासह गोल्ड, म्हशीच्या दूध दरातही लीटरमागे २ रुपयांची वाढ करण्यात आली आहे. ही दरवाढ गुजरात वगळता देशातील सर्वच राज्यांत लागू असेल.

  • ट्रैन में आईटीबीपी का जवान हुआ नशाखुरानी गिरोह का शिकार

    कुरसेला/मणिकांत रमन 

    कुरसेला। केरल निवासी आईटीबीपी का अधिकारी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बुधवार की सुबह बेहोशी की हालत में कुरसेला स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर उतर कर वह पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उनका उपचार किया

    इलाज के दौरान केरल के रहने वाले प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह अगरतला में पदस्थापित हैं। छुट्टी पर घर जाने के लिए वे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। यात्रा के दौरान किसी ने उनके पानी का बोतल बदल दिया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गए। होश आने पर देखा तो उनका बैग गायब था

    जबकि पर्स में रखा नगद 20 हजार रुपया, गले से 45 ग्राम के सोने का चैन तथा हाथ में पहने सोने की अंगूठी नशाखुरानी गिरोह के बदमाश लेकर चम्पत हो गया। पीड़ित अधिकारी के द्वारा स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।

  • क़ानून मंत्री द्वारा कॉलेजियम सिस्टम पर किए गए टिप्पणी का किया स्वागत

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

    बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर केंद्रीय क़ानून मंत्री किरन रिजिजू के द्वारा कॉलेजियम सिस्टम पर किए गए टिप्पणी का स्वागत किया है ,साथ ही अविलंब सुप्रीम कोर्ट एवं हाइ कोर्ट में न्यायिक सेवा आयोग गठित कर जजों की भर्ती का निर्णय करने की माँग केंद्र से किया है। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि केंद्रीय क़ानून मंत्री ने टिप्पणी किया है

    कि जजों की नियुक्ति का मामला जब आता है तो अपने परिवार एवं नजदीकियों को आगे कर जजों की नियुक्ति की जाती है। न्यायिक सेवाओं में सभी वर्गों के न्यायविदों को कॉलेजियम सिस्टम के द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में आज आज़ादी के बाद से रोका जा रहा है

    प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कनीय न्यायिक सेवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं से बहाली होने के कारण सभी वर्गों जेनरल ,एससी /एसटी एवं ओबीसी के गुणवत्तापूर्ण जज बन रहें हैं। उच्च न्यायिक सेवा में आज भी सिर्फ़ ख़ास परिवार एवं समुदाय के लोग ही न्यायाधीश बन रहे हैं जो भारत जैसे विशाल लोकतंत्रीय देश के लिए अभिषाप है।

  • Hero Electric को पीछे छोड़ Ola Electric बनी देश की नंबर-1, पिछले महीने बेच दी लाखो गाड़ियां..


    डेस्क : इन दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स ने अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स कंपनियों ने अपने वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के हिसाब से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले महीने सेल्स रिपोर्ट कंपनियों ने जारी की है। आज हम आपको देश के प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री के नतीजे के बारे में जानकारी देंगे।

    बीते महीने (सितंबर 2022) में ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में कुल 9,649 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें कंपनी टॉप पर रही है। इसलिए, ऐसा लगता है कि कंपनी की स्थिति में सुधार हो रहा है। इसके अलावा ओकिनावा ने पिछले महीने कुल 8,280 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल 3,266 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। लेकिन अभी ओकिनावा के पास बेहतर डिजाइन और तकनीक का अभाव है और ऐसे में कंपनी को फिलहाल काफी काम करने की जरूरत है।

    हीरो इलेक्ट्रिक भी पिछले महीने (सितंबर 2022) 8,019 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 6,224 यूनिट्स का था। एम्पीयर पिछले महीने 6,188 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। जबकि साल 2021 की समान अवधि में यह आंकड़ा कुल यूनिट्स की बिक्री का रहा है। इसके अलावा, प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर ने पिछले महीने बेची गई 6,176 इकाइयों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 2,175 इकाइयों के मुकाबले सालाना आधार पर 183.95 प्रतिशत की वृद्धि है।

    [rule_21]

  • भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है

    भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जो ताजा जानकारी साझा की है। उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है।

    गोपालगंज -भूकंप के झटके महसूस किये गए. 2. बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता कम होने से नहीं पड़ा जानमाल पर असर।

  • बिहारी ब्रेन का कमाल – ढूंढ निकाला 2 क्षुद्र ग्रह, अब NASA भी कर रहे है सलाम..


    डेस्क : बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले श्रेयश ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी तारीफ कितनी भी की जाए कम ही होगी। बिहार के लाल ने दो क्षुद्रग्रह की खोज की है। श्रेयश की इस खोज की प्रशंसा खुद नासा ने की है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सत्येंद्र नगर मोहल्ले के निवासी श्रेयश इस समय अपनी खोज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें श्रेयश की इस खोज के बाद नासा ने उन ग्रहों का नाम श्रेयश के नाम पर रख दिया। जिसके बाद इस उपलब्धि के बाद श्रेयश के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

    नासा ने किया सम्मानित :

    नासा ने किया सम्मानित : औरंगाबाद के रहने वाले श्रेयस के माता पिता पेशे से शिक्षक हैं। जिसके बाद श्रेयश की इस उपलब्धि की श्रेष्ठता और बढ़ जाती है। अपनी प्रतिभा से निश्चित रूप से श्रेयश ने इतिहास रचा है। उसने सौरमंडल के दो क्षुद्र ग्रहों की खोज की है। इस खोज के बाद नासा ने खुद श्रेयश से संपर्क किया। जिसके बाद दोनों ग्रहों का नाम श्रेयश के नाम पर SBC 2331 और SBC 3117 रखा गया है।

    टीम को दिया श्रेय :

    टीम को दिया श्रेय : श्रेयश ने बताया की ये उपलब्धि भरा काम उसने टीम वर्क में किया है। उसकी टीम में 3 मेंबर हैं, हर्ष आलोक, ओजस लुटरेजा और वो खुद। टीम मेंबर्स ने मिलकर कुल 7 क्षुद्र ग्रहों की खोज की है। श्रेयश ने बताया की नासा हमेशा ही ऐसे प्रोग्राम आयोजित करती है जिसमें अंतरिक्ष के बारे में रुचि रखने वाले लोगों को शामिल किया है।

    इसमें शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है फिर परीक्षाएं भी देनी होती है। फिर नासा 4 इमेज देती है, उन प्राप्त तस्वीरों को 24 घंटों के भीतर जांचना होता है। श्रेयश ने बताया की इस जांच के लिए अलग तरह का एप भी नासा देती है। इसे एस्ट्रोनॉमिका के नाम से जाना जाता है। इस एप का इस्तेमाल करके क्षुद्र ग्रह नासा की वेबसाइट पर अपलोड करना होता है।

    तीन साल की थी मेहनत :

    तीन साल की थी मेहनत : इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय, श्रेयश ने अपने टीम मेंबर्स को दिया है। अपने सहयोगी ओजस लुटरेजा को श्रेयश ने खास धन्यवाद दिया है। ओजस ने काफी जल्दी 4 क्षुद्र ग्रह खोजे हैं। अपने ग्रहों के बारे में श्रेयश ने बताया की नासा उनके द्वारा खोजे गए ग्रहों को लगातार 3 साल तक ट्रैक करेगी। यदि 3 साल बाद भी वो ग्रह एक्टिव रहते हैं तो एक सर्टिफिकेट जारी होगा जिसके बाद नासा में जाने की संभावना बढ़ जायेगी।आपको बता दें अब दिल्ली में रहकर श्रेयश इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा और साथ ही अंतरिक्ष से जुड़े गतिविधियों पर भी नजर रख रहा है।

    [rule_21]

  • पटना में बिजली विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2 लाख रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

    पटना । बिजली विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2 लाख रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया । इन्हें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए इंजीनियर का नाम राकेश कुमार है।

    आयकर गोलंबर के पास स्थित विद्युत भवन से बुधवार को निगरानी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।