Category: News

  • Indian Railway : ट्रेन यात्रा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, वर्ना सलाखों के पीछे मनाना पड़ेगा त्योहार


    डेस्क : देश में त्योहारों ने दस्तक दे दी है। बीते दिन करवाचौथ बीता अब कुछ दिनों में दिवाली भी आने वाली है। ऐसे में घर से दूर गए लोग इस समय अपने घर लौट रहे हैं। इस समय दिवाली को लेकर अलग धूम धाम है। बस स्टैंडो और रेलवे स्टेशनों अच्छी- खासी तादाद में भीड़ भी जुटती अभी से दिख रही है।

    यदि आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको एक जरूरी सूचना पता होनी ही चाहिए। दरअसल कई बार ट्रेन यात्रियों को ट्रेन यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनके सर एक बड़ी मुसीबत आ जाती है। इसलिए भारतीय रेलवे के नियमों की जानकारी होनी चाहिए। ऐसा इसीलिए की प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं।

    उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रियों के लिए कड़े नियम और कानून भी बने हैं। तो यदि इन नियमों की अनदेखी कोई करता है तो उसे मोटी रकम जुर्माने के रूप में भरनी पड़ सकती है। यहां तक की कई मामलों में जेल भेजने के प्रावधान भी हैं। आपको बता दें गलती से भी यात्रियों से कोई भूल ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक आदेश जारी किया है।भारतीय रेलवे ने अपने अपने यात्रियों को जागरुक करते हुए रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के बारे में बताया है।

    जानें पूरी बात

    जानें पूरी बात : इस आदेश को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया है कि ‘ट्रेन में आग फैलाने या ज्वलनशील वस्तुएं ले जाना रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।’ इसका मतलब ऐसा कोई भी सामान जिससे आग लगने का खतरा हो और बहुत बड़ी जनसंख्या में लोगों को हानि पहुंचने का खतरा हो, उसे यात्री अपने साथ नहीं ले जा सकते है।

    यदि आप अपनी यात्रा के समय खास कर फेस्टिव सीजन में अगर सफर कर रहे हैं तो मिट्टी का तेल, पटाखे, गैस- सिलेंडर, सूखी घास, स्टोव, माचिस और पेट्रोल भी अपने साथ नहीं रख सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं ये दंडनीय अपराध है और इसके लिए सजा का प्रावधान भी है।

    यदि कोई इस प्रकार से यात्रा करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना तो लगेगा ही साथ में जेल भी जाना पड़ सकता है। मालूम हो ट्रेन में स्मोकिंग करने से भी आप जेल के दर्शन कर सकते हैं। रेलवे नियमों के मुताबिक यदि आप रेलवे परिसर में स्मोकिंग करते पाए जाते हैं तो आपको 3 साल तक की जेल भी हो सकती है।

    [rule_21]

  • Fertilizer : सावधान ! राज्यात ‘या’ 19 खतांच्या विक्रीवर बंदी; शेतकऱ्यांना न वापरण्याचे कृषी विभागाचे आवाहन

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो सध्या खरीप हंगाम हा संपुष्टात आला असून आता शेतकऱ्यांना रब्बीचे वेध लागले आहेत रबी हंगामात पेरणीनंतर चांगले उत्पादन मिळण्यासाठी खतांची (Fertilizer) आवश्यकता भासते. मात्र भारतामध्ये आजही खतांच्या काळाबाजारीचा सामना शेतकऱ्यांना करावा लागतो. आधीच विविध संकटांनी खचलेल्या शेतकऱ्यांना अवैध आणि नकली खतांमुळे आधीकचे नुकसान सहन करावे लागते. खतांची ही काळाबाजारी रोखण्यासाठी शासनाकडून देखील प्रयत्न केले जात आहेत. याचाच एक भाग म्हणून पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी नुकतेच ‘एक राष्ट्र एक खत’ ही योजना अस्तित्वात आणली आहे. या योजनेअंतर्गत सर्व खत ही एकाच ब्रँडखाली विकली जाणार आहेत.

    असे असताना आता रब्बी हंगामासाठी तुम्ही जर खते वापरणार असाल तर राज्यामध्ये 19 कंपन्यांच्या खतांचे नमुने अप्रमाणिक आढळले आहेत. आणि त्याच्यामुळे 19 खतांच्या वापरावर बंदी घालण्यात आली आहे. त्यामुळे ही 19 खते कोणती आहेत ? ते का वापरू नयेत हे जाणून घेणं प्रत्येक शेतकऱ्यासाठी महत्त्वाचं असणार आहे.

    राज्याच्या कृषी सहसंचालकांनी तब्बल 19 कंपन्यांच्या खतांचे नमुने अप्रमाणित आढळल्याने त्याच्यावर बंदी घातली आहे. ही खत (Fertilizer) शेतकऱ्यांनी खरेदी करू नये असं आवाहन देखील कृषी विभागाकडून करण्यात आले आहे. रब्बी हंगामाच्या पार्श्वभूमीवर कृषी निविष्ठांच्या गुणवत्तेची खात्री करण्यासाठी विभागीय कृषी सहसंचालक मोहन वाघ यांच्या आदेशानुसार विविध प्रकारच्या खतांचे तब्बल 92 नमुने तपासण्यासाठी घेण्यात आले होते. यातून 19 खतांचे नमुने हे अप्रामाणीत आढळल्याने ही खाते विक्री करण्यावर संपूर्ण राज्यामध्ये बंदी घालण्यात आली आहे. शेतकऱ्यांनी ही खते खरेदी करू नयेत असे आवाहन देखील आता कृषी विभागाच्या वतीने करण्यात आलंय.

    खतांमधील इन्ग्रेडिट कमी झाल्याने ते अप्रमनित करण्याचे आदेश कृषी सहसंचालकांनी दिले आहेत. या पार्श्वभूमीवर शेतकऱ्यांनी या रासायनिक खतांचा खरेदी करू नये असं आवाहन देखील करण्यात आले आहे. या खतांवर संपूर्ण राज्यात बंदी घालण्यात आल्यानं शेतकऱ्यांनी देखील आता सतर्क होणे गरजेचे असून ही खत खरेदी करण्याचा टाळलं गेलं पाहिजे.

    ही खते खरेदी करू नये

    शेतकऱ्यांनी जिंकेटेड एस एस पी, रामा फॉस्फेट उदयपूर, कृषक भारती को-ऑपरेटिव्ह चिलेटेड फेरस, सायन्स केमिकल्स नाशिक, एस एस पी के पी आर, ऍग्रो केम, यासह विविध 19 खतांचे (Fertilizer) नमुने अप्रमणित आढळून आल्याने ही बंदी घालण्यात आल्याची माहिती देण्यात आली आहे.

  • Vi यूजर्स की आई मौज! फ्री मिलेगा 75GB डेटा- Hotstar भी, जल्दी से उठाएं लाभ..


    डेस्क : दिवाली के शुभ अवसर पर टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने यूजर्स के लिए बड़ी गजब की प्लांस लेकर आई है। इन प्लांस के तहत उपभोक्ताओं को 18 से 31 अक्टूबर के बीच मोबाइल रिचार्ज कराने पर 75जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त में मिलेगा।

    ये खास ऑफर कंपनी 1449 रुपये और 3099 रुपये वाले प्लान के रिचार्ज पर दे रही है। मालूम हो इन प्लान में आपको एक साल तक की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा भी दिया जायेगा। इसके अलावा कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगी।

    1449 रुपये वाला प्लान :

    1449 रुपये वाला प्लान : 1449 के प्लान में आपको 180 दिनो की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी दिवाली ऑफर के तहत फ्री में 50जीबी डेटा भी दे रही है।

    VI का 3099 रुपये वाला प्लान :

    VI का 3099 रुपये वाला प्लान : मालूम हो VI का ये प्लान पूरे एक साल यानी 365 दिनों का है। इस प्लान में आपको रोज का 2जीबी डेटा मिलेगा। चुकीं दिवाली पर खास ऑफर है तो इस प्लान में आपको 75जीबी एक्स्ट्रा डेटा और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

    मिलेंगे और बेनिफिट्स :

    मिलेंगे और बेनिफिट्स : इन दोनों प्लांस में आपको अलग और शानदार बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इन प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट भी मिलेगा, जिसके जरिए उपभोक्ता रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट के तहत हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा भी उपलब्ध कराते हैं। इन प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री में Vi Movies & TV VIP ऐप का भी ऐक्सेस मिलता है।

    [rule_21]

  • कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन हैं ये Bike – लुक और परफॉर्मेंस दोनो बेस्ट, मगर कीमत है कम..


    डेस्क : कॉलेज जाने वाला हर व्यक्ति अपनी पहली बाइक से कॉलेज जाने का सपना देखता है। भारतीय बाजार में युवाओं के लिए कुछ खास बाइक्स बनाई गई हैं, जिनकी इस समय देश में अच्छी मांग है। इस दिवाली-धनतेरस, अगर आप अपने लिए या घर पर कॉलेज जाने वाले बच्चे के लिए बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो यह आपके लिए खबर है, जहां हम आपको हाई परफॉर्मेंस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।

    CB Honda 160R (1.09 लाख रुपये) :

    CB Honda 160R (1.09 लाख रुपये) : शानदार लुक में आने वाली बाइक युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक 14.5 एनएम के टार्क से लैस है। अगर आप इस धनतेरस को सस्ती और अच्छी बाइक लेना चाहते हैं तो आप इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इस खासियत की बात करें तो इसमें 162.71 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन लगा है, जो अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा माना जाता है।

    Bajaj Pulsar NS160 (approx 1 lakh 52 thousand on road):

    Bajaj Pulsar NS160 (approx 1 lakh 52 thousand on road): देश में सभी Pulsar बाइक्स को प्यार मिलता है. पल्सर बाइक्स की एक अलग फैन-फॉलोइंग है। लुक्स के मामले में, Pulsar N-S सबसे अच्छी बाइक्स में से एक हो सकती है। यह कॉलेज के छात्रों के लिए सबसे अच्छा साबित होता है क्योंकि 160 सीसी सेगमेंट में उन्हें वह पूरा पैकेज मिलता है जिसकी वे तलाश कर रहे हैं।

    TVS Apache RTR 160 4V:

    TVS Apache RTR 160 4V: युवाओं की पसंदीदा बाइक TVS Apache RTR 160 4V की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 122,000 रुपये है। यह 159.7cc सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 16.8hp की पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बाइक भी 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा संचालित है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : एशिया का दूसरा हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल सिक्स लेन पुल 2023 तक बनकर होगा तैयार..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना (Capital Patna) को औद्योगिक नगरी बेगूसराय (industrial City Begusarai) से जोड़ने वाले मोकामा-सिमरिया के राजेंद्र सेतु (Rajendra Setu) के समानांतर बन रहे बिहार का पहला हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल सिक्स लेन पुल 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने की।

    बताते चलें कि 1.8 किमी लंबे इस पुल का शिलान्यास 14 अक्टूबर 2017 को पीएम नरेन्द्र मोदी ले द्वारा किया गया। उसके बाद से ही “वेल स्पॉन एजेंसी” की देखरेख में एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 18 में से 15 पाया का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जबकि 9 नंबर पाया पर सेगमेंट चढ़ाकर काम खत्म कर दिया गया है।

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। बिहार में उत्कृष्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से राष्ट्रीय उच्च पथ (NH-31) पर पहुंच सड़कों के साथ गंगा ब्रिज सहित औंटा-सिमरिया के लिए परियोजना प्रगति पर है।

    आगे उन्होंने कहा की 1165 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह खंड पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय जिले के सिमरिया से जोड़ेगा। एक बार पूरा हो जाने के बाद इस खंड से सिमरिया गंगा घाट की धार्मिक तीर्थयात्रा को बहुत लाभ होगा। यह पटना के साथ संपर्क को और बढ़ावा देगा, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास में वृद्धि होगी।

    गडकरी ने कहा है कि भारत में पहली बार, इस परियोजना में गंगा ब्रिज का निर्माण एक कुंए की नींव (सिंगल वेल फाउंडेशन) पर 34 मीटर चौड़ा सिक्स लेन कॉन्फिगरेशन सुपर स्ट्रक्चर शामिल होगा। ”कनेक्टिविटी के माध्यम से प्रगति” वह आकांक्षा है, जिसे हम अपने देश के हर कोने में हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं

    [rule_21]

  • लॉन्च के बाद नेक्सॉन और ब्रेजा को टक्कर देगी रेनो की ये शानदार SUV, 10 लाख में लाजवाब फीचर्स और दमदार लुक!


    डेस्क : भारतीय बाजार में रेनॉल्ट बहुत जल्द अपनी दमदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर की तरह नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। मार्केट में लॉन्च होने के बाद ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सोन और ब्रेजा जैसी कई कारों को टक्कर देगी। बाहर से यह गाड़ी प्रीमियम अपील देती है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

    कार के आयाम

    कार के आयाम : मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेनॉल्ट5 की इस नई एसयूवी का नाम रेनॉल्ट अरकाना हो सकता है। जानकारी के मुताबिक ये सब-कॉम्पैक्ट डस्टर की जगह ले सकती है। अरकाना एक कूपे स्टाइल एसयूवी हो सकती है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो यह बाजार में मौजूद अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले थोड़ी लंबी होगी। यह करीब 4.5 मीटर लंबा होगा और अगर इसकी चौड़ाई की बात करें तो यह 1.8 मीटर चौड़ा हो सकता है। वहीं, इसकी ऊंचाई 1.5 मीटर तक हो सकती है।
    कार लुक और फीचर्स

    इस कार के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी डीआरएलएस और हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें आपको बेहतरीन टेललैंप्स देखने को मिलेंगे। इस कार में आपको शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको कई अपडेटेड फीचर भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि अरकाना इस सेगमेंट में फीचर लोडेड SUV होने वाली है।

    कैसा होगा इसका इंजन?

    कैसा होगा इसका इंजन? : रेनॉल्ट अरकाना के इंजन और पावरट्रेन की बात करें तो इसके ग्लोबल मॉडल की तरह इसे 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाली बेस एसयूवी होगी, जिसकी वजह से यह बाजार पर भी हावी हो सकती है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ देखा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अर्चना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

    [rule_21]

  • किशनगंज का शिक्षा विभाग कश्मीर को नही मानता भारत का अंग

    किशनगंज /सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है। बता दें कि शिक्षा विभाग कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता है ।दरअसल बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए स्थापित कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश है। छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न  पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है

    बता दे की जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है ।  जो राज्य में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) द्वारा देखी जाती है । गौरतलब हो  की यह पहली बार नही हुआ है इससे पूर्व 2017 में भी इस तरह का  मामला प्रकाश में आया था और इसी प्रश्न को तब भी पूछा गया था।  तब काफी हाय तौबा मची थी और मानवीय भूल बताया गया था ।पूरे मामले पर आशा लता मध्य विद्यालय के प्रधाना अध्यापक का कहना है की ऐसा होना नही चाहिए और शिक्षक भी इस तरह की भूल का बार बार होना सही नही है।एक शिक्षक ने कहा की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है

    वही पूरा मामला सामने आने के बाद बीजेपी के नेता गर्म है ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की कश्मीर के लिए भारत के कितने मां की गोद सूनी हो चुकी है और एक साजिश के तहत बिहार में इस तरह का कृत किया जा रहा है । बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा की पूरे मामले से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया जाएगा और जिसने भी इस तरह का प्रश्न सेट किया है उन पर कारवाई होनी चाहिए ।वही पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।

  • कबाड़ी वाले बाइक चोरी की गाड़ियों की कटिंग कर रहे पुलिस ने किया गिरफ्तार

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    पूर्णिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के रोशनगंज वार्ड संख्या- 01में चंद मिनटों में कर देते थे। बाइक का पोस्टमार्टम जरूरतमंद लोगों को बेच देते थे बाइक का पार्ट्स गुप्त सूचना के आधार पर भवानीपुर पुलिस ने सघन जांच कर रोशनगंज में छापेमारी की छापेमारी के दौरान रोशनगंज के कबाड़ी वाले मोहम्मद अरुण पिता मोहम्मद खुशो के पुत्र को चोरी की बाइक कटिंग कर रहे

    मोहम्मद अरुण के घर से 1 पिकअप के साथ कई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए एवं दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार कबाड़ी वाले मोहम्मद अरुण चोरों से सांठ-गांठ कर बाइक चोरों से चंद रुपये में खरीद कर ज्यादा रुपया में बाइक कटिंग कर बाइक के पार्ट्स को जरूरतमंद लोगों को बेचता था

    एवं उस आई रकम से अपनी शौक को पूरा किया करता था । कबाड़ी वाले मोहम्मद अरुण पुलिस को देख फरार हो गया। इस बात को लेकर भवानीपुर पुलिस प्रशासन को फोन किया गया तो थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने फोन रिसीव नही किया ।

  • पूर्णिया में 25 लाख के शराब के साथ 2 गिरफ्तार

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    उत्पाद विभाग की टीम को आज तड़के बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने वाहन चेकिंग के क्रम में 2 गाड़ियों से करीब 25 लाख मूल्य के शराब को जब्त किया हैं। यह शराब डाक पार्सल की गाड़ी से एवं एक पिकअप से बरामद किया गया है। हालांकि डाक पार्सल गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा जिससे

    शराब तस्कर के नाम का खुलासा नही हो सका। मगर सूत्र बताते है कि शराब की यह खेप पूर्णिया आ रही थी जो एक बड़े शराब माफिया का था। वही दूसरी ओर पिकअप से 20 कार्टून शराब बरामद किया गया है। जो नौगछिया जा रहा था, इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है

    उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि डाक पार्सल गाड़ी के मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है, उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं पिकअप वेन के ड्राइवर ने बताया कि 20 कार्टून शराब सिल्लीगुड़ी से उन्होंने लोड किया था। इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

  • क्या चोरी हो गया आपका फोन? इस तरह करें ब्लॉक, कोई नहीं चुरा पाएगा डेटा..


    डेस्क : आज के समय में लोगों के लिए स्मार्टफोन बेहद जरूरी होता है। सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई कार्य जैसे फोटो क्लिक करना, वीडियो बनाना, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी फोन का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट और फोन बैंकिंग के लिए लोग स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल करते हैं। फोन में उनके काम की कई चीजें भी सेव होती हैं।

    यही कारण है कि फोन खो जाने या चोरी हो जाना, हम सभी के लिए बड़ी समस्या बन जाता है। चोरी या गुम हुए फोन को ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, IMEI नंबर के जरिए सरकारी पोर्टल Central Equipment Identity Registry (CEIR) पर जाकर आप डिवाइस को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

    चोरी हुए फोन को कैसे ब्लॉक करें :

    चोरी हुए फोन को कैसे ब्लॉक करें : आपको बता दें कि International Mobile Equipment Identity (IMEI) एक 15 डिजिट का नंबर होता है। सभी डिवाइस का अलग अलग IMEI होता है। इसकी सहायता से ही आप अपने खोए हुए फोन को ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए हुए स्पेट्स फॉलो करने होंगे।

    इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर CIER (Central Equipment Identity Registry) को ओपन करें।
    ऐसा करते ही आपके सामने एक Page खुलकर आएगा। यहां आपको एक काफी बड़ा फॉर्म भी मिलेगा।
    इसमें कुल 3 सेक्शन होंगे। इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information शामिल हैं।

    IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे। इस तरह आप बेहद आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं।

    [rule_21]