Category: News

  • छात्र नेता ने नवनियुक्त प्रतिकुलपति से की मुलाकात

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : छात्र जदयू पूर्णिया के छात्र नेता अंकित झा ने आज प्रतिकुलपति नियुक्त होने पर प्रतिकुलपति भेंट कर उन्हें आशीर्वाद लिया एवं छात्रहित में कई सकारत्मक वार्ता हुई।वहीं अंकित झा ने बताया कि प्रति कुलपति नियुक्त होने से विश्वविद्यालय के साथ-साथ छात्रों का भी विकास होगा एवं अब प्रतिकुलपति नियुक्त होने से छात्र संघ चुनाव की भी आस जगी है। वही अंकित झा ने कहा कि पवन झा सर को प्रतिकुलपति नियुक्त होने से विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं छात्रों में खुशी है की उनमे नए आशा जगी है

    वही अंकित झा ने कहा कि पूर्व के दिनों में पवन झा सर का प्रधानाचार्य के रूप में छात्र कल्याण पदाधिकारी का अच्छा कार्यकाल रहा और उन्होंने हमेशा छात्र हित को प्राथमिकता दिए हैं। वही अंकित झा ने कहा कि सर से बातचीत के दौरान छात्रों के अनेकों समस्याओं से अवगत कराया साथ ही उन्होंने उचित पहल कर समस्याओं के निष्पादन हेतु आश्वासन दिए। वही अंकित झा ने बताया कि बहुत जल्द पुनः प्रति कुलपति श्रीमान पवन कुमार झा सर से मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव, छात्रों के लिए नियमित सत्र संचालन

    छात्रों के लिए समुचित क्लास रूम की व्यवस्था, पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सीमांचल के सभी महाविद्यालय में कॉलेज परिसर को सौंदर्य करण सहित सभी महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं को दूर करना और कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिनको लेकर सर से मुलाकात कर इन सभी मुद्दों पर काम करवाने के लिए कृतसंकल्पित रहूंगा।पुनः सर को बधाई।

  • फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया

    आज दिनांक 18 .10. 2022को टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया इस मैच के मुख्य अतिथि मनोज कुमार ताती जमाल मलिक थे यह मैच एसएस इंग्लिश स्कूल एवं शांति दूत इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया इसमें 5.0 से एसएस स्कूल ने जीत हासिल की इस मौके पर जनाब वसीम अहमद रिजवान हसन श्री नारायण यादव रेफरी संतोष कुमार छोटी लाल अनुज कुमार राजगीर अनुमण्डल टीम के कोच नजमी मलिक मैच इंचार्ज पवन कुमार मोनू कुमार अभिषेक कुमार सनातन उपाध्याय एवं जिला फुटबॉल सचिव सरवर अरमान मौजूद थे

    फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया

  • निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 50 हजार घूस लेते सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार

    जहानाबाद । जिले से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि निगरानी विभाग की टीम ने पुलिस भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल करीम को ₹50000 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार ।

    गौरतलब है कि जहानाबाद शहर के पुराने थाना परिसर में महिला थाना का नया भवन जो कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग की तरफ से बनाए जा रहा था । उसी भवन निर्माण में ढलाई का बिल पास करने के लिए सहायक अभियंता अब्दुल करीम के द्वारा ₹50000 की मांग ठेकेदार से की जा रही थी ।

    जिसकी सूचना निगरानी विभाग को दी गई तो निगरानी विभाग की टीम ने अब्दुल करीम को ₹50000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है ।

  • बच्चे के Aadhar Card में कब पड़ती है बायोमेट्रिक्स अपडेट की जरूरत, जानिए – सभी जरूरी बातें


    डेस्क : मालूम हो आधार कार्ड में धारक के बायोमेट्रिक लगते हैं। पर 5 साल तक के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स अनिवार्य नहीं है। ऐसे में बच्चों के यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर बना कर स्वीकृत भी किया जाएगा।

    फिर बच्चे के 5 और 15 साल के होने तक कभी भी बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं। इसके अलावा भी कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोग भारी मात्रा में बच्चों का आधार कार्ड बनवा रहे हैं। सरकारी डाटा के अनुसार बच्चों के लिए केंद्र और राज्य सरकारे कुल 1000 हजार योजनाएं चला रही है।

    मिलता है राज्य और केंद्र योजनाओं का लाभ :

    मिलता है राज्य और केंद्र योजनाओं का लाभ : सरकारी दस्तावेज बनाने से कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। बता दें इनमें से लगभग 650 योजनाएं राज्य सरकारों और 315 केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं हैं। इन योजनाओं में आधार और बायोमेट्रिक की मदद से ही लाभावन्वित किया जाता है। सामने आई जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 134 करोड़ आधार बनाए गए हैं। वहीं बीते साल 20 करोड़ लोगों को आधार से जोड़ा गया है।

    पिछले साल हुए हैं नामंकन इसमें से 4 करोड़ नए नामांकन थे। इन श्रेणी के नवजात शिशु से लेकर 18 साल तक के बच्चे शामिल हैं। वहीं, केवल 30 लाख नए वयस्कों का नामांकन हुआ है। जिसके बाद खबर है कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार जारी हो जाए। यूआईडीएआई इस संबंध में भारत के महापंजीयक के साथ काम कर रहा है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू कर दी जाएगी।

    [rule_21]

  • वाहन से वीयर-शराब खेप जब्त, धंधेबाज फरार

    उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम दीपनगर थाना अंतर्गत पचाैड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जायलो वाहन पर लोड वीयर-अंग्रेजी शराब खेप बरामद की। हालांकि, छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज वाहन से कूदकर फरार हो गया। वाहन से 15 कार्टन केन वीयर और एक कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

    उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वाहन धंधेबाज शराब-वीयर की डिलेवरी कर रहे थे। उसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। कार्रवाई की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गया। जब्त वाहन से 15 कार्टन वीयर व एक काट्रन शराब जब्त की गई। वाहन नंबर के आधार पर टीम धंधेबाजों की तलाश में जुटी है।

  • अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल,

    नालंदा में अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की पहचान नूरसराय प्रखंड अंतर्गत नोसरा गांव निवासी आदित्य नारायण पांडे के पुत्र विनायक पांडे उर्फ जुगन पांडे के रूप में किया गया है। वायरल वीडियो कब की है इसका पता नहीं चल सका है।
    वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि युवक खाट पर बैठा हुआ है एवं अवैध हथियार की साफ-सफाई कर रहा है।और बड़े ही आराम से वीडियो भी बनवा रहा है। साफ सफाई के उपरांत वह उसे घर में बैठकर ट्रिगर दबा बिना कारतूस के चलाता हुआ भी दिख रहा है।
    वायरल वीडियो की जानकारी के सम्बंध में नूरसराय थाना अध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह साल भर पूर्व का वीडियो है। इस संदर्भ में जांच की गई है। जिस घर में यह वीडियो बना है। वह पहले कट्टा के साथ दिख रहा बदमाश के दोस्त का घर है
    दोनों के बीच झगड़े हो गए हैं इसी के उपरांत यह वीडियो वायरल किया गया है। इस मामले में बदमाश पर पूर्व से भी दो मामले थाने में दर्ज हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी घर छोड़कर फरार है।

  • मुखिया के निगरानी में कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    बावन गंज पंचायत के कालाजार प्रभावित प्रभावित चिन्हित ग्रामों के टोले में मुखिया बलराम मोहली की निगरानी में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव कोढा के दलों द्वारा किया गया मुखिया ने आम जनों को जागरूक कर कहा कि यह दवा बहुत ही लाभकारी है जब भी टीम आपके घरों में जाए तो इनका छिड़काव सभी कमरों सहित गौशाला पूजा घर बरामद, शौचालय, सहित पूर्ण रूप से छिड़काव अवश्य करावे साथ ही साथ अपने घरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें

    और अपने घरों के आसपास नमी नहीं होने दे पानी जमा नहीं होने दे सोते समय मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। ताकि हमारा पंचायत सहित हमारा प्रखंड सहित  जिला कालाजार मुक्त हो सके विगत दिनों पूर्व हमारे बावन गंज पंचायत में कालाजार रोगी पाया गया था जिसका की समुचित इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कोढा के देखरेख में किया गया जो की मरीज अभी पुर्ण रूप से स्वस्थ हैं

    संभावना है कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी हमारे गांव में उत्पन्न हो रही थी जिससे कालाजार का फैलाव हो गया था इस दवा के छिड़काव से जिसका नाम सिंथेटिक पारा थ्राइड है बालू मक्खी को मारने के लिए बहुत ही कारगर है। वही इस जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता नंद कुमार साह के साथ उनके टीम की सभी सदस्य मौजूद थे।

  • गोपालपट्टी में विदेशी शराब बरामद, विक्रेता फरार

    सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

     फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव से फलका पुलिस ने रविवार को कुल 9.540 लीटर तस्करी का अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं तस्कर फरार बताया जाता है। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि दरोगा रोहित पासवान सशस्त्र बल सहित संध्या गस्ती में निकला हुआ था। गस्ती के दौरान 5:30 बजे दरोगा रोहित पासवान को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपट्टी गांव के मनीष कुमार पिता सीताराम मंडल अंग्रेजी शराब ला कर रखा है

    सूचना के सत्यापन हेतु दरोगा रोहित पासवान जब मनीष कुमार के घर छापेमारी किया, तो अंधेरा का फायदा उठा कर मनीष कुमार एवं घर के सभी सदस्य फरार हो गए। पुलिस को देखकर अगल-बगल के लोग भी जमा हो गए। चौकीदार एवं ग्रामीणों के समक्ष घर के आंगन की तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान आंगन में बने कबूतर का खोफ में रखा  स्टेर्लिंग रिजर्व 750ml का 4 बोतल, इंपिरियल ब्लू क्लासिक 750ml का 3 बोतल

    प्राइड 750ml का एक बोतल, हेवार्ड्स 5000 बियर 500ml का 6 कैन, ऑफिसर चॉइस  180ml का 3 टेटरा, कुल मिलाकर 9.540ml विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे विधि सम्मत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया। एवं जमा लोगों से फरार व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर उसका नाम मनीष कुमार पिता सीताराम मंडल बताया। बरामद विदेशी शराब को फलका थाना लाकर सुरक्षित माल खाने में रखा गया।

  • पूर्व कांड के आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल

    सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

    फलका थाना क्षेत्र के फूलडोभी गांव से एक पूर्व कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पूर्व कांड संख्या 291 / 22 का फरार आरोपी पूरन तत्मा पिता पेंचाय तत्मा साकिन फुलडोभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेजा जा रहा है।

  • कोढ़ा के गेराबारी में सत्यसंग का आयोजन

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढ़ा के गेराबारी विनोद पुर्वे कंपलेक्स मां तारा टायर हाउस में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि सुल्तानगंज से आते संत मत के प्रसिद्ध संतों के द्वारा मानव जीवन के कल्याण के लिए सत्संग प्रेमियों के बीच प्रवचन के माध्यम से कई उपदेश दिए गए जिसमें कि बताया गया कि मानव जन्म केवल एक ही बार मिलती है

    इसे हमें इस प्रकार जीना चाहिए हमलोगो को मांस मदिरा एवं अन्य हानिकारक वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए हमेशा सादा भोजन करना चाहिए जीवन में झूठ कदापि नहीं बोलना चाहिए। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है एक मानव कहीं मुश्किल में पड़े रहते हैं तो दूसरे मानव के द्वारा मानवता के मिशाल को कायम करते हुए उनकी मदद करना हम मनुष्य का कर्तव्य है

    वही इस सत्संग कार्यक्रम में भवानीपुर के संत कृष्णानंद बाबा ने भी मानव कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश दिए वही आयोजन करता प्रीति देवी के अलावा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा नेता रमन झा, मनोज सिंह, फलका प्रखंड अध्यक्ष भाजपा शंभू जी, के अलावे अमन कुमार जैम राहुल कुमार समाजसेवी पिंटू चौधरी के साथ सत्संग कमेटी गेराबारी के स्थाई सत्संग प्रेमि सत्संग सुनने के लिए मौजूद थे।