Category: News

  • पटना हाईकोर्ट ने नेत्र सहायक(ऑप्थलमिक असिस्टेंट) के पद पर बहाली प्रक्रिया में गणित से आईएससी पास अभ्यर्थियों को भी शामिल होने की अनुमति दी

    पटना हाईकोर्ट ने नेत्र सहायक(ऑप्थलमिक असिस्टेंट) के पद पर बहाली प्रक्रिया में गणित से आईएससी पास अभ्यर्थियों को भी शामिल होने की अनुमति देते हुए राहत दी। चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने रणधीर कुमार सिंह व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश को पारित किया।

    बिहार पारा मेडिकल/पारा डेंटल शिक्षा संस्थान रुल 2005 के अनुसार नेत्र सहायक के पद के लिए फिजिक्स,केमिस्ट्री,जीव विज्ञान,अंग्रेजी के साथ गणित इंटर पास उम्मीदवार योग्यता रखते थे।

    2011 में ये स्पष्ट किया गया कि 2012 से नेत्र सहायक के पद के लिए इंटर में गणित को हटा दिया गया।फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय में इंटर उत्तीर्ण उमीदवार ही नेत्र सहायक के पद के योग्य माना गया।

    कोर्ट ने ये आदेश बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना के उप सचिव के हस्ताक्षर से निकाले गए विज्ञापन संख्या 01/ 2021 के मामले में दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने कोर्ट को बताया कि बिहार पारा मेडिकल/ पारा डेंटल शिक्षा संस्थानों की स्थापना की अनुमति) रूल, 2005 व इस रूल के रूल 26 का हवाला दिया गया है।

    इसके तहत इन पदों पर नियुक्ति की योग्यता साइंस में इंटर पास या फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ और अंग्रेजी विषयों में इंटर पास बताया गया है।

  • गौहर खान के रिश्ते पर बोले साजिद खान, रिश्ते निभाने से ज्यादा जरूरी होती है दोस्ती


    रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू होते ही सुर्खियों में बन गया है. घर में खासकर साजिद खान सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. जब से साजिद खान ने घर में एंट्री ली है, तब से बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी साजिद खान की शो में एंट्री पर लोग एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं. गौरतलब है कि #MeToo के आरोप साजिद खान पर लग चुके हैं. ऐसे में साजिद ने घर में बतौर कंटेस्टेंट बनकर जब एंट्री ली तो इस पर कई अभिनेत्रियों ने सवाल उठाए. इसी बीच सोशल मीडिया पर साजिद खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है, जिसमें अपने और गौहर खान के बारे में वे बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. साजिद इस वीडियो में बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका गौहर खान के साथ ब्रेकअप क्यों हुआ. साजिद यह भी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि गौहर के साथ उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन उनका रिश्ता किसी वजह से टूट गया. साजिद से इंटरव्यू में पूछा जाता है कि कई सारी लड़कियों से उनका नाम जुड़ा, लेकिन किसी से उन्होंने शादी नहीं की. साजिद इस पर कहते हैं कि हां, गौहर खान के साथ मेरी सगाई हुई थी. हम लोग एक साल तक साथ में थे और वो अच्छी लड़की है. साजिद, गौहर के साथ अपनी सगाई टूटने की वजह पर बात करते हुए कहते हैं कि उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. लड़कियों के साथ मैं बाहर घूम रहा था और उनसे झूठ बोल रहा था. किसी लड़की के साथ कभी बदतमीजी नहीं की, लेकिन हर लड़की को आई लव यू और मुझसे शादी करोगी बोल रहा था.

    आगे साजिद मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मेरी अब तक कुल 350 शादियां हो जानी चाहिए थीं, लेकिन नहीं हुई. वहीं साजिद से जब पूछा गया कि एक अच्छा रिश्ता निभाने के लिए क्या जरूरी होता है. इस पर उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप चलाने के लिए मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज होती है दोस्ती. हमारे देश में अरेंज मैरिज क्यों सफल होती हैं? क्योंकि शादी कर लो…. बंधन में बंध जाओ. इस समाज के लिए मिस्टर-मिसेज बन जाओ और फिर धीरे-धीरे लव स्टोरी शुरू होती है. इसलिए वो शादियां ज्यादा ही चलती हैं”.

    [rule_21]

  • विद्यालय का अधूरा भवन बना रैन बसेरा पठन पाठन बाधित

     

    पूर्णिया/सनोज कुमार

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के हफनिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डमराह मैं अधूरा बना भवन में आपदा लोगों का रेन बसेरा बना हुआ है जिससे शिक्षकों को पठन-पाठन कराने के लिए बच्चे को व्यापक कठिनाईयो  का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अभिभावकों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। अभिभावक शमशाद आलम ,मकबूल आलम , नौशाद आलम, तबरेज आलम ,मुजफ्फर हुसैन, नौशाद , नूरूल हक , मोहम्मद तैय्यब सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि यह अधूरा भवन विगत 10 वर्षों से नहीं बना पड़ा है

    संवेदक के लाप्रवाही  लापरवाही के कारण नहीं बनने के कारण बच्चों को पठन-पाठन में व्यापक कठिनाइयों  का सामना करना पड़ता है। अभी वर्तमान में अधूरा भवन में महानंदा नदी के कटान दो पीड़ित परिवार अपना असीयाना इसी अधूरा भवन में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं

    जिसके कारण शिक्षकों को पठन-पाठन कराने में व्यापक कठिनाइयों  का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर  विद्यालय का अधूरा  भवन बनाने  और आपदा पीड़ितों को जमीन देकर दूसरे जगह मुहैया कराकर उसको बसाने की मांग की है।

  • पानी के जलकुंभी से पिता पुत्र का शव बरामद

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 पोखरिया गांव निवासी शमशेर उम्र 55 वर्ष व उनका पुत्र मो साज़िद उम्र 18 वर्ष रविवार को दिन के करीब 11 बजे मवेशी के लिये चारा लाने सदर थाना क्षेत्र के निलगंज कोठी स्थित सिंघिया धार के समीप गया था।जिसके बाद दोनों लापता हो गया था।जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा सदर व मुफस्सिल थाना को दिया गया।मामले में प्रशासन व ग्रामीण दोनो लापता व्यक्ति की खोज में जुटे हुए थे

    वहीं उसी दौरान मंगलवार को सुबह काफी खोजबीन के बाद दर्जनों ग्रामीण गोताखोर मिलकर नदी घार में खोजना शुरू किया। जिस दौरान पिता व पुत्र दोनो का शव बरामद हुआ।मौके पर पहुँचे सदर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।दोनो मृतक बेलौरी स्थित प्लाई मील में काम करता था।बताया जाता है कि रविवार रहने के कारण दोनो छुट्टी में था, इस लिये मवेशी का चारा लाने बहियार चले गया था

    वहीं मृतक के पुत्र व भाई मो सज्जाद ने बताया कि पिताजी व भाई रविवार को चारा लाने की बात कहकर घर से निकला था, जब देर शाम तक वापस नही आया तो हमलोग खोजबीन शुरू कर दिये,लेकिन दोनो का कहीं पता नही चला।प्रशासन के सहयोग से लगातार नदी धार में शव को भी खोजा जा रहा था।काफी मसक्कत के बाद मंगलवार को सुबह दोनो का लाश बरामद हुआ।वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म का निशान है हो सकता है कि दोनों का कोई हत्या कर दिया हो।

  • पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई कल तक टली

    19 अक्टूबर 2022 । राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई कल तक टली।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इस मामलें पर सुनवाई की जा रही है।

    पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि अप्रैल,2022 में इन मामलों के निष्पादन का दर शून्य था।लेकिन जब से कोर्ट ने इन मामलों की सुनवाई और निगरानी प्रारम्भ किया,जुलाई,2022 तक ऐसे 164 मामलों को निष्पादित किया जा चुका है।ये प्रगति काफी सकारात्मक है।

    पूर्व की सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में 12 मामलों पर आरोप पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है।

    उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया था कि 280 मामलों में कुल 481 गवाहों का परिक्षण किया जा चुका है | पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान व पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है।

    Patnahighcourt

    लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है। इस मामले पर अगली सुनवाई 19अक्टूबर,2022, को होने की संभावना है।

  • बिजली चोरी मामले में 3 पर प्राथमिकी दर्ज,1 लाख 9 हजार जुर्माना

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     कनीय विद्युत अभियंता विद्युत प्रमंडल पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में बिजली चोरी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। जिसमें पकड़े गए लोगों से कुल एक लाख 9 हजार रुपया जुर्माना किया गया है। तथा तीनों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना

    क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में बिजली चोरी को लेकर छापामारी अभियान में कुल तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिसमें सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए लोगों में रामघाट निवासी मो मोफिजुद्दीन से 59 हजार 5 सौ 53 रुपया, चांदी कटवा पश्चिम टोला निवासी गौतम मेहता से तेतीस हजार छह सौ 41 रुपया तथा

    जीवन चौक काली गंज निवासी मोहम्मद शमशेर से सोलह हजार तीन सौ 93 रुपया जुर्माना की वसूली की जानी है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा- 135 एवं अन्य ससंगत धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में पूर्णिया ग्रामीण के मानव बल सिकन्दर चौधरी, शंकर महलदार, बिजय कुमार सिंह शामिल थे।

  • बड़ा झटका! अब 3 गुना महंगा होगा स्मार्टफोन – जानिए कंपनी का पूरा प्लान…


    डेस्क : यदि आपको भी नया स्मार्टफोन लेना है तो बिल्कुल भी देरी न करें। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि दिवाली के बाद भारत में एंट्री लेवल सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़त हो सकती है। रूपए के। कमजोर होने की वजह से कंपनियां इस सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को 5 से 7% तक महंगी हो सकती है।

    फोन की कीमत में होने वाली बढ़त अक्टूबर से दिसंबर के बीच होना संभव है। इस बारे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और ऐनालिस्ट्स ने कहा है कि हैंडसेट्स के महंगे होने के कारण पहले से ही कम डिमांड की मार झेल रहे इस सेगमेंट की ओवरऑल शिपमेंट में भी कमी आ सकती है।

    अगले महीने से महंगे होंगे स्मार्टफोन :

    अगले महीने से महंगे होंगे स्मार्टफोन : इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है, तो मार्केट की डिमांड को पूरी करने के क्रम में कंपनियां इंपोर्टेड कंपोनेंट्स की बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद भी स्मार्टफोन्स की कीमत नहीं बढ़ा रही हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स ने भी बताया है ‘अगले महीने से इसमें बड़ा बदलाव दिख सकता है। मार्केट ट्रैकिंग कंपनी IDC के अनुसार बढ़ी हुई कीमतों के कारण साल 2022 की चौथी तिमाही में इंडस्ट्री का ऐवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) रिकॉर्ड 20 हजार रुपये तक पहुंच जाएगा, जो अप्रैल से जून वाली तिमाही में 17 हजार रुपये ही था।’

    शिपमेंट्स की ऐनुअल ग्रोथ में कमी :

    शिपमेंट्स की ऐनुअल ग्रोथ में कमी : एंट्री लेवल हैंडसेट्स के दाम बढ़ने के कारण इयर-ऑन-इयर ग्रोथ में भी कमी आ सकती है। स्मार्टफोन शिपमेंट के बारे में IDC इंडिया ने कहा कि ‘इस साल शिपमेंट पिछले साल की स्तर पर ही रहेगी। वहीं, दूसरी तरफ काउंटरपॉइंट इंडिया ने कहा कि इस साल शिपमेंट्स की ऐनुअल ग्रोथ में 3 प्रतिशत की कमी आ सकती है।’

    5G हैंडसेट्स की कीमत पर होगा विचार :

    5G हैंडसेट्स की कीमत पर होगा विचार : कंपनियां 10 हजार रुपये की रेंज वाले अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर लेने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये के कारण इन कंपनियों को अपने किफायती 5G स्मार्टफोन्स के ऑफिशियल लॉन्च से पहले उनकी कीमतों पर एक बार फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स की जहां तक बात है, तो इनकी कीमतों में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद बेहद कम हैं।

    [rule_21]

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जैव चिकित्सा पर जिला स्तरीय बैठक

    जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक
    जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।

    सिविल सर्जन को 3 दिनों के अंदर जिला के सभी निबंधित एवं गैर निबंधित चिकित्सा संस्थानों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।सभी संस्थानों को जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली-2016 के प्रावधानों से अनिवार्य रूप से अवगत कराने को कहा गया। सभी संस्थानों को नोटिस देते हुए 30 अक्टूबर तक एक्ट के प्रावधान के अनुरूप जैव चिकित्सा अपशिष्ट के पृथकीकरण हेतु अलग-अलग रंगों के डस्टबिन की व्यवस्था तथा अपशिष्ट के निस्तारण के लिए निबंधित संस्था के साथ इकरारनामा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

    चिकित्सा संस्थानों में मुख्य रूप से चार अलग-अलग रंगों के डस्टबिन की व्यवस्था होनी चाहिए। लाल डस्टबिन में प्लास्टिक ट्यूब /बोतल आदि जैसे रीसाइक्लिंग हेतु उपयुक्त अपशिष्ट, पीले डस्टबिन में बॉडी पार्ट्स/कॉटन आदि जैसे अपशिष्ट, काले डस्टबिन में म्युनिसिपल अपशिष्ट तथा नीले डस्टबिन में निडल/ब्लेड आदि जैसे अपशिष्ट को पृथक रखा जाना है।

    इन सभी जैव अपशिष्टों को जैव चिकित्सा अपशिष्ट हेतु निबंधित संस्था के माध्यम से निस्तारित किया जाना है।
    जिलाधिकारी ने कहां कि 30 अक्टूबर के बाद सभी संस्थानों की जांच कराई जाएगी। जो भी संस्थान जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली-2016 के प्रावधान का अनुपालन नहीं करते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार फाइन लगाने/ निबंधन रद्द करने /संस्था को बंद करने तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
    बैठक में सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, डीपीएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • ट्रक के ठोकर से स्कॉर्पियो में लगी खरोच तो चालक की कर दी पिटाई

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला। एनएच 31 पर ग्रामीण बैंक के समीप मंगलवार की देर शाम स्कार्पियो में ट्रक से ठोकर लगने के कारण उस पर सवार लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। ट्रक चालक से मारपीट के दौरान एनएच पर कुछ देर के लिए जाम लग गया

    घटना में स्कार्पियो मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को स्कार्पियो सवार के चंगुल से छुड़ाया। मारपीट में चालक को काफी चोट आई है

    पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और एनएच पर आवागमन शुरू हुआ। इस बीच जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • बाइक सवार ने राहगीर को मारा धक्का, 3 घायल

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला। स्टेट हाइवे पर बल्थी महेशपुर चौक के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक युवक को ठोकर मार दिया। घटना में युवक सहित बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि बल्थी महेशपुर निवासी अखिलेश साह (40) सड़क पार कर रहे थ

    इसी बीच कुरसेला की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमें अखिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि बाइक सवार दोनों लोग भी चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने अखिलेश को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया

    जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पुर्णिया लेकर चले गए। बताया गया कि घटना में अखिलेश का पैर फ्रैक्चर हो गया।