Category: News

  • न्यूज नालंदा – घर खाली कर भागा परिवार, जानें मामला…

    सोहसराय के पंचाने नदी के किनारे जलालपुर में बना एक मकान झुक गया। एहतियातन निगम प्रशासन ने मकान को क्षतिग्रस्त घोषित करते हुए उसे खाली करा, बैरिकेटिंग कर दिया। निगम ने भवन निर्माण विभाग से जांच रिपोर्ट की मांग की है। उक्त मकान छोटे पासवान का है। 2014 में भी नदी किनारे का एक मकान नदी में बह गया था।
    परिवार ने बताया कि चार दिन पहले अचानक मकान नदी की ओर झुकने लगा। जिसके बाद सभी सदस्य भाग खड़े हुए। परिवार समीप में किराए के मकान में आसरा दिए है। परिवार ने बताय ाकि कुंभी को हटाने के बजाय मकान के समीप जमाकर छोड़ दिया गया है। इस कारण पानी से मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि भवन निर्माण की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    न्यूज नालंदा – घर खाली कर भागा परिवार, जानें मामला…

  • Jio 5G : अब Reliance Jio पूरे भारत में शुरू करेगा 5G सेवा, क्या आपके फोन पर चलेगा?


    डेस्क : Jio 5G सेवा अब भारत में भी उपलब्ध है, हालांकि रिलायंस Jio ने शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में ही शुरू किया है। आसान शब्दों में, ऐसा भी कहा जा सकता है कि Reliance Jio का 5G नेटवर्क अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, इसे कुछ चुनिंदा शहरों में ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी ने इस आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Jio 5G को 4 शहरों में रोल आउट किया जा चुका है।

    आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि, Reliance Jio ने दशहरे के मौके पर Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio Welcome offer) की भी घोषणा की है। अब अगर आपके भी सवाल मेरी ही तरह बन रहे हैं कि आखिर Jio 5G हम सभी को किस प्रकार से मिल सकता है, इसके अलावा किन किन शहरों में इसे पेश किया गया है? आदि तो आइये आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ हम आपको देने वाले हैं।

    Jio 5G WELCOME OFFER क्या है?

    Jio 5G WELCOME OFFER क्या है? कंपनी एक Jio 5G वेलकम ऑफर (Reliance Jio 5G Welcome offer) लॉन्च किया है, जो मूल रूप से एक आमंत्रण है। Reliance Jio ने ग्राहकों को एक आमंत्रण भेजेगा हालांकि यहाँ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये इनवाइट सभी को नहीं मिलने वाला है। लेकिन, Jio ऐसा क्यों कर रही है? यह एक बड़ा सवाल बन गया है, यहाँ आपको बता देते है कि Reliance Jio ने अपने 5G को अभी Beta टेस्ट के लिए शुरू किया है, यही वजह है कि रिलायंस JIO इनविटेशन सिस्टम को चुन रही है। सब कुछ सुचारू रूप से चलने के बाद, 5G नेटवर्क को सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की भी संभावना है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – कनाडा के सिम से चंडीगढ़ के व्यवसायी से ठगी, पहुंची टीम…

    नालंदा के सक्रिय साइबर फ्रॉड अब अपने नेटवर्क विदेशी सिम का इस्तेमाल ठगी में कर रहे हैं। ताजा मामला कनाड के सिम का इस्तेमाल कर चंडीगढ़ के व्यवसायी से 4.80 की ठगी का सामने आया है। चंडीगढ़ पुलिस की 9 सदस्यी टीम ठगी की जांच के लिए बिहार पहुंच चुकी है। ठगी के रुपयों का ट्रांसफर सीवान के अम्बु कुमार व पटना के रवि कुमार बैंक खातों में किया गया है। कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे को जेल से छुड़ाने के नाम पर 84 वर्षीय व्यापारी से ठगी की गई।
    सीवान व पटना के अपराधियों की टोह लेने के दरम्यान चंडीगढ़ पुलिस को साइबर फ्रॉड गैंग का सुराग मिला। इसके सदस्य पटना, नालंदा, छपरा, किशनगंज, शेखपुरा, नवादा, रोहतास समेत कई अन्य जिलों के अलावा अमृतसर, नई दिल्ली, यूपी व झारखंड में जाल फैले रहने के साक्ष्य मिले हैं। चंडीगढ़ पुलिस एक हफ्ते रहकर बिहार के कई जिलों के डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी करने की योजना बनायी है। हालांकि, नालंदा पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
    सूत्रों की मानें तो किशनगंज, शेखपुरा जिले के बरबीघा, नालंदा जिले के सरमेरा, रहुई के सोसंदी, बिहारशरीफ के करिंगापुर-सरबहदी और नेपुरा (सिलाव), डेहरी, पटना के दीघा, समनपुरा और कदमकुआं, छपरा, यूपी के खुशीनगर, झारखंड की अमरावती-रांची व नई दिल्ली वार्ड नंबर-11 में गैंग के सदस्य फैले हुए हैं।

    न्यूज नालंदा – कनाडा के सिम से चंडीगढ़ के व्यवसायी से ठगी, पहुंची टीम…

  • न्यूज नालंदा – सिपाही की दर्दनाक मौत, जानें कैसे गई जान…

    हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावा रोड के लोहड़ा पुल के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। आरक्षी गोनावां गांव स्थित ससुराल से ड्यटी पर कटिहार जाने निकले थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी नंदकिशोर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र िदनेश कुमार हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – सिपाही की दर्दनाक मौत, जानें कैसे गई जान…

  • बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद कानून ,2016 को सही ढंग से लागू नहीं करने पर पटना हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की

    18 अक्टूबर 2022 । पटना हाइकोर्ट ने राज्य की जनता के स्वास्थ्य,जीवन खतरे में डाल कर राज्य मशीनरी द्वारा बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद कानून ,2016 को सही ढंग से नहीं लागू करने पर नाराजगी जाहिर की। जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह ने एक जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए टिप्प्णी की।

    कोर्ट ने इसे बड़ा जनहित याचिका मानते हुए इस पर संज्ञान लेने हेतु पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष भेजा हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून के कारण इससे जुड़े कई अपराधों में बढोतरी हुई हैं।उ न्होंने कहा कि जहरीली शराब को नष्ट करने का तरीके का भूमि की उर्वरता पर घातक प्रभाव डालता हैं।

    शराब में मिले हुए रासायनिक पदार्थ micro organism पर असर डालता है,जिससे भूमि की उपजाऊ होने पर बुरा असर पड़ता है।इसका बुरा असर पेय जल पर भी पड़ता है,जिससे कैंसर और अन्य घातक बीमारियां हो जाती हैं।

    राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इसके घातक प्रभाव को देखते हुए शराब की बोतलों और प्लास्टिक से चूडियां बनायीं जाने लगी हैं।कोर्ट ने राज्य सरकार को सलाह दी कि पर्यावरण को देखते हुए नीति बनायीं जाए,जिससे इसके दुष्प्रभाव को रोका जा सके।

    इसे मद्यनिषेध को सही और प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने के कारण शराब की तस्करी होने लगी।इसमें नेपाल और अन्य देशों तक शराब की तस्करी होने लगी हैं। इसमें विधि व्यवस्था सम्भालने में पुलिस बल को इन अपराधियों से जूझना पड़ता है।

    साथ ही इससे कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ता हैं।
    साथ ही शराब की तस्करी के लिए अवैध वाहनों का इस्तेमाल किया जाने लगा,जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर,इंजन नंबर आदि फर्जी होने लगे। साथ ही पुलिस जब इन वाहनों को पकड़ लेती है,तो फिर अदालत में ही आना होता है।

    शराब के अवैध कारोबार में छोटे उम्र के किशोरों को शामिल कर लिया जाता हैं।इससे अपराध और अपराधियों की संख्या और गम्भीरता बढ़ते जा रही हैं।

    साथ ही जांच करने वाली एजेन्सी भी अपने कर्तव्य को सही ढंग से नहीं निभाती है।पुलिस शराब स्मग्लरों और गैंग ऑपरेट करने वालोंं के खिलाफ चार्ज शीट दायर नहीं करती।

    वह ड्राइवर,क्लीनर,खलासी जैसे लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर देती है, जिनका इसमें कोई सीधी भागीदारी नहीं होती हैं।
    जो इस मामले में दोषी अधिकारी है,उनके विरुद्ध सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करती है।

    पुलिस,ट्रांसपोर्ट,उत्पाद और अन्य सम्बंधित विभागों के दोषी और जिम्मेदार अधिकारियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।

    जहरीली शराब से भी बड़े पैमाने पर लोगों की मौत होती है।इस पर भी सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।जो भी लोग इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार और दोषी हो,उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की आवश्यकता है।

    मद्यनिषेध और उत्पाद कानून से सम्बंधित मामलें बड़े पैमाने पर राज्य की अदालतों सुनवाई हेतु लंबित है।इससे अदालतों के सामान्य कामकाज को भी प्रभावित करता है।

  • क्या आप जानते है देश में सबसे ज्यादा गाड़ी कहां होती हैं चोरी, रिपोर्ट जान चौक जाएंगे आप..


    डेस्क : अक्सर आपने यह सुना होगा कि बाजारों, मोहल्लों, सड़कों के किनारे से गाड़ियां चोरी हो जाती हैं। देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की चोरी दिल्ली NCR में होती है। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी की चोरों की फेवरेट रंग सफेद है। यानी, ऐसी गाड़ियां ज्यादा चोरी होती हैं जो कि सफेद रंग की होती हैं। यह सब जानकारी एक रिपोर्ट से सामने आयी है।

    एको व्हीकल थेफ्ट की रिपोर्ट में इन सबके बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के उत्तरी हिस्से से रोहिणी, भजनपुरा, दयालपुर और सुल्तानपुरी में सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती हैं। पश्चिम में उत्तम नगर, नोएडा में सेक्टर 12 और गुरुग्राम में साउथ सिटी 1 में भी गाड़ियों की चोरियां ज्यादा होती हैं।

    चोरों को कैसी गाड़ियां आती हैं पसंद? एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की राजधानी में हर 12 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो जाती है। दिल्ली में दर्ज कुल अपराधों में लगभग 20 फीसदी अपराध वाहन चोरी के होते हैं। आपको बता दें कि उन्ही गाड़ियों की चोरी सबसे ज्यादा होती है जिनकी मांग बाजार में सबसे ज्यादा है। इस बात के सबूत ऐसे मिलते हैं क्योंकि दिल्ली में सबसे ज्यादा Maruti Wagnor और स्विफ्ट गाड़ियों की चोरी होती है। 2 पहिया गाड़ियों में सबसे ज्यादा चोरी हीरो स्प्लेंडर की होती है। इसके बाद Activa स्कूटी की चोरी होती है। बजाज पल्सर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, और TVS अपाचे इस क्रम में तीसरे, चौथे, और 5वें स्थान पर हैं।

    सफेद गाड़ियों की ही चोरी सबसे ज्यादा क्यों?

    सफेद गाड़ियों की ही चोरी सबसे ज्यादा क्यों? एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली NCR के बाद सबसे ज्यादा चोरी बेंगलुरु में होती है। चेन्नई तीसरे नंबर पर आता है। इसके अलावा, हैदराबाद, मुंबई, और कोलकाता उन शहरों के रूप में से उभरे हैं, जहां देश में सबसे कम वाहन चोरी के मामले होते हैं। कार के रंग के मामले में सफेद कारों की चोरी सबसे अधिक होती है। इसका सबसे सामान्य तर्क यह है कि सफेद कारें आसानी से ट्रैफिक में खो जाती हैं। इसके अलावा सफेद कारों को दूसरे रंग में पेंट करना भी बेहद आसान होता है।

    [rule_21]

  • कबाड़ खाना से बाइक और अन्य गाड़ी के पार्ट्स के साथ कबाड़ीवाला गिरफ्तार

    रिंकू मिर्धा/ कसबा

    पूर्णिया: कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बनैली स्थित एक कबाड़खाना के संचालक को चोरी की गई ट्रक व मोटर साईकिल के पार्ट्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कसबा पुलिस ने कबाड़ खाना से चोरी की गई ट्रक व मोटर साईकिल के पार्ट्स को भी बरामद किया गया

    गिरफ्तार किए गए कबाड़खाना संचालक की पहचान बनैली गांव के मो अब्दुल करीम के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को कबाड़खाना के संचालक मो अब्दुल करीम को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया। मामले कि जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बनैली गांव के एक कबाड़खाना में चोरी की गई ट्रक एवं मोटरसाइकिल के पार्ट्स की खरीदारी की जाती है

    पुलिस ने छापामारी कर कबाड़खाना से चोरी की गई ट्रक मोटरसाइकिल के पार्ट्स को बरामद किया। साथ ही कबाड़खाना के संचालक मो अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – कुआं से मिली मजदूर की लाश, हत्या का संदेह…

    सारे थाना पुलिस दामचक गांव के खंधा स्थित कुआं से अधेड़ की लाश बरामद की। समीप में एक साइकिल भी मिली। घंटों बाद मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी ज्ञानी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र शंकर पासवान के रूप में की गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि किसानों ने कुआं के समीप साइकिल गिरी देखी। फिर कुआं में झांकने पर लाश दिखी। तब मौत का खुलासा हुआ।

    न्यूज नालंदा – कुआं से मिली मजदूर की लाश, हत्या का संदेह…

  • रेलवे स्टेशन पर हंगामा करते शराबी गिरफ्तार

    रिंकू मिर्धा/कसबा

    पूर्णिया: शराब के नशे में कसबा रेलवे स्टेशन के परिसर में हंगामा करना एक शराबी के लिए भारी पड़ा। रेल प्रशासन के शिकायत पर कसबा पुलिस ने हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया। हंगामा कर रहे शराबी की पहचान नगर परिषद का कसबा के वार्ड संख्या 17 के पिंटू कुमार के रूप में हुई है

    घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम कसबा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक  द्वारा जानकारी दी गई कि एक शराबी नशे की हालत में स्टेशन परिसर में हंगामा कर रहा है,साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने हंगामा कर रहे

    व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जहां थाने में मौजूद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से अल्कोहल की जांच की गई। जांच में एल्कोहल पीने की पुष्टि होने के बाद हंगामा कर रहे शराबी पिंटू कुमार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया।

  • अमौर में आगलगी से 4 परिवारो के 7 घर जलकर राख

     

    अमौर/शंभु रॉय

    पूर्णिया:  जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 8 महेशवा टोला बिजलिया में मंगलवार की शाम 4;30 बजे अचानक लगी आग से 7 घर जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते तब तक मो.दबीर,मो.जुम्मन,मो.आरिफ एवं मोसोमात नरगीश के घरों को आग अपने चपेट में ले लिया।इस अगलगी कांड में दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाट सर्किट से हुई आगलगी। देखते ही देखते सभी चीजें जलकर राख हो गई

    इस अग्निकांड में घर, घर मे रखे बर्तन, गहने, नगदी, अनाज, फर्नीचर,एवं कपड़े आदि सब जलकर राख हो गए।  अगलगी की घटना की जानकारी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बरबट्टा मुखिया मो.अजहर एवं पंचायत समिति मो.नियाज ने अमौर सीओ सहदूल हक को दी। सूचना मिलते ही सीओ ने सबंधित राजस्व कर्मचारी को फोन कर घटना स्थल पर पहुंच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। आग लगने की सूचना अमौर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया बरबट्टा मो.अजहर एवं पंचायत समिति मो.नियाज द्वारा दी गई। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है

    आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते घर में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा स्थिति भयानक हो सकती थी।वही अमौर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया मो.अजहर एवं पंचायत समित मो.नियाज ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सहदूल हक को फोन पर दिया और जाच कर पीडित परिवारो को राहत देने का आग्रह किया है।