Category: News

  • पूर्णियाँ एसपी दयाशंकर निलंबित आमिर जावेद बने नए एसपी

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए सरकार ने पूर्णिया और गया के एसपी को निलंबित कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को गृह विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें पूर्णिया के एसपी दयाशंकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस महानिरिक्षक, केंद्रीय  क्षेत्र, पटना योगदान देने को कहा गया है

    वहीं अब पूर्णिया के नए एसपी के रूप में आमिर जावेद अपना योगदान देंगे। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है। फिलहाल वे मुंगेर रेल एसपी के रूप में अपना योगदान दे रहे थे। दीपावली छठ के मद्देनजर वे 2 दिनों में पूर्णिया आकर अपना पदभार संभालेंगे। वहीं भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे एसपी दयाशंकर के बारे में एक सप्ताह से कोई ठोस निर्णय नहीं लेने से संयम की स्थिति बनी हुई थी

    अंततः मंगलवार को गृह विभाग ने निलंबन का फरमान सुना दिया। उनके खिलाफ विशेष निगरानी कोर्ट में कांड संख्या 13/2022 दर्ज था। जिसके आलोक में यह कार्यवाई की गई। इस निलंबन अवधि में मात्र उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। मालूम हो कि एसपी दयाशंकर 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, अभी उनकी नौकरी 22 साल बची हुई थी।

  • पैसे की लेनदेन में महिला की पीटपीट कर हत्या

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के ओली टोला टुडू नगर से सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान पास के ही मदीना खातून पति मो.शमशाद के रूप में की गई है जो कल दोपहर से ही घर से गायब थी

    वही महिला के परिजन ने अपने ही परोस के रहने वाले एक दंपति पर हत्या का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना मिलने पर टीओपी पुलिस मौके पर पहुँच एक महिला से पूछताछ कर रही है। महिला की बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस के रहने वाले विकास पंडित ने पैसे के लेनदेन में पीटपीट कर हत्या कर दी है

    वही घटना से गुसाये लोगों ने कई घंटों तक सड़क को जाम कर रखा, जिसे काफी समझाने बुझाने के बाद एसडीपीओ सरोज कुमार ने हटवाया। इस मामले में टीओपी थाना में आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया गया है, फिलहाल आरोपी फरार है।

  • भारत से नेपाल ला रहे 5 लाख का इलेक्ट्रॉनिक समान जब्त

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया: लगातार जोगबनी सीमा से तस्करी कर लेजाते नेपाल प्रभाग में नेपाल पुलिस द्वारा बरामद किया जा रहा है।  मिली जानकारी अनुसार जोगबनी वार्ड संख्या 03 से तस्करी का इलेक्ट्रॉनिक सामान को नेपाल पुलिस ने दरिया बस्ती के समीप बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 04 लाख 70 हजार आका गया है

    सीमा पर तस्करी बढ़ने के कारण दोनो तरफ के प्रशासन रोकथाम के लिए तैनात है। लेकिन जोगबनी प्रभाग से लगातार तस्करी कर नेपाल प्रभाग में पहुंचते ही जप्त कर लिया जा रहा है

    इस मामले की जानकारी देते हुए मोरंग पुलिस के प्रवक्ता दीपक श्रेष्ठ ने बताया की एक सवारी गाड़ी को 01 च 3178 से लगभग 04 लाख 70 हजार मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान जोगबनी से तस्करी कर नेपाल आ रहा था की दरिया के समीप बरामद कर लिया गया है। हालाकि इस बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

  • त्योहारों के मौके पर जहरीली मिठाइ खाने से बचें ? तुरंत यहां करें शिकायत?


    डेस्क : भारत में मिठाई बहुत खाई जाती है। त्योहारी सीजन में इसकी खपत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। एक अनुमान के मुताबिक देश में मिठाई का सालाना कारोबार 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। दीपावली पर किसी भी अन्य त्योहार के मुकाबले सबसे ज्यादा मिठाइयां बिकती हैं। दिवाली के दिन मिठाइयों की इस बंपर मांग ने देश में मिलावटी मिठाइयों का बाजार बना दिया है, जो इस त्योहारी सीजन में ही सैकड़ों करोड़ रुपये से अधिक का हो जाता है।

    पिछले कुछ सालों में दिवाली पर चॉकलेट और सूखे मेवों की मांग भी बढ़ी है। इसे देखते हुए मिलावट करने वालों ने नकली चॉकलेट और घटिया किस्म के सूखे मेवे भी बेचने शुरू कर दिए हैं। सूखे मेवों को ताजा दिखाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही उनमें चमक लाने के लिए रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए दिवाली के दिन मिठाई खरीदते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

    क्यों बढ़ रही है मिलावट :

    क्यों बढ़ रही है मिलावट : देश में सभी जिंसों के दाम बढ़ गए हैं. दूध, घी, मावा, चीनी और आटे समेत सभी जिंसों के दाम बढ़ गए हैं. इससे मिठाई बनाने का खर्चा बढ़ गया है। यही कारण है कि कई दुकानदार मिठाई बनाने के लिए नकली दूध, मावा और पनीर के साथ मिलावटी घी का इस्तेमाल करते हैं। दूसरे, त्योहारी सीजन के दौरान अधिक मांग के कारण, न तो ग्राहक मिठाई की गुणवत्ता के बारे में ज्यादा पूछताछ करते हैं और न ही सरकार मिठाई की जांच करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत अधिक मिलावटी कैंडी बनाई और बेची जाती है।

    टेस्ट के बाद खरीदें कैंडी :

    टेस्ट के बाद खरीदें कैंडी : मिलावटी कैंडी या कोई अन्य खाना व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। ज्यादातर लोग पेट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। मिलावटी मिठाई खाने से लीवर पर सूजन, फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द जैसी समस्याएं ज्यादा हो जाती हैं। इसलिए मिठाई खरीदते समय हमेशा सावधान रहें।

    जितना हो सके मिठाई विश्वसनीय दुकान से ही खरीदें। सस्ते डेसर्ट के लिए मत गिरो। कैंडी को खरीदने से पहले उसे निश्चित रूप से सूंघें और उसका स्वाद लें। घटिया सामग्री से बनी मिठाइयों के स्वाद और सुगंध में अंतर होता है। इसी तरह अगर आप चॉकलेट खरीद रहे हैं तो पैकिंग को ध्यान से देख लें। नकली चॉकलेट मशहूर ब्रांड की नकली पैकिंग में ही बिकती हैं इसी तरह ड्राई फ्रूट खरीदते समय उसे जरूर ट्राई करें और उसका स्वाद लें।

    ऐसे करें मावा की पहचान :

    ऐसे करें मावा की पहचान : कई लोग घर पर ही मिठाइयां बनाना पसंद करते हैं. मावा का इस्तेमाल ज्यादातर मिठाइयां बनाने में किया जाता है. असली और नकली मावा की पहचान करने के कई तरीके हैं। मावा में थोडी़ सी चीनी डाल कर गरम कीजिये, अगर मावा से पानी निकलने लगे तो मावा नकली है. – थोड़ा सा मावा खाने की कोशिश करें और अगर असली है तो यह आपके मुंह में नहीं टिकेगा, जबकि नकली मावा चिपक जाएगा. वैकल्पिक रूप से, मावा को अपने हाथों पर रगड़ें। असली होने पर इसमें घी की तरह महक आएगी और इसकी महक लंबे समय तक बनी रहेगी।

    यहां करें शिकायत :

    [rule_21]

  • इस दिन रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स-2, Vivek Agnihotri ने बताया अब क्या होगा खास


    बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 15 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने सिर्फ सिनेमाघरों से 340 करोड़ रुपये कमा लिए थे। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी सुनाती इस फिल्म ने सभी को हिलाकर रख दिया। फिल्म के बाद से ही यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा?

    कश्मीरी पंडितों पर आज भी हो रहे अत्याचार का एक वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताने वाली सरकार सो गई है। उसे लगातार हत्याओं, अत्याचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालात बहुत खराब हैं और कश्मीरी पंडित 90 के दशक वाले संकट से गुजर रहे हैं।

    श्रेयांश त्रिपाठी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री को टैग कर दिया और पूछा कि इस पर विवेक अग्निहोत्री एक कश्मीर फाइल्स बना सकेंगे क्या? विवेक अग्निहोत्री ने इसके बाद ट्वीट का जो जवाब दिया, वो जवाब करोड़ों यूजर्स के सवाल का जवाब है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि जी, काम चालू है और 2023 के मध्य तक इंतजार करें।

    यानी विवेक अग्निहोत्री ने साफ कर दिया है कि साल 2023 के मिड तक कश्मीर फाइल्स का दूसरा पार्ट भी आ जाएगा। फिर एक बार इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों की तकलीफें और उनके दिल की बात देश तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि आज भी कश्मीर से आए दिन पंडितों की हत्याएं और दुर्व्यवहार की खबरें आ रही हैं।

    [rule_21]

  • इस दिवाली पर आप भी घर ले जाएं ये वाला बल्ब, कीमत है बस इतनी सी


    आप अगर अपने घर को ऑटोमेटिक लाइट्स से हाईटेक बनाना चाहते हैं तो आपको अब ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर ऐसी मोशन सेंसर वाली ऑटोमेटिक लाइट्स मिल रही है जो इतनी सस्ती है कि इन्हें आप नॉर्मल एलइडी बल्ब की कीमत में खरीद सकते हैं. आप अगर इस दीवाली अपने घर में इन ऑटोमेटिक लाइट्स को लगाने की तैयारी में है तो हम आपको आज इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिससे आप खरीद सके और इनका इस्तेमाल कर सकें.

    यही वह इमरजेंसी मोशन सेंसर लाइट है जो आसानी से आप किफायती कीमत में खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने घर सहित दफ्तर और आउटडोर्स में कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लाइट वॉटरप्रूफ है और मौसम का इस पर कोई भी असर नहीं पड़ता है. ऐसे में इसकी खराब होने की टेंशन भी आप भूल ही जाइए. वहीं अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसे ग्राहक सिर्फ ₹199 में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी असल कीमत ₹975 है, लेकिन भारी-भरकम डिस्काउंट इस पर दिया जा रहा है, जिसकी बदौलत इसे इतनी कम कीमत में ग्राहक खरीद सकते हैं.

    अगर बात करें खासियत की तो इस मोशन सेंसिंग लाइट में ग्राहकों को पहले से लगी हुई एक बैटरी मिलती है जो इस पर लगे हुए सोलर पैनल की बदौलत अपने आप ही चार्ज हो जाती है. साथ ही साथ कोई व्यक्ति जैसे ही इस लाइट के सामने से गुजरता है, यह अपने आप ऑन भी हो जाती है. बेहद ही मजबूत इस लाइट की बॉडी होती है और लाइटिंग भी इसकी जोरदार होती है जिसमें आपको आसानी से आउडोर में देखने में मदद मिलती है.

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार ने दिया किसानों को दोहरा तोहफा अब , किसानों को पैसे के साथ मिला ये गिफ्ट


    दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. अब मोदी कैबिनेट ने किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी करने के बाद गेहूं सहित 6 रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) बढ़ा दी है. मीडिया को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी निर्धारित कर दी है.

    उन्होंने कहा कि 110 रुपये की बढ़ोतरी गेहूं की एमएसपी पर की गई. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 2125 रुपये क्विंटल हो गया. इसी तरह 100 रुपये की वृद्धि जौ की एमएसपी में की गई है. इसके साथ ही 1735 रुपए प्रित क्विंटल जौ की एमएसपी हो गई. वहीं, 105 रुपये की वृद्धि चने की एमएसपी में की गई है. इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 5335 रुपये क्विंटल हो गया है. जबकि, न्यूनतम समर्थन मूल्य मसूर का 500 की वृद्धि के साथ 6000 रुपये क्विंटल हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 400 रुपए की वृद्धि रिप्सिड सरसों की एमएसपी में की गई है.

    बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते जून महीने में खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी. केंद्रीय कैबिनेट ने तब 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान की MSP को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. इसी तरह अन्य कई खरीफ फसलों पर भी MSP बढ़ा दी गई थी. किसानों को सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली थी. दरअसल, कैबिनेट की बैठक में तब खरीफ की 14 फसलों की 17 वैरायटियों की नई MSP को मंजूरी दी गई थी. ये भी अपको बताते चलें कि तिल की MSP 523 रु, तुअर और उड़द दाल की MSP 300 रुपए बढ़ाई गई थी. वहीं धान (सामान्य) की MSP 1,940 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,040 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई थी. अब ऐसे में MSP का बजट बढ़कर 1 लाख 26 हजार हो गया था.

    पिछले साल भी इसी तरह केंद्र सरकार ने रबी सीजन की छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों और मसूर में जो कि 400-400 रुपये प्रति क्विंटल तक की गई थी. जबकि सबसे कम बढ़ोतरी एमएसपी में जौ में हुई थी. सरकार ने गेहूं, चना, जौ, मसूर, सरसों और सूरजमुखी के सरकारी खरीद मूल्य में इजाफा किया था. जौ की एमएसपी 1600 रुपये प्रति क्विंटल से 1635 रुपये बढ़ाकर किया गया था. वहीं 130 रुपये की वृद्धि चने की एमएसपी में की गई थी. इसकी कीमत तब 5230 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई थी. इसके अलावा मसूर की एमएसपी में 400 रुपये, सरसों में 400 रुपये और सूरजमुखी की एमएसपी में 114 रुपये का इजाफा करने का फैसला किया गया था.

    [rule_21]

  • धड़ल्ले से खरीद रहे यही लोग इस सोलर पावर्ड ऑटोमैटिक LED को – कीमत बहुत कम


    आपने बहुत सी स्वचालित लाइटें देखी होंगी जो आपके सामने आते ही आ जाती हैं और आपको उन्हें अलग से कॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है। आज हम उन लाइट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।

    अगर आप अपने घर को ऑटोमेटिक लाइट से हाईटेक बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फ्लिपकार्ट पर ऐसे मोशन सेंसर ऑटोमैटिक लाइट्स उपलब्ध हैं जो इतनी सस्ती हैं कि आप उन्हें सामान्य एलईडी बल्ब की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप इस दिवाली अपने घर में इन ऑटोमैटिक लाइट्स को लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं ताकि आप इन्हें खरीद कर इस्तेमाल कर सकें.

    ये इमरजेंसी मोशन सेंसर लाइट हैं जिन्हें आप आसानी से एक किफायती मूल्य पर खरीद सकते हैं और अपने घर, कार्यालय और बाहर उपयोग कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लाइटें वाटरप्रूफ होती हैं और मौसम से प्रभावित नहीं होती हैं, इसलिए बिगड़ने के तनाव को भूल जाइए। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे मात्र ₹199 में खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी मूल कीमत ₹975 है, लेकिन इस पर भारी छूट दी जा रही है, यही वजह है कि ग्राहक इसे इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    विशेषताएं क्या हैं: फीचर्स की बात करें तो इस मोशन सेंसिंग लाइट में ग्राहकों को एक बैटरी प्री-इंस्टॉल मिलती है, जो उस पर लगे सोलर पैनल की वजह से अपने आप चार्ज हो जाती है, साथ ही जैसे ही कोई व्यक्ति इस लाइट के सामने से गुजरता है। स्वचालित रूप से। इस रोशनी का शरीर बहुत मजबूत होता है और इसमें तेज रोशनी भी होती है, जो आपको आसानी से बाहर देखने में मदद करती है।

    [rule_21]

  • BSNL के आगे Jio-Airtel की छुट्टी – महज 200 से कम में 90 दिनों तक मिलेगी डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग..


    डेस्क : देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 2 नये रिचार्ज प्लान्स को शामिल किया है. इन रिचार्ज प्लान्स के जोड़े जाने के बाद अब Airtel, Jio और Vi जैसी निजी कंपनियों को अब काफी बड़ा झटका लगने वाला है. जानकरी के लिए बता दें BSNL की ये दोनों ही प्लान्स बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध है और इनमें आपको वैलिडिटी भी काफी जबरदस्त मिलती है. तो ऐसे में अगर आप एक BSNL यूजर हैं तो इस स्टोरी को अंत तक जरूर पढ़ें.

    BSNL के इन नये प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की अगर बात करें तो इनमें पहला 269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान और दूसरा 769 रुपये वाला रिचार्ज प्लान शामिल है. इन दोनों ही प्लान्स की खासियत हैं इनमें दी जाने वाली बेनिफिट्स . इनमें आपको लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स के साथ ही OTT प्लैटफॉर्म्स के भी कई फायदे मिल जाएंगे. चलिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में आपको विस्तार से जानते हैं.

    BSNL 269 Prepaid Recharge Plan के लाभ :

    BSNL 269 Prepaid Recharge Plan के लाभ : BSNL के 269 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदों की अगर बात कारें तो इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इन 30 दिनों में आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन का 100SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाएंगे. BSNL के 269 वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी Eros Now Entertainment, Lystn Podcast Service, Challeger Arena Games, Hardy Mobile Game Service, Lokdhun और Zing जैसे Apps का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – सरकारी भूमि पर निर्माण रोकने गई पुलिस पर हमला, सिपाही व सीओ चालक जख्मी

    बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया स्थित सरकारी भूमि के विवाद का स्थायी हल नहीं निकलने से यह मामला प्रशासन के गले की हड्‌डी बनती जा रही है। विवादित भूमि पर निर्माण की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी करते हुए सोमवार की रात हमला कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस व अधिकारी को जान बचाने के लिए भागकर छिपना पड़ा। घटना में सीओ के चालक व एक आरक्षी जख्मी हो गए। जख्मी चालक श्याम कुमार और आरक्षी सुधीर कुमार अस्पताल लाया गया। जहां से चालक को पटना रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस पर हमला की सूचना के बाद एसडीओ कुमार अनुराग, डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी दो थाना की पुलिस के साथ दलबल के साथ पहुंच गए। हालांकि, तब तक बदमाश फरार हो चुका था। एहतियान मौके पर दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। यह विवाद वर्षों से लंबित है। उपद्रवी कई बार पुलिस पर हमला भी कर चुके हैं।

    न्यूज नालंदा – सरकारी भूमि पर निर्माण रोकने गई पुलिस पर हमला, सिपाही व सीओ चालक जख्मी

    जांच व कार्रवाई में प्रशासन

    एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर घेराबंदी की सूचना के बाद सीओ व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर, निर्माण कार्य बंद करा दी। जिसके बाद बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया। घटना में दो लोग जख्मी हुए। प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है। सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि बनौलिया का विवादित भूमि, खतियान में सरकारी है। उक्त भूमि पर 2-3 कब्र मिले हैं। विवादित भूमि पर निर्माण की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद उपद्रवियों ने हमला किया।