Category: News

  • A Farmer Is Earning 10 lakh Rupees A Year

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो, असे अनेक शेतकरी आहेत जे आपल्या अडचणींवर मात करीत नवीन काहीतरी करून नफा कमवतात आजच्या लेखात आपण अशाच एका शेतकऱ्या विषयी जाणून घेणार आहोत ज्यांनी शेतीचा आधुनिक मार्ग (Business Idea) स्वीकारला आणि आता ते नफ्याची शेती (Farming) करत आहेत. हरियाणा मधील हिस्सार येथील रहिवासी शेतकरी परविंद्र भाटिया यांच्याकडे शेती म्हणजे तोटा अशीच परिस्थिती होती. मात्र आज ते प्रत्येक वर्षी दहा लाखांचा नफा शेतीमधून कमवत आहेत.

    हरियाणा कृषी विद्यापीठ, हिसारच्या शास्त्रज्ञांच्या सल्ल्यानुसार परविंद्र यांनी त्यांच्या शेतात पॉली हाऊस (Poly House) बनवले आणि त्यात लाल, पिवळी आणि हिरवी शिमला मिरची उगवली. त्याचबरोबर आंबा, किन्नू, डाळिंब, लिंबू इत्यादींच्या बागा त्यांनी लावल्या आहेत. काकडी, खरबूज आणि टरबूज, विशेषतः उन्हाळ्यासाठी, देखील चांगले उत्पन्न देतात. विशेष म्हणजे झाडे व रोपांना सिंचनासाठी सीपेज पद्धत वापरली जाते . स्थानिक व्यापारी त्यांचा तयार भाजीपाला व फळे खरेदी करतात.

    परविंदर भाटिया यांनी सांगितले की, त्यांच्याकडे २८ एकर जमीन आहे. ते पूर्वी पारंपरिक पद्धतीने शेतीही करायचे. गव्हाची लागवड कधी हवामानामुळे तर कधी रोगराईमुळे तोट्याची (Business Idea) ठरत होती. यासोबतच पाण्याचा खर्चही भरमसाठ असल्याने कालव्याचे पाणी व कूपनलिका यातून ते भागवले जात नव्हते. 2004 साली त्यांनी शेतीत नवनवे प्रयोग सुरू केले. त्यासाठी कृषी तज्ज्ञांची भेट घेतली. हरियाणा कृषी विद्यापीठात जाऊन त्यांनी तज्ज्ञांचा सल्ला घेतला आणि आधी फळे आणि नंतर भाजीपाल्याची लागवड सुरू केली.

    नवीन पद्धती, बियाणांचा फायदा

    परविंदर भाटिया म्हणाले की, शेतकऱ्यांनी बाजारपेठेची गरज लक्षात ठेवावी. आपल्या लागवडीचा उल्लेख करताना ते म्हणाले की, डिसेंबरमध्ये खरबूजाची लागवड केली जाते, ती एप्रिलच्या पहिल्या आठवड्यात बाजारात विकली (Business Idea) जाते. त्यावेळी खूप मागणी असते. सध्या ते १८ एकरात बागायती करत असून त्यात चार एकरात पेरू, चार एकरात किन्नू, चार एकरात लिंबू, एक एकरात हंगामी, मनुका, खजूर आदींची लागवड करत आहेत. तीन एकरात पॉली हाऊस बांधण्यात आले असून त्यात शिमला मिरची लागवड करण्यात आली आहे.

    हजारो लिटर पाण्याची बचत

    आपल्या शेतीत कमीत कमी रसायनांचा वापर करणारे परविंद्र पाण्याचीही भरपूर बचत करतात. ठिबक पद्धतीने (Drip Irrigation) सिंचनासाठी त्यांनी शेतात टाकी बनवली आहे. यामध्ये कालव्याचे पाणी गोळा करून त्यातून सिंचन केले जाते. त्यामुळे शेतात पाण्याचा थेंबही वाया जात नाही. याशिवाय पिकांचा दर्जाही चांगला आहे.

     

     

     

     

     

     

  • PM मोदी ने की ‘आयुष्‍मान कार्ड’ की शुरुआत, प्रत्येक परिवार को मिलेगा 5 लाख का लाभ


    डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) ने गुजरात में PMJJAY-MA योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की. PM मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमके दौरान वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बात भी की.

    गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) अब तक छप चुके हैं और जल्द ही सभी कार्ड लाभार्थियों को भी दे दिए जाएंगे. साल 2012 में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों (BPL) के लिए यह स्वास्थ्य योजना लॉन्‍च की गयी थी. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये तक का हेल्थकवर भी उपलब्‍ध कराया जाता है.

    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से केंद्र की पीएमजेएवाई (PMJAY) स्कीम को गुजरात की मुख्यमंत्री अमृतम (MA) और मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (MAV) योजना के साथ साल 2019 में जोड़ दिया गया था. कार्ड वितरण समारोह में गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी इसमें वर्चुअली शामिल हुए. सरकार के अनुसार, आयुष्मान भारत-PMJAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर भी मिलता है.

    [rule_21]

  • बक्सर में शराबियों की गिरफ्तारी पर भड़के महादलित, थाने पर पहुंचकर किया बवाल

    बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र से है जहां बीती रात महादलित बस्ती के लोगों ने थाने पर जमकर बवाल काटा । ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने उनकी बस्ती से 5 लोगों को शराब के धंधे में शामिल होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है।

    जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर पहुंचकर बवाल काटा,जिसमें थाने की पुलिस जीप के शीशे को फोड़ दिया गया। लेकिन वही इस मामले में मुरार थाना के थाना प्रभारी का कहना है कि बस्ती के पांच लोगों को उत्पाद विभाग की टीम उठाकर ले गई है जिसकी सूचना थाने को भी नहीं थी।

    सोमवार की देर रात स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर चौगाई महादलित बस्ती में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने बस्ती से शराब के साथ 5 शराबी को शराब के साथ हिरासत मे ले लिया,पांचो को टीम ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई।

  • नहीं जानते होंगे ये सच्चाई ! बादशाह अकबर ने जोधाबाई से नहीं बल्कि हरखाबाई से की शादी


    डेस्क : आमेर के राजा भारमल कछवाहा ने अकबर से मदद मांगी, जिसने बदले में अपनी बेटी हरखा से शादी करने की पेशकश की। अकबर ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। क्या अकबर ने सच में जोधा बाई से शादी की थी? मुगल बादशाह अकबर के बारे में कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। मैं आपने भी बहुत पढ़ा होगा ! शायद उन्होंने कुछ फिल्में देखीं। और फिर यह धारणा बना ली कि जोधा बाई मुगल शासक अकबर की पत्नी थी।

    वह लिखता है कि अकबर की चौथी पत्नी वास्तव में आमेर की राजकुमारी हीरा कंवर उर्फ ​​हरखा बाई थी। पीरियड फिल्मों के वयोवृद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने अपनी फिल्म ‘जोधा अकबर’ में जोधा बाई को राजा भारमल की बेटी और अकबर की इकलौती पत्नी के रूप में चित्रित किया है, जो पूरी तरह से तथ्यों के विपरीत है।

    मणिमुधा शर्मा के अनुसार, अकबर की पहली पत्नी रुकैया थी। अकबर उनके सबसे करीब था। क्योंकि रिश्ते में वह उसकी चचेरी बहन और बचपन की दोस्त थी। हरखा बाई के विपरीत, वह शादी के बाद मुगल नहीं बनी, बल्कि जन्म से ही मुगल थी।

    आमेर की राजकुमारी जोधा को नहीं हुआ नुकसान आमेर एक छोटी सी रियासत थी, जहां विरासत के लिए राजनीति चल रही थी आमेर के राजा भारमल कछवाहा थे। हरखाबाई उनकी बेटी थीं। अंबर के सिंहासन के लिए, राजा भारमल का अपने भाई पूरनमल के साथ झगड़ा और संघर्ष था, जिसे मुगल गवर्नर मिर्जा शराफुद्दीन का समर्थन प्राप्त था। पड़ोसी राठौर परिवार की भी नजर आमेर पर थी। राजा भारमल कमजोर हो रहा था और कई पक्षों से घिरा हुआ था।

    इस स्थिति में उसने अकबर से मदद मांगी, जिसने बदले में उसकी बेटी हरखा से शादी करने की पेशकश की। अकबर ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। फिर उन्होंने अपने राज्यपाल को राजा भारमल के रिश्तेदारों को रिहा करने का निर्देश दिया, जिन्हें बंधक बना लिया गया था।

    हरखा बाई ने जारी रखी हिंदू धर्म की प्रथा: अकबर की उम्र 20 साल थी जब उन्होंने हरखा बाई से शादी की। इस विवाह के बाद, हरखा बाई के पिता राजा भारमल ने अपनी रियासत वापस पा ली। अकबर ने हरखा बाई को ‘मरियम-उज़-ज़मानी’ दी थी। वह 1562 में था, जब हरखा बाई को अकबर के हरम में भर्ती कराया गया था। उन्हें अपने धर्म से जुड़ी सभी परंपराओं को अपने साथ लाने की अनुमति थी। हरखा सम्राट अकबर की पहली गैर-मुस्लिम पत्नी थीं जिन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया था।

    [rule_21]

  • अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव

    नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के बनोलिया में सोमवार की देर रात विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हुए थे। जिसे रोकने के लिए गए अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे दो पुलिसकर्मी सुधीर कुमार और दिलीप राम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया। इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा की इस घटना से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई जिन्हे भी चिन्हित किया जायेगा

    उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अंचलाधिकारी के घायल कर्मी सुधीर कुमार के सर पर चोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद को लेकर बना लिया गांव शुरू से ही संवेदनशील रहा है बावजूद पुलिस उस इलाके में बिना तैयारी के ही चली जाती है और खुद चोटिल होकर वापस भी आ जाती है।

  • 📰डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की CBI कोर्ट में पेशी आज

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव IRCTC घोटाला में मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। अभी तेजस्वी यादव जमानत पर चल रहे हैं।

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मांगा इस्तीफा। सीएम नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम का मांगा इस्तीफा। कहा-नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों से कुर्सी के लिए किया समझौता।

  • PM Kisan : क्या आपके अकाउंट में पहुंच गए ₹2000? अगर नहीं आया तो ऐसे मिलेगा..


    डेस्क : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 12 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने स्वयं डिजिटली माध्यम से देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 12वीं किस्त (12th installment)के 2000-2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं.

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि (PM Kisan Nidhi) सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. अब तक सरकार की इसकी 12 किस्तें किसानों को वितरित भी कर चुकी है. 11वीं किस्त भी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ही 30 मई 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर भी की थी. हालाकि इस बार भी कुछ किसान स्कीम के लाभ से वंचित भी रह गए हैं. क्योंकि कुछ किसानों अभी तक E-KYC नहीं कराया था.

    दरअसल, सालाना किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तरत 6000 रुपए दिये जाते हैं. स्कीम की 11 किस्त पात्र किसानों को अब तक मिल भी चुकी हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को 12वीं किस्त का तोहफा दे दिया है. बताया यह जा रहा है कि इससे सरकार पर 16000 रुपए का अतिरिक्त बोझ़ पड़ेगा. किसान सम्मान निधि का स्टेटस चैक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट होगा. इसके अलावा (Google Play store) पर भी प्रधानमंत्री किसान ऐप इंस्टॅाल करके अपना स्टेटस चैक कर सकता है.

    [rule_21]

  • New Toll policy : घटने जा रहा वाहन का टोल टैक्स, खुशखबरी की तरह आई नई टोल पॉलिसी, जानें


    डेस्क : देश में वाहन चालकों के लिए कई नियम बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईवे पर गाड़ी चलाने के लिए टोल टैक्स का भी भुगतान करना होता है। ऐसे में हल्की गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले चालकों के लिए काम की खबर है। दरअसल ऐसे गाड़ियों का टोल टैक्स कम लगेगा। सरकार नई टोल पॉलिसी लागू करने वाली है। इसके तहत वाहन के वजन के हिसाब से टोल टैक्स भुक्तान करना होगा। यदि आपका कार हल्की है तो आपको टोल टैक्स भी कम भरना होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) एक महत्वपूर्ण संशोधन के बाद अगले साल नई टोल नीति जारी करेगा। इसमें जीपीएस आधारित टोल सिस्टम के साथ टोल टैक्स वाहन के आकार पर भी निर्भर करेगा। फिलहाल इतने दूरी के हिसाब से टोल वसूल किया जाता है लेकिन आने वाले समय में आपके कार के साइज को देखते हुए तो बोल दिया जाएगा।

    गाड़ी के साइज पर लगेगा टोल टैक्स :

    गाड़ी के साइज पर लगेगा टोल टैक्स : बता दें कि नई टोल नीति के तहत टोल की वसूली सड़क पर लगने वाले वास्तविक समय और तय की गई दूरी के आधार पर की जाएगी। एक वाहन सड़क पर कितना दबाव डालती है, इसका अनुमान कार के साइज से लगाया जाएगा। हालांकि कार के साइज और मॉडल के आधार पर यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि कार की वजन क्या है। इस तरह कार के वजन के हिसाब से टोल का भुगतान करना होगा।

    ऐसे होगी गाड़ी के दवाब की गणना :

    ऐसे होगी गाड़ी के दवाब की गणना : एक अधिकारी की माने तो , सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने IIT BHU से सड़कों और राजमार्गों पर चलने वाली विभिन्न कारों के लिए पैसेंजर कार यूनिट (PCU) की गणना करने का अनुरोध किया है। परियोजना के तहत, इसमें एक कार से सड़क पर भार का अनुमान लगाना शामिल है।

    [rule_21]

  • ये पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV- सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100 की रफ्तार, एक चार्ज में 500 किमी रेंज..


    न्यूज डेस्क : इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी बढ़ गई है। बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में कई ऐसे स्टार्टअप हैं, जो बेहतर गाड़ी पेश करने को लेकर चर्चा में है। बेंगलुरु के प्रावेग नाम के एक स्टार्टअप ने अपने नई इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी किया है।

    हालाकी कि अभी गाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस साल के नवंबर महीने में इसको लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को लेकर कंपनी बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि ये एसयूवी 500 KM से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा महज 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे पकड़ने में सक्षम होगी।

    शानदार डिजाइन :

    शानदार डिजाइन : डिजाइन की बात करें तो दिखने में बेहद शानदार होगी इससे इलेक्ट्रिक एसयूवी में शॉप फ्रंट होने के साथ-साथ क्लासिक रीयर क्लास लगाया गया है बता दें कि फ्रंट व्हील पर भी आकर्षक डिजाइन बनाई गई है गाड़ी के पीछे से भी लुक्का ध्यान रखा गया है बैक चौड़ाई में पतला लाइट वार होगा इस गाड़ी को बेहद ही आकर्षक बनाया गया है जिससे लोग लोगों को लुभाने में कोई कोर कसर ना छूट सके

    30 मिनट में चार्ज होगी कार :

    30 मिनट में चार्ज होगी कार : प्रवेग ने जिन विशिष्टताओं का खुलासा किया है उनमें 200 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति, एसयूवी पर फास्ट चार्जिंग शामिल है। फास्ट चार्जिंग से यह गाड़ी महज 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। दावा की गई ड्राइविंग रेंज 504 किमी है। निर्माता के अनुसार बैटरी पैक 1 मिलियन किलोमीटर तक चल सकता है।

    फीचर है बेहतरीन :

    फीचर है बेहतरीन : फीचर्स की बात करें तो प्रवेग का कहना है कि ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, लिमोसिन पार्टिशन, चार्जिंग के लिए 220V सॉकेट, पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम होगा। यूएसबी सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग के साथ स्क्रीन मिररलिंक को सपोर्ट करेगी।

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gas Cylinder के दाम – अब ग्राहकों को इतने रुपए का होगा सीधा मुनाफा..


    डेस्क : इस महंगाई के दौर में जब हर चीज की कीमत ऊपर ही जा रही हो तब गैस सिलेंडर LPG के सस्ते होने की खबर भी आपको बेशक खुश कर देगी। खास तौर से यह कीमतें तब घटी हैं जब दीपावली जैसा त्योहार आने वाला है जिसमें गैस का इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है। हालांकि, कुछ लोग सरकार के इस फैसले को सिर्फ राजनीति से प्रेरित भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि गुजरात में आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं

    2 सिलेंडर भी मुफ्त :

    2 सिलेंडर भी मुफ्त : गुजरात सरकार ने दीपावली से पहले लोगों को यह एक खास तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि PM उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर भी मुफ्त में दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने ये घोषणा आज 17 अक्टूबर को की है। इसके साथ ही सरकार ने CNGवाहन मालिकों को भी खुश किया है, क्योंकि गुजरात सरकार ने CNG और PNG पर लगने वाले VAT में 10 फीसदी की कटौती की है।

    5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा :

    5 से 7 रुपए किग्रा का होगा फायदा : वैट पर कटौती से अब CNG और PNG का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सीधे तौर पर प्रतिकिलो पर 5 से 7 रुपए का फायदा होना हैं। हालांकि, CNG और PNG पर छूट देकर राज्य सरकार अपने ऊपर अतिरिक्त 300 करोड़ का बोझ भी ले रही है। जबकि LPG पर छूट देने से सरकार पर अतिरिक्त 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा।

    गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती :

    गुजरात सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में की हैं भारी कटौती : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने LPG और PNG गैस के दामों में भारी कटौती करी है। राज्य सरकार ने गैस पर VAT सीधे 10 फीसदी तक घटा दिया है। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत अब साल में कुल 2 सिलेंडर देने की भी घोषणा की है।

    [rule_21]