Category: News

  • Vande Bharat के बाद अब रेलवे में एल्युमीनियम मालगाड़ी शामिल, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी


    डेस्क : वंदे भारत ट्रेन के बाद भारतीय रेलवे ने एक और बड़ा काम किया है। रेलवे के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित एल्युमिनियम फ्रेट रेक को भुवनेश्वर, ओडिशा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रेक पहले की तुलना में हल्का है लेकिन इसमें माल ढोने की क्षमता अधिक है। रेलवे ने कहा कि बेस्को लिमिटेड वैगन डिवीजन और एल्यूमीनियम क्षेत्र की प्रमुख हिंडाल्को के सहयोग से निर्मित वैगन का वजन कम करने के लिए प्रति क्विंटल कार्बन फुटप्रिंट कम है।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे के अनुसार, यह रेक मौजूदा स्टील रेक की तुलना में 180 टन हल्का है, जिसके परिणामस्वरूप समान दूरी और कम बिजली की खपत के लिए गति में वृद्धि हुई है। यह पारंपरिक रेकों की तुलना में प्रति ट्रिप 180 टन अतिरिक्त पेलोड ले जा सकता है और कटाव प्रतिरोधी होने के कारण इसकी रखरखाव लागत भी कम होगी।

    सामान्य रेक की तुलना में 10 वर्ष अधिक चलने की क्षमता

    सामान्य रेक की तुलना में 10 वर्ष अधिक चलने की क्षमता : रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नए रेक का पुनर्विक्रय मूल्य 80 प्रतिशत है और यह सामान्य रेक से 10 साल अधिक रहता है। हालाँकि, इसकी निर्माण लागत 35 प्रतिशत अधिक है, क्योंकि अधिरचना पूरी तरह से एल्यूमीनियम का है।

    ट्रेनों का आधुनिकीकरण कर रही सरकार

    ट्रेनों का आधुनिकीकरण कर रही सरकार : गौरतलब है कि भारतीय रेलवे स्वदेश में बनी ट्रेनों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब रेल मंत्री ने एल्युमीनियम फ्रेट रैक भेज दिया है। सरकार ट्रेनों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है।

    [rule_21]

  • पुलिस छापामारी में जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले 5 लोग गिरफ्तार

    बांका/ऋषभ 

    नीलाम कार्यालय बांका द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन हेतु बाराहाट थाना एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बाराहाट , पुनसिया एवं बभनगामा शाखा द्वारा सघन  वसूली  अभियान  चलाया  गया   । वसूली  अभियान  के  दौरान खड़ारहा ,  चंगेरी ,  सिद्धौन ,  केथका ,  बभनगामा ,  चीहार , धोबनी , मखनपूर , कैथाटीकर हरिपुर  गाँव में  छापामारी  कर उदयकांत यादव  ग्राम  – चंधैरी , मिन्हाज ग्राम  – चीहार ,अफजल ग्राम  – धोबीनी ,  राजीव कुमार चौहान ग्राम – सिद्धोन ,जवाहरलाल चौहान ग्राम  _ सिद्धोन रिण धारकों  को  गिरफ्तार किया  गया .3 लोगों के द्वारा तत्काल राशि जमा करने पर उसे थाना द्वारा छोड़ दिया गया शेष 2 को जेल भेज दिया गया . पूर्व में निर्गत गिरफ्तारी वारंट का क्रियान्वयन काफी तेजी से हो रहा है एवं  प्रशासन सख्त रवैया अपना  रही  है, थाना  स्टाफ  के  साथ  साथ  बैंक  स्टाफ  एवं  बैंक  के  सर्टिफिकेट अधिकारी  मौजूद  थे

    *शाखा प्रबंधक अमर उजाला ने बताया कि, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले लगभग सभी ऋण धारकों पर केस दायर हो चुका है, तथा अधिकांस लोगों का गिरफ्तारी वारंट भी निकल चुका है। अगर ऋण धारक स्वयं शाखा से संपर्क कर समझौता कर लेते हैं तो उन्हें ऋण की राशि में विशेष हद तक छूट दी जाएगी तथा शेष राशि जमा करने के लिए 3 माह का समय भी दिया जाएगा अन्यथा गिरफ्तार किए जाने पर उन्हें कोई छूट नहीं दिया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील किया कि होने वाले आगामी लोक अदालत से पूर्व समझौता कर इस सुनहरे मौका का लाभ अवश्य उठाएं।*

  • बंद पड़े मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल, सिवान के महादेवा ओपी क्षेत्र की घटना

    सीवान में बंद पड़े एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फ्रिज
    फटने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

    आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी पानी नहीं निकलने की वजह से फेल हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती की घटना है।

    बताया जा रहा है कि किराएदार अपना कमरा बंद कर ड्यूटी पर गया था। इसी दौरान शार्ट सर्किट की वजह से फ्रिज फट गई और मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने जब मकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग और थाने को दी। जिसके बाद मौके पर ओपी थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन दमकल की गाड़ी पानी नहीं निकलने की वजह से फेल हो गई।

    स्थानीय लोगों के घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कमरे में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया।हालांकि कितनी की छती हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

  • भाजपा ने आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओ कार्यक्रम का आयोजन किया

     

    मधेपुरा/सिटीहलचल न्यूज़

    मुरलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी मुरलीगंज के द्वारा आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशाल धरना-प्र दर्शन मुरलीगंज पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज मंडल के अध्यक्षता में  आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों बिहार सरकार के दोहरी नीतियों के कारण जो नगर निकाय का चुनाव को स्थगित करना पड़ा क्योंकि बिहार सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट कराए जो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए चुनाव आयोग पर दबाब डालकर पहले चुनाव की घोषणा करवाया और जब चुनाव अंतिम चरण में था तब चुनाव को रोककर पिछड़ों व अतिपिछड़ों के साथ उन्होंने विश्वासघात करने का काम किया है

    इसलिए भारतीय जनता पार्टी इसे कभी भी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करने वाली है। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज मंडल ने कहा कि बिहार में जबसे भाजपा सरकार में रही है तबसे ही आरक्षण का लाभ चुनाव में अतिपिछड़ों एवम पिछड़ा वर्ग को मिल रहा था।परंतू जबसे पलटू कुमार नीतीश कुमार ने बिहार के जनादेश का अपमान करके जंगल राज के पुरोधाओं के गया है तभी से लग रहा था के ये लोग कभी पिछड़ा अतिपिछड़ा को चुनाव में आरक्षण का लाभ नहीं लेने देगा

    इसी दोगली नीति के विरोध में हमलोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और माँग करते हैं बिहार सरकार से जल्द से जल्द आरक्षण को लागू करते हुए चुनाव कराए नही बिहार की अतिपिछड़ा समाज आने वाले समय इसका हिसाब जरूर लेगी।इस कार्यक्रम में मौजूद धीरज वर्मा, मिलन कुमार यादव, रविंद्र गुप्ता, आनंद झा,गोपाल मुखिया,अरुण यादव, समीर, राजकुमार साह, सूरत लाल यादव सुभाष सिंह, सुबोध निषाद, मुकेश सिंह, संजय सिंह, गौरव कुमार, राजीव, रूपेश साह, मदन ऋषिदेव, मनोज भगत, रविंद्र गुप्ता, चंदन ,राजकुमार साह धर्मेंद्र कुमार, रामदेव मंडल,राजा ठाकुर,सुनील सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • मां ने शराबी बेटे को गिरफ्तार करवाया पुलिस ने भेजा जेल

    सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।

    फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के पकड़िया गांव की एक मां ने अपने शराबी बेटा को फलका पुलिस से गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। पीड़ित मां मंजू देवी जो सालेपुर अस्पताल में ममता के पद पर पदस्थापित है।

     उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र मनोज रविदास हमेशा शराब पीकर आता है भद्दी भद्दी गालियां देकर मारपीट करते रहता है। फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया है जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया।

  • सर सैय्यद डे के मौके पर सालमारी हाई स्कूल में आयोजित हुआ क्विज प्रतियोगिता

     

    रिपोर्ट- आकिल जावेद

    सोमवार को “सर सैय्यद डे” के अवसर पर सलमारी स्थित प्लस टू हाई स्कूल सालमारी में सर सैय्यद डे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अल-हम्द पब्लिक स्कूल, तंजील मेमोरियल डिवाइन मिशन और सालमारी पब्लिक स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। धीर घंटे के लिख परीक्षा के बाद परिणाम घोषित हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार फैजी हसन द्वितीय पुरस्कार  मुकद्दम रजा और तीसरा पुरस्कार अशहर सिद्दीकी को सम्मानित अतिथियों द्वारा दिया गया। कोई इस कंपटीशन में सम्मलित होने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया गया। 

    इस क्विज के आयोजक अलीगढ़ मुस्लिम  यूनिवर्सिटी के पुर्व छात्रों के संगठन द्वारा करवाया गया और छात्रों को कंपटीशन वाले एग्जाम को पास करने के लिए कैसे तैयारी की जाती है यह सिखाया गया। ज्ञात हो कि हर वर्ष एएमयू के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां के जन्मदिन के मौके पर सर सय्यद डे मनाया जाता है और इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। आयोजकों में मुख्य रूप से साजिद अली, अजहर नजामी, अधिवक्ता सफदर नवाज़, बख्तियार अली, मोहमद इमरान, वकार रब्बानी इत्यादि मौजूद रहे

  • अपने नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, पहले से होंगे ज्यादा फीचर्स, कीमत भी कम


    Hyundai Creta : दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा (दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा) भारत में 2020 में बिक्री के लिए गई। लॉन्च होते ही यह कार बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। इसके बाद प्रतिस्पर्धा के चलते इस कार का नंबर 1 बेस्टसेलर छिन गया। Tata Nexon जैसी कारों ने इसे कड़ी टक्कर दी। कंपनी अब इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस पर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब तक इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है।

    आंतरिक सज्जा

    आंतरिक सज्जा : एसयूवी के इंटीरियर में केवल मामूली बदलाव देखने की संभावना है। डैशबोर्ड का डिज़ाइन अपरिवर्तित रहेगा, हालाँकि अपहोल्स्ट्री के विकल्प अपडेट किए जा सकते हैं। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को फुल-डिजिटल सिस्टम से बदल दिया जाएगा।

    बाहरी डिजाइन

    बाहरी डिजाइन : फेसलिफ़्टेड Hyundai Creta में सबसे बड़ा बदलाव इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन होगा। इंडोनेशिया जैसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध, अपडेटेड मॉडल को एक बिल्कुल नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन से प्रेरित एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल मिलेगा। मुख्य हेडलैम्प को फिर से डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर नीचे रखा जाएगा।

    [rule_21]

  • सभी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टीएलएम कीट का हुआ वितरण

    पूर्णिया/सनोज कुमार

    अमौर प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन प्रागंण में प्रखंड के तमाम मध्य विधालय एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापको का एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जिसका अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।बच्चों को बेहतरीन पढाई विषय विशेष जानकारी दी गई। साथ क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टीएलएम कीट वितरण किया गया

    शिक्षा जगत में ऐसे उत्पादों को मदद से बच्चों को विषय सीखने में आसानी हो या उनमें सीखने की ललक पैदा हो, उन्हें शिक्षण अधिगम सामग्री यानी टीएलएम कहते हैं। गणित की किट में लकड़ी के गुटखे, कई तरह की आकृति, डुप्लीकेट मुद्राएं आदि हैं। इसी तरह विज्ञान की किट में भी प्रयोगात्मक सामग्री उपलब्ध कराई गई है

    इस तरह बच्चों को किसी भी वस्तु या विषय को समझने और शिक्षक को उसे समझाने में आसानी होगी। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की गणित एवं विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाई जाएगी। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों के लिए गणित की दो-दो किट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विज्ञान और गणित की एक-एक किट उपलब्ध कराई है।

  • बच्चों के बीच विवाद में महिला घायल

     

    बायसी/ मनोज कुमार 

    पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र के चरैया पंचायत के घुस्की टोला में बच्चों के बीच के विवाद ने लिया गंभीर रूप से महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल पीड़ित महिला में बायसी थाना में दिया आवेदन,बायसी थाना अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग। आवेदन पत्र में मुन्नी खातून द्वारा बताया जा रहा है।शुक्रवार को करीब शाम पांच बजे पुरानी बात विवाद को लेकर अचानक से पहले शहाबी पति नवेसूल दूसरे सेवी पिता सुल्तान तीसरे दरखागान पिता सुल्तान चौथे अली पिता सुल्तान,पांचवें सेवी पति अली

    छठे इनकारी पति सुल्तान सभी साकीन भसिया चरैया के निवासी ने मिलकर अभद्र गाली गलौज करते हुए मेरे आंगन में आकर मारपीट करने लगा। उसके बाद आंगन से घसीटते हुए बाहर सड़क पर लेजाकर मुक्का लात घुस्सा से मारने लगा।शहाबी ने धारदार हथियार दबिया लेकर सर पर वार कर दिया। जिसमें माथा बूरी तरह से जख्मी होकर खून से लहुलुहान हालत जमीन में गिर पड़ी

    लड़ाई के दौरान मेरे गले से पांच भर चांदी का चैन छिनते हुए हमारी पुत्री सवीना बचाने आई तो उसे भी की मारने लगा।और उसके गले से सोने का पनवा छिन लिया। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बायसी अस्पताल इलाज कराने के लिए लाया गया।इस मामले में बायसी थाना अध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • मोदी जी ने नहीं किया चनपटिया चीनी मिल का अपना वादा पूरा: प्रशांत किशोर

     

    प.चंपारण/सिटीहलचल न्यूज़

    जन सुराज पदयात्रा के 16वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ चनपटिया प्रखंड स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर से चलकर लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत स्तिथ पदयात्रा शिविर पहुंचे। इस बीच पदयात्रा का हुजूम चनपटिया नगर पंचायत से गुजरते हुए बनकट पुरैना, सतवारिया, लौरिया, शीयोपुर, बसंतपुर पंचायतों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम के लिए साठी कैंप पहुंचा। जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया। प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 18 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। पदयात्रा की शुरुआत सबसे पहले चनपटिया स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से हुई । इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए चनपटिया में स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की व लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में समझाया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए बनकट पुरैना गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर  सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व जन सुराज के विचार पर चर्चा की

    बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पदयात्रा पर निकलें हैं : प्रशांत किशोर

    चनपटिया स्तिथ इस्मा पब्लिक स्कूल के छात्रों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप बड़े हों तो बिहार में गरीबी नहीं रहे। आपको नौकरी के लिए दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़े, इसीलिए यह पदयात्रा पर निकले हैं। आगे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षा गरीबी से निकलने का सबसे बड़ा हथियार है। एक बार आप शिक्षित हो जाएं, तो आप दुनिया से लोहा ले सकते हैं

    मोदी जी ने नहीं किया चनपटिया चीनी मिल का अपना वादा पूरा: प्रशांत किशोर

    चनपटिया बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने बेतिया की जनता को आश्वासन दिया था कि जब आप चनपटिया चीनी मिल की चीनी से चाय पियेंगे, तभी वो यहां वोट मांगने आएंगे। मोदी जी 8 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन चीनी मिल की शुरुआत आजतक नहीं हुई। मोदी जी को भी मालूम है कि जिले में चीनी मिल बने या न बने पर आप उन्हें वोट देते रहेंगे। आगे जनता से अपील करते की वे खुद को नेताओं से ठगाना बंद करें और सही लोगों का चयन कर उन्हें राजनीति में आगे लाएं।