Category: News

  • प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में जलजमाव से हो रही है काफी परेशानी

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र के संसाधन केंद्र परिसर में जलजमाव से शिक्षाकर्मियों और आने – जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं संसाधन केंद्र आने वाले लोगों की माने तो आए दिन यहां जलजमाव की समस्या बनी रहती हैं। जिस पर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है

    खासकर जब बारिश होती है तो आवागमन में पूरी तरह से परेशानी हो जाती हैं। वही इस तरह की जलजमाव से कई गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। कार्यालय आने वाले लोगों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द जल निकासी को लेकर कोई उचित निदान निकाला जाए। जिससे जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके

  • बिजली चोरी को लेकर दो पर केस दर्ज, जुर्माना भी ठोका

    मो मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड में बिजली चोरी पर दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। वही कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह ने कार्रवाई करते हुए मीटर भी जप्त कर लिया है

    उन्होंने बताया कि मिथिलेश राय एवं योगेंद्र भगत का बिजली बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था,मगर टोका फंसाकर बिजली चोरी किया जा रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।

  • मछली पकड़ने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत,मौके पर पहुंचे पुलिस

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल सोनापुर के खुशीलाल चौधरी जो मछली पकड़ने महानंदा नदी गए थे इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही कदवा थाना प्रभारी विजय कुमार यादव अपने दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को

    अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। वही पीड़ित परिजनों ने बताया कि सुबह मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, उसके बाद सूचना मिली कि उनकी डूबने से मृत्यु हो गई हैं। पीड़ित परिजनों ने उचित मुआवजे का मांग किया है।

  • नाव हादसे पर राष्ट्रीय महासचिव ने जताया दुख,परिजनों से मिलें

    मनीष कुमार / कटिहार 

    बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरघिया गांव में धान काट कर नाव से लौट रहे 10 लोग डूब गए थें। जिसमें 3 लोगों को बचा लिया गया था मगर इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया था। वहीं इस घटना के बाद कटिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने जिला प्रशासन के कई अधिकारियों से पीड़ित परिवार के हर संभव मदद को लेकर बात किया। वहीं उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है इस घटना के प्रति हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से हर संभव मदद किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने भी इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए

    कहा कि हम तमाम पीड़ित परिवार के हर सुख – दुख में साथ खड़े हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल हैं। इस दुखद घटना के बाद किसी के आंसू नहीं थम रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के दिलीप विश्वास, संजय सिंह, अल्तमस दीवान, सिमरनजीत सिंह, बीके ठाकुर, सुराजी लाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों की संपत्ति खाक

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नजदीक अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर अफरा – तफरी का माहौल हो गया। इस अगलगी की घटना में जहां तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बारे में पीड़ित लोगों ने बताया कि अचानक 11000 बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

    जिसमें तीन घर चपेट में आ गए जिससे सभी लोगों का भारी नुकसान हुआ है। वही स्थानीय जनप्रतिनिधि चिराग आलम, सुजीत कुमार यादव एवं तारिक ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से यह घटना घटी है क्योंकि कई बार बिजली विभाग को सूचना दिया गया कि यहां के बिजली तार का मरम्मत कार्य कराया जाए, मगर अब तक विद्युत विभाग की ओर से यह कार्य नहीं किया गया नतीजा यह हुआ कि आज एक दुर्घटना घटी

    उन लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई गाड़ी भी आई मगर तकनीकी खराबी की वजह से वह भी किसी काम का नहीं था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग किया है। पीड़ित परिवारों में बाबुल परिहार,शिवली देवी, लीला देवी, प्रकाश केवट शामिल है।

  • बिहार सरकार ने नगर निकाय में आरक्षण मामले में पुनर्विचार याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की

    पटना हाईकोर्ट में राज्य सरकार नगर निकाय में आरक्षण मामले में एक पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की तिथि 19 अक्टूबर,2022 को की जाएगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनील कुमार व अन्य की याचिकाओं पर 29 सितम्बर,2022 को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे कोर्ट ने 4 अक्टूबर,2022 फैसला सुनाया था।

    हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद नगर निकायों के चुनाव स्थगित करना पड़ा था। कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि प्रावधानों के अनुसार ओबीसी/इबीसी के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं दी जा सकती, जब तक राज्य सरकार 2010 मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तीन जांच की अहर्ताएं पूरी नहीं कर लेती है।

    गौरतलब है कि स्थानीय निकायों के चुनाव 10अक्टूबर,2022 से शुरू होने वाले थे,लेकिन पटना हाइकोर्ट के निर्णय के आलोक में इस चुनाव को फिलहाल स्थगित करना पड़ा।

    सुप्रीम कोर्ट ने तीन जांच के प्रावधानों के तहत ओबीसी/इबीसी के पिछड़ापन पर आंकड़े जुटाने के लिए एक विशेष आयोग गठित करने और आयोग के सिफारिश के मद्देनजर प्रत्येक स्थानीय निकायों में आरक्षण का अनुपात तय करने की जरूरत हैं।
    साथ ही ये भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आरक्षण की सीमा कुल उपलब्ध सीट के पचास फीसदी की सीमा को पार नहीं करें।

    राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट में ये पुनर्विचार याचिका दायर करते कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामलें में कई बिंदुओं पर तथ्य रखने के लिए पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की जाए।

  • बंगाल से आ रही बस से 10 किलो गांजा 11 लीटर विदेशी शराब बरामद

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णिया: सिल्लीगुड़ी से दरभंगा जा रही शर्मा बस से बायसी पुलिस ने 10 किलो गांजा और 11 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। बायसी थानाध्यक्ष आर. के.चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दालकोला से पूर्णियाँ की ओर जा रही शर्मा बस नंबर बीआर जीरो सिक्स पीई 3993 से गांजा एवं शराब की खेप ले जाया जा रहा है

    जिसके तुरंत बाद दलबल के दालकोला चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी शरू की गई। बस की तलाशी लेने पर बस से दो अलग-अलग बैग से एक में गांजा तो दूसरे बैग से विदेशी शराब बरामद हुआ हैं। इस मामले में दस किलो ग्राम गांजा के साथ राममनोहर सिंह उम्र 43 वर्ष पिता बज्रमोहन सिंह वार्ड नंबर सात साकिन एवं थाना- लखनोर जिला मधुबनी एवं

    वहीं उसी बस से 11 लीटर 250 एम एल विदेशी शराब के साथ अभियुक्त लक्ष्मण सहनी उम्र 60 वर्ष पिता छट्ठू सहनी साकिन दर्जिया वार्ड नम्बर 14 थाना मधेपुर जिला मधुबनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है।

  • विधायक ने सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

     

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णिया: बायसी विधायक सैयद रुकनूद्दीन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी, बीआरसी, प्रखंड कृषि कार्यालय एवं विद्युत विभाग का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विभागों में अनियमितता पाई गई

    माननीय विधायक ने 15 दिन के अंदर कार्य में सुधार लाने को कहा है,अन्यथा संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी पर कार्यवाही के लिए वरीय अधिकारी को निर्देश दिया जाएगा. साथ ही बिजली बिल एवं मीटर के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है

    ऐसे कर्मचारी को माननीय विधायक ने बर्खास्त करने का सहायक अभियंता को निर्देश दिया है. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राजीक, मुखिया सैयद शमसुद्दीन, अशजत रजा हसनैन, आसिफ, सैयद जावेद, मोहम्मद जाहिद, मुन्ना एवं मौलवी अबरार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

  • काम की तलाश में युवती पहुँची रेडलाइट एरिया जान बचाकर भागी

    पूर्णिया/शंभु रॉय

    जिले के ओपी अनगढ़ हाट के चकलाघर से देहव्यपार के धंधे से खुद को बचाती हुई एक युवती को अंगगढ़ पुलिस ने बरामद किया है। अनगढ थानाध्यक्ष पृथ्वी पासवान में बताया कि करीब एक बजे के आसपास इस किशोरी को अनगढ़ हाट में अकेली परेशानी में देखा गया जिसके बाद पुलिस कर्मियों की मदद से  उक्त युवती को थाना लाया गया

    और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती अपना नाम आरती कुमारी बता रही है। जो मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली बता रही है। युवती ने बताया कि दो दिन पहले उसकी एक सहेली ने उसे मोबाइल पर फोन करके घर मे काम  करने के लिए बुलाया

    आर्थिक रूप से कमजोर रहने व चार चार बहनों के कारण उसमें परिवार का खर्च काम करने के इरादे से  घर से निकल गयी। रविवार को दोपहर वह अनगढ हाट पहुँची। देर रात्रि को चकलाघर में हो रहे देह व्यापार के धंधे को देखकर वह हक्का बक्का रह ग़यी।सोमवार सुबह से ही वह इस जंजाल से भागने का कोशिश करने लगी।दोपहर करीब एक बजे वह चकमा देकर भागने में कामयाब रही।

  • पुलिस हिरासत से भागा झंझारपुर का अभियुक्त बायसी से गिरफ्तार

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    पूर्णिया: मधुबनी जिले के झंझारपुरपुर से पुलिस हिरासत में फरार अभियुक्त को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बायसी थाना थाना अध्यक्ष आर.के चौधरी ने बताया कि फरार अभियुक्त मो० हसमद पिता मो० हुसैन जो गाँगर पंचायत के चोचा गांव निवासी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। जिसपर झंझारपुर थाना में कांड संख्या 183/22 दर्ज था

    उन्होंने बताया कि आरोपित मो० हसमत ने 14 अक्टूबर 2022 को कोर्ट परिसर से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपने हाथों से हथकड़ी की रस्सी को सरकाकर मौके से फरार होने में सफल रहा था। वहीं झंझारपुर पुलिस द्वारा यह खबर बायसी थाना को दिया

    बायसी पुलिस और झंझारपुर पुलिस की टीम ने मिलकर मो० हसमत को चोचा गांव से गिरफ्तार किया और उसे झंझारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं झंझारपुर की पुलिस उसे अपने साथ झंझारपुर थाना लेकर गई।