श्रमदान कर्ता को गूंज के सहयोग से किया गया सम्मानित। कैड़ी गांव के श्रमदान में लगे लोगों को गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया सम्मानित।। नूरसराय प्रखंड स्थित कैड़ी गांव में श्रमदान किया गया था यह कार्यक्रम गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिसे ग्रामीणों ने स्वीकार करते हुए श्रमदान कर नली गली रास्ते साफ़ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया। ईस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज अंतरराष्ट्रीय संस्था है यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे गरीब मजदूर किसान महिला पुरुष बच्चे के लिए जरूरी सामग्री देकर गांव पंचायत के लोग को सम्मानित करने के लिए संस्था को सहयोग करते हैं। गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश में कैड़ी गांव में अयोध्या पासवान विनय शर्मा सतेन्द्र पासवान महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के देखरेख में श्रमदान कार्य सम्पन्न हुआ।ईस कार्यक्रम में सहयोगी श्रमदान कर्ता ग्रामीणों को बीच मनोवल बढ़ाने के साथ सम्मानित डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया। यह कार्यक्रम अपनें आप के लिए महत्वपूर्ण कार्य क्रम है स्वच्छता पर ही हमारे और तुम्हारे पीढ़ी दर पीढ़ी का ज़िन्दगी है। स्वच्छता से हम सभी साथियों स्वयं के साथ दूसरे को भी सुरक्षित स्वस्थ रखने में सहायक होता है। अयोध्या पासवान ने बताया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी साथियों को अवगत कराते हुए आवाहन किया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी से जुड़े और समाज हित के साथ अपने हित में कार्य करें ताकि आने वाले पीढ़ी श्रमदान का महत्व समक्षें। यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित अपने कार्य में जोड़ें दिनचर्या में शामिल कर जनहित में लगे। ईस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के साथ समाज सेवी विक्की कुमार अजय पासवान अरुण पासवान पारस पासवान महेंद्र नकु पासवान साधु पासवान दुर्गा पासवान शामिल थे
Category: News
-
भैया अजित बने दूसरी बार नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर
अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नगर परिषद राजगीर को नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के निर्देश के आलोक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नागरिक भागीदारी (सिटीजन इंगेजमेंट) के तहत लोक गायक भैया अजीत को नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो.ज़फर इकबाल ने इनकी कार्य शैली एवम कडी मेहनत को देखते हुवे ब्रांड एम्बेसडर के रूप पुनः दूसरी बार चयन किया है नगर परिषद राजगीर क्षेत्र को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाये रखने के लिए भैया अजित के द्वारा जागरूकता अभियान सघन रूप में चलाया गया बताते चलें कि भैया अजीत बिहार सरकार द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लोहिया स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छ भारत मिशन आदि अभियान में अपनी गायकी के माध्यम से जन चेतना का कार्य किया है भैया अजीत द्वारा स्वरचित स्वच्छता गीत को पूरे बिहार के जिलों एवं सभी विद्यालयो में यूनीसेफ एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया है भैया अजीत यूनिसेफ, वाटर एंड इंटरनेशनल, ग्लोबल सैनीटेशन फंड जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा बिहार झारखंड में चलाए गए जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम मे भी अहम भूमिका निभाई है इनके कार्य को देखते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर परिषद राजगीर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था राजगीर के महत्वपूर्ण स्थालो को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेवारी एवं लोगो के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे ईमानदारी पूर्वक बाखूबी निभाई है भैया अजीत ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग,नुक्कड़ चौराहा, तथा वार्डो में नुक्कड़ सभा कर नुक्कड़ गायन के माध्यम से स्वच्छता अभियान एवम डेंगू जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया । साथ ही सरकार द्वारा प्लास्टिक, पोलोथिन, थर्मोकोल प्रतिबंध को स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, प्रेस मीडिया ,नगर परिषद राजगीर एवम आम नागरिकों की सहयोग से संगोष्ठी तथा रैली कर जन चेतना का कार्य किया। इनके सेवा भाव ,उत्कृष्ट कार्य एवम लोकप्रियता के कारण जिले व राज्य स्तर पर कई सम्मान से सम्मानित किया गया तथा सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालयो, संस्थानों जैसे राष्ट्रीय लोक अदालत नालन्दा, नालन्दा कॉलेज नालन्दा,महाबोधि कॉलेज नालन्दा, डिग्री कॉलेज राजगीर,किसान कॉलेज बिहारसरीफ,नेहरू युवा केंद्र नालन्दा, रोटरी क्लब राजगीर,लेट्स इंस्पायर बिहार में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मान मिला।
ज्ञात हो कि भैया अजीत ने जिले व राज्य के कई ऐतिहासिक महोत्सवो में भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है जैसे राजगीर महोत्सव, वैशाली महोत्सव, कुण्डलपुर महोत्सव,अंतराष्ट्रीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला महोत्सव में होने बाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व सर्बश्रेठ प्रदर्शन किए हैं साथ ही सोनपुर मेला 2017 में एक माह तक ऐतिहासिक सांस्कृतिक मंच सफल संयोजक का गौरव प्राप्त है उनके मनोनयन को लेकर बधाई देने वाले कि ताता लगा हुआ है -
Diwali GIFT : फ्री मिलेंगे 2 LPG Cylinder, सरकार ने किया बड़ा ऐलान –
LPG Cylinder : इस महंगाई के दौर में जब हर चीज की कीमत ऊपर ही जा रही हो तब गैस सिलेंडर LPG के सस्ते होने की खबर भी आपको बेशक खुश कर देगी। खास तौर से यह कीमतें तब घटी हैं जब दीपावली जैसा त्योहार आने वाला है जिसमें गैस का इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है। हालांकि, कुछ लोग सरकार के इस फैसले को सिर्फ राजनीति से प्रेरित भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि गुजरात में आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं
2सिलेंडर भी मुफ्त :
2सिलेंडर भी मुफ्त : गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले लोगों को यह एक खास तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर भी मुफ्त में दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने ये घोषणा आज 17 अक्टूबर को की है। इसके साथ ही सरकार ने CNGवाहन मालिकों को भी खुश किया है, क्योंकि गुजरात सरकार ने CNG और PNG पर लगने वाले VAT में 10 फीसदी की कटौती की है।
5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा :
5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा : वैट पर कटौती से अब CNG और PNG का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सीधे तौर पर प्रतिकिलो पर 5 से 7 रुपए का फायदा होना हैं। हालांकि, CNG और PNG पर छूट देकर राज्य सरकार अपने ऊपर अतिरिक्त 300 करोड़ का बोझ भी ले रही है। जबकि LPG पर छूट देने से सरकार पर अतिरिक्त 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती :
गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में भारी कटौती करी है। राज्य सरकार ने गैस पर VAT सीधे 10 फीसदी तक घटा दिया है। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत अब साल में कुल 2 सिलेंडर देने की भी घोषणा की है।
[rule_21]
-
श्रमदान कर्ता को गूंज के सहयोग से किया गया सम्मानित।
कैड़ी गांव के श्रमदान में लगे लोगों को गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया सम्मानित।। नूरसराय प्रखंड स्थित कैड़ी गांव में श्रमदान किया गया था यह कार्यक्रम गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिसे ग्रामीणों ने स्वीकार करते हुए श्रमदान कर नली गली रास्ते साफ़ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया। ईस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज अंतरराष्ट्रीय संस्था है यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे गरीब मजदूर किसान महिला पुरुष बच्चे के लिए जरूरी सामग्री देकर गांव पंचायत के लोग को सम्मानित करने के लिए संस्था को सहयोग करते हैं। गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश में कैड़ी गांव में अयोध्या पासवान विनय शर्मा सतेन्द्र पासवान महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के देखरेख में श्रमदान कार्य सम्पन्न हुआ।ईस कार्यक्रम में सहयोगी श्रमदान कर्ता ग्रामीणों को बीच मनोवल बढ़ाने के साथ सम्मानित डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया। यह कार्यक्रम अपनें आप के लिए महत्वपूर्ण कार्य क्रम है स्वच्छता पर ही हमारे और तुम्हारे पीढ़ी दर पीढ़ी का ज़िन्दगी है। स्वच्छता से हम सभी साथियों स्वयं के साथ दूसरे को भी सुरक्षित स्वस्थ रखने में सहायक होता है। अयोध्या पासवान ने बताया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी साथियों को अवगत कराते हुए आवाहन किया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी से जुड़े और समाज हित के साथ अपने हित में कार्य करें ताकि आने वाले पीढ़ी श्रमदान का महत्व समक्षें। यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित अपने कार्य में जोड़ें दिनचर्या में शामिल कर जनहित में लगे। ईस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के साथ समाज सेवी विक्की कुमार अजय पासवान अरुण पासवान पारस पासवान महेंद्र नकु पासवान साधु पासवान दुर्गा पासवान शामिल थे
-
राष्ट्रीय उद्यमिता माह के अवसर पर “एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिताएं” पर पोस्टर लॉन्च
उपविकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के द्वारा आज “एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिताएं” पर पोस्टर विमोचन किया गया।
भारत सरकार में उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा हस्तक्षेप के माध्यम से लचीला ग्रामीण भारत को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। राष्ट्रीय उद्यमिता माह (19 अक्टूबर – 20 “नवंबर) एक आदर्श , उद्यमशीलता की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए मंच है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद का उद्यमिता पर प्रतियोगिता के लिए आह्वान एक स्वागत योग्य प्रयास है l व्यावसायिक शिक्षा और कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डिग्री कॉलेजों से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए परिसर में कौशल निर्माण को सक्षम करना महत्वपूर्ण है। उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कॉलेज को छात्र स्वयं सहायता समूह (एसएसएचजी) बनाना चाहिए l महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं पुराने छात्र संघ के माध्यम से ऐसे एसएसएचजी के प्रयासों का समर्थन करें।
ऐसे समूह/प्रकोष्ठ स्थानीय के साथ इंटरशिप और अप्रेंटिसशिप में भी मदद कर सकते हैं
व्यवसायों और स्थानीय प्रशासन। अनुभवात्मक अधिगम से संबंधित ऐसी प्रथाएं
युवाओं को कौशल प्रदान करने की प्रथाओं में स्थिरता ला सकता है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई) सामाजिक कार्य कॉलेजों, व्यावसायिक शिक्षा नई तालीम और में संस्थागत प्रकोष्ठों सामाजिक उद्यमिता, स्थिरता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठों (एसईएसआरईसी) का गठन और पालन करके व्यावसायिक शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है। शिक्षा महाविद्यालयों में प्रायोगिक शिक्षण प्रकोष्ठ (वेंटेल), और
प्रबंधन संस्थानों में ग्रामीण उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (आरईडीसी)। परिसर और समुदाय के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद जुड़ाव लाभकारी है और छात्रों में अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व और जीवन मूल्यों को विकसित करने के एक भाग के रूप में है।
उच्च शिक्षा संस्थानों को भी व्यावसायिक शिक्षा और कौशल पर प्रकोष्ठ बनाकर इस राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए अपना समर्थन देने का आह्वान किया गया। ग्रामीण उद्यमिता विकास और सामाजिक उद्यमिता। उद्यमिता प्रतियोगिताओं पर एम.जी.एन.सी.आर.ई. का पोस्टर जारी किया गया। एम.जी.एन.सी.आर.ई. भारत में विश्वविद्यालयों और स्वायत्त संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम इनपुट को डिजाइन, विकसित और बढ़ावा देता है। एम.जी.एन.सी.आर.ई. के लिए फोकस की उच्च शैक्षिक धाराओं में शामिल हैं: ग्रामीण अध्ययन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण प्रबंधन, सामाजिक कार्य और शिक्षा। पाठ्यक्रम इनपुट ग्रामीण भारत के लिए प्रासंगिक सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों क्षेत्रों से संबंधित हैं। लचीला ग्रामीण भारत के निर्माण की प्रक्रिया में भारत में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए, यानी उन्नत भारत के लिए उन्नत ग्राम l नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत पाठ्यचर्या इनपुट और मान्यता पाठ्यक्रम और उच्च शिक्षण संस्थानों को तैयार करना और पहचानना, जो टिकाऊ, जलवायु और आपदा अनुकूल ग्रामीण आजीविका के विकास को सक्षम बनाता है।कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपविकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित महाविद्यालयों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेजों में आवश्यक व्यवस्था शिक्षित कराने को कहा गया।
सभी कॉलेजों के साथ जिला स्तर से एक-एक रिसोर्स पर्सन को सम्बद्ध करने को कहा गया ताकि छात्रों को उद्यमिता से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एम.जी.एन.सी.आर.ई. के डिस्ट्रिक्ट सस्टेनेबिलिटी मेंटर डॉ. राजकिशोर, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन आसित कुमार तथा हनी कुमारी भी मौजूद थीं l -
धनतेरस से पहले लुढ़का Gold – अब 29502 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना
डेस्क : दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सोना और चांदी की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5700 और चांदी 24000 रुपये तक सस्ता मिल रही है। सोमवार को सोना (Gold Price) 8 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50430 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 431 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50438 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 399 रुपये सस्ता होकर 55643 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1044 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 56042 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव ;
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव ; इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 8 रुपये सस्ता होकर 50430 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 8 रुपया सस्ता होकर 50228 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 7 रुपया सस्ता होकर 46194 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 6 रुपया सस्ता होकर 37823 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 4 रुपये सस्ता होकर 29502 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
[rule_21]
-
रॉयल पैलेस होटल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी।
बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल बारादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आगामी 20/10/ 2022 को समय 10 बजे से होगी। बैठक में आगामी 26 नवंबर को राजगीर के प्रस्तावित मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने एमएसपी पर कानून बनाने मुफ्त बिजली देने कर्ज माफ करने किसानों पर से आंदोलन के क्रम में हुए झूठे मुकदमे वापस लेने। बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू किया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा होगी इस बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज जैनेंद्र कुमार कल्लू सिंह वी पी सिंह सुरेंद्र यादव रामदेव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहेंगे।
राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए यह राज्य स्तरीय बैठक होगी इस बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप देते हुए कोर कमेटी का गठन एवं संचालन समिति बनाई जाएगी।इस किसान महापंचायत में देश एवं राज्य स्तरीय जिला स्तरीय किसान प्रतिनिधियों एवं का जमावड़ा होगा। -
Following These 10 Breeds Of Cattles
हॅलो कृषी ऑनलाईन : नोकरीचा काही भरवसा नाही त्यामुळे सध्या लोक शेती आणि पशुपालन (Animal Husbandry) यामध्ये आपले नशीब आजमावताना पाहायला मिळत आहेत. अशा स्थितीत पैसा मिळवण्यासाठी पशुपालन हा एकमेव चांगला पर्याय आहे. ज्यामुळे तुम्हाला 12 महिने चांगली कमाई मिळेल. तर आज या लेखात आम्ही तुम्हाला शेळी, म्हैस आणि गाय यांसारख्या प्राण्यांच्या (Cattle Breeds) अशा जातींची (Top Animals Breeds) नावे सांगणार आहोत. ज्यामुळे तुम्हाला नफा कमावता येईल या सर्व जाती भारतातील इतर प्रांतात आढळतात…
१) सर्वप्रथम आपण शेळींच्या जातींबद्दल बोलू कारण आपल्या देशात शेळीपालन मोठ्या प्रमाणात केले जाते.यावर शासनाकडून अनेक योजना आणि अनुदानही दिले जाते. पशुपालक शेळीच्या दुधापासून तसेच त्याच्या मांसापासून चांगले उत्पन्न मिळवू शकतात. चला तर मग जाणून घेऊया त्याच्या जातींबद्दल.
जमुनापुरीशेळीच्या जाती : ब्लॅक बेंगाल, बारबरी,बीटल,सिरोही,अत्तापडी काला,चंगथगी,चेगु,गड्डी,गंजम
२)म्हैस पालन, पशुपालक शेतकऱ्यांचे आवडते पालन, दुसऱ्या क्रमांकावर येते, कमी गुंतवणुकीतच त्याचा भरपूर फायदा होतो. कारण म्हशीचे दूध भरपूर विकले जाते. काळाच्या ओघात दुधाची मागणी मोठ्या (Top Animals Breeds) प्रमाणात वाढत आहे. कारण याच्या दुधात फॅटचे प्रमाण खूप जास्त असते. याशिवाय त्याच्या दुधापासून दही, चीज, मलई इ. दूध कंपन्याही म्हशीचे (Buffalo Breeds) दूध अधिक प्रमाणात पशुपालकांकडून खरेदी करतात. चला तर मग जाणून घेऊया कोणत्या म्हशीच्या जाती पशुपालकांसाठी फायदेशीर आहेत….
म्हैशीच्या जाती : मुर्रा,सुरती,जाफराबादी,मेहसाना,भदावरी,गोदावरी,नागपुरी,सांभलपुरी,तराई,टोड़ा,साथकनारा
३)शेवटी गाईंचे संगोपन होते जे पशुपालक मोठ्या संख्येने करतात. कारण गरोदर महिला आणि नवजात बालकांसाठी गाईचे दूध अत्यंत गुणकारी आहे.डॉक्टर देखील फक्त गाईचे दूध पिण्याची शिफारस (Top Animals Breeds) करतात. त्याच्या दुधापासून अनेक प्रकारची उत्पादनेही तयार केली जातात. चला तर मग जाणून घेऊया अशा परिस्थितीत कोणत्या गायींचे पालन करावे.
गायीच्या जाती (Cow Breeds) : साहिवाल गाय,रेड सिंधी गाय,कांकरेज गाय,मालवी गाय,नागौरी गाय,थारपारकर गाय,पोंवर गाय,भगनाड़ी गाय,दज्जल गाय,गावलाव गाय हरियाना गाय,अंगोल या नीलोर गाय, राठी गाय,गीर गाय,देवनी गाय, नीमाड़ी गाय
-
IRCTC घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राहत; कोर्ट ने जमानत बरकरार रखी
दिल्ली । IRCTC घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत कोर्ट ने बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि बेल कैंसिल नहीं कर रहे हैं। इसका कोई आधार नहीं है।
साथ ही तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।
-
गजब! कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक..
डेस्क : दिवाली का त्योहार बिल्कुल नजदीक है। इस मौके पर ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को मिठाई के अलावा कुछ न कुछ गिफ्ट भी देती ही रहती हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट देते हैं, जिसकी चर्चा हर जगह होती है।
ऐसा ही एक मामला अभी चेन्नई से आया है, जहां ज्वैलरी शॉप के मालिक ने 10 कर्मचारियों को कार और 18 कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट में दी है। ऐसा खास गिफ्ट पाकर कई कर्मचारियों के खुशी की वजह से उनके आंखों से आंसू तक निकल आए
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 10 लोगों को कार दी गयी है, वह शुरू से उनके साथ काम कर रहे हैं। इस गिफ्ट के बारे में कम्पनी के किसी भी कर्मचारी को पहले से नहीं पता था, जैसे ही अचानक से कर्मचारियों को गिफ्ट दिया गया तो सब हैरान हो गए।
कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतुदिया गिफ्ट :
कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतुदिया गिफ्ट : एक ज्वैलरी दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि कर्मचारियों ने मेरे हर उतार चढ़ाव में साथ दिया। इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी जैसे संकट में भी हमारा साथ दिया। कोरोना के दौरान जहां ज्यादा पैसों के लिए दूसरी कंपनी में जाना सिर्फ एक आम बात थी उस समय में भी इन लोगों ने हमारा जो साथ दिया, जो हमारे परिवार की तरह हैं। इसलिए यह गिफ्ट उनको प्रोत्साहित करने के लिए ही दिया गया है।
[rule_21]