Category: News

  • बिजली के करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

    भवानीपुर:-बमबम यादव

    पूर्णिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधव नगर माराटोला वार्ड 14 में सोमवार दोपहर में बिजली के करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की पहचान ज्योतिष कुमार उम्र 10वर्ष पिता महेश्वर ऋषि के पुत्र के रूप में की गई हैं।बताया जाता हैं कि ज्योतिष कुमार वह अपने घर में घर के बॉस की बल्ली पकड़ कर खड़ा था

    कि उसी क्रम में करकट के बने घर मे अचानक से हाईवोल्टेज आने से तभी किशोर को करंट लग गई, जिससे ज्योतिष कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही परिजन जब तक में कुछ समझ पाता तब तक में किशोर पूरी तरह बिजली की जोरदार झटका से झुलस चुका था

    वही किशोर की मौत से पूरे परिजनों में कोहराम मच गया। वही किशोर की मां अपने बेटे की मौत से बार-बार दहाड़ मार-मार कर रो रही थी। ज्योतिष कुमार कक्षा 4 में पढ़ता था, ज्योतिष कुमार 3 भाई में मझूले भाई था।

  • निकले थे बाइक लूटने हो गए दुर्घटना के शिकार, हथियार सहित 3 गिरफ्तार

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोड़ के पास बाइक सवार 3 लोग एक्सीडेंट हो गए। जिसकी सूचना स्थानिये लोगो ने धमदाहा पुलिस को दी। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि तीन व्यक्ति जख्मी हालत में रोड के किनारे पड़ा हुआ है। तथा एक काला एवं लाल रंग का हीरो स्ट्रीम स्पोर्ट मोटरसाइकिल क्षति ग्रस्त अवस्था में है

    उक्त तीनों व्यक्ति से उसका नाम पता बारी-बारी से पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम कुंदन कुमार, रवि कुमार दोनो साकिन पंचामा, नीरज कुमार साकिन नवाबगंज वार्ड नंबर 3 तीनों थाना कोढ़ा जिला कटिहार बताया।वही जब पुलिस तीनो घायल को उठाने गई तो रवि कुमार के पहने जींस के बाएं कमर में खोसे हुए लोहे का बना एक देसी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ। दूसरा कुंदन कुमार के पास से एक गोली तथा एक मोबाइल बरामद किया गया

    वहीं मोटरसाइकिल के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ के क्रम में नीरज कुमार ने बताया कि यह चोरी का मोटरसाइकिल है जिसका इंजन नंबर /चेचिस नंबर घिस कर रखे हैं। उन लोगों के द्वारा बताया गया कि वह तीनों मिलकर कई मोटरसाइकिल चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। आज भी वो लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से निकले थे। मगर एक्सीडेंट हो गए।

  • मौसम विभाग में 990 पदों पर भर्ती- जानिए कौन कर सकता है आवेदन


    SSC IMD SA 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मौसम विभाग में 990 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 18 अक्टूबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जानी है

    आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया साइंटिफिक असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए है। इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक चालान के माध्यम से किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, चालान जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।

    वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए शैक्षिक योग्यता

    वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए शैक्षिक योग्यता : मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों के पास फिजिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी में ग्रेजुएशन होना चाहिए या कम से कम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा। इसके साथ ही आपको फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

    वैज्ञानिक सहायक पद के लिए आयु सीमा

    वैज्ञानिक सहायक पद के लिए आयु सीमा : वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

    [rule_21]

  • 📰मुंगेर में डेंगू विस्फोट

    मुंगेर । मुंगेर में डेंगू विस्फोट। एक साथ मिले पचास नए डेंगू से संक्रमित मरीज। डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 134, 150 से अभी भी संदिग्ध।

    dengu

    अस्पताल प्रशासन हाई अलर्ट पे। बनाए गए नए डेंगू वार्ड । डॉक्टरों की टीम की गई तैनाती ।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान

    पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक बार फिर से जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं. सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा जनसंपर्क अभियान को लेकर रहुई प्रखंड होते हुए हरनौत प्रखंड पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का रहुई प्रखंड के रामपुर इंदवास, निजाय मंदिलपुर हवनपुरा समेत कई इलाकों में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत फूल मालाओं से किया। वही इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रहुई प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर्म भूमि कहे जाने पर कहा कि यह रहुई प्रखण्ड सभी लोगो का है।जितना सीएम नीतीश का है उतना ही मेरा भी है क्योंकि हम भी नालंदा जिले के ही रहने वाले है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के जितने भी हमारे साथी हैं उनके बुलावे पर हम उनके बीच इसी तरह से आते जाते रहते हैं। हम कार्यकर्ताओं के बीच जब आते हैं तो उनका उत्साह इसी तरह से देखता है और उनके बुलावे हम इसी तरह से आते ही रहते हैं।

  • EV खरीदने का कर रहे है प्लान तो कर ले थोड़ा इंतजार, आने वाली हैं 5 ब्रांड न्यू कारें


    डेस्क : पिछले कुछ दिनों में कई नए कार निर्माता ब्रांड ने भारत में प्रवेश किया है। इससे इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में Tata Motors ने Tata Nexon EV को लॉन्च किया और यह कार भारत की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है। अब इस सेगमेंट में और भी कई कारें लॉन्च होने वाली हैं।

    महिंद्रा एक्सयूवी 400

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 : XUV400 का पिछले महीने भारत में अनावरण किया गया था और यह X100 प्लेटफॉर्म पर XUV300 के रूप में आधारित है। कार 39.4 kW बैटरी पैक (धूल और वाटरप्रूफ IP67 प्रमाणित) के साथ आती है और एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की दूरी प्रदान करती है।

    BYD Atto 3

    BYD Atto 3 : BYD ने कुछ दिन पहले Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। चीनी ब्रांड अगले साल 15,000 इकाइयों को बेचने की योजना बना रहा है और डिलीवरी 2023 के पहले महीने में शुरू हो जाएगी। ब्लेड बैटरी तकनीक से लैस, ईटीओ 3 का दावा 521 किमी की सीमा में है।

    सिट्रोएन सी3

    सिट्रोएन सी3 : Citroen C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह संभवतः ईवी सेगमेंट के प्रवेश बिंदु पर बैठेगा और सीधे हाल ही में लॉन्च किए गए टाटा टियागो ईवी को टक्कर दे सकता है।

    [rule_21]

  • भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा धरना का आयोजन किया गया।

    नगर निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर पूरे नालंदा जिला के प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रहुई प्रखंड और बिहार शरीफ प्रखंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ चुनाव को लेकर धरना दिया। इस धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय रहते आप संभल और सुधर जाइए क्योंकि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हक है उसे आरक्षण मिलना चाहिए और नगर निकाय चुनाव भी जल्द से जल्द सरकार को करना चाहिए ताकि यहां के आम जनता को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हितेष होने का ढोंग करते हैं। वह जनता सब देख रही है अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आने वाले वक्त में पार्टी के तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके बाद हम लोग प्रखंड स्तर पर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

  • आज काय झाला सोयाबीन बाजारभावात बदल ? जाणून घ्या

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो राज्यामध्ये झालेल्या परतीच्या पावसामुळे सोयाबीन पिकाचं अतोनात नुकसान झालं आहे. हाता तोंडाशी आलेले सोयाबीनच पीक हे चिखल माती झालयं त्यामुळे दिवाळी साजरी कशी करायची? असा सवाल सोयाबीन उत्पादक शेतकऱ्यांना पडला आहे.

    तर दुसरीकडं सोयाबीन बाजारातली अवस्था पाहता ती देखील काहीशी बरी आहे असं म्हणावसं वाटत नाही. कारण सोयाबीनचे दर हे मागच्या दोन आठवड्यांपासून 5000 रुपयांवर स्थिर आहेत तेही कमाल दर पाच हजार रुपयांपर्यंत असून सर्वसाधारण दर हे 4000 च्या पटीत आहेत. त्यामुळे सोयाबीन उत्पादक शेतकरी हा चिंतेत आहे.

    दरम्यान आज सायंकाळी 5:00 वाजेपर्यंत प्राप्त झालेल्या राज्यातील विविध कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील सोयाबीन बाजारभावानुसार आज सोयाबीनला सर्वाधिक कमाल भाव 5252 इतका मिळाला आहे.

    हा भाव केज कृषी उत्पन्न बाजार समिती इथे मिळाला असून आज या बाजार समितीमध्ये 376 क्विंटल पिवळ्या सोयाबीनची आवक झाली. याकरिता किमान भाव ४५०० कमाल भाव 5252 आणि सर्वसाधारण भाव 4700 इतका मिळाला आहे.

    तर सर्वाधिक आवक ही वाशिम कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली असून ही अवक 4500 क्विंटल इतकी झाली आहे. तर त्याकरिता किमान भाव 4,600 कमाल भाव ५०५० आणि सर्वसाधारण भाव 4800 रुपये इतका मिळाला आहे.

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    17/10/2022
    जळगाव क्विंटल 79 4600 4800 4700
    औरंगाबाद क्विंटल 95 4250 4950 4600
    माजलगाव क्विंटल 1455 4000 5000 4500
    सिल्लोड क्विंटल 65 3800 4350 4200
    परळी-वैजनाथ क्विंटल 1000 4451 5085 4751
    सेलु क्विंटल 177 3500 4775 4000
    तुळजापूर क्विंटल 650 4950 4950 4950
    मोर्शी क्विंटल 965 4400 4650 4525
    राहता क्विंटल 85 4000 5003 4500
    नागपूर लोकल क्विंटल 3045 4280 5060 4865
    अमळनेर लोकल क्विंटल 35 4350 4651 4651
    हिंगोली लोकल क्विंटल 800 4500 5135 4817
    मेहकर लोकल क्विंटल 1530 4000 5200 4700
    नेवासा पांढरा क्विंटल 15 4500 4500 4500
    अकोला पिवळा क्विंटल 2708 3500 5055 4350
    यवतमाळ पिवळा क्विंटल 469 4700 5055 4877
    चिखली पिवळा क्विंटल 1294 4175 4900 4538
    बीड पिवळा क्विंटल 176 4000 5000 4567
    वाशीम पिवळा क्विंटल 4500 4600 5050 4800
    वाशीम – अनसींग पिवळा क्विंटल 600 4550 5150 4800
    कळमनूरी पिवळा क्विंटल 100 5000 5000 5000
    हिंगोली- खानेगाव नाका पिवळा क्विंटल 331 4200 4900 4550
    जिंतूर पिवळा क्विंटल 47 3500 4750 4400
    मलकापूर पिवळा क्विंटल 4380 3500 4920 4300
    सावनेर पिवळा क्विंटल 111 4250 4598 4450
    देउळगाव राजा पिवळा क्विंटल 120 3000 4400 4200
    तळोदा पिवळा क्विंटल 11 4800 5050 4900
    आंबेजोबाई पिवळा क्विंटल 110 4350 5051 4850
    केज पिवळा क्विंटल 376 4500 5252 4700
    मंठा पिवळा क्विंटल 119 3400 4350 4100
    मुरुम पिवळा क्विंटल 575 4700 5050 4875
    उमरगा पिवळा क्विंटल 35 4500 5001 4850
    उमरखेड पिवळा क्विंटल 240 5000 5200 5100
    उमरखेड-डांकी पिवळा क्विंटल 120 5000 5200 5100
    भंडारा पिवळा क्विंटल 16 4450 4550 4530
    आष्टी- कारंजा पिवळा क्विंटल 115 4150 4750 4400
    सोनपेठ पिवळा क्विंटल 299 4100 4855 4591

     

  • जहानाबाद सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    जहानाबाद । जहानाबाद सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत । बताया जाता है कि बौरी गांव निवासी सुहानी कुमारी सोमवार के पढ़ने के लिए विद्यालय जा रही थी। तभी किसी अज्ञात मोटरसाइकिल ने इस बच्ची को जबरदस्त टक्कर मार दिया जिसके कारण इस बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    इस घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई । मौके पर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है ।

    बताया जाता है कि सोहानी कुमारी जिसका उम्र लगभग 7 वर्ष है जो बगल के ही विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ा करती थी। लेकिन जैसे ही घर से निकला किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है ।

    इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया लेकिन स्थानीय थाने के पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है और इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    postmartamjehanabaad

    लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है।

  • PM Kisan : जर 12वा हप्ता अद्याप खात्यात आला नसेल, तर येथे तपासा डिटेल्स

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी सोमवारी पीएम किसान सन्मान निधी (PM Kisan) योजनेचा 12वा हप्ता जारी केला. त्यामुळे देशभरातील शेतकऱ्यांच्या खात्यात 2000-2000 रुपये गेले. विशेष बाब म्हणजे पात्र शेतकऱ्यांच्या खात्यात DBT द्वारे प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी अंतर्गत 2000-2000 रुपयांच्या स्वरूपात 16,000 कोटी रुपये पाठवण्यात आले आहेत.

    खात्यात किती रक्कम जमा झाली याची माहिती शेतकऱ्यांना एसएमएसद्वारे मिळाली असती. ज्या शेतकर्‍यांना अद्याप रक्कम जमा झाल्याचा मेसेज आला नसेल, तर ते त्यांचे खाते तपासून (PM Kisan) माहिती घेऊ शकतात. यासाठी सर्वप्रथम तुम्हाला पीएम किसान योजनेच्या अधिकृत वेबसाइटवर जावे लागेल.

    १) खात्यात पैसे आले आहेत की नाही याची माहिती मिळविण्यासाठी, शेतकऱ्यांना प्रथम पीएम किसान योजनेच्या अधिकृत वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ वर जावे लागेल.

    २)येथे तुम्हाला उजव्या बाजूला Farmers Corner पर्याय दिसेल.

    ३)त्यानंतर त्या विभागात जाऊन Beneficiary Status या पर्यायावर क्लिक करा. त्यानंतर एक नवीन पेज उघडेल.

    ४)नवीन पेजवर लाभार्थीला आधार क्रमांक, बँक खाते क्रमांक किंवा मोबाइल क्रमांकाचा पर्याय निवडावा लागेल. या तीन क्रमांकांद्वारे तुम्ही तुमच्या खात्यात पैसे आले आहेत की नाही हे तपासू शकता. (PM Kisan)

    ५)त्यानंतर Get Data वर क्लिक करा. त्यावर क्लिक केल्यानंतर, लाभार्थीच्या सर्व हप्त्यांची स्थिती उघड होईल.

    ६)तुम्हाला FTO is generated and Payment confirmation is pending असे दिसल्यास याचा अर्थ तुमच्या रकमेवर प्रक्रिया केली जात आहे.

    केंद्र सरकारने पीएम किसान सन्मान निधी योजनेसाठी ई-केवायसी अनिवार्य केले आहे. ज्या शेतकऱ्यांनी ई-केवायसी केले आहे आणि त्यानंतरही त्यांना हप्ता मिळाला नाही, तर तुम्हाला काळजी करण्याची गरज नाही. या क्रमांकांवर फोन करून माहिती मिळवू शकता.

    पीएम किसान लँडलाइन क्रमांक- 011—23381092, 23382401

    पीएम किसानची नवीन हेल्पलाइन- 011-24300606

    पीएम किसान टोल फ्री क्रमांक- 18001155266

    पीएम किसान हेल्पलाइन क्रमांक- 155261

    पीएम किसानची दुसरी हेल्पलाइन आहे- 0120-6025109